सोमवार, 8 फ़रवरी 2021

ट्विटर को 1178 अकाउंट को हटाने का नोटिस

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। देश में किसानों का आंदोलन पिछले 2 महीने से ज्यादा समय से जारी है। इस आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया विशेषकर ट्विटर पर भी हलचल तेज है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आरोप हैं कि उनके मंच का इस्तेमाल किसानों को भड़काने के लिए किया जा रहा है।
वहीं केंद्र सरकार ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को नया नोटिस जारी कर 1178 ट्विटर अकाउंट को हटाने के लिए कहा है। इससे पहले भी केंद्र सरकार ट्विटर से 257 हैंडल ब्लॉक करने के लिए कह चुकी है। पिछला नोटिस गुरुवार को जारी किया गया था।
सूत्रों का कहना है कि ट्विटर की तरफ से आईटी अधिनियम की धारा 69 ए के तहत जारी निर्देशों का पालन करना बाकी है। सूत्रों ने बताया कि एमएचए और सुरक्षा एजेंसियों से एक सलाह प्राप्त करने के बाद आईटी मंत्रालय द्वारा ट्विटर को नया नोटिस दिया गया है। हालांकि ट्विटर ने इस पर सार्वजनिक रूप से कुछ भी नहीं कहा है।

वैक्सीन के लिए देशों को प्रभावित करता चीन

बीजिंग। चीन ने पहले कोरोना वायरस बनाया। भले ही यह वैज्ञानिकों की गलती से बना हो, या जानकर बनाया गया हो। इसके बाद उसने सबसे पहले इस वायरस की वैक्सीन बनाने का दावा किया। लेकिन न तब उसकी इस बात पर किसी को विश्वास था और न अब है। स्वयं पाकिस्तान जैसे उसके मित्र राष्ट्र भी इस वैक्सीन को खरीदना नहीं चाहते हैं। नेपाल को वैक्सीन खरीदने के लिए धमकाने वाला पत्र अब सबके सामने है। चीन की सरकार के अनुसार उसकी 6 कोरोना वैक्सीने या तो बन चुकी हैं या उनका ट्रायल अंतिम दौर में है। चीन ने सऊदी अरब, तुर्की, ब्राजील और पाकिस्तान जैसे देशों में अपना ट्रालय किया। इनमें ब्राजील भारतीय कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलते ही इनकी मांग करने वाले देशों में था। पाकिस्तान को भी भारतीय कोरोना वैक्सीन चाहिए है, लेकिन वह इसे संयुक्त राष्ट्र के माध्यम से प्राप्त करना चाहता है, जिससे उनकी घरेलू राजनीति भी चलती रहे और कोरोना वैक्सीन की जरुरत भी कुछ हद तक पूरी हो सके। चीन की कोरोना वैक्सीन पर उनके अपने देश में भी तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में दूसरे देश कैसे उसकी कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं? चीन की सरकार का फरमान मानना वहां की जनता के लिये मजबूरी है। वहां दूसरे किसी देश की वैक्सीन के बारे में विचार करना भी अपराध है। इस कारण चीन के लोग जहां दबी जुबान से ही लेकिन इसके प्रयोग का विरोध कर रहे हैं, तो उइगर मुस्लिमों को आशंका है कि वैक्सीन के नाम पर कहीं उन्हें और कुछ न लगा दिया जाए, जिससे उन्हें नुकसान पहुंचे। पाकिस्तान में चीन की दो वैक्सीनों का ट्रालय चल रहा है। ये वैक्सीनें पूरी तरह से सुरक्षित हैं, इसका विश्वास दिलाने के लिये प्रशासन के बड़े अधिकारियों को ट्रायल में शामिल किया गया। इसके बाद भी इन वैक्सीनों को अपेक्षित समर्थन नहीं मिल रहा है। बीच में खबर यह भी आयी थी कि चीन ने पाकिस्तान से ट्रालय में हुआ खर्च भी मांगा है। सूत्रों के अनुसार यह भी जानकारी मिली है कि चीन इमरान सरकार पर वैक्सीन खरीदने का दबाव बना रहा है। इसके बाद भी पाकिस्तान की जनता के दबाव में इमरान खान कदम आगे नहीं बड़ा पा रहे हैं। ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने पहले चीन को कोरोना वैक्सीन के लिये ऑर्डर बुक किया था, लेकिन जब उन्होंने अपनी जनता पर इसका कोई लाभ न होते हुए देखा, तो अपने निर्णय को वापस ले लिया। वहां जो चीन की वैक्सीने आ चुकी हैं, उनका भी प्रयोग नहीं हो रहा है। ब्राजील लगातार भारत के संपर्क में है और कोरोना वैक्सीन की अपनी जरुरत को पूरा करने का प्रयास कर रहा है। हाल ही में चीन ने नेपाल को अपनी कोरोना वैक्सीन दी है। इससे पहले वहां भारत की ओर से निःशुल्क भेजी गयी वैक्साीन पहुंच चुकी थी। भारत तभी किसी देश को निःशुल्क कोरोना वैक्सीन देता है, जब उस देश से इसका अनुरोध किया जाता है। पाकिस्तान को भारतीय कोरोना वैक्सीन चाहिए थी, लेकिन उसने भारत को इसके लिए कोई अनुरोध नहीं भेजा था, इसीलिए उसे वैक्सीन नहीं मिली थी। मतलब साफ है कि नेपाल को भारतीय वैक्सीन चाहिए थी, लेकिन चीन ने दबाव बनाकर उसे वैक्सीन दे दी। हाल ही में इससे संबंधित एक गोपानीय पत्र भी सार्वजनिक हुआ है, जिससे मेरे दावे की पुष्टि होती है। ऐसा क्यों हुआ कि पहले कई देशों ने चीन की कोरोना वैक्सीन के ट्रालय में भाग लिया और फिर कुछ देशों ने वैक्सीन का आर्डर भी दिया, लेकिन उसके बाद ये देश अब पीछे हट रहे हैं? इसके पीछे दो प्रमुख कारण हैं। पहला जिन देशों में कोरोना वैक्सीन का ट्रालय हुआ, वहां चीन की वैक्सीन उतनी कारगर साबित नहीं हुई जितना दावा किया जा रहा था। कई जगह वैक्सीन को मात्र 50 से 60 प्रतिशत के लगभग ही असरदार माना गया। 50 प्रतिशत किसी वैक्सीन की न्यूनतम क्षमता होती है। इसके अलावा चीन ने विश्व के कई विकासशील और गरीब देशों को यह विश्वास दिलाने का प्रयास किया था कि कोरोना वैक्सीन बनते ही इसकी अधिकांश डोज अमीर देशों को दे दी जाएंगी और उनके देश के लोगों को बीमारी से मरने के लिये छोड़ दिया जायेगा। भारत ने जब सीरम इंस्टीट्यूट व भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीनों को मंजूरी दी, तब इनकी कीमते भी विश्व के सामने आयीं। हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है, चीन की तरह यहां एक पार्टी का राज्य नहीं चलता। इस कारण दोनों ही वैक्सीनों के क्या नुकसान हो सकते हैं, यह भी विश्व के सामने आ चुका था। लगभग सभी देशों को यह विश्वास हो गया कि भारतीय वैक्सीने अन्य उपलब्ध विकल्पों की तुलना में अधिक सस्ती और असरदार हैं। भारत सरकार के द्वारा निःशुल्क वैक्सीन देने का कार्यक्रम चलाया गया और साथ ही हमारे देश में बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन भी शुरु हुआ। अब तक लगभग 55 लाख लोगों को वैक्सीन लगायी जा चुकी है। इससे भी सभी को विश्वास हो गया कि भारतीय वैक्सीने सुरक्षित हैं। इसका सीधा असर चीन की वैक्सीनों पर पड़ा। जो देश चीन के कर्जदार हैं। चीन उन्हें धमका कर कोरोना वैक्सीन बेचने का प्रयास कर रहा है, अन्यथा उनका कोई खरीदार नहीं है। जैसे-जैसे भारत में यह वैक्सीनेशन आगे बढ़ेगा, इसकी रिपोर्ट और विस्तार से समाने आयेगी, उम्मीद है कि भारतीय वैक्सीनों की मांग और बढ़ेगी। इसके बाद चीन की कोरोना वैक्सीनों को बेचना लगभग असंभव सा हो जायेगा।

मुजफ्फरपुर: होटल में मिली पति-पत्नी की लाश

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर से इस वक्त की बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। जहां होटल सेंट्रल पार्क में एक दंपति की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। दोनों के सिर में गोली लगी है और मौके से एक पिस्टल भी बरामद किया गया है।घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल टाउन डीएसपी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गए हैं। घटना काजी मोहम्मदपुर थाना इलाके के अघोरिया बाजार चौक स्थित सेंट्रल पार्क होटल की है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि होटल सेंट्रल पार्क के 301 रूम नंबर में एक दंपत्ति रविवार की शाम 7 बजे के करीब पहुंचे थे।सोमवार को 12 बजने के बाद भी जब कमरे से कोई बाहर नहीं आया तो होटल का स्टाफ वहां पहुंचा। जिसके बाद कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला को होटल के कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो देखा कि दोनों दंपत्ति कमरे में मृत पड़े थे।दोनों के सिर में गोली लगी थी।वहीं मौके से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद की है। मामला सामने आने के बाद एफएसएल को टीम मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गयी है। वहीं दंपत्ति की पहचान करने में पुलिस जुटी है, लेकिन खबर मिलने तक कुछ पता नहीं चल सका है।होटल मैनेजर ने बताया जा रहा है कि दंपत्ति जब रविवार को वहां पहुंचे थे तो समान्य थे और  सोमवार की दोपहर 12 बजे रुम खाली करने की बात कही थी।

भीषण बम विस्फोट, प्रमुख सहित 12 सैनिकों की मौत

सोमालिया में भीषण बम विस्फोट, खुफिया एजेंसी प्रमुख सहित 12 सैनिकों की मौत

मोगादिशु। सोमालिया के मध्य में धुसामरीब शहर में भीषण बम विस्फोट में खुफिया एजेंसी के प्रमुख सहित कम से कम 12 सैनिकों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गये। धुसामरीब के बाहर सुरक्षा कर्मियों को ले जा रहे एक वाहन पर हमला किया गया। जिसमें 12 सैनिकों की मौत हो गई। मृतकों में खुफिया एजेंसी के प्रमुख अब्दिरशीद अब्दुनुर भी शामिल हैं। अल-कायदा से जुड़े आतंकवादी संगठन अल-शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। और आगे की जांच की जा रही है। देश भर के नेता सोमवार को होने वाले चुनाव के बारे में चर्चा करने के लिए शहर में एकत्रित हुए हैं। ऐसे समय में यह विस्फोट होने से सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गयी है। इससे एक सप्ताह पहले अल-शबाब के आतंकवादियों ने राष्ट्रीय राजधानी मोगादिशु के एक होटल में घुसकर पांच लोगों की हत्या कर दी थी।

बिहार: मां ने मासूमों को जहर दिया, खुद भी निगला

अविनाश श्रीवास्तव     

पटना। बिहार के बांका जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसमें अपने पति और प्रेमी से तंग आकर महिला ने पहले अपने चार बच्चों को जहर दे दिया, उसके बाद उसने खुद भी जहर निगल लिया। घटना अमरपुर थाना क्षेत्र के कामदेवपुर गांव की बताई जा रही है। जहर खाने के बाद महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेज दिया गया है। हालांकि चारों बच्चों कि हालत खतरे से बाहर है। जानकारी के अनुसार महिला का नाम ललिता देवी बताया जा रहा है। ललिता की शादी गांव के ही कल्लू दास नाम के व्यक्ति से हुई थी लेकिन बीते कुछ सालों से वह गांव के ही दूसरे युवक के साथ बच्चों के साथ रहने लगी। ग्रामीणों ने बताया कि अब वह युवक पर शादी करने का दबाव बना रही थी।इसी बात को लेकर उन लोगों में विवाद चल रहा था। संभावना व्यक्त की जा रही है कि इसी आक्रोश में उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। फिलहाल महिला को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है।

अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री जॉर्ज शुल्ट्ज का निधन

अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री जॉर्ज शुल्ट्ज का निधन

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री जॉर्ज पी. शुल्ट्ज का कैलिफोर्निया स्थित उनके निवास पर निधन हो गया है। स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय के हूवर इंस्टीट्यूशन ने यह जानकारी दी। जहां शुल्ट्ज ने 30 वर्ष से अधिक समय तक काम किया था। वह 100 वर्ष के थे।
हूवर इंस्टीट्यूशन ने एक बयान में बताया कि अमेरिका के सबसे बेहतरीन नीति निर्धारकों में से एक, तीन अमेरिकी राष्ट्रपतियों के साथ काम कर चुके शुल्ट्ज का छह फरवरी को निधन हो गया। उनके निधन के कारण के बारे में हालांकि जानकारी नहीं दी गयी है। उनके परिवार में पत्नी शार्लोट मायलियार्ड शुल्ट्ज, उनके पांच बच्चे, मार्गरेट एन टिल्सवर्थ, कैथली प्रैट शुल्ट्ज जोर्गेनसेन, पीटर मिल्टन शुल्टज, बारबरा लेनोक्स शुल्ट्ज व्हाइट, और अलेक्जेंडर जॉर्ज शुल्ट्ज हैं।
शुल्ट्ज का जन्म न्यूयॉर्क शहर में 13 दिसंबर 1920 को हुआ था। और पालन-पोषण न्यूजर्सी के एंगलवुड में हुआ। उन्होंने 1942 में प्रिंसटन विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की और इसके तुरंत बाद अमेरिकी नौसेना में भर्ती हो गये, जहां उन्होंने 1945 तक काम किया।
बयान में कहा गया कि शुल्ट्ज को देश के इतिहास में सबसे प्रभावशाली मंत्रियों में से एक के रूप में याद किया जाता है। जीवन पर्यन्त रिपब्लिकन पार्टी से ताल्लुक रखने वाले शुल्ट्ज ने मंत्रिमंडल में कई पद संभाले। उन्होंने 1980 के दशक में शीत युद्ध के दौरान सोवियत संघ के साथ संबंधों में सुधार करने और पश्चिम एशिया में शांति बनाने की कोशिश की। वह राष्ट्रपति रिचर्ड एम. निक्सन के कार्यकाल में श्रम मंत्री और वित्त मंत्री थे। वहीं राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के कार्यकाल में वह विदेश मंत्री रहे।

चीन ने एलएसी पर तैनात की होवित्जर तोपें-मिसाइलें

बीजिंग।  चीन के साथ गलवान हिंसा के बाद तनाव के हालात सुधारने के लिए भारत और चीन ने नौ राउंड की सैन्य वार्ता पूरी तो की है, लेकिन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) 3488 किलोमीटर की वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अपने हथियारों के साथ पीछे हटने के कोई संकेत नहीं दिखा रही है। बल्कि उसने तो तिब्बत में मिसाइल इकाइयों और स्व-चालित होवित्जर के साथ तैयारी और मजबूत कर ली है।

नेशनल सेक्योरिटी प्लानर के अनुसार, पीएल तीनों क्षेत्रों में पैंगोंग त्सो के फिंगर एरिया में  नए निर्माण के साथ सैनिकों और भारी उपकरणों की तैनाती को नए सिरे से कर रहा है।  रक्षा मंत्रालय को सबूत मिले हैं कि पूर्वी लद्दाख के चुमार में एलएसी से महज 82 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शिंकाने पीएलए कैंप के आसपास 35 भारी सैन्य वाहनों और चार 155 एमएम पीएलजेड 83 सेल्फ प्रोपेल्ड होवित्जर की ताजा तैनाती के संकेत हैं।

रूडोक निगरानी सुविधा के पास, एलएसी से 90 किमी दूर, सैनिकों के लिए चार नए बड़े शेड और विभाजन क्वार्टर के पास वाहनों की भारी तैनाती और नए निर्माण कार्य पिछले महीने देखे गए हैं। रुडोक और शिक्नेह दोनों कब्जे वाले अक्साई चिन क्षेत्र में हैं। इधर, भारत चीन के साथ लगने वाली उत्तरी सीमाओं पर अपनी सर्विलांस क्षमता बढ़ाने जा रहा है। वहीं बड़ी संख्या में ड्रोन, सेंसर, सैनिक सर्वेक्षण और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध उपकरण तैनात करेगा ताकि पीएलए की गतिविधियों पर नज़र रखी जा सके और घुसपैठ का पता लगाने के लिए भी कदम मज़बूत हों।

बीते साल 15 जून को पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में पीएलए के जवानों ने भारतीय सैनिकों पर धोखे से हमला कर दिया था। इस हमले में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए जबकि चीन के 40 से ज्यादा सैनिकों की मारे जाने की खबर है। हालांकि, चीन ने अब तक मारे गए अपने सैनिकों की संख्या की पुष्टि नहीं की है। इस हिंसक झड़प के बाद भारत ने एलएसी पर चीन के प्रति अपने रवैये में बड़ा बदलाव करते हुए कई रणनीतिक चोटियों पर कब्जा कर लिया।

बिल्डरों की नीलाम, तैयारी कर रहा जिला प्रशासन

अश्वनी उपाध्याय     

गाजियाबाद। जनपद में अब दागी बिल्डरों की संपत्ति नीलाम की जाएगी। इन सभी बिल्डरों का मामला रेरा में चल रहा है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर बिल्डरों के साइट ऑफिस पर नीलामी से संबंधित नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं। एसडीएम सदर देवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आदित्य वल्र्ड सिटी में मैसर्स कलर सिटी होम्स प्राइवेट लिमिटेड पर 2.77 करोड़ रुपए बकाया है। बिल्डर द्वारा फ्लैट देने का झांसा देकर फ्लैट नहीं दिए। यह मामला रेरा में लंबित होने के चलते इनकी संपत्ति की नीलामी 22 फरवरी को की जाएगी। ऑफिस पर नोटिस चस्पा कर दिए गए। वहीं, मैसर्स अंसल अर्बन कांडोमिन्स प्राइवेट लिमिटेड सुशांत एक्वा पॉलिश डूंडाहेड़ा की अचल संपत्ति की नीलामी 8 मार्च को होगी। इस बिल्डर पर 85 लाख 1413 रुपए बकाया है। मैसर्स अंसल लैंड मार्क टाउनशिप प्राइवेट लिमिटेड सुशांत एक्वा पॉलिश डूंडाहेड़ा की नीलामी 27 फरवरी को होगी। इस पर 5.58 करोड़ रुपए बकाया होने के कारण नीलामी के नोटिस चस्पा किए गए हैं।

मैसर्स कोहिनूर बिल्डिंग एंड प्लानिंग गांधीनगर के साइट ऑफिस सुशांत एक्वा पॉलिश क्रॉसिंग अंसल पर 79 लाख 91 हजार 364 रुपए बकाया होने के चलते नीलामी के नोटिस चस्पा किए गए। एसडीएम सदर देवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि तहसील की टीम द्वारा नोटिस चस्पा किए गए हैं। नोटिस की नियत तारीख पर नीलामी की जाएगी।

कौशाम्बी: 2 लोगों में तहसील के अन्दर मारपीट हुई

कौशांबी। तहसील सिराथू अंतर्गत आज₹10 के स्टांप के लिए दो लोगों में भयंकर मारपीट हो गई। जानकारी के अनुसार संजय पांडे बदला हुआ। नाम थूलबुला निवासी तहसील सिराथू मे स्टांप विक्रेता प्रिंस के यहां  स्टांप लेने के लिए गए स्टांप विक्रेता ने नोटरी और मोहार लगाने के बाद संजय से तीस रुपए मांगे इसी बात को लेकर बहस शुरू हुई। धीरे धीरे बहस मारपीट में परिवर्तित हुई। पास में बैठे वकीलों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया स्टांप विक्रेता आरोप लगा रहा है कि39 हजार रूपए मेरा गिर गया जो की उसको संजय ने लिया है। अब स्टांप विक्रेता की बातो में कितनी सच्चाई है। यह तो आने वाला वक्त बताए गा जानकारी के अनुसार मामला पुलिस में भी जाने की सम्भावना दीख रही है।
अनुराग द्विवेदी

कांग्रेस का कविता के जरिए 'पीएम' मोदी पर हमला

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में साेमवार को जो कुछ कहा वह लफ्फाजी और जुमलेबाजी के अलावा कुछ नहीं था और इस दौरान वह सिर्फ प्रधानमंत्री नही बल्कि ‘प्रचारक’ की भूमिका में नज़र आए।कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां एक बयान में कहा कि मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए जो कुछ कहा उसमें कुछ भी ठोस नहीं था और वह मुद्दों पर कुछ भी नहीं कह पाए। उन्होंने 75 दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों के लिए भी कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया और ना ही सीमा पर घुसपैठ कर चुके चीन को लेकर एक शब्द कह पाए।

उन्होंने कहा कि मोदी आंदोलनकारी किसानों की राह में कीलें बिछाकर राज्यसभा में किसानों से कह रहे हैं कि बात करिए और आंदोलन खत्म करिए। उन्होंने मोदी पर तीखा हमला करते हुए एक कविता पढ़ी और कहा “ये दाढ़ियां, ये तिलकधारियां नहीं चलतीं, हमारे अहद में मक्कारियां नहीं चलतीं। क़बीले वालों के दिल जोड़िए मेरे सरदार, सरों को काट के सरदारियां नहीं चलतीं।”

प्रयागराज: शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित


बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। जनमानस को कोविड-19 के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो प्रयागराज द्वारा माघमेले में लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी दिशा में आज सेक्टर दो स्थित विभाग के शिविर से कोविड-19 जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज चेतना रथों के काफिले को विभाग के उप निदेशक आरिफ हुसैन रिजवी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी वाराणसी डॉ. लाल, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी झांसी के.विवेकानन्द, प्रचार सहायक वी.डी शर्मा और वरिष्ठ कार्यालय सहायक राम मूरत विश्वकर्मा सहित विभाग के अन्य कर्मचारी तथा चेतना रथों के माध्यम से जनमानस को जागरूक करने में सहयोग करने वाले युवा कार्यकर्ता मौजूद थे। श्री रिजवी ने बताया कि चेतना रथों के साथ झांसी तथा वाराणसी कार्यालय के अधिकारी अपने अपने सरकारी वाहन के साथ इस काफिले में आगे और पीछे चल रहे थे। सेक्टर एक, दो, तीन से गुजरे चेतना रथ लोगों को हैण्डबिल स्टीकर और अन्य प्रचार सामग्री देकर अनुरोध कर रहे थे कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए तथा दूसरों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री के मूल मंत्र जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं का पालन करें और मास्क, दो गज दूरी तथा अपने हाथों को लगातार बीस सेकेण्ड तक धोते रहने से ही कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। चेतना रथों के साथ चल रहे डा0 लाल जी, विवेकानन्द और वी0डी0 शर्मा सहित अन्य लोगों ने भी मेले में आये श्रद्धालुओं से कोरोना से बचने के लिए सभी बताये गये सुरक्षा उपायों को अपनाने की बात कही।
विभाग के 45 दिवसीय कोविड-19 जागरूकता अभियान के प्रस्तुतीकरण की समस्त रूपरेखा संयुक्त निदेशक सुनील कुमार शुक्ल द्वारा तैयार की गयी है। जिसके अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न स्थानों के प्रसिद्ध कलाकारों को मंच प्रदान करने और उनके द्वारा कोरोना संबंधित लोक गीतों के माध्यम से माघमेले में आये श्रद्धालुओं को लगातार जागरूक किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। पूरे आयोजन में प्रतिदिन जनमानस की प्रतिक्रियाएं भी एकत्र की जा रही हैं जिसे विभाग के ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक सहित सोशल मीडिया का अधिक से अधिक प्रचारित प्रसारित किया जा रहा है। विभाग के शिविर में आज लोकगीतों तथा आल्हा एवं शास्त्रीय संगीत द्वारा कोविड 19 से बचाव हेतु जागरूकता संदेश दिया गया। इस दौरान क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो झाँसी द्वारा कोविड-19 तथा टीकाकरण पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सही जवाब देने वाले 10 प्रतिभागियों लल्लू सिंह, रोहित शुक्ला, रामचंद्र भारतीय, अमरावती पांडे, अरविंद तिवारी, छोटे लाल, विकास पटेल, दिलीप सिंह, धर्मेंद्र जयसवाल और अशर्फीलाल को डॉ. लाल, के.विवेकानन्द व लखनऊ से आये क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जय सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों में सोनम सरोज एण्ड पार्टी जौनपुर, बैसवारी आल्हा मण्डल रायबरेली, गायिका स्मृति शुक्ला, नक्कारावादक मोहम्मद सलाम तथा एंकर सर्वेश श्रीवास्तव शामिल हैं।

प्रयागराज: अवैध गांजा के साथ 1 अभियुक्त अरेस्ट

 बृजेश केसरवानी
 प्रयागराज। अंतर्गत थाना थरवई पुलिस ने प्लास्टिक को झोले में पेपर में लपेट कर अवैध गांंजा छुपा कर ले जा रहे एक 5 तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस उप महानिरीक्षक एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर एसपी गंगापार धवल जयसवाल व सीओ फुलपुर के निर्देशन में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थरवई थाना प्रभारी राकेश कुमार चौरसिया के नेतृत्व में दरोगा धीरेन्द्र नाथ यादव अन्य पुलिस द्वारा भ्रमण दौरान उसी दौरान मुखबीर की सुचना पर थाना क्षेत्र ठकुरान में घेराबंदी कर एक युवक 1.300 किलो ग्राम नाजायज गाँजा झोले में छिपा कर लेकर जा रहे एक शातिर युवक को पकड़ लिया गया। पुलिस हाथ लगे ओमप्रकाश उर्फ बब्बे पुत्र प्यारे लाल निवासी ग्राम बहरामपुर सहसो थाना सरायइनयात उम्र 30 वर्ष के खिलाफ थाना पर एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर  आगे की विधिक कार्यवाही की गयी।

विकास की रीढ़ बनेगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे: योगी

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को ईदिलपुर गांव के पास से होकर गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अर्ध निर्मित गोमती सेतु का निरीक्षण करने पहुंचे। हेलीकॉप्टर से उतरते ही मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन गोमती सेतु  के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस मौके पर जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के युवा जो नौकरी की तलाश में देश और प्रदेश में भटकते थे, अब उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा।पूर्वांचल एक्सप्रेस वे निर्धारित समय सीमा से काफी पहले बनने जा रहा है। जिसका लोकार्पण देश के प्रधानमंत्री आगामी दो से ढाई माह के अंदर करेंगे। उन्होंने कहा इस एक्सप्रेस-वे के चलते लखनऊ और दिल्ली की कनेक्टिविटी आसान होगी और विकास के स्रोत खुलेंगे। योगी ने औद्योगिक निवेश को लेकर भी कार्य योजना बनाने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश के 9 जिलों से होकर गुजरने वाले इस एक्सप्रेस की लंबाई 344 किलोमीटर है। लगभग 350 किलोमीटर का लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पूर्वी उत्तर प्रदेश की व्यापार की रीढ़ बनने जा रहा है। पूर्वी उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे के बन जाने से उत्तर प्रदेश की इकोनॉमी पष्ठभूमि बनने जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन खंड विकास अधिकारी अमानीगंज अमित त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर जिला अधिकारी अनुज कुमार झा, मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/डीआईजी दीपक कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह, एसपी सिटी विजय पाल सिंह, एडीएम प्रशासन संतोष सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व गोरेलाल शुक्ला, एसडीएम मिल्कीपुर विजय प्रताप सिंह, एसडीएम सोहावल अशोक कुमार शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा, रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, विधायक निजी सचिव महेश ओझा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रयागराज: संगोष्ठी का आयोजन करेगी 'भाजपा'

 बृजेश केसरवानी
  प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी महानगर प्रयागराज के तत्वाधान में त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर के शहीद चंद्रशेखर आजाद सर्किट सर्किट हाउस में एक आवश्यक बैठक सोमवार को की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में आए। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मणाचार्य ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि ग्राम पंचायत का चुनाव हर परिस्थिति में भारतीय जनता पार्टी को जीतना है। इसके लिए कार्यकर्ता पूरी योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए एकजुटता के साथ लग जाए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा की केंद्र सरकार के द्वारा जो बजट अभी लाए गए हैं। उस बजट से आम जनता को क्या लाभ है। इसकी जानकारी हेतु भारतीय जनता पार्टी दिनांक 9 फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक महानगर के सभी वार्ड में एवं 14 फरवरी को महानगर स्तर की एक विशाल बजट के संदर्भ में बजट (2020=21 )संगोष्ठी का आयोजन करेगी जिससे की आम जनता को इस बजट की सही सही जानकारी उनको प्राप्त हो सके और आगे कहा कि इस  संगोष्ठी में  समाज के सभी वर्ग के एवम प्रबुद्ध जन शामिल होंगे। बैठक का संचालन  देवेश सिंह ने  एवं समापन वरुण केसरवानी ने किया। बैठक में मुख्य रुप से अवधेश चंद्र गुप्ता कमलेश गौतम डॉ कृतिका अग्रवाल कुंज बिहारी मिश्रा, शशि वार्ष्णेय, राजेश केसरवानी, विवेक अग्रवाल, रमेश पासी, प्रमोद मोदी, सचिन जायसवाल, राजेश सिंह, अनुपम मालवीय, विजयलक्ष्मी एवं महानगर  एवं मंडल के  सभी पदाधिकारी एवं मंडल प्रभारी गण उपस्थित रहे।

1000 स्वास्थ्य कर्मियों का कोरोना टीकाकरण हुआ

बृजेश केसरवानी    
प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे में कोविड -19 टीकाकरण कार्यक्रम में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है। प्रयागराज, कानपुर, टूंडला, झांसी, और आगरा के रेलवे अस्पतालों और ग्वालियर, ललितपुर, उरई महोबा और बांदा की स्वास्थ्य इकाइयों में कोविड -19 टीकाकरण किया जा रहा है एवं अन्य रेलवे अस्पतालों और स्वास्थ्य इकाइयों को राष्ट्र के इस सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम में सहभागिता करने के लिए तैयार रखा गया है। 109 डॉक्टरों सहित अब तक उत्तर मध्य रेलवे के 979 प्राथमिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड -19 टीका लगाया गया है। अब तक टीकाकरण किए गए कुल 979 फ्रंटलाइन हेल्थकेयर कर्मियों में से 241 को केन्द्रीय अस्पताल प्रयागराज, 204 को रेलवे अस्पताल कानपुर, 56 को रेलवे अस्पताल टूंडला, 258 को रेलवे अस्पताल झांसी और 158 को रेलवे अस्पताल आगरा में जबकि अन्य 62 लोगों को झांसी मण्डल की स्वास्थ्य इकाइयों में टीका लगाया गया है। टीका प्राप्त करने वाले सभी व्यक्तियों की रेलवे अस्पताल में 30 मिनट की अवधि के लिए मॉनिटरिंग की जा रही है और टीकाकरण उपरांत अभी तक कोई प्रतिकूल प्रभाव संज्ञान में नहीं आया है। कोविड-19 टीकाकरण में रेलवे डॉक्टरों की बड़े पैमाने पर भागीदारी जो टीका प्राप्त करने वालों कुल स्वास्थकर्मियों के 10% से अधिक हैं। माध्यम से टीकाकरण अभियान के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ा है और उत्तर मध्य रेलवे पर इस महत्वपूर्ण अभियान में तेजी आयी है। 
 

एकट्रेस अमिताभ ने बताया, अच्छे दोस्त का मतलब

  कविता गर्ग 
 मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अच्छे दोस्त की तुलना सफेद रंग से की है। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर प्रेरणादायक बातें शेयर करते रहते हैं। इस बार अमिताभ ने एक अच्छे दोस्त की परिभाषा बताई है। अमिताभ बच्चन ने कहा कि एक अच्छे दोस्त की तुलना सफेद रंग से की जा सकती है।महानायक ने ट्वीट करते हुए लिखा, “अच्छे दोस्त सफेद रंग जैसे होते हैं, सफेद में कोई भी रंग मिलाओ तो नया रंग बन सकता है, लेकिन दुनिया के सभी रंग मिलाकर भी सफेद रंग नहीं बना सकते।” अमिताभ जल्द ही फिल्म ‘चेहरे’, ‘झुंड’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे। इसके अलावा अमिताभ बच्चन के पास प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ आने वाली एक अनटाइटल्ड फिल्म भी है।

हापुड़ः अंतर्जनपदीय बाईक चोरों को किया गिरफ्तार

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। जनपद के थाना कोतवाली पिलखुवा पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी। जब पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोरों को मोटरसाइकिल व नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त मोटरसाइकिल कि नंबर प्लेट बदलकर उसको बाजार में भोले भाले लोगों को बेचते थे। समीर पुत्र साकिर, राहिल पुत्र इमामुद्दीन, दोनों शिवाजी नगर थाना पिलखुवा के रहने वाले हैं। जिन से दो मोटरसाइकिल व दो चाकू बरामद किए हैं।

हापुड़ः डीएम सत्यप्रकाश के द्वारा निरीक्षण किया गया

अतुल त्यागी
हापुड़। जिलाधिकारी अदिति सिंह के आदेश अनुसार आज मोहल्ला कृष्णा विहार व ओम विहार में जिला नगरीय विकास अभिकरण शहरी डूडा के द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच हेतु मौके पर पहुंच कर उप जिलाधिकारी हापुड़ सत्यप्रकाश के द्वारा निरीक्षण किया गया। साथ ही उपजिलाधिकारी हापुड़ ने किए जा रहे निर्माण कार्य की खुदाई कराकर उस में प्रयुक्त की जा रही सामग्री की भी जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान परियोजना अधिकारी योगराज गौतम एवं जेई सरजीत उपस्थित रहे।

हापुड़: साले ने जीजा की धारदार हथियार से हत्या की

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। जनपद में दिनदहाड़े साले ने जीजा की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। साले ने अपने जीजा की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। जिससे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। सूचना मिलते ही आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए और आरोपी साले को गिरफ्तार कर दिया। वही पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया और अब पुलिस पुरे मामले की जाँच कर रही है। आपको बता दे की मामला पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के आर्यनगर का है। यहाँ मामूली कहासुनी के बाद पति पत्नी के बीच विवाद हो गया था। जोकि इतना बढ़ गया की पत्नी कंचन ने अपने भाई टोनी को फोन कर मामले की जानकारी दी। जिसकी सुचना मिलते ही भाई आग बबूला हो गया और अपने बहन के घर पहुंच गया। जिसके बाद आरोपी टोनी ने अपने जीजा रमन की नुकीले हथियार से गर्दन पर बार कर निर्मम हत्या कर दी। इलाके में हत्या की सुचना मिलते ही सनसनी फ़ैल गयी और मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी। सुचना मिलते ही आलाधिकारी पुलिसफोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जाँच मे जुट गयी।

पत्नी-बेटी को मार थाने जाकर किया आत्मसमर्पण

गर्भवती पत्नी और बेटी को मारकर खुद थाने जाकर किया आत्मसमर्पण
 संदीप मिश्र 
बागपत। जिले में एक युवक ने गृह कलह के चलते अपनी पत्नी व बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद युवक ने कोतवाली पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस उपाधीक्षक एमएस रावत ने आज कहा कि गायत्रीपुरम मोहल्ला निवासी गुलफाम हेयर कटिंग का कार्य करता है तथा कैंसर से पीडि़त है। उसने तीन निकाह किए। पहली पत्नी आसमा से उसे कोई बच्चा नहीं था। कैंसर की जानकारी मिलने पर वह उसे छोड़कर चली गई थी। इसके बाद आरोपी ने दूसरा निकाह किया जिससे चार वर्षीय बेटी आयत थी। कुछ दिन बाद दूसरी पत्नी भी अपनी बेटी को पति गुलफाम के पास छोड़कर चली गई थी। करीब डेढ़ साल पहले ही आरोपी ने तीसरा निकाह मुस्कान के साथ किया था। वह गर्भवती थी। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि रविवार रात मुस्कान और गुलफाम का किसी बात पर झगड़ा हुआ था। जिसकी वजह से गुलफाम ने अपनी पत्नी मुस्कान व चार वर्षीय बेटी आयत की गला दबाकर हत्या कर दी। दोहरे हत्याकांड को अंजाम देकर आरोपी कोतवाली पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची औऱ घटना की जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

केरल: महिला टीचर ने 6 साल के बेटे की हत्या की

अल्लाह की खुशी के लिए महिला टीचर ने की 6 साल के बेटे की हत्या

पलक्कड़। केरल के पलक्कड़ में 30 साल की एक टीचर ने कथित रूप से ‘अल्लाह को खुशÓ करने के लिए अपने छह साल के बेटे की गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महिला गर्भवती है। उसने पुलिस को बताया कि ‘अल्लाह को खुशÓ करने के लिए उसने अपने बेटे की कुर्बानी दी। उसे हिरासत में ले लिया गया है।
इस घटना के बाद महिला ने खुद ही पुलिस को इस अपराध के बारे में सूचना दी। इस घटना की वजह से महिला के रिश्तेदार और पड़ोसी स्तब्ध हैं। पुलिस के मुताबिक, यह वारदात तड़के करीब चार बजे हुई। पीडि़त महिला के तीन बेटों में से सबसे छोटा था और उसके साथ सो रहा था। उसने बच्चे को जगाया और उसे वॉशरूम ले गई और हत्या करने से पहले उसके पैर बांध दिए। महिला का पति दूसरे कमरे में अपने दो बेटों के साथ सो रहा था।
पलक्कड़ दक्षिण पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक पुथुपल्लीथिरुव की रहने वाली शाहिदा जो कि तीन बच्चों की मां है, ने अपने तीसरे बेटे की जान ले ली और फिर रात को 3 से 4 बजे के बीच में पलक्कड़ के इमरजेंसी कंट्रोल रूम में 112 नंबर पर कॉल कर अपना गुनाह कबूल किया। महिला ने पुलिस को बताया कि अल्लाह को कुर्बानी के रूप में उसने अपने छह साल के बेटे आमिल की जान ले ली है।
शाहीदा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पलक्कड़ के पुलिस अधीक्षक आर. विश्वनाथ ने कहा, महिला ने जो पुलिस को बताया एफआईआर में भी वही लिखा है।

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...