शनिवार, 13 फ़रवरी 2021

तनाव: अमेरिका के खतरनाक शस्‍त्र से सहमा 'चीन'

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। चीन के साथ बढ़ते तनाव के मध्‍य अमेरिका ने अपने सुरक्षा इंतजामों को पोख्‍ता करना शुरू कर दिया है। इस क्रम में अमेरिका ने एक हाइपरसोनिक मिसाइल को विकसित किया है। यह मिसाइल एक घंटे में छह हजार किलोमीटर तक दूरी तय करने में सक्षम है। यह मिसाइल जल्‍द ही अमेरिकी सेना में शामिल हो सकती है। लेफ्टिनेंट जनरल एल नील थर्गुड ने कहा कि यह हाइपरसोनिक हथियार भविष्‍य में युद्ध प्रणाली में बदलाव की क्षमता रखता है। उन्‍होंने कहा कि इसलिए अमेरिकी रक्षा मंत्रालय इसके विकास पर जोर दे रहा है। आखिर क्‍या है हाइपरसोनिक मिसाइल की क्षमता। क्‍या है चीन को खतरा। अमेरिकी मीडिया में यह दावा किया जा रहा है कि इस मिसाइल को लेकर अमेरिकन आर्मी में एक खास यूनिट को ट्रेनिंग भी दी जा रही है। यह भी दावा किया जा रहा है कि यह मिसाइल जल्‍द ही सेना में शामिल हो जाएगी। हालांकि, रक्षा मंत्रालय ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। उधर, अमेरिकी सेना की रैपिड कैपिबिलिटिज एंड क्रिटिकल टेक्‍नोलॉजी ऑफ‍िस के निर्देशक लेफ‍ि्टनेंट जनरल एल नीथ थर्गुड ने दावा किया है कि यह मिसाइल सितंबर तक सेना में कमीशन कर दी जाएगी। उन्‍होंने यह भी दावा किया है कि अपने परीक्षणों के दौरान मिसाइल ने सभी मानकों को पूरा किया है।

फिल्म का जायजा लेने पहुचे विधानसभा प्रभारी

सोनभद्र। निर्माता धीरेन्द्र झा जी व निर्देशक संतोष मिश्रा जी के निर्देशन में बन रही भोजपुरी फिल्म "तूं दिया और बातीं हम" में मुझे (आई.सी.मौर्य) विलेन की मुख्य (भूमिका) किरदार निभाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
यह फिल्म भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत साफ-सुथरी पारिवारिक फिल्म है। जिसमें मुख्य भूमिका में कुणाल तिवारी, काजल यादव, शाहिल शेख, ललित उपाध्याय, अशोक गुप्ता, देवेंद्र पाठक, उमाकांत राय व सुजीत सार्थक आदि नजर आयेंगे। यह फिल्म सोनभद्र की खूबसूरत वादियों में फिल्माया जा रहा है।
सोनभद्र जनपद के पाली ग्राम में चल रही भोजपुरी शूटिंग के जायजा लेने पहुचे ई. प्रकाश पाण्डेय प्रभारी घोरावल विधानसभा भाजपा किसान मोर्चा व राकेश पाण्डेय जिला मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा सोनभद्र ई. अभिषेक मिश्रा वरिष्ठ समाजसेवी व फाउंडर ( साई इंटरप्राइजेज) मीरजापुर, वरिष्ठ समाजसेवी व पत्रकार कमलेश पाण्डेय, वरिष्ठ समाजसेवी व पत्रकार विशेष पाण्डेय उपस्थित रहे।

15 को होने वाले इंटरव्यू अगले आदेशों तक स्थगित

चंडीगढ़। हरियाणा में नॉन- एचसीएस (गैर राज्य सिविल सेवा) कोटे से आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा ) की 5 रिक्तियों भरने के लिए जारी प्रक्रिया में शार्टलिस्टिड किये गए उम्मीदवारों का इंटरव्यू (साक्षात्कार ) जो सोमवार 15 फरवरी को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी ) में होना निर्धारित किया गया था, उसे आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। उक्त इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्टेड कुल 27 उम्मीदवारों में हालाकिं हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग से 11, पशुपालन और डेयरी विभाग से 8, स्वास्थ्य विभाग से 3, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग से 2, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग और आबकारी एवं कराधान विभाग से एक -एक उम्मीदवार शामिल है।बहरहाल, इस सम्बन्ध में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के एडवोकेट हेमंत कुमार ने बताया कि आईएएस की 5 रिक्तियों के लिए नॉन-एचसीएस कोटे से चयन प्रक्रिया को सेलेक्ट लिस्ट 2019 तैयार कर किया जाना है।अर्थात 1 जनवरी 2019 और 31 दिसंबर 2019 के दौरान हरियाणा में एचसीएस और नॉन-एचसीएस से प्रमोट/चयनित होकर आईएएस बने अधिकारियों की रिटायरमेंट से उत्पन्न हुई रिक्तियों को भरने के लिए। उन्होंने बताया कि हालांकि उक्त अवधि दौरान एचसीएस से प्रोमोट होकर आईएएस बनी सुनीता वर्मा और नॉन-एचसीएस से चयनित होकर आईएएस बने समीर पाल सरो अर्थात दो आईएएस अधिकारी ही रिटायर हुए थे परन्तु हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री के आदेश पर मार्च, 2020 में तीन और एचसीएस से आईएएस प्रमोशन की रिक्तियों को नॉन-एचसीएस में जो?कर कुल 5 रिक्तियों स्वीकृत करने के लिए केंद्र को लिखा जिसे मंजूरी मिल गयी। हेमंत ने गत माह 15 जनवरी को केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी ) में एक ऑनलाइन याचिका दायर कर वर्ष 2001 से लेकर वर्ष 2019 तक की हरियाणा प्रदेश के सम्बन्ध में एचसीएस और नॉन-एचसीएस कोटे से आईएएस में क्रमश: प्रमोशन एवं चयन करने संबधी सेलेक्ट लिस्टों (चयन सूचियों ) को बनाने के लिए हुई चयन समिति बैठकों की एवं ऐसी बनायीं गयी सेलेक्ट लिस्टों में शामिल किये गए सभी अधिकारियों (चयनित उम्मीदवारों ) के नाम और इसके साथ साथ उन सभी सेलेक्ट लिस्टों की वैलिडिटी (वैधता) की जानकारी भी मांगी थी। बीती 11 फरवरी को डीओपीटी के अंडर सेक्रेटरी एवं केंद्रीय जन सूचना अधिकारी पंकज गंगवार ने उक्त आरटीआई के जवाब में लिखा कि जहाँ तक उपरोक्त सेलेक्ट लिस्टों के बनने के लिए हुई चयन समिति की बैठकों का एवं सेलेक्ट लिस्टो में शामिल किये गए सभी अधिकारियों (चयनित उम्मीदवारों ) के नामो का विषय है, तो यह यूपीएससी के दायरे में आता है। इसलिए उनकी आरटीआई याचिका यूपीएससी के सचिव को स्थानांतरित की जा रही है। हालांकि, जहाँ तक उक्त सेलेक्ट लिस्टों की वैधता का विषय है, तो इस सम्बन्ध में जवाब दिया गया है कि इनकी वैधता को आईएएस (प्रमोशन से नियुक्ति ) रेगुलेशंस, 1955 में उल्लेख किया गया है जिसका अध्ययन करने से पता चलता है की सेलेक्ट लिस्ट 2019 के सम्बन्ध में यह 31 दिसंबर 2020 तक ही थी। हेमंत ने आगे बताया कि इस प्रकार सेलेक्ट लिस्ट 2019 के लिए सारी चयन कवायद 31 दिसंबर 2020 तक पूर्ण हो जानी चाहिए थी परन्तु प्राप्त जानकारी अनुसार बीती 31 दिसंबर को केवल सिलेक्शन कमेटी की बैठक ही हुई जिसमे एचपीएससी द्वारा शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारो (जिनमे सरकारी कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर भी हैं जो आज तक ग्रुप ए अधिकारी ही नहीं है ) का सेवा रिकॉर्ड/रिपोर्ट्स आदि का असेसमेंट किया गया हालांकि उस दिन इंटरव्यू नहीं हुआ। इस प्रकार 31 दिसंबर 2020 तक सेलेक्ट लिस्ट 2019 बनने की प्रक्रिया नहीं पूर्ण हो सकी जिसे वर्ष 2021 में जारी रखने पर सवाल उठने स्वाभाविक हैं एवं यह कानूनी पॉइंट पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में भी उठाया गया है एवं इसी कारण ही 15 फरवरी को होने वाले इंटरव्यू अगले आदेशों तक स्थगित कर दिए गए हैं। बहरहाल, हेमंत ने यह भी बताया कि साक्षात्कार के लिए शार्टलिस्टिड 27 उम्मीदवारों में उच्चतर शिक्षा विभाग से सभी 11 -आदर्श सिंह पंजेटा, अजय कुमार मान, जैन्द्र सिंह छिल्लर, ममता गोयल, प्रदीप कुमार, रोहतास गोदारा, संदीप मान , विवेक भारती, रीना, मनीषा ओर हरी ओम हरियाणा के राजकीय कॉलेजों में कार्यरत असिस्टेंट/एसोसिएट प्रोफेसर हैं। अक्टूबर, 2010 में तत्कालीन हुड्डा सरकार दौरान एक नोटिफिकेशन जारी कर राजकीय कॉलेज प्रोफेसरों को एचईएस-1 (हरियाणा एजुकेशन सर्विस -क्लास वन ) का दर्जा तो दिया गया था परन्तु उसमें यह भी स्पष्ट उल्लेख था कि वह कोई लाभ या सुविधाएं आदि क्लेम नहीं करेंगे। उसमें उनके सेवा नियमो में संशोधन करने का भी उल्लेख था परन्तु आज तक ऐसा नहीं किया गया है। इस प्रकार वास्तव में आज तक यह वर्ग आधिकारिक तौर पर राज्य सरकार के ग्रुप ए अर्थात क्लास वन अधिकारी नहीं है जो नॉन-एचसीएस कोटे से आईएएस में चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आधारभूत योग्यता है। इसके बावजूद इस वर्ग से उम्मीदवारों को इस चयन प्रक्रिया में भी कैसे शामिल किया गया, यह देखने लायक है। इस सम्बन्ध में भी हेमंत द्वारा दायर एक आरटीआई यूपीएससी में बीती 10 फरवरी को दायर की गयी है।

रोहतक: राहुल ने पीड़ितों को सुरक्षा का आश्वासन दिया

राणा ओबराय      
रोहतक। जाट कालेज के अखाड़े में हुए नृशंस हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे आरोपित सुखविंद्र कोच पर एक लाख का इनाम घोषित कर दिया गया है। आरोपित को पकड़ने के लिए थाना पुलिस और सीआईए के अलावा एसटीएफ की टीम भी लगा दी गई है। एसपी राहुल शर्मा ने शनिवार को पीजीआई थाने में प्रेसवार्ता कर इस पूरे मामले की जानकारी दी। उधर, पीजीआई में पांचाें मृतकों का पोस्टमार्टम चल रहा है। एसपी राहुल शर्मा ने पीजीआइ पहुंच कर पीड़ितों को सुरक्षा का आश्वासन दिया है। किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जिन हाथों से कोच सुखविंद्र कुश्ती के दांव-पेंच सिखाता है एक दिन उन्हीं हाथों में हथियार थाम लेगा और चंद सेंकेंड में ही कई परिवारों को उजाड़कर रख देगा। हत्यारे सुखविंद्र मोर के दिमाग में कई दिनों से हत्याकांड की साजिश चल रही थी। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह पिछले कई दिनों से प्रेक्टिस के दौरान भी बार-बार कहता था कि कुछ बड़ा करूंगा। कुछ ऐसा करूंगा कि सब मुझे याद करेंगे। लेकिन किसी को भी यह आभास नहीं था कि वह अंदर ही अंदर इतनी खतरनाक साजिश बना रहा है। आरोपित ने पूरे योजनाबद्ध तरीके से नृशंस हत्याकांड को अंजाम दिया। खास बात यह है कि आरोपित ने कोच मनोज मलिक के सामने भी यह जाहिर नहीं होने दिया कि उसके मन में इतनी रंजिश चल रही है। आरोपित का मकसद था कि मनोज और उसके परिवार को मौत के घाट उतारने के बाद वह आराम से निकल जाएगा। इसलिए उसने कमरे का ताला बंद कर वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन तभी कोच सतीश दलाल, कोच प्रदीप, कोच अमरजीत और महिला पहलवान पूजा ऊपर की तरफ दौड़े। जिस पर आरोपित ने अंधाधुंध गोलियां बरसा दी। यह बात किसी के भी गले नहीं उतर रही कि सुखविंद्र मोर ऐसा कर सकता है। गोली लगने से घायल अमरजीत मेहर सिंह अखाड़े का कोच है। मेहर सिंह अखाड़े के पहलवानों ने बताया कि देर शाम उनके कोच अमरजीत के पास सुखविंद्र मोर का फोन आया। जिसने यह कहा कि वह नौकरी लगवा देगा एक बार अखाड़े में आ जाओ। फोन आने के बाद अमरजीत वहां पर चला गया। तभी आरोपित ने उसे भी गोली मार दी। कुछ ऐसी वजहें सामने आई हैं जिससे ये कयास लगाया जा रहा है कि सुखविंद्र ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। इसमें पहली वजह एकतरफा प्रेम माना जा रहा है। एफआईआर में मनोज के भाई प्रमोज ने पुलिस को शिकायत में बताया कि 4-5 दिन पहले यहां अखाड़े में प्रैक्टिस करने वाली महिला पहलवान के घर वालों ने सुखविंद्र के खिलाफ शिकायत दी थी। शिकायत में बताया था कि सुखविंद्र पूजा को परेशान कर रहा है और उस पर शादी का दबाव बना रहा है। इसके बाद मनोज ने सुखविंद्र को अखाड़े में कोचिंग देने के लिए आने से मना कर दिया था। इसी बात की रंजिश सुखविंद्र रखे हुए था। इसी शिकायत को आधार मानकर पुलिस ने सुखविंद्र और उसके साथियों पर केस दर्ज किया है। दूसरी वजह यह थी कि जाट कालेज के अखाड़े में मनोज मलिक हेड कोच के पद पर था। जबकि सुखविंद्र उसके अंडर काम करता था। इससे पहले सुखविंद्र वहां पर सीनियर हुआ करता था। विवाद की एक वजह यह भी थी। तीसरी वजह ये है कि सुखविंद्र का कोच सतीश दलाल के साथ भी विवाद था। कई बार उनके बीच समझौते के प्रयास भी हुए, लेकिन बात नहीं बन सकी। हत्याकांड के पीछे यह वजह भी मानी जा रही है। चौथी वजह यह है कि आरोपित सुखविंद्र और उसकी पत्नी को परिवार ने भी चल-अचल संपत्ति से बेदखल कर रखा था। इस वजह से भी सुखविंद्र काफी तनाव में रहता था। आशंका है कि हत्याकांड की एक वजह यह भी हो सकती है। नृशंस हत्याकांड के बाद पीजीआइएमएस में भी भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। देर रात वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। इसके अलावा जाट कालेज के अखाड़े और मेहर सिंह अखाड़े पर भी पुलिस की पीसीआर तैनात की गई है। पुलिस को डर है कि आरोपित अभी फरार चल रहा है। कहीं वह अन्य किसी वारदात को अंजाम ना दे दें।

बाजार में 50 और 200 के नकली नोट: आरबीआई

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने जानकारी दी है। बाजार में 50 और 200 के नकली नोट कमाए जा रहे हैं। आरबीआई ने ग्राहकों को सावधान करते हुए असली नोट की पहचान बताई। आरबीआई ने यह भी बताया कि अगर किसी बैंक की सेवा से आप प्रसन्न नहीं है। तो उसकी शिकायत लोकपाल में कर सकते हैं। ।इसके लिए वेबसाइट पर जाकर संबंधित बैंक की शिकायत करनी होगी। इसके साथ ही आरबीआई ने असली नोट की पहचान भी बताई।
रिजर्व बैंक के असिस्टेंट जनरल मैनेंजर बी महेश ने एक कार्यक्रम में कहा कि मार्च-अप्रैल के बाद सभी पुराने नोट चलन से बाहर हो जाएंगे। हालांकि इसको लेकर अब तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। 100 रुपए, 10 रुपए और 5 रुपए के पुराने नोट के बदले नए नोट आ चुके हैं। फिलहाल 100, 10 और 5 के नए और पुराने दोनों नोट मार्केट में चल रहे हैं। गौरतलब है। कि आरबीआई ने 2019 में 100 रुपए के नए नोट जारी किया। तब साफ कहा कि पहले सौ रुपए की करेंसी भी चलती रहेगी।
कैसे करें नोट की पहचान
50 रुपए के असली नोट में फ्रंट में मूल्य वर्ग में 50 के साथ आर-पार मिलान कीजिए
देवनागरी में 50 लिखा है।
बीच में महात्मा गांधी की फोटो है।
माइक्रो लेटर्स में आरबीआई भारत और 50’ लिखा है।
है। जिस पर भारत और आरबीआई दर्ज है।
दाईं ओर अशोक है।
इलेक्‍ट्रोटाइप (50) वॉटरमार्क है।
नंबर पैनल ऊपर बाएं तरफ और नीचे दाईं तरफ छोटे से बढ़ते आकार में लिखे होते है।
50 रुपए के नोट में पीछे की तरफ छपने वाला साल, स्वच्छ भारत लोगो और स्लोगन पैनल और आकार 66 135 एम एम होता है। जबकि 200 रुपए के नोट में लगभग सभी चीजें वहीं होती हैं।
इसमें नोट तिरछा करने पर हरे रंग का धागा नीले रंग में दिखाई देता है।

कार की टक्कर लगने से 3 लोगों की मौत, 1 घायल

भीषण हादसा । सड़क पर रौंदतें कार चालाक ने ले ली 3 लोगों की जान, 1 गंभीर रूप से घायल

महासमुंद। जिले में एक बार फिर सड़क हादसा हो गया। जहां वेगानार चालाक ने लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए तीन लोगों की जान ले ली। बताया जा रहा है। वेगानार झलप की ओर से आ रहा था। इस दौरान झलप रायतुम चौक के पास एक बाइक सवार को घसीटते हुए ला रहा था। इसी दौरान सड़क के साइड पर खड़े एक वैन को ठोकर मारते हुए यहां मौजूद लोगों को रोंद दिया। इस दर्दनाक दुघर्टना में तीन लोंगो की मौत हो गई। इस घटना में दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं एक अस्पताल में मौत होना बताया जा रहा है। मृतक का नाम केदार पिता हीरालाल सोनवानी 19 वर्ष जोरातराई निवासी, अर्जुन पिता समारू टांडे 38 वर्ष छिंदौली निवासी तथा पिथौरा हास्पिटल ले जाते समय मौत ऐस कुमार जोगी पिता पोखन जोगी 26 वर्ष, इसके अलावा एक घायल व्यक्ति का नाम मोहन पिता नामदेव चौहान 28 वर्ष टूरिडीह निवासी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी बेयरस्टो ने निभाई भूमिका

इंग्लैंड के चीफ सिलेक्टर पर बरसे बॉयकॉट, कही ये बड़ी बात

लंदन। इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन बेयरस्टो को इसके बावजूद इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट में जगह नहीं दी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ज्योफ्री बॉयकॉट को टीम मैनेजमेंट का बेयरस्टो को बाहर रखने का फैसला रास नहीं आया। बॉयकॉच का मानना है, कि इंग्लैंड ने बेयरस्टो के टेस्ट कैरियर के साथ न्याय नहीं किया है।
बेयरस्टो श्रीलंका के खिलाफ दोनों टेस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेले और फिर वह इंग्लैंड वापस लौट गए। बेयरस्टो भारत के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिये उपलब्ध रहेंगे। लेकिन बॉयकॉट का मानना है। कि उन्हें दूसरे टेस्ट के लिये विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर जोस बटलर की जगह खेलना चाहिये था। बटलर को पहले टेस्ट के बाद आराम दिया गया जो सीमित ओवरों की सीरीज के लिये लौटेंगे।
बेयरस्टो के टीम में नहीं होने के लिए बॉयकॉट ने चीफ सिलेक्टर को जिम्मेदार ठहराया है। बॉयकॉट ने कहा ”बटलर भारत से लौट रहा है। लेकिन उसकी जगह बेयरस्टो ने नहीं ली. एड स्मिथ नहीं चाहता कि जॉनी विकेटकीपर के तौर पर खेले
बेयरस्टो का टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा है।
बॉयकॉट का कहना है। कि बेयरस्टो के साथ जो कुछ हो रहा है। उसके लिए इंग्लैंट क्रिकेट बोर्ड को शर्मिंदा होना चाहिए। उन्होंने कहा जॉनी हमेशा कहता आया है। कि वह अपने पिता की तरह विकेटकीपर बल्लेबाज बनना चाहता है। लेकिन स्मिथ ने फैसला ले लिया है। जो अनुचित है। इंग्लैंड टीम प्रबंधन ने उसके साथ जो किया, उसे शर्मिंदा होना चाहिये।

1800 किलो गांजा जब्त, 3.5 करोड़ है कीमत

1800 किलो गांजा जब्त, 3.5 करोड़ है कीमत, पुलिस ने ऐसे चलाया पूरा ऑपरेशन 

भुवनेश्वर। ओडिसा से चला और रायपुर से होता हुआ मुंबई पहुंचा गांजा लेकिन रायपुर पुलिस को नहीं लगी भनक। मुंबई पुलिस ने 1800 किलो गांजा जब्त किया है। इस मामले में अबतक आकाश यादव और दिनेश सरोज नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यादव के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं। ये जानकारी जॉइंट कमिश्नर मिलिंद भराम्बे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. इस 1800 किलो गांजा की कीमत 3.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह गांजा उड़ीसा से मुंबई लाया गया था। आरोपी उड़ीसा के कंधमाल इलाके से ड्रग्स लेकर आते थे। जोकि नक्सल प्रभावित जिला है। यहां गांजा की खेती होती थी। फिर नक्सल ग्रस्त इलाकों से गांजा महाराष्ट्र और भारत के अन्य हिस्सों में भेजा जाता था। मुंबई पुलिस कई दिनों से गांजा को जब्त करने के लिए ऑपरेशन चला रही थी। कल मुंबई ठाणे रोड (विक्रोली) पर पुलिस ने ट्रैप लगाया और एक टेंपू का पीछा किया। इस टेंपू में करीब 3.5 करोड़ रुपये का 1800 किलो गांजा था। जिसे नारियल के नीचे छुपाकर रखा गया था। ये लोग हर कंसाइनमेंट के लिए नए टेंपू को भाड़े पर लेटे थे। पुलिस को अब संदीप सातपुते नाम के आरोपी की तलाश है। जिसका भिवंडी इलाके में एक गोडाउन है। वह ठाणे के लुइस वाड़ी इलाके में रहता है। और करीब 5 साल से गांजा का व्यापार कर रहा है। बतायाा जा रहा है। कि सातपुते ही मुंबई ठाणे और आसपास के इलाकों में गांजा की सप्लाई करता था। यह गैंग सिर्फ महाराष्ट्र में हर महीने 5 से 6 टन गांजा सप्लाई करता था। जिसमें से 4 टन गांजा हर महीने सिर्फ मुंबई में बेचा जाता था।

खाई में गिरी टूरिस्ट बस, 5 लोगों की मौत 13 घायल

खाई में जा गिरी टूरिस्ट बस, 5 लोगों की मौत, 13 घायल

विशाखापट्टणम। जिले में एक भीषण हादसा हो गए। जहां देर रात अरकु में एक दूरिस्ट बस अनंतगिरी में खाई में गिर गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बस में 30 लोग सवार थे। विशाखापट्टनम इलाके के डीआईजी रंगा राव ने बताया कि घटनास्थल पर टीम पहुंच चुकी है। और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा एक और वरिष्ठ अधिकारी का कहना है। कि राष्ट्रीय आपदा राहत बल और राज्य अग्निशमन सेवा कर्मचारियों की ओर से बचाव कार्य किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों की माने तो बस में सवार यात्री तेलंगाना के रहने वाले हैं। जो पहाड़ी इलाके अरकू को देखने आए थे। वहीं हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार वालों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी संवेदना व्यक्त की हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि विशाखापट्टनम में हुए बस हादसे से आहत हूं। जिन लोगों ने इस हादसे में अपनी जान गंवाई है। उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं। घायलों के लिए प्रार्थना कि वो जल्द ठीक हो जाएं।
इसके अलावा आंध्र प्रदेश के विपक्षी पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडु ने भी इस हादसे के प्रतिझ अपना दुख प्रकट किया है। चंद्रबाबू नायडु ने ट्वीट किया कि अरकू घाट रोड में हुए भीषण बस दुर्घटना से बेहद दुख पहुंचा है। मैं मृतकों के परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।
टीआरएस नेता केटी रामा राव ने ट्विटर के जरिए कहा कि अरकू में हुए बसे हादसे को लेकर चिंतित हैं। और उन्होंने आंध्र प्रदेश सरकार से हर संभव मदद प्रदान करने की अपील की है।

एक्ट्रेस दीपिका को यूजर ने भेजा मैसेज, दिया जवाब

मनोज सिंह ठाकुर 
मुंबई। बोलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी ऐसा ही कुछ किया है। दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। जिसमें उनके लिए गलत भाषा का इस्तेमाल किए जाने वाले एक यूजर को उन्होंने करारा जवाब दिया है। दरअसल, यूजर ने मैसेज में दीपिका के लिए कुछ गलत शब्द इस्तेमाल किए थे। जिसे दीपिका ने नजरअंदाज करने के बजाय यूजर को सही सबक सिखाने का फैसला लिया और उनके इस मैसेज का स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर दिया।
अपनी इंस्टा स्टोरी पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा आपका परिवार आप पर काफी गर्व महसूस कर रहा होगा। फैंस को दीपिका का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है। बता दें कि दीपिका आए दिन खुद के ऊपर बने मीम्स भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं। वही यदि वर्क फ्रंट की बात करें, तो दीपिका मेघना गुलज़ार की छपाक में आखिरी बार दिखाई दी थीं। जिसमें उन्होंने एसिड अटैक सर्वाइवर की भूमिका निभाई थी। फिलहाल, दीपिका कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा हैं। वो इन दिनों शकुन बत्रा की अनटाइटिल्ड फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आएंगे। इसके अलावा एक्ट्रेस अपने पति रणवीर सिंह के साथ कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म ’83’ में नजर आएंगी। 
इसके अलावा वह इन दिनों शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान की शूटिंग कर रही हैं। इसके साथ ही दीपिका पादुकोण सिद्धार्थ आनंद की फाइटर में रितिक रोशन के साथ नजर आएंगी। उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट में द इंटर्न’ की हिंदी रीमेक और प्रभास के साथ एक फिल्म में नजर आने वाली है।

तमिलनाडु और केरल के दौरे पर रहेंगे 'पीएम'

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल रविवार 14 फरवरी को देश के दो दक्षिणी राज्य तमिलनाडु और केरल के दौरे पर रहेंगे। जहां वे विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वे चेन्नई मेट्रो फेस-1 एक्सटेंशन का उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना में 3770 करोड़ रूपये की लागत आयी है। वे वाशरमेनपेट से विमको नगर तक 09.05 किलोमीटर लंबे रेल लाइन के विस्तार का उद्घाटन करेंगे। यह लाइन उत्तरी चेन्नई को हवाई अड्डे और चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से जोड़ेगा। इसके अलावा वे चेन्नई बीच और एटिपट्टू के बीच 22.1 किलोमीटर लंबी चौथी रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे , इसके निर्माण में 293.40 करोड़ रुपये की लागत आयी है। चेन्नई पोर्ट और एन्नोर पोर्ट को जोड़ने तथा चेन्नई और तिरुवल्लुर जिलों से गुजरने वाली इस लाइन के शुरू होने से चेन्नई पोर्ट से यातायात का दबाव कम होगा। इसके साथ ही साथ वे 423 करोड़ की लागत से बने विल्लुपुरम-कुड्डालोर-माईलादुथुराई-तंजावुर तथा माईलादुथुरई-तिरुवरुर सिंगल लाइन खंड पर रेल विद्युतीकरण का भी उद्घाटन करेंगे।वहीं भारतीय सीमाओं को और अधिक मजबूत बनाने और दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुये पीएम मोदी अत्याधुनिक अर्जुन मुख्य युद्धक टैंक (एमके-1ए) भारतीय सेना को समर्पित करेंगे। बताते चलें कि रक्षा मंत्रालय की बैठक में 118 उन्नत अर्जुन मार्क ए1 टैंक को सेना में शामिल करने का फैसला लिया गया था। इन 118 टैंकों की लागत 8400 करोड़ रुपये है। इन टैंकों के मिलने के बाद भारती सेना जमीन पर पहले से अधिक मजबूत हो जायेगा। वे ग्रैंड एनीकट नहर प्रणाली के विस्तार, नवीनीकरण और आधुनिकीकरण परियोजना का शिलान्यास करेंगे। डेल्टा जिलों में सिंचाई के लिये महत्वपूर्ण इस नहर के आधुनिकीकरण में अनुमानित 2,640 करोड़ रुपये की लागत आयेगी और इससे नहरों की जल वहन क्षमता में सुधार होगा। वे आईआईटी मद्रास के डिस्कवरी परिसर की आधारशिला भी रखेंगे। इसकी लागत करीब एक हजार करोड़ रूपये होगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री केरल में भी कई प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। जिनमें वे देश को बीपीसीएल की प्रोपलीन डेरिवेटिव पेट्रोकेमिकल परियोजना (पीडीपीपी) को राष्ट्र को सौपेंगे। इस कॉम्प्लेक्स में एक्रिलेट्स, ऐक्रेलिक एसिड और ऑक्सो-एल्कोहल का उत्पादन होगा, जो वर्तमान में मुख्य रूप से आयात किया जाता है। इस प्रोजेक्ट के पूरे होने से लगभग 700 से 4000 करोड़ रुपये सालाना की बचत होगी। इस प्रोजेक्ट की लागत 6000 करोड़ रुपये है। वे कोच्चि में विलिंगडन द्वीप समूह में रो-रो वेसल्स भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके तहत भारतीय अंतर्राष्ट्रीय जलमार्ग प्राधिकरण राष्ट्रीय जलमार्ग -3 पर बोलगाटी और विलिंगडन द्वीप के बीच दो नये रोल-ऑन / रोल-ऑफ जहाजों को तैनात करेगा। ये जहाज 6, 20 फीट ट्रक, तीन 20 फीट ट्रेलर ट्रक, तीन 40 फीट ट्रेलर ट्रक और 30 पैसेंजर ले जाने में सक्षम होंगे। वहीं टूरिस्ट को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी कोच्चि पोर्ट पर अंतर्राष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल सागरिका का उद्घाटन करेंगे। यह भारत का पहला पूर्ण अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल है। इसकी लागत 25.72 करोड़ रुपये है। इसके साथ साथ वे मरीन इंजीनियरिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट विज्ञान सागर, कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड का भी उद्घाटन करेंगे। यह एक प्रमुख समुद्री अध्ययन केंद्र है और एक शिपयार्ड के भीतर भारत में एकमात्र समुद्री संस्थान है। जिसमें निर्माणाधीन विभिन्न जहाजों पर छात्रों को ट्रेनिंग की सुविधा है। पीएम मोदी कोच्चि पोर्ट में साउथ कोल बर्थ के पुनर्निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे। सागरमाला योजना के तहत 19.19 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से इसे दोबारा बनाया जा रहा है।
गौरतलब है, कि इस साल मई-जून में तमिलनाडु और केरल में विधानसभा चुनाव होने हैं और भाजपा इन राज्यों में अपने पैर जमाने की तैयारी कर रही है। तमिलनाडु में भाजपा एआईएडीएमके के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। तो वहीं केरल में अपने दम पर विधानसभा चुनाव में ताल ठोकेगी।

रेल के 34,665 पुलों की आयु 100 साल से अधिक

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा में जानकारी दी, कि पिछले 22 महीने में देश में रेल हादसे में एक भी जान नहीं गई है। इसके साथ ही इन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि भारतीय रेल के 34,665 पुलों की आयु 100 साल से भी ज्यादा हो चुकी है। 
रेल मंत्री ने बताया बीते छह सालों में हमने रेल की सुरक्षा पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दिया है। रेल हादसे में आखिरी बार किसी की जान 22 मार्च 2020 को गई थी। इसके बाद करीब पिछले छह महीने में किसी भी हादसे में एक भी यात्री की जान नहीं गयी है। उन्होंने बताया कि हमने पहली बार रेलवे बोर्ड में सुरक्षा महानिदेशक की भी नियुक्ति की है। 
इसके साथ ही मंत्री ने बताया कि भारतीय रेल के 34,665 पुलों की आयु 100 साल से भी ज्यादा हो चुकी है। हालांकि सरकार उनकी वास्तविक स्थिति का समय समय पर आकलन करती रहती है। और साल में दो बार उनका निरीक्षण किया जाता है।
गोयल ने कहा कि इन पुलों को मानसून शुरू होने से पहले और फिर मानसून खत्म होने के बाद विस्तृत निरीक्षण किया जाता है। उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रणाली में पुल की हालत का निरीक्षण करने के लिए संख्यात्मक रेटिंग पद्धति है। 
उन्होंने कहा कि पुलों के वर्गीकरण की मौजूदा प्रणाली की समीक्षा करने की सरकार की कोई योजना नहीं है। और रेल पुलों को जलमार्ग की जरूरतों के आधा पर महत्वपूर्ण बड़े एवं छोटे पुलों में वर्गीकृत किया जाता है।

किसान अपने ही खेत में गुलाम बनें, स्वीकार नहीं

संदीप मिश्र 
बलिया। उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा है, कि तीनों कृषि कानून लागू हो गए इस देश का किसान अपने ही खेत में गुलाम बनकर रह जाएगा। किसान भाइयों इस गुलामी को किसी कीमत पर स्वीकार नहीं करना है। 
शुक्रवार को बाँसडीह विधानसभा क्षेत्र के महराजपुर में आयोजित किसान पंचायत में उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि इन तीनों कृषि कानूनों का कुल एक लक्ष्य है। देश की खेती बारी और किसानी को 
अम्बानी और अडानी के हाथों सौंप देना। इसे रोकने के लिए दो सौ किसान शहीद हो चुके हैं। लाखों किसान धरना दे रहे हैं। लेकिन सरकार के कान पर जू नहीं रेंग रहा है। उन्होंने कहा कि इसे लेकर अम्बानी अडानी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इसकी वजह से सरकार के पहरेदारों के होश उड़े हुए हैं।.इसीलिए ये लोग अनाप शनाप बक रहे हैं। और किसानों को भी विध्वंसक कहने से बाज नहीं आ रहे हैं।
उतर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा है। कि किसान केवल अपना नहीं, सबका पालक है। इस सच से सभी वाकिफ हैं। 
इसके बाद भी कोई उसे विध्वंसक कहे तो उसे मानसिक रूप से बीमार कहना ही उचित है।
उन्होंने कहा कि किसानी इस देश की रीढ़ है। सरकार में बैठे लोग भी जानते हैं, कि किसानी को कमजोर करने का मतलब देश को कमजोर करना है। फिर भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा है, कि केवल कमजोर करते तो भी किसी तरह काम चल जाता लेकिन यह लोग तो सबकुछ अम्बानी अडानी के हाथ सौंप देना चाहते हैं। अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी सरकार की सरकार की इस साजिश को किसी कीमत पर सफल नहीं होने देगी। उक्त जानकारी देते हुए सपा प्रवक्ता सुशील पाण्डेय"कान्हजन ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने सीधे सीधे कहा कि समाजवादी पार्टी और हमारे नेता अखिलेश यादव पहले भी किसानों के साथ खड़े थे और आज भी खड़े है और आगे भी खड़े रहेंगें। यह किसान आंदोलन अब जन आंदोलन में तब्दील हो रहा है।

बिमारियों को दूर करता है कच्चा पनीर, फायदें

पनीर खाने के फ़ायदे...
पनीर खाना तो हर किसी को पसंद होता है। स्वाद में टेस्टी होने के साथ यह सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है। लेकिन आप जानते है। कि रोजाना कच्चा पनीर खाने के आपकी कई बीमारियां दूर हो जाती है। प्रोटीन, वसा, कैल्शियम, प्रोटीन, फॉस्फोरस, फोलेट और कई न्यूट्रीएंट्स से भरपूर पनीर का सेवन न सिर्फ शुगर को कंट्रोल में रखता है। बल्कि इससे मानसिक तनाव भी दूर होता है। मजबूत हड्डियां। कच्चे पनीर में कैल्शियम और फॉस्फोरस होता है। इसलिए रोजाना इसका सेवन हड्डियों को मजबूत बनाता है। इसके साथ ही इसे खाने से जोड़ों के दर्द से भी आराम मिलता है।फाइबर से भरपूर । फाइबर की कमी होने पर आपको कमजोर इम्यून सिस्टम, बावसीर, कोलेस्ट्रोल, कब्ज और शुगर लेवल बढ़ना जैसी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है! अगर आपके शरीर में फाइबर की कमी है तो रोज इसका सेवन करें। दिन में कम से कम 1 बार कच्चा पनीर खाने से आपके शरीर में फाइबर की कमी पूरी हो जाएगी।.दांत बनाए मजबूत :- प्रोटीन और कैल्शियम होने के कारण इसका सेवन दांतो को मजबूत बनाता है। इसके अलावा इससे आप दांतों से खून आना, कैविटी और दांतों में दर्द से भी बचे रहते हैं। मजबूत पाचन क्रिया। कच्चा पनीर खाने से आपका पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है। जिससे आप पेट से जुड़ी समस्याओं से बचे रहते हैं। डायबिटीज मरीजों के लिए। कच्चे पनीर में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है। जोकि डायबिटीक पेशेंट के लिए बहुत फायदेमंद होता है। रोजाना इसका सेवन करने से आपकी शुगर कंट्रोल में रहती है। मानसिक तनाव । दिनभर काम करने के बाद स्ट्रेस और थकावट होना तो आम है। लेकिन 1 बाउल कच्चा पनीर खाने से आपकी सारी थकावट दूर हो जाती है। इसलिए जब भी आपको स्ट्रेस या थकावट महसूस हो। कच्चे पनीर का सेवन करें। शारीरिक कमजोरी । प्रोटीन के साथ-साथ इसमें कई पोषक तत्व पाएं जाते हैं। इसलिए रोज कच्चा पनीर खाने से आपके शरीर की कमजोरी दूर होती है। इसके अलावा इसका सेवन मांसपेशियों को भी स्थिर रखता है। मोटापे से छुटकारा । प्रोटीन और कैल्शियम के अलावा कच्चे पनीर में लीनोलाइक एसिड भी काफी मात्रा में पाया जाता है। इससे शरीर में फैट बर्निंग प्रॉसेस तेज होता है। जिससे आपको वजन कम करने में मदद मिलती है। इसलिए अपनी डाइट प्लान में कच्चा पनीर जरूर शामिल करें। कैंसर से बचाव। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन कच्चे पनीर का सेवन कैंसर के खतरे को कम करता है। रोजाना कच्चा पनीर खाने से शरीर में कैंसर सेल्स की ग्रोथ रूक जाती है। जिससे आप आप इसके खतरे से बचे रहते हैं। दिल की बीमारियों को रखें दूर। इसका सेवन धमनियों में होने वाली रूकावट को भी रोकता है। जिससे दिल की कई बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। इसके अलावा इससे शरीर का कोलेस्ट्रॉल लेवल भी कंट्रोल में रहता है। कब खाएं पनीर। कच्चे पनीर का सेवन नाश्ता और लंच करने से 1 घंटा पहले करें। इससे आप दिनभर ओवरइटिंग से बचे रहते हैं। एक्सरसाइज के कुछ घंटों बाद भी पनीर का सेवन फायदेमंद होता है। इसके अलावा रात को सोने से 1 घंटा पहले भी पनीर का सेवन करें। क्योंकि सोते समय शरीर को खाना डाइजेस्ट करने के लिए प्रोटीन की सबसे ज्यादा जरूरत होती है और इसमें भरपूर प्रोटीन होता है।

डीएम-एसपी समेत कई अधिकारियों ने लगवाया टीका

सीतापुर। जिला महिला चिकित्सालय में डीएम और एसपी सहित तमाम आला अफसरों को जमावड़ा लगा।इन सभी अधिकारियों ने स्वेच्छा से कोरोना से बचाव का टीका लगवाया और आमजन से भी अपनी बारी आने पर टीका लगवाने की अपील की। टीका लगवाने के बाद सभी आधा घंटा तक अवलोकन कक्ष में रूके। 
कोरोना से बचाव के टीके को लेकर अब न तो किसी भ्रम में पड़ने की जरूरत है और न ही घबराने की, अब जरूरत है तो सिर्फ आगे आने की और कोविड से बचाव की वैक्सीन लगवाने की।  जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने टीका लगवाने के बाद कहा कि आज मैंने कोविड की वैक्सीन लगवाई है। मुझे किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई है। मैं राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मियों से अपील करूगां कि वह भी यह वैक्सीन लगवाएं और अपना जीवन सुरक्षित बनाएं! उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर भारत में तैयार किया गया टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने अपने अनुभव से कहा कि उन्हें जब टीका लगाया गया तो कोई दिक्कत नहीं हुई। टीका लगवाना बहुत ही आसान है। खुद के साथ-साथ पूरे परिवार और समाज को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि अपनी बारी आने पर हर किसी को अपने संबंधित टीकाकरण स्थल पर पहुंचकर टीका जरूर लगवाना चाहिए। पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने टीका लगवाने के बाद टीकाकरण को हर व्यक्ति के लिए जरूरी बताते हुए कहा कि वैक्सीन लेने के बाद किसी तरह साइड इफेक्ट नहीं हुआ। जिन लोगों ने पूर्व में टीका लगवाया है। उन्हें भी कोई दिक्कत नहीं हुई है। वैक्सीन के बाद सभी लोग पूरी तरह स्वस्थ है। इससे साफ स्पष्ट है। कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने अन्य लोगों से भी उत्साह के बिना किसी झिझक के टीका लगवाने की अपील की, उन्होंने बताया वैक्सीन लेने से किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं होगी। समाज व परिवार की सुरक्षा के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। इस मौके पर दोनों एडीएम, दोनों एएसपी सहित एसडीएम, सीओ व तहसीलदारों ने भी कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगवाई।
मानक के अनुरूप पूरी हुई औपचारिकताएं।
टीकाकरण से पहले डीएम व एसपी सहित अन्य सभी अधिकारियों द्वारा पंजीकरण, पहचान पत्र सहित सभी औपचारिकताएं निर्धारित मानक के अनुरूप पूरी की गई। इसके बाद अधिकारियों ने कोरोनारोधी वैक्सीन लगवाई। इन सभी अधिकारियों को अब 28 दिन बाद दूसरा टीका लगाया जायेगा।

जिला पंचायत चुनाव, 2021 में पद तुलनात्मक

हरिओम उपाध्याय 
लखनऊ। ज़िला पंचायत अध्यक्ष - 2015 में पदों की  संख्या 75 व 2021 में भी पदों की संख्या रहेगी 75
ज़िला पंचायत सदस्य 2015 में पदों की संख्या थी 3120 , 2021 में 69 वार्ड घटे 3051 पदों के लिए होगा निर्वाचन, क्षेत्र पंचायत प्रमुख 2015 में पदों की संख्या थी 821 , 2021 में 5 विकास खंड बढे , 826 पदों के लिए होगा निर्वाचन, क्षेत्र पंचायत सदस्य 2015 में पदों की संख्या थी 77801 , 2021 में 1946 वार्ड घटे 77855 पदों के लिए होगा निर्वाचन, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 2015 में पदों की संख्या थी 55074 , 2021 में 880 ग्राम पंचायत हुई कम, 58194 पदों के लिए होगा निर्वाचन, ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 2015 में पदों की संख्या थी 744588 , 2021 में 12745 वार्ड घटे , 731813 पदों के लिए होगा निर्वाचन। 
निदेशक पंचायती राज किंजल सिंह, वर्ष 2021 में पुनर्गठन के उपरान्त कुल 75 जनपद , 826 विकास खंड एवं 58194 ग्राम पंचायतें, पुनर्गठन के पश्चात 6059510 की आबादी ग्रामीण क्षेत्र से नगरीय क्षेत्र में गई। ग्राम प्रधान के पदों के लिए प्रदेश में कुल ग्राम पंचायतों की संख्या है। कुल 58194
अनुसूचित जनजातियों की स्त्रियों के लिए 131 सीट , अनुसूचित जनजातियों के लिए 199 , अनुसूचित जातियों की स्त्रियों के लिए 4288 ,अनुसूचित जातियों के लिए 77587 , पिछड़े वर्ग की स्त्रियों के लिए 5501 पिछड़े वर्ग के लिए 10211 सीटे हुई आरक्षित, अनारक्षित स्त्रियों के लिए 9739 व अनारक्षित 20368 सीटें रहेगी।
अनुसूचित जाति के लिए 22 जिले आरक्षित, अनुसूचित जाति 6 महिला 16 पुरुष के लिए आरक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 20 पद आरक्षित, ओबीसी महिला 7 और पुरुष के 13 पद लिए आरक्षित, महिलाओं के लिए 12 पद आरक्षित, 27 जिलों में अनारक्षित व्यवस्था लागू, 15 मार्च 2021 तक पूरी होगी आरक्षण की व्यवस्था।
 ब्लॉक प्रमुखों के 826 पदों में से 314 अनारक्षित,113 महिला,223 ओबीसी और 171 एससी जबकि पहली बार 5 पद एसटी कैटेगरी के लिए रखे गए। ग्राम प्रधानों के लिए 20268 पद अनारक्षित, 9739 महिला सीट,15712 ओबीसी और 12045 एससी जबकि 330 एसटी के लिए रिज़र्व हुए। 
कुल 58194 ग्राम पंचायतों में प्रधान के लिए महिलाओं के लिए 19659 पद आरक्षित हैं। जो कि कुल ग्राम पंचायतों का 33.78 फीसदी है।अनुसूचित जाति स्त्री के खाते में आरक्षित! लखनऊ, कौशांबी, सीतापुर, हरदोई, बागपत, शामली, अनुसूचित जाति में कानपुर, औरैया, चित्रकूट, महोबा, झांसी, जालौन, बाराबंकी, खीरी, रायबरेली मिर्जापुर... महिलाओं के लिए 12 जिले आरक्षित हुए! कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी,मऊ, प्रतापगढ़, कन्नौज, हमीरपुर, बहराइच, अमेठी, गाजीपुर, जौनपुर और सोनभद्र स्त्री के लिए आरक्षित, 27 जिले सामान्य के लिए घोषित किए गए, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज,;गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या!
ओबीसी स्त्री आरक्षण की सूची जारी, संभल, हापुड़,एटा, बरेली,/कुशीनगर, वाराणसी, बदायूं ओबीसी स्त्री के लिए आरक्षित, ओबीसी की भी आरक्षण लिस्ट जारी आजमगढ़,बलिया,इटावा,फर्रूखाबाद, बांदा, ललितपुर, अंबेडकरनगर, पीलीभीत, बस्ती, संतकबीरनगर, चंदौली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर।

चौपाल लगाकर किसानों को लुभाएगी कांग्रेस पार्टी

अश्वनी उपाध्याय   

गाजियाबाद। जहां एक तरह प्रियंका गांधी लगातार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सभाएं करके किसानों को कांग्रेस की तरफ लाने में लगी है। वहीं प्रदेश संगठन की तरफ से भी सभी जिलों के लिए प्रोग्राम जारी कर दिया गया। जिसमें संगठन द्वारा हर तहसील पर किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जय जवान जय किसान नारे के साथ किसानों और आमजन को कार्यकर्ता व पदाधिकारी कांग्रेस द्वारा सरकार के दौरान किए गए कार्यों के बारे में अवगत कराएंगे, वहीं पार्टी की योजनाओं के बारे में भी बताएंगे। कृषि कानून के विरोध में उठी किसानों की आवाज को अब कांग्रेस भी शांत होने देना नहीं चाहती, वहीं इस किसान आंदोलन के जरिए यूपी में अपनी खोई हुई जमीन पाने की कोशिश में जुटी है। इसी के चलते पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी लगातार किसानों पक्ष में न सिर्फ बयान दे रही है, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसान रैलियों को भी संबोधित कर रही है। उनकी सहारनपुर रैली ने भी काफी सुर्खियां बटोरी। वहीं किसानों से सीधा जुड़ने के लिए अब पार्टी ने हर जिले में संगठन को तहसील स्तर पर किसान चौपाल लगाने के आदेश दिए है। संगठन हर तहसील के एक गांव को चुनेगा और उसमें किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कांग्रेस पार्टी की सरकार के समय में किसान के लिए लाई गयी योजनाओं से अवगत कराएंगे।

सेरेमनी का आयोजन, स्वच्छ अभियान में सम्मान

अश्वनी उपाध्याय   

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा शुक्रवार को आईटी संस्थान मोहन नगर में स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के अंतर्गत चोमू वर्सेस चैम्पियन के मद्देनजर सिटीजन इंगेजमेंट प्रोग्राम अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर, अपर नगरायुक्त आर.एन. पांडे व प्रमोद कुमार ने विधिवत दीप प्रज्जवलित कर किया। तदुपरांत सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। नगर निगम का कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर शहर को स्वच्छ रखने के साथ-साथ कोरोना काल में सहयोग करने वाले प्रमुख व्यक्तियों तथा प्रतिष्ठानों को पुरस्कृत किया गया। शहर को प्रदेश में इस बार अव्वल रैंकिंग लाने के लिए नंबर-1 पर लाना है। देश में शहर को टॉप टेन की श्रेणी में शामिल किया जाएगा। इसके लिए प्लान किया गया है। इसी योजना पर नगर निगम कार्य कर रहा है। इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर-1 की रैंकिंग लाने के लिए निगम द्वारा सफाई व्यवस्था से लेकर अन्य कार्य किए जा रहे हैं। अभियान में सहयोग करने के लिए सीएसआर के अंतर्गत शहर में योगदान देने वाले बड़े प्रतिष्ठान टाटा, बैल, कमला गैस एजेंसी, अमृत फूड, फेरो लाइट को प्रशस्ति पत्र प्रदान कि गया। इसके अलावा एनजीओ राज इंस्टीट्यूट, एक नई राह, जीवन ज्योति, राघव, पूर्णिमा स्वयं अंकुश के अतिरिक्त तुषार होटल, फॉरर्चून होटल, रेडिसन ब्लू, होटल कंट्री इन, होटल गोल्डन टयूलिप, नरेंद्र मोहन हॉस्पिटल, ईएसआई यशोदा सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, मैक्स सुपर स्पेशलिस्ट, यशोदा सुपर स्पेशलिस्ट नेहरू नगर को कोविड-19 व स्वच्छता में सहयोग करने पर सम्मानित किया गया। सरकारी कार्यालय को सफाई में परिपूर्ण होने पर एलआईसी कार्यालय राजेंद्र नगर, कलेक्ट्रेट, नगर निगम जोनल कार्यालय सेक्टर-10 वसुंधरा, आयकर भवन वैशाली, जीडीए ऑफिस नवयुग मार्केट से आए प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में खेतान पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर, उत्तम गल्र्स स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, होली चाइल्ड स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर को नगर निगम का सहयोग करने तथा अपने स्कूल में विद्यार्थियों को सफाई के प्रति जागरूक करने हेतु चलाए गए अभियान के अंतर्गत सम्मानित किया गया। व्यापार मंडल गॉड प्लाजा मार्केट एसोसिएशन शालीमार गार्डन, आनंद इंडस्ट्रियल एरिया मोहन नगर, रमते राम रोड व्यापार मंडल, तुराब नगर व्यापार मंडल, गोल मार्केट व्यापार मंडल, आरडब्ल्यूए राजनगर, कविनगर, विजय नगर, न्यू आर्य नगर, नंदग्राम राधा कुंज व प्रताप विहार के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया। नगर निगम द्वारा चलाए गए चोमू वर्सेस चैम्पियन अभियान के तहत विजेता विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।जिन्होंने अपने स्टडी रूम को साफ कर निबंध, राइटिंग कंपटीशन व अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेकर अपना योगदान दिया। म्युनिसिपल कमिश्नर द्वारा प्रमाण पत्र, प्लांट के साथ-साथ धनराशि रूप में भी पुरस्कृत किया गया। जिनमें डीपीएस इंदिरापुरम, सेंट टैरेसा, नेशनल पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर, डीपीएस साहिबाबाद, सन वैली इंटरनेशनल स्कूल, सैंट मैरी स्कूल गाजियाबाद हैं।पोस्टर पेंटिंग के तहत जेएल नेहरू नगर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, विद्या भारती सूर्य नगर, नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज सिहानी, मदर्स सेनेटरी पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर, कार्तिक नेहरू नगर, शिवांगी पुंडीर प्रताप विहार, जूही चौधरी वसुंधरा, कृतिका शर्मा संजय नगर, कृष्णा डीपीएस प्रिंसिपल, गर्वमेंट स्कूल झंडापुर मयंक चौधरी, एनएस गौतम आदि को सम्मानित किया गया।वॉलंटिसर संगठन के अंतर्गत विशाल, महिपाल, श्वेता, दामिनी गुप्ता, इंडिया पोलूशन कंट्रोल एसोसिएशन को सोशल मीडिया व अन्य कार्य हेतु सहयोग करने पर उत्साहित किया गया। कार्यक्रम में एक नई राह पगडंडियां फाउंडेशन को उसके सामाजिक और सेल्फ हेल्प समूह के लिए किये गए प्रयासों को लेकर अध्यक्ष शालू पांडेय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संगीत शिक्षा केंद्र वसुंधरा, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, शहीद मैमोरियल एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी, उत्तराखंड देहरादून समिति वैशाली, एम.के. एक्सपोट्र्स, सीई हार्डवेयर क्यारी, इनोवेशन विंटेक गाजियाबाद फ्रिक्शन प्रोडक्ट को भी पुरस्कृत किया गया। स्टार्ट अप के लिए प्रेम लाइट इंडस्ट्रीज इन्फ्यूज, सिस्टम एम.एस. बेन फैमिली फूड, हाईटेक प्रशिक्षण टूल्स, न्यू अविष्कार आदि को पुरस्कृत किया गया। म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर ने अपने वक्तव्य में गाजियाबाद को गजब गाजियाबाद कहकर शहर के नागरिकों को उत्साहित व प्रोत्साहित किया गया। साथ ही सभी को और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर यशोदा हॉस्पिटल कौशाम्बी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुनील डागर ने म्युनिसिपल कमिश्नर का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त आरएन पांडेय, एसबीएम के नोडल अधिकारी अरूण कुमार मिश्रा, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन खान, अपर नगर आयुक्त शिव पूजन यादव, उद्यान प्रभारी डॉ अनुज कुमार सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर  देशराज सिंह, मनोज प्रभात, एई अनिल त्यागी, देवी सिंह, श्याम सिंह, संजय गंगवार, योगेश कुमार, पूजा सिंह, कपिल सिंह, जीव सिन्हा, आईटी  ऑफिसर  मुबारक, जोनल प्रभारी सुनील राय, शिव कुमार गौतम, सुधीर शर्मा, सहायक लेखा अधिकारी जेपी सिंह, मुख्य नगर लेखा परीक्षक अरुण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

डॉक्टर विभा ने डीएम के रूप में कार्यभार गृहण किया

पंकज कुमार 
एटा। अपर स्थानिक आयुक्त उ.प्र नई दिल्ली से स्थानांतरित होकर आईं डॉ. विभा चहल ने शनिवार को अपरान्ह में जनपद कोषागार पहुंचकर जिलाधिकारी एटा के रूप में कार्यभार गृहण किया। डॉ. विभा चहल इससे पूर्व विशेष सचिव एपीसी उ.प्र, ओएसडी नोएडा ऑथरिटी, उप जिलाधिकारी सहारनपुर आदि पदों पर रह चुकी हैं। नवागत जिलाधिकारी ने इस दौरान मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया।तदोपरान्त कोषागार कार्यालय, कलक्ट्रेट स्थित स्थानीय निकाय अनुभाग, शस्त्र अनुभाग सहित अन्य विभिन्न पटलों पर पहुंचकर मौजूद कर्मचारियों से वार्ता की। 
नवागत जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के नागरिकों को शासन की मंशानुरूप बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराए जाने पर उनका फोकस करेगा। जनपद की महिलाओं, बालिकाओं, बच्चों आदि की स्थिति में सुधार करने पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की लाभार्थीपरक योजनाओं से जिले के प्रत्येक वंचित व्यक्ति को लाभान्वित किए जाने हेतु प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर सीडीओ अजय प्रकाश, एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार गर्ग, एसडीएम अबुल कलाम, एसपी वर्मा, राजीव पाण्डेय, वरिष्ठ कोषाधिकारी गजेन्द्र सिंह, तहसीलदार चन्द्र प्रकाश सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण, कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।

चुनावों को लेकर हरियाणा सरकार ने की घोषणा

राणा ओबराय   
चंडीगढ। हरियाणा में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। अब पंचायती विभाग की तरफ से 23 फरवरी को खत्म हो रहे सरपंचों, पंचों, ब्लॉक समिति और जिला परिषद सदस्यों का कार्यकाल को लेकर नोटिस जारी किया गया है। सरपंचों के कार्यकाल खत्म होने के बाद प्रशासक नियुक्त करने के आदेश दिये हैं। प्रदेश में पंचायती चुनावों की सुगबुाहट तेज है, लेकिन बजट सत्र और किसान आंदोलन के बीच पंचायती चुनाव देरी से होने संभव है। हरियाणा में 200 नई पंचायतों के आने की भी तैयारी की जा रही है। इन पंचायतों की वार्डबंदी, वोटों के आकंलन को लेकर भी तैयारियां की जा रही है। पंचायती चुनाव में इस बार महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण और बीसीए वर्ग को आरक्षण दिया गया है।ऐसे में दोबारा से सरपंचों के लिए ड्रा निकालने की भी योजना तैयार की जा रही है। अप्रैल में गर्मी अपने चरम पर होगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि गर्मी के बीच पंचायती चुनाव को लेकर माहौल गरमाएगा। गौरतलब है कि इस बार 22 जिला परिषद, 6205 पंचायत और 142 ब्लाक समिति के चुनाव होने हैं। इसके बाद चुनाव परिणाम के बाद 24 फरवरी, 2016 को चुने हुए प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण कराया गया था। इसी को कार्यकाल की शुरुआत माना गया है। गौरतलब है कि 24 फरवरी, 2021 को पांच साल का समय पूरा हो रहा। संविधान और पंचायती राज एक्ट के अनुसार, पांच साल पूरे होने से पहले ही अगले चुनाव होने चाहिए। हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जिला विकास एवं पंचायती विभाग कार्यालय को जिला परिषद, ब्लॉक समिति और सरपंच तथा पंचों के चुनाव चिन्हों की सूची भेज दी है।जिला परिषद के 42, ब्लॉक समिति के 30, सरपंच के 30 और पंच के 18 चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए हैं। कौन सा गांव महिला के लिए आरक्षित होगा और कौन सा गांव पुरुषों के लिए होगा, यह अभी तक भी फाइनल नहीं हो पाया है। जिला परिषद के होंगे यह 42 चुनाव चिन्ह....जिला परिषद के आजाद उम्मीद्वारों के लिए 30 चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए हैं। इनमें गाड़ी, उगता सूरज, पतंग, रेडियो, जीप, केतली, फावड़ा व बेलचा, जग, वायुयान, रोड रोलर, टेबल पंखा, टैलीफोन, स्कूटर, पोत, हॉकी और गेंद, दो तलवार एक ढाल, मटका, अंगूठी, बल्ला, फ्रॉक, मोमबत्तियां, सीटी, ब्रुश, सेब, नाव, लेडी पर्स, गैस सिलेंडर, ईंट, गैस स्टोव, स्लेट कैमरा, गुब्बारा, मेज, गैस बत्ती, मोरपंख, कड़ाही, हारमोनियम, पीपल का पत्ता, रिक्शा, चकला बेलन, तोप, शंख शामिल हैं। इनमें से ही उम्मीद्वारों को चिन्ह बांटे जाएंगे। इसी तरह ब्लॉक समिति के भी 30 चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए हैं।इन 30 चुनाव चिन्हों पर लड़ सकेंगे सरपंच चुनाव... सरपंच पद के चुनाव के लिए जो चिन्ह निर्धारित किए गए हैं। उनमें साइकिल, कांच का गिलास, फलों सहित नारियल का पेड़, हस्तचालित पंप, सिलाई मशीन, ताला और चाबी, अनाज बरसाता किसान, सब्जियों की टोकरी, घंटी, टेबल लैंप, स्टूल, डमरू, लट्टू, वायलिन, नल, बस, कलम दवात, त्रिशूल, कुआं, मूली, छड़ी, गेहूं की बैल, पुल, केला, कैरमबोर्ड, पैंसिल, तलवार, इमली, अनार, तरकश शामिल हैं। इसी तरह पंच के लिए भी 18 चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए हैं।

वैक्सीन लगने के बाद डॉक्टर पाए गए पॉजिटिव

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के 3 डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगने के बाद पॉजिटिव पाए गए हैं। दस दिन बाद इनमें कोरोना के लक्षण दिखे, जिसके बाद तीनों का कोरोना टेस्ट करवाया गया। तीनों डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इन्हें ऐहतियातन होम आइसोलेट कर दिया गया है। हालांकि अभी तक इन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगाई गई है। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रिंसिपल डॉ. रजनीश पठानियां ने इस बात की पुष्टि की। डॉ. रजनीश पठानियां ने कहा कि हम वैक्सीन को संक्रमण से नहीं जोड़ सकते हैं। खुराक मिलने से पहले उन्हें संक्रमण हो सकता है। उन्होंने कहा कि दवा लगाने के बाद 3 से 4 महीने बाद एंटी बॉडी बनती है। वैक्सीन के असर या बेअसर होने का इससे कोई संबंध नहीं है।बताया गया है कि वैक्सीन की पहली खुराक मिलने के बाद से डॉक्टर नियमित रूप से अपनी ड्यूटी कर रहे थे। माना जा रहा है कि इलाज के दौरान वे कोरोना संक्रमित हो गए। डॉ. पठानिया ने बताया कि उनके संपर्क में आने वाले मरीजों की कोई जानकारी नहीं है।बता दें कि हिमाचल में कोरोना वैक्सीनेशन का पहला चरण 16 जनवरी को शुरू किया गया था। वैक्सीन पाने वाले पहले स्वास्थ्यकर्मी हरदीप सिंह थे, जबकि आइजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक राज दूसरे नंबर पर थे, जिन्हें वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई थी। राज्यभर में 27 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है।

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...