शनिवार, 2 जनवरी 2021

'ग्रुप' के कर्मचारियों को बर्खास्त करने की तैयारी

राणा ओबराय
चंडीगढ। हरियाणा में ग्रुप-डी में भर्ती हुए कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती सरकार ने 2019 में की थी। अब सरकार ने इस भर्ती में स्पोर्ट्स कोटे में ग्रुप-डी में भर्ती हुए कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। स्पोर्ट्स कोटे से करीब 1518 कर्मचारियों की भर्ती हुई थी। 31 दिसंबर को शिक्षा, स्वास्थ्य, पशुपालन एवं डेयरी, सामान्य प्रशासन आदि विभागों ने उनके यहां लगे कर्मचारियों को टर्मिनेट करने के आदेश जारी कर दिए हैं। बाकी में प्रक्रिया शुरू हो गई है। सर्व कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा ने इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि सरकार की गलती की सजा युवा भला क्यों भुगते। उन्होंने कहा कि 12 जनवरी को डीसी कार्यालयों के घेराव किया जाएगा। आपको बता दें कि राज्य सरकार ने 2019 में ग्रुप-डी के 18218 पदों पर भर्ती की थी। इसमें 1518 पद खिलाड़ियों के रखे गए थे। परंतु नई और पुरानी पॉलिसी के ग्रेडेशन सर्टिफिकेट में कई युवा फंस गए। सरकार ने सिर्फ नई पॉलिसी के अनुसार जारी ग्रेडेशन सर्टिफिकेट मान्य किए, जिनके पास पुरानी पॉलिसी के अनुसार यह सर्टिफिकेट थे। उन्हें नई पॉलिसी के अनुसार बनवाने का मौका दिया गया। लेकिन नियमों में बदलाव से वे ऐसा नहीं कर पाए। मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा, लेकिन इन्हें राहत नहीं मिली।

हापुड़: मनोहर पाठक का हुआ जोरदार स्वागत

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। राष्ट्रीय जनहित काम गार कर्मचारी महासंघ के क्षेत्र मंत्री मनोहर पाठक लखनऊ से दिल्ली जाते हुए हापुड़ नगर स्थित अतरपुरा चौराहे पर पहुंचे। जहां पर क्षेत्रीय मंत्री राम मनोहर पाठक ने पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माला अर्पण कर अपनी श्रद्धा प्रकट की। इससे पहले संयुक्त की जिला कार्यकारिणी के मुख्य जिला अध्यक्ष सनी शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान क्षेत्रीय मंत्री मनोहर पाठक ने कहा कि प्रदेश के श्रमिकों कामगारो को कामगारों के हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और माननीय मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के द्वारा ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं। जिससे किसी कामगार कर्मचारी को प्रदेश से बाहर जाना ना जाना पड़े। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सनी शर्मा, जिला महामंत्री आदित्य गुप्ता, मीडिया प्रभारी अरुण कुमार, सनी मेहरा, दीपक आदि के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हापुड़: नवनिर्वाचित सदस्य का किया गया स्वागत

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। विधानसभा क्षेत्र जनपद में आयें नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य दिनेश गोयल का जीतने के बाद पहली बार जनपद में आगमन होने पर सभी कार्यकर्ताओं पर पुष्प वर्षा कर व मोमेंटो देकर सम्मानित व अपना आभार प्रकट किया। जहां उपस्थित मेरठ-
हापुड़ लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल,क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल, जिला अध्यक्ष उमेश राणा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत, जिले के महामंत्री पुनीत गोयल शयामेनदर त्यागी मोहन सिंह सफाई आयोग सदस्य मनोज बाल्मीकि जिले के उपाध्यक्ष ,सभी मंडल अध्यक्ष व सभासद,आदि भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता ने भाग लिया।

हादसे में 1 की दर्दनाक मौत, 1 गंभीर घायल

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार
हापुड़। मामला जनपद के थाना धौलाना क्षेत्र के गुलावठी मसूरी रोड पेट्रोल पंप के पास का है। जहां कोहरे के चलते बाइक सवार की ट्रैक्टर से हुई जोरदार भिड़ंत बाइक पर बैठे थे। दो व्यक्ति एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत, दूसरा व्यक्ति हुआ घायल।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को कराया पास के निजी अस्पताल में भर्ती। वही मृतक को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक व्यक्ति रात की नाइट ड्यूटी कर अपने घर गाजियाबाद जा रहे थे। जाते वक्त हुआ हादसा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी शनिवार सुबह की घटना।

ना कोई चोर-ना मुंह जोर, कोई और 'संपादकीय'

ना कोई चोर-ना मुंह जोर, कोई और   'संपादकीय'
अक्सर जब दो पहलवान अखाड़े में जोर आजमाइश करते हैं तो निश्चित रूप से एक को हार दूसरे को विजय अवश्य मिलती है। लेकिन राजनीति का दंगल जरा हटकर है। यहां शाख कोई बनाता है, भीड़ कोई जमाता है और उसका आनंद कोई और ही लेता है।
अगर हम उत्तर-प्रदेश की बात करें तो ज्यादातर विधानसभाओं का यही हाल है। लेकिन इसका एक प्रमाणिक सिद्धांत लोनी विधानसभा क्षेत्र हैं। जिसमें उत्तर-प्रदेश की सबसे बड़ी नगर पालिका भी सम्मिलित है। नगरीय क्षेत्र की दयनीय हालत किसी से छुपी नहीं है। इसके पीछे सिर्फ और सिर्फ कोरी राजनीति है। इसे आप घटिया राजनीति भी कह सकते हैं। जिसके चलते क्षेत्र मुख्य विकास धारा से पिछड़ गया है। जनता के हितों को लेकर चिंतन और मनन का अभाव प्रतीत होता है। जनता शायद इसका जवाब आगामी विधानसभा चुनाव में देने की फिराक में है। जनप्रतिनिधित्तव का खोकलापन और आडंबर के स्वांग को जनता भी खूब समझने लगी है। कई सालों से विकास की उम्मीद लगाए बैठी जनता को ढेर सारी निराशा के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हुआ है। जनता के विश्वास के साथ खिलवाड़ होता रहा है। 
अबकी बार जनता को भी खेलने का मौका मिलेगा। इसके लिए स्लोगन भी तैयार किया गया है। आपको यह पसंद आएगा, लेकिन केवल पसंद करने से ही काम नहीं चलने वाला है। आपको इस पर कम से कम थोड़ा अमल भी करना होगा। "अबकी बार ना कोई चोर, ना कोई मुंहजोर, कोई और" को आधार बनाने की जरूरत है। किस पार्टी का कैडर क्या है, किस पार्टी से किसको टिकट मिला है? इससे ज्यादा जरूरी है की किसमें क्षमता, जनहित को समर्पित भावना, जन-जन को मुख्यधारा से जोड़ने का जुनून व बुनियादी ढांचे को बदलने की विचार-शक्ति हैं। ऐसे व्यक्ति का चुनाव करने के लिए आपको संकल्प ले लेना चाहिए। आपने किसी के साथ बंधुआ करार तो किया नहीं है। इसलिए उसी के साथ सहयोग की भावना रखनी चाहिए जो आपकी समस्याओं पर संजीदगी से काम करने को तत्पर है। यदि आप स्वयं बदलाव के लिए पहल नहीं करेंगे तो फिर आप पश्चाताप के अलावा कुछ भी हासिल नहीं कर सकते हैं। विधानसभा चुनाव 2022 अभी काफी दूर है। लेकिन इसके लिए जद्दोजहद शुरू हो चुकी है।
 राधेश्याम 'निर्भयपुत्र'

किसान से हुई मारपीट पर भड़के किसान नेता

महोली (सीतापुर)। एक तरफ किसानों के आंदोलन से दिल्ली हिल रही है। सरकारें उनको मनाने में लगी है। प्रदेस सरकार धान खरीद के लिए रोज अपनी पीठ थपथपा रही है। वहीं खरीद केंद्रों पर महीनों से अपना धान तुलवाने के लिए किसान चारपाई बिस्तर लेकर पड़ा है। और सरकारी आंकड़े कागजों पर कर्मचारी के द्वारा भरे जा रहे है। कई जगह तो ऐसे दबंग प्रभारी नियुक्त है। जो कि किसानों को गाली गलौज मारपीट कर केंद्रों से भगाने का प्रयास कर रहें है।
धान क्रय केंद्र महोली पर केंद्र प्रभारी के द्वारा किसान भूपेंद्र सिंह से की गई गयी मारपीट के प्रकरण में अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही न किए जाने से नाराज भाकियू अवध राजू गुट के कार्यवाहक प्रदेस अध्यक्ष श्यामू शुक्ला व प्रदेस महामंत्री मयंक सिंह चौहान क्रय केंद्र पर ही किसानों के साथ धरने पर बैठे ज्ञात हो कि कल महोली क्रय केंद्र पर एक सप्ताह से अपना धान तुलवाने के लिए डेरा डाले सिक्ख किसान भूपेंद्र सिंह से प्रभारी ने मारपीट कर दी थी। किसान ने पगड़ी खींचने का भी आरोप प्रभारी पर लगाया था। यह खबर वायरल होने के बाद उप जिलाधिकारी महोली मौके पर भी पहुंचे थे। पर न तो अभी तक उस किसान का धान तुला और न ही दबंग प्रभारी पर कोई कार्यवाही हुई है। जिससे आहत होकर आज संगठन ने धरना देना शुरू किया साथ ही कल किसान पंचायत भी बुलाई है। पंचायत के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। प्रदीप  शुक्ला (श्यामू)कार्यवाहक प्रदेस अध्यक्ष भाकियू अवध ने कहा जब तक पीड़ित किसान की तरफ से प्रभारी पर मुकदमा दर्ज कर निलंबन की कार्यवाही नही होगी तब तक धरना नही समाप्त होगा कल किसान पंचायत बुलाई है। जरूरत पड़ी तो हाइवे चक्का भी जाम किया जाएगा हमारी सिर्फ दो मांगे है। किसानों का धान तुला जाए व प्रभारी को निलंबित कर मुकदमा दर्ज करवाया जाए।

सीतापुर: सदा से ही जिंदगी का अहम हिस्सा रहा

सिधौली ( सीतापुर )। संगीत सदा से ही जिन्दगी का अहम हिस्सा रहा है। जिसका हर काल व हर मंच पर व्यापक महत्व रहा है। यह बात कस्बा के औतार म्यूजिकल इन्स्टीट्यूट के आवाह्न पर आयोजित नूतन वर्ष की बेला पर संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आर डी वर्मा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि संगीत में वह ताकत है। जो लोगों को थिरकने  के लिए प्रेरित करती है। सिधौली सहित जिले की ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को औतार म्यूजिकल इन्स्टीट्यूट अनवरत आगे बढा़ने के लिए एक पटल उपलब्ध करा रहा है जो कि सराहनीय हैं। मै सभी को नूतन वर्ष की ढ़ेरों शुभकामनाएँ देता हूँ। सामाजिक चिंतक व कवि देवेन्द्र कश्यप निडर ने कहा कि संगीत बिना समाज नीरस होता है। आप संस्था परिवारी जन इसकी अलख जगा रहे हैं। तो निकट भविष्य में सिधौली के संगीत धमक दूर तलक गूँजेगी । संस्था प्रबन्धक राहुल राम अौतार ने कहा कि हमारे यहाँ संगीत प्रेमी ढ़ोलक, वायलिन, सितार, गिटार, बाँसुरी, हारमोनियम, शास्त्री गायन, शास्त्री नृत्य आदि सीख सकते है। जिससे समाज को खुशहाली दी जा सके । गायक व प्रशिक्षक मो कामिल खान ने कोई जब राह न पाये, मेरे संग आये, कि पग पग दीप जलाये मेरी दोस्ती मेरा प्यार । गाकर लोगों को झूमने के लिए लालायित कर दिया । ज्योति वर्मा लक्ष्मी वर्मा, तन्वी, ताम्या आदि मनोहारी नृत्य पेश किया ।
इस मौके पर आबिद अली, अपूर्व श्रीवास्तव, आकाश कुमार, अंकित कुमार, सोनी शर्मा, निधी सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे ।

साइकिल व कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन

सिधौली(सीतापुर)। स्थानीय कस्बे के डाकबंगले में हिंदुस्तान किसान मंच के द्वारा 2 ट्राई साइकिल व कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। और जिलामहासचिव के जन्मदिन पर सुबह सामुदायिक केंद्र सिधौली में मरीजो को फल व मिष्ठान वितरित किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रशान्त तिवारी व विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एतमाद हसन इदरीशी के द्वारा शांति, फूलमती,बड़को,इंद्राणी,रामरती, मुन्नी,रामपति,कांति,रहीना,सोहागा, ज्ञानमती,राधा सहित  300 लोगो को को कम्बल वितरित किया गया ।कार्यक्रम संचालन संगठन के जिलाध्यक्ष आई0 टी0 सेल बिमल तिवारी व जीतू पाण्डेय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत तिवारी व कार्यक्रम के संयोजक विशिष्ट अतिथि जागेश मिश्रा का जिलाध्यक्ष रोहित सिंह प्रदेश प्रवक्ता अनुराग पाण्डेय के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनंदन किया गया कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रशान्त तिवारी ने कहा कि हिंदुस्तान किसान मंच संगठन किसानों की प्रत्येक समस्या को समय समय पर उठाता है। और उनकी समस्याओं का निराकरण करने का हर सम्भव प्रयास करता रहा है। वही संयोजक जागेश मिश्रा ने कहा कि वह हर समय किसानो की सहायता करने उनके साथ है। वही संगठन के जिलाध्यक्ष रोहित सिंह ने कहा किसानों की हर लड़ाई लड़ने की बात कही और कहा अगर किसी भी किसान भाई को कोई समस्या होती है। हिंदुस्तान किसान मंच संगठन उनके साथ सदैव खड़ा है। जिलामहासचिव संदीप मिश्र ने कहा कि संगठन किसानों के सुख दुःख में भी साथी है और किसानों  व उनके हितों के लिए 24 घंटे तटपर है। कार्यक्रम के समापन पर बिमल तिवारी ने आये हुए अतिथियों पत्रकार बंधुओ व किसानो का आभार व्यक्त किया।
और कहा कि जिलामहासचिव सचिव के द्वारा 50 कम्बल रोहित सिंह ढाबा पर वितरित किये जायेंगे। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव राजा निगम, भोलानाथ तिवारी,नवदीप मिश्रा, अनुराग पाण्डेय,आनंद दीक्षित, राजेश यादव,रजत त्रिपाठी,हर्षित बाजपेई,तहसील मीडिया प्रभारी जाग्रत मिश्र,सुंदरलाल  मिश्रा, अमित पाण्डेय मधु शर्मा,वंदना मिश्रा,शोभित सिंह,शिवा सिंह, मदनी,सोनू तिवारी,रमन सरदार, गोलू सिंह सहित संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

259 जगहों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू

देश के 116 जिलों में 259 जगहों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान से जुड़ी समस्याओं की पहचान कर उन्हें दूर करने की कोशिश के तहत आज देश भर के 116 जिलों में 259 जगहों पर ड्राई रन शुरू हो गया। केंद्र सरकार ने देश के चार राज्यों में किये गये कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन यानी पूर्वाभ्यास की सफलता के बाद आज देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ड्राई रन किये जाने की घोषणा की थी।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश के अनुसार, सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों ने कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की पूरी तैयारी की हुई है। गौरतलब है। कि ड्राई रन के दौरान टीकाकरण अभियान से जुड़ी पूरी प्रक्रियाओं का पालन इस तरह किया जाता है। जैसे वास्तव में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा हो।
इससे कोरोना वैक्सीन को लेकर बनाया गया को-विन ऐप बाहरी माहौल मेंकिस तरह काम करता है। यह भी पता चल पायेगा और टीकाकरण की पूरी योजना तथा योजना के कार्यान्वयन में क्या बाधायें आती हैं। उनकी पहचान करके , उनसे निपटने के तरीके भी बनाये जा सकेंगे। इससे विभिन्न स्तर पर टीकाकरण अभियान से जुड़ने वाले लोगों का भी हौसला बढ़ेगा। देश में पहले चरण का ड्राई रन आंध्रप्रदेश, असम, गुजरात और पंजाब में 28 और 29 दिसंबर को किया गया था।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आज जीटीबी अस्पताल में जारी कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन का जायजा लिया। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान की पूरी तैयारी है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण शुरू किये जाने की तारीख की घोषणा से पहले तैयारियों को परखने के लिए इस ड्राई रन का आयोजन किया गया है। गत दिनों चार राज्यों में ड्राई रन का आयोजन किया गया था। ड्राई रन के पहले चरण से जो फीडबैक मिला उसके आधार पर पूर्व के निर्देशों में संशोधन करके और बेहतर बनाया गया। इस मॉक ड्रिल में वास्तविक वैक्सीन देने के सिवा टीकाकरण अभियान से जुड़े सभी कार्य किये जा रहे हैं। जीटीबी अस्पताल के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री दरियागंज के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी गये और वहां जारी ड्राई रन की समीक्षा की।

ट्रक ने मारी स्कूटी में टक्कर, चार लोगों की मौत

औरैया: ट्रक ने स्कूटी में मारी टक्कर, स्कूटी पर सवार 4 लोगो की दर्दनाक मौत, घटना से मचा कोहराम

औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे उस पर सवार 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जहां से पुलिस ने पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सूचना पाकर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
शनिवार को नेशनल हाईवे पर चिरहुली ओवर ब्रिज पर रफ्तार का कहर देखने को मिला। जिसमें एक स्कूटी सवार अपनी बहन कमलेशी पत्नी गौतम निवासी दरबाशपुर अटसु कोतवाली अजीतमल क्षेत्र से स्कूटी पर सवार होकर राज गौतम पुत्र तार बाबू 23 वर्ष, प्रीति पुत्री तार बाबू 20 वर्ष, अपने बड़े भाई के पुत्र व पुत्री विजय पुत्र रंजीत 10 वर्षीय एवं पुत्री रंजीत 12 वर्ष के साथ औरैया अपने गांव भीखमपुर दयालपुर लौट रहा था। जैसे ही यह लोग चिरहुली ओवरब्रिज के ऊपर पहुंचे कि तभी गलत दिशा से आ रहे एक डंफर ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही चारों लोगों की मौत हो गई। एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर ग्रामीण व परिजन अस्पताल पहुंच गए। यहां पर कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव,  चौकी इंचार्ज निझाई शैलेश पांडे, सदर कोतवाली प्रभारी संजय कुमार पांडे सहित भारी पुलिस फोर्स अस्पताल में मौजूद रहा।

बुलंदशहर: 2015 बैच की दरोगा फांसी पर झूली

2015 बैच की महिला दरोगा फांसी पर झूली, सुसाइड नोट में लिखी ये बात ,रह गए सब हैरान

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में यूपी पुलिस की महिला उप निरीक्षक आरजू पवार ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मामला अनूप शहर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां एक निजी मकान में किराए पर रह रही महिला सब इन्स्पेक्टर ने पंखे पर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है। मकान मालिक ने 7 बजे खाने के लिए पूछा तो कुछ देर में कहीं से आने की बात कही। कुछ घंटों बाद जब महिला सब इंस्पेक्टर आरजू पवार नहीं आई तो मकान मालिक ने कमरे में देखा। जब घटना की जानकारी हुई तो मकान मालिक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
2015 बैच की एसआई
जानकारी के अनुसार आरजू पवार 2015 बैच की एसआई है।
वह शामली की रहने वाली थी। कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें सब इंस्पेक्टर ने लिखा है। कि यह मेरी करनी का फल है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।गंभीरता से जांच की जा रही एसएसपी
पूरे मामले में एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है। कि आज महिला सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। दो लाइन का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें उन्होंने अपनी मौत का स्वयं को जिम्मेदार बताया है। लेकिन पूरे प्रकरण की फिर भी गंभीरता से जांच की जा रही है।

हापुड़: लगातार दूसरे दिन कंबल वितरण किए

अतुल त्यागी 
हापुड़। विधान सभा क्षेत्र हापुड में विधानसभा कार्यक्रम मीनाक्षी रोड पर मेरठ हापुड लोक सभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल व क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल व सदर विधायक विजयपाल आढती, जिला उपाध्यक्ष राज सुंदर तेवतिया, नगर पालिका अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत द्वारा गरीब जरूरतमंदों को  नव वर्ष 2021 के दूसरे दिन कंबल का वितरण किया गया। जहां उपस्थित सांसद प्रतिनिधि सुधीर गोयल, राजीव अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष मूलचंद त्यागी ,वरिष्ठ भाजपा नेता ओम प्रकाश जी, चंद्रप्रकाश ठठेरे ,अनिल त्यागी, सतवीर गुजॅर, नामित सभासद अजय भास्कर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा हेमंत सैनी, शिवम शर्मा ,उमेश अग्रवाल,अजय गुप्त गोपी, आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आंदोलन: सरकार ने संभावनाओं को खारिज किया

हरिओम उपाध्याय  
नई दिल्ली। किसानों ने जिस तरह देश की राजधानी दिल्ली की चारों और से घेरेबंदी की हुई है और रोजाना हजारों की संख्या में हरियाणा, उत्तरप्रदेश, राजस्थान से किसान बेरिकेड्स तोड़ कर दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं उस से साफ़ हो जाता है कि यह आंदोलन अब मात्र किसान आंदोलन नहीं बल्कि जन आंदोलन का रूप ले चूका है l केंद्र सरकार की तमाम कोशिशें इस आंदोलन को तोड़ पाने में नाकाम दिखाई दे रही हैं l लम्बे समय तक शांति पूर्वक आंदोलन और आंदोलनकारियों के सब्र ने इस आंदोलन को बिखरने से तो रोका ही साथ में सफलता की सीढियाँ भी चढ़ता गया lलगभग सवा महीने के लम्बे आंदोलन और छह दौर की उबाऊ बातचीत के बाद भी किसानों का होंसला और भरोसा जरा भी डगमगाया नहीं बल्कि इरादे पहले ज्यादा मजबूत हुए हैं l जबकि सरकार का भरोसा डगमगाता दिख रहा है l केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को एक न्यूज़ एजेंसी को दिए साक्षात्कार में कहा कि चार जनवरी को होने वाली अगली बैठक में पॉजिटिव परिणाम निकलने की उम्मीद है, लेकिन उन्होंने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया कि सातवें दौर की बातचीत अंतिम होगी या नहीं।

आप खुद सुने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर- पियूष गोयल और किसान नेता राकेश टिकैत की वार्तालापकिसानों के तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग पर अड़े रहने और विकल्प सुझाने के सरकार के प्रस्ताव को खारिज करने के बारे में पूछे जाने पर कृषि मंत्री ने कहा, ”हम इसे देखेंगे।” क्या चार जनवरी को होने वाली बैठक आखिरी बैठक होने की उम्मीद है, इस सवाल पर तोमर ने कहा, ”एकदम तो अभी कुछ नहीं कह सकता। भविष्यवक्ता तो मैं हूं नहीं। लेकिन मुझे आशा है कि जो भी फैसला होगा, देश के और किसान के हित में होगा।”केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का यह कहना कि “जो भी फैसला होगा वह देश और किसानों के हित में होगा” साफ़ दर्शाता है कि केंद्र सरकार अपना फैसला कर चुकी है l श्री तोमर के इस कथन का संदेश साफ़ साफ़ पढ़ा जा सकता है l किसानों के इस व्यापक और जन आंदोलन बन चुके सदी के महान आंदोलन को ताकत के बल पर न तो कुचला जा सकता है और ना ही कुचलना सरकार-समाज व देश हित में है l यदि ऐसा है तो 4 जनवरी का दिन या फिर उसके एक दो दिन बाद कोई भी तारीख इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगी l अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर आने वाले गणतंत्र दिवस पर किसानों का एलान ट्रैक्टरों ट्रालियों के साथ “लाल किला कूच” इतिहास के पन्नों पर दर्ज होना भी तय माना जा रहा है l जिसका परिणाम कुछ भी हो सकता है l सरकार और करीब 40 प्रदर्शनकारी किसान संघों के बीच अब तक हुई छह दौर की बातचीत पिछले एक महीने से दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसानों के प्रदर्शन को समाप्त करने में विफल रही है। बुधवार को हुई दोनों पक्षों की पिछली बैठक में पराली जलाने को अपराध की श्रेणी से बाहर रखने तथा बिजली सब्सिडी जारी रखने की दो मांगों पर सहमति बनती दिखी लेकिन प्रदर्शनकारी किसानों की दो मुख्य मांगों पर अभी बात नहीं बन पाई है जिनमें तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करना और एमएसपी खरीद प्रणाली की कानूनन गारंटी प्रदान करना शामिल हैं।

सितंबर में लागू हुए तीनों कृषि कानूनों को सरकार ने बड़े कृषि सुधारों के रूप में पेश किया है और कहा है कि इनका उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना है, लेकिन प्रदर्शनकारी किसानों ने चिंता जताते हुए कहा है कि इन कानूनों से एमएसपी और मंडी प्रणाली कमजोर होगी और वे बड़े कॉर्पोरेट की दया पर निर्भर हो जाएंगे। सरकार ने इन आशंकाओं को निराधार बताते हुए कानूनों को निरस्त करने की संभावना को खारिज किया है। प्रदर्शनकारी किसानों ने अपनी मुख्य मांगें नहीं माने जाने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। ऑल इंडिया किसान संघर्ष कॉर्डिनेशन कमेटी ने एक बयान में कहा, ”किसानों की एक मांग है कि कृषि कानूनों को निरस्त किया जाए।”सिंघु सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं ने एक अलग बयान में कहा कि उन्होंने जो विषय उठाये हैं, उनमें से केवल पांच फीसदी पर अब तक सरकार के साथ बैठकों में चर्चा हुई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर चार जनवरी की बैठक में गतिरोध समाप्त नहीं होता तो वे हरियाणा में सभी मॉल और पेट्रोल पंपों को बंद करने की तारीख घोषित करेंगे। स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि हरियाणा-राजस्थान सीमा पर शाहजहांपुर में प्रदर्शन कर रहे किसान भी राष्ट्रीय राजधानी की ओर कूच करेंगे। एक अन्य किसान नेता युद्धवीर सिंह ने कहा कि अगर अगले दौर की वार्ता में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो छह जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा।

15 मार्च से 30 मार्च के बीच होगें पंचायत चुनाव

यूपी पंचायत चुनाव 15 मार्च से 30 मार्च के बीच होंगे पंचायत चुनाव, 15 फरवरी तक जारी होगा नोटिफिकेशन
हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। पंचायत चुनाव की तैयारी जोरों पर है। सरकार चुनावी तैयारी को अंजाम देने में लगी है। पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने न्यूज18 से बातचीत में कहा है। कि 15 फरवरी तक नोटिफिकेशन आ जाएगा. 15 मार्च से 30 मार्च के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि ग्राम सभाओं के पुनर्गठन का कार्य पूरा हो चुका है। वार्डों का परिसीमन जारी है। चार जिले मुरादाबाद, गोंडा, संभल और गौतमबुद्धनगर का पूर्ण परिसीमन हो रहा है। और बाकी जिलों का आंशिक परिसीमन का कार्य जारी है।
पंचायती राज मंत्री ने कहा कि 14 जनवरी तक परिसीमन का कार्य पूरा हो जाएगा।
इसके बाद आरक्षण का काम पूरा किया जाएगा। गौरतलब है। कि अब तक ग्राम पंचायत सीटों पर आरक्षण निर्धारण जनपद मुख्यालय स्तर पर होता था। मगर इस बार ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा बीडीसी, प्रधान और जिला पंचायत सदस्यों की सीटों पर आरक्षण की ऑनलाइन व्यवस्था लखनऊ से तय होगी. पंचायतों मेंद आरक्षण लागू करने के लिए राजस्व ग्रामों की जनसंख्या का आकलन किया जाएगा. पांच साल पहले चुनाव के समय ग्राम पंचायत की क्या स्थिति थी। वर्तमान में क्या स्थिति है।उसी आधार पर तय होगा कि उस ग्राम पंचायत की सीट किस प्रत्याशी के लिए आरक्षित होगी।
सरकार के काम का बीजेपी को मिलेगा फायदा
पंचायत चुनाव में बीजेपी को फायदा मिलेगा इसका क्या आधार है। के सवाल के जवाब में भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि पंचायती राज विभाग ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ढाई करोड़ से अधिक शौचालय बनवाए गये हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय भी बनवाए गए हैं। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 80,000 से अधिक प्राइमरी स्कूलों का कायाकल्प हुआ है। सरकार के काम का फायदा पंचायत चुनाव में जरूर मिलेगा निवर्तमान प्रधानों के नाम पुतवाने के निर्देश
विपक्ष के दावों पर मंत्री का जवाब था। कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार होता है। विपक्ष भी चुनाव लड़े लेकिन काम करने का फायदा बीजेपी को ही मिलेगा नोटिफिकेशन आने से पहले ग्राम प्रधानों के नाम लगे बोर्ड को पुतवाने का काम भी जिला पंचायत राज विभाग की तरफ से किया जाएगा। इसको लेकर डीपीआरओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। कि वे जनपद में जहां पर भी प्रधानों के नाम के बोर्ड लगे हैं। उन पर से प्रधानों के नाम को पुतवाया जाए। गौरतलब है, कि ग्राम प्रधानों का बस्ता 25 दिसंबर को ही जमा हो चुका है।

वरिष्ठ नेता बूटा का निधन, मोदी ने जताया शोक

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बूटा सिंह का निधन, मोदी ने जताया शोक

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री बूटा सिंह का शनिवार सुबह निधन हो गया। वह 86 साल के थे। पिछले साल मष्तिकाघात के बाद उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। और वह गत वर्ष अक्टूबर महीने से कोमा में थे। उनके परिवार ने बताया कि बूटा सिंह का शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे एम्स में निधन हो गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बूटा सिंह के निधन पर दुख जताया और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। पीएम मोदी ने ट्वीट किया सरदार बूटा सिंह जी एक अनुभवी प्रशासक होने के साथ ही गरीबों और कमजोरों के कल्याण की एक प्रभावी आवाज थे। उनके निधन से बहुत दुख हुआ। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया सरदार बूटा सिंह जी के देहांत से देश ने एक सच्चा जनसेवक और निष्ठावान नेता खो दिया है। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा और जनता की भलाई के लिए समर्पित कर दिया, जिसके लिए उन्हें सदैव याद रखा जाएगा। इस मुश्किल समय में उनके परिवारजनों को मेरी संवेदनाएं।
बूटा सिंह ने अपने लंबे राजनीतिक जीवन में केंद्र गृह मंत्री समेत कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं। इसके साथ ही वह बिहार के राज्यपाल और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष भी रहे।

भारत में कोरोना के 20 हजार से कम नए मामले

भारत में कोरोना के 20 हजार से कम नए मामले, 99 लाख से ज्यादा लोग संक्रमणमुक्त
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को 20,000 से कम मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 1,03,05,788 हो गए। वहीं देश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 99 लाख को पार कर गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में एक दिन में संक्रमण के 19,079 नए मामले सामने आए, वहीं 224 और लोगों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,49,218 हो गई। देश में संक्रमण मुक्त होने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 99,06,387 हो गई है। जिससे संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.12 प्रतिशत हो गई है। वहीं संक्रमण से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।
आंकड़े के अनुसार देश में लगातार 12वें दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या तीन लाख से कम रही। देश में उपचाराधीन मामलों की संख्या वर्तमान में 2,50,183 है। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी।
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार एक जनवरी तक कुल 17,39,41,658 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 8,29,964 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई।

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश, ठंड बढ़ीं

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश, ठंड बढ़ने के आसार
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई जगहों पर शनिवार सुबह हल्की बारिश हुई। जिससे ठंड के और बढ़ने के आसार हैं। राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह कोहरा छाया रहा, जिसके कारण दृश्यता काफी कम थी। दिल्ली में हालांकि बारिश होने के बावजूद न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के हिसाब से सामान्य है। बाद में मौसम में सुधार हुआ तथा करीब 11 बजे तामपमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक अधिकमत तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। घना कोहरा छाये रहने के कारण दृश्यता काफी कम थी विशेषकर राजमार्ग में यातायात धीमी गति से चल रहा था। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो मौसम के हिसाब से छह डिग्री सेल्सियस कम था। मौसम विभाग के मुताबिक हल्की बारिश तथा बूंदा-बांदी के आसार हैं। जबकि आसमान में आमतौर पर बादल छाये रहेंगे। राष्ट्रीय राजधानी में सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत दर्ज किया गया था। जबकि वायु की गुणवत्ता काफी खराब रही। केंद्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार यहां पर सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 453 दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार यहां रविवार को भी हल्की बारिश या बूंदा-बांदी के साथ ही आम तौर पर बादल छाये रहेंगे। न्यूनत तापमान आठ डिग्री तथा अधिकमत तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। जो इस मौसम के हिसाब से सामान्य था।

बरेली: अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन खत्म हुई

बरेली: जिला अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन खत्म, लोग परेशान

बरेली। जिला अस्पताल में जानवर के काटने के इलाज में लगाई जाने वाली एंटी रेबीज वैक्सीन खत्म हो गई है। शनिवार को दूर दराज से पहुंचे मरीजों को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंडलीय अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुबोध कुमार शर्मा बताया कि शासन से 2000 एआरवी की डिमांड की गई है। डिमांड आते ही वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगी। आपको बता दे, जिला अस्पताल में रोजाना 80 से 100 एंटी रेबीज वैक्सीन की जरूरत पड़ती है।

अंतर्राष्ट्रीय पटल पर हिंदी को बढ़ावा देने की पहल

अंतर्राष्ट्रीय पटल पर हिंदी को बढ़ावा देने को नई पहल
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। आचार्य महावीर प्रसाद राष्ट्रीय स्मारक समिति की अमेरिकी इकाई अंतर्राष्ट्रीय पटल पर हिंंदी को बढ़ावा देने के लिए नई पहल विश्व हिंदी दिवस (10 जनवरी) से प्रारंभ करेगी। समित का उद्घाटन समारोह हिंदी के युग प्रवर्तक आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति व्याख्यान से होगा। पहली ऑनलाइन मीटिंग में विदेशों में रह रहे प्रवासी भारतीयों के बच्चों में हिंदी के संस्कार बढ़ाने के लिए हर वर्ष आचार्य द्विवेदी की जयंती (9 मई) पर बच्चों पर केंद्रित कार्यक्रम कराए जाने का निर्णय लिया गया है।
पिछले 22 वर्षों से आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की स्मृतियों को जीवंत बनाने के काम में जुटी आचार्य द्विवेदी समिति अब अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जा रही है। प्रवासी भारतीयों में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए समिति की अमेरिकी इकाई गठित हो गई है। इस समिति की संयोजक कैलिफोर्निया अमेरिका में हिंदी का प्रचार प्रसार के महत्वपूर्ण काम कर रही मंजू मिश्रा बनाई गई हैं। समिति में अमेरिका में भारतवंशी रचना श्रीवास्तव, शुभ्रा ओझा, ममता कांडपाल त्रिपाठी एवं डॉ. कुसुम नेपसिक सदस्य हैं। संयोजक मंजू मिश्रा ने समिति की अमेरिकी इकाई के गठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
बैठक में तय किया गया कि समिति की अमेरिकी इकाई हर वर्ष विश्व हिंदी दिवस पर आचार्य स्मृति दिवस कार्यक्रम आयोजित करेगी। वार्षिक आयोजन से दुनिया भर के प्रवासी भारतीयों को जोड़ने की कोशिश की जाएगी। प्रत्येक 3 माह में आचार्य द्विवेदी समेत हिंदी के अन्य महापुरुषों पर केंद्रित चर्चाएं ऑनलाइन की जाएंगी, ताकि प्रवासी भारतीयों में हिंदी आकर्षण बना भी रहे और बढ़ता भी रहे। आचार्य द्विवेदी की जयंती 9 मई के अवसर पर बच्चों की हिंदी प्रतियोगिताएं कराई जाएगी। यह भी तय हुआ कि विदेशों में रह रहे गैर हिंदी भाषी भारतीयों को भी इस अभियान से जोड़ा जाएगा।
समिति की आज ऑनलाइन हुई बैठक में भारत से पद्मश्री डॉ. विजय दत्त श्रीधर, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कुमार सिंह, बाल साहित्यकार कुसुम लता सिंह, शोध छात्रा रजिता दुबे, समिति के अध्यक्ष विनोद शुक्ला एवं संयोजक गौरव अवस्थी शामिल हुए। सभी ने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। रचना श्रीवास्तव ने अंत में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

बरेली: रोड पर अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा

बरेली: जिला अस्पताल रोड पर अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा

बरेली। नगर निगम की टीम ने शनिवार को अयूब ख़ा चौराहा से कुतुबखाना तक अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान गोल मार्केट के दुकानदारों ने निजी भूमि पर टीम द्वारा सामान जब्त करने पर हंगामा शुरू कर दिया। टीम के साथ धक्का मुक्की करते हुए आक्रोशित दुकानदारों ने सड़क जाम कर दी और धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदारों से बात की।

पीएम मोदी ने नए परिसर की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री मोदी ने आईआईएम संबलपुर के नए परिसर की आधारशिला रखी

भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को राज्य के संबलपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) के स्थायी परिसर की आधारशिला रखी। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस समारोह में ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री प्रतापचंद्र सारंगी भी शामिल हुए। इसमें उद्योग जगत के अग्रणी नेताओं, शिक्षाविदों, छात्रों, पूर्व छात्रों और आईआईएम संबलपुर के शिक्षकों सहित 5000 से अधिक लोग भी डिजिटल माध्यम से जुड़े। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि संबलपुर के परिसर के शिलान्यास के साथ ही ओडिशा के युवा सामर्थ्य को मजबूती देने वाली एक नवीन शिला भी रखी गई है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि यह ओडिशा को प्रबंधन की दुनिया में नई पहचान दिलाएगा और कहा कि देश के नए क्षेत्रों में नए अनुभव लेकर निकल रहे प्रबंध मामलों के विशेषज्ञ भारत को नई ऊंचाई पर ले जाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा, ”संबलपुर का आईआईएम और इस क्षेत्र में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए खास बात यह होगी की यह पूरी जगह ही एक प्राकृतिक लैब (प्रयोगशाला) की तरह है।
उन्होंने यहां के छात्रों से लोकल को ग्लोबल बनाने के लिए नए और नवोन्मेषी समाधान सुझाने का आग्रह किया। आईआईएम संबलपुर फ्लिप्ड क्लासरूम के आइडिया को लागू करने वाला पहला आईआईएम है। जहां मूलभूत अवधारणाओं को डिजिटिल तरीके से सिखाया जाता है। और उद्योग से लाइव प्रोजेक्ट्स के माध्यम से कक्षा में प्रायोगिक शिक्षा दी जाती है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...