सोमवार, 28 दिसंबर 2020

अमेरिका: राहत पैकेज से अमेरिकी नागरिक नाखुश

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने काफी बहानेबाजी के बाद कोरोना वायरस राहत एवं खर्च विधेयक पर अंतत: हस्‍ताक्षर कर दिया है। करीब 2.3 ट्रिल्‍यन डॉलर के इस पैकेज के जारी होने से अब सरकार के ठप होने और कोरोना महासंकट के बीच आर्थिक सहायता रूकने का खतरा खत्‍म हो गया है। उधर, इस बिल को नाकाफी बताते हुए अमेरिकी भड़क उठे हैं। उनका कहना है कि इससे केवल ब्रेड आएगी।इससे पहले ट्रंप ने साल के अंत वाले कोविड राहत एवं खर्च विधेयक पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था। इससे अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए संघर्ष कर रहे लाखों अमेरिकी लोगों को मिलने वाला बेरोजगारी भत्ता लाभ शनिवार आधी रात से बंद हो गया। माना जा रहा था कि ट्रंप इस पर हस्ताक्षर कर ही देंगे लेकिन अचानक उन्होंने इसपर आपत्तियां जतानी शुरू कर दीं। ट्रंप ने कोविड राहत में अधिक राशि की मांग करते हुए तथा इस संबंध में अन्य सवाल उठाते हुए द्विपक्षीय पैकेज पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था। विधेयक में अधिकतर अमेरिकियों के लिए 600 डॉलर के भुगतान के प्रावधान का प्रस्ताव किया गया है, लेकिन ट्रंप ने कहा कि वह संसद से इसमें संशोधन करने और ‘एक दंपती के लिए 600 डॉलर की अत्यंत कम राशि को बढ़ाकर 2,000 या 4,000 डॉलर करने को कहेंगे।’ हालांकि, ऐसा हुआ नहीं और ट्रंप को बिल पर हस्‍ताक्षर करना पड़ा। इससे पहले वाइट हाउस के रिपब्लिकन सदस्यों के यह आश्वासन देने के बाद कि ट्रंप विधेयक पर हस्ताक्षर करेंगे, इसे संसद के दोनों सदनों ने मंजूरी दे दी थी। ट्रंप ने मंगलवार रात ट्वीट किए गए एक वीडियो में कहा था कि विधेयक में विदेशों को बहुत अधिक धन देने की बात की गई है, लेकिन इसमें अमेरिकियों के लिए पर्याप्त धन की व्यवस्था नहीं है।उधर, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्रंप से इस विधेयक पर तुरंत हस्ताक्षर करने को कहा था। बाइडन ने कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप के आर्थिक राहत विधेयक पर हस्ताक्षर करने से इनकार करने के कारण लाखों लोगों को अब यह नहीं पता कि उनकी बुनियादी जरूरतें पूरी हो भी पाएंगी या नहीं।’ उन्होंने ट्रंप पर ‘जिम्मेदारी नहीं निभाने’ का आरोप लगाया और कहा कि इसके परिणाम ‘विनाशकारी’ हैं।

संगठन के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

दनकौर। बिलासपुर स्थित एच. एस. गार्डन पर आयोजित करप्शन फ्री इंडिया संगठन के 7 वे स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में संजना सिंह व बालक वर्ग में प्रतीक नागर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी कृष्ण कुमार गुप्त व वरिष्ठ समाजसेवी मनिंद्र जैन रहे। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक प्रवीण भारतीय व आलोक नागर ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी करप्शन फ्री इंडिया संगठन के 7 वे स्थापना दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पर्यावरण व जल बचाओ को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे प्रथम बालक वर्ग में प्रथम पुरस्कार सरस्वती स्कूल रोशनपुर के छात्र प्रतीक नागर ने जबकि जबकि द्वितीय पुरस्कार मनु नागर ने जीता। वही बालिका वर्ग में प्रथम पुरुस्कार रियान स्कूल की छात्रा संजना सिंह ने जीता। प्रवीण भारतीय ने बताया कि इस  चित्रकला प्रतियोगिता में कई स्कूलों के सैकड़ों छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार गुप्त ने पर्यावरण पर लोगो को जागरूक करते हुए आह्वान किया कि सभी को पर्यावरण की रक्षा करने की शपथ लेनी चाहिए व पेड़ लगाने चाहिये। मुख्य अतिथि मुनिन्द्र जैन ने भी लोगो से जल बचाने की मुहिम को आगे बढाने की शपथ ली। कार्यक्रम में  उत्कृष्ट कार्य करने वाली कई सामाजिक संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया। नहर में कूदकर महिला की जान बचाने वाले पुलिसकर्मी मौ. इरफान, गायक कलाकार प्रियंका चौधरी व जयवीर भाटी, बेकार प्लास्टिक से पेंटिंग बनाने वाले उदित नारायण बैसला व पुशअप में गिनीज बुक में नामी रोहताश चौधरी व वेटलिफ्टिंग में चैम्पियन बने राजपाल सिंह को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला संरक्षक संजय भैया, बलराज हूण, कर्नल महकार सिंह, शीतला प्रसाद, सतीश नम्बरदार, प्रेम प्रधान, राकेश नागर ,अरुण नागर, हरेन्द्र कसाना, जिंतेंद्र भाटी, सुनील भाटी, जतन भाटी, अमित भाटी, दीपक, साहिल, रवि , बलबीर प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।

सरकार: गोवंश की चिंता का वास्तविक चेहरा

अंकित गोस्वामी
गाजियाबाद। थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के अंतर्गत सेवा धाम चौकी के पास हनुमान वाटिका ऑटो स्टैंड नई पाइप लाइन चौक पर देर रात अज्ञात वाहन ने गोवंश को टक्कर मारी। सुबह के समय मॉर्निंग वॉक पर आने वाले लोगों में से हिंदू रक्षा दल के वार्ड संयोजक छोटा हिंदू ने वार्ड-21 अध्यक्ष अरुण भीम को सूचना दी। सूचना पाकर अरुण भीम, बृजेश चौधरी वार्ड नंबर 17 अध्यक्ष अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहां पर पहुंचकर अरुण भीम द्वारा सूचना की जानकारी राहुल गोला गौ रक्षक (राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ रक्षा विभाग बजरंग दल हिंदुस्तान) को दी। राहुल गोला गौ रक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर कई बार 112 पर कॉल की परंतु कॉल रिसीव नहीं की गई। जिसके उपरांत लोनी ब्लॉक में डॉक्टर को कॉल की वहां से भी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई। राहुल गोला गौ रक्षक ने घटना की सूचना फिर राहुल गार्डन निवासी डॉक्टर नकुल आर्य को दी। सूचना के उपरांत डॉ नकुल आर्य ने उपचार किया। उपचार के उपरांत डॉक्टर नकुल आर्य ने गोवंश की देखरेख के लिए कहा। जिसकी जिम्मेदारी वार्ड 21 संयोजक छोटा हिंदू ने ली। इस दौरान अमन हिन्दू, कमल, बजरंग दल हिंदुस्तान से लोनी नगर मंत्री कुंवर अनुपम ठाकुर, सचिन पाल, विकास, अनिकेत गड़रिया, वीर बघेल ललित प्रजापति, अजय, रजत, रंजीत व अन्य कार्यकर्ता और कॉलोनी वासी मौजूद रहे।

महामारी: समुद्री डकैती में 26 प्रतिशत की वृद्धि

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के दौरान समुद्री डकैती की बढ़ती घटनाओं के बीच समुद्री परिवहन के संगठन एमयूआई ने सोमवार को कहा, कि ये दो लाख से अधिक भारतीय नाविकों के लिए चिंता की बड़ी वजह है। भारत में मर्चेंट नेवी के सबसे पुराने संगठन मैरीटाइम यूनियन ऑफ इंडिया (एमयूआई) ने कहा कि महामारी के कारण समुद्री डकैती में लगभग 26 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एमयूआई ने एक बयान में कहा, ”समुद्री डकैती का खतरा दो लाख से अधिक भारतीय समुद्री नाविकों के लिए चिंता की एक प्रमुख वजह है। क्योंकि वैश्विक समुद्री नाविकों में भारत की लगभग 9.35 प्रतिशत हिस्सेदारी है।” बयान में कहा गया कि अफ्रीका के पश्चिमी तट में बेनिन, अंगोला, इक्वेटोरियल गिनी और घाना में समुद्री डकैती का सबसे अधिक जोखिम है।एमयूआई के महासचिव अमर सिंह ठाकुर ने कहा, ”दुर्भाग्य से यह एक राजनीतिक मुद्दा बन गया है। क्योंकि कुछ देशों की सरकारें समुद्री लुटेरों के विभिन्न समूहों पर नियंत्रण पाने में असमर्थ हैं या वे ऐसा करना ही नहीं चाहती हैं और समुद्री डकैत बिना किसी कठिनाई के हथियार और गोला-बारूद जमा करते हैं।” ठाकुर ने कहा कि थोड़े से धन के लालच में अविकसित देशों के कुछ नागरिक इस अवैध रास्ते पर आगे बढ़त हैं। जिससे भारतीय नागरिकों सहित दुनिया भर के समुद्री नाविक आतंकित हैं।

असम में होगें मदद से चलने वाले मदरसे बंद

दिसपुर। असम सरकार ने एक अप्रैल 2021 से राज्य में सभी सरकारी मदरसों को बंद करने और उन्हें स्कूलों में बदलने संबंधी एक विधेयक सोमवार को विधानसभा में पेश किया। राज्य में विपक्ष की आपत्ति के बावजूद शिक्षा मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने विधानसभा के तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र के पहले दिन असम निरसन विधेयक, 2020 को पेश किया। विधेयक में दो मौजूदा कानूनों असम मदरसा शिक्षा (प्रांतीयकरण) कानून, 1995 और असम मदरसा शिक्षा (कर्मचारियों की सेवा का प्रांतीयकरण और मदरसा शिक्षण संस्थानों का पुनर्गठन) कानून, 2018 को निरस्त करने का प्रस्ताव दिया गया है। शर्मा ने कहा, ‘विधेयक निजी मदरसे पर नियंत्रण और उनको बंद करने के लिए नहीं है। उन्होंने कहा कि विधेयक के ‘लक्ष्यों और उद्देश्यों के बयान’ में ‘निजी’ शब्द गलती से शामिल हो गया। उन्होंने कहा कि सभी मदरसे उच्च प्राथमिक, उच्च और माध्यमिक स्कूलों में बदले जाएंगे और शिक्षक तथा गैर शिक्षण कर्मचारियों के वेतन, भत्ते और सेवा शर्तों में कोई बदलाव नहीं होगा। मंत्री ने पूर्व में कहा था कि असम में सरकार संचालित 610 मदरसे हैं।

देहात में अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी

कौशाम्बी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा पथरावा और संभुई ग्राम सभा की लगने वाली सीमा से पहले रजबहा के निकट पथरावा निवासी नरसिंह के खेत मे पुआल के ढेर के बगल में एक युवती का शव बरामद किया गया है।अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। प्रथम दृष्टया युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। जिसकी पुष्टि तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगी। दरिंदो की ऐसी दरिंदगी देखने को मिली जिसे सोंच कर ही लोगों की रूह कांप जाए। हैवानों ने अज्ञात युवती के साथ ऐसी हैवानियत की है। जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। आशंका यह जताई जा रही है। जिस खेत जिसमे लगभग 2 दिन पहले पानी भी लगा था। ।पापियों ने इस घटना को अंजाम देते हुए चेहरे को बुरी तरह कुचल दिया था। शव में एक भी कपड़ा नही था एक ब्लाउजनुमा मिट्टी से सना शव के नीचे था। ऐसी विभत्स घटना की कल्पना मात्र से सिहरन होती है। ग्रामीणों की सूचना पर सैनी कोतवाल प्रदीप सिंह, कड़ा धाम कोतवाल राकेश तिवारी एसओजी प्रभारी संजय गुप्ता चौकी प्रभारी अझुवा विजय कुमार कुशवाहा मय हमराहियों घटना स्थल पहुंचकर घटना की बारीकी से जांच कर रही है। तमाम तरह के सबूत इकट्ठा किये जा रहे थे। शव की शिनाख्त करवाने का प्रयास किया गया लेकिन खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नही हो सकी थी। वहीं ग्रामीणों के अनुसार युवती कहीं दूसरे क्षेत्र की रहने वाली हो सकती है। घटना को कारित करने के उद्देश्य से यहां लायी गयी थी। साड़ी और कुछ कपड़े घटना स्थल से 500 मीटर दूर एक खेत मे मिला था। एक जोड़ी पुरानी जूती पुराना बैग सहित तमाम चीजें रजबहा की पटरियों पर मिला है। जिसे पुलिस कब्जे में लेकर जांच कर रही है।
सन्तलाल मौर्य 

एक्सीडेंट: सड़क हादसे में 4 की मौत, 5 घायल

अतुल त्यागी
हापुड़। तेज रफ्तार ने एक बार फिर कई लोगों की जीवन की लीला समाप्त कर दी हैं। पुलिस अभी तक यह जानकारी नहीं जुटा पाई है कि हादसे में कार के साथ टकराने वाला अन्य वाहन क्या था ?  जिसके कारण पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर प्रश्न चिन्ह अंकित हो जाता है। हाइवे पर तेज रफ्तार कार व अज्ञात वाहन से टकरानें पर चार लोगों की मौके पर मौत हुई और 5 लोग घायल हुए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। बरेली से दिल्ली जा रहे थे कार सवार, देर रात हुआ हादसा। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के हाइवे की घटना।

देश की पहली चालकरहित मेट्रो रेल का शुभारंभ

पीएम मोदी ने देश की पहली चालकरहित मेट्रो ट्रेन का किया शुभारंभ
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम बोटानिकल गार्डन) पर देश की पहली चालकरहित मेट्रो ट्रेन का वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इसके साथ ही एयरपाेर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड सेवा की भी शुरुआत की।
दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन पर चालकरहित ट्रेन की शुरुआत से दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन ( डीएमआरसी) विश्व के उन सात प्रतिशत मेट्रो नेटवर्क में शामिल हो गयी जहां बिना चालक ट्रेन चलाई जा रही है। इन सेवाओं के प्रारंभ होने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के निवासियों के लिए सुखद यात्रा और उन्नत मोबिलिटी के एक नए युग की शुरुआत हो गयी।
दिल्ली मेट्रो के मुताबिक करीब 37 किलोमीटर लंबी मेजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम – बॉटनिकल गार्डन) पर बिना चालक वाली ट्रेन सेवा की शुरुआत से एक अन्य प्रमुख कॉरिडोर, 57 कि.मी. लंबी पिंक लाइन (मजलिस पार्क – शिव विहार) पर भी वर्ष 2021 के मध्य से चालक रहित ट्रेन ऑपरेशन शुरु हो जाएगा। इसके उपरांत, दिल्ली मेट्रो के लगभग 94 किलोमीटर लंबे नेटवर्क पर बिना ड्राइवर के काम हो सकेगा, जो विश्व के कुल बिना चालक वाले मेट्रो नेटवर्क का लगभग नौ प्रपतिशत होगा।

दिल्ली जाने के लिए नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर

लालकुआं वालों को दिल्ली जाने के लिए नहीं लगाना पड़ेगा रुद्रपुर और हलद्वानी का चक्कर, यह मिली बड़ी सौगात
देहरादून। अब लालकुआं वालों के लिए दिल्ली जाने को हल्द्वानी-रुद्रपुर का रुख नहीं करना पड़ेगा। क्षेत्रीय विधायक नवीन दुमका ने नव वर्ष की सौगात देते हुए दिल्ली के लिए यहां से सीधी रोडवेज बस सेवा शुरू करा दी है। उन्होंने उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर के दिल्ली को रवाना किया। क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों एवं जनप्रतिनिधियों सहित क्षेत्र वासियों ने क्षेत्रीय विधायक नवीन दुमका एवं परिवहन मंत्री यशपाल आर्य का आभार प्रकट किया।
क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने सोमवार को लालकुआं रेलवे स्टेशन से रोडवेज की बस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि लालकुआं से दिल्ली जाने के लिए क्षेत्रवासियों को अधिकतर रुद्रपुर एवं हल्द्वानी जाकर बस पकड़नी पड़ती थी क्षेत्रवासियों की परेशानियों को देखते हुए उनके विशेष आग्रह पर परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने लाल कुआं से दिल्ली के लिए प्रतिदिन एक बस की स्वीकृति प्रदान की है। जो अब नियमित रूप से लालकुआं से चला करेगी।उन्होंने बताया कि यह बस लालकुआं से दिल्ली के लिए बस प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे लालकुआं से चलकर शाम 4:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी तथा रात्रि में 8:00 बजे आनंद विहार बस अड्डे से चलकर सुबह 4:00 बजे लालकुआं पहुंचेगी इस उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम की बस के संचालन से लालकुआं, फूलबाग, रुद्रपुर, बिलासपुर, रामपुर, मुरादाबाद, गजरौला यात्रियों को फायदा होगा। रुद्रपुर परिवहन निगम के एआरएम राकेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की संख्या बढ़ने के बाद लालकुआं से और बसों का भी संचालन किया जाएगा ।
एक ही नाम के चालक-परिचालक लेकर गए बस
इस दौरान आज पहली बार बस को लेे कर जाने वाले चालक महेश चंद पांडे एवंं परिचालक महेश चंद्र पांडे दोनों नामा राशि इस बस को ले जाने के गवाह बने। इस दौरान पूर्व नगर पंचायत के अध्यक्ष पवन चौहान भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट हेमंत नरूला, अरुण प्रकाश सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
मील का पत्थर साबित होगी यह बस -पवन चौहान
लालकुआं। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने लाल कुआं से दिल्ली जाने के लिए बस की स्वीकृति दिए जाने पर परिवहन मंत्री यशपाल आर्य एवं क्षेत्रीय विधायक नवीन दुमका का कोटि-कोटि आभार प्रकट करते हुए कहा कि लाल कुआं वासियों के लिए यह बस मील का पत्थर साबित होगी उन्होंने कहा कि दिल्ली जाने के लिए क्षेत्रवासियों को अब रुद्रपुर एवं हल्द्वानी नहीं जाना पड़ेगा और ना ही भीड़भाड़ का सामना करना पड़ेगा यही नहीं बल्कि दिल्ली से पर्वतीय स्थानों के लिए आने वाले लोगों को भी इस बस का भरपूर लाभ मिलेगा ।

20,021 नए मामले, 97.82 लाख संक्रमणमुक्त

भारत में कोरोना के 20,021 नए मामले, 97.82 लाख संक्रमणमुक्त
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 20,021 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर सोमवार को 1,02,07,871 हो गए, जिनमें से 97.82 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 279 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,47,901 हो गई। आंकड़ों के अनुसार 97,82,669 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.83 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।
देश में लगातार सातवें दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या तीन लाख से कम है। अभी कुल 2,77,301 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है। जो कुल मामलों का 2.72 प्रतिशत है। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी।
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 27 दिसम्बर तक कुल 16,88,18,054 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 7,15,397 नमूनों की जांच रविवार को की गई।

कृषि कानूनों पर विपक्ष फैला रहा भ्रम : स्मृति

कृषि कानूनों पर विपक्ष भ्रांति फैला रहा ईरानी
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) ने सोमवार को कहा कि भारत की जनता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास है। इसलिए पिछले कुछ महीनों में हुए तमाम चुनावों में पार्टी को अभूतपूर्व सफलता मिली है।
भाजपा की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी नेसंवाददाता सम्मेलन में कहा कि इन चुनावों में भाजपा को मिली कामयाबी से मोदी जी के प्रति ‌जनता ने अपना विश्वास पुन स्थापित किया। जबसे कृषि सुधार पर सरकार कानून लेकर आई है। तबसे विपक्षी दल भ्रांति फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन चुनाव नतीजों के आंकड़े बताते हैं। कि किसान हों, साधारण नागरिक हो या आम गृहिणी, सभी ने मोदी जी के विकास के कामों को देखकर भाजपा पर विश्वास व्यक्त किया है। और विपक्ष को दो टूक जवाब दिया है। इसके लिए भाजपा आभार व्यक्त करती है। और जनता को बधाई देती है।
भाजपा नेता ने कहा कि 27 सितंबर 2020 से लेकर अब तक हुए एक राज्य के विधानसभा चुनाव और 11 राज्यों में हुए उपचुनाव में पार्टी को शानदार सफलता मिली है। इसके अलावा आठ स्थानीय निकाय चुनाव में भी भाजपा ने अभूतपूर्व जीत दर्ज कराई है। ईरानी ने आंकड़ों के हवाले से कहा कि अरुणाचल प्रदेश में 22 दिसंबर के दिन हुए मतदान के बाद दो सौ 42 जिला पंचायतों में एक सौ 87 में भाजपा को जीत हासिल हुई। इन चुनावों में भाजपा के छ हज़ार चार सौ 50 ग्राम पंचायत सदस्य चुन कर आए हैं।
उन्होंने कहा कि मीडिया ने केरल में भाजपा कार्यकर्ताओं का संघर्ष देखा है। यहां वामदलों के अत्याचार के चलते कई भाजपा कार्यकर्ता शहीद हुए हैं। केरल में वामदलों और कांग्रेस ने लोकतंत्र को कुचलने का काम किया फिर भी 14 दिसंबर को यहां हुए स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा ने बेहतर प्रदर्शन किया। भाजपा नेता ने कहा कि गोवा के जिला पंचायत चुनाव में भाजपा ने 48 में 33 सीटें जीती। बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद् (बीटीसी) चुनाव में भी भाजपा गठबंधन ने जीत हासिल की। यहां पिछले चुनावों में पार्टी को सिर्फ एक सीट मिली थी। इसके लिए जनता का आभार।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में ग्रामीण अंचल के ढाई करोड़ ग्रामीण नागरिकों ने जिला पंचायत के चुनावों में भाजपा को जीत दिलाई। इससे स्पष्ट होता है कि मोदी जी पर ग्रामीण जनता विश्वास करती है। भाजपा ने एक हज़ार 9 सौ 90 पंचायत समिति में अपना परचम में लहराया। तीन सौ 50 जिला परिषद् और 93 ब्लॉक पंचायत में भाजपा ने जीत दर्ज की। ईरानी ने कहा कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के पिछले चुनाव में भाजपा को चार सीटें मिली थी। जो 12 गुना बढ़कर इस बार 48 हो गई।
यहां तेलंगाना राष्ट्र समिति ( टीआरएस ) और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ( एआईएमआईएम) की सांठगांठ थी। तेलंगाना के उपचुनाव में भी भाजपा ने सत्ताधारी टीआरएस को हराया। बिहार के विधानसभा चुनाव में जीत समेत कर्नाटक ,मणिपुर, उत्तर प्रदेश , गुजरात , मध्यप्रदेश के उपचुनाव और जम्मू कश्मीर के जिला विकास परिषद् (डीडीसी) और लद्दाख के स्थानीय चुनाव में भी भाजपा ने बेहतरीन प्रदर्शन करके जीत हासिल की।

मुस्लिम समुदाय का अल्पसंख्यक दर्जा समाप्त हो

साक्षी महाराज का विवादित बयान बोले- मुस्लिमों का अल्पसंख्यक दर्जा हो समाप्त
उन्नाव। जनपद के पुरवा नगर पंचायत में 26 लाख की लागत से बन रहे भव्य पार्क का शिलान्यास करने साक्षी महाराज अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने म‍ंच पर विवादित बयान दिए। उन्होंने कहा कि मुसलमानों का अल्पसंख्यक दर्जा समाप्त होना चाहिए।
उन्होंने बढ़ती जनसंख्या  पर कहा कि समान नागरिक संहिता सरकार शीघ्र ही जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने वाली है। जिसमें दो बच्चों वाले परिवार को ही चुनाव लड़ने और अन्य तमाम सरकारी सुविधाओं का फायदा मिलेगा। भारत में अब दो विधान दो विचार नहीं चलेंगे। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सब पर एक ही कानून लागू होगा।
इस कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है। हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे राष्ट्र को मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया है। उन्होंने राम मंदिर, धारा 370, 35A, तीन तलाक जैसी तमाम राष्ट्रीय समस्याओं को चुटकी बजाकर हल कर दिया है। तमाम लोग जरा से लालच में हिन्दू से धर्म बदलकर ईसाई और मुसलमान बनने वालों का आरक्षण समाप्त होना चाहिए।
देश मे समान नागरिक आचार संहिता व भारत देश मे बढ़ती मुस्लिम जनसंख्या पर कहा कि बंटवारे के समय दो करोड़ थे। आज 30 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं। अब मुसलमानो का अल्पसंख्यक दर्जा समाप्त होना चाहिए। वह अब हिंदुओं के छोटे भाई बनकर रहें और स्वयं कहें कि हमको अल्पसंख्यक का दर्जा नहीं चाहिए आने वाले समय में चुनाव लड़ने और उन तमाम सरकारी सुविधाओं में दो बच्चों वाले परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...