रविवार, 7 फ़रवरी 2021

राष्ट्रपति बाइडन ने रूस के खिलाफ दिया बयान

वॉशिंगटन डीसी/ मास्को। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सत्ता संभालने के दिन से ही रूस के खिलाफ बयान दे रहे हैं। गुरुवार के वॉशिंगटन में अमेरिकी विदेश मंत्रालय की यात्रा के दौरान भी उन्होंने रूस को लेकर बेहद कड़े शब्दों का प्रयोग किया। इतना ही नहीं, बाइडन ने सीधे तौर पर रूस को चेतावनी देते हुए कहा कि वे दिन बीत गए जब उनका देश रूस की आक्रामक कार्रवाई के सामने झुकता था। इसके साथ ही बाइडन ने रूस को चेतावनी दी कि उनका प्रशासन, मॉस्को को जवाब देने में संकोच नहीं करेगा। बाइडन ने विदेश मंत्रालय के कर्मचारियों से कहा कि मैंने अपने पूर्ववर्ती (ट्रंप) से अलग रुख अपनाते हुए राष्ट्रपति पुतिन को स्पष्ट रूप से बता दिया है कि वे दिन बीत गए जब अमेरिका रूस की आक्रामक कार्रवाई के सामने झुकता था। रूस ने हमारे चुनावों में हस्तक्षेप किया।साइबर हमले करवाए और हमारे नागरिकों को जहर दिया।

राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग पर टिकीं नजर

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका सहित पूरे दुनिया की निगाहें अब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप के खिलाफ लगे महाभियोग पर टिकी हुई हैं। महाभियोग ने वॉशिंगटन में एक बार फिर राजनीतिक तनाव पैदा कर दिया है। रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स एक बार फिर आमने-सामने हैं। अदालत की कार्यवाही अगले सप्ताह सीनेट में शुरू होने वाली है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ट्रंप के वकीलों की फौज महाभियोग अदालत में मुख्य आरोपों को खारिज करने का प्रयास करते हुए 3 नवंबर को हुए चुनाव में धोखाधड़ी के आरोप लगाएगी। जबकि ट्रंप के विरोधी कैपिटल हिल में हुए उपद्रव के लिए ट्रंप के भाषण को जिम्मेदार मानते हैं। 3 नवंबर से पहले  ट्रंप ने कहा था कि अगर वह हारते हैं तो नतीजों को स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने ऐसा किया भी। चुनाव हारने के बाद उन्होंने लगातार एक के बाद एक बिना किसी तर्क के चुनाव में धोखाघड़ी की शिकायत की। ट्रंप ने अदालत में अनियमितता, धोखाधड़ी और जालसाजी के 50 से अधिक मुकदमे दायर किए हैं।   

मुंबई: बजट के बाद सेंसेक्स में बनीं जबर्दस्त तेजी

कविता गर्ग 

मुंबई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा विकास केन्द्रित बजट पेश किए जाने के बाद बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में लगातार तेजी बनी और बीएसई सेंसेक्स इस दौरान 9.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,445.86 अंक बढ़कर 50,731.63 अंक तक पहुंच गया। इस बीच, भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने महंगाई के लक्षित दायरे में आने का हवाला देते हुए कोरोना वायरस से प्रभावित अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के उद्देश्य से नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं करने का निर्णय लिया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एनएसई सूचकांक में भी बीते सप्ताह रिकाॅर्ड वृद्धि देखी गयी। एनएसई इस दौरान 9.46 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,289.65 अंक उछलकर 14,924.25 अंक के स्तर पर पहुंच गया। पांच फरवरी को बीएसई का सेंसेक्स रिकाॅर्ड 51,073.27 तक पहुंचा जबकि निफ्टी का एनएसई सूचकांक भी रिकाॅर्ड 15,014.65 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। वहीं बीएसई के मिडकैप में बीते सप्ताह 7.36 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी और वह 1,330.94 अंक की बढ़त के साथ 19,413.17 अंक तक पहुंचा जबकि स्मालकैप में 6.16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी और वह 1,107.86 अंक चढ़कर 19,096.06 अंक पर बंद हुआ। बीते सप्ताह सोमवार एक फरवरी को केन्द्रीय बजट की घोषणा के साथ ही सेंसेक्स में 2,314.84 अंक का उछाल आया और वह 48,600.61 अंक तक पहुंच गया। बजट के बाद निवेशकों में आए उत्साह के बल पर निफ्टी का एनएसई सूचकांक भी 646.60 अंक की बढ़त के साथ 14,281.20 अंक पर आ गया। इसके बाद मंगलवार दो फरवरी को भी सेंसेक्स में 1,197.11 अंक का उछाल आया और वह 49,797.72 अंक तक पहुंच गया जबकि निफ्टी में 366.65 अंक की वृद्धि दर्ज की गयी और वह 14,647.85 अंक के स्तर तक पहुंचा। तीन फरवरी बुधवार को सेंसेक्स पहली बार 50 हजार को पार कर 458.03 अंक की वृद्धि के साथ 50,255.75 तक पहुंच गया जबकि निफ्टी के सूचकांक में 142.10 अंक की वृद्धि हुई और वह 14,789.95 अंक के स्तर तक पहुंच गया। गुरुवार चार फरवरी को भी सेंसेक्स में तेजी जारी रही और वह 358.54 अंक के उछाल के साथ 50,614.29 अंक के स्तर तक पहुंच गया जबकि निफ्टी का सूचकांक 105.70 अंक की वृद्धि के साथ 14,895.65 अंंक पर पहुंच गया। शुक्रवार पांच फरवरी को रिजर्व बैंक की ओर से रेपो दरों को यथावत रखने की घोषणा के बाद सेंसेक्स में 117.34 अंक की बढ़त दर्ज की गयी और बीएसई का सूचकांक 50,731.63 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी का एनएसई सूचकांक भी 28.60 अंक की वृद्धि के साथ 14,924.25 अंक के स्तर पर पहुंच गया। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के शेयरों में बढ़त देखी गयी और इसमें 3.98 प्रतिशत की साप्ताहिक वृद्धि देखी गयी। वहीं टाटा मोटर्स के शेयरों में 20.30 प्रतिशत की तेजी रही। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में जनवरी 2021 में टाटा मोटर्स के 59,959 वाहनों की बिक्री हुई है जबकि जनवरी 2020 में 47,862 वाहनों की बिक्री हुई थी। टाटा मोटर्स के वाहनों की बिक्री में 25.27 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ईचर मोटर के शेयरों में 7.07 प्रतिशत जबकि हीरो मोटोकार्प के शेयरों में 5.29 प्रतिशत का उछाल आया था। इस दौरान बजाज ऑटो के शेयरों में 5.56 प्रतिशत का उछाल आया है। बजाज ऑटो की बिक्री में जनवरी 2020 के मुकाबले जनवरी 2021 में करीब आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एचडीएफसी के शेयरों में भी रिकाॅर्ड 14.45 प्रतिशत की तेजी देखी गयी। भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में 39.35 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। एसबीआई के लाभ में 6.93 प्रतिशत की 5,196.22 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। भारती एयरटेल में 5.07 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। महिंद्रा में भी रिकार्ड 15.43 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

कार्ड धारकों को 5 माह तक 3 किलो चीनी मिलेगी

बस्ती। उत्तर प्रदेश मे बस्ती जिले के 89 हजार 67 अन्त्योदय परिवारों को तीन माह जनवरी,फरवरी तथा मार्च का चीनी पांच मार्च तक 18 रूपया प्रति किलो के हिसाब से दिया जायेगा। कार्ड धारको को उनके मूल दुकान से ही चीनी मिलेगी। जिलापूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने रविवार को बताया कि शासन द्वारा अन्त्योदय योजना के 89 हजार 67 कार्ड धारकों को पांच मार्च तक तीन महीने का एक साथ चीनी दिया 18 रूपये प्रति किलो के हिसाब से दिया जायेगा। कार्ड धारको को अपनी मूल दुकान,विक्रेता से ही चीनी मिलेगी। पोर्टबिलिटी पर खाद्यान्न प्राप्त करने वाले कार्ड धारको को चीनी देय नही होगा।

विकास के लिये 35 करोड़ की योजना की तैयारी

संदीप मिश्र  

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पर्यटन विकास के लिए विश्व बैंक की सहायता से 35 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का निर्माण कार्य शुरू कराने की तैयारी तेज हो गई है। बीते वर्ष 26 अगस्त को कुशीनगर में पर्यटन विकास के लिए कमिश्नर जयंत नार्लिकर की अगुवाई में एक बैठक हुई थी जिसमें जिला प्रशासन के अलावा पर्यटन विभाग की तरफ से क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी गोरखपुर रविंद्र कुमार भी मौजूद थे। इसमें कुकुत्था नदी के सुंदरीकरण, कुशीनगर में बौद्ध विपश्यना केंद्र का उच्चीकरण, राजकीय बौद्ध संग्रहालय का उच्चीकरण, कुशीनारा फूड प्लाजा की स्थापना, उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास निगम की इकाई होटल पथिक निवास का जीर्णोद्धार, पर्यटन कार्यालय के उच्चीकरण के अलावा बौद्धकालीन हिरण्यवती नदी पर एक फुट ब्रिज बनाने की चर्चा हुई थी। इसे स्वीकृति के लिए शासन को भेजा गया था। शासन ने 35 करोड़ रुपये की इन परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान करते हुए गोरखपुर विकास प्राधिकरण को कार्यदायी संस्था नामित किया था। प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम के निर्देश पर शुक्रवार को जीडीए के एक्सईएन किशन सिंह, एई अनिल कुुमार सिन्हा व कसाडा के जेई महेश कुमार गौतम ने प्रस्तावित कार्यस्थलों का जायजा लिया। टीम के सदस्यों ने निरीक्षण के दौरान संबंधित जिम्मेदार लोगों से रिपोर्ट तैयार करने के लिए जानकारी जुुटाई। टीम ने विपश्यना केंद्र बनवारी टोला के संचालन और उसकी उपयोगिता को लेकर वर्मी बुद्ध विहार के प्रबंधक भदंत ज्ञानेश्वर से भी बातचीत की। पर्यटन विभाग की मानें तो जल्दी ही इन परियोजनाओं के फिजबिलिटी जांच के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की एक टीम भी आएगी।


दिल्ली के ओखला फेस-2 की कालोनी में लगीं आग

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। दक्षिण पूर्वी दिल्ली के ओखला फेस-2 की एक कालोनी में रविवार तड़के आग लग गयी। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि करीब 02.30 बजे ओखला फेस-2 में संजय कालोनी इलाके में आग लगने की सूचना मिली। घटना की जानकारी मिलते ही 26 दमकलों को मौके पर रवाना किया गया। आग बुझाने का काम जारी है। अधिकारियों के मुताबिक घटना में किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है।

ग्लेशियर टूटा नदी किनारे बसे लोग रहें सावधान

नई दिल्ली/ बीजिंग। उत्तराखंड के चमोली जिले के रैनी में रविवार सुबह ग्लेशियर फट गया। बताया जा रहा है कि ग्लेशियर फटने से धौली नदी में बाढ़ आ गई है। इससे चमोली से हरिद्वार तक खतरा बढ़ गया है। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। वहीं, चमोली जिले के नदी किनारे की बस्तियों को पुलिस लाउडस्पीकर से अलर्ट कर रही है। कर्णप्रयाग में अलकनंदा नदी किनारे बसे लोग मकान खाली करने में जुटे। ऋषि गंगा और तपोवन हाईड्रो प्रोजेक्ट पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं। वहीं, आपदा के दौरान रैनी में भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त, सीमा पर आवाजाही ठप हो गई है। तपोवन हाईड्रो प्रोजेक्ट पर काम कर रहे कई मजदूर भी सुरंग में फंसे हैं।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं, आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नंबर 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें। कृपया घटना के बारे में पुराने वीडियो से अफवाह न फैलाएं। सीएम ने चमोली का दौरा किया। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, आप सभी धैर्य बनाए रखें। लोगों की मदद के लिए जो भी जरूरी कदम हैं वो सरकार उठा रही हैअपर जिलाधिकारी टिहरी शिव चरण द्विवेदी ने बताया कि धौली नदी में बाढ़ आने की सूचना मिलने के बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही हरिद्वार जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। सभी थानों और नदी किनारे बसी आबादी को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। ऋषिकेश में भी अलर्ट जारी किया गया है। नदी से बोट संचालन और राफ्टिंग संचालकों को तुरंत हटाने के निर्देश  दिए गए हैं। श्रीनगर जल विद्युत परियोजना को झील का पानी कम करने के निर्देश जारी किए गए हैं। ताकि अलकनंदा का जल स्तर बढ़ने पर अतिरिक्त पानी छोड़ने में दिक्कत न हो। चमोली के पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि काफी नुकसान की सूचना आ रही है। लेकिन अभी स्थिति स्पष्ट नहीं। टीम मौके पर जा रही है, उसके बाद ही नुकसान की स्थिति स्पष्ट होगी। ग्लेशियर फटने के बाद बांध क्षतिग्रस्त हुआ। जिससे नदियों में बाढ़ आ गई है। तपोवन बैराज पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। श्रीनगर में प्रशासन ने नदी किनारे बस्तियों में रह रहे लोगों से सुरक्षित स्थानों में जाने की अपील की है। वहीं, नदी में काम कर रहे मजदूरों को भी हटाया जा रहा है।उधर, बाढ़ के बाद अब धौली नदी का जल स्तर पूरी तक रूका हुआ है। स्टेट कंट्रोल रूम के अनुसार, गढ़वाल की नदियों में पानी ज्यादा बढ़ा हुआ है। करंट लगने से कई लोग लापता बताए जा रहे है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिव आपदा प्रबंधन और डीएम चमोली से पूरी जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री लगातार पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। संबंधित सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। लोगों से अपील की जा रही है कि गंगा नदी के किनारे न जाएं। वहीं, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत घटनास्थल के दौरे के लिए निकल गए हैं। चमोली जिले के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। वहीं, आला अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई जा सकती है।

भारतीय चाय को बदनाम करने की साजिश: पीएम

गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली में असोम माला कार्यक्रम को लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद थे। यहां एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने टूलकिट खुलासे पर हमला किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि षडयंत्रकारी दुनियाभर में भारतीय चाय की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने किसान आंदोलन के टूलकिट खुलासे पर कहा कि कुछ लोग इतना नीचे गिर गए हैं कि भारतीय चाय की छवि को भी नहीं छोड़ रहे हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रेटा थनबर्ग के टूलकिट खुलासे पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ दस्तावेज सामने आए हैं। ये दस्तावेज ये बताते हैं कि विदेश में बैठी ताकतें चाय के साथ भारत की जो पहचान जुड़ी है, उस पर हमला करने की फिराक में है। उन्होंने विस्तार से जानकारी दिए बिना कहा, लेकिन ऐसे दस्तावेज सामने आए हैं, जिनमें भारतीय चाय को बदनाम करने के लिए देश के बाहर षड्यंत्र रचे जाने की बात का खुलासा हुआ है। मुझे भरोसा है कि असम के चाय बागान कर्मी इन ताकतों को करारा जवाब देगा। प्रधानमंत्री संभवत: गैर-सरकारी संगठन ग्रीनपीस की उस रिपोर्ट का हवाला दे रहे थे, जिसमें भारतीय चाय उद्योग में कीटनाशकों का अत्याधिक उपयोग करने का जिक्र किया गया है। मोदी ने कहा कि सरकार ने इस बजट में चाय क्षेत्र के लिए 1,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है और असम के प्रत्येक चाय बागान श्रमिक को 3,000 रुपये की सहायता-राशि वितरित की गई है। असम में होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच एक पखवाड़े में दूसरा दौरा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हर राज्य में स्थानीय भाषा में शिक्षा मुहैया कराने वाला कम से कम एक मेडिकल कॉलेज और एक प्रौद्योगिकी संस्थान स्थापित करना उनका सपना है। विधानसभा चुनाव के बाद असम में इस प्रकार के संस्थान स्थापित करने का वादा किया। मोदी ने दो मेडिकल कॉलेज की नींव रखने और राज्य राजमार्ग के उन्नयन के लिए ‘असम माला’ योजना शुरू करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, गांवों एवं दूर-दराज के क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।विश्वनाथ और चराइदेव जिलों में दो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बनाए जाएंगे। विश्वनाथ में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की अनुमानित लागत 565 करोड़ रुपये होगी तथा चराइदेव में इस पर 557 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इनमें प्रत्येक में 100 सीटें होंगी। उन्होंने दावा किया कि असम ने पिछले पांच साल में अभूतपूर्व विकास किया है और इस दौरान यहां स्वास्थ्य एवं बुनियादी ढांचे में सुधार हुआ है। मोदी ने कहा कि राज्य में 2016 तक केवल छह मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन मात्र पांच साल में छह और कॉलेज खोले गए। मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या 725 से बढ़कर 1,600 हो गई है। मोदी ने कहा कि 8,210 करोड़ रुपये की लागत वाली ‘असम माला’ योजना नए अवसर पैदा करेगी। इस योजना के तहत लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) राज्य राजमार्गों का उन्नयन करेगा। मोदी ने कहा कि उन्होंने चाय बागान कर्मियों की स्थिति को हमेशा असम के विकास से जोड़ा है।

बलूचिस्तान के लोगों को नहीं मिल रहा प्रोजेक्ट का लाभ

इस्लामाबाद। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के खिलाफ बलूचिस्तान में आवाज बुलंद होने लगी है। प्रांतीय मंत्री असद बलूच ने कहा है कि इससे स्थानीय लोगों को कोई फायदा नहीं मिल रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार लोगों की दिक्कतों को दूर करने के प्रति गंभीर नहीं है। उधर, बलूचिस्तान प्रांत में हुए दो-दो अलग विस्फोटों में दो लोगों की जहां मौत हो गई वहीं चार अन्य लोग घायल हो गए। समाचार पत्र डॉन के मुताबिक समाज कल्याण और विशेष शिक्षा मंत्री बलूच ने कहा कि प्रांतीय असेंबली ने कई मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए, लेकिन संघीय सरकार ने इन्हें हल करने के लिए कुछ नहीं किया। पूर्व में इस्लामाबाद द्वारा शुरू की गई कई विकास परियोजनाओं के बावजूद बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे गरीब प्रांत बना हुआ है। जहां तक सीपीईसी की बात है तो बीजिंग का मुख्य उद्देश्य मध्य और दक्षिण एशिया में अपने प्रभाव का विस्तार करना है। सीपीईसी के तहत बलूचिस्तान स्थित दक्षिणी ग्वादर बंदरगाह को अरब सागर में चीन के पश्चिमी शिनजियांग प्रांत से जोड़ा जाना है। सीपीईसी से बलूचिस्तान के लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है जबकि अन्य प्रांतों के लोगों को इसका फायदा मिल रहा है। सीपीईसी के प्रथम चरण में बलूचिस्तान को शामिल नहीं किए जाने से भी काफी नुकसान हुआ है।

जरूर जानें, हिन्दू धर्म के 10 सिद्धांतों का रहस्य

जरूर जानें हिन्दू धर्म के 10 सिद्धांतों का रहस्य
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। हिंदू धर्म के पवित्र ग्रन्थों को दो भागों में बांटा गया है। श्रुति और स्मृति। श्रुति अर्थात ईश्‍वर से सुने हुए। स्मृति अर्थात सुनकर याद करने के बाद कहे गए। स्मृति ग्रन्थों में देश-कालानुसार बदलाव हो सकता है। लेकिन श्रुति में नहीं। श्रुति के अन्तर्गत चार वेद आते हैं। ऋग्वेद, सामवेद, यजुर्वेद और अथर्ववेद। ब्रह्म सूत्र और उपनिषद् वेद का ही हिस्सा हैं। प्रमुख स्मृति ग्रन्थ हैं। मनु स्मृति, रामायण, महाभारत और 18 पुराण। श्रीमद्भगवद गीता महाभारत का एक हिस्सा है। वेद ही धर्मग्रंथ है दूसरा अन्य कोई नहीं। हमने हिन्दू धर्म के प्रमुख सिंद्धांत और परंपरा को 10 मुख्‍य बिंदुओं में समेटा है।
1.ब्रह्म ही है सत्य’
ब्रह्म ही सत्य है। वह अजन्म, अप्रकट और निर्विकार है। ब्रह्म को ही ईश्वर, परमपिता, परमात्मा, परमेश्वर और प्रणव कहा जाता है। मूलत: ईश्वर एक और केवल एक है। दूसरा कोई नहीं।

जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार नजर आने लगे: योगी

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा अनुरूप वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर बुनियादी कार्य लगातार होने के कारण हर क्षेत्र में विकास एवं लोगों के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार नजर आने लगे हैं। उन्होंने अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन आदर्श विकास खंड के सेवापुरी का दौरा कर स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, स्वास्थ्य केंद्र एवं आरोग्य मेले का निरीक्षण किया। इसके बाद कहा कि ग्रामीण इलाके भी अब चमकने लगे हैं। केंद्र एवं राज्य सरकार की भिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं लगातार विकास कार्य संपन्न होने के कारण लोगों के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव हो रहे हैं।

योगी को कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमिनी परिसर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में नन्हें बच्चों ने अपनी तोतली आवाज में गिनती सुनाई। कक्षा तीन के छात्र अंश यादव से अंग्रेजी किताब में लिखे “आई लव कलर” का अर्थ पूछा। जवाब मिला-मैं रंगों से प्यार करता हूं।

‘ममता’ की उम्मीद थी, ‘निर्ममता’ मिली: मोदी

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में केंद्र की कई योजनाओं को लागू नहीं करने के लिए रविवार को ममता बनर्जी सरकार की आलोचना की और कहा कि लोग उनसे ‘ममता’ दिखाने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन उन्हें ‘निर्ममता’ मिली। राज्य में अपनी पहली रैली में मोदी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए उस पर ”भ्रष्टाचार एवं कुशासन” के आरोप लगाए और कहा कि सत्तारूढ़ दल ने पिछले दस वर्षों में ”कई बेइमानियां” कीं जिस कारण लोगों ने उन्हें सत्ता से हटाने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा, ”बंगाल ममता बनर्जी से ‘ममता’ की उम्मीद कर रहा था लेकिन उसे पिछले दस वर्षों में ‘निर्ममता’ मिली… टीएमसी सरकार राज्य में वामपंथी मोर्चा के कुशासन का महज पुनर्जन्म है।” प्रधानमंत्री ने यहां तेल व गैस क्षेत्र की कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को देश को समर्पित किया। इनमें सरकारी कंपनी गेल द्वारा निर्मित महत्वाकांक्षी 348 किलोमीटर की डोभी-दुर्गापुर प्राकृतिक गैस पाइपलाइन भी शामिल है। उन्होंने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री उर्जा गंगा परियोजना के तहत देश भर में गैस पाइपलाइन बिछाने के अलावा, प्राकृतिक गैस की कीमत को कम करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। उन्होंने पोर्ट कनेक्टिविटी राजमार्ग परियोजना के हिस्से के रूप में हल्दिया के रानीचक में चार लेन के रोड ओवरब्रिज के अलावा भारत पेट्रोलियम के एक एलपीजी आयात टर्मिनल का भी उद्घाटन किया।

कौशाम्बी: रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव मिला है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सैनी कोतवाली क्षेत्र के  गोरियों मऊहारी बाग के सामने रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव उम्र करीब 32 वर्ष कटा हुआ मिला है। मृतक के पास एक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर नंबर यूपी 71 आर 4180 मिली है। सूचना पर चौकी प्रभारी सिराथू हेमंत मिश्र मय हमराह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
राजकुमार

कर्मियों की तानाशाही, युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार
हापुड़। मामला जनपद के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे छिजारसी टोल प्लाजा का है। जहां टोल कर्मियों की दिन पर दिन दबंगई सामने आ रही है। वाहन स्वामियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं। टोल कर्मियों द्वारा घायल व्यक्ति राहुल द्वारा मिली जानकारी के अनुसार टोल कर्मी अवैध वसूली कर रहे थे। जिसको लेकर युवक ने विरोध किया तो, टोल कर्मियों ने राहुल को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जिससे राहुल को चोट आई है।
 वही देखते ही देखते लोग काफी संख्या में एकत्रित हो गए टोल कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए चौकी पर मांग करने लगे फिलहाल सभी लोग टोल कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली पिलखुवा पहुंचे मामले का संज्ञान लेते हुए पिलखुआ सीओ और स्पेक्टर नरेश कुमार सिंह ने टोल कर्मियों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज।

सर्वाधिक कार्निया ट्रांसप्लांट में केजीएमयू शामिल

लखनऊ। कोरोना महामारी के चलते आने वाली दिक्कतों के बाद भी राजधानी के केजीएमयू ने एक शानदार उपलब्धि अपने नाम दर्ज की है। कोविड प्रोटोकॉल के तहत केजीएमयू में दोबारा कार्निया ट्रांसप्लांट शुरू हो चुका है। नवंबर माह में यहां 118 कार्निया ट्रांसप्लांट किए हैं। नवंबर माह में देश में कार्निया ट्रांसप्लांट के मामले में केजीएमयू देश में दूसरे स्थान पर रहा है।

 केजीएमयू इस पूरे कोरोना काल में सर्वाधिक कार्निया ट्रांसप्लांट करने वाले शुरुआती पांच संस्थानों में शामिल है। अरुण के अनुसार देश में करीब 22 लाख और प्रदेश में करीब 2 लाख लोगों को आंख की पुतली से संबंधित बीमारी हैं। भारत सरकार के अनुसार हर साल एक लाख आई ट्रांसप्लांट होनी चाहिए लेकिन ऐसा होता नहीं है। इसकी बड़ी वजह समाज में नेत्रदान को लेकर फैली भ्रांतियां हैं, जिसे लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

कश्मीर में सामने आया आतंकवाद का नया चेहरा

श्रीनगर। पिछले तीन साल में वैध वीजा पर कम अवधि के लिए पाकिस्तान गए करीब 100 कश्मीरी युवा या तो वापस नहीं आए हैं या लौटने के बाद लापता हो गए हैं, जिसके कारण सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इन एजेंसियों को आशंका है कि ये युवा सीमा पार सक्रिय आतंकवादी समूहों के संभावित ‘स्लीपर सेल’ हैं।सुरक्षा एजेंसियों के विभिन्न अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कश्मीर के हंदवाड़ा के सीमावर्ती इलाके के जंगलों में पिछले साल अप्रैल में पांच आतंकवादियों के मारे जाने के बाद उस समय सुरक्षा बल सतर्क हो गए, जब यह पता चला कि इनमें से एक आतंकवादी स्थानीय नागरिक है, जो 2018 में पाकिस्तान गया था और इसके बाद लौटा ही नहीं।

उन्होंने बताया कि पिछले साल एक अप्रैल से छह अप्रैल के बीच दक्षिण कश्मीर के शोपियां, कुलगाम और अनंतनाग जिलों के युवाओं को घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों के समूहों में देखा गया और वे सभी वैध दस्तावेजों के साथ पाकिस्तान गए थे और इसके बाद कभी वापस नहीं आए। अधिकारियों ने बताया कि वाघा बॉर्डर पर आव्रजन अधिकारी और दिल्ली हवाई अड्डे के अधिकारियों समेत सुरक्षा एजेंसियां पिछले तीन साल से अधिक समय में सात से अधिक दिनों के लिए वैध वीजा पर यात्रा करने वाले कश्मीरी युवाओं के डेटा एकत्र कर रही हैं।

तबाही के बाद पीएम ने मदद का दिया आश्वासन

 पंकज कपूर 
 देहरादून। उत्तराखंड  में तबाही के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर कहा कि उत्तराखंड में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति पर लगातार निगरानी कर रहे हैं। देश उत्तराखंड के साथ खड़ा है और राष्ट्र सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता है। वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार बात कर रहे हैं। एनडीआरएफ की तैनाती, बचाव कार्य और राहत कार्यों की जानकारी ली जा रही है। वही गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विट कर कहा कि उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा की सूचना के सम्बंध में मैंने मुख्यमंत्री, डीजी आइटीबीपी, और डीजी एनडीआरएफ से बात की है। सभी सम्बंधित अधिकारी को सुरक्षित करने में युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य के लिए निकल गयी हैं। देवभूमि को हर सम्भव मदद दी जाएगी। एनडीआरएफ की कुछ और टीमें दिल्ली से एयरलिफ्ट करके उत्तराखंड भेजी जा रही हैं। हम वहां की स्थिति को निरंतर मॉनिटर कर रहे हैं। इस कठिन समय में मोदी सरकार उत्तराखंड की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। एनडीआरएफ, आइटीबीपी और एसडीआरएफ की टीमें वहां पहुंच गई हैं, वायुसेना को भी अलर्ट पर रखा गया है। देवभूमि में जानमाल का नुकसान कम से कम हो और वहां की स्थिति यथाशीघ्र सामान्य हो यह हमारी प्राथमिकता है।

हापुड़ः नहीं रुक रहा है गोवंश की मौत का सिलसिला

अतुल त्यागी
हापुड़। जनपद में गोवंश को मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। उत्तर प्रदेश की योगी राज में जनपद में लगातार मिल रहे गोवंश...
गोवंश मिलने से पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप मौके पर पहुंचे नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक।
वही गोवंश के मिलने पर हिंदू संगठनों में रोष पुलिस रोकने में विफल हुई।
मामला जनपद के हापुड़ के कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र  के गांव पावटी का है।

बजट: ईंधन की बढ़ी कीमतों पर कांग्रेस ने खोला मोर्चा

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय बजट 2021-22 और ईंधन की कीमत में बढ़ोत्तरी के खिलाफ रविवार को प्रदर्शन करते हुए मुंबई के दौरे पर आयीं केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को काले झंडे दिखाए। हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को उस स्थान के निकट जाने से रोक दिया। जहां सीतारमण को जाना था।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जैसे ही केन्द्रीय मंत्री पिछले सप्ताह पेश केन्द्रीय बजट पर चर्चा के लिए दादर इलाके के योगी सभा गृह पहुंचीं तभी कांग्रेस के लगभग 400 से 500 कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्टी के नेता राहुल गांधी की प्रशंसा में भी नारे लगाए।

अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनकारी तड़के से ही दादर रेलवे स्टेशन के बाहर जमा होने शुरू हो गए थे। उन्होंने केन्द्रीय बजट और पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सिलेंडरों जैसी आवश्यक वस्तुओं के साथ-साथ रेल किराए में वृद्धि के खिलाफ भी नारेबाजी की। पुलिस उपायुक्त (जोन-4) विजय पाटिल ने कहा, ”प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा। किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है। किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है और न ही कोई प्राथमिकी दर्ज की गई है।”


राष्ट्रपति ने बाढ़ की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तराखंड के चमोली में हिमखंड टूटने के कारण अचानक आई बाढ़ की स्थिति पर रविवार को गहरी चिंता व्यक्त की और लोगों की सुरक्षा की कामना की। राष्ट्रपति भवन ने कोविंद के हवाले से ट्वीट किया, ” उत्तराखंड में जोशीमठ के पास ग्लेशियर टूटने के करण क्षेत्र में हुए नुकसान को लेकर काफी चिंतित हूं।
लोगों की सुरक्षा और कुशलता की कामना करता हूं।” उन्होंने कहा, ” पूरा विश्वास है कि वहां राहत एवं बचाव कार्य अच्छे ढंग से चल रहा है।” गौरतलब है कि उत्तराखंड के चमोली जिले में ऋषि गंगा घाटी में रविवार को हिमखंड के टूटने से अलकनंदा और इसकी सहायक नदियों में अचानक विकराल बाढ़ आ गई है जिसमें अनेक लोग लापता बताए जा रहे हैं।

भारत का फॉलोआन बचाने के लिए संघर्ष किया

मनोज सिंह ठाकुर 
चेन्नई। विकेटकीपर ऋषभ पंत (91) और श्रीमान भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा (73) की शानदार पारियों के बावजूद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में फॉलोआन बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। भारत ने इंग्लैंड के 578 रन के विशाल स्कोर के जवाब में रविवार को तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट खोकर 257 रन बना लिए हैं। भारत अभी पहली पारी में 321 रन से पीछे है और फॉलोआन बचाने के लिए उसे अभी 121 रन बनाने हैं जबकि उसके चार विकेट बाकी हैं।इंग्लैंड ने सुबह आठ विकेट पर 555 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और उसकी पहली पारी 578 रन पर समाप्त हुई। भारत की शुरुआत खराब रही और उसने दोनों ओपनरों रोहित शर्मा और शुभमन गिल को सस्ते में गंवाया। कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्या रहाणे भी सस्ते में आउट हुए। केवल पुजारा और पंत ही विकेट पर टिक कर खेले। हालांकि शतक से नौ रन दूर पंत ने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया। पुजारा ने 143 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 73 रन बनाये जबकि पंत ने ने मात्र 88 गेंदों पर 91 रन की पारी में नौ चौके और पांच छक्के लगाए।

रोहित छह, गिल 29, विराट 11 और रहाणे एक रन बनाकर आउट हुए। स्टंप्स के समय वाशिंगटन सुंदर 68 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 33 और रविचंद्रन अश्विन 54 गेंदों में आठ रन बनाकर क्रीज पर हैं। इंग्लैंड की तरफ से ऑफ स्पिनर डोमिनिक बेस ने 23 ओवर में 55 रन देकर चार विकेट झटके जबकि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 16 ओवर में 52 रन पर दो विकेट लिए।

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...