रविवार, 14 मार्च 2021

मुंबई: कोरोना का कहर बढ़ा, पाबंदियों का दौर जारी

आईपीएल: 2022 में 10 टीमें भाग लेंगी, फैसला

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 2022 से 10 टीमें भाग लेंगी। इसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने आईपीएल 2021) के अंतिम चरण के दौरान मई के महीने में नीलामी करने का फैसला किया है। अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह सहित बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों ने शनिवार को साल की शुरुआत में आईपीएल संचालन समिति द्वारा अनुमोदित विभिन्न नीतिगत निर्णयों पर विचार के लिए शनिवार को एक बैठक की। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘अगले साल से आईपीएल में 10 टीमें होंगी और इस वर्ष मई के महीने तक नयी फ्रेंचाइजी की बोली प्रक्रिया और इस से जुड़ी विभिन्न चीजों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक बार टीमें तय हो जाएंगी तो वे अपना परिचालन कार्य शुरू कर सकती हैं। जिसमें काफी समय लगता है। आईपीएल की 2 नई टीमों के मालिक कौन होंगे ये सवाल सभी के लिए काफी दिलचस्प है। खबरों के मुताबिक, आईपीएल टीम खरीदने की रेस में अडानी ग्रुप और संजीव गोयनका आगे रहेंगे। आईपीएल में एक टीम अहमदाबाद की हो सकती है। जिसे खरीदने की मंशा अडानी ग्रुप पहले ही जाहिर कर चुका है। अब तो अहमदाबाद में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भी बन चुका है। बता दें, साल 2022 में जब 10 टीमें आईपीएल में खेलती दिखेंगी तो उसके फॉर्मेट में भी बदलाव हो सकता है। फिलहाल आईपीएल राउंड रॉबिन अंदाज में खेला जाता है जिसमें हर टीम एक-दूसरे से 2-2 बार भिड़ती है और ज्यादा अंक पाने वाली 4 टीमें क्वालिफायर खेलती हैं. लेकिन 10 टीमों के साथ फॉर्मेट कुछ अलग होने की संभावना है। जिसमें टीमों को दो ग्रुप में बांटने की बात कही जा रही है। हालांकि, इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

एक्‍ट्रेस मासिरो ने स्टेज पर ही उतार दिए अपने कपड़े

पेरिस। दुनिया भर में अपना विरोध जताने के लिए लोग तरह-तरह के रास्‍ते अपनाते हैं। लेकिन फ्रांस की एक एक्‍ट्रेस ने विरोध का जो रास्‍ता अपनाया उससे सभी हैरान रह गए। फ्रांस की 57 साल की एक्‍ट्रेस कोरेन मासिरो ने सरकार के एक फैसले का विरोध करने के लिए अवॉर्ड फंक्‍शन में स्‍टेज पर ही अपने कपड़े उतार दिए। इस अवॉर्ड फंक्‍शन का नाम सीजर अवॉर्ड है। इसे फ्रांस में ऑस्‍कर के बराबर समझा जाता है। दरअसल, फ्रांस में कोविड 19 महामारी के कारण सिनेमाघर और थिएटर को सरकार ने पिछले 3 महीने से बंद कर रखा है। ऐसे में कई आर्टिस्‍ट परेशान हैं। इस बीच फ्रांस में सोशल डिस्‍टेंसिंग के जरिये सीजर अवॉर्ड फंक्‍शन आयोजित किया गया। इसमें मासिरो को बेस्‍ट कॉस्‍ट्यूम का अवॉर्ड देने के लिए आमंत्रित किया गया था. इसके लिए मासिरो फंक्‍शन में पहुंचीं। वह गधे के कॉस्‍ट्यूम की पोशाक पहनकर स्‍टेज पर गईं। इसके नीचे उन्‍होंने खून से सनी एक ड्रेस पहनी थी। अवॉर्ड फक्‍शन के दौरान ही उन्‍होंने स्‍टेज पर पहुंचने के बाद अपने सारे कपड़े उतार दिए। उनकी इस हरकत से वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए। मासिरो ने अपने शरीर पर सरकार के लिए एक संदेश भी लिखा हुआ था।उन्‍होंने लिखा था, ‘कल्‍चर नहीं तो फ्यूचर नहीं।’ उनकी पीठ पर एक संदेश फ्रांस के प्रधानमंत्री जिएन कास्‍टेक्‍स के लिए भी लिखा था। मासिरो की पीठ पर लिखा था, ‘हमे हमारी कला लौटा दो, जिएन। इसी फंक्‍शन में पहुंचे कुछ अन्‍य कलाकारों ने भी सरकार से ऐसी ही अपील की थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फ्रांस में कोविड 19 महामारी के कारण पिछले साल दिसंबर से ही सिनेमाहॉल बंद हैं। दिसंबर में भी फ्रांस के सैकड़ों कलाकारों, फिल्‍म डायरेक्‍टर्स, म्‍यूजिशियन समेत इंडस्‍ट्री से जुड़े अन्‍य लोगों ने पेरिस में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इन सभी की मांग थी, कि जिस तरह से दूसरी जगहों पर से प्रतिबंध हटाए गए हैं। वैसे ही कला केंद्रों पर से भी प्रतिबंध हटाए जाए जाने चाहिए।

उत्तराखंड: नीट की परीक्षा की डेट जारी, आवेदन

पंकज कपूर  
देहरादून। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट, यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2021 की परीक्षा पूरे देश में 1 अगस्त को ऑनलाइन कराई जाएगी। इस परीक्षा के लिए लाखों छात्र पूरे साल भर से तैयारी करते हैं। भारत सरकार के परिवार कल्याण मंत्रालय, मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया और डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देश में कराई जाने वाली इस परीक्षा के नोटिफिकेशन जारी कर दिए गए हैं।

मेडिकल कॉलेज का काम 4 साल बाद भी अधूरा

हरिओम उपाध्याय   

बदायूं। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर हमलावर रहने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को कहा, कि बदायूं में उनकी सरकार के शासनकाल में शुरू हुये मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य आज रविवार को भी पूरा नहीं हो सका है। अखिलेश यादव ने ट्वीट किया। “बदायूँ में सपा के समय बनना शुरू हुए मेडिकल कॉलेज का काम भाजपा सरकार के चार साल के कार्यकाल में पूरा नहीं हो पाया।” उन्होंने कहा कि भाजपा को जन स्वास्थ्य एवं चिकित्सा व्यवस्था से कोई सरोकार नहीं है और उसका मकसद सिर्फ चुनाव जीतने का होता है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा “भाजपा के लिए सिर्फ़ चुनाव जीतना मुद्दा रहता है, जन स्वास्थ्य या चिकित्सा नहीं।”

सावधान: रफ्तार पकड़ रहा कोरोना, लापरवाही

नई दिल्ली/ वाशिंगटन डीसी। अमेरिका, ब्राजील और ब्रिटेन आदि देशों की तरह भारत में भी कोरोना संक्रमण एक बार फिर जोर पकड़ने लगा है। गत वर्ष दिसंबर में जब कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले 10 हजार के आसपास थे, तब पूरी दुनिया को लगने लगा था कि भारत ने महामारी की जंग में बढ़त बना ली है। ऐसा इसलिए हो रहा था, क्योंकि लोग एहतियाती उपायों का पूरी तत्परता से पालन कर रहे थे। विशेषज्ञों का भी मानना है कि लापरवाही के कारण ही देश में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। शारीरिक दूरी और मास्क लगाने जैसे एहतियाती उपायों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, रविवार को कोरोना संक्रमण के 25 हजार से ज्यादा नये मामले सामने आये। शनिवार को 24 हजार से ज्यादा मामले आए थे। 20 दिसंबर, 2020 के बाद यह दैनिक कोरोना संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा रहा। 20 दिसंबर को 26 हजार से ज्यादा मामले आये थे।

7 सरकारी बैंकों में खाता, 'आइएफएससी' अमान्य

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। एक अप्रैल से देश के सात सरकारी बैंकों की पुरानी चेक बुक, पासबुक और इंडियन फाइनेंशियल सर्विस कोड (आइएफएससी) अमान्य हो जाएंगे। यानी आप अपनी पुरानी चेकबुक के जरिए किसी भी तरह ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे। इसलिए अगर आपका खाता भी इन बैंकों में है तो इसी महीने चेकबुक के साथ ही पासबुक भी बदलवा लें। इन सात बैंकों का दूसरे बैंकों में विलय हो चुका है। इसलिए इनका आइएफएससी व एमआइसीआर कोड भी बदल गया है। जिस कारण बैंकिंग सिस्टम पुराने चेक को अमान्य कर देगा।
ये हैं ये सात बैंक...
देना बैंक और विजया बैंक: इनका बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय किया गया है।
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया। इनका विलय पंजाब नेशनल बैंक में हुआ है।
इंडियन बैंक: इसका विलय इलाहाबाद बैंक में किया गया है।
आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक। इनका विलय यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में किया गया है।
केनरा बैंक दे रहा जून तक का मौका...
ऊपर के सात बैंकों की तरह सिंडिकेट बैंक का विलय भी केनरा बैंक में किया जा चुका है। मगर यहां सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों को चेकबुक बदलने के लिए 30 जून तक की मोहलत मिली है। केनरा बैंक ने कहा है कि जून के बाद ग्राहकों को नई चेकबुक लेनी ही होगी।

देश में संक्रमण के 25,320 नए मामले सामने आएं

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 25,320 नए मामले सामने आए। जो पिछले 84 दिन में संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही देश में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,59,048 हो गई है। इससे पहले 20 दिसंबर को संक्रमण के 26,624 नए मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कारण रविवार को 161 लोगों की मौत हो गई, जो पिछले 44 दिन में सर्वाधिक मृतक संख्या है। देश में संक्रमण के कारण अब तक कुल 1,58,607 लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय ने बताया, कि देश में 2,10,544 लोग उपचाराधीन हैं। जो कुल संक्रमितों का 1.85 प्रतिशत है।

पीएम से चर्चा करना चाहते हैं बच्चें, आखिरी मौका

अकांशु उपाध्याय  
 नई दिल्ली। अगर आप परीक्षा पर टिप्स चाहते हैं और इसके लिए सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा करना चाहते हैं, तो इसके लिए सिर्फ आज का दिन यानी 14 मार्च ही आपके लिए आखिरी मौका है। आप रजिस्ट्रेशन कराएं ताकि प्रधानमंत्री से सीधी चर्चा कर सकें।
प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। बोर्ड परीक्षा आने वाली हैं जबकि अधिकांश बच्चों के टेस्ट शुरू हो गए हैं। बच्चे परीक्षाओं को लेकर गंभीर रहते हैं और अधिकांश तनाव भी लेने लगते हैं। तनाव रहित होकर बच्चे परीक्षा दे। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई पहल ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के नाम से शुरू की है। चूंकि बोर्ड परीक्षाएं आने वाली हैं और टेस्ट व प्रयोगात्मक परीक्षाएं लगभग शुरू होने की तैयारी में हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी बच्चों से बात करेंगे और उन्हें यह टिप्स देंगे की किस तरह तनाव रहित होकर परीक्षा दी जा सकती है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। जिसकी अंतिम तिथि आज है। अभी तक करीब 13 लाख पंजीकरण हो चके हैं, जिसमें शिक्षक छात्र और अभिभावक शामिल हैं।
कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के लिए आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आपको innovateindia.mygov.in पर पंजीकरण कराना होगा।

शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों ने रविवार को घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो) के दौरान हुई मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने आज रविवार को यहां बताया, कि आतंकवादी के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर सेना, जम्मू-कश्मीर के विशेष अभियान समूह, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने शोपियां जिले के रावलपोरा गांव में शनिवार की रात को घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल जब क्षेत्र को सील कर रहे थे तो वहां छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरु कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई पर मुठभेड़ हुई। उन्होंने कहा कि बाद में नागरिक के हताहत होने की आशंका को देखते हुए अंधेरे में अभियान को रोक दिया गया।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण   

1. अंक-210 (साल-02)
2. सोमवार, मार्च 15, 2021
3. शक-1983, फाल्गुन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दूज, विक्रमी सवंत

4. सूर्योदय प्रातः 06:35, सूर्यास्त 06:35।

5. न्‍यूनतम तापमान -11 डी.सै., अधिकतम-30+ डी.सै.। 

6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110

http://www.universalexpress.page/

email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745                                        (सर्वाधिकार सुरक्षित)

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...