रविवार, 10 जनवरी 2021

यूपी: लखनऊ-प्रयागराज समेत कई ट्रेनें बहाल की

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। रेलवे ने हरिद्वार कुंभ को देखते हुए जनता समेत कई ट्रेनों को सोमवार से बहाल की। कोरोना की वजह से रद्द चल रही लखनऊ प्रयागराज जनता एक्सप्रेस रोजाना चलेगी। साथ ही प्रयागराज संगम हरिद्वार एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के संचालन की भी हरी झण्डी मिल गई है। इस बार कई ट्रेनें लखनऊ से होते हुए ऋषिकेश तक जाएगी। ताकि ऋषिकेश जाने वाले यात्रियों को हरिद्वार के आगे सड़क मार्ग से नहीं जाना पड़े। ट्रेन 04209 प्रयागराज से रोजाना दोहपर 3ः30 बजे चलकर कुंडा 4ः20 बजे ऊंचाहार 4ः45 बजेए रायबरेली, हरीचंद्रपुर ,बछरावां निगोहा होकर शाम 7ः30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04210 लखनऊ से सुबह 7ः30 बजे रवाना होकर दोपहर 12 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। ट्रेन 04230 ऋषिकेश से 11 जनवरी से हर सोम बुध व शुक्रवार को दोपहर 3ः20 बजे रवाना होकर रात 1ः35 बजे लखनऊ होते हुये सुबह 7ः25 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04229 प्रयागराज से सप्ताह में तीन दिन हर रविवार मंगलवार व गुरुवार को रात 11ः35 बजे रवाना होकर प्रतापगढ़ अमेठी व रायबरेली के रास्ते सुबह पांच बजे लखनऊ पहुंचेगी। यहां से ट्रेन बरेली मुरादाबाद हरिद्वार के रास्ते मोतीचूर रायबाला होकर दोपहर 2ः35 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी।

वाराणसी से देहरादून वाया लखनऊ ट्रेन शुरू
वाराणसी से लखनऊ होकर देहरादून जाने वाली दून एक्सप्रेस ट्रेन भी 10 जनवरी से शुरू हो गई। यह ट्रेन वाराणसी से सुबह 8ः25 बजे चलकर शाम 4ः25 बजे लखनऊ होते हुए दूसरे दिन तड़के 6ः30 बजे देहरादून पहुंचेगी। वापसी में 04266 ये ट्रेन 11 जनवरी से देहरादून से रोजाना शाम 6ः15 बजे चलकर सुबह 7ः50 बजे लखनऊ होते हुए दोपहर 3ः40 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष मातंग का पदाधिकारियों ने किया स्वागत

मेरठ। बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय वीएल मातंग का उत्तर प्रदेश आगमन पर बहुजन मुक्ति पार्टी के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया।
बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश 2022 के चुनाव को लेकर राज्य स्तरीय अधिवेशन किया गया जिसमें बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय वीएल मातंग साहब का सभी प्रदेश पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया और उत्तर प्रदेश में बहुजन मुक्ति पार्टी की सरकार बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए आश्वासन दिया बहुजन मुक्ति पार्टी एक क्रांतिकारी आंदोलन है। लोकतंत्र को बचाने के लिए यह पार्टी तन मन धन से लगी हुई है। मूलनिवासी बहुजन समाज की एकमात्र विचारधारा वाली पार्टी है। जिसमें ब्राह्मण बनिया ठाकुर विदेशियों की एंट्री को नकारा जाता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष वीएल मातंग साहब ने आगे अपने वक्तव्य में बताया कि ब्राह्मण बनिया ठाकुर विदेशी डीएनए से साबित और अनेक किताबों में सबूत है कि यह तीनों विदेशी अय्यार हैं। यूरेशियन है और मूल निवासियों पर यह जबरदस्ती कब्जा बना कर भारत देश को बरबाद करने पर लगे हुए हैं। बीजेपी सरकार में ब्राह्मण बनिया ठाकुर भारत का पैसा लेकर भगाए गए हैं जबकि मूलनिवासी को सताने में इस सरकार ने कोई कमी नहीं की है भारतीय मूल निवासियों के हक अधिकार भारतीय संविधान के मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए हम हर संभव प्रयास करते रहेंगे।
उ प्र मे बहुजन समाज के लोगों का आज तक बहुत ही पार्टियों ने हक अधिकार का हनन किया और जनता को बेवकूफ बनाया है लेकिन अब बनने नहीं दिया जाएगा कुछ पर राजनीतिक पार्टियां बहुजन समाज के नाम पर राजनीतिक दल बनाकर झूठी मोटी गाथा बताकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। जनता को समझना होगा और भारत देश को बचाना होगा तभी गरीब मजलूम बेसहारा बहुजन मूलनिवासी भारतीयों का भला होगा अन्यथा लोकतंत्र खत्म होने में कोई कमी नहीं रह गई है। उत्तर प्रदेश के मेरठ सहारनपुर कानपुर इलाहाबाद सभी में मंडलों से मंडल अध्यक्ष जिला अध्यक्ष पहुंचे।

कॉन्ग्रेस के नेतृत्व मे न्याय पचांयत की बैठक की गई

भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। थानाभवन ब्लाक के अध्यक्ष देवदत्त शमाॅ व शामली ब्लाक अध्यक्ष गयुर चोधरी के नेतृत्व मे न्याय पचांयत की बैठक की गई। जनपद के थानाभवन ब्लाक व शामली ब्लाक मे माननीया प्रियंका गांधी राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी व माननीय श्री अजय कुमार जी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विधायक जी व माननीय श्री पंकज मलिक पुवॅ विधायक शामली प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस के निर्देश पर संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत जनपद के न्याय पंचायतों में बैठकें कर संगठन गठन का कार्य किया गया। इस क्रम में  थानाभवन ब्लाक के ग्राम न्याय पचांयत गाँव बाबरी व गोगमा में की गई। बैठक में शामली जिला प्रभारी अब्दुल आरिफ एडवोकेट मौजूद रहे। दीपक सैनी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शामली ने कहा कि हर पिडित की आवाज़ उठाने का काम कांग्रेस पार्टी कर रही है। वरना बसपा सपा बिल्कुल चुपचाप बैठी इसका मतलब क्या समझे यो सब जनता जान चुकी है। पूँजीपति मित्रों के लिए अन्नदाताओं के साथ भाजपा सरकार अन्याय कर रही हैं। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी मिलना उनका हक है। जिला उपाध्यक्ष प्रवीण तरार जी ने कहा कि सरकार हर भारतीय के तानाशाह बन गई है। इतनी असंवेदनशील हो गयी है। आंदोलनरत किसानों की मौत से भी उस पर फर्क नहीं पड़ रहा। शामली जिला महासचिव डाॅ. चैनसिंह पुण्डीर ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों काले कानून किसान विरोधी हैं। इसका सबसे बड़ा प्रमाण यह कि धान क्रय केंद्रों पर किसानों के साथ सौतेला व्यवहार हुआ।और न्यूनतम समर्थन मूल्य से आधे पर किसानों को अपनी फसल बेचने पड़ी। भाजपा सरकार में डीजल, खाद की मंहगाई की वजह से किसानों की फसलों की लागत दो गुना तक बढा दी गयी। शामली ब्लॉक की न्याय पचांयत भैसवाल के गाँव सिलावर मे की मीटिंग में  गाँव वासियों को कांग्रेस पार्टी मे जूडने के लिए निवेदन किया गया ।
दीपक सैनी जिला अध्यक्ष ने कहा कि जल्द से जल्द ब्लाक कमेटी न्याय पचांयत ग्राम पंचायत की कमेटीयो का गठन करने को कहा। अब्दुल आरिफ एडवोकेट जिला प्रभारी दीपक सैनी, जिला अध्यक्ष शामली 
सभा प्रवीण तरार, जिला उपाध्यक्ष चैनसिंह पुण्डीर, जिला महासचिव जबरसिह पाल, जिला सचिव ओमप्रकाश सैनी, जिला सचिव गयुर चोधरी, कांग्रेस शामली ब्लाक अध्यक्ष रणबीर सिंह, देवेन्द्र सिह,
रविन्द्र सिह, सुभाष सोमसिह, बाली कश्यप, 
इस्लाम शाबिर प्रधान, असरफ राव, थानाभवन ब्लाक अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस सजय शमाॅ वरिष्ठ कांग्रेस नेता व प्रमुख समाजसेवी राधेश्याम सैनी रविन्द्र सैनी, चन्दपाल कश्यप, रामशरन नामदेव, लोकेश कटारिया, कांग्रेस अनुसूचित जिला अध्यक्ष ने संचालन किया।

छत के नीचें दब जानें से 45 वर्षीय लड़कें की मौत

भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली पदाधिकारीगण गाजियाबाद के थाना मुरादनगर के श्मशान घाट में हुए दर्दनाक हादसे में गौरव कुमार प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तर चकबंदी लेखपाल संघ उत्तर प्रदेश की बुआ के लड़के विनोद कुमार 45 वर्षीय और उनका पुत्र अक्षय कुमार निवासी दयानंद नगर की शमशान की छत गिरने से उसके नीचे दब जाने के कारण मौत हो गई थी। मिल रोड पर स्थित जैन धर्मशाला में आयोजित  रस्म पगड़ी में सम्मिलित हुए और शोक पत्र देने के  उपरांत आयोजित शोक सभा में बिट्टू कुमार  जिला प्रभारी, चौधरी रविंदर सिंह कॉल खंडे जिला संयोजक, प्रदीप निरवाल जिला उपाध्यक्ष ,सुधीर राणा जिला उपाध्यक्ष ,महेश गोयल नगर महामंत्री, राजकुमार जैन आदि ने दिवंगत आत्मा की प्रतिमाओं के समक्ष 2 मिनट का मौन धारण कर पुष्पांजलि अर्पित की। आयोजित शोक सभा में बिट्टू कुमार ने कहा जिला गाजियाबाद के मुरादनगर के श्मशान में जो दर्दनाक हादसा हुआ है। उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। क्योंकि ठेकेदार व ई ओ आदि की रिश्वतखोरी व भ्रष्टाचारी के चलते शमशान  मे बरामदे की जो छत बनाई गई थी। वह गिर गई और उसके नीचे जितने लोग भी थे सब दबकर मर गए जिसमें गौरव कुमार प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश चकबंदी लेखपाल संघ की बुआ के लड़के विनोद कुमार और उनके पुत्र  अक्षय कुमार शामली के दो लाल भी थे। जिसमें उनका स्वर्गवास हो गया दुख की इस घड़ी में हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली परिवार हमेशा सहयोग में शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा रहेगा।  चौधरी रविंदर सिंह कॉल खंडे जिला संयोजक ने कहा मुरादनगर के श्मशान घाट में हुए इस  दर्दनाक हादसे में  गौरव कुमार प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष के बुआ के लड़के विनोद कुमार और उनके पुत्र अक्षय कुमार जो दर्दनाक मौत हुई है। उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता इस घटना को लेकर हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली संगठन ने गंभीरता से लेते हुए सोशल मीडिया प्रिंट मीडिया के माध्यम से भी दोषी ठेकेदार व दोषी प्रशासनिक अधिकारीयो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन पर रासुका की कार्रवाई की मांग की थी। उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए माननीय श्री आदित्यनाथ योगी उत्तर प्रदेश सरकार  ने मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई भी की है। उन्होंने कहा यह घटना बड़ी दुखद घटना है। इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता अजय संगल, अरविंद कौशिक ,अनुज गोयल ,अमित गर्ग ,आशीष  निरवाल ,अनुराग गोयल, पंकज गुप्ता, उपेंद्र  द्विवेदी, मनोज   रोहिल्ला, अमरीश शर्मा आदि ने शोक संदेश भेज कर कहां जिला गाजियाबाद से मुरादनगर के शमशान में हुए दर्दनाक हादसे में गौरव कुमार प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष की बुआ जी के लड़के विनोद कुमार और उनके पुत्र अक्षय कुमार के स्वर्गवास होने पर श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता है की दिवंगत आत्मा को शांति वह मोक्ष प्रदान करते हुए अपने श्री चरणों में स्थान दे।

सांसद ने छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किया

कौशांबी। जनपद मुख्यालय स्थित मदरसा दारुल उलूम एहसानिया मंझनपुर में शीत लहरी को देखते हुए सरकार की योजना के अनुरूप सांसद विनोद कुमार सोनकर ने अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किया। स्वेटर पाकर नौनिहाल बच्चे में खुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि सरकार बिना जाति भेदभाव किए ठंड से बचने के लिए प्राथमिक विद्यालय से लेकर जूनियर के विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को सरकार ड्रेस बैग के साथ-साथ जूता मोजा व ठंड से बचने के लिए स्वेटर दिया जाता है। जिससे बच्चों का मन पढ़ने में लगे उन्होंने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है। अधिकांश विद्यालयों को आधुनिकीकरण के तहत जोड़कर छात्रों का विकास किया जा रहा है। इस दौरान जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की योजनाएं सभी वर्गों तक पहुंच रही है। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक अधिकारी सुनीता मंडार ने कहा कि अल्पसंख्यक छात्रों के लिए सरकार द्वारा छात्रवृत्ति के साथ साथ सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इस मौके पर विद्यालय मदरसा के प्रधानाचार्य मौलाना इकबाल अहमद प्रबंधक सुल्तान अली यशपाल सिंह नूर आलम शवी एहसान, रानू विश्वकर्मा अजमल शाह मोहम्मद सोहराब मौलाना शमशाद करेज आदि सहित छात्र छात्राओं के अभिभावक गण एवं सांसद के मीडिया प्रभारी राजेंद्र पांडेय मौजूद रहे।
गणेश साहू

खोड़ा कॉलोनी में गिरा 4 मंजिल मकान का हिस्सा

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। खोड़ा कॉलोनी में रविवार को एक चार मंजिला मकान की छत की चारदीवारी का एक हिस्सा अचानक टूट गया। यह हिस्सा टूटकर बराबर वाले मकान में बने में टीन शेड पर जा गिरा। टीन शेड के नीचे कार्यरत 2 कारपेंटर घायल हो गए। शोर-शराबा मचने पर आस-पास के लोग वहाँ पहुंचे और दोनों घायलों को तत्काल नजदीक के निजी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई। पुलिस के मुताबिक खोड़ा कॉलोनी के लोकप्रिय विहार में सुजान सिंह का चार मंजिल का मकान है। मकान की चौथी मंजिल की छत पर रविवार को कुछ बच्चे खेल रहे थे। इस बीच चारदीवारी का एक हिस्सा एकाएक टूट कर समीप में भूखंड के टीन शेड पर जा गिरा। यह टीन शेड इमरान का है। जहां फर्नीचर का काम होता है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के समय टीन शेड के नीचे धर्मेन्द्र व वासिफ कम कर रहे थे जो दुर्घटना में घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया। इस घटना के बाद पुलिस व नगर पालिका परिषद में हड़कंप मच गया। पुलिस और पालिका परिषद की टीमें आनन-फानन में मौके पर पहुंची। पालिका परिषद खोड़ा-मकनपुर के अधिशासी अधिकारी केके भड़ाना ने बताया कि मकान का निर्माण करीब 10 साल पहले कराया गया था। उधर, पुलिस का कहना है कि इस घटना के संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।


पार्टी कार्यालय पर जिला कार्यकारिणी का गठन

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। जनपद के सिविल लाइंस स्थित भदरी हाउस में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी की महानगर कार्यालय प्रयागराज में आशु शुक्ला शिवम् की संतुष्टि पर 2 उपाध्यक्ष, 2महासचिव, 10सचिव, 11उपसचिव व 5वार्ड अध्यक्ष पद मनोना पत्र पार्टी का अंग वस्त्र माल्यार्पण सहित राष्ट्रीय प्रधान महासचिव पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार के द्वारा मंच से सम्मानित किया गया। मंच पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ पंकज पांडे ,प्रदेश सचिव अमित पांडे, प्रदेश अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ बलबीर सिंह चौहान, महिला प्रकोष्ठ श्रीमती किरण सिंह व मीरा देवी मंचासीन रहे। सभी लोगों ने जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पर अपना विश्वास जताते हुए शपथ ली और भविष्य में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का वचन दिया भारी संख्या में समर्थक ने राजा भैया के नारे भी लगाए। पूरा कार्यक्रम दिन में 12:30 से 01:30 बजे के बीच प्रधान कार्यालय भदरी हाउस में संपन्न हुआ।

प्रयागराज: फाइन आर्ट के छात्रों को किया सम्मानित

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविधालय फाइन आर्ट के छात्रों को प्रयागराज के संगम को दो बड़े मंचों पर सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम सर्किट हाउस स्थित NCZCC सभागार में आयोजित "प्रयागराज टैलेंट शो" में सम्मानित किया गया। जिसमें सैंड आर्ट टीम के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता और टीम मेंबर जोनु प्रजापति,मनोज कुमार और आशीष निषाद को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसके आयोजक प्रभाकर तिवारी सर थे। वही दूसरी तरफ वात्सल्य हॉस्पिटल में "वात्सल्य सेवा समिति" के तत्वाधान में वात्सल्य सभागार में आयोजित युवा दिवस के कार्यक्रम में संगम सैंड आर्ट टीम को सम्मानित किया गया। जिसमें वात्सल्य हॉस्पिटल के निदेशक डॉ० कीर्तिका अग्रवाल के द्वारा सैंड आर्ट टीम के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता और उनकी टीम को सॉल पहनकर और सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसमें डॉ० नीरज अग्रवाल(निदेशक वात्सल्य ग्रुप),रामकृष्ण मठ के अध्यक्ष स्वामी करुणानंद जी और मुख्य अथिति डॉ०चंद्र प्रकाश (निदेशक अरुंधती वरिष्ठ अनुसंधान पीठ) आदि मौजूद रहे।

प्रयागराज: योजना को अगले 5 वर्ष के लिए लागू किया

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। केंद्रीय मंत्रिमंडल के द्वारा अगले 5 वर्षों में 5 करोड़ से अधिक अनुसूचित जाति के छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए उनके मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति के संदर्भ में प्रेस वार्ता करते हुए मंझनपुर के विधायक श्री लाल बहादुर ने पत्रकार बंधुओं को जानकारी देते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की भावनाओं को चरितार्थ कर रही है। नरेंद्र मोदी की सरकार समाज के अनुसूचित जाति के छात्रों की मैट्रिकोत्तर शिक्षा प्राप्त करने की राह में आने वाली बाधा को हटाते हुए अनुसूचित जाति से संबंधित छात्रों के लिए मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति (PMS-SC) की योजना को बड़े क्रांतिकारी परिवर्तनों के साथ गत 23 दिसंबर 2020 से अगले 5 वर्ष के लिए लागू किया है। इस योजना में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 590.48 करोड़ रुपए के कुल निवेश का अनुमोदन किया है।जिसमें केंद्र सरकार 60% और राज्य सरकार 40% का अनुदान देगी और दसवीं के बाद अनुसूचित जाति के बच्चों का प्रदेश स्तर पर सकल पंजीकरण (GER)अनुपात 20% है। जो कि राष्ट्रीय अनुपात 27% से नीचे है। राष्ट्रीय अनुपात के बराबर पर लाना है एवं इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के खाते में डीबीटी मोड़ के माध्यम से पैसे डाले जाएंगे। जिससे योजना का लाभ सीधे लाभार्थी छात्र को पहुंचेगा। इस योजना से चार करोड़ छात्र आगामी 5 वर्षों तक लाभान्वित होंगे एवं इस योजना के क्रियान्वयन में जवाबदेही समय पर भुगतान को सतत् निगरानी एवं पूर्ण पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए अद्यतन तकनीकी का प्रयोग किया जाएगा और आगे कहा कि केंद्रीय सहायता जो कि वर्ष 2017-18 से वर्ष 2019 -20 के दौरान लगभग 11 सौ करोड़ रुपए थी। उसे वर्ष 2020- 21 से 2025- 26 के दौरान 5 गुना से अधिक बढ़ाकर 6000 करोड रुपए प्रति वर्ष किया जाएगा। साथ में राज्य सरकार भी अनुसूचित जाति के छात्रों को लाभ पहुंचाने की इस महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में भागीदार होंगे।
प्रेस वार्ता की अध्यक्षता करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने का स्वागत करते हुए कहा कि इस योजना से पूरे भारतवर्ष में अनुसूचित जाति के छात्रों कि जो मैट्रिकोत्तर पढ़ाई पैसे के अभाव में नहीं हो पाता था अब वह इस छात्रवृत्ति के कारण  वह  अपनी आगे की पढ़ाई पढ़ सकते हैं और अपना और देश का भी भविष्य संवार सकते हैं। प्रेसवार्ता का संचालन श्री कुंज बिहारी मिश्रा एवं धन्यवाद वरुण केसरवानी ने किया। इस अवसर पर देवेश सिंह मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी, विवेक अग्रवाल, राजू पाठक, गिरिजेश मिश्रा, राजन शुक्ला, मनीष केसरवानी, मयंक यादव, अमित केसरवानी, अभिषेक सोनकर एवं सम्मानित पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

प्रयागराज: गणेश ने स्वास्थ्य मेला का किया उद्घाटन

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन किया।
दिनांक 10 जनवरी 2020 प्रयागराज मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का  उद्घाटन कीडगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस योजना का स्वागत किया और कहा कि इस योजना के तहत क्षेत्रीय स्तर पर शिविर लगाकर आम गरीब लोगों का उपचार किया जाएगा जो कि आज से प्रत्येक रविवार को सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक चलाया जाएगा। इस अवसर पर टीएन दीक्षित विवेक अग्रवाल राजेश केसरवानी, राजू पाठक, गिरजेश मिश्रा, राजन शुक्ला, मनोज मिश्रा, मयंक यादव, मनीष केसरवानी, अभिषेक सोनकर, आयुष अग्रहरी, संस्कार सिन्हा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

फर्जी तरीके से पैसे निकालने वालें 3 गिरफ्तार किए

फर्जी तरीके से चेक लगाकर पैसे निकालने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। धोखाधड़ी तथा फर्जी तरीके से चेक लगाकर पैसे निकालने वाले तीन शातिर अभियुक्तो को बहरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर सम्बन्धित कार्यवाही के बाद जेल भेजा। दिनाँक 24-12-20 को पीड़िता सेवानिवृत्त स्वास्थ्य महिला गीता शर्मा द्वारा खाते से फर्जी तरीके से 24 लाख रु०निकाले जाने के सम्बंध में थाना पर बहरिया पर मुकदमा दर्ज कराया गया। गंभीरता से जुटी स्थानीय पुलिस ने घटना का अनावरण करते हुए संलिप्त आरोपी कुलदीप सिंह पुत्र उमाशंकर नैनी वअंकित पुत्र शरद चन्दपुर सरायअकिल कौशांबी तथा दानिश पुत्र मंजूर हुसैन जमखुरी मऊआइमा को कल रात करीब साढ़े नौ बजे बीगहिया हाइवे ओवरब्रिज से गिरफ्तार किया है था.प्र.बहरिया राकेश कुमार के अनुशार डीआईजी एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर एसपी गंगापार धवल जायसवाल के निर्देशन में सीओ फुलपुर के निर्देशन में धोखाधड़ी कर पैसे उड़ाने वाले गिरोह के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में मामूर मेरे नेतृत्व में उ०नि०शुभनाथ शाहनी द्वारा फर्जी चेक लगाकर पैसे निकालने वाले गिरोह का पर्दाफास किया गया।

हापुड़ः ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव किया

अतुल त्यागी 
हापुड़। पुलिस और राजस्व की टीम पर पथराव। ग्रामीणों ने राजस्व और पुलिस टीम पर पथराव किया। अवैध कब्जा रुकबाने टीम गयीं थीं। राजस्व और पुलिस टीम ने भागकर जान बचाईं। पथराव व पिटाई का लाइव वीडियो वायरल। पथराव करने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज। पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा गांव का मामला।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ प्रचार रथ का भ्रमण किया

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ अभियान के प्रचार रथ की पूजन अर्चन पश्चात नगर भ्रम
शिव जायसवाल
बालोद। अयोध्या में बनने वाले श्रीराम मंदिर निर्माण के प्रचार प्रसार हेतू बालोद शहर में प्रचार रथ का भ्रमण किया जा रहा है। शनिवार को शहर के हनुमान मंदिर से प्रचार रथ की पूजा अर्चना पश्चात नगर भ्रमण के लिए रवाना किया गया। श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 15 से 31 जनवरी तक विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।
प्रचार रथ नगर के हर मोहल्ले में पहुंचकर प्रसार करेगा और आयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण करने के लिए लोगो को जागरूक करेगा। इसके अलावा 15 जनवरी से प्रारम्भ होने वाले महाअभियान की जानकारी लोगो तक पहुंचाएगा।
प्रचार रथ पर आयोध्या में बनने वाले राम मंदिर का चित्रण किया गया है। साथ ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी इस प्रचार रथ में अंकित की गई है।

मोबाइल पर 75% सीखने की क्षमता आखों पर निर्भर

वाशिंगटन डीसी। बच्चों की 75% सीखने की क्षमता आंखों पर निर्भर है। आंख की जांच करने के लिए इसकी शुरुआत जन्म से हो जानी चाहिए। कम वजन वाले और समय से पहले पैदा हुए बच्चे की आंखों की जांच जरूरी होनी चाहिए। नवजात को रतौंधी से बचाने के लिए विटामिन-ए की खुराक जरूर पिलवाएं।
3 साल की उम्र के बाद पहली ग्रेड में जाने से पहले एक बार आंखों की जांच कराएं। इसके बाद हर 2 दो साल पर आई टेस्ट करा सकते हैं।
बच्चों में ये लक्षण दिखें तो नजरअंदाज न करें
आंखों में संक्रमण, पुतलियों पर सफेदी, जन्मजात मोतियाबिंद, डिजिटल स्ट्रेन जैसी दिक्कतों की वजह जानने के लिए आंखों की जांच जरूरी है। इसके अलावा सिरदर्द रहना, आंखों में पानी भरना, जलन होना और बार-बार रगड़ना भी आंखों में परेशानी होने का इशारा करते हैं। बच्चों में ऐसे लक्षण दिखने पर आई एक्सपर्ट की सलाह ले
बच्चे गैजेट्स के साथ समय बिताते हैं। तो ये ध्यान रखें
गैजेट्स से निकलने नीली रोशनी आंखों पर लगातार पड़ने से इनमें पहले रुखापन आता है फिर मांसपेशियों पर जोर पड़ता है। लम्बे समय तक ऐसा होने से आंखें कमजोर हो जाती हैं। इनकी दूर की नजर कमजोर होने का खतरा ज्यादा रहता है। इसे मायोपिया कहते हैं। लगातार ऐसा होने पर चश्मा लग सकता है। और जो पहले से लगा रहे हैं। उनका नम्बर बढ़ सकता है।
एक हालिया रिसर्च के मुताबिक, अगर बच्चों में गैजेट का इस्तेमाल ऐसे ही बढ़ता रहा तो 2050 तक 50 फीसदी बच्चों को चश्मा लग जाएगा। बच्चे गैजेट का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें…
लैपटॉप की स्क्रीन और आंखों के बीच कम से कम 26 इंच की दूरी होनी चाहिए।
मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। तो यह दूरी 14 इंच होनी चाहिए। हालांकि यह हाथों की लम्बाई पर भी निर्भर करता है।
स्क्रीन की ब्राइटनेस और कंट्रास्ट को कम रखें, ताकि आंखों पर ज्यादा जोर न पड़े
स्क्रीन पर एंटीग्लेयर शीशा हो तो बेहतर है। या फिर खुद एंटीग्लेयर चश्मा लगाएं।
स्क्रीन पर दिखने वाले अक्षरों को सामान्य तौर पर पढ़े जाने वाले अक्षरों के साइज से 3 गुना ज्यादा रखें।

दिल्ली के पूर्व पर्यटन मंत्री सोमनाथ का अमेठी दौरा

अमेठी। दिल्ली की केजरीवाल सरकार में विधायक सोमनाथ भारती अमेठी दौरे पर पहुंचे विकास खण्ड जगदीशपुर स्थित लखनऊ रोड पर रामलीला मैदान के निकट एक मैरिज हाल में आम आदमी पार्टी के अमेठी मीडिया प्रभारी आवेश हनफी द्वारा सदस्यता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली के पूर्व पर्यटन मंत्री व विधायक शोभनाथ भारती का आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शोभनाथ भारतीे ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ जुमले बाजी में निपुण है। जबकि धरातल पर कोई काम नही कर रही वही हमारे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में जो काम किए हैं। उसकी चर्चा और बखान पूरा देश ही नहीं बल्कि विश्व के विभिन्न देशों में दिल्ली माडल की प्रशंसा हो रही है। चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या स्वास्थय महिला सुरक्षा हो या बिजली पानी का मामला हो या आम आदमी की बुनियादी ज़रूरतें हो सभी सुविधाएं मुहैया करा रही हैं। यही वजह है कि दिल्ली वाले हर बार अरविंद केजरीवाल को बतौर मुख्यमंत्री चुनते हैं।जबसे अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश में 2022में होने वाले विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है। भाजपा के नेता व मंत्री उन पर टूट पड़े हैं। और वह दिल्ली गवर्नेन्स माडल और यूपी गवर्नेन्स माडल की तुलना करने में लगे हुए हैं।
भाजपा के नेता व प्रदेश सरकार के स्वास्थय मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दिल्ली विकास माडल और यूपी विकास माडल पर बहस करने की चुनौती दे दिया तो दिल्ली के उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया ने उस चुनौती को स्वीकार किया और लखनऊ आए लेकिन उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री नदारद हो गए ।यही नहीं जब मनीष सिसौदिया उत्तर प्रदेश के स्कूलो को देखने के लिए निकले तो प्रशासन ने उन्हें रोकना शुरू कर दिया और उन्होंने कहा कि विकास और अच्छे काम दिखाने के लिए होते हैं। छिपाने के लिए नहीं होते ।
जब उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलो को छिपाना शुरू कर दिया तो स्कूलों की हालत दिखाने के लिए आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह अमेठी प्रभारी हितेश सिंह की अगुवाई में सेल्फी विद सरकारी अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत प्रदेश के प्रत्येक जिले के कार्यकर्ता सरकारी स्कूल जाकर सेलफी ले रहे हैं। और स्कूलो के हालात से जनता को अवगत करा रहे हैं ।इस अभियान से उत्तर प्रदेश सरकार बौखला गई है। चूँकि यहाँ के सरकारी स्कूलो की हकीकत किसी से छिपी नहीं है। बरसात में यह स्कूल स्वीमिंग पूल बन जाते हैं और छात्र छात्राओं को मुसीबत का सामना करना पड़ता है। मिड डे मील की स्थिति जस की तस बनीं हुई है।
कहीं कहीं तो बरसात के समय बच्चे टपकती छत के नीचे पढाई करने के लिए मजबूर होते हैं कहीं शौचालय ही नहीं है तो शौचालय बने हुए हैं। लेकिन बदहाली की वजह से इस्तेमाल में नहीं है।जो सिर्फ शोपीस बने हुए हैं और वहीं कागजों पर शिक्षा का विकास तेजी से दौड़ रहा है जो यह दर्शाता है। कि शिक्षा के लिए सरकार कितना प्रयासरत है। आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यह बार-बार कह रहें हैं। कि हम जाति व धर्म की राजनीति नहीं शिक्षा स्वास्थय रोजगार महिला सुरक्षा बिजली पानी पर काम करते हैं। हमे स्कूल व अस्पताल बनाने हैं। दिल्ली की जनता को जो सुविधाए मिल रही है।
वही सुविधाए उत्तर प्रदेश की जनता को भी मिलनी चाहिए। उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी का संगठन बढता व सरकारी स्कूलों की खुलती पोल देख मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अपने शासन काल के आखिरी साल में सरकारी स्कूलो की हालत देखते हुए कायाकल्प की योजना बनाई है उत्तर प्रदेश के सभी प्राइमरी व माध्यमिक स्कूलो को सरकार कायाकल्प योजना के तहत जोड़ने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है, कि एक सरकार अगर दूसरी सरकार से सीख कर जनता के लिए कुछ बेहतर करती है। तो हमें अपने गवर्नेन्स माडल पर गर्व है लेकिन अगर योगी आदित्य नाथ की यह योजना जुमला साबित हुई तो यूपी में योगी आदित्य नाथ की सरकार जाने वाली है। वहीं कई दर्जन लोगों को आप पार्टी में शामिल कराया और वही मंत्री जी ने जीजीआईसी व पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिव प्रसाद कश्यप जैनुल हसन राजेश कुमार सिंह डॉक्टर मलखान सिंह जहीर खान अमर नाथ पाण्डेय हाजी नसरुद्दीन शमीम पलटू राम ठाकुर प्रसाद सीतापति नरसिंह बहादुर सिंह अरमान अली चन्द्र जीत यादव मुशर्रफ खान सहित तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बीजेपी विधायक ने लगाया 'फ्लू' फैलाने का आरोप

राजस्थान बीजेपी विधायक ने अन्नदाताओं पर लगाया बर्ड फ्लू फैलाने का आरोप,कहा-मांस और बिरयानी खाकर बीमारी फैलाने का ‘‘षड्यंत्र’’रच रहे किसान

जयपुर। तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान पिछले कई दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे है। और इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक का विवादित ब्यान सामने आया है। जिसमे उन्होंने किसानों पर बर्ड फ्लू फ़ैलाने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के कोटा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक मदन दिलावर ने शनिवार को अन्नदाताओं पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि देश को नष्ट करने की इच्छा रखने वाले उग्रवादी और लुटेरे कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों में संभवत शामिल हो गए हैं। विधायक ने आरोप लगाया कि तथाकथित किसानों को देश की चिंता नहीं है। वे स्वादिष्ट व्यंजनों के अलावा अन्य विलासिताओं का आनंद ले रहे हैं। और पिकनिक मना रहे हैं। उन्होंने यहां जारी एक वीडियो में बयान दिया कि प्रदर्शनकारी किसान प्रदर्शन स्थल पर मुर्गे-मुर्गियों का मांस और बिरयानी खाकर बर्ड फ्लू फैलाने का षड्यंत्र’’ रच रहे हैं।
राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा विधायक के इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए इसे शर्मनाक टिप्पणी बताया और कहा कि यह भाजपा की विचारधारा को दर्शाती है।

पंजाब के 1 किसान ने जहर खाकर आत्महत्या की

किसान आन्दोलन: अन्नदाताओं का प्रदर्शन जारी…सिंघु बॉर्डर पर पंजाब के एक किसान ने जहर खाकर आत्महत्या की,कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसान पिछले कई महीनों से प्रदर्शन कर रहे है। और अब तक कई किसानों की मौत हो चुकी है। तो कई किसानों ने प्रदर्शन के दौरान आत्महत्या भी कर ली है। वहीँ एक बड़ी खबर दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से आ रही है। जहाँ पंजाब के रहने वाले अमरिंदर सिंह ने जहर खा लिया। इलाज के लिए उन्हें सोनीपत के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को सिंघु बॉर्डर पर 40 साल के एक किसान ने आत्महत्या कर ली। पंजाब के रहने वाले अमरिंदर सिंह ने जहर खा लिया। इलाज के लिए उन्हें सोनीपत के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
पिछले करीब डेढ़ महीने से जारी इस आंदोलन के दौरान अब तक कई किसानों की मौत हो चुकी है। कुछ किसानों की ठंड के कारण मौत हुई तो कुछ ने खुदकुशी कर ली. 3 जनवरी को टिकरी और कुंडली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे दो किसानों की मौत हो गई थी। पहली मौत टिकरी बॉर्डर पर हुई। यहां मृतक किसान की पहचान जुगबीर सिंह के रूप में हुई। जबकि दूसरे किसान की मौत कुंडली बॉर्डर पर हुई। इनकी पहचान कुलबीर सिंह के रूप में हुई।
किसानों की मौत को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को घेरा भी था। प्रियंका गांधी ने प्रदर्शन के दौरान किसानों की लगातार हो रही मौत की घटनाओं पर चिंता जाहिर की। उन्होंने किसानों की मांग स्वीकार न करने पर केंद्र की मोदी सरकार को असंवेदनशील करार दिया।
प्रियंका गांधी वाड्रा  ने ट्वीट किया था। कि सर्द मौसम में दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसान भाइयों की मौत की खबरें विचलित करने वाली हैं। मीडिया खबरों के मुताबिक अभी तक 57 किसानों की जान जा चुकी है। और सैकड़ों बीमार हैं। महीने भर से अपनी जायज मांगों के लिए बैठे किसानों की बातें न मानकर सरकार घोर असंवेदनशीलता का परिचय दे रही है
अन्नदाता केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ 26 नवंबर से ही दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं. सरकार और किसानों के बीच अब तक 8 दौर की बातचीत हो चुकी है। लेकिन सभी बेनतीजा रही। किसान कानूनों को वापस लेने पर अड़े हैं। तो वहीं सरकार कानूनों में संशोधन की बात कह रही है।
 

नया विकल्प, कई देशों में टॉप फ्री एप बना सिग्नल

नई दिल्ली। दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट किया है। ये प्राइवेसी पॉलिसी 8 फरवरी से लागू हो जाएगी। वॉट्सऐप की नई पॉलिसी से बहुत से यूजर्स नाखुश हैं। जिसकी वजह से यूजर्स व्हाट्सऐप के विकल्प को खोजने लगे हैं। अब लोग प्राइवेसी फोकस्ड इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप सिग्नल में स्विच कर रहे हैं। अब ये ऐप भारत समेत कई देशों में टॉप फ्री ऐप बन गया है।
एलन मस्क ने किया ट्वीट
टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने ट्वीट करके अपने फॉलोअर्स को सिग्नल ऐप यूज करने की सलाह दी है। मस्क के इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। 2.7 लाख से ज्यादा लोग इस ट्वीट को लाइक कर चुके हैं। और 32 हजार से ज्यादा रीट्वीट हो चुके हैं।
2014 में लॉन्च हुआ था। सिग्नल ऐप
फेसबुक के हाथों बिकने के बाद वॉट्सऐप के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन ने सिग्नल फाउंडेशन बनाया। सिग्नल ऐप का स्वामित्व सिग्नल फाउंडेशन और सिग्नल मैसेंजर एलएलसी के पास है। साल 2014 में इसे लॉन्च किया गया था। फिलहाल सिग्नल ऐप के सीईओ मॉक्सी मार्लिनस्पाइक  हैं। इस ऐप की टैगलाइन । से हेलो तू प्राइवेसी है।
सिग्नल ऐप यूजर का किसी भी तरह डाटा कलेक्ट नहीं करता जबकि व्हाट्सऐप ने अब यूजर डाटा कलेक्ट करना शुरू कर दिया है। सिग्नल ऐप सिर्फ यूजर का मोबाइल नंबर लेती है। वहीं वॉट्सऐप फोन नंबर, कॉन्टैक्ट लिस्ट, लोकेशन, मैसेज सारे डाटा कलेक्ट करती है।
व्हाट्सऐप ने जो नई पॉलिसी पेश की है। उसे यूजर्स को 8 फरवरी 2021 तक एक्सेप्ट करना होगा। इसके लिए आप वॉट्सऐप के हेल्प सेंटर पर जा कर पॉलिसी में एग्री और नॉट नाउ का विकल्प चुन सकते हैं। जिसमें लिखा है कि हमारी सर्विसेज को ऑपरेट करने के लिए आपके वॉट्सऐप कंटेंट को फेसबुक और इंस्टाग्राम के साथ शेयर किया जाएगा। यूजर्स के पास नई पॉलिसी का पॉपअप आएगा, जिसे उन्हें एक्सेप्ट करना होगा। इसके लिए आप एग्री पर टैप करते हैं। तो आप कंपनी की नई पॉलिसी को अपनी सहमति देंगे।

7वीं बार दिल्ली परेड में प्रतिनिधित्व करेंगी रिखी क्षत्रीय

सातवीं बार दिल्ली परेड में प्रतिनिधित्व करेंगी छग की रिखी क्षत्रीय

नई दिल्ली। दिल्ली में इस बार गणतंत्र दिवस के परेड में लोक कलाकार रिखी क्षत्रीय छत्तीसगढ़ की झांँकी का नेतृत्व करेंगी। राजपथ पर झांँकी में जहाँ 22 वाद्ययंत्रों की प्रदर्शनी होगी वहीं इसका धुन भी परेड ग्राऊँड में गूंँजेगा। रिखी क्षत्रीय इस गणतंत्र दिवस में सातवीं बार परेड में शामिल हो रही है। नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर होने वाले परेड में इस बार का थीम छत्तीसगढ़ के लोक संगीत का वैभव है। रिखी क्षत्रीय एवं उनकी टीम द्वारा करीब दो माह से इसे लेकर लगातार मेहनत करने के बाद नई दिल्ली से उनके समूह को मंजूरी दी गई है। राजपथ में इस बार गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति प्रधानमंत्री सहित अनेक गणमान्य के बीच लोक वाद्यों पर आधारित छत्तीसगढ़ की झांँकी प्रदर्शित होगी। इसमें सबसे ऊपर छत्तीसगढ़ का पारंपरिक मुंडा बाजा होगा।
छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट के कनवर्टर शाप से सेवानिवृत्त रिखी क्षत्रीय गणतंत्र दिवस में छग की झाँकी के साथ अवसर मिलने पर बेहद उत्साहित हैं। वे अपने बेहतर प्रदर्शन के लिये दिल्ली पहुँच चुकी हैं , जहाँ अभ्यास के कठिन दौर से गुजरने के बाद उनकी टीम राजपथ पर उतरने के लिये तैयार होगी।
रिखी क्षत्रीय ने चर्चा के दौरान बताया कि दुर्लभ लोक वाद्य पर आधारित झांँकी का चयन भी कठिन प्रक्रिया के बाद हुआ है।जिसमें राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार के अधिकारियों ने कई दौर पर परखा। उसके बाद माडल को मंजूरी मिली और अंत में राजपथ पर इस झांँकी के साथ बजने वाले संगीत को चयनित किया गया। उन्होंने आगे बताया कि राजपथ पर सिर्फ 55 सेकंड का ही संगीत बजेगा। झांँकी का ग्राफिक्स माडल उनकी निगरानी में बनाया गया है। इसमें कई बार फेरबदल के बाद अंतिम रूप से चयन किया गया है। जहांँ रिखी क्षत्रीय सबसे ऊपर रहेंगे और उनके साथ चार कलाकार होंगे, वहीं नीचे झांँकी के दोनों हिस्से में चार-चार कलाकार रहेंगे। उन्होंने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ झांँकी की मंजूरी के लिये कुल छह बार बैठक हुई है। जिसमें कई मानकों के अनुरूप तैयारियांँ करवायी गई। इस दौरान अधिकारियों ने हर लोकवाद्य के पीछे की परंपरा और उससे जुड़ी लोक कथाओं पर भी विस्तार से जानकारी ली। तब जाकर अंतिम रूप में इनका चयन किया गया। उन्होंने बताया कि राजपथ पर झाँकी में प्रदर्शित होने वाली 22 वाद्ययंत्रों को उसने स्वयं ही बनाया है। तीन दशक की मेहनत से उन्होंने छत्तीसगढ़ में घूम घूमकर इनके सामानों का संग्रह किया है। इस बार गणतंत्र दिवस पर छत्तीसगढ़ की झांँकी में प्रदर्शित वाद्ययंत्रों में धनकुल , अलगोजा , खंजरी , नगाड़ा , नवजीवन , बाना , चिकारा , तुलबुल , मादर , माहिया , ढोल , तुरई , गुजरी , लोहारी बाजा , कमरिया , घटिया , ढोल , तमूरा , मुंडा बाजा और देव नगाड़ा को शामिल किया गया है। गौरतलब है। कि रिखी क्षत्रीय राजपथ पर इस गणतंत्र दिवस परेड में सातवीं बार प्रदर्शन करेंगी। इससे पहले वे वर्ष 2005 , 2006, 2008, 2010, 2012 एवं 2015 में राजपथ पर परेड में शामिल हुई थी। इसके बाद इस बार 2021में एक बार फिर दिल्ली में राजपथ पर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगी।

दो टूक, मैरिटल रेप कानूनन अपराध माना जाएं

कीर्ति कुल्हारी की दो टूक- मैरिटल रेप कानूनन अपराध माना जाए, बंद कमरे में भी जरूरी है मर्जी

मुंबई। फिर चाहे पिंक फिल्म हो या मिशन मंगल या फिर वेब सीरीज च्फोर मोर शॉट्स प्लीज, ऐक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने हर बार अपने किरदारों के जरिए महिला सशक्तिकरण की आवाज बुलंद की है। इसी कड़ी में अपनी हालिया वेब सीरीज च्क्रिमिनल जस्टिस बिहाइंड क्लोज्ड डोर्सज् में वह मैरिटल रेप जैसे गंभीर मुद्दे का दर्द बयां करती दिखीं। च्नवभारत टाइम्सज् से खास बातचीत में कीर्ति कहती हैं। कि मैरिटल रेप समाज के किसी खास तबके की नहीं, बल्क िहमारी सोशल कंडीशनिंग की समस्या है। हमें समझना होगा कि बंद कमरे में भी एक-दूसरे की मर्जी जरूरी है। मैरिटल रेप को कानूनन अपराध माना जाना चाहिए और इसके लिए भी सजा होनी चाहिए।
सीरीज में आपका किरदार अनु चंद्रा पढ़ी-लिखी होने के बावजूद वर्षों तक पति की जबरदस्ती सहती है। एक और किरदार भी शादी में समझौते की बात कहती है। ये जो च्सहना तो औरतों को ही पड़ता हैज् वाली मानसिकता है, उस पर आपकी क्या राय है।
ये हमारे समाज की कड़वी सचाई है। इसीलिए मैं ये शो करना चाहती थी। औरतों पर फिजिकल ही नहीं, कई तरह के मेंटल, इमोशनल एब्यूज भी होते हैं। जिसे वे सहती रहती हैं। क्योंकि ये सोशल कंडीशनिंग है। हमारी। हमें लगता है। कि मैरिटल रेप छोटे तबकों या अनपढ़ लोगों के बीच होता है।जबकि ये क्लास या शिक्षा की बात है। ही नहीं, ये हमारी सोशल कंडीशनिंग है। लड़कियों को समझा दिया जाता है। कि शादी या रिश्ते की डोर उन्हें ही संभालनी है। उसे कॉम्प्रोमाइज या एडजस्टमेंट करनी होगी, लेकिन कहां तक सहना है। वो कोई नहीं बताता, जो कि बहुत खतरनाक चीज है। अनु इतने सालों तक खुद पर रेप होने देती है। क्योंकि हम ये मानते ही नहीं कि शादी में भी एक-दूसरे की मर्जी जरूरी है। हम तो ये मानकर चलते हैं। कि शादी हो गई, तो आप एक-दूसरे की प्रॉपर्टी हैं। फिर जब हम चारों ओर यही देखते हैं। तो हमें लगता है। कि यही नॉर्मल है। ये तो सभी के साथ हो रहा है। फिर पता भी कहां चलता है। कि बंद दरवाजे के पीछे किसी के साथ क्या हो रहा है। जो चीज आपको रोकती है। वह है। शर्म। शर्म सुनने में बहुत छोटा शब्द है। पर इसकी वजह से आप जिंदगी भर सहते रह सकते हैं। इसलिए, मेरा मानना है। कि सही उम्र में सेक्स एजुकेशन जरूरी है। इस बारे में बातचीत होनी चाहिए।
आपके हिसाब से सहने या समझौते की हद कहां तक होनी चाहिए। 
यह हर किसी के लिए अलग है। आपको खुद एक हद खींचनी होगी कि आप कितना सहने को तैयार हैं। यह पता चल जाता है। कि ये सही नहीं लग रहा है। आपको किसी के तमाचा मारने तक का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। इसका कोई क्राइटेरिया नहीं है। पर कुछ चीजें सही नहीं हैं। एक-दूसरे को मारना, टॉर्चर करना या गाली देना सही नहीं है। एक-दूसरे का अपमान करना सही नहीं है। मेरे हिसाब से रिश्ते में सम्मान प्यार से भी ज्यादा जरूरी है। वह सम्मान पहले आपको खुद को देना होगा तभी दूसरा इंसान भी आपको सम्मान देगा। जहां सम्मान नहीं है। वहां चीजें कभी सही नहीं हो सकती। आपको पता होना चाहिए कि कब आपको कदम पीछे लेना है।
आप लगातार अपने किरदारों से एक किस्म से वुमन एंपावरमेंट कर रही हैं। आपके लिए वुमन एंपावरमेंट क्या है। और कौन से मुद्दे आपको सबसे ज्यादा परेशान करते हैं। 
मैं कोई एक मुद्दा नहीं बता पाऊंगी। आप मेरा काम देखिए, उसमें जो भी मुद्दे दिखते हैं। मैं उनसे कनेक्ट करती हूं,। इसीलिए अपने काम के जरिए उनके लिए आवाज उठाती हूं। मेरे लिए बहुत जरूरी है कि मैं अपना टाइम, ऐक्टिंग स्किल, एनर्जी, खून पसीना कहां लगा रही हूं। उसका कुछ मतलब होना चाहिए। मुझे लगता है। कि अगर मैं समाज के लिए कुछ करना चाहती हूं, तो मेरे लिए सबसे बड़ा माध्यम मेरी ऐक्टिंग है। इसलिए, मैं ऐक्टर होने का फायदा उठाती हूं। और ऐसी चीजें चुनती हूं, जिनमें मैं यकीन करती हूं। और उसके खिलाफ बोलना चाहती हूं। जैसे, इसमें मैरिटल रेप या एब्यूज की बात हो गई या फोर मोर शॉट्स में इतने सारे मुद्दे हैं। रही बात एंपावरमेंट की, तो मेरे लिए असल एंपावरमेंट तब आती है। जब आप दूसरों को दोष देना छोड़ देते हैं। जब अपनी जिंदगी की डोर अपने हाथ में लेते हैं। अपने फैसले खुद करते हैं। कि अच्छा या बुरा, ये मेरा फैसला है। इसके लिए मैं जिम्मेदार हूं। तब आप सही मायने में एंपावर्ड होते हैं।
मैरिटल रेप को कानूनन अपराध बनाए जाने को लेकर बहस चल रही है। इस बारे में आपकी क्या राय है।
ऐसा बिलकुल होना चाहिए। इसमें कोई दो राय ही नहीं है। अब वह समय आ चुका है। कि मैरिटल रेप को कानूनन अपराध माना जाए और सजा की श्रेणी में लाया जाए।
अनु चंद्रा बहुत ही कॉम्पलेक्स किरदार है। उस दर्द को समझने के लिए आपने क्या रिसर्च या तैयारी की।
मैंने बहुत कुछ किया। ऐसी प्रताडऩा से गुजरी औरत को समझना और उसे निभाना बहुत मुश्किल था। इसी वजह से मैं यह रोल करना भी चाहती थी। पर मुझे पता था। कि हां करके मैंने खुद के पांव पर कुल्हाड़ी मारी है। इसलिए मैं कुछ मनोचिकित्सकों से मिली और इस दुनिया को समझने की कोशिश की कि यह प्रॉब्लम कितनी बड़ी है। किस हद तक है। उन्होंने कुछ केसेज भी मुझे बताएं, जिससे मुझे अहसास हुआ कि सचाई ज्यादा क्रूर है। सिनेमा में तो हम उसका दस प्रतिशत भी नहीं दिखाते हैं। मैंने इस दुनिया में भरोसा करना शुरू किया। फिर अनु को डिप्रेशन और एंजाइटी भी है। तो उस बारे में भी समझने की कोशिश की पर वाकई यह किरदार बहुत कॉम्प्लिकेटेड था।

सिराज के साथ ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने की बदतमीजी

इंडिया व ऑस्ट्रेलिया 2020 मोहम्मद सिराज के साथ ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने की बदतमीजी, अब होगा एक्शन

सिड़नी। ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ बदतमीजी हुई है। तीसरे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने सिराज पर नस्लीय टिप्पणी की है।सिराज ने कप्तान अजिंक्य रहाणे और बाकी प्लेयर्स के साथ मिलकर फील्ड अंपायर पॉल राफेल से इसकी शिकायत भी की।
इसके बाद अंपायर ने मैच रेफरी और टीवी अंपायर से बातचीत कर पुलिस को बुलाया। इसके बाद कुछ देर के लिए खेल को रोकत दिया गया और पुलिस ने 6 से ज्यादा दर्शकों को स्टेडियम से बाहर किया। इसके बाद मैच को दोबारा चालू किया जा सका।
सिराज को मंकी यानी बंदर कहा गया
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ( सीए )ने कहा है।कि नस्लीय टिप्पणी को लेकर हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है। हम इस प्रकार की घटना को बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगे और मामले पर एक्शन जरूर लिया जाएगा। इससे पहले मैच के तीसरे दिन शनिवार को टीम इंडिया के दो प्लेयर्स पर नस्लीय टिप्पणी का मामला सामने आया था. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एक दर्शक ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के खिलाफ अभद्र और नस्लीय कमेंट्स किए। बीसीसीआई ने इसकी शिकायत मैच रेफरी डेविड बून से की थी।
बीसीसीआई सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि सिराज जब बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे। तब उन्हें एक दर्शक ने मंकी यानी बंदर कहा। यह दर्शक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के स्टैंड्स में पूरे वक्त मौजूद था।
इस सूत्र ने कहा- हमने इस बारे में आईसीसी के मैच रेफरी डेविड बून के पास शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी दर्शक नशे में था। डेविड बून ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व ओपनर रह चुके हैं।
 

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...