रविवार, 7 मार्च 2021

एसीबी ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा एमडी, अरेस्ट

नरेश राघानी
जयपुर। राजस्थान के जयपुर में शनिवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (जेसीटीएसएल) के एमडी वीरेंद्र वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। वीरेंद्र वर्मा को एसीबी की टीम ने उनके घर से चार लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने वीरेंद्र वर्मा के साथ ही दिल्ली की कंपनी पारस ट्रैवेल्स के मालिक नरेश सिंघल, अनुज अग्रवाल और जेसीटीएसएल के एक कर्मचारी महेश कुमार गोयल को भी गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक जेसीटीएसएल के एमडी वीरेंद्र वर्मा सुबह शहरी विकास मंत्री शांति धारीवाल के साथ एक कार्यक्रम में भी मौजूद थे। वे बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर रहे थे, वहीं इसके करीब छह घंटे बाद एसीबी ने वीरेंद्र वर्मा को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर इन्हीं बसों की खरीद और सुविधा विस्तार में हुए भ्रष्टाचार का खुलासा कर दिया।
इस संबंध में एसीबी के डीजी बीएल सोनी, एडीजी दिनेश एमएन और एडिशनल एसपी बजरंग सिंह ने बताया कि जेसीटीएसएल में 100 मिडी सिटी बसों के टेंडर आवंटन, संचालन में सुविधा और सब्सिडी रिलीज करने के बदले भारी भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं। एसीबी ने इन शिकायतों को गंभीरता से लिया.
एसीबी की टीम ने जेसीटीएसएल के एमडी वीरेंद्र वर्मा, मैनेजर महेश कुमार गोयल के साथ ही नई दिल्ली के पारस ट्रैवल्स के मालिक नरेश सिंघल और कर्मचारी अनुज पर नजर रखनी शुरू कर दी गई। एसीबी अधिकारियों के मुताबिक रिश्वत लेते गिरफ्तार अधिकारी के घर से सात लाख रुपये नकद और संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। वीरेंद्र वर्मा का घर अजमेर रोड के जनकपुरी में है।

मेघालय की नदी को साफ नदी का टैग मिला हुआ है

शिलोंग। आज के समय में नदियां बहुत प्रदूषित हैं लेकिन मेघालय राज्य में एक ऐसी नदी है। जिसे सबसे साफ नदी का टैग मिला हुआ है। नदी में नाव पर सवारी करने पर ऐसा लगता है मानों कांच पर नाव चल रही हो। इस नदी का नाम है उमनगोत है। लेकिन यह डौकी नाम से प्रसिद्ध है। दरअसल, पर्यटकों द्वारा इसकी तस्वीरें शेयर किए जाने के बाद इस नदी की सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी। लोग जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर यह नदी कौन सी है। ये नदी भारत- बांग्लादेश सीमा के पास एशिया के सबसे स्वच्छ गांव का दर्जा प्राप्त गांव मॉयलननोंग से गुजरती है और बांग्लादेश में बहने से पहले ये जयन्तिया और खासी हिल्स के बीच से गुजरती है।

वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद भी हुआ कोरोना

अहमदाबाद। गुजरात में कोविड-19 टीके की दूसरी डोज लेने के बाद भी एक शख्‍स को कोरोना हो गया। यह जानकारी शनिवार को गांधीनगर के सीएमओ डॉक्‍टर एमएच सोलंकी ने दी। संक्रमित होने वाला शख्‍स स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी है। डॉक्‍टर सोलंकी ने बताया, 'गांधीनगर जिले के देहगाम तालुका निवासी स्वास्थ्यकर्मी ने पहली खुराक 16 जनवरी को और दूसरी खुराक 15 फरवरी को ली थी। उन्हें बुखार आया और उनके लक्षणों की जांच करने पर उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।'
'एंटीबॉडी बनने में 45 दिन लगते हैं'।
सीएमओ ने कहा, 'हालांकि लक्षण बेहद हल्के होने के कारण उन्हें घर में आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि वह सोमवार से काम करने की स्थिति में होंगे।' संक्रमण क्‍यों हुआ इसके बारे में डॉक्‍टर सोलंकी का कहना था कि टीके की दोनों खुराक लेने के बाद शरीर में एंटीबॉडी बनने में सामान्य रूप से 45 दिन का समय लगता है।
टीके के बावजूद एहतियात जरूरी...
उन्होंने कहा कि टीके की दोनों खुराक लेने के बावजूद सुरक्षित बने रहने के लिए लोगों को मास्क पहनना चाहिए और दो गज की दूरी सहित कोविड-19 से जुड़े सभी नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए। शुक्रवार की शाम तक गुजरात में 2,72,240 लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से 4,413 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण   

1. अंक-203 (साल-02)
2. सोमवार, मार्च 08, 2021
3. शक-1983, फाल्गुन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-नवमी, विक्रमी सवंत

4. सूर्योदय प्रातः 06:38, सूर्यास्त 06:26।

5. न्‍यूनतम तापमान -11 डी.सै., अधिकतम-30+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।

6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110

http://www.universalexpress.page/

email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745                                        (सर्वाधिकार सुरक्षित)

अमेरिका की सुरक्षा नीति से तय होगी 'विदेश' नीति

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन की राष्‍ट्रीय सुरक्षा नीति में भी चीन को अमेरिका का दुश्‍मन नंबर वन माना गया है। अमेरिका की 24 पेज वाली राष्‍ट्रीय सुरक्षा नीति में चीन को प्रबल विरोधी के रूप में पेश किया है। आइए जानते हैं‍, कि इस राष्‍ट्रीय सुरक्षा नीति में अमेरिका को किन देशों को लेकर सजग और सचेत रहने को कहा गया है। आखिर चीन समेत अन्‍य देशों को बाइडन की इस राष्‍ट्रीय सुरक्षा नीति को क्‍यों था इंतजार ? इस रिपोर्ट से भारत क्‍यों है खुश ?अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति जो बाइडन द्वारा पद ग्रहण करने के बाद दुनिया की नजर उनकी नई राष्‍ट्रीय सुरक्षा रणनीति पर टिकी थी। राष्‍ट्रपति चुनाव के दौरान बाइडन ने पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के कई फैसलों की निंदा की थी। खासकर चीन और ईरान की आक्रामक नीति को लेकर वह ट्रंप के खास विरोधी थे। ऐसे में सत्‍ता सभांलने के बाद दुनिया की नजरें बाइडन की नई राष्‍ट्रीय सुरक्षा नीति पर टिकी थी। चीन, रूस, ईरान और उत्‍तर कोरिया को अमेरिका की राष्‍ट्रीय सुरक्षा रणनीति का खास इंतजार था। चुनाव के वक्‍त बाइडन का चीन के प्रति उदार दृष्टिकोण से उसे यह उम्‍मीद जगी थी कि अमेरिका के नए निजाम के साथ उसके ताल्‍लुकात बेहतर रहेंगे। यही  उम्‍मीद ईरान को भी थी। बता दें‍ कि पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के वक्‍त परमाणु करार को लेकर ईरान और अमेरिका के बीच संबंधों में काफी तल्खी आ गई थी। ईरान को उम्‍मीद थी कि बाइडन प्रशासन में उसके संबंध सामान्‍य हो जाएंगें। 

पानीपत: डीएसपी ने 155 चालकों का किया चालान

राणा ओबराय  
पानीपत। डीएसपी ने बुलेट बाइक से पटाखा फोड़ने की आवाज कर शहर की सड़कों और कॉलोनियों में हुड़दंग करने वाले बुलेट चालकों के खिलाफ फरवरी में अभियान चलाया था। इस दौरान पुलिस ने 155 बुलेट के चालान काटे और 15.50 लाख रुपये जुर्माना भी वसूला. यह जानकारी पानीपत डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने दी। डीएसपी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ फरवरी माह में विशेष अभियान चलाकर लोगों को परेशान करने वाले 155 शरारती युवकों की बुलेट के चालान किए हैं। इस चालान से बतौर जुर्माना 15 लाख 50 हजार रुपये आए। उन्होंने कहा कि बुलेट के पटाखे की आवाज कमजोर दिलवाले लोगों व मरीजों के लिए घातक है। इससे मरीज की जान भी जा सकती है। उन्होंने कहा कि अब उन स्थानीय मकैनिकों के खिलाफ भी मुहिम चलाई जाएगी। जो बुलेट मोटरसाइकलों में ऑरिजनल साइलेंसर बदल पटाखे छोड़ने वाले साइलेंसर लगाते हैं। नया कानून लागू होने के बाद सैकड़ों ऐसे मामले सामने आए हैं। जिनमें ऐसे बाइक सवारों से या तो मोटा जुर्माना वसूला गया है या फिर उनकी बाइक इंपाउंड कर ली गई है। डीएसपी के मुताबिक, अक्सर महिलाएं व कॉलेजों में जाने वाली लड़कियां भी यातायात नियमों का पालन नहीं करतीं।अब उनके ऊपर भी कानूनी शिकंजा कशा जाएगा।उन्होंने कहा नियम व कानून हर किसी के लिए बराबर है। जो भी नियमों की अवहेलना करेगा। उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी।

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...