शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021

म्‍यूटेशन का अर्थ, लगातार लक्षणों में भी बदलाव

लंदन। विश्व में एक वर्ष से अधिक समय से कोहराम मचा रहा कोरोना वायरस (कोविड-19) अब तक कई बार बदल चुका है। वैज्ञानिकों के मुताबिक अब तक इसके चार हजार म्‍यूटेशन सामने आ चुके हैं। म्‍यूटेशन का अर्थ है, कि ये लगातार बदल रहा है। इस बदलाव के साथ-साथ मरीजों में होने वाले लक्षणों में भी बदलाव आया है। ब्रिटेन में हाल ही में केंट वेरिएंट के सामने आने से वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ गई है। कहा जा रहा है कि ये वेरिएंट ज्‍यादा तेजी से फैलता है। ब्रिटेन की जेनेटिक सर्विलांस प्रोग्राम की की प्रमुख ने यहां तक कहा है कि इससे चलने वाली लड़ाई एक दशक तक चल सकती है और ये वेरिएंट पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले सकता है। आपको यहां पर ये भी बता दें कि ब्रिटेन में इससे पहले भी इस वायरस का एक वेरिएंट सामने आ चुका है। अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (सीडीसी) के मुताबिक अब तक सामने आने वाले तीन प्रमुख वेरिएंट ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में सामने आए हैं। इसके बाद इनसे जुड़े मामले दुनिया के दूसरे देशों में भी देखने को मिले हैं। ब्रिटेन में सामने आना वाला कोरोना वायरस का वेरिएंट जिसको B.1.1.7 का नाम दिया गया था, के वर्ष 2020 में कई म्‍यूटेशन सामने आए थे। इस वेरिएंट की सबसे बड़ी बात ये थी कि ये दूसरे वेरिएंट के मुकाबले आसानी से और बेहद तेजी से फैलता है। जनवरी 2021 में ब्रिटेन के विशेषज्ञों ने कहा था कि इसकी वजह से देश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है। इन विशेषज्ञों ने कोरोना के इस वेरिएंट को लेकर चिंता व्‍यक्‍त की थी। हालांकि, सीडीसी ने कहा है कि ब्रिटेन के विशेषज्ञों के बयानों की पुष्टि के लिए इस वायरस का अभी और विश्‍लेषण किए जाने की जरूरत है। कोरोना का ये वेरिएंट अब तक दुनिया के कई देशों में पाया जा चुका है। इस वेरिएंट का पहली बार पता अमेरिका में दिसंबर 2020 में चला था। कोरोना वायरस का एक और वेरिएंट दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था जिसको B.1.351 का नाम दिया गया था। ये B.1.1.7 काफी अलग था। इसका पहली बार पता अक्‍टूबर 2020 में चला था। इस वायरस के बाद में और म्‍यूटेशन भी सामने आए थे जनवरी 2021 के अंत में इस वेरिएंट के मामले अमेरिका में भी पता चले थे।ब्राजील में मिले कोरोना के नए वेरिएंट को P.1 का नाम दिया गया था। इसको पहली बार जनवरी 2021 में ब्राजील से जापान गए एक यात्री में पाया गया था। इस यात्री को जापान के एक एयरपोर्ट पर स्‍केनिंग के बाद रोक लिया गया था। बाद में जांच में इसमें ये वेरिएंट पाया गया। बाद में इसके भी म्‍यूटेशन सामने आए थे। शोध में पाया गया कि ये वेरिएंट शरीर में बनने वाली प्रतिरोधक क्षमता को प्रभावित करता है। सीडीसी की मानें तो कोरोना के ये प्रकार ज्‍यादा तेजी से और आसानी से फैलता है। इसकी वजह से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं। इसका सीधा असर दुनियाभर की स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं पर भी पड़ सकता है। इसकी वजह से अस्‍पतालों में मरीज तो बढ़ ही सकते हैं। साथ ही इससे होने वाली मौतों में भी इजाफा हो सकता है। सीडीसी ने ये भी कहा है कि कोरोना वैक्‍सीन के आने के बाद भी लोगों को इस वायरस के प्रति हर तरह की सावधानी बरतनी जरूरी है। इसमें मास्‍क लगाने के अलावा एक दूसरे से दूरी बनाए रखने, हाथों को कुछ-कुछ देर बाद साबुन से अच्‍छे से धोने और किसी तरह के लक्षण होने पर खुद को आइसोलेशन में रखना शामिल है। इन सभी एहतियात को अपना ही हम खुद बच सकते हैं और दूसरों को सुरक्षित रख सकते हैं। वैज्ञानिक इस वायरस के अलग-अलग वेरिएंट को जानने और पहचानने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसके बावजूद अभी इस पर काफी शोध की जरूरत है। वैज्ञानिक जीन खास सवालों के जवाब तलाश रहे हैं।उनमें पहला है कि ये वेरिएंट कैसे फैलता है। एक दूसरे से कैसे ये वेरिएंट अलग होते हैं और एक दूसरे वेरिएंट का कारण बनते हैं। लगातान सामने आने वाले ये वेरिएंट इसके इलाज को कैसे प्रभावित करते हैं। सीडीसी के मुताबिक अब तक मिली जानकारी के हिसाब से ये एक व्‍यक्ति से दूसरे व्‍यक्ति में फैलते हैं। इसके संक्रमण में आने से हल्‍के से लेकर गंभीर लक्षण तक हो सकते हैं। अब तक जितनी कोरोना वैक्‍सीन सामने आई हैं। उनका प्रभाव इसके वेरिएंट के हिसाब से अलग हो सकता है।

पटाखा फैक्ट्री में आग लगी, 11 की मौत 30 घायल

विरुधुनगर। तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के अचनकुलम गांव में स्थित पटाखे के एक निजी कारखाने में शुक्रवार को भीषण विस्फोट होने से 11 मजदूरों की जलकर मौत हो गई और 30 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना पर दुःख व्यक्त किया है। साथ ही मृतकों के परिजनों और पीड़ितों के लिए मुआवजा देने का ऐलान किया है। पुलिस ने बताया कि श्री मरियम्मल पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार को दोपहर के बाद अचानक आग लग गयी। जिसके बाद कई विस्फोट हुए। उस समय मजदूर पटाखे की फैंसी वेरायटी बनाने में लगे हुए थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रसायनों को रखने के दौरान घर्षण आग त्रासदी का कारण बना। उन्होंने बताया कि आग और विस्फोटों ने दस गोदामों को तबाह कर दिया, जहां तैयार पटाखे और अत्यधिक ज्वलनशील रसायनों का विशाल भंडार जमा किया गया था। शवों के बुरी तरह जल जाने के कारण मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। विरुधुनगर के जिला अग्निशमन अधिकारी के गलसन ने कहा कि सत्तूर, विरुधुनगर और शिवकाशी से दमकल घटनास्थल पर पहुंचे और एक दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पा काबू पा लिया गया। सभी घायलों को सत्तूर और शिवकाशी सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जिसमे से कुछ घायलों की हालत बेहद गंभीर है। जिसके कारण मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जतायी जा रही है।

चीन, अमेरिका का हक छीनना चाहता हैं: जो

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के 22 दिन बाद जो बाइडेन ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर बातचीत की। बाइडेन के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच लगातार दो घंटे बातचीत हुई। इस दौरान कई मुद्दों पर बातचीत हुई। बाइडेन ने कहा- हम चीन की पॉलिसी पर नहीं चल सकते। वो हमारा लंच खाना चाहते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बयान के मायने ये हैं, कि चीन अब अमेरिका का हक छीनना चाहता है। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच लंबी बातचीत के दौरान बाइडेन का रवैया सख्त था। इस दौरान ऐसे कई मुद्दे उठे जिनसे चीन को परेशानी होती है। अमेरिका और चीन के बीच लंबे वक्त से कई मुद्दों पर विवाद चल रहे हैं। 2011 में जब बाइडेन वाइस प्रेसिडेंट थे, तब वे चीन के दौरे पर गए थे। तब उन्होंने बीजिंग में ही कहा था- चीन को अमेरिकी हितों का ध्यान रखना होगा। हम अच्छे दोस्त तभी हो सकते हैं, जब एक दूसरे के हितों का ध्यान रखें। अब बाइडेन राष्ट्रपति हैं। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- आमतौर पर अमेरिकी प्रेसिडेंट्स किसी दूसरे नेता से आमने-सामने भी एक घंटे से ज्यादा वक्त तक मुलाकात नहीं करते। ऐसे में जिनपिंग से फोन पर दो घंटे बातचीत के मायने ये हैं कि दोनों देशों के बीच गंभीर मुद्दे हैं। यह कर्टसी कॉल से कुछ ज्यादा था। क्लाईमेट चेंज, इकोनॉमी, हॉन्गकॉन्ग, उईगर मुस्लिम और ट्रेड वॉर- ये तमाम मुद्दे हैं, जिन पर बाइडेन और जिनपिंग की बातचीत हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइडेन ने तल्ख लहजे में साफ कर दिया कि चीन अपने हिसाब से दुनिया को नहीं चला सकता। उसे नियमों के हिसाब से चलना होगा। वो पड़ोसियों या छोटे देशों को धमका नहीं सकता और न ही उन पर कार्रवाई कर सकता। बाइडेन ने कैम्पेन के दौरान ही साफ कर दिया था कि चीन पर लगाम लगाई जाएगी और इस पर तेजी से काम होगा। एक बात यह भी है कि बाइडेन ने चीन से ज्यादा तवज्जो भारत को दी। उन्होंने जिनपिंग से पहले मोदी से बातचीत की। बाइडेन ने सरकार में आने के बाद दो ही स्पेशल टास्क फोर्स बनाईं हैं। पहली- कोरोनावायरस पर, दूसरी- चीन पर। इसमें भी खास बात यह है कि चीन पर बनाई गई टास्क फोर्स में सिर्फ रक्षा विभाग पेंटागन के अफसर हैं। इसके सीधे मायने ये हैं, कि बाइडेन अब चीन को किसी भी इलाके में ताकत या धौंस दिखाने का मौका नहीं देने वाले। बाइडेन के इरादों की झलक उनके फैसलों से भी मिल जाती है। पिछले हफ्ते बाइडेन ने दक्षिण चीन सागर में अमेरिका का सबसे खतरनाक वॉरशिप और एयरक्राफ्ट कैरियर थियोडोर रूजवेल्ट तैनात कर दिया। यहां चीन ताइवान और फिलीपीन्स को धमकाने की कोशिश कर रहा था। व्हाइट हाउस ने भी कहा था कि अमेरिका अब किसी भी सूरत में चीन की चालों को बर्दाश्त नहीं करेगा। इसके लिए तमाम जरूरी तैयारियां की जा रही हैं।

गाजियाबाद पुलिस ने जारी किए इंचार्जों के नंबर

अश्वनी उपाध्याय         

गाज़ियाबाद। पुलिस ने जिले के सभी चौकी प्रभारियों को भी सीयूजी मोबाइल नंबर जारी कर दिए गए हैं। रविवार से ये सभी नंबर रविवार से चालू हो जाएंगे। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया, कि सभी चौकी प्रभारियों के सीयूजी नंबर की कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग होगी। कोई भी चौकी प्रभारी अपना सीयूजी नंबर बंद नहीं रख सकेगा। बता दें, कि पूर्व में कुछ चौकी प्रभारियों को बीएसएनएल के सीयूजी नंबर जारी हुए थे। लेकिन नेटवर्क की समस्या के कारण वह कारगर साबित नहीं हो सके। ऐसे में अन्य मोबाइल नेटवर्क कंपनी से टाईअप कर सभी चौकी प्रभारियों को नए सीयूजी नंबर जारी किए गए हैं। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि जन-सुनवाई में बेहतरी लाने एवं ट्रैफिक चालान, ऐप के प्रचलन में बढ़ोतरी के संबंध में चौकी इंचार्ज सीधे जिम्मेदार हों। आमजन के प्रति सुलभ तरीके से फोन कॉल पर उपलब्ध रहें। इसके लिए यह कदम उठाया गया है। चौकी प्रभारियों के सीयूजी नंबर कॉलिंग के साथ-साथ डाटा पैकेज सहित सिम कार्ड आवंटित किए गए हैं। यदि कोई दरोगा किसी चौकी से स्थानांतरित भी होता है तो उस चौकी का सीयूजी नंबर वही रहेगा। ऐसे में लोगों को सहूलियत होगी। एसएसपी ने बताया कि 24 घंटे में उपलब्ध सीयूजी मोबाइल नंबर को आवंटित करने एवं प्रत्येक दशा में रविवार तक एक्टिव करने के आदेश जारी किए गए हैं। इन नंबरों को सार्वजनिक स्थलों, चौकी, थाना, बस अड्डा आदि पर भी सार्वजनिक करने के आदेश दिए गए हैं। ताकि आकस्मिक स्थितियों में लोग सीधे संबंधित चौकी इंचार्ज को कॉल कर संपर्क कर सकें।

28 केंद्रों पर 1,546 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका

अश्वनी उपाध्याय        

गाजियाबाद। गाज़ियाबाद में इन दिनों कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा चरण चल रहा है। दूसरे चरण के पहले दिन बृहस्पतिवार को जिले के 28 केंद्रों पर 1,546 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने दो दिन पहले 4,250 फ्रंट लाइन वर्कर्स की सूची तैयार करने के साथ ही पोर्टल के जरिये सभी को एसएमएस भेजे थे लेकिन पंजीकृत होने वालों की संख्या 3,439 ही रह गई। सभी को एसएमएस के जरिये टीकाकरण केंद्र की लोकेशन भी भेजी गई थी। वैक्सीनेशन करने आईं टीमें टीका लगवाने वालों का इंतजार करती रहीं लेकिन दोपहर से ही टीकाकरण शुरू हो पाया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिला महिला अस्पताल एवं संयुक्त अस्पताल में मुख्य टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। नगर निगम, जीडीए, प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अफसरों एवं कर्मचारियों के अधिक नाम इस सूची में थे। 35 वैक्सीनेशन टीमों द्वारा टीका लगाया गया। इस चरण में कोवैक्सीन का टीका लगाया गया है। सीएमओ का दावा है कि यह वैक्सीन 90 फीसद असरदार एवं सुरक्षित है। इसका साइड इफेक्ट भी न के बराबर है। कोविशील्ड से इस वैक्सीन को बेहतर माना जा रहा है। नई वैक्सीन की 14,500 डोज विभाग को मिली है। पीएसी के 150 अफसरों एवं जवानों को भी टीका लगाया गया। अब तक के सात सत्रों में 20,140 स्वास्थ्यकर्मियों एवं फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया जा चुका है।

आरक्षण: अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया

हरिओम उपाध्याय     

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिलेवार जिला पंचायत अध्यक्षों की आरक्षण की सूची जारी कर दी गई है। कानपुर नगर, औरैया, चित्रकूट, महोबा, झांसी, जालौन, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, मिर्जापुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए और अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दिया गया है। वहीं शामली, बागपत, लखनऊ, कौशांबी ,सीतापुर, हरदोई जिला पंचायत अध्यक्ष अनुसूचित जाति स्त्रियों के लिए आरक्षित रहेगी। वहीं संभल, हापुड़, एटा, बरेली, कुशीनगर, वाराणसी, बदायूं जिला पंचायत अध्यक्ष पद अन्य पिछड़ा वर्ग स्त्री के लिए आरक्षित किया गया है। आजमगढ़, बलिया, इटावा, फर्रुखाबाद, बांदा, ललितपुर, अंबेडकर नगर, पीलीभीत ,बस्ती, संतकबीरनगर ,चंदौली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर जिला पंचायत अध्यक्ष पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित रहेगा। कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मऊ, प्रतापगढ़ ,कन्नौज, हमीरपुर, बहराइच, अमेठी ,गाजीपुर ,जौनपुर, सोनभद्र जिला पंचायत अध्यक्ष पद स्त्रियों के लिए आरक्षित किया गया है। अलीगढ़ ,हाथरस, आगरा, मथुरा, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात ,गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, गोंडा ,बलरामपुर ,श्रावस्ती, अयोध्या, सुल्तानपुर, शाहजहांपुर ,सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, बिजनौर ,रामपुर, अमरोहा ,मेरठ ,बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, उन्नाव, भदोही जिला पंचायत अध्यक्ष पद अनारक्षित रहेगा।


झांसी: फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया

झांसी। उत्तर प्रदेश जिला झांसी महिला अधिकार संरक्षण संस्थान की अध्यक्ष रेखा तिवारी एवं नगर पालिका अध्यक्ष देवेश पालीवाल द्वारा फीता काटकर दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। तहसील गरौठा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिमरधा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माघ मेला लगाया गया। इस माघ मेले में हर बरष की भांति दो दिवसीय अंतर्जनपदीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। इस आयोजन का शुभारंभ करने महिला अधिकार संरक्षण संस्थान की अध्यक्ष रेखा तिवारी एवं गुरसराय नगर पालिका अध्यक्ष देवेश पालीवाल इन दोनों के द्वारा संयुक्त मिलकर फीता काट कर के दंगल का शुभारंभ  किया गया और साथ ही के पी तिवारी द्वारा कस्बा गरौठा के समस्त पत्रकार एवं ग्रामीण स्तर के पत्रकारों को इस मेले में आमंत्रित किया गया। फिर महिला अधिकार संरक्षण संस्थान की अध्यक्ष रेखा तिवारी द्वारा समस्त पत्रकारों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद दंगल का प्रथम  इनामी मुकाबला चरण सिंह भरसूडा एवं शीलू मथुरा के बीच बराबरी पर छूटा दूसरा बड़ा मुकाबला बालमुकुंद गौंती एवं सागर मेरठ के बीच हुआ। जिसमें बालमुकुंद गौंती ने जीत दर्ज कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी अन्य मुकाबलों में खेमराज डिकौली एवं किशनपाल औरैया को हराया श्याम गोती ने अनुज औरैया को अंकित कानपुर ने विकास बांदा को बलदाऊ ढिकौली ने गोपी कानपुर को आशीष ढिकौली ने भजनलाल गुरसराय को हराया दीनदयाल ढिकौली एवं मेघराज रवि कानपुर एवं रिंकू ढिकौली, विजय कानपुर एवं जालिम सिंह राजस्थान के बीच हुए मुकाबले बराबरी पर रहे  दंगल के निर्णायक मंडल में जयप्रकाश त्रिपाठी के पी तिवारी किशोरी भाई सुरेश तिवारी, स्वराज फौजी, सुरेश लोधी, आनंद वर्धन, चतुर्वेदी प्रकाश पुजारी, श्री प्रकाश मिश्रा, शाहरुख सिमरधा, विनोद राजपूत, भगवान सिंह, राजपूत शिव दयाल गुप्ता, नरेंद्र तिवारी प्रहलाद, राजपूत खड़ौरा प्रधान राम शरण, मुखिया महेंद्र राजपूत प्रधान खेरी रामदेव, कोटेदार वहीद खान, सूर्य प्रताप यादव, वेद प्रकाश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। अन्त में प्रथम दंगल के सफल आयोजन पर ग्राम प्रधान मोनू तिवारी ने सभी का आभार प्रकट किया।
सुरेंद्र तिवारी

चौटाला को समारोह में किसान रत्न से सम्मानित किया

राणा ओबराय     

रोहतक। महम विधानसभा उपचुनाव 1990 के दौरान महम में हुए हिंसक घटना क्रम के लगभग 30 साल बाद चौधरी देवीलाल के पौत्र पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला को चौबीसी चबूतरे पर आयोजित किसान सम्मेलन सम्मान समारोह में किसान रत्न से सम्मानित किया गया। महम कांड के बाद अभय चौटाला पहली बार किसी बडे कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं। हालांकि अभय चौटाला पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद साबित हुए हैं। उन्हें कोर्ट ने हर आरोप से बरी कर दिया है। हरियाणा सर्वखाप सर्वजातीय युवा पंचायत व सर्वखाप पंचायत महम चौबीसी की ओर से वीरवार को किसान सम्मेलन सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता सर्वखाप पंचायत महम चौबीसी के प्रधान तुलसी ग्रेवाल ने की। किसानों के हित में विधायक पद से इस्तीफा दे चुके अभय सिंह चौटाला को इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सम्मानित किया गया। हरियाणा सर्वखाप सर्वजातीय युवा पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश राठी ने पगडी पहनाकर उनका स्वागत किया। वहीं, ग्रेवाल व अन्य खापों के प्रधानों ने अभय सिंह चौटाला को किसान रत्न हल आदि से सम्मानित किया। ग्रेवाल ने कहा कि किसानों के हित में अपने पद को त्याग कर किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले अभय ने पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी देवीलाल के असली वारिस होने का प्रमाण दिया है। वहीं राठी ने कहा कि किसान आंदोलन के चलते अभय सिंह चौटाला ने विधायक पद से इस्तीफा दिया है। इसलिए उनको इस पवित्र चबूतरे पर सम्मानित किया गया है। यह राजनैतिक मंच नहीं था। किसी और पार्टी व निर्दलीय विधायक ने इस्तीफा दिया होता तो इस सम्मेलन में उन्हें भी सम्मानित किया जाता। अभय सिंह ने कहा कि सरकार किसानों को गुमराह कर रही है। आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक तीनों कानून वापस नहीं लिए जाते। सम्मेलन में तीन प्रस्ताव पास किए गए। जिनमें कृषि पर बनाए गए कानूनों को रद किया जाने। एमएसपी की गारंटी वाला कानून बनाया जाने व किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर किए गए मुकदमे वापस लिए जाने की मांग शामिल है। इस अवसर पर पूर्व विधायक बलवंत मायना, नफे सिंह राठी, भीम पहलवान डीघल, महेन्द्र दलाल, प्रकाश भारती, सुमित्रा देवी, रामेश्वर दास, सतीश जैन, सरोज चौधरी, राजेश गिल, रमेश आर्य, राजेन्द्र ढांडा, दयानंद देशवाल, सुनील गुलिया, सतीस सिसाय, शीलू नारनौंद, जयपाल लाठर, मुकेश लितानी, कलीराम खेदड, रामफल, पुष्पेंद्र व जय किशन आदि उपस्थित थे।

लालू की जमानत, 19 फरवरी को अगली सुनवाई

राणा ओबराय 
पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को चारा घोटाला मामले में अदालत से राहत नहीं मिल सकी। लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई फिर टल गई। अब लालू यादव की जमानत याचिका पर 19 फरवरी को सुनवाई होगी। यदि आज लालू यादव को हाई कोर्ट से जमानत मिल जाती तो वो जेले से बाहर आ जाते। इससे पहले पिछली सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील की ओर से समय देने का आग्रह किया गया था, जिसके कारण मामले की सुनवाई टल गई थी। चारा घोटाले के दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू यादव को सीबीआइ कोर्ट ने 7 साल की सजा सुनाई है। चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ 5 मामले चल रहे हैं, जिनमें से चार मामलों में उन्हें सजा मिली है। इन चार में तीन मामलों में उन्हें पहले ही जमानत मिल गई है। साथ ही एक मामले में अभी सीबीआई कोर्ट में सुनवाई जारी है। लालू प्रसाद यादव की वकील की ओर से याचिका में कहा गया है कि जेल में वो 42 महीन, 28 दिनों की हिरासत की अवधि पूरी कर चुके हैं और इसलिए उन्हें जमानत मिलनी चाहिए।उधर सीबीआई ने जमानत का विरोध किया है। सीबीआई ने कहा कि लालू यादव की आधी सजा अभी पूरी नहीं हुई है और इस कारण उन्हें जमानत नहीं मिल सकती। उधर लालू के बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को 50 हजार पोस्टकार्ड भेजकर रिहाई के लिए मुहिम चलाई है। साथ ही कहा कि जब तक उनके पिता को रिहा नहीं किया जाता, तब तक ये अभियान जारी रहेगा। तेज प्रताप यादव ने कहा कि इन पोस्टकार्ड को हम बिहार और भारत से ला रहे हैं।

ससुरालियों ने की महिला के साथ मारपीट, घायल

अतुल त्यागी 
हापुड़। मामला गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के गढ़ दरगाह शरीफ का फरजाना नाम की महिला पर उसके पति सोमीन और देवर ने मारपीट की। मारपीट में महिला को गम्भीर चौटे आई। पीड़ित महिला ने थाना गढ़ मुक्त तेशवर मै पति और देवर के खिलाफ तहरीर देकर काय वाही की मांग की। पुलिस ने पीड़िता को मैडिकल के लिए भेजा।

हापुड़: भव्य रहा डीएम अदिति का विदाई समारोह

अतुल त्यागी  
हापुड़। गुरुवार की देर रात शासन ने तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया। जिसमे जनपद हापुड़ में तैनात जिलाधिकारी अदिति सिंह भी शामिल थी। शुक्रवार की शाम डीएम के विदाई समारोह में शहर प्रतिष्ठित व्यापारी मीडिया कर्मी व सभी आला अधिकारियों ने फूलों का बुके देकर शानदार तरीके से विदाई दी। हापुड़ में अदिति सिंह का कार्यकाल पुरी तरह साफ सुथरा व बेदाग रहा। शासन द्वारा अब नये जिलाधिकारी के रूप में जिला हापुड में अनुज कुमार को कमान सौंपी गई हैं।

कौशाम्बी: विधायक ने सुनी क्षेत्र की जनता की फरियाद

कौशाम्बी। मंझनपुर विधायक लाल बहादुर आज अपने विधायक जन- सहयोग कार्यालय विकास भवन मंझनपुर में जनसुनवाई की। जन-सुनवाई के दौरान लगभग 70 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें 15 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित विभागो के जरिये फोन कर प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु निर्देशित कर अवगत कराने को कहा। 
प्रार्थना देने वालो में प्रमुख रूप से विकास खण्ड मंझनपुर के ग्राम सिरचनपुर मजरा ओसा की कुशुम देवी पत्नी मातादीन, रेखा पत्नी राजेश, गीता देवी पत्नी बच्चा, नागो देवी पत्नी छेदी लाल व ग्राम अषाढ़ा के भइया लाल पुत्र छोटे लाल आदि दर्जनो लोगों ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि प्रार्थीगण सौभाग्य योजना के तहत घरेलू विद्युत कनेक्शन कराया है। जिसकी बिल गलत आ रही है। कई बार विभाग में सिकायत की गई लकिन कोई कार्यवाही नही की गयी। इस सदर विधायक ने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत कौशाम्बी को फोन कर अतिशीघ्र आवश्यक कार्यवाही कर एक सप्ताह के अन्दर अवगत कराने को निर्देशित किये। इसी तरह ग्राम सैदनपुर करारी की लक्षमिनिया पत्नी जगदीश ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि प्रार्थिनी कैंशर की गम्भीर बिमारी से पाड़ित गरीब महिला है। पैसे के आभाव में अपना इलाज कराने में असमर्थ है। उक्त मामले को गम्भीरता पूर्वक लेते हुये मंझनपुर विधायक ने जिलाधिकारी कौशाम्बी को पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद दिलाये जाने हेतु यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। नगर पंचायत करारी के देशराज पुत्र फकीरे लाल ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि प्रार्थी प्रधानमंत्री शहरी आवास की सूची में नाम होने के बावजूद अपात्र दिखकर लाभ से वंचित कर दिया गया है। इस विधायक लाल बहादुर ने नगरीय विकास अभिकरण को प्राकरण की जाॅच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। इसी क्रम में ग्राम बरैसा के मंगल सरोज पुत्र टेकई सरोज ने प्रार्थना पत्र देकर हो रहे अवैध निर्माण रूकवाने की गुहार लगाई। इस पर उक्त मामले को विधायक ने उपजिलाधिकारी मंझनपुर को हो अवैध कब्जे को तत्काल रूकवाने को निर्देशित किये। हो रही है। प्रार्थना पत्रों के निस्तारण करते हुए विधायक ने कहा कि जनता की समस्याओ का निस्तारण प्रमुखता पर होना चाहिए। जन-सुनवाई के दौरान प्रुमुख रूप से अशोक चैधरी विधायक प्रतिनिधि, डा. गुलाब चन्द्र कुशवाहा, दिनेश पाण्डेय, अजय पाण्डेय, दिलीप अग्रहरी, रामबाबू चैधरी, राजेन्द्र पाण्डेय, अशोक कुमार लोधी, अनिल कुमार, धीरज कुमार, बादल सिंह, रामचन्द्र पाल अमित सिंह, आदि सैकड़ो लोग उपास्थित रहें।
सुशील केसरवानी

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...