शनिवार, 9 जनवरी 2021

खोड़ा से यूपी गेट पैदल आने वाला रास्ता बंद

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। यूपी गेट पर चल रहे किसान आंदोलन में अनावश्यक और संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने के लिए पुलिस ने खोड़ा से पैदल यूपी गेट आने वाला रास्ता बंद कर दिया। इसके साथ ही पुलिस ने आंदोलन स्थल पर अनावश्यक रूप से घूम रहे 65 लोगों को दबोच लिया। दरअसल यूपी गेट आंदोलन स्थल पर तरह-तरह के व्यंजन बन रहे हैं और अनेक सामान बांटे जा रहे हैं। उन्हें लेने के लिए खोड़ा व आसपास की झुग्गी में रहने वाले तमाम लोग आ रहे हैं। जिनमें चोर-उचक्के भी शामिल हैं। इसी का नतीजा है कि यहां से किसानों के कंबल, मोबाइल व अन्य छोटे-बड़े सामान चोरी हो रहे हैं। इन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने शनिवार को खोड़ा से पैदल यूपी गेट आने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया। वहां पर पुलिस व खुफिया विभाग की टीम तैनात कर दी गई। आंदोलन स्थल पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था है। क्षेत्र को सात जोन व 13 सेक्टर में बांट कर अधिकारियों की राउंड द क्लाक ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस महानिरीक्षक मेरठ रेंज प्रवीण कुमार हर छोटी-बड़ी जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी किसान नेताओं से संवाद स्थापित कर शांति पूर्वक आंदोलन की अपील कर रहे हैं। आवश्यक सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं।

सुपरकिंग्स गाजियाबाद ने हनीवेल्स को मैच में हराया

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। सुपरकिंग्स गाजियाबाद ने एनएलसीसी मिक्स कॉरपोरेट क्रिकेट लीग में हनीवेल्स क्रिकेट क्लब पर एक विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। हनीवेल्स क्रिकेट क्लब ने पहले खेलकर 178 रन बनाए। सुपरकिंग्स गाजियाबाद ने नौ विकेट पर 180 रन बनाकर एक विकेट से मैच जीत लिया। जनहित क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर हनीवेल्स क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी की व छह विकेट पर 178 रन का स्कोर निर्धारित 25 ओवर में बनाया। अंकुर धनकड ने 30 गेंद पर चार चैकों व दो छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। प्रशांत कुमार ने 37 रन बनाए। रविश वर्मा 34 रन बनाकर नॉट आउट रहे। शुभम ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरकिंग्स गाजियाबाद के आठ विकेट 99 रन पर ही गिर गए तो उसकी हार निश्चित लगने लगी। संकट की घडी में पुष्पेंद्र दीक्षित ने विकास कुमार 19 रन के साथ नवें विकेट के लिए 53 रन की पार्टनरशिप की। मनीष कुमार नॉट आउट 12 रन के साथ उन्होंने दसवें विकेट के लिए अटूट 28 रन की पार्टनरशिप की जिससे टीम ने 21 गेंद रहते एक विकेट से जीत प्राप्त कर ली। मैन ऑफ द मैच रहे पुष्पेंद्र दीक्षित ने 51 गेंद पर पांच चौकों व तीन छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन की परी खेली। रविश वर्मा, प्रशांत कुमार व अंकुर धनकड को दो-दो विकेट मिले।

कप्तान की कवायद और वास्तविक हकीकत अलग

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। पुलिस कप्तान आईपीएस कलानिधि नैथानी जनता की शिकायतों पर प्रभावी सुनवाई कर उनकी अधिकांश शिकायतों के निस्तारण हेतु मौके पर ही संबंधित को आदेशित कर निस्तारण करा देते है। इसके बाद समय-समय पर प्रभावी समीक्षा भी की जाती है। जिससे प्राप्त सभी शिकायतों का प्रभावी रूप से निर्धारित समयावधि से पूर्व ही विधिक निस्तारण किया जाता है। इसी के चलते गाज़ियाबाद पुलिस ने एक और उपलब्धि प्राप्त की है। जिले की पुलिस ने जन शिकायत निस्तारण में आधे से अधिक प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश स्तर पर विभिन्न माध्यमों से प्राप्त जन शिकायतों के निस्तारण एवं कार्यवाही की मासिक मूल्यांकन, समीक्षा में जनपद को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिसमें विभिन्न प्रकार की शिकायतें यथा कुल मार्क किए संदर्भ -316, ऑनलाइन संदर्भ-273, पीजी पोर्टल अन्य संदर्भ-53, डीएम, एसपी, जन सेवा केंद्र, लोकवाणी संदर्भ-92 संपूर्ण समाधान, थाना दिवस-17, आदि शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण निर्धारित समय अवधि से पूर्व ही किया गया। वहीं अधीनस्थों से निर्णय हेतु प्राप्त 281 शिकायतों का समय से पूर्व निस्तारण किया गया। फीडिंग हेतु दिए गए मासिक लक्ष्य 185 की तुलना में 310 प्रकरणों की ऑनलाइन फीडिंग कर प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त किया। एसएसपी द्वारा सभी अधीनस्थों को विभिन्न माध्यमों से प्राप्त आमजन की शिकायतों पर त्वरित, प्रभावी ढंग से कार्रवाई तत्काल विधिक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया है।

अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष खान गिरफ्तार

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष रिजवान खान मीर तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम लेकर हैदर चौधरी नामक व्यक्ति से पद बेचने की एवज में पैसे की मांग करने वाला डॉक्टर आजम पुत्र डॉक्टर इरफान निवासी कस्बा तीतरों जिला सहारनपुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी डॉ. आजम ने खुलासा करते हुए बताया कि संगठन के ही कुछ लोग नहीं चाहते कि रिजवान खान संगठन में और अति लोकप्रिय हो तथा रिजवान खान को निकट भविष्य में भी संगठन में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिले। इस कारण से फर्जी बातचीत को आधार बनाकर आडियो को वायरल किया था। पुलिस की पकड़ में आए आरोपी ने रिजवान का चरित्र हनन करने को अन्य प्रभावी कोशिशों का भी किया खुलासा किया। आपको बता दें कि 31 दिसंबर 2020 को क्षेत्रीय अध्यक्ष रिजवान खान मीर ने साहिबाबाद थाने में उनका नाम बदनाम करने की साजिश के तहत उनका नाम लेकर पद की एवज में पैसे मांगने तथा फेसबुक पर रिजवान खान की मृत्यु की एडवांस घोषणा कर 1 घंटे में हत्या करने की धमकी देने पर एफआईआर दर्ज कराई थी।

श्मशान घाट घटना में एसआईटी की जांच जारी

सुदेश शर्मा   

मुरादनगर। मुरादनगर में हुए अंत्येष्टि स्थल हादसे में 20 से अधिक लोगों की मौत के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) की जांच जारी है। जांच के लिए मुरादनगर आ रही एसआइटी के काफिले की गाड़ी को शनिवार को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में टीम के दो सदस्यों को मामूली चोटें आई हैं। दोनों के प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इससे पहले मुरादनगर में अंत्येष्टि स्थल में हुए हादसे की जांच करने शुक्रवार को एसआइटी की टीम मुरादनगर पहुंची थी। टीम ने अंत्येष्टि स्थल जाकर वहां की जांच भी की थी। जांच के दौरान एसआइटी ने प्रत्यक्षदर्शियों से बात भी की थी। टीम ने हादसा पीड़ितों से मिलकर उनका हाल भी जाना थी। आपको बता दें कि अंत्येष्टि स्थल में शव के अंतिम संस्कार के दौरान छत गिरने के चलते 24 लोगों की मौत के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार ने एसआइटी को मामले की जांच सौंपी थी। बता दें कि आइपीएस देवरंजन वर्मा के नेतृत्व में बनाई गई टीम में सीओ अजय सिंह के अलावा इंस्पेक्टर अशोक कुमार यादव, विनोद कुमार व ए के शुक्ला शामिल हैं। शुक्रवार दोपहर को ढाई बजे के बाद एसआइटी की पांच सदस्यीय टीम मुरादनगर पहुंची। टीम के सदस्य सबसे पहले न्यू डिफेंस कालोनी स्थित मृतक जयराम के बेटे दीपक से मिले। दीपक हादसे के संबंध में मुख्य वादी हैं। टीम ने दीपक से हादसे और उससे जुडे़ पहलुओं के बारे में बात की। इसके बाद टीम संगम विहार कॉलोनी पहुंची और वहां के पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका हालचाल जाना। वहां टीम ने हादसे में घायल हुए उधम सिंह से उनके स्वास्थ्य और हादसे से पूर्व अंत्येष्टि स्थल के माहौल के बारे में पूछताछ की। तत्पश्चात टीम अंत्येष्टि स्थल पर पहुंची और दुर्घटना स्थल की जांच की। टीम के सदस्यों ने पुजारी नरेश व उनके बेटे से भी बात की। टीम करीब आधा घंटे के लिए अंत्येष्टि स्थल में रुकी।

लूट को अंजाम देने वाले, 4 अभियुक्त गिरफ्तार

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। जनपद पुलिस को शनिवार को उस वक्त बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी। जब पुलिस ने उन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बुजुर्ग दम्पति को बंधक बनाकर घायल कर सोने-चांदी के आभूषण एवं नगदी लूट की घटना आरोपियों द्वारा की गई थी। थाना हापुड नगर/जनपदीय टीम-B पुलिस टीम द्वारा शनिवार को सुबह पुलिस मुठभेड़ में घटना कारित करने वाले 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। एक अभियुक्त घायल हुआ है। जिसे उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से लूटे हुए सोने-चांदी के आभूषण, नगदी, मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार एवं तमंचा/कारतूस व चाकू बरामद हुए हैं।

सीएम योगी रोजगार मुहैया कराने की तैयारी में हैं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राविधिक शिक्षा के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर छात्र-छात्राओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराते हुए उनका भविष्य उज्ज्वल बनाने की तैयारी में है। उन्होंने सभी पांलीटेक्निक में एमएसएमई सेक्टर की आवश्यकताओं के अनुरूप ट्रेड्स डिजाइन करने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों को रोजगार मिलने में आसानी होगी।
बता दे कि मुख्यमंत्री शुक्रवार को यहां अपने सरकारी आवास पर प्राविधिक शिक्षा निदेशालय के नियंत्रणाधीन संस्थाओं में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश क्षमता के निर्धारण एवं सीटों-कोर्सेज में परिवर्तन के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण का अवलोकन कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सभी विद्यार्थियों को हर स्तर पर गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। सभी शिक्षण संस्थाओं में गुणवत्तापरक और रोजगारोन्मुखी शिक्षा उपलब्ध करायी जाए।

पांलीटेक्निक और फार्मेसी डिप्लोमा प्रदान करने वाली संस्थाओं सहित प्रदेश में कार्यरत सभी निजी प्राविधिक शिक्षा संस्थाओं में आवश्यक फैकल्टी और अवस्थापना सुविधाओं की उपलब्धता तथा अन्य निर्धारित मानकों के सत्यापन के लिए एक अभियान चलाया जाए। मुख्यमंत्री ने इन संस्थाओं के शिक्षण स्टाफ इत्यादि सहित अन्य मानकों के सम्बन्ध में सूचनाएं ऑनलाइन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि निजी प्राविधिक शिक्षण संस्थाएं निर्धारित मानक पूरी नहीं करती हैं तो उनके खिलाफ फाइन लगाते हुए कार्यवाही की जाए। किसी को भी छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।

कांग्रेस ने 13 जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की

दीपा सिंह  
लखनऊ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रदेश में कांग्रेस को जड़ से दुरुस्त करने के प्रयास में हैं। जहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी के गठन के बाद अब जिला इकाइयों को बदला गया है। बता दे कि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने 13 जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की है।
कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की सहमति के बाद जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी की गई है। जिसमें  इलाहाबाद से सुरेश यादव व भदोही से मबूद खान को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
इसके अतिरिक्त अमित वर्मा को अंबेडकर नगर का, वीरेंद्र पटेल को गोंडा का, राघवेंद्र सिंह मीनू को आगरा का, सुबोध शर्मा को मुजफ्फरनगर का, कुंवर तौकीर अली को बुलंदशहर का, नौशाद मंसूरी को कानपुर नार्थ का, शैलेंद्र दिक्षित को कानपुर साउथ का, अजय दुबे को मैनपुरी का, अजय कुमार श्रीवास्तव को लखनऊ नार्थ का, आनंद श्रीवास्तव को देवरिया का, अमीर हारून को कन्नौज का जिलाध्यक्ष बनाया गया है।

उत्तर कोरिया का सबसे बड़ा दुश्मन है अमेरिका

उ. कोरिया का सबसे बड़ा दुश्मन है अमेरिका। किम जोंग
मॉस्को। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा है। कि अमेरिका उनके देश का सबसे बड़ा दुश्मन है। श्री किम जोंग ने कहा है। कि उत्तर कोरिया के प्रति अमेरिका की नीति में बदलाव नहीं आयेगा और यह उन पर भी निर्भर नहीं करता कि व्हाइट हाउस में कौन सर्वोच्च पद पर रहा है। उत्तर कोरियाई नेता ने जोर दिया कि अमेरिका अपनी शत्रुतापूर्ण नीतियों को खारिज करेगा तभी दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार होगा।

भारत में लोकतंत्र सबसे अधिक मजबूत व जीवंत

प्रवासी भारतीय दिवस पर मोदी बोले- भारत में लोकतंत्र सबसे अधिक मजबूत और जीवंत
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली ।  पीएम मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत के लोकतंत्र पर एक वक्त संदेह प्रकट किया गया था। लेकिन आज भारत ही वह स्थान है। जहां लोकतंत्र सबसे अधिक मजबूत है। और सबसे जीवंत है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत के लोकतंत्र पर एक वक्त संदेह प्रकट किया गया था। लेकिन आज भारत ही वह स्थान है। जहां लोकतंत्र सबसे अधिक मजबूत है। और सबसे जीवंत है। उन्होंने कहा कि आधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर गरीबों को सशक्त करने के भारत के प्रयासों पर पूरी दुनिया चर्चा कर रही है।
प्रधानमंत्री ने 16वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ महामारी के इस दौर में भारत ने फिर दिखा दिया कि हमारा सामर्थ्य क्या है और हमारी क्षमता क्या है।’’ उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आज भारत दुनिया के सबसे कम मृत्यु दर और सबसे अधिक सुधार दर्ज करने वाले देशों में शामिल है।
मोदी ने कहा आज भारत एक नहीं, बल्कि दो ‘मेड इन इंडिया’ कोरोना वायरस टीकों के साथ मानवता की सुरक्षा के लिए तैयार है।
प्रधानमंत्री ने कहा
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत जैसा इतना बड़ा लोकतांत्रिक देश जिस एकजुटता के साथ खड़ा हुआ है। उसकी मिसाल दुनिया में नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत के लोकतंत्र पर एक वक्त संदेह प्रकट किया गया था। लेकिन आज भारत ही वह स्थान है। जहां लोकतंत्र सबसे अधिक मजबूत है। और सबसे जीवंत है।
मोदी ने कहा कि हमने कभी दुनिया पर कोई चीज नहीं थोपी और न ही थोपने के बारे में सोचा बल्कि हमने भारत के बारे में जिज्ञासा पैदा की है। उन्होंने कहा कि भारत ने जो नई व्यवस्थाएं विकसित की हैं। उनकी कोरोना वायरस के इस संकट में वैिक संस्थाओं ने भी प्रशंसा की है।
मोदी ने कहा कि आधुनिक प्रौद्योगिकी के माध्यम से गरीब से गरीब को मजबूत करने का जो अभियान आज भारत में चल रहा है। उसकी विश्व के हर कोने में और हर स्तर पर चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि भारत आज भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए तकनीक का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि करोड़ों रुपये जो पहले तमाम कमियों की वजह से गलत हाथों में जाते थे। आज सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में पहुंच रहे हैं।
प्रवासी भारतीय समुदाय के योगदान की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘आप सभी ने जहां आप रह रहे हैं वहां और भारत में, कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में बड़ा योगदान दिया है।’’उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया न केवल कोविड-19 से बचाव से लिए भारत के टीकों का इंतजार कर रही है बल्कि इस पर भी निगाह लगाए है कि कैसे वह वि का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाता है।
प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों से कहा पीएम केयर्स में दिया गया आपका योगदान भारत में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत कर रहा है।
मोदी ने कहा कि बीता साल हम सभी के लिए बहुत चुनौतियों का साल रहा है। लेकिन इन चुनौतियों के बीच विभर में फैले भारतीय मूल के साथियों ने जिस तरह काम किया है, अपना फर्ज निभाया है। वह हम सभी के लिए गर्व की बात है।

मेक्सिको को रूसी वैक्सीन से कोई परहेज नहीं

मेक्सिको को रूसी कोविड-19 वैक्सीन की खरीदी से इंकार नही
ब्यूनस आयर्स। मेक्सिको ने रूस की कोविड-19 वैक्सीन ‘स्पूतनिक वी’ के क्रय को खारिज नहीं किया है। मिलेनियो चैनल ने राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
राष्ट्रपति ने कहा है कि वैकसीन के अच्छे परिणाम आ रहे हैं। इसलिए इस संबंध में विचार किया जा सकता है। मेक्सिको ने अभी कोरोना वैक्सीन की खरीद के लिए फाइजर/बायोएनटैक से करार किया है। और गत दिसम्बर में इन कंपनियों से पहली खेप की आपूर्ति की जा चुकी है। इसके अलावा चीन की कैनसिनो वैक्सीन के लिए भी करार किये जाने की उम्मीद है।

गुजरात के पूर्व कांग्रेसी सीएम माधव का निधन

वरिष्ठ कांग्रेस नेता माधव सिंह सोलंकी का निधन, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने जताया दुख
पालूराम  
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गुजरात के चार बार मुख्यमंत्री रहे माधव सिंह सोलंकी का 94 साल की उम्र में आज निधन हो गया। उनकी उम्र 93 वर्ष थी। कांग्रेस के नेताओं ने यह जानकारी दी।
कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने ट्वीट किया माधव सिंह सोलंकी के निधन से शोकाकुल हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। उन्होंने अपने कामों से लोगों के दिलों में जगह बनाई।चावड़ा सोलंकी के रिश्तेदार भी हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री माधव सिंह सोलंकी के निधन पर शोक जताया और कहा कि उन्होंने दशकों तक गुजरात की राजनीति में अहम भूमिका निभाई।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, माधव सिंह सोलंकी सोलंकी दशकों तक गुजरात की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले एक दुज्रेय नेता थे। उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए उन्हें याद किया जाएगा। उनके निधन से दु:खी हूं। प्रधानमंत्री ने दिवंगत माधव सिंह सोलंकी सोलंकी के पुत्र और कांग्रेस नेता भरत सिं सोलंकी से फोन पर बात भी की और अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजनीति से इतर माधव सिंह सोलंकी नयी-नयी पुस्तकें पढने के भी बहुत शौकीन थे। साथ ही संस्कृति से भी उनका बहुत लगाव था। उन्होंने कहा जब भी मैं उनसे मिलता या बातें करता, वह अक्सर किताबों की चर्चा करते और मुझे हाल के दिनों में पढी हुई पुस्तकों के बारे में बताते। उनसे हुए संवादों को मैं हमेशा संजो कर रखूंगा।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री माधव सिंह सोलंकी के निधन पर शनिवार को दु:ख जताया और कहा कि सोलंकी पार्टी की विचारधारा को मजबूत करने और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने के लिए याद किए जाएंगे। उन्होंने ट्वीट किया, ’माधव सिंह सोलंकी के निधन से दु:खी हूं। उन्हें कांग्रेस की विचारधारा को मजबूत करने और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने में योगदान के लिए याद किया जाएगा।’ कांग्रेस नेता ने कहा, ’उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदना है।
सोलंकी ने जून 1991 से मार्च 1992 के बीच विदेश मंत्री का प्रभार संभाला था। उन्होंने राज्य में कांग्रेस की जीत के लिए क्षत्रिय, हरिजन, आदिवासी और मुस्लिम (केएचएएम) जाति तथा समुदायों के गठबंधन का विचार रखा था।
वह गुजरात से दो बार राज्य सभा के सदस्य भी रहे। नरेन्द्र मोदी के गुजरात का मुख्यमंत्री बनने से पहले सोलंकी सबसे लंबे समय तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे। सोलंकी के बेटे भरत सिंह सोलंकी भी पूर्व केन्द्रीय मंत्री हैं।

50 करोड़ की धोखाधड़ी में डायरेक्टर गिरफ्तार

50 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में डायरेक्टर गिरफ्तार खरीदने वाले के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज
रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने 50 करोड़ से भी अधिक की धोखाधड़ी को अंजाम देने की तैयारी में जुटे 2 शातिरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक मुजगहन थाना क्षेत्र के सेजबहार स्थित वरदान बिल्डकॉन के दीपक रहेजा की 21 एकड़ भूमि के फर्जी दस्तावेज बनाकर ओसीएम बिजनेस ग्रुप के डायरेक्टर सतीश कुमार सिन्हा ने दुर्ग जिले के कुम्हारी में रहने वाले ज्ञानेश्वर प्रसाद मढ़रिया से तकरीबन 52 करोड़ में सौदा तय किया। ज्ञानेश्वर सिन्हा ने बयाना के तौर पर सतीश सिन्हा को 2 करोड़ रुपये दे दिये। पुलिस के मुताबिक ज्ञानेश्वर सिन्हा ने जमीन के दस्तावेज बगैर देखे 51 करोड़ 70 लाख 50 हजार में सौदा कर 2 करोड़ रुपये बयाना दे दिया। इसलिए वह भी धोखाधड़ी में शामिल है।
मुजगहन थाना प्रभारी ने बताया कि सेजबहार इलाके में वरदान बिल्डकॉन के भागीदार दीपक रहेजा की जमीन है। बिरगांव निवासी आरोपी सतीश सिन्हा उसकी 21 एकड़ के आसपास की जमीन को एग्रीमेंट कर बेच रहा था। इसके लिए उसने 2 करोड़ नगद भी लिया था। सतीश सिन्हा न तो उस जमीन का मालिक है और न ही उसका पॉवर ऑफ अटार्नी है। प्रार्थी दीपक रहेजा को जब दूसरे व्यक्ति ने फोनकर बताया कि तुम्हारी जमीन का खरीदी बिक्री चल रहा है तब उसे इस बात की जानकारी हुई। मामले में जांच के बाद सतीश सिन्हा और क्रेता ज्ञानेश्वर मढ़रिया के खिलाफ केस दर्ज कर एक आरोपी सतीश सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया।

प्रेमी-प्रेमिका ने घर से भागकर कर ली आत्महत्या

प्यार का खुमारः प्रेमी-प्रेमिका ने घर से भागकर की आत्महत्या, लम्बे समय से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

राजनन्दगाँव। प्रेम में इंसान सारी हड़े पार कर देता हैं। शायद किसी ने सही कहा हैं। इश्क और जंग में सब जायज हैं’। ताजा मामला राजनन्दगाँव के तुमडीबोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तिलाईरवार में एक प्रेमी जोड़ी ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रेमी जोड़ी ने सांगिनकछार के कसी पेड में फासी लगाई हैं। वहीं युवक-युवती का लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतक का नाम कमलेश पटेल (21) और मृतिका का नाम सोहद्रा महिलांगे (19) हैं। गुरूवार के दिन को लड़का और लड़की घर से भागे थे। बरता जा रहा हैं। प्रेम मे असफल होने के कारण आत्महत्या कर लिए हैं। फिलहाल इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैं। जांच जारी हैं। समबन्धित मामले से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए बने रहें भूपेश एक्स्प्रेस के साथ।

पश्चिम बंगाल में सिनेमाघर खोलने की इजाजत

राज्य में सिनेमाघर खोलने की इजाजत, मुख्यमंत्री ने दिए आदेश
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत दे दी है। उन्होंने 26वें कोलकाता फिल्म फेस्टिवल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए इस बात का ऐलान किया। उन्होंने कहा,महामारी की वजह से सिनेमा हॉल सिर्फ 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत थी। अब 100 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमाघर खोले जाएं, लेकिन पर्याप्त सावधानी के साथ ।
देशभर में कोरोना का कहर बरकरार है। सरकार एक तरफ जहां टीकाकरण अभियान शुरू करने की तैयारी में है। तो वहीं राज्य सरकारों में शायद अब कोरोना वायरस का डर खत्म हो गया है। यही वजह है। कि पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी ने सिनेमा घरों को फिर से पूरी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दे दी है। ममता बनर्जी ही नहीं बल्कि कुछ दिन पहले तमिलनाडु सरकार ने भी सभी सिनेमाघरों को पूरी क्षमता के साथ खोलने की मंजूरी दे दी थी। 
केंद्र के नियम दरकिनार
अनलॉक 5 के तहत सरकार ने सिनेमा हॉल को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी थी। इसके बाद दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्यों ने 50 फीसदी दर्शक क्षमता के बाद सिनेमाघरों को खोलना शुरू किया था। इसके बाद महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे राज्यों ने भी सिनेमाघर खोले थे।
सिनेमाघरों में घुसने से पहले मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन जैसे नियम लागू किए गए थे। केंद्र ने इसके बाद सिनेमाघरों को लेकर कोई नया आदेश जारी नहीं किया है। लेकिन राज्य सरकारें अब इस नियम को अपने हिसाब से बदल रही हैं।

भारत: 18,222 नए मामले, 19,253 ठीक हुए

भारत में कोरोना के 18,222 नए मामले, 19,253 लोग हुए ठीक, देखें मौतों का आंकड़ा
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन ने एक बार फिर देश की धड़कन भी तेज कर दी है। भारत में अब तक कोरोना के नए स्ट्रेन के 82 मरीज सामने आ चुके हैं। कोरोना वायरास के नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 करोड़ 4 लाख 31 हजार 639 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कारोनावायरस संक्रमण के 18,222 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 228 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 56 हजार 651 लोग रिकवर हो चुके हैं। जबकि इस समय 2 लाख 24 हजार 190 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 50 हजार 789 हो गई है। आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 9,16,951 कोरोना जांच की गई है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 3,693 नए मरीज सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 19,61,975 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 73 मरीजों की जान चली जाने के बाद राज्य में कोविड-19 के अबतक 49,970 मरीजों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को 2890 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही अबतक 18,58,999 मरीज कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल 51,838 मरीजों का इलाज चल रहा है। शुक्रवार को 68,716 लोगों की कोविड-19 जांच की गई। राज्य में अबतक 1,32,67,917 लोगों का परीक्षण किया जा चुका है।

महाराष्ट्र: अस्पताल में लगीं आग, 10 नवजात की मौत

महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल में आग, जिन्दा मरे 10 नवजात, सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट में थे। भर्ती
मनोज सिंह ठाकुर
मुंबई। सर्जन प्रमोद खंडाते ने बताया कि आग सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट में तड़के 2 बजे आग लगी। यूनिट से सात बच्चों को बचा लिया गया है। वहीं दस बच्चों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। दम घुटने से मरने वाले बच्चों का पोस्टमॉर्टम नहीं किया जाएगा। घटना के पीछे की वजह का पता लगाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने मारे गए बच्चों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए की मदद का ऐलान किया है।
जिला कलेक्टर संदीप कदम, एसपी वसंत जाधव, एएसपी अनिकेत भारती मौके पर मौजूद हैं। स्वास्थ्य उप निदेशक संजय जायसवाल भी नागपुर से भंडारा के लिए रवाना हो चुके हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से बात की। उन्होंने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर दुख जताया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भंडारा में हुए हादसे पर दुख जताया है। राष्ट्रपति ने कहा कि अस्पताल में शिशुओं की असामयिक मृत्यु से मुझे गहरा दुख हुआ है। घटना में अपनी संतानों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।

बिना इंटरनेट के डिजिटल पेमेंट करने की तैयारी

नई दिल्ली। लाइवमिंट में छपी एक खबर के मुताबिक, नवंबर, 2020 से टेस्टिंग शुरू कर दी है। जयपुर की नैचुरल सपोर्ट कंसल्टेंसी सर्विसेज ने eRupaya नामक से एक प्रोडक्ट की टेस्टिंग पिछले साल नवंबर में ही शुरू कर दी है। ये प्रोडक्ट नियर-फिल्ड कम्यूनिकेशन (NFC) पर बेस्ड प्रीपेड कार्ड और प्वाइंट ऑफ सेल (POS) का इस्तेमाल करता है। कंपनी ने इसके लिए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ करार किया है। इसमें एनएफसी के जरिए बिना इंटरनेट के भुगतान की सुविधा मिलेगी। ये प्रीपेड कार्ड रोजाना 2000 रुपये से रीचार्ज किया जा सकेगा। महीने में इसमें 20,000 रुपये तक रीचार्ज किया जा सकता है। इसी तरह, दिल्ली की एक कंपनी न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स लिमिटेड ने अपने प्रोडक्ट PaySe की टेस्टिंग शुरू कर दी है। ऑनलाइन और ऑफलाइन भुगतान कार्ड होगा। इसमें भी पेमेंट के लिए NFC का इस्तेमाल किया जाएगा। यह एक डिजिटल मोबाइल वॉलेट की तरह होगा जो ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में काम करेगा इसके अलावा चार कंपनियों ने पिछले महीने दिसंबर में ही टेस्टिंग की शुरुआत की है. मुंबई की टैप स्मार्ट डाटा नाम की एक कंपनी अपने प्रोडक्ट CityCash को लेकर आ रही है, ये एक प्रीपेड कार्ड है जो NFC टेक्नॉलॉजी पर चलता है। ये ऑफलाइन पर्सन-टू-मर्चेंट (P2M) पेमेंट की सुविधा देता है। इसका इस्तेमाल ग्राहक बसों के लिए यात्रा पास की तरह कर सकते हैं, मर्चेंट को पेमेंट के लिए वॉलेट की तरह भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। Fino Paytech कई निवेशकों में से एक है जो इस कंपनी को फंड कर रही है।

हार से बौखलाए ट्रंप दें सकते हैं हमलें का आदेश

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने आशंका जतायी है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का आदेश दे सकते हैं। इसमें एक ऐसे तथ्य को रेखांकित किया गया है। जिससे कम ही लोग अवगत हैं और वह यह है कि इन हथियारों को लेकर अधिकारी केवल राष्ट्रपति के प्रति ही जवाबदेह रहे है। इससे एक बार फिर वही सवाल उठ खड़ा हुआ है कि अगर कोई सैन्य कमांडर कानून के आधार पर यह तय कर ले कि परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का राष्ट्रपति का आदेश अवैध है तो फिर क्या होगा? कमांडर ऐसे किसी भी आदेश को नकार दे तो क्या होगा? इस सवाल का कोई स्पष्ट जवाब नहीं है। बहरहाल, ट्रंप ने इस बात का कोई संकेत नहीं दिया है कि वह परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर विचार कर रहे हैं, लेकिन पेलोसी ने चिंता जताई है कि ”बौखलाए” राष्ट्रपति युद्ध छेड़ सकते हैं। पेलोसी ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार को ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिली से मुलाकात कर ऐहतियाती कदमों पर चर्चा की और उन्होंने अपने साथियों को बताया है कि उन्हें सुरक्षा को लेकर आश्वासन दिया गया है। मिली के प्रवक्ता कोल डेव बटलर ने इस बात की पुष्टि की है कि पेलोसी ने मिली की मुलाकात के लिये बुलाया था।

यूपी: प्रत्याशियों को लेकर आयोग का नया फरमान

लखनऊ। इस बार पंचायत चुनाव में मतदाताओं और प्रत्याशियों को उनके मोबाइल पर राज्य निर्वाचन आयोग कोई सूचना या जानकारी नहीं देगा। हालांकि आयोग की वेबसाइट पर मतदाताओं के मोबाइल नम्बर जरूर दर्ज किये गये हैं। प्रत्याशियों के भी मोबाइल नम्बर नामांकन पत्र में लिये जाएंगे। मगर आयोग की तरफ से उन्हें कोई सूचना या जानकारी नहीं दी जाएगी। वर्ष 2017 के नगरीय निकाय चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग ने यह व्यवस्था की थी। इसके तहत मतदाताओं के मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिये वोटर पर्ची व अन्य सूचनाएं आयोग की ओर से दी गयी थी। इसके अलावा प्रत्याशी को भी उसके चुनाव परिणाम की जानकारी दी गयी थी। आयोग के अधिकारियों का कहना है कि वर्ष 2017 के चुनाव में प्रत्याशियों को उनके मोबाइल पर चुनाव परिणाम की सूचना दिये जाने पर गड़बड़ी हुई और जिस प्रत्याशी को जीतने की सूचना दी गयी, बाद में अंतिम गणना व आंकलन में वह हार गया। ऐसे कई मामले सामने आए और कई प्रत्याशियों ने अदालत की शरण ली। वहां सुनवाई के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से यह कहा गया है कि इस तरह की सूचना व जानकारी मोबाइल फोन पर दिए जाने का कोई नियम या प्रावधान नहीं है, यह तो सिर्फ आमजन की सुविधा के लिए एक व्यवस्था की गयी थी।अदालत में यह भी तर्क दिया गया कि केन्द्रीय चुनाव आयोग मतदाताओं को या प्रत्याशियों को उनके मोबाइल फोन पर ऐसी कोई सूचना या जानकारी नहीं देता है। इस बार जब राज्य निर्वाचन आयोग में चुनाव की तैयारी शुरू हुई तो आयोग की वेबसाइट पर वोटर सर्विस के नाम से एक नया पेज बनाया गया, इस पेज पर मोबाइल रजिस्ट्रेशन का भी एक पेज रखा गया। मगर आयोग में जब इसकी उपयोगिता पर चर्चा शुरू हुई तो पिछले अनुभवों और अदालती झंझटों को देखते हुए तय किया गया कि इस बार मतदाताओं और प्रत्याशियों को उनके मोबाइल फोन पर आयोग की ओर से किसी भी तरह की कोई सूचना या जानकारी नहीं दी जाएगी।

सोना-चांदी के भाव में लगातार गिरावट जारी

हरिओम उपाध्याय  

नई दिल्ली। देशभर के सर्राफा बाजारों में शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 274 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 50775 रुपये पर खुला और 628 रुपये टूटने के बाद 50421 रुपये पर बंद हुआ। जबकि, चांदी 127 रुपये सस्ती होकर 68465 रुपये प्रति किलो पर खुली और 1218 रुपये की भारी गिरावट के साथ 67374 पर बंद हुई। पिछले दो दिन में सोने के भाव में 1239 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आ चुकी है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 614 रुपये, चांदी 1,609 रुपये टूटी

कमजोर वैश्विक रुख को देखते हुए दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 614 रुपये गिरकर 49,763 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,377 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।  चांदी की कीमत भी इस दौरान 1,609 रुपये की हानि के साथ 67,518 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई जो इससे पिछले कारोबारी सत्र में 69,127 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना गिरावट दर्शाता 1,889 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 26.68 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ”डॉलर में तेजी लौटने के बीच शुक्रवार को भारी बिक्रवाली से सोने की कीमतों में गिरावट आई।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...