शुक्रवार, 5 मार्च 2021

चीन का बजट पहली बार 200 अरब डॉलर के पार

बीजिंग। चीन का रक्षा बजट पहली बार 200 अरब डालर के पार पहुंच गया है। चीन ने शुक्रवार को वर्ष 2021 के लिये अपना रक्षा बजट 6.8 प्रतिशत बढ़ाकर 209 अरब डालर कर दिया। यह आंकड़ा भारत के रक्षा बजट के मुकाबले तीन गुणा से भी अधिक है। चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने चीन की संसद ‘नेशनल पीपुल्स कांग्रेस’ के अधिवेशन के पहले दिन इस बजट की घोषणा की। यह लगातार छठा वर्ष है। जब चीन के रक्षा बजट में एक अंकीय वृद्धि हुई है। चीन की संसद में 209 अरब डालर का रक्षा बजट ऐसे समय पेश किया गया है। जब चीन और भारत के बीच लद्दाख क्षेत्र में तनाव चल रहा है और अमेरिका के साथ भी चीन का सैन्य तनाव जारी है। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बजट की जानकारी देते हुये कहा कि इस साल (2021) का योजनाबद्ध रक्षा व्यय 1,350 अरब युआन (करीब 209 अरब अमेरिकी डालर) होगा। एजेंसी ने कहा कि यह लगातार छठा साल है। जब रक्षा बजट में एक अंकीय वृद्धि की गई है। एजेंसी ने कहा है कि चीन का रक्षा बजट अमेरिका के रक्षा बजट का एक चौथाई के करीब है। अमेरिका का रक्षा बजट 2021 के लिये 740.5 अरब डालर रखा गया है। वहीं भारत के रक्षा बजट के मुकाबले चीन का बजट तीन गुणा से भी अधिक है। भारत का रक्षा बजट (पेंशन सहित) 65.7 अरब डालर के करीब है।

डिजिटल प्लेटफॉर्म के खिलाफ कार्रवाई प्रावधान नहीं

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि सोशल मीडिया के नियमन पर केन्द्र के दिशानिर्देशों में अनुचित विषयवस्तु दिखाने वाले डिजिटल प्लेटफॉर्म के खिलाफ उचित कार्रवाई के कोई प्रावधान नहीं हैं। न्यायालय ने वेब सीरीज तांडव को लेकर दर्ज प्राथमिकियों पर अमेजन प्राइम वीडियो की भारत प्रमुख अपर्णा पुरोहित को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की। न्यायाधीश अशोक भूषण और न्यायमूर्ति आर एस रेड्डी की पीठ ने वेब सीरीज तांडव को लेकर दर्ज प्राथमिकियों पर अग्रिम जमानत का अनुरोध करने वाली पुरोहित की याचिका पर उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस भी जारी किया। न्यायालय ने कहा कि सोशल मीडिया पर केन्द्र के नियमन महज दिशानिर्देश हैं। इनमें डिजिटल प्लेटफॉर्म के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कोई प्रावधान नहीं हैं। केन्द्र की ओर से पेश सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि सरकार उचित कदमों पर विचार करेगी। डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए किसी भी तरह के नियमों को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। शीर्ष अदालत ने पुरोहित को अपनी याचिका में केन्द्र को भी पक्षकार बनाने को कहा।

मुंबई: बैंक ने ब्याज दर घटाकर 6.70 प्रतिशत किया

मनोज सिंह ठाकुर  

मुंबई। आईसीआईसीआई बैंक ने शुक्रवार को सीमित अवधि की पेशकश के तहत आवास ऋण पर ब्याज दर घटाकर 6.70 प्रतिशत किया। यह ब्याज दर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बराबर है। निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने कहा कि ब्याज दर की पेशकश, 31 मार्च तक वैध है। यह इस दशक की सबसे निचली दर है। पिछले सप्ताह में, कई बैंकों ने ब्याज दरों को लेकर इस तरह की घोषणायें कीं है। बैंकिंग क्षेत्र की ये दरें 16 साल के निचले स्तर पर पहुंच हैं। स्टेट बैंक ने सबसे अच्छी रेटिंग वाले कर्ज लेनदारों के लिए अपनी ब्याज दर को घटाकर 6.70 प्रतिशत कर दिया था, जिसका अनुसरण तत्काल छोटे प्रतिद्वंद्वी कोटक महिंद्रा बैंक ने किया और अपनी ब्याज दर को घटाकर 6.65 प्रतिशत कर दिया। इसके बाद प्रमुख गैर-बैंकिंग संस्था एचडीएफसी ने भी अपनी ब्याज दर में कटौती की।

नंदीग्राम से चुनाव लड़ बंगाल फतेह को ममता तैयार

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 291 सीटों के लिए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची शुक्रवार को जारी की। टिकटों के बंटवारे में युवाओं, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और पिछड़े समुदायों पर जोर दिया गया है। तृणमूल कांग्रेस के एक सहयोगी दल गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के बिमल गुरुंग गुट के तीन उम्मीदवार दार्जिलिंग की शेष तीन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। बनर्जी ने कहा, ”इस बार हमने अधिक युवाओं और महिला उम्मीदवारों पर जोर दिया है। इसके अलावा 23 से 24 मौजूदा विधायकों को इस बार चुनाव मैदान में नहीं उतारा गया है और सूची में लगभग 50 महिलाओं, 42 मुस्लिमों, 79 अनुसूचित जाति (एससी) और 17 अनुसूचित जनजाति (एसटी) उम्मीदवारों के नाम हैं।” लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटने का दावा करते हुए बनर्जी ने इसे ”सबसे आसान” चुनाव करार दिया।

आंदोलन: 100 दिन पूरे हुए, कृषि कानून का विरोध

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीन नये केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के 100 दिन पूरा होने पर शुक्रवार को कहा कि सरकार को ये कानून वापस लेने ही होंगे। उन्होंने ट्वीट किया, कि बीज बोकर जो धैर्य से फ़सल का इंतज़ार करते हैं। महीनों की प्रतीक्षा व ख़राब मौसम से वे नहीं डरते हैं। तीनों क़ानून तो वापस करने ही होंगे।” उल्लेखनीय है, कि पिछले 100 दिनों से दिल्ली के निकट के कई स्थानों पर कई किसान संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी वाला कानून बनाने की है। दूसरी तरफ, सरकार ने तीनों कानूनों को कृषि सुधारों की दिशा में बड़ा कदम करार देते हुए कहा है, कि इससे किसानों को लाभ होगा और अपनी उपज बेचने के लिए उनके पास कई विकल्प होंगे।

बढतें दाम उपभोक्ताओं का बोझ बढ़ा रहें: वित्तमंत्री

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वीकार किया है कि पेट्रोल और डीजल के ऊंचे दाम उपभोक्ताओं का बोझ बढ़ा रहें हैं। उपभोक्ताओं को पेट्रोल और डीजल की ऊंची कीमतों से राहत मिलनी चाहिए। लेकिन इसके लिये केन्द्र और राज्य दोनों के स्तर पर करों में कटौती करनी होगी। पेट्रोल की खुदरा कीमत में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी केंद्रीय और राज्य करों की है। डीजल के मामले में यह 56 प्रतिशत तक है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया है जबकि देश में अन्य स्थानों पर भी इनके दाम अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर चल रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट का लाभ लेने के लिए सीतारमण ने पिछले साल पेट्रोल और डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में रिकॉर्ड वृद्धि की थी। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम दो दशक के निचले स्तर पर आ गए थे। हालांकि सीतारमण ने उपभोक्ताओं को राहत के लिए केंद्रीय करों में कटौती की दिशा में पहल करने के बारे में कुछ नहीं कहा।

कोरोना का टीका लगवाने में उत्साहित रहें नागरिक

कोरोना से सुरक्षा का टीका लगवाने में उत्साहित रहें वरिष्ठ नागरिक
गोपीचंद  
बागपत। सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र पर कोरोना से सुरक्षा टीका लगवाने के लिए बुजुर्गो में उत्साह रहा। बूथों पर पहुंचकर टीकाकरण कराया। सभी वरिष्ठ महिला एवं पुरुष सीएचसी पर बड़े उत्साह के साथ टीका लगवाने के लिए पहुचें। फ्रंटलाइन एवं हेल्थवर्करों को पहली और दूसरी डोज का टीका लगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एसीएमओ डॉ. दीपा सिंह ने बताया कि निर्धारित किए गए 1302 लोगों को टीकाकरण हुआ है। इनमें 858 को पहली डोज और 444 को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है। महिलाओं में बुजुर्ग महिलाओं में टीका लगवाने के लिए उत्साह रहा। 279 ने टीकाकरण कराया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को सीएचसी पर टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी निगरानी करेंगे।

साजिश: नर्स के हाथों से गिरकर नवजात की मौत

अश्वनी उपाध्याय      

मुरादनगर। बस स्टैंड के पास स्थित एक निजी अस्पताल के बाहर हंगामा कर रहे लोगों का कहना है, कि नर्स के हाथों से गिरने से नवजात बच्चे की मौत हुई है। वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रशासन का कहना है, कि नॉर्मल डिलीवरी के दौरान पैदा हुए बच्चे में सांस नहीं थी। प्रसूता के परिजनों का आरोप है, कि पीड़ित महिला के बच्चा पैदा होने के बाद वह नर्स के हाथों से फिसल कर गिर गया। जिसकी वजह से नवजात बच्चे की मौत हुई है। फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। मुरादनगर की चर्च कॉलोनी निवासी पीड़िता चंचल ने बताया कि वह बस स्टैंड पर स्थित निजी अस्पताल में डिलीवरी के लिए आई हुई थी। लेकिन उसके इलाज में लापरवाही बरती गई है। उसका कहना है, कि 2 मार्च दोपहर को बच्चा पैदा होने के बाद उसको ना ही बच्चे के बारे में कोई जानकारी दी गई और ना ही बच्चे को उनको सौंपा गया। लेकिन 4 मार्च को अस्पताल प्रशासन ने बताया कि उसके बच्चे की मौत हो गई है। पीड़िता के ससुर का कहना है, कि उनकी बहू को जब बच्चा पैदा हुआ तो वह नर्स के हाथों से छूट गया और उनको बच्चे को दिखाया भी नहीं गया। अस्पताल प्रशासन आनन-फानन में मोदीनगर दूसरे अस्पताल में वेंटिलेटर के लिए लेकर गया। लेकिन वहां से वापस लाने के बाद अस्पताल प्रशासन ने हमको बताया, कि बच्चे की मौत हो गई है।

कूड़ा निस्तारण में निवासी बने निगम के साझेदार

अश्वनी उपाध्याय   

गाजियाबाद। जिलें में सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने होम कंपोस्टिंग अभियान की शुरूआत की है। इस अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आज शुक्रवार को वसुंधरा के आदर्श पार्क में कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान नागरिकों को कंपोस्टिंग बिन भी वितरित किए गए। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत कार्यशाला में मेयर आशा शर्मा और म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर ने वसुंधरा जोन के पार्षदों और ज़ोन के प्रबुद्ध नागरिकों को लगभग 550 कंपोस्टिंग बिन बांटे गए। म्युनिसिपल कमिश्नर ने बताया कि कंपोस्टिंग बिन्स की मदद से शहर में प्रत्येक व्यक्ति अपने घर की रसोई में यह बिन रखकर रसोई के वेस्ट कचरे जैसे सब्जी, फल के छिलके और रसोई से निकली अन्य वस्तुओं से खाद बना सकता है। इसके लिए गीले कूड़े को को इस बिन में डालकर उस पर कंपोस्ट कल्चर को पानी में मिलाकर छिड़काव किया जाता है। उस दवा के छिड़काव से कूड़े में बदबू नहीं आएगी और बचे सूखे कूड़े का खाद बन जाएगा। गीले पानी का दोबारा से कंपोस्ट कल्चर बन जाएगा और री-यूज हो सकेगा।

मोदीनगर: निर्माण में इस्तेमाल हो रहा घटिया सामान

अश्वनी उपाध्याय  

मोदीनगर। क्षेत्र में जल निगम द्वारा सीवर लाइन डालने का काम चल रहा है। इसको लेकर टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट का आरोप है कि सीवर डालने के काम में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसकी वजह से अभी से ही सीवर के मैन होल के ढक्कन के सरिये दिखाई देने लगे हैं। ट्रस्ट ने ये भी कहा कि सीवर के मैनहोल ऊंचे करके लगाए गए हैं। जिससे कि हादसा हो सकता है। इसलिए आज निर्माण कार्य में की जा रही लापरवाही पर रोक लगाने के लिए टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट के सदस्य मोदीनगर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जल निगम के खिलाफ नारेबाजी भी की। टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट की अध्यक्षा दीपा त्यागी ने बताया कि निर्माणाधीन सीवर डालने के काम में सीवर के ढक्कन अभी से खराब हो गए हैं। जिनमें से सरिये बाहर निकल रहे हैं। क्योंकि उनके निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। दीपा त्यागी ने कहा कि सीवर के ढक्कन ऊंचे लगाए गए हैं। उसकी वजह से मोदीनगर हादसों को दावत दे रहा है। अपनी मांगों को लेकर उन्होंने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देने आए। उनकी मांग है कि जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ उनकी वार्ता कराई जाए। नहीं तो मोदीनगर वासियों के साथ मिलकर इस कार्य को बंद कराते हुए आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

बागपत: पुलिस ने शिकायत निस्तारण में बढ़ाया कद

गोपीचंद   
बागपत। जिला अधिकारी राज कमल यादव के नेतृत्व में जनपद बागपत के समस्त विभागीय अधिकारियों ने आईजीआरएस संदर्भ शिकायतों के निस्तारण में बहुत ही लग्नता, कर्मठता, तत्परता के साथ कार्य किया। जिसमें जनपद बागपत ने इस बार भी फरवरी माह में आई.जी.आर.एस पोर्टल पर सन्दर्भों के समयान्तर्गत निस्तारण में जनपद बागपत की माह फरवरी 2021 में पुनः प्रथम रैक आयी। जनपद बागपत का आए दिनों प्रदेश स्तर पर नाम अलग-अलग क्षेत्रों में पहले स्थान पर ही आ रहा है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के नेतृत्व में पुलिस विभाग ने भी आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में प्रदेश में प्रथम रैंक प्राप्त की है। जिलाधिकारी ने कहां किसी भी क्षेत्र में अधिकारी कोई भी शिकायत लंबित ना रखें उनका गुणवत्ता व समयअंतर्गत निस्तारण करेंगे तो जनपद बागपत पिछले 2 माह की तरह लगातार पहले स्थान पर आता रहेगा।उसके लिए सभी को अपने कार्य को तत्परता के साथ करना होगा।

हापुड़: स्टेशन की लाईन पर चढ़ा युवक, हुआ ब्लास्ट

अतुल त्यागी    
हापुड़। रेलवे स्टेशन के पास आज एक दिल को दहलाने वाली घटना घटीं। जहां एक युवक रेलवे लाइन की 25 हजार किलो वाट की करंट की लाइन दौड़ते हुए पोल पर चढ गया। पोल पर चढ़ने के बाद करीब 10 मिनट बाद एक बहुत ही बड़ा ब्लास्ट हुआ। जहां पोल पर चढ़े इंसान की बॉडी बुरी तरह से जल गई और लहूलुहान हो गई।
यह युवक करीब 2 घंटे तक 25 हजार की लाइन वाले खंभे पर चढ़ा रहा। जहां देखते ही देखते हजारों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पोल पर चढ़े हुए इस युवक को वहां मौजूद भीड़ में काफी समझाया रिक्वेस्ट की के नीचे उतर आओ मगर वह युवक नीचे नहीं उतरा।
या यह समझिए कि उस युवक को ब्लास्ट होने के बाद नीचे उतरने की बिल्कुल भी हिम्मत नहीं थी।
काफी मशक्कत करने के बाद काफी लंबी एक सीडी मंगाई गई जिसको पोल पर बांधा गया और वहां रेलवे का एक इंस्पेक्टर पोल पर चढ़ा और उस युवक को काफी मशक्कत करने के बाद सकुशल नीचे उतारा गया। रेलवे इंस्पेक्टर ने उस व्यक्ति से पूछा तो वह केवल यही बता पाया कि वह बिहार का निवासी है।
अब क्या वजह रही कि वह पोल पर चढ़ा अपनी जान की परवाह किए बिना वह कॉल पर चढ़ा। यह सब तो उसके उपचार होने के बाद स्वस्थ होने पर ही पता चल पाएगा।

कांग्रेस को भूपेश पर भरोसा, बदल रही चुनावी हवा

दिसपुर/ रायपुर। असम में पार्टी को जीत दिलाने का जिम्मा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपा गया है। और जब से बघेल ने असम के दौरे शुरू किए हैं। चुनावी हवा बदलती दिख रही है। 
कांग्रेस का जोर इन दिनों पांच राज्यों के चुनाव पर है। पुडुचेरी में सरकार गिरने और जि 23 गुट के नेताओं की बग़ावत के बाद भी पार्टी चुनाव में पूरा जोर लगा रही है। असम में पार्टी को जीत दिलाने का जिम्मा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपा गया है। और जब से बघेल ने असम के दौरे शुरू किए हैं। चुनावी हवा बदलती दिख रही है। 
बीते कुछ सालों में असम में कई नेता कांग्रेस छोड़कर गए हैं। लेकिन इसके बाद भी पार्टी असम चुनाव में जीत का ख़्वाब देख रही है। तो इसके पीछे प्रमुख कारण बघेल और उनकी टीम ही है। बघेल ने अपने तीन अहम सलाहकारों विनोद वर्मा, रूचिर गर्ग और राजेश तिवारी के साथ असम में डेरा डाला हुआ है। राहुल गांधी के क़रीबी और असम के प्रभारी जितेंद्र सिंह भी लगातार असम के दौरे कर रहे हैं। 
126 सीटों वाले असम में तीन चरणों- 47 सीटों पर 27 मार्च को, 39 सीटों पर 1 अप्रैल को और 40 सीटों पर 6 अप्रैल को मतदान होगा। 
बीजेपी को विदा किया था
भूपेश बघेल वह शख़्स हैं। जिनके प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए 15 साल से छत्तीसगढ़ की सत्ता में बैठी बीजेपी की विदाई हुई थी। जबकि वहां रमन सिंह का हारना बेहद मुश्किल लग रहा था। मुख्यमंत्री पद के चार दावेदारों के बीच कांग्रेस आलाकमान ने बघेल को ही चुना था। और उसके बाद से ही बघेल ने आलाकमान की नज़रों में अपना सियासी क़द बढ़ाया है। 
छत्तीसगढ़ मॉडल’ पर काम 
कांग्रेस असम का चुनाव जीतने के लिए ‘छत्तीसगढ़ मॉडल’ पर काम कर रही है। छत्तीसगढ़ मॉडल कांग्रेस का चुनावी बूथ मैनेजमेंट है। और इसी के दम पर कांग्रेस छत्तीसगढ़ में जीती थी। बघेल के द्वारा चुने हुए कांग्रेस नेताओं की एक टीम है। जो असम में चुनावी तैयारियों को संभाल रही है। 
असम चुनाव पर देखिए चर्चा- 
संकल्प शिविरों का आयोजन 
ये टीम यहां पर माइक्रो लेवल बूथ मैनेजमेंट पर काम कर रही है और कांग्रेस के प्रशिक्षण सत्रों और संकल्प शिविरों का आयोजन भी कर रही है। टीम के कामकाज पर बघेल ख़ुद भी पूरी निगाह रखते हैं। संकल्प शिविरों के जरिये पार्टी नेताओं को बूथ स्तर पर चुनाव में जुटने के लिए तैयार किया जा रहा है। 
बघेल ने छत्तीसगढ़ में प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए ऐसे ही संकल्प शिविर लगाए थे। इन संकल्प शिविरों में बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को वोटर्स लिस्ट को बांटने वोटर्स को पहचानने, उनसे फीडबैक लेने मुद्दों को उठाने सहित अन्य अहम बातें बताई जाती हैं। इन संकल्प शिविरों का ज़मीन पर भी असर दिख रहा है। असम की अधिकतर विधानसभा सीटों में बघेल टीम के लोग सक्रिय हैं। और वे प्रचार पर पूरी नज़र रख रहे हैं। 
असम में कांग्रेस का आधार काफी मजबूत रहा है। तरूण गोगोई की क़यादत में वहां वह लगातार 15 साल तक सरकार चला चुकी है। लेकिन 2016 के विधानसभा चुनाव में उसकी करारी हार हुई थी।
महागठबंधन दिलाएगा जीत
कांग्रेस ने इस बार असम में मजबूत गठबंधन बनाया है। उसके साथ बदरूद्दीन अजमल की ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ़) सहित वाम दलों सीपीआई, सीपीआई (एम), सीपीआई (एमएल), बीपीएफ़ और आंचलिक गण मोर्चा का भी साथ है। इस गठबंधन को अंतिम रूप देने में भी बघेल की भूमिका होने की बात कही जाती है। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और एआईयूडीएफ़ के साथ लड़ने के कारण बीजेपी को फायदा हुआ था। लेकिन इस बार इन दोनों ने ऐसी भूल नहीं की है। 
कांग्रेस असम के बड़े नेताओं को बस यात्रा में भेज रही है। तरूण गोगोई, देबब्रत सैकिया, सुष्मिता देव और प्रद्युत बोरदोलोई इन यात्राओं में शामिल रहे हैं। 
कांग्रेस को उम्मीद है। कि सीएए के ख़िलाफ़ हुए आंदोलनों, चाय बागानों के वर्कर्स की नाराज़गी, बेरोज़गारी, महंगाई के मुद्दों के कारण उसे असम में मदद मिलेगी। इसके अलावा एआईयूडीएफ़ और बीपीएफ़ जैसे अहम दलों के साथ आने के कारण भी कांग्रेस सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है।
कांग्रेस आलाकमान को भी उम्मीद है। कि बघेल की अगुवाई में कांग्रेस राज्य में वापस आ सकती है। इसलिए प्रियंका और राहुल असम में रैलियां कर चुके हैं। और आने वाले दिनों में कुछ और रैलियां करेंगे। 
ओबीसी नेता के रूप में उभरे बघेल
भूपेश बघेल पिछड़े वर्ग (ओबीसी) से आते हैं। और कांग्रेस को एक ऐसे बड़े ओबीसी नेता की ज़रूरत है। जो उसके लिए दूसरे राज्यों में भी चुनावी ज़मीन तैयार कर सके। कांग्रेस उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी बघेल को उतार चुकी है। और वह उन्हें प्रमुख ओबीसी चेहरा बनाना चाहती है। देश में पिछड़ों की आबादी 55 फ़ीसदी से ज़्यादा बताई जाती है। अगर बघेल असम में कांग्रेस को जीत दिलाने में कामयाब रहते हैं। तो निश्चित रूप से 10, जनपथ की नज़रों में तो उनका क़द बढ़ेगा ही कांग्रेस में एक बड़े ओबीसी नेता की कमी भी पूरी होगी। 

कौशांबी: 1 अभियुक्त अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार

कौशाम्बी। विभिन्न आरोपों में वांछित अभियुक्त को अवैध तमंचा मय कारतूस के साथ टेंवा चौकी इंचार्ज ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चौकी इंचार्ज टेंवा हमराहियों के साथ गस्त कर रहे थे। इस दौरान ग्राम जजौली गेट से अभियुक्त अंसार अहमद पुत्र हसमत उल्ला निवासी टेंवा थाना मंझनपुर को एक अवैध तमंचा मय कारतूस गिरफ्तार कर लिया। इस आरोपी पर महिला उत्पीड़न लड़ाई झगड़ा मारपीट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत था। आरोपी को कस्टडी में लेकर टेंवा चौकी इंचार्ज इन्द्रकांत यादव ने न्यायालय को सुपुर्द कर दिया। इस दौरान कांस्टेबल कन्हैया लाल कांस्टेबल हरपाल आदि मौजूद रहे।
सन्तलाल मौर्य  

बॉर्डर खाली कराने को लेकर निकाली तिरंगा यात्रा

राणा ओबराय 
बहादुरगढ़। हरियाणा के बहादुरगढ़ से सटे दिल्ली के सीमावर्ती गांव झाड़ौदा कलां के ग्रामीणों का सब्र टूट गया है। तीन कृषि सुधार कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन के कारण बंद पड़े बॉर्डर से ग्रामीण और किसान काफी परेशान हो चले हैं। ग्रामीणों ने तीन दिन पहले झाड़ौदा में जाम लगाया था। और वीरवार को तिरंगा यात्रा निकालकर रोष प्रदर्शन किया था। यात्रा के दौरान भारी संख्या में ग्रामीण पैदल व ट्रैक्टरों पर सवार होकर झाड़ौदा से बॉर्डर तक आए। बॉर्डर से पहले ही दिल्ली पुलिस ने टोल बैरियर पर रोक लिया। यहां पर नारेबाजी करते हुए ग्रामीण और किसान वापस चले गए।
झड़ौदा के किसानों का कहना था, कि वह किसी तरह का टकराव नहीं चाहते। शांतिपूर्ण तरीके से अपनी यात्रा निकाल रहे हैं। वे  सिर्फ बॉर्डर बंद के खिलाफ अपना रोष प्रकट करना चाहते हैं। और इन बॉर्डर को खुलवाना चाहते हैं । बॉर्डर बंद होने से उन्हें लाखों का नुकसान हो रहा है। इसीलिए वे बॉर्डर खुलवाने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीण किसानों का कहना था कि बॉर्डर बंद होने से उनकी सब्जी की फसल खराब हो गई है। इस दौरान ग्रामीणों ने नारेबाजी की और राकेश टिकैत के खिलाफ जमकर अपना गुस्सा जाहिर किया।
ग्रामीणों ने कहा कि बॉर्डर पर बैठे कुछ लोग सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने के लिए किसान बने हुए हैं। उन्होंने उन किसानों को नकली बताया और चेतावनी दी कि अब असली किसान जाग गया है। और अब वे अपना ज्यादा नुकसान सहन नहीं करेंगे।  ग्रामीणों ने कहा कि अगर बॉर्डर जल्द ही खाली नहीं किए गए तो वे इससे भी बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे और आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।
बता दें कि झाड़ौदा बॉर्डर के आस पास कई हजार एकड़ भूमि में गोभी की फसल होती है। पत्‍ता गोभी से तो इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं होता मगर फूल गोभी में मिट्टी इस कदर फंस जाती है। कि कितना भी प्रयास करने के बाद इसे निकाला नहीं जा सकता है। बॉर्डर बंद होने से खेतों के पास से गुजरने वाले वाहनों के कारण मिट्टी उड़ती है। और फसल खराब हो रही है।

बाराबंकी: कांवड़िए ने साथियों पर किया हमला, मौत

मसौली/बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के मसौली इलाके में भयारा मोड़ के आगे शुक्रवार की सुबह रामनगर में लोधेश्वर महादेव के दर्शन के लिए जा रहे एक कांवड़िए ने मामूली विवाद में अपने साथियों पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें एक कांवरिये की मौत हो गई तथा दो घायल हो गये। दोनों घायलों की हालत गंभीर में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक और घायल हरदोई के निवासी हैं।
रामनगर थाना इलाके में महादेवा क्षेत्र में लोधेश्वर महादेव का मेला चल रहा है। दूर दराज से हजारों कांवड़िए गंगाजल लाकर भगवान लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक करते हैं। हरदोई जिले के थाना कासिमपुर के गांव घुसवाहा से भी 20-20 लोगों की दो टोलियां महादेवा जा रही थीं। एक टोली में घुसवाहा गांव के विपिन यादव, राकेश वर्मा, विवेक मिश्र व अमित रावत शामिल थे। टीम में शामिल अमित रावत बार-बार बाराबंकी बहराइच हाईवे पर बीच में चलने लगता। उसे कई बार टीम के लीडर व अन्य साथियों ने ऐसा करने से रोका था। जिससे नाराज होकर चाकू से तीनों पर हमला कर दिया। जिसमें विपिन यादव, राकेश वर्मा व विवेक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तीनों घायलों को आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने विपिन यादव को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने कहा कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है।

हरियाणा: ग्रुप डी के कर्मचारियों को नही मिली पेंशन

राणा ओबराय  
चंडीगढ। हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ के कर्मचारियों ने राष्ट्रीय ख़ोज के सम्पादक राणा ओबराय के द्वारा बताया, कि प्रत्येक माह हमे सेलरी बहुत देर से मिलती है। अबकी बार भी अभी तक सेलरी नही मिली हैं। जिससे हमें बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। एक अधिकारी ने बताया कि पिछले महीने 12 तारीख को तनख्वाह मिली थी। उन्होंने बताया कि हमने बैंक से लोन ले रखा है। बैंक की किश्त समय पर न जाने के कारण बैंक जुर्माना भी वसूल करता है। एक कर्मचारी ने बताया कि बच्चों की फीस देनी है। जो अभी तक नही दी जा सकी। सब अधिकारियों व कर्मचारियों ने मिलकर एक आवाज में हरियाणा सरकार से मांग करी की हमें समय पर तनख्वाह दे। तांकि, कर्मचारियों और अधिकारियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

रैली के साथ घरों की छतों पर लगाएंगे काले झंसा

राणा ओबराय  
हिसार। कृषि कानून को लेकर किसानों की नाराजगी बढ़ती ही जा रही है। बताना लाजमी है। कि अब किसान नए – नए तरीके से सरकार के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है। इसी कड़ी में अब किसान फिर से रैली निकालेंगे। इतना ही नहीं बल्कि तीन कृषि सुधार कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों की ओर से छह मार्च को विरोध स्वरूप रैली निकाली जाएगी। किसान अपने घरों की छतों पर काले झंडे लगाकर प्रदेश व केंद्र सरकार के प्रति नाराजगी जताएंगे। हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर निर्णय लिया गया है। कि छह मार्च को दिल्ली के केएमपी रोड को पांच घंटे के लिए जाम किया जाएगा। सिरसा जिले में भी किसान अपने स्तर पर इन कानूनों का विरोध जताएंगे।
भारूखेड़ा ने बताया कि आठ मार्च को शहीद भगत सिंह स्टेडियम में ही महिला दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान जिलेभर से बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचेंगी और खास बात यह भी कि इस कार्यक्रम में महिलाएं ही मंच का संचालन करेंगी। इस अवसर पर सतपाल सिंह सिरसा, दलजीत सिंह रंगा, हैप्पी रानियां, सुरजीत सिंह बेगू, गुरदीप सिंह बाबा, वैद चामल, अनिल चामल, जग्गा चामल, जिन्दा नानूआणा, किरतार रानियां, लक्खा सिंह अलीकां, राजेश मलिक रानियां आदि मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि जिलेभर में जहां-जहां किसान मोर्चे लगे हुए हैं। वहां किसान छह मार्च को विरोध स्वरूप अपने बाजुओं पर काली पट्टियां बांधेंगे। शहर, कस्बे व गांवों में लोग अपने-अपने घरों की छतों पर काले झंडे लगाकर अनूठा विरोध जताएंगे। इस दिन वाहनों पर भी काली झंडियां लगाई जाएंगी। इस दिन शहीद भगत सिंह स्टेडियम में चले किसानों के पक्के मोर्चे से युवाओं द्वारा बाइक रैली निकाली जाएगी। जो शहरभर में घूमेगी।
बता दें कि सीपीआइएम लोकल कमेटी की मीटिंग डॉक्टर मियां ङ्क्षसह बिठमड़ा की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग को लोकल कमेटी सचिव रोहतास राजली ने संबोधित करते हुए कहा की सीपीआईएम राज्य कमेटी के आह्वान पर सभी जिला मुख्यालयों पर 6 मार्च को धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा की सरकार एक के बाद एक जनता विरोधी फैसले ले रही है। कृषि के तीन कानूनों को जनता पर असंवैधानिक और जबरदस्ती थोप रही है। किसान.मजदूर अपनी जान की बाजी लगाकर आंदोलन कर रहा है। परंतु सरकार टस से मस नहीं हो रही।
उन्होंने कहा कि लेबर कोड को रद्द करने, युवाओं को शिक्षा रोजगार की गारंटी देने, मनरेगा में काम के दौ सौ दिन लागू करने, डीजल रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को वापस लेने, खाद्य सुरक्षा कानून को पूरी तरह लागू करने के साथ जरूरत की 14 वस्तुओं को सस्ते दामों पर देने की मांग भी उठाई गई। मीङ्क्षटग में सरदानन्द राजली,  ऋषिकेश राजली, राजू बरवाला, रामफल बरवड़, राजेश सिवाच, धर्मवीर बरकी खेड़ी, सुभाष पैंतिया, विजय, सुशीला बहबलपुर व दयानंद ढूकिया आदि उपस्थित रहे।

यूपी के 14 शहरों की बदलेगी शक्ल-ओ-सूरत

हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक नगरी वाराणसी और रामनगरी अयोध्या की सूरत बदलने में लगी योगी सरकार जल्द ही राज्य के 14 बड़े शहरों का विकास करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन बड़े शहरों में बढ़ती आबादी, बढ़ते मकान, बढ़ती कार-स्कूटर तथा भविष्य की जरूरतों का संज्ञान लेते हुए मास्टर प्लान में परिवर्तन करने की अनुमति दी है। जिसके तहत अब लखनऊ सहित सूबे के 14 बड़े शहरों का नया मास्टर प्लान (सिटी डेवलपमेंट प्लान) बनेगा।
इसके अलावा कुछ शहरों के मास्टर प्लान में संशोधन किया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि नए तैयार किए जाने वाले मास्टर प्लान में ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व वाले स्थलों के सौंदर्यीकरण एवं संरक्षण के कार्य कराने तथा तालाबों, जलाशयों, झीलों आदि को शामिल करने के साथ ही वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, रिजर्व फॉरेस्ट, पर्यावरण एवं वन और अन्य संरक्षित क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इन बड़े शहरों का सिटी डेवलपमेंट प्लान तैयार कराने के लिए आवास विभाग में कंसल्टेंट का चयन करने की कवायद शुरु हो गई है।उन्होंने बताया कि लखनऊ, कानपुर, चित्रकूट, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, आगरा, मथुरा, बरेली, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद और गौतमबुद्धनगर (नोयडा) का भविष्य की जरुरतों के आधार पर कायाकल्प कराना मुख्यमंत्री की बेहद ही महत्वकांक्षी योजना है।
विकास के साथ ही इन शहरों की ऐतिहासिक धरोहरों का सौंदर्यीकरण एवं संरक्षण कार्य कराए जाने से यह शहर खूबसूरत दिखेंगे जिसके चलते इन शहरों में पर्यटन कारोबार में इजाफा होगा। लोगों को रोजगार मिलेगा। इस सोच के आधार पर ही मुख्यमंत्री ने उक्त शहरों का सिटी डेवलपमेंट प्लान तैयार कराने के निर्देश दिए।
आवास विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार उक्त शहरों के तैयार किये जाने वाले मास्टर प्लान में नए सिरे से शहरों के तमाम क्षेत्रों का भू उपयोग निर्धारित होगा। इसके लिए जरुरी कार्यवाही शुरु कर दी गई। मास्टर प्लान तैयार करने में शहरों में मौजूदा जरूरतों के हिसाब से भू उपयोग निर्धारित किया जाएगा। नदियों, हवाई अड्डा, बस स्टैंड, सैन्य क्षेत्रों सहित तमाम चीजों को मास्टर प्लान में प्रदर्शित किया जाएगा। नया मास्टर प्लान जीआईएस आधारित होगा।
इस संबंध में सचिव आवास की अध्यक्षता में बनी समिति मास्टर प्लान में जरूरत के हिसाब से नई चीजें जोड़ने के लिए प्रस्ताव तैयार करेगी। नए मास्टर प्लान में क्षेत्रीय विकास की योजनाओं को भी शामिल करने का निर्देश दिया है। ताकि संबंधित शहरों को आने वाले दिनों में किसी तरह की दिक्कत न हो। यहीं नहीं 14 बड़े शहरों के लिए तैयार किये जाने वाले मास्टर प्लान में इन शहरों में सेना की फायरिंग रेंज को खतरनाक क्षेत्र के रूप में घोषित किया जाएगा।
वर्तमान जरूरतों के हिसाब से नए औद्योगिक क्षेत्र बस अड्डे, मास्टर प्लान रोड तथा वाटर वर्क्स व एसटीपी, कूड़ा निस्तारण केंद्र सहित अन्य तमाम चीजें भी मास्टर प्लान में चिंहित होंगी। सूत्रों ने बताया कि शहरों में जिन लोगों ने लैंड यूज के विरुद्ध निर्माण कराएं हैं। उनका समायोजन मास्टर प्लान में शासनादेश के मुताबिक ही हो पाएगा। मास्टर प्लान में नदी तटबंध के निर्माण की दशा में नदी किनारे को तटबंध के रूप में ही प्रस्तावित होंगे।

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों के वाहन पर फेंका हथगोला


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सीमांत जिले कुपवाड़ा में शुक्रवार को आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) के वाहन को निशाना बनाकर हथगोला फेंका। आधिकारिक सूत्रो ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने आज कुपवाड़ा में भीड़भाड़ वाले बस स्टैंड के पास क्यूआरटी के एक वाहन की ओर हथगोला फेंका हालांकि इसमें विस्फोट नहीं हुआ। इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने हथगोला को निष्क्रिय कर दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है।

25 को पर्दे पर नजर आएगी फास्ट एंड फ्यूरियस 9


लॉस एंजिलिस। फास्ट एंड फ्यूरियस’ सीरिज की नौंवी फिल्म अब 25 जून को बड़े पर्दे पर प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म के अभिनेता एवं निर्माता विन डीज़ल ने इंस्टाग्राम पर एक टीज़र जारी कर फिल्म के प्रदर्शन की नई तारीख की जानकारी दी। उन्होंने टीज़र साझा करते हुए लिखा आखिरकार, सौभाग्यशाली और कृतज्ञ।
निर्देशक जस्टिन लिन की इस फिल्म में डब्ल्यूडब्ल्यूई रेस्लर एवं अभिनेता जॉन सीना, अदाकारा मिशेल रोड्रिग्ज़, जोर्डाना ब्रियुस्टर, नताली इमानुएल, हेलेन मिरेन, चार्लीज़ थेरॉन, अभिनेता सुंग कांग, गायक एवं अभिनेता टायरिस गिब्‍सन और रैपर एवं अभिनेता क्रिस ‘लुडाक्रिस’ ब्रिजेस नजर आएंगे। बता दें कि फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस9 पहले मई 2020 में प्रदर्शित होनी थी। लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण इसकी रिलीज तारीख पहले दो अप्रैल 2021 और फिर 28 मई 2021 की गई थी।

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...