गुरुवार, 4 मार्च 2021

हरदोई: बेटी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा बाप

हरिओम उपाध्याय   
लखनऊ। उत्तप्रदेश के हरदोई जिले के एक गांव में बुधवार की सुबह लोग तब घबरा गए जब उन्होंने सड़क पर एक व्यक्ति को हाथ में एक कटा हुआ सिर लेकर जाते हुए देखा। वह व्यक्ति अपने हाथ में अपनी 17 साल की बेटी का कटा हुआ सिर लिए थे। लखनऊ से करीब 200 किलोमीटर दूर स्थित पांडेयतारा गांव में इससे सनसनी फैल गई। उस व्यक्ति की पहचान सर्वेश कुमार के रूप में हुई। वह बेटी का सिर लेकर पुलिस थाने पहुंचा।जब वह पुलिस थाने पहुंचा तो दो अधिकारियों ने उसका वीडियो बनाया और उसका नाम पूछा। उससे उसके निवास के बारे में पूछा और यह भी पूछा कि वह किसका सर हाथ में लिए है। सर्वेश कुमार ने इन सभी सवालों के जवाब बिना संकोच या घबराहट के दिए।
विडियों में दिख रहा है कि उसने स्वीकार किया कि उसने अपनी बेटी का सिर धारदार हथियार से काट डाला क्योंकि वह एक व्यक्ति से उसके संबंध को लेकर नाराज था। उसने कहा कि ”यह मैंने किया। किसी और ने नहीं। मैंने कुंडी बंद की, शव कमरे में है।”

पुलिस ने सर्वेश से कहा कि सर नीचे रखो और सड़क पर बैठ जाओ। इस पर वह वहां बैठ गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसके खिलाफ मामला दर्ज कर रही है।

5 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में स्थिरता बनीं

 अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। देश में लगातार पांच दिनों से पेट्रोल डीजल के दामों में स्थिरता बनी हुई है। गुरुवार यानी 4 मार्च को देश में दोनो ईंधन के दाम जस के तस बने हुए हैं। बता दें कि तेल के दामों में आखिरी बार बढ़ोत्तरी बीते शनिवार को की गई थी। आखिरी बढ़ोत्तरी में पेट्रोल के दाम 23- 24 पैसे और डीजल के दाम 15-16 पैसे बढ़ाए गए थे। आज दिल्ली में पेट्रोल 91.17 रुपये और डीजल 81.47 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 97.57 रुपये और डीजल 88.60 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 91.35 रुपये और डीजल 84.35 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल 93.11 रुपये और डीजल 86.45 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में पेट्रोल 89.38 रुपये और डीजल 81.91 रुपये प्रति लीटर है। बैंगलूरु में पेट्रोल 94.22 रुपये और डीजल 86.37 रुपये प्रति लीटर है। भोपाल में पेट्रोल 99.21 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है।चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.73 रुपये और डीजल 81.17 रुपये प्रति लीटर है। पटना में पेट्रोल 93.48 रुपये और डीजल 86.73 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल 89.31 रुपये और डीजल 81.85 रुपये प्रति लीटर है। चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.73 रुपये और डीजल 81.17 रुपये प्रति लीटर है। पटना में पेट्रोल 93.48 रुपये और डीजल 86.73 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल 89.31 रुपये और डीजल 81.85 रुपये प्रति लीटर है।

एसटीएफ की चली गोलियां, 2 एनकाउंटर में ढेर

बृजेश केसरवानी
 प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यूपी एसटीएफ और बाइक सवार दो बदमाशों की गुरुवार सुबह मुठभेड़ हो गई। घेराबंदी करने पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी जिस पर एसटीएफ ने इधर से भी गोली चलाई। फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए। पुलिस दोनों घायलों को अस्पताल लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। छानबीन में पता चला कि मारे गए बदमाश 50,000 इनामी है और प्रयागराज में एक राजनीतिक व्यक्ति की हत्या के इरादे से आए थे।
सीओ एसटीएफ नवेन्दु सिंह ने बताया कि मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी गैंग के लिए काम करने वाले दो सुपारी किलर के बारे में सूचना मिली थी। पता चला था कि मुन्ना बजरंगी की मौत के बाद भदोही का 50 हजार इनामी वकील पांडेय और अमजद उर्फ पिंटू चाका के पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप मिश्रा के लिए काम करने लगे हैं। इसी सूचना पर गुरुवार सुबह एसटीएफ की टीम नैनी सोमेश्वर नाथ मंदिर तिराहा के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाश उधर से गुजरे। एसटीएफ को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। घेराबंदी करके एसटीएफ ने भी गोली चलाई। जहां पर दोनों बदमाश घायल हो गए। उन्हें स्वरूपरानी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

13 वर्षीय बच्चे के सामने विधवा मां की आबरू लूटीं

जमुई। बिहार के जमुई जिले से रेप की घटना सामने आई है। जिले के चकाई थाना इलाके के एक गांव में नाबालिग बेटे के सामने ही एक विधवा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। आरोप है कि रेप की इस घटना को अंजाम गांव के ही एक शख्स और उसके एक रिश्तेदार ने दिया। जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपी के बीच जीजा-साले का रिश्‍ता है।
बुधवार की देर रात जब महिला अपने बेटे के साथ सोई थी तभी घर का दरवाजा तोड़ दो लोगों ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया है। दुष्कर्म के दौरान मारपीट से घायल पीड़िता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़िता के पति की मौत 12 साल पहले कैंसर के कारण हुई थी। उसका बड़ा बेटा सूरत में मजदूरी करता है।जानकारी के अनुसार, गांव के ही 50 साल के सुकदेव यादव (जो कि पीड़िता का रिश्ते में जेठ लगता है) ने अपने रिश्तेदार महेंद्र यादव के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। रात में जब विधवा अपने बेटे के साथ खाना खाकर सोने गई थीं, तभी घर का दरवाजा तोड़कर सुकदेव और महेंद्र घुसे और महिला के साथ दुष्कर्म किया। दोनों आरोपी राजमिस्त्री का काम करते हैं। पीड़िता और उसके बेटे के अनुसार, घर में घुसकर दोनों ने घटना को अंजाम दिया है। घटना के समय 13 साल का नाबालिग मौके पर ही था, जिसने अपनी मां की आबरू लूटते देखा। पीड़िता ने बताया कि सुकदेव और महेंद्र ने गांजा पीने के बाद उसके साथ ये काम किया और फिर मारपीट कर धमकी दी है।
रेप पीड़िता घायल मां को लेकर उसका बेटा थाने ले गया, फिर उसे चकाई के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया। घायल महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बुधवार की देर रात दिए गए आवेदन में रेप का जिक्र नहीं था, लेकिन जब सदर अस्पताल में महिला ने इस बात को बताया तो महिला थाना की अधिकारी ने पीड़िता का बयान दर्ज किया है। एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

अफवाह: बम सूचना देने वाला युवक अरेस्ट किया

 आगरा। आगरा के ताजमहल में बम होने की सूचना मिलने पर उसे खाली कराया गया। हालांकि, फोन पर मिली यह जानकारी बाद में अफवाह साबित हुई। पुलिस ने आरोपी को फिरोजाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने बताया कि वह नौकरी ना मिलने से परेशान था। हालांकि अब ताजमहल को फिर से खोल दिया गया है।अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस के आपात सेवा नंबर 112 नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने सुबह करीब नौ बजे फोन कर दावा किया कि ताजमहल में बम है। ताजमहल भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संरक्षित धरोहर है और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के सशस्त्र कर्मी इसकी सुरक्षा में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने तत्काल सीआईएसएफ के कर्मियों को इसकी जानकारी दी। जिसने आंगुतकों को इमारत खाली करने को कहा और करीब सवा नौ बजे परिसर की तलाशी शुरू की।

सीएम केजरीवाल व अभिभावकों को लगी वैक्सीन

अकांशु उपाध्याय  
 नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके माता-पिता ने सरकारी लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में गुरुवार को कोविड-19 से बचाव के लिए कोविशिल्ड की पहली खुराक ली। कोविशिल्ड टीके की खुराक पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल के पिता गोविंद राम केजरीवाल और माता गीता देवी को दी गई। इसके बाद अरविंद केजरीवाल को टीका लगाया गया। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज मेरे माता-पिता और मैंने टीका लगवाया। हम सभी ठीक हैं। टीके के बारे में अब कोई संदेह नहीं रहना चाहिए। मेरा अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग टीकाकरण करवाएं।

तापसी-अनुराग के घर रेड, सरकार पर साधा निशाना

अकाशुं उपाध्याय  
 नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अनुराग कश्यप समेत कुछ फिल्म निर्माताओं और अभिनेत्री तापसी पन्नू के घरों एवं कार्यालयों पर आयकर विभाग की छापेमारी की पृष्ठभूमि में बृहस्पतिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे’ की तर्ज पर सरकार किसान समर्थकों के खिलाफ छापेमारी करवा रही है।उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कुछ मुहावरे: उंगलियों पर नचाना- केंद्र सरकार आयकर विभाग, ईडी, सीबीआई के साथ ये करती है। भीगी बिल्ली बनना- केंद्र सरकार के सामने मित्र मीडिया। खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे- जैसे केंद्र सरकार किसान-समर्थकों पर रेड कराती है।’’

बरेली: श्मशान भूमि के महंत की झोपड़ी में लगाई आग

संदीप मिश्र   
बरेली। गुलाब बाड़ी श्मशान भूमि के महंत की झोपड़ी में शरारती तत्वों ने आग लगा दी। सुबह लोगों ने जब आग से सामान जला हुआ देखा तो कमेटी के लोग मौके पर पहुंचे। श्मशान भूमि समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि श्मशान भूमि में दिनभर लोग शराब पीकर हुडदंग करते हैं।
बारादरी पुलिस कई बार इसकी शिकायत कर चुकी हैं। मगर पुलिस हर बार उनकी शिकायत को अनसुना कर देती है। बुधवार की रात करीब 8 बजे की घटना बताई जा रही है। हालांकि, आग लगने के समय महंत श्मशान भूमि में बने दूसरे कमरे में सो रहे थे। घटना के बाद कमेटी के लोगों ने बारादरी पुलिस को तहरीर दी है। उनमें आक्रोश भी है।

देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी आईं

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण में पिछले कुछ समय से अचानक आयी तेजी के बीच इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या में कमी हो रही है, लेकिन सक्रिय मामले बढ़े हैं। देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी और सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुई है।दो दिनों से कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 100 से दर्ज की जा रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान इनमें कमी दर्ज की गयी तथा यह 89 रह गयी है। इसी अवधि में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या अपेक्षाकृत कम रहने से सक्रिय मामले बढ़ गये हैं। इस बीच देश में अब तक एक करोड़ 66 लाख 16 हजार 48 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

राम जन्मभूमि के विस्तार के लिए खरीदी जमीन

 अयोध्या। राम मंदिर परिसर का विस्तार 70 एकड़ से बढ़ाकर 107 एकड़ करने की योजना के तहत ‘राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ ने राम जन्मभूमि परिसर के पास 7,285 वर्ग फुट जमीन खरीदी है। ट्रस्ट के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया। अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध शहर में भव्य मंदिर का निर्माण कर रहे ट्रस्ट ने 7,285 वर्ग फुट जमीन की खरीद के लिए 1,373 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से एक करोड़ रुपये का भुगतान किया है।अनिल मिश्रा ने कहा कि हमने यह जमीन खरीदी है क्योंकि राम मंदिर के निर्माण के लिए हमें और जगह चाहिए थी। ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई यह जमीन अशरफी भवन के पास स्थित है। फैजाबाद के उप-पंजीयक एसबी सिंह ने बताया कि जमीन के मालिक दीप नरैन ने ट्रस्ट के सचिव चंपत राय के पक्ष में 7,285 वर्ग फुट भूमि की रजिस्ट्री के दस्तावेजों पर 20 फरवरी को हस्ताक्षर किए। मिश्रा और अपना दल के विधायक इंद्र प्रताप तिवारी ने गवाह के तौर पर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण   

1. अंक-200 (साल-02)
2. शुक्रवार, मार्च 05, 2021
3. शक-1983, फाल्गुन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत

4. सूर्योदय प्रातः 06:40, सूर्यास्त 06:23।

5. न्‍यूनतम तापमान -11 डी.सै., अधिकतम-29+ डी.सै.। 

6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110

http://www.universalexpress.page/

email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745                                        (सर्वाधिकार सुरक्षित)

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...