बुधवार, 6 जनवरी 2021

सड़क पर थूका तो साफ करोंगे और जुर्माना भी

पुणे। एक ऐसी पहल हर गांव-शहरों में होनी चाहिए। जैसे पुणे की सड़कों पर थूकने पर थूक को साफ करने के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया जा रहा हैं। वही इस तरह की सड़क पर पान-गुटखा खाकर थूकने वालों के खिलाफ नगर निगम इंदौर ने भी गंदगी करने वालों पर कार्रवाई कर स्वच्छता के हित में प्रशंसनीय कार्य किया है। ऐसे ही हर राज्यों व शहरों में गंदगी थूकने के लिए पीकदान भी नियत स्थानों पर होना चाहिए। सबसे पहले तो तंबाकू सेवन से जन्मे अनेक रोगों से बचने की सलाह देना आवश्यक है। एक जानकारी के मुताबिक इसकी बढ़ती लत के कारण मुख कैंसर के मरीजों की संख्या देश में लगभग पचास लाख हो गई है। घातक रसायन निकोटिन तंबाकू में पाया जाता है। स्वैच्छिक संगठन और सामाजिक संस्थाएं, व्यसन मुख्य परामर्श केंद्र आदि भी जागरूकता लाने का प्रयत्न कर रही है। तंबाकू सेवन से खतरों की जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों मे न के बराबर है।
कई बच्चे भी तंबाकू खाने की लत के शिकार हो जाते हैं। उन्हें समझाइश की आवश्यकता है। वाहनों को चलाते समय सड़कों पर थूकना लोगों की आदत बन गई है। समझाने की कोशिश जरूर हो, लेकिन अगर लोग नहीं मानें तो इस पर जुर्माना लगाना वक्त का तकाजा है।

एक इंस्पेक्टर अपनी सर्विस में प्रतिभा का धनी

बड़ौत। थाना प्रभारी तेजतर्रार एवं निडर इंस्पेक्टरों में माने जाते हैं। अब तक की इनकी अपनी सर्विस में हर कदम पर सफलता की ओर अग्रसर होते नजर आ रहे हैं। तथा वहीं गजब की प्रतिभा के धनी अजय कुमार शर्मा जहां भी रहे हैं। हमेशा चर्चाओं में बने रहे हैं ओर सर्वाधिक मुठभेड़ों में शातिर इनामी बदमाशों को काल का ग्रास तो बनाया ही है तो वहीं ऐसे शातिर बदमाशों को जो अपराध करने के माहिर होते हैं। उनको अपनी तेज तर्रार कार्यप्रणाली से उनको उनके अंजाम तक पहुंचा रहे हैं। शर्मा ऐसे बदमाशों को जो लोगों में खौफ पैदा करते हैं। उन बदमाशों को थाना प्रभारी बड़ौत अजय कुमार शर्मा ने इतना खौफ जदा किया हुआ है कि कुछ बदमाश तो अपनी जमानत तुड़वाकर जेल जाने पर विवश भी हुए थे। आज भी इसी क्रम में उच्चाधिकारियों के नेत्रत्व में थाना प्रभारी अजय कुमार शर्मा व उनकी टीम के द्वारा एक शानदार गुडवर्क को अंजाम देते हुए एनकाउंटर में एक शातिर बदमाश को घायल किया।
थाना पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश अहमद पुत्र निजामुद्दीन घायल हो गया तो वही मौके का फायदा उठाकर पकड़े गए बदमाश के साथी जंगलो में भागने में सफल हो गए। मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश के पास से ज्वैलरी से भरा हुआ एक बैग बरामद हुआ।

प्रधानमंत्री आवास की सूची में धांधली व उत्पीड़न

विक्की कुमार गुप्ता 

बलिया। प्रधानमंत्री आवास के सूची में धांधली, गरीबो के साथ उतपीड़न पात्र लोगों को सूची से नाम हटाकर अपात्रों के नाम जोडा गया। पात्र को मिलने वाली लाभ से वंचित कर दिया गया। लक्ष्य के अनुरूप अल्पसख्यक जातियों से भेदभाव किया जा रहा हैं। ग्रामसभा सागरपाली, पोस्ट-सागरपाली, विकास खण्ड हनुमागंज, जिला-बलिया इसके विरोध में आमरण अंशन एवं भूख-हड़ताल पर दिनांक 06.01.2021 को ब्लॉक हनुमानगंज पर हुआ। वसीम व्यवहार प्रधान समाजसेवी बलिया विधानसभा के बागी नेता ग्राम आराजी माफी सागरपाली, ब्लॉक हनुमानगंज, ग्राम सभा सागरपाली के भ्रष्ट सिग्रेट्री एवं प्रधान, अधिकारी एवं क्रमचारी द्वारा मिली भगत से ग्रामसभा के पात्र व्यक्तियों का नाम काटकर अपात्र व्यक्तियों को जोड़ा गया है। प्रधानमंत्री आवास में पात्र आने वाले ग्रामसभा के सदस्यों के साथ मनमानी ढंग से सुविधा शुल्क वसुला जा रहा हैं। ग्राम के सेक्रेट्री द्वारा जाति सूचनक शब्द कह रहे है कि उपर से अल्पसंख्यक एवं छोटी जातियों का आवास नहीं देना उपर से शासनादेश आया हुआ है। गरीबों को शौचालय नहीं दिया गया हैं। ये सब सिग्रेट्ररी एवं प्रधान की मिलिभगत से खुब मनमानी ढंग से कर्मचारीगण की संलिप्त हैं। किसी भी ग्राम सभा के कोई भी गरीब व्यक्ति को आवास एवं शौचालय से वंचित नहीं किया जाय। प्रधानमंत्री का नारा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास पर अमल नहीं हो रहा है, तथा सरकार को बदनाम न किया जाय। चुकि एक सिग्रेट्री महोदय द्वारा भेदभाव, जाति-पात, गरीबों का षोषण प्राधानमंत्री आवास सुची में पात्र लोगों का नाम हटाकर अपात्र लोगों को दिया जा रहा हैं। ऐसी स्थिति में ब्लाक हनुमानगंज के क्रमचारी एवं सिग्रेट्री का कहना है कि कही भी जाओं कोई कुछ करने वाला नहीं है, जो मैं चाहूंगा। वही होगा ग्रामसभा सागरपाली, के सभी गरीबों के साथ अन्याय किया जा रहा है। उसको ध्याकृत करने एवं तत्काल उनको हटाकर ग्राम सभा सागरपाली में पात्र व्यक्तियों को आवास, शौचालय और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ दिया जाय, ताकि व्यक्तियों के न्यायहित में कार्य किया जा सके। जिसमें समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता अजीत मिश्रा का कहना है की हम इन सभी लोगों के साथ हाथ से हाथ मिला कर चलने का कार्य करेंगे। जिसमें मुख्य रुप से नसीम व्यवहार (समाजसेवी) पार्वती देवी, दुखन खरवार ,मोती देवी ,श्री सोमेश्वर ,श्री बच्चा लाल शर्मा, ओमप्रकाश, शिव कुमारी देवी, विद्या देवी ,शीला देवी ,शिव शंकर, रीना देवी  अनशन पर रही मौजूद।

कौशाम्बी: निर्माण कार्यों की गुणवत्ता देखने पहुंचे डीएम

कौशाम्बी। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह बुधवार को मंझनपुर थाना में प्रशासनिक भवन, एसपी कार्यालय में क्राइम ब्रांच भवन, एआरटीओ कार्यालय में फिटनेस किट भवन, बाटमाप कार्यालय एवं जिला व सत्र न्यायालय परिसर में हो रहे आवास के निर्माण कार्य को देखा। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण कराये जाने का निर्देश सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियंता को दिया है। उन्होने कहा कि निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नही होगी। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्यो में मटेरियल की गुणवत्ता उच्च कोटि की हो, इसमें किसी भी प्रकार की कमी न पायी जाये, यदि किसी भी प्रकार की कमी पायी जाती है।संबंधित निर्माण एजेन्सी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। 
सुशील केसरवानी 

अध्यक्ष की व्यवस्था होगीं खत्म, आगे बढ़ी कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस की राजनीति में सांगठनिक रूप से अंतरिम अध्यक्ष की व्यवस्था को खत्म की ओर आगे कदम बढ़ा चुकी है। दिल्ली में हाईकमान के साथ हुई बैठक में पांच घंटे तक विचार विमर्श के बाद नेताओं ने तय किया कि भाजपा के बुजुर्ग नेताओं से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस युवा नेतृत्व को महत्व देगी। अंत में सभी वरिष्ठ और कार्यसमिति के सदस्यों ने एक स्वर में राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया। जिस पर राहुल गांधी ने यह कहते हुए मंजूरी दे दी है कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी वे सहर्ष स्वीकार करेंगे। छत्तीसगढ़ की सत्ता की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल काफी मुखर और तेज तर्रार राष्ट्रीय नेताओं में शुमार हो गए हैं। संभावना ये भी जताई जा रही है कि राहुल गांधी के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनते ही भूपेश बघेल का राष्ट्रीय राजनीति में भी दखल हो जायेगा और कांग्रेस के आला नेताओं के कतार में शामिल हो जायेंगे। गौरतलब है कि स्वच्छ छवि और बेहतर शासन की वजह से भूपेश बघेल कांग्रेस हाईकमान के गुड बुक में हैं। यही वजह है जिसके चलते भूपेश बघेल को लोकसभा उपचुनाव में पार्टी ने स्टार प्रचारक भी बनाया था। ज्ञात हो कि राहुल गांधी भूपेश बघेल को उनके अध्यक्षीय कार्यकाल से संगठन को मजबूत करने के लिए खुली छूट देकर प्रोत्साहित करते रहे हैं। जिसके फलस्वरूप आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। वहीं भूपेश बघेल हमेशा राहुल गांधी के निर्णय को खुले तौर पर बेहिचक स्वीकार करते हुए प्रदेश में सत्ता का बेहतर संचालन कर रहे है। राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी के नाम पर किसान न्याय योजना लागू कर राहुल गांधी के सबसे भरोसेमंद राजनेता में शुमार हो गए हैं।यही वजह है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना समर्थन और मत देकर कांग्रेस पार्टी की भलाई के लिए राहुल गांधी को आगे करने में पीछे नहीं हटे। आम तौर पर कांग्रेस की राष्ट्रीय राजनीति में राज्य के मुख्यमंत्री की पहुंच बहुत अधिक न होकर सीमित ही होती है। लेकिन भूपेश बघेल ने इस मिथ्या को तोड़ा और अपने आप को राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं समकक्ष स्थापित करने में कामयाब रहे। राजनीतिक पंडितों की माने तो भूपेश बघेल देश में कांग्रेस के मुखर व स्वच्छ छवि के नेता के प्रतीक के रूप में उभरते नजर आ रहे हैं।शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की नए अध्यक्ष पद को लेकर बैठक हुई थी। इसमें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांध, राहुल गांधी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे। सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर करीब 5 घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में मौजूद सभी नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखी। बैठक में राहुल गांधी के अध्यक्ष पद संभालने की मांग उठी। अंत में राहुल गांधी ने कहा था कि पार्टी जो जि़म्मेदारी देगी, उसे वह निभाने के लिए तैयार हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में के. सुरेश, अब्दुल खालिक, गौरव गोगोई और कुछ अन्य सांसदों ने राहुल गांधी से आग्रह किया कि वे फिर से पार्टी की कमान संभालें। इन सांसदों के अलावा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी कहा कि अब राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस का नेतृत्व करना चाहिए। हाल ही में हुई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी यह मांग उठाई थी। जिसका कई नेताओं ने समर्थन किया था।

वायरस: 24 घंटों में 264 लोगों की मौत, कमी

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा आज डेढ़ लाख के पार पहुंच गया है। देश में पिछले 24 घंटों में 264 लोगों की मौत हुई है। वहीं कोरोना के 18 हजार 88 नए मामले सामने आए हैं। देश में अबतक इस महामारी की वजह से एक लाख 50 हजार 114 लोग दम तोड़ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 21 हजार 314 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद देश में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 99 लाख 97 हजार 272 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर दो लाख 27 हजार 546 हो गई हैस्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट 96.32 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। महाराष्ट्र अब तक का सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है। दैनिक नए मामलों में से 84 प्रतिशत 10 राज्यों केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ और राजस्थान से सामने आ रहे हैं।

पिछले समय की तुलना, तेज घूम रही है धरती

धरती पिछले 50 सालों में किसी भी समय की तुलना में तेजी से घूम रही है। वैज्ञानिक अब इस बात परेशान है कि इसे कैसे मैनेज किया जाए। इस समय धरती सामान्य गति से तेज चल रही है। धरती 24 घंटे से पहले अपनी धुरी पर एक चक्कर पूरा कर रही है। धरती में ये बदलाव पिछले साल के मध्य में आया था। आइए जानते हैं कि धरती कितनी तेजी से घूम रही हैं? इसका हमारे जीवन पर क्या असर होगा? धरती 24 घंटे में अपनी धुरी पर एक चक्कर लगाती है। लेकिन पिछले साल जून से लेकर अब तक धरती अपनी धुरी पर ज्यादा तेजी से घूम रही है। इसकी वजह से धरती पर मौजूद सभी देशों का समय बदल जाता है। साइंटिस्ट्स को अपनी-अपनी जगहों पर मौजूद एटॉमिक क्लॉक का समय बदलना पड़ेगा। यानी इस बार साइंटिस्ट्स को निगेटिव लीप सेकेंड अपनी-अपनी घड़ियों में जोड़ना पड़ेगा। साल 1970 से अब तक कुल मिलाकर 27 लीप सेकेंड जोड़े जा चुके हैं। ब्रिटिश वेबसाइट डेली मेल में प्रकाशित खबर के अनुसार पिछले कई दशकों से धरती 24 घंटे के समय से ज्यादा समय लेकर अपनी धुरी पर घूम रही थी लेकिन पिछले साल जून से 24 घंटे से कम समय में एक चक्कर लगा रही है। धरती इस समय 24 घंटे में 0.5 मिलीसेकेंड कम समय लेकर घूम रही है। यानी हमारे 24 घंटे में 0.5 मिलीसेकेंड कम हो चुके हैं।
पिछले 50 सालों से धरती के घूमने का एकदम सही आकंड़ा निकाला जा रहा है। 24 घंटे में 86,400 सेकेंड्स होते हैं। यानी इतने सेकेंड में हमारी धरती एक चक्कर पूरा करती है। लेकिन पिछले साल जून से 86,400 सेकेंड में 0.5 मिलीसेकेंड की कमी आ गई है।19 जुलाई 2020 का दिन 24 घंटे से 1.4602 मिलीसेकेंड कम था। 2020 से पहले सबसे छोटा दिन 2005 में था। लेकिन पिछले 12 महीनों में ये रिकॉर्ड कुल मिलाकर 28 बार टूटा है। समय का यह बदलाव सिर्फ एटॉमिक क्लॉक पर ही देखा जा सकता है। लेकिन इसकी वजह से कई सारी दिक्कतें आ सकती हैं। हमारी संचार व्यवस्था में काफी दिक्कत आ सकती है। क्योंकि हमारे सैटेलाइट्स और संचार यंत्र सोलर टाइम के अनुसार सेट किया जाते है। ये समय तारों, चांद और सूरज के पोजिशन के अनुसार सेट की जाती है।

कुंवारी हूं, तेज कटारी हूं, सिर्फ तुम्हारी हूं

कविता गर्ग
मुंबई। कुंवारी हूं, तेज कटारी हूं, लेकिन सिर्फ तुम्हारी हूं। जनता के बीच खड़े होकर बुलंद आवाज में मैडम चीफ मिनिस्टर ऐलान कर देती हैं कि वे मुख्यमंत्री बनने को एकदम तैयार हैं। ऐसी ही है, ऋचा चड्ढा की नई फिल्म जिसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। स्वभाव से अड़ियल लेकिन नीयत से नेक, ऋचा की मैडम चीफ मिनिस्टर एक ऐसी लड़की की कहानी है जो ना किसी के सामने झुकती है और ना ही किसी दूसरे को दबाने में विश्वास रखती है। लेकिन अपने काम के बलबूते वो सत्ता के सबसे ऊंचे शिखर तक पहुंच जाती है। मैडम चीफ मिनिस्टर का दमदार ट्रेलर...
सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी मैडम चीफ मिनिस्टर का ट्रेलर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गया है। तीन मिनट के ट्रेलर में ऋचा चड्ढा का वो रूप देखने को मिल जाएगा जो पहले ना कभी देखा है और ना ही उन्होंने अपने करियर में ऐसा कुछ एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश की है। ट्रेलर को देख समझ आ रहा है कि राजनीति चरम पर होने वाली है, सत्ता के लिए रस्साकशी और खींचतान भी दिखने वाला है और सीटों के बंटवारे पर भी खूब पॉलिटिक्स खिलने वाली है। फिल्म के ट्रेलर को देख कहानी को समझना ज्यादा मुश्किल नहीं है। साफ पता चल रहा है कि ये एक ऐसी दलित लड़की की कहानी है जिसका समाज ने काफी शोषण किया है। अब बस कैसे वो लड़की समाज के उस दबे वर्ग को फिर ऊपर उठाएगी, कैसे खुद को मैडम चीफ मिनिस्टर बनाएगी, फिल्म इसी बारे में है। मंदिर पॉलिटिक्स पर होगा प्रहार
वैसे ट्रेलर में एक और बाद गौर करने वाली है। सुभाष कपूर ने इशारों-इशारों में देश की पॉलिटिक्स पर भी तीखा प्रहार किया है। उस मुद्दे को भी फिल्म में उठाने की कवायद रहने वाली है। ऐसे में ऋचा की इस नई पेशकश को लेकर बज अलग ही लेवल का बन गया है।ऋचा की एक्टिंग से लेकर उनके लुक्स तक,सबकुछ फैन्स को उत्साहित कर रहा है। फिल्म में ऋचा के अलावा सौरभ शुक्ला और मानव कौल भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म को 22 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी है।

व्हाट्सएप: भारतीय उपयोगकर्ताओं को दी चेतावनी

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। करोड़ों भारतीय व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं को व्हाट्सएप की ओर से एक नोटिफिकेशन मिला है। जिसमें उन्हें सेवा की शर्तों और गोपनीयता नीति में बदलावों को स्वीकार करने के लिए कहा गया है। 8 फरवरी तक ऐसा न करने पर उपयोगकर्ता के खाते को हटा दिया जाएगा। ऐप नोटिफिकेशन के बहुत अधिक विवरण नहीं मिले हैं, लेकिन लिंक पर क्लिक करने पर यह बताया गया है कि व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं की जानकारी को मूल कंपनी फेसबुक के साथ आगे बढ़ाने और प्रोसेस करने को लेकर बदलाव किए गए हैं। अपडेटेड पॉलिसी में लिखा है। ‘जब आप हमारी सेवाओं को इंस्टॉल करते हैं या उपयोग करते हैं तो व्हाट्सएप को अपनी सेवाओं को संचालित करने, उपलब्ध कराने, सुधारने, समझने, कस्टमाइज करने, सपोर्ट करने और मार्केटिंग की कुछ जानकारी इकट्ठा करनी होती है।
हमारी सेवाओं का उपयोग करने वाले और आपस में बातचीत करने वाले व्यवसायों को अपनी बातचीत की जानकारी हमें देने की जरूरत है।’ लित करने, उपलब्ध करने, सुधारने, समझने, कस्टमाइज करने, सपोर्ट करने और मार्केटिंग में मदद करने के लिए थर्ड-पार्टी सर्विस प्रोवाइडर और अन्य फेसबुक कंपनियों के साथ काम करता है। इसमें आगे कहा गया है। ‘ये कंपनियां हमें कुछ खास परिस्थितियों में आपके बारे में जानकारी प्रदान कर सकती हैं। उदाहरण के लिए ऐप स्टोर हमें सेवा की समस्याओं को समझने और उन्हें ठीक करने में मदद करने के लिए रिपोर्ट प्रदान कर सकते हैं। ’बता दें कि अक्टूबर में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा था कि कंपनी मैसेंजर चैट, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप को मर्ज करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। ताकि वे एक तरीके से जुड़े इंटरऑपरेबल सिस्टम की तरह काम करना शुरू कर सकें। जुकरबर्ग ने विश्लेषकों को बताया था, ‘यहां और काम करना है। हम निश्चित रूप से व्हाट्सएप को उस इंटरऑपरेबिलिटी में लाना चाहते हैं। इसके अलावा ऐसी और भी विशेषताएं हैं जो हम मैसेंजर, इंस्टाग्राम इंटरऑपरेबिलिटी में भी जोड़ना चाहते हैं।’ अपनी नई नीति में व्हाट्सएप ने कहा है कि ‘यदि आप हमारी सेवाओं का उपयोग ऐसी थर्ड-पार्टी सेवाओं या फेसबुक कंपनी के प्रोडक्ट्स के साथ करते हैं, तो हम आपसे उनके बारे में जानकारी ले सकते हैं। उदाहरण के लिए यदि आप न्यूज सर्विस पर व्हाट्सएप शेयर बटन का उपयोग उसे अपने व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट्स, ग्रुप्स या ब्रॉडकास्ट लिस्ट के साथ साझा करते हैं। यदि आप मोबाइल कैरियर या डिवाइस प्रोवाइडर के प्रचार के जरिये हमारी सेवाओं का उपयोग करने का विकल्प चुनते हैं।’ साथ ही व्हाट्सएप फेसबुक कंपनियों के हिस्से के रूप में आपको दोस्तों, समूहों, कंन्टेंट आदि को लेकर सुझाव भी दे सकता है। आपको शॉपिंग करने, संबंधित ऑफर दिखाने, फेसबुक कंपनियों के प्रोडक्ट के विज्ञापन दिखाने जैसे काम कर सकता है। उदाहरण के लिए यह आपको व्हाट्सएप पर चीजों का भुगतान करने के लिए अपने फेसबुक पे अकाउंट को कनेक्ट करने की अनुमति देता है। साथ ही नए व्हाट्सएप अकाउंट को कनेक्ट करके आपको अन्य फेसबुक कंपनी प्रोडक्ट्स जैसे पोर्टल पर अपने दोस्तों के साथ चैट करने की अनुमति देता है।

साफ-सफाई से संतुष्ट नजर आए नगर आयुक्त

अश्वनी उपाध्याय 

गाज़ियाबाद। नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत शहर के सभी शौचालयों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर ने आज निगम के विजय नगर, सिटी, और मोहन नगर जोन स्थित विभिन्न शौचालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विजय नगर जोन में प्रताप विहार, कुटी, भीमाबाई, सर्वोदय नगर, विवेकानंद नगर, राठी मील स्थित शौचालयों का निरीक्षण किया गया अधिकतर शौचालयों की स्थिति बहुत ही अच्छी मिली तथा डूडा हेड़ा स्थित शौचालयों को सेकंड फेस में लिया जाएगा। निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सरोज सिंह तथा श्रीकांत सिंह राणा को कुशल कार्य हेतु उत्साहित किया।मोहन नगर जोन में सिकंदरपुर, करहेड़ा व अन्य शौचालयों का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश, एसबीएम नोडल अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा व अन्य टीम उपस्थित रही।

गाजियाबाद: 16 लोगों पर 12.6 लाख का जुर्माना

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। गाज़ियाबाद में खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटी सामग्री बेचने वाले 16 लोगों पर 12.6 लाख का जुर्माना लगाया है। विभाग के अधिकारियों ने पिछले दिनों इन दुकानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए थे। जांच में यह नमूने फेल पाए गए। इसके बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए एडीएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया था। जिस पर कोर्ट ने दोषियों पर जुर्माना लगाया है। अभिहित अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि जिन दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है वे इस प्रकार हैं। धनश्री फ़ूड प्रोडक्ट पर दो लाख का जुर्माना लगाया गया है। उनके यहां चॉकलेट आइसक्रीम के घोल में मिलावट पाई गई।भगवती पेठा भंडार में सोनपापड़ी में मिलावट मिली। विभाग ने उन पर दो लाख का जुर्माना लगाया है। डासना निवासी विपिन कुमार के यहां धनिया पाउडर में मिलावट पाई गई। उन पर डेढ़ लाख रुपये जुर्माना लगा है।अग्रवाल स्वीट्स इंडिया पर नमकीन में मिलावट को लेकर डेढ़ लाख का जुर्माना लगा है। दाल में मिलावट पाये जाने पर पीटीसी काट्रेड पर डेढ़ लाख व राकेश मसाले पर एक लाख जुर्माना लगाया है। साउथसाइड औद्योगिक क्षेत्र में प्रेम चंद्र वेद प्रकाश एंड संस के तेलवा रिफाइंड के नमूने जांच फेल पाए गए। विभाग द्वारा उन पर तेल और रिफाइंड के लिए कुल दो लाख का जुर्माना लगाया गया है। चिरंजीवी विहार स्थित अनु डेयरी का मावा का नमूना जांच में मानकों पर खरा नहीं उतरा। विभाग ने 25 हजार का जुर्माना लगाया है। भोजपुरी निवासी दिलशाद पर मावा में मिलावट के लिए 15 हजार जुर्माना लगा है। इसके अलावा जेएमडी स्टोर, एनके प्रोटीन, जेपी डेयरी, ओम डेयरी व मुरादनगर निवासी दीपक त्यागी पर पनीर, रिफाइंड व दूध में मिलावट के लिए 10-10 हजार जुर्माना लगा है। धन लक्ष्मी इंटरप्राइजेज व मरियम नगर निवासी मुकेश चंद्र पर बिना पंजीकरण सामग्री बेचने पर 10-10 हजार का जुर्माना लगा है। विभाग द्वारा जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा रही है। इस वर्ष में विभाग अब तक 65 लोगों पर कार्रवाई कर चुका है। जिन पर कुल 17 लाख का जुर्माना लगा है।

कौशाम्बी: अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इनाम घोषित दो हत्या अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कौशाम्बी। पश्चिम शरीरा थाना पुलिस ने तमंचा कारतूस के साथ दो हत्यारों को गिरफ्तार किया है। लंबे समय से दोनों हत्या अभियुक्त फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी पर पुलिस विभाग ने इनाम घोषित कर रखा था पकड़े गए आरोपियों को लिखा पढ़ी कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक पश्चिम शरीरा कोतवाली पुलिस ने फिरोज खान उर्फ मिट्ठू मंत्री पुत्र रमजानी निवासी करारी व कल्लू कुंजड़ा उर्फ नौशाद अहमद, शब्बीर अहमद, बीरनपुर अशरफ पुर थाना कोखराज को बीती रात पश्चिम शरीरा पुलिस ने थाना क्षेत्र के चक गुरैनी के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तमंचा कारतूस बरामद किया है। दोनों पर हत्या सहित विभिन्न अपराध पंजीकृत हैं। मुकदमा दर्ज होने के बाद दोनों आरोपी पुलिस को चकमा देकर लंबे समय से फरार चल रहे थे।जिनकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने जेल भेज दिया है।

गणेश साहू 

रजिस्टर्ड श्रमिक के बच्चों को दी जाएंगी साईकिल

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। जनपद में जल्द ही श्रमिकों के बच्चों को मिलने जा रही हैं। सहायक श्रम आयुक्त उमेश कुमार ने बताया कि संत रविदास योजना के अंतर्गत के अंतर्गत श्रमिकों के बच्चों को साइकिल दी जाएगी। इसमें वह बच्चे शामिल होंगे जो साल 2020 में हाईस्कूल और इंटर उत्तरण कर अगली कक्षा में प्रवेश के लिए हैं तथा वर्तमान में अध्ययनरत हैं। इसके लिए श्रमिक का कम से कम 1 साल पुराना रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है। ऐसे सभी छात्र/ छात्राएं जिन्होंने 2020 में पास किया था उन सब को साईकिल श्रम विभाग द्वारा आवंटित की जाएंगी। जिसकी कीमत लगभग 35 रूपये होगी जो भी श्रमिक रजिस्टर्ड है। वह कार्यालय में आकर इस योजना में अपना पंजीकरण करा सकते हैं ताकि उनके बच्चों को साइकिल मिल सके।

बदायूं कांड को लेकर सीएम योगी गंभीर, दिए निर्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदायूं की घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्तों के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) को घटना के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने एसटीएफ को इस घटना की विवेचना में सहयोग प्रदान करने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही आरोपियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई का आदेश दिया गया है। बदायूं के अलावा मुरादनगर में हए श्मशान घाटन मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई है। सीएम योगी ने कहा कि बदायूं की घटना अत्यंत निंदनीय है। अभियुक्तों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले के मुख्य आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। मुख्य आरोपी महंत सत्यनारायण फरार है। इससे पहले उत्तर प्रदेश में बदायूं के उघैती क्षेत्र में एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार और दरिंदगी के साथ की गयी हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया था कि उघैती क्षेत्रान्तर्गत एक 50 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु के सन्दर्भ में धारा 376डी/302 भादवि के अन्तर्गत मुकदमा कायम किया गया था। इस क्रम में प्रारम्भिक जांच में लापरवाही में दोषी पाये जाने पर तत्कालीन थाना प्रभारी को निलम्बित किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के पैर में फ्रैक्चर एवं प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि दो आरोपियों वेद राम और जसपाल को रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि फरार आरोपी मंदिर के महंत को गिरफ्तार करने के लिए चार टीमें गठित की गई हैं और बहुत जल्दी मंदिर के महंत महंत को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया था कि 3 जनवरी की शाम महिला मंदिर में पूजा अर्चना करने गयी थी जहां उसके साथ मंदिर के मंहत समेत तीन लोगों ने बलात्कार किया और बाद में उसकी हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार महिला के सीने और पांव में भारी वस्तु से प्रहार किये गये जबकि उसके गुप्तांग में चोट पहुंचायी गयी। परिजनों ने मंदिर के महंत पर बलात्कार और हत्या का आरोप लगाया है। महिला के पुत्र के मुताबिक 3 जनवरी की रात तकरीबन 11 बजे मंदिर का महंत अन्य दो लोगों के साथ घर आया और मां का शव घर में रख दिया। उनसे कुछ पूछ पाते कि वे लोग यह कहकर चले गए कि मन्दिर से घर लौटते समय महिला रास्ते में स्थित एक सूखे कुएं में गिर गई थी। पुलिस को घटना की सूचना सोमवार सुबह दी गयी। परिजन इसे पहले ही रेप और हत्या का मामला बता रहे थे लेकिन पुलिस ने पोस्टमार्टम के आधार पर कार्यवाही की बात कहते हुए शव को मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पहले परिजनों ने पुलिस को सूचना देने में देर की,उसके बाद परिजनों ने पुलिस को तहरीर देने में वक़्त लगाया और इन सबके बाद पुलिस ने भी लापरवाही बरतते हुए मुक़द्दमा लिखने, पंचनामा भरने में काफी वक्त लगाया। रविवार रात की घटना में पोस्टमार्टम मंगलवार को हुआ। मंगलवार शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार महिला के गुप्तांग पर चोटें है और महिला का पैर भी फेक्चर पाया गया।

किसानों की समस्या के समाधान में फेल सरकार

पालूराम  
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कहा कि वह नए कृषि कानूनों को चुनौती देने वाली याचिकाओं और दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसानों के प्रदर्शन से उठे मुद्दों पर 11 जनवरी को सुनवाई करेगा। प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने पाया कि किसानों के प्रदर्शन के संबंध में जमीनी स्तर पर कोई सुधार नहीं आया है। केन्द्र ने शीर्ष अदालत से कहा था कि सरकार और किसानों के बीच इस मुद्दे पर ”सकारात्मक बातचीत” जारी है। अटॉर्नी जनरल के. के. वेणुगोपाल ने कहा कि निकट भविष्य में दोनों पक्षों में सहमति बनने की अच्छी संभावना है और नए कृषि कानूनों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर केन्द्र के प्रतिक्रिया दायर करने से किसानों और सरकार के बीच बातचीत में बाधा उत्पन्न हो सकती है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पीठ को बताया कि सरकार और किसानों के बीच ”सौहार्दपूर्ण वातावरण” में बातचीत जारी है।

उन्होंने कहा कि इन याचिकाओं पर आठ जनवरी को बातचीत नहीं की जानी चाहिए। पीठ ने कहा, ” हम स्थिति को समझते हैं और बातचीत को प्रोत्साहित करते हैं। हम मामले की सुनवाई को सोमवार 11 जनवरी तक स्थगित कर सकते हैं, अगर आप चल रही बातचीत के संबंध में लिखित में दें।” शीर्ष अदालत कृषि कानूनों के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी।

महिला सुरक्षा पर सरकार की नीयत में खोट: प्रियंका

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक महिला की साथ बलात्कार के बाद हत्या किए जाने के मामले को लेकर बुधवार को राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि महिला सुरक्षा पर सरकार की नीयत में खोट है। उन्होंने ट्वीट किया, ”हाथरस में सरकारी अमले ने शुरुआत में फरियादी की नहीं सुनी, सरकार ने अफसरों को बचाया और आवाज को दबाया। बदायूं में थानेदार ने फरियादी की नहीं सुनी, घटनास्थल का मुआयना तक नहीं किया। महिला सुरक्षा पर उप्र सरकार की नीयत में खोट है।” कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला किया और सवाल किया कि आखिर योगी आदित्यनाथ सरकार कब जागेगी? उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”वीभत्स, जघन्य, मानवता हुई शर्मसार! कितनी और निर्भया? कितनी और हैवानियत? कब जागेगी आदित्यनाथ सरकार? कहां है हमारे सजग पत्रकार?” गौरतलब है कि बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बुधवार को बताया कि गत रविवार को उघैती थाना क्षेत्र के एक गांव में मंदिर गयी 50 वर्षीय एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई है और उसके गुप्तांग में चोट के निशान तथा पैर की हड्डी टूटी पाई गई है।

चुनौती का मुकाबला करना ही सच्ची जीतः मोदी

नई दिल्ली। दिव्यांगता की शिकार गुजरात के सूरत की रहने वाली 23 वर्षीय वंदना ने दिवाली पर्व पर रंगोली से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कलाकृति बनायी और उसकी तस्वीर उन्हें भेजी। मोदी ने भी वंदना की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि जीवन में चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना ही सच्ची जीत है। वंदना के भाई किशनभाई पटेल ने बताया कि जब प्रधानमंत्री ने उसके भेजे चित्र का पत्र के माध्यम से जवाब भेजा तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कहा कि इससे उसे बहुत प्रेरणा मिली। पटेल ने बताया कि वंदना बचपन से ही वाक् एवं श्रवण दिव्यांगता की शिकार है और वह एक कोचिंग संस्थान में इससे संबंधित कला सीख रही है।वंदना को भेजे पत्र में प्रधानमंत्री ने उसकी हौसला अफजाई करते हुए लिखा कि जिंदगी में बाधाएं और चुनौतियां आती रहती हैं लेकिन विपरित परिस्थितियों में भी बिना हारे हम जब डटकर उसका मुकाबला करते हैं तो वही सच्ची जीत होती है। उन्होंने वंदना के सुनहरे भविष्य की कामना की और उम्मीद जताई कि वह कला व शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल करेंगी। प्रधानमंत्री को चित्र के साथ भेजे गए पत्र में वंदना ने उन्हें अपनी प्रेरणा बताया था। रंगोली एक ऐसी कला है जिसमें रंग-बिरंगे पिसे हुए चावल, बालू या फूलों से कलाकृतियां बनाई जाती हैं।

बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद बनाया कंट्रोल रूम

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। केंद्रीय पशुपालन और डेयरी विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में बर्ड फ्लू से जुड़ी तमाम घटनाक्रमों पर निगरानी के लिए राष्ट्रीय राजधानी में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। पशु पालन एवं डेयरी विभाग ने बुधवार को बताया कि राज्यों में बर्ड फ्लू के नियंत्रण के लिए उठाये जा रहे कदमों की ताजा स्थिति की दैनिक आधार पर जानकारी मिल सकेगी। राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और केरल में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि हो चुकी है। राजस्थान के बारां, कोटा, झालावाड़ और मध्य प्रदेश के मंदसौर, इंदौर और मालवा में कौआ की मौत हुयी है। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में प्रवासी पक्षियों तथा केरल के (पोल्ट्री-बतख)- कोट्टायम और अल्लपुझा में पोल्ट्री एवं बत्तख की मौत हुयी है।आईसीएआर-एनआईएचएसएडी से संक्रमित नमूनों की जांच के बाद बर्ड फ्लू की पुष्टि हुयी है। स्थिति को देखते हुए एक जनवरी को राजस्थान और मध्‍यप्रदेश राज्यों को परामर्श जारी किया गया है ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। मध्य प्रदेश और राजस्थान ने एवियन इन्फ्लुएंजा की राष्ट्रीय कार्य योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार नियंत्रण उपाय शुरू किए गए हैं।

दूसरा परामर्श पांच जनवरी को हिमाचल प्रदेश को जारी किया गया। इसमें राज्य को पोल्‍ट्री की बीमारी को आगे बढ़ने से रोकने के लिए आवश्‍यक कदम उठाने की सलाह दी गई है। केरल ने पहले ही महामारी केन्‍द्रों पर 05 जनवरी से नियंत्रण और रोकथाम अभियान शुरू कर दिये हैं। कुल्लिंग प्रक्रिया चल रही है। एवियन इन्फ्लुएंजा के बारे में कार्य योजना के अनुसार प्रभावित राज्‍यों को इस बीमारी पर नियंत्रण और इसके प्रसार को रोकने के लिए किए जाने वाले उपायों के बारे में सुझाव दिए गए है। इस सुझावों में पोल्ट्री फार्मों की जैव सुरक्षा को मजबूत बनाना, प्रभावित क्षेत्रों का कीटाणुशोधन करना, मृत पक्षियों के शवों का उचित निपटान, बीमारी की पुष्टि और आगे निगरानी के लिए समय पर नमूने लेना और उन्‍हें परीक्षण के लिए भेजना प्रमुख है। संक्रमित पक्षियों से पोल्‍ट्री और मनुष्‍यों में बीमारी के प्रसार की रोकथाम के लिए सामान्य दिशा-निर्देशों के साथ-साथ निगरानी योजनाओं को सघन रूप से लागू करना शामिल है। राज्‍यों को यह भी सलाह दी गई है कि वे पक्षियों की असामान्य मौत के बारे में रिपोर्ट के लिए वन विभाग के साथ समन्वय स्‍थापित करें। अन्य राज्यों से भी पक्षियों की असामान्य मौत के बारे में सतर्कता बरतने और आवश्यक उपाय करने के लिए तुरंत रिपोर्ट करने की सलाह दी गई है।

इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर कोलिन का निधन हुआ

लंदन। इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डरों में से एक और मैनचेस्टर के महान खिलाड़ी कोलिन बेल का निधन हो गया है। वह 74 साल के थे। मैनचेस्टर सिटी ने मंगलवार को बयान में कहा कि कोलिन बेल का संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया। उनकी यह बीमारी कोरोना वायरस से संबंधित नहीं थी। बेल के नाम पर एतिहाद स्टेडियम में ‘कोलिन बेल स्टैंड’ है। सिटी के चेयरमैन खालदून अल मुबारक ने बयान में कहा, ”कोलिन बेल को हमेशा मैनचेस्टर सिटी के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में याद किया जाएगा और आज उनके निधन की दुखद खबर से हमारे क्लब से जुड़ा हर व्यक्ति प्रभावित होगा। ”बेल ने सिटी की तरफ से 13 सत्रों में 492 मैच खेले और 152 गोल किये। उन्होंने इंग्लैंड के लिये 48 मैच खेले और नौ गोल किये।

यूपी में 11 को फिर होगा वैक्सीन का टीकाकरण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में पुनः ड्राई रन आयोजित कर वैक्सीनेशन कार्य की सभी तैयारियों की गहन समीक्षा करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य केन्द्र सरकार की गाइडलाइन्स के अनुरूप किया जाए। वैक्सीनेशन कार्य में केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित किये गये क्रम का प्रत्येक दशा में पूरी तरह पालन सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।

12 सीटों के लिए चुनाव अधिसूचना की घोषणा

हरिओम उपाध्याय 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद की 12 सीटों के लिये निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कार्यक्रम की घोषणा कर दी। निर्वाचन आयोग के अनुसार चुनाव की अधिसूचना 11 जनवरी को जारी की जायेगी और उसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। नामांकन की आखिरी तारीख 18 जनवरी नियत की गयी है।जबकि 19 तारीख को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 21 जनवरी है जबकि मतदान 28 जनवरी को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक सम्पन्न होगा। मतों की गिनती उसी दिन होगी और सभी परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे।गौरतलब है कि विधान परिषद के 12 सदस्यों का कार्यकाल 30 जनवरी को समाप्त हो रहा है। इन सदस्यों में सूबे के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव और समाजवादी पार्टी (सपा) के अहमद हसन के अलावा, आशू मलिक, धर्मवीर सिंह अशोक, प्रदीप कुमार जाटव, रमेश यादव, रामजतन, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, वीरेन्द्र सिंह, साहब सिंह सैनी शामिल है। इनके अलावा नसीमुद्दीन सिद्दीकी के कांग्रेस में जाने से उनकी सदस्यता दलबदल कानून के तहत पहले ही खत्म कर दी गई थी। उधर, सूत्रों का दावा है कि भाजपा विधान परिषद की बारह सीटों पर होने वाले चुनाव में कम से कम 10 सीटें जीत सकती है और यदि बहुजन समाज पार्टी का समर्थन मिला तो एक और सीट उसके पास आ सकती है। फिलहाल इन 12 सीटों में से सपा के पास छह सीटें हैं जबकि भाजपा और बसपा के हिस्से में तीन तीन सीटें हैं। भाजपा के खाते में दस और सपा के खाते में एक सीट जाना तय है। यदि भाजपा को बसपा का साथ मिला तो 11वीं सीट भी पार्टी जीत सकती है। बसपा के विधानसभा में 19 सदस्य होने के बावजूद राज्यसभा चुनाव में उसका एक प्रत्याशी जीत गया था। भाजपा ने अपना एक और उम्मीदवार खड़ा कर उसकी मुसीबत नहीं बढ़ाई थी लेकिन अंतिम समय में सपा ने अपना एक प्रत्याशी उतार कर बसपा प्रमुख मायावती को नाराज कर दिया था। सपा प्रत्याशी का पर्चा खारिज हो गया था और बसपा प्रत्याशी को जीत मिल गई थी। तभी मायावती ने कहा था कि विधान परिषद चुनाव में सपा को हराने के लिये भाजपा की मदद करने से भी पीछे नहीं रहेंगी। यदि मायावती अपने कहे पर कायम रहती हैं तो भाजपा के पास ग्यारहवीं सीट भी आ सकती है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...