मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021

सेना ने अब अपने सख्त तेवर दिखाने शुरू किए

म्यांमार। इसी महीने की शुरुआत में म्यांमार की लोकतांत्रिक सरकार को बंदी बनाकर तख्तापलट के जरिए सत्ता अपने हाथ में ले चुकी सेना ने अब अपने सख्त तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। म्यांमार की सेना ने तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को यह चेतावनी दी है, कि अगर वे सेना के रास्ते में आए तो उन्हें 20 साल तक की जेल की सजा हो सकती है। तख्तापलट के बाद से ही म्यांमार की नेता आंग सांग सू की कि रिहाई की मांग के साथ देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। सेना ने प्रदर्शन को कमजोर करने के लिए सोशल मीडिया साइट्स तक पर बैन लगा दिया है और कई इलाकों में इंटरनेट भी बंद है। हालांकि, इसके बावजूद हजारों लोग सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कानून में बदलाव करते हुए सेना ने यह बताया है कि अगर सैन्य नेताओं के खिलाफ किसी ने नफरत फैलाई या फिर उनकी अवमानना की तो लंबी अवधि की सजा के साथ ही भारी-भरकम जुर्माना भी चुकाना पड़ेगा। प्रदर्शनकारी सू की के साथ ही अन्य नेताओं की रिहाई की भी मांग कर रहे हैं। खबर के मुताबिक, सत्ताधारी सेना के बनाए नए नियमों के मुताबिक, अगर कोई शख्स लिखित या बोले गए शब्दों से, या संकेतों से सेना के खिलाफ नफरत फैलाता है तो उसे लंबे समय के लिए जेल जाना पड़ सकता है और जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। म्यांमार की सेना की वेबसाइट पर पोस्ट किए एक बयान के मुताबिक, अगर किसी ने सेना को उनकी ड्यूटी करने से रोका तो ऐसे में उसे 20 साल तक की जेल की सजा हो सकती है। वहीं, अगर कोई जनता के बीच डर या तनाव पैदा करने की कोशिश करते पाया गया तो उसे तीन से सात साल तक की कैद हो सकती है। इतना ही नहीं, म्यांमार की सेना ने बीते शनिवार खुदको यह ताकत दी कि वह कभी भी किसी को गिरफ्तार कर सकती है, किसी की भी तलाशी ले सकती है और बिना कोर्ट के आदेश के ही किसी को भी 24 घंटे तक हिरासत में रख सकती है। पत्रकारों को भी यह कह दिया गया है कि सेना के सत्ता संभालने को तख्तापलट न कहा जाए। म्यांमार में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के विशेष प्रतिनिधि टॉम एंड्रयूज ने सेना को चेतावनी दी है कि उसे उसके अपराधों के लिए जवाबदेह ठहराया जाएगा। एंड्रयूज ने कहा, ‘ऐसा लगता है जैसे जनरलों ने म्यांमार की जनता के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है। देर रात को छापा मारना, काफी संख्या में लोगों की गिरफ्तारियां, इंटरनेट को बंद करना, समुदायों के बीच सेना के काफिले का प्रवेश करना, ये सारे कदम जनता के खिलाफ युद्ध जैसे हैं। ये हताशा के प्रतीक हैं। सावधान जनरलों, आपको इसके लिए जवाबदेह ठहराया जाएगा।

आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत तनाव

नई दिल्ली/ लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबले चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए। इन दो मुकाबले के बाद सीरीज 1-1 पर खड़ी है। क्योंकि पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था। जबकि, दूसरे मैच में भारतीय टीम को जीत मिली। अब तीसरा मैच 24 फरवरी से खेला जाएगा। इसी मैच के लिए मेहमान टीम का ऐलान हो गया है।इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान तीसरे टेस्ट मैच के लिए किया है। पिंक बॉल से दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए चुनी गई टीम में ऑलराउंडर मोइन अली का नाम शामिल नहीं है। जिन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में 8 विकेट चटकाए और आखिर में कुछ बड़े शॉट खेलकर 43 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर भी रोटेशन प्रणाली के कारण बाहर हो गए हैं। टीम में जॉनी बेयरेस्टो की वापसी हो गई है, जबकि मार्क वुड और जैक क्राउले भी लौट आए हैं। मोइन अली तीसरे ही नहीं, बल्कि चौथे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं। इस बात की पुष्टि इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट ने कर दी है। मोइन अली एक छोटे से ब्रेक के लिए इंग्लैंड लौट जाएंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन खिलाड़ियों को भी चुना है। जो पहले और दूसरे टेस्ट मैच में फ्लॉप रहे हैं। जिनमें रोरी बर्न्स, डॉम सिब्ले और डैनियल लॉरेंस का नाम शामिल है।

आप पार्टी जल्द करेगी पश्चिमी यूपी में महापंचायत

आप जल्द करेगी पश्चिम उत्तर प्रदेश में महापंचायत: संजय सिंह
विवेक जैन
बागपत। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह बागपत के सिटी प्लाजा में पहुंचे, यहां पर उनका सिटी प्लाजा के मालिक एवं प्रमुख समाजसेवी हाजी यासीन ने स्वागत किया और उनके साथ कई मुद्दों पर चर्चा की। इस मौके पर संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी पूरी तरह मनमानी चला रही है। जिस कारण आज किसान अपने घर परिवार को छोड़कर खुले आकाश के नीचे सड़कों पर आंदोलन कर रहा है। बताया कि इस आंदोलन में अभी तक दो सौ से अधिक किसान अपनी कुर्बानी दे चुके हैं। लेकिन केंद्र सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है। सरकार किसानों के ऊपर जबरदस्ती कृषि कानून को थोपना चाहती है। जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। बताया कि तीनों कृषि कानून के विरोध में जल्द ही आम आदमी पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विशाल महापंचायत करेगी, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे। इस मौके पर सोमेंद्र ढाका, मोमीन ठेकेदार, प्रदीप ढाका, प्रदीप कुमार, मनीष विश्वकर्मा, इंद्रपाल, नगमा, बागीश भारद्वाज आदि थे।

गांव की स्वच्छता स्टेशन से श्मशान घाट तक बनीं

सुन्हैड़ा गांव की स्वच्छता बनी रेलवे स्टेशन से श्मशान घाट तक दर्शनीय स्थल
विवेक जैन 
बागपत। बागपत जनपद का सुन्हैड़ा गांव जनपद को स्वच्छता के क्षेत्र में एक अलग पहचान दे रहा है। यह गांव ना सिर्फ बागपत बल्कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरांचल में सफाई के लिये चर्चा का विषय बना हुआ है। दिल्ली से लेकर उत्तरांचल तक चलने वाली ट्रेनों के मुसाफिर जब इस गांव के स्टेशन से होकर गुजरते है। तो यहाॅं के सुन्दर रंग-रोगन, फूलवाडियों और स्वच्छता व सुन्दरता की तारीफ किये बिना नहीं रहते। गांव के लोग इस स्वच्छता और सुन्दरता का श्रेय जाने-माने समाजसेवी चन्द्रपाल सिंह को देते है। बताते है। कि इन्होने गांव के विभिन्न स्थानों को अपने प्रयासों से स्वच्छ और दर्शनीय बनाने में अहम भूमिका निभायी है। रेलवे स्टेशन पर अपने खर्चे से पीने के पानी के नलों की व्यवस्था, चारदीवारी की मरम्मत से लेकर टूटी बैंचो की मरम्मत तक का कार्य इन्होंने अपने स्वयं के पैसे से किया है। गांव के बच्चों को प्रेरित कर और श्रमदान करके बच्चों के खेलने के लिये बहुत सुन्दर क्रीड़ास्थल उपलब्ध कराया हैं। बताया, कि इन्होने गांव के श्मशान घाट में भी तन-मन और धन से सहयोग करके इतना सुन्दर बना दिया है, कि चहूॅं और उसकी तारीफ हो रही है। इन्होंने हर जगह बहुत सुन्दर स्लोगन लिखवाये है। इसके अलावा स्कूल, ईदगाह, अस्पतालों में भी इनके द्वारा स्वच्छ पर्यावरण के लिये कार्य किये गये है। और लोगों को भी स्वच्छता के लिये इनके माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है। यह इतने मिलनसार है। कि हर जाति-धर्म का व्यक्ति इनके अच्छे कार्यो की प्रशंसा करता है। प्रसिद्ध प्रोपर्टी कारोबारी देवेन्द्र कुमार शर्मा और गंगा शरण कौशिक ने बताया कि इन्होंने अब तक स्वच्छता अभियान में पौधा रोपण, रंग-रोगन , टूट-फूट, मरम्मत आदि पर गांव के हित में अपनी जेब से लाखों रूपये खर्च किये है और अपने पिता जाने-स्वतंत्रता सेनानी चौधरी किशन लाल के नक्शे कदमों पर चल रहे है। गांव के लोग इनका बहुत सम्मान करते है।

सामग्री बेचने वाले दुकानदार हो जाएं सावधान: डीएम

मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदार हो जाएं सावधान जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय 
अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। मिलावटी खाद्य पदार्थ की जाँच के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा संचालित खाद्य सेफ्टी ऑन व्हील का उद्घाटन किया गया जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा खाद्य सेफ्टी ऑन व्हील को हरी झंडी शो किया गया। मुसिक उद्देश्य मिलावटी खाद्य पदार्थों के प्रति आमजनमानस को जागरूक करना- जिलाधिकारी गाजियाबाद जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडेय के द्वारा खाद्य सेफ्टी ऑफ व्हील गया हरी झंडी शुरू किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य मिलावटी खाद्य पदार्थों के प्रति आमजनमानस को जागरूक करना और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जाँच के लिए घरेलू विधि की जानकारी प्राप्त करना चाहिए। मोबाइल वैन में विभाग के प्रभारी अधिकारी उमाशंकर सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने 16 फरवरी को मॉडल टाउन ईस्ट व विजय नगर जोन, 17 फरवरी को इंदिरापुरम, 18 फरवरी को मोहन नगर जोन व 19 फरवरी को कविनगर जोन में रहेंगे। यह मोबाइल वैन जनपद गाजियाबाद में आज दिनांक 16 फरवरी से 19 फरवरी तक जनपद के विभिन्न स्थानों पर जाकर खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता की त्वरित जाँच कर मिलावट की जानकारी प्राप्त हो सकती है। ।जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडे ने जनसंख्या सामान्य से आह्वान करते हो कहा है। कि आप सभी जनपद वासियों से अनुरोध कर रहे हैं। कि मोबाइल वैन का सशउ कर अपने खाद्य पदार्थो की जाँच करा सकते है। अभिहित अधिकारी यार्डबाद, मौके पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ रेजिडेंसियल वेलफेयर एसोशिएसन, गाजियाबाद के अध्यक्ष कर्नल तेजंदर पाल त्यागी, संध्या त्यागी आदि उपस्थित थे।  18 फरवरी को मोहन नगर जोन व 19 फरवरी को कविनगर जोन में रहेंगे। जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडे ने जनसंख्या सामान्य से आह्वान करते हो कहा है। कि आप सभी जनपद वासियों से अनुरोध कर रहे हैं। कि मोबाइल वैन का सशउ कर अपने खाद्य पदार्थो की जाँच करा सकते है। अभिहित अधिकारी यार्डबाद, मौके पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ रेजिडेंसियल वेलफेयर एसोशिएसन, गाजियाबाद के अध्यक्ष कर्नल तेजंदर पाल त्यागी, संध्या त्यागी आदि उपस्थित थे।  18 फरवरी को मोहन नगर जोन व 19 फरवरी को कविनगर जोन में रहेंगे। जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडे ने जनसंख्या सामान्य से आह्वान करते हो कहा है। कि आप सभी जनपद वासियों से अनुरोध कर रहे हैं। कि मोबाइल वैन का सशउ कर अपने खाद्य पदार्थो की जाँच करा सकते है। अभिहित अधिकारी यार्डबाद, मौके पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ रेजिडेंसियल वेलफेयर एसोशिएसन, गाजियाबाद के अध्यक्ष कर्नल तेजंदर पाल त्यागी, संध्या त्यागी आदि उपस्थित थे। 

करत्सेव ने सेमीफाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास

पहली बार ग्रैंडस्लैम खेल रहे करत्सेव ने सेमीफाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास

सिडनी। पहली बार ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रा में जगह बनाने वाले रूस के टेनिस खिलाड़ी असलान कारात्सेव ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच कर इतिहास रच दिया। उन्होंने मंगलवार को 18वीं वरीयता प्राप्त ग्रिगोर दिमित्रोव को 2-6, 6-4, 6-1, 6-2 से हराया। विश्व रैंकिंग में 114वें स्थान पर काबिज 27 साल के कारात्सेव पेशेवर युग में अपने पहले प्रयास में ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बने। कारात्सेव ने कहा यह एक अविश्वसनीय भावना है। जाहिर है। यह पहली बार है। पहला मुख्य ड्रा, पहली बार सेमीफाइनल में, यह शानदार है। उन्होंने इस टूर्नामेंट के अब तक के सफर में ग्रैंडस्लैम में तीन बार के सेमीफाइनलिस्ट दिमित्रोव को हराने के साथ वरीयता प्राप्त दो अन्य खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जिसमें आठवीं वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्टजमैन और 20वीं वरीयता प्राप्त फेलिक्स ऑगर-अलीसिमडिएगो शामिल है।

ऑनलाइन बैठक, पुलिस ने ‘जूम’ एप से मांगी जानकारी

टूलकिट केस। 11 जनवरी को कितनों ने की ऑनलाइन बैठक दिल्ली पुलिस ने ‘जूम’ एप से मांगी जानकारी
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एप जूम को पत्र लिख कर, कथित तौर पर खालिस्तान समर्थक एक समूह द्वारा किसानों के प्रदर्शन के समर्थन में टूलकिट तैयार करने के लिए 11 जनवरी को आयोजित ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए लोगों के संबंध में जानकारी मांगी है।
पुलिस ने आरोप लगाया है। कि गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में हुई हिंसा से कुछ दिन पहले ‘जूम’ एप पर आयोजित बैठक में मुम्बई की वकील निकिता जैकब और पुणे के इंजीनियर शांतनु सहित 70 लोगों ने हिस्सा लिया था। इस हिंसा में 500 से अधिक पुलिस कर्मी घायल हो गए थे और एक प्रदर्शनकारी की मौत हुई थी। अधिकारी ने कहा दिल्ली पुलिस ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एप ‘जूम’ को पत्र लिख, 11 जनवरी को ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए लोगों के संबंध में जानकारी मांगी है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (साइबर) प्रेम नाथ ने सोमवार को आरोप लगाया था। कि जैकब और शांतनु ने गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा से 15 दिन पहले, 11 जनवरी को ‘खालिस्तान समर्थक समूह’ पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन (पीएफजे) द्वारा ऑनलाइन जूम ऐप के माध्यम से आयोजित एक बैठक में भाग लिया था। वहीं दिल्ली पुलिस आयुक्त एस. एन. श्रीवास्तव ने कहा कि जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी कानून के अनुरूप की गई है। जो 22 से 50 वर्षीय की आयु के लोगों के बीच कोई भेदभाव नहीं करता। श्रीवास्तव ने कहा कि यह गलत है। जब लोग कहते हैं, कि 22 वर्षीय कार्यकर्ता की गिरफ्तारी में चूक हुई। दिशा रवि को तीन कृषि कानूनों से संबंधित किसानों के विरोध प्रदर्शन से जुड़ी ‘टूलकिट’ सोशल मीडिया पर साझा करने के आरोप में गत शनिवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने दावा किया है, कि उन्होंने टेलीग्राम ऐप के जरिए जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग को यह ‘टूलकिट भेजी थी और इस पर कार्रवाई के लिए उन्हें मनाया था। दिल्ली पुलिस के प्रमुख ने कहा दिशा रवि की गरिफ्तारी कानून के अनुरूप की गई है। जो 22 से 50 वर्षीय की आयु के लोगों के बीच कोई भेदभाव नहीं करता। उन्होंने कहा कि दिशा रवि को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। और मामले की जांच जारी है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को आरोप लगाया था। कि रवि और मुम्बई की वकील निकिता जैकब और पुणे के इंजीनियर शांतनु ने टूलकिट तैयार की और दूसरों के साथ इसे साझा करके भारत की छवि धूमिल करने की कोशिश की। पुलिस ने दावा किया है। कि रवि के टेलीग्राम अकाउंट से डेटा भी हटाया गया है। जैकब और शांतनु के खिलाफ भी गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है।

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...