शनिवार, 30 जनवरी 2021

आजमगढ़: भिड़ीं पोर्टल पत्रकार समेत 2 की मौत

आजमगढ़। लखनऊ बलिया राजमार्ग पर फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इट कोहिया में शुक्रवार देर रात अनियंत्रित होंडा सिटी कार पेड़ में घुस गई। कार में बैठे दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों के नाम अबू हमजा पुत्र मुख्तार उम्र 27 ग्राम सुरही थाना सरायमीर व मो आतिफ़ पुत्र इरफान उम्र 26 जो फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर का निवासी था। अबू हमजा आजमगढ़ में ही रहता पोर्टल पत्रकारिता से जुड़ा था जबकि आतिफ खाड़ी देश में रहता था लखनऊ में घर आया हुआ था। होंडा सिटी कार में सवार दोनों युवक किसी कार्य से जौनपुर के शाहगंज गए थे, तथा रात्रि 9:30 बजे के करीब वे वापस अपने घर लौट रहे थे। अचानक कार्य अनियंत्रित हो गई, पेड़ से भिड़ने पर कार के परखच्चे उड़ गए। आसपास के लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुए कोतवाली ले आई। बाद में सबको पंचनामा बनाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

बंद नाक को खोलने के लिए आजमाएं घरेलू उपाय

कई बार आपने भी अनुभव किया होगा कि जुकाम नहीं होता है, पहली चीज जो नाक बंद करती है। इससे सांस लेने में भी कठिनाई होती है। जिसके लिए मुंह से सांस लेना जरूरी है। और बंद नाक को खोलने की कोशिश में नाक साफ करने पर कुछ नहीं निकलता। बहुत से लोगों की यह गलती नाक में बलगम जमने का कारण बनती है। और नाक बंद हो जाती है। लेकिन अक्सर फ्लू, वायरल संक्रमण या एलर्जी राइनाइटिस साइनस में मौजूद रक्त वाहिकाओं में सूजन की ओर जाता है। और इसी वजह से नाक बंद हो जाती है।

बंद नाक खोलने का उपाय...

1. भाप लें: अपने आसपास की हवा में नमी बढ़ाने के लिए भाप एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। भाप लेना नाक से जमा हुए बलगम को आसानी से बाहर निकालने में भी मदद करता है। आप चाहें तो स्टीमर की मदद से भाप ले सकते हैं। या एक बड़े बर्तन में पानी गर्म करें और अपने चेहरे को बर्तन की तरफ झुकाएँ और अपने सिर को एक तौलिये से ढँक लें, ऐसा करने से गर्म भाप नाक को खोलने में मदद करने के लिए नासिका द्वारा शरीर में प्रवेश करती है। 2. गर्म पानी से स्नान: यदि आपको भाप लेने में कठिनाई होती है, तो आप गर्म स्नान कर सकते हैं। ऐसा करने से बंद नाक को खोलने में मदद मिलेगी। गर्म पानी से नहाने के दौरान निकलने वाली भाप नाक में सूजन की समस्या को कम करती है और इससे नाक से सांस लेने में आसानी होती है। 3. गर्म चाय या सूप आपकी नाक बंद होने पर अधिक तरल पदार्थों का सेवन करना फायदेमंद होता है। इसीलिए गर्म चाय या सूप का सेवन करना चाहिए। इस गर्म पेय को पीने से नाक में भाप बनती है जिससे बलगम पतला होता है और आसानी से बाहर निकलता है। और नाक खुल जाती है। 4. एक गर्म पट्टी लागू करें: यदि आप बंद नाक को खोलना चाहते हैं तो आप सिर पर गर्म पट्टी का उपयोग कर सकते हैं। ऐसा करने से नाक को खोलने में मदद मिलेगी। इसके लिए, गर्म पानी में एक पट्टी या तौलिया रखें, इसे कम करें और फिर इसे नाक और सिर पर लगाएं। इस की गर्मी नाक में सूजन की समस्या से छुटकारा दिलाती है।

रायपुर: 3 अवैध गोदामों पर पुलिस ने मारा छापा

कुणाल राठी  

रायपुर। राजधानी रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र अंतर्गत भनपुरी इलाके में स्थित 3 गोदामो पर पुलिस ने दबिश देकर ब्रांडेड कंपनियों के नकली आयल बरामद किए है। आपको बता दे कि आरोपियों द्वारा कंपनियों के नाम की स्पेलिंग में चेंज कर नकली आयल बेचा जा रहा था। जानकारी के मुताबिक दिल्ली मुंबई से आये कैस्ट्रोल आयल कंपनी के अधिकारियों ने SSP रायपुर से मुलाकात इस पूरे मामले की शिकायत की थी। पुलिस ने करोड़ो रूपये कीमत का नकली आयल बरामद किया है। पुलिस के मौके पर पहुँचते ही सभी आरोपी फरार हो गए।

आयोग ने लांन्च किया 'डिजिटल वोटर आईडी कार्ड'

नई दिल्ली। 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने डिजिटल वोटर आईडी कार्ड की सुविधा शुरू की। इसे इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड (e-EPIC) कहा जाता है। यह डिजिटल वोटर आईडी कार्ड पीडीएफ प्रारूप में उपलब्ध होगा। ई-ईपीआईसी केवल ई-आधार की तरह है। इसे सिर्फ प्रिंट किया जा सकता है। इसको एडिट नहीं किया जा सकता है। ग़ौरतलब है कि 31 जनवरी तक यह सुविधा केवल उन्हीं को मिलेगी जिन्होंने पिछले साल नवंबर और दिसंबर में वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन किया हो। एक फरवरी से, डिजिटल वोटर आईडी कार्ड सभी के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा, जिन लोगों के वोटर आईडी कार्ड खो गए हैं वे मुफ्त में डुप्लिकेट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। वर्तमान में, इसके लिए 25 रुपए का शुल्क लिया जाता है। 25 जनवरी, 1950 को गठित चुनाव आयोग की स्थापना दिवस के अवसर पर डिजिटील वोटर आईडी कार्ड की शुरुआत की गई है। डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के 7 आसान तरीके: 1. voterportal.eci.gov.in पर जाएं। संबंधित विवरण दर्ज करके एक अकाउंट बनाएं।2. अकाउंट बनाने के बाद लॉग इन करें। “ई-ईपीआईसी डाउनलोड करें” के मेन्यू पर जाएं। 3. अपना ईपीआईसी नंबर या रेफरेंस नंबर दर्ज करें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। 4. इसके बाद अब “ईपीआईसी डाउनलोड करें” पर क्लिक करें। यदि कार्ड पर उल्लिखित मोबाइल नंबर अलग है तो आपको कार्ड डाउनलोड करने के लिए नो योर कस्टमर (केवाईसी) प्रक्रिया को पूरा करना होगा। 5. केवाईसी के जरिए नंबर अपडेट करने के बाद आप डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 6. यदि आपने अपना ई-ईपीआईसी नंबर खो दिया है, तो आप इसके लिए voterportal.eci.gov.in पर चेक कर सकते हैं।7. डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को वोटर मोबाइल ऐप से भी जनरेट किया जा सकता है, जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

दिल्ली: 31 जनवरी तक मुफ्त मिलेगा गैस-सिलेंडर

नई दिल्ली। 8 नवम्बर 2016 की नोटबंदी के बाद से भारत में डिजिटल ट्रांजैक्शन्स बहुत अधिक तेजी से बढ़ा है। यही कारण है, कि कंपनियां भी अब ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर्स देने लगी है। अब तो गांव, देहात की गलियों में खोमचे-ठेले वाले भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन्स करने लगे हैं। मोदी सरकार की डिजिटल इंडिया योजना में अपना योगदान देने के लिए मोबाइल वॉलेट प्लेटफॉर्म पेटीएम ने भी बड़ा कदम उठाया है।दरअसल पेटीएम ने इस महीने के अंत (31 जनवरी) तक एलपीजी सिलेंडर ऑफर चलाया है। जिसके तहत भुगतान करने पर कैश बैक दिया जा रहा है। चलिए इस बारे में आपको विस्तार से बताते हैं। गौरलतब है कि पेटीएम द्वारा गैस सिलेंडर बुक कराने पर ऑफर के तहत पूरा पैस वापस किया जा रहा है। हालांकि इस ऑफर का फायदा सिर्फ उन्हें ही दिया जाएगा, जो पहली बार गैस सिलेंडर ऐप के माध्यम से बुक कर रहे हैं। इसके साथ ही सिर्फ उन्हीं कंपनियों पर यह ऑफर मिलेगा।जिसमें आपका रजिस्ट्रेशन उसी नंबर से है, जिस नंबर से पेटीएम है। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप पेटीएम ऐप गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, पेमेंट के ऑपश्न में गैस बुकिंग का विकल्प होगा। जहां जाकर आपको भुगतान करना है। भुगतान करते ही पेटीएम की तरफ से आपको स्क्रैच कूपन दिया जाएगा।यह स्क्रैच कूपन बुकिंग के 24 घंटों के अंदर-अंदर ही आपके पास आ जाएगा और आपको इसे 7 दिनों के अंदर ही उपयोग करना होगा। कूपन को स्क्रैच करते ही आपके अकाउंट में भुगतान की कीमत वापस कैशबैक के रूप में आ जाएगी।

कोहली सीरीज में तोड़ सकते हैं धोनी के रिकॉर्ड

नई दिल्ली/ लंदन। भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी। अब फिर भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज होने वाली है। इस सीरीज का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। विराट कोहली के फैन्स को एक खास वजह से भी इस सीरीज का इंतजार होगा। क्योंकी इस सीरीज में विराट कोहली टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। दरअसल, होम ग्राउंड सीरीज पर किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में विराट और धोनी बराबर हैं। दोनों ने ही अपनी कप्तानी में भारत को अब तक 6-6 टेस्ट सीरीज में जीत दिलाया है। अगर इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया टेस्ट सीरीज जीतती है, तो विराट किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा होम ग्राउंड पर सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने वाले एकलौते कप्तान बन जाएंगे।

खाप पंचायतों का फैसला, आंदोलन का समर्थन

राणा ओबरॉय  

चंडीगढ़। लगातार चल रहा किसान आंदोलन अब जान आंदोलन में तब्दील हो चुका है। एक तरफ सरकार तो दूसरी तरफ किसान दोनों ही अपनी जिद पर अड़े है। कहना गलत नहीं होगा कि किसान और सरकार दोनों में टकराव का माहौल बना हुआ है। बतादें कि दिल्ली में हुए हंगामे को लेकर सरकार सख्त रूख अपना रही है तो वहीं दूसरी तरफ किसान भी अब बड़े हुजूम के आठ बॉर्डरों पर पहुंचने लगे है। और इस आंदोलन को न्य रूप दे रहे है।बताना लाजमी है कि किसानों का धरने को आज 65 दिन हो गए है वही 26 जनवरी की ट्रेक्टर पैरेड की घटना के बाद सरकार सख्त एक्शन के मूड में किसी भी तरह से किसानों के धरने को उठाना चाहती है। वहीं कल गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत के नेतृत्व में चल रहे धरने पर पेरामिल्ट्री फोर्स के साथ यूपी पुलिस लुकआउट नोटिस जारी कर उनकी गिरफ्तारी करने को लेकर पहुंची तो किसान नेता राकेश टिकैत ने किसान धरने की ज़बरदस्ती उठाने पर सुसाइड करने और सरकार की साजिश बताते हुए निकले आसुंओ ने रिएक्शन करना शुरू कर दिया। उनके सर्मथन में रात में हरियाणा में गांव गांव में मीटिंग में मीटिंग पंचायते हो रही है।

बतादें कि कल सभी खापें अपने स्तर पर मीटिंग कर दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे धरणो पर कूच करेगी।  26 जनवरी को जो हुआ उसकी निंदा करता हूँ। लेकिन जो किसान आंदोलन का साजिश करने का काम सरकार ने किया वह सब के सामने आ चुका है। मैं खुद बीजेपी में 20 साल रहा हूँ इनका कोई सौदा नही है। जो किसानों के ऊपर हमले हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए। तो वहीं दूसरी तरफ हरदीप अहलावत रोहतक 84 खाप प्रधान ने बताया कि आज की हरियाणा भर की सभी खापों के प्रधानों की बैठक हुई है इस बैठक में किसान आंदोलन धरने को लेकर हुई है हमारा समर्थन पहले भी रहा और आगे भी रहेगा। सर्व सहमति से फैसला लिया गया है कल सभी हरियाणा के गांवों से किसान अपने ट्रेक्टर ट्रॉलियों में उससे भी ज्यादा संख्या में धरने स्थलों पर जाएंगे। सरकार ने 26 जनवरी को घटना करवाई वह सरकार की साजिश थी। दादरी के निर्दलीय विधायक व सांगवान खाप के प्रधान सोमबीर सांगवान ने बताया कि हमारी आज की मीटिंग हरियाणा के तमाम खाप प्रधानों के साथ थी। जो सरकार ने किसान को कमजोर,लोकतंत्र का बदनाम करने की साजिश की है। आज रोहतक के जाट भवन में सर्व खाप की बैठक हुई इस बैठक में हरियाणा की डेढ़ दर्जन भर खापों के प्रधानों ने हिस्सा लिया।

इस सर्व खाप बैठक में सरकार द्वारा किसान आंदोलन को तोड़ने की साजिश करार देते हुए कल हरियाणा के सभी गांवों से किसानों को भारी संख्या में अपने ट्रेक्टरों के साथ किसानों के धरणो पर जाने का आहवान किया है। साथ मे 26 जनवरी की ट्रेक्टर पैरेड के नाम पर जो लाल किले पर घटना हुई उसकी निंदा भी की। खापों की यह बैठक रोहतक84 खाप प्रधान हरदीप अहलावत की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में दादरी के निर्दलीय विधायक व सांगवान खाप के प्रधान सहित कई खापों के प्रधान मौजूद रहे। वह सबके सामने है। हमारी खापों का किसान आंदोलन को तन मन धन से समर्थन है। खाप प्रधानों ने फैसला लिया कि इससे ज्यादा संख्या में अब पहुंच कर अपना समर्थन करे। हमारी किसान नेता राकेश टिकैत व चढूनी से बात हुई है हमने आश्वासन दिया है कि खापें उनके साथ है।

टिकरी बॉर्डर पर किसानों का जमावड़ा, हाई अलर्ट

बताना लाजमी है कि एक बार फिर से किसानों का हुजूम बॉर्डरों की तरफ बढ़ने लगा है। बता दें कि दिल्ली-हरियाणा को जोडऩे वाले सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनरत किसान व स्थानीय ग्रामीण आमने-सामने आ गए। बॉर्डर पर तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए प्रशासन ने बहादुरगढ़ के साथ लगते टिकरी बॉर्डर पर भी हाई अलर्ट जारी किया है। अर्द्धसैनिक बलों की 15 टुकडय़िां यहां सुरक्षा की दृष्टि से तैनात की गई। टिकरी बॉर्डर और झाड़ोदा बॉर्डर पर बैरीकैडिंग की संख्या बढ़ाई गई है। 3 कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर टिकरी बॉर्डर पर डटे किसानों का आज 67 वां दिन रहा। टिकरी बॉर्डर पर दिनभर सभा का आयोजन होता रहा। किसानों के 15 किलोमीटर पड़ाव में भी अलग-अलग जगह बैठकों का दौर चला।

उधर, झाड़ोदा बॉर्डर पर सुरक्षा की दृष्टि से मिट्टी से भरे ट्रकों को खड़ा किया गया। साथ में यहां सुरक्षा पहरा कड़ा किया गया। शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने बैरीकैडिंग इस तरीके से की है कि कोई अकेला व्यक्ति भी यहां से न निकल पाए। पुलिस ने सबसे पहले लोहे के बैरीकैड पर कटीली तारें भी लगाई हैं। इसके बाद 2-3-ट्रकों को मिट्टी से भरकर खड़ा किया गया है। इससे आगे 200 मीटर पर फिर लोहे के बैरीकैड और फिर दिल्ली में झाड़ोदा गांव के नजदीक से निकल रही ड्रेन पर भी बैरीकैडिंग की गई है। भारी संख्या में पुलिस कर्मियों और अर्द्ध सैनिक बलों को लगाया गया है। कच्चे रास्तों पर भी बैरीकैडिंग कर दी गई है। फिलहाल टिकरी और झाड़ोदा बॉर्डर से लोगों की आवाजाही बिल्कुल बंद कर दी गई है। 

निगम की गाड़ी से बुजुर्गों को कूड़े के ढेर में छोड़ा

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें नगर निगम कर्मियों द्वारा कमजोर बुजुर्गों को एक गाड़ी में भरकर इंदौर-देवास हाईवे पर छोड़ने का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। वीडियो में निगम के कुछ कर्मचारी एक बुजुर्ग कमजोर महिला और एक पुरुष बुजुर्ग को गाड़ी से उतारते और फिर बैठाते हुए दिख रहे हैं। गाड़ी में कुछ और बुजुर्ग व उनका सामान नजर आ रहा है। वीडियो शिप्रा के आसपास का बताया जा रहा है। लेकिन यह साफ नहीं हुआ है कि यह किस दिन का वाकया है। मौके पर मौजूद किसी भी व्यक्ति ने यह वीडियो शूट करते हुए बताया कि निगमकर्मी बुजुर्गों को सड़क किनारे फेंकने आए हैं और बुजुर्गों को इंदौर नगर निगम का गाड़ी में भरकर लाया गया है।

जब गांव वाले वीडियो बनाने लगे और कर्मियों को फटकारा तो कर्मी उन्हें फिर गाड़ी में बैठाने लगे। ग्रामीणों ने कर्मियों से कहा कि कम से कम बुजुर्गों को इस तरह नहीं फेंकना चाहिए। नगर निगम के कर्मचारियों की संख्या तीन थी, जो यह अमानवीय काम कर रहे थे। जिस गाड़ी से बुजुर्गों को हाईवे पर बेसहारा कर छोड़ने लाया गया था, उसका नंबर एमपीएफ 7622 था और यह निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते की गाड़ी है।अधिकारियों से पता करने पर यह कहा गया कि इस मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि इसी महीने स्वच्छता सर्वेक्षण होना है ‍और इसके चलते लगातार पांचवीं बार सबसे स्वच्छ शहर का तमगा हासिल करने के लिए इंदौर नगर निगम कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।

आंदोलनरत पंजाब के एक और किसान की मौत

अकांशु उपाध्याय  
 नई दिल्ली। कृषि कानून को लेकर चल रहा आंदोलन अब नया रूप ले चुका है। एक तरफ आंदोलन को लेकर सरकार और किसानों के बीच में टकराव का माहौल बना हुआ है। तो वहीं दूसरी तरफ एक और किसान ने अपनी जिंदगी से हाथ दो दिया है। बताना लाजमी है कि कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन में एक और किसान की मौत का मामला सामने आया है।

मृतक की पहचान करीब 55 वर्षीय जगशेर सिंह के रूप में हुई है। जगशेर पंजाब के बरनाला जिले का रहने वाला था। पिछले काफी समय से आंदोलन में शामिल था। बीच-बीच में गांव में चला जाता था। इस दफा 23 जनवरी को आया था। फिलहाल बालोर चौक के नजदीक ठहरा हुआ था। रात को खाना खाकर सोया था। सुबह बेसुध मिला। किसान उसे अस्पताल में ले गए तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। हृदयाघात आशंका जताई जा रही है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

1. अंक-167 (साल-02)
2. रविवार, जनवरी 31, 2021
3. शक-1983, माह, कृष्ण-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी संवत 2077।

4. प्रातः 07:09, सूर्यास्त 05:48

5. न्‍यूनतम तापमान -05 डी.सै.,अधिकतम-19+ डी.सै.।

6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।

8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110

http://www.universalexpress.page/

email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +91935030275                                        (सर्वाधिकार सुरक्षित)

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...