शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020

आंदोलन: कृषि प्रधान राज्य विरोध के समर्थन में

कौशांबी: 16 वर्षीय किशोरी ने लगाईं फांसी, मौत

विछिप्त किशोरी ने फांसी से लटक कर की आत्महत्या
   
कौशाम्बी। कोतवाली अंतर्गत ग्राम बसुहार निवासी सुक्खू सरोज की 16 वर्षीय पुत्री अंजना सरोज ने शुक्रवार दोपहर लगभग तीन बजे अपने घर का दरवाजा बंदकर साड़ी के फंदे के सहारे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही बेनी राम कटरा चौकी इंचार्ज आलोक कुमार मय फोर्स घटना स्थल पर पहुँचे।मौके का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी इंचार्ज ने जानकारी दिया कि किशोरी के माता पिता के अनुसार मृतका का दिमागी हालात सही नही था। कुछ भी हो बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा।
राजकुमार

कौशांबी: जन्मदिन पर कोरोना में दिया कंबल व गद्दा

बेटी के जन्मदिन पर कोरोना सेल में दिया कंबल और गद्दा

कौशांबी। कोरोना सेल के लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल और गद्दा भरवारी कस्बे के व्यापारी द्वारा दिया गया है। व्यापारी के बेटी का जन्मदिन है और उन्होंने अपनी बेटी के जन्मदिन पर लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया है। भरवारी कस्बे के व्यापारी बाबा टीवीएस के मालिक अमित कुमार केसरवानी उर्फ गुड्डू की प्रेरणा पर उनके छोटे भाई कपिल कुमार केसरवानी उर्फ पिंटू ने अपनी बेटी ईशिता के जन्मदिवस को कुछ नए अंदाज में मनाया है। उनकी बेटी 7 वर्ष की हो गई है और उन्होंने बेटी के जन्मदिन पर कोरोना सेल में जरूरतमंदों को दस कंबल और दस गद्दा वितरण किया है। इस मौके पर उप जिलाधिकारी अतिरिक्त विनय गुप्ता भी मौजूद रहे उन्होंने बेटी के जन्मदिन पर कोरोनावायरस के सेल में रजाई और गद्दा का दान दिया है। इस मौके पर उनके बड़े भाई अमित कुमार केसरवानी उर्फ गुड्डू लालचंद केशरवानी आदि लोग मौजूद रहे।

गणेश साहू

कुरुक्षेत्र के पत्रकार के खिलाफ एफआईआर रद्द

राणा ओबराय

वीडियो मामले में कुरुक्षेत्र के पत्रकार के खिलाफ FIR रद्द, पत्रकारों औऱ विधायक में हुआ समझौता

कुरुक्षेत्र। गत सप्ताह पहले एमपी व विधायक की उपवास मामले की एक वीडियो जारी हुई थी। जिसको लेकर पत्रकार के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज हुई थी। पत्रकारों द्वारा एमपी व एमएलए के बायकाट करने के बाद अब दोनों दलों का आपसी समझौता हो गया है। मिली सूचना के अनुसार पुलिस द्वारा पत्रकार के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द भी कर दिया गया है। इसी के साथ विधायक सुभाष सुधा का बायकाट भी खत्म कर दिया गया है।

टीके को आनन-फानन में इस्तेमाल करने की मंजूरी

राणा ओबराय

वाशिंगटन डीसी। कोरोना महामारी के बीच अमेरिका में फाइज़र कंपनी के बनाए टीके को आनन-फानन में इस्तेमाल की मंजूरी मिली। हालांकि, फाइज़र का टीका एक बुरी खबर लेकर आया है। इसे लगाने वाले लोगों में एलर्जी की समस्या उम्मीद से ज्यादा आ रही है। अमेरिका में 30 करोड़ लोगों तक कोरोना वैक्सीन का टीका पहुंचाने वाले अभियान के ‘ऑपरेशन वॉर्प स्पीड’ के चीफ साइंटिफिक एडवाइजर डॉक्टर मॉन्सेफ ने यह जानकारी दी है। डॉक्टर मॉन्सेफ ने बताया है कि फाइज़र-बायोनटेक की बनाई कोरोना वैक्सीन से लोगों में एलर्जी की समस्या देखी जा रही है जो कि उम्मीद से ज्यादा है। इस वैक्सीन से कुल आठ लोगों में एलर्जी की समस्या देखी गई है। इनमें से छह अमेरिकी हैं और दो यूके के हैं।यह बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही अमेरिका ने फाइज़र के साथ कोरोना वैक्सीन की 10 करोड़ अतिरिक्त खुराक मुहैया करवाने के लिए डील की है। उन्होंने यह भी बताया कि नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ वैक्सीन निर्माताओं के साथ लगातार विचार-विमर्श कर रहा था कि वे अत्यधिक एलर्जिक लोगों में ट्रायल करने का सोचें, खासतौर पर एपि-पेन ऐंटी-एलर्जिक दवा लेने वालों में। यूके में मेडिसिन ऐंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेग्युलेटरी एजेंसी (MHRA) ने पहले ही एडवाइजरी जारी कर लोगों को कहा था कि जिन लोगों को ज्यादा एलर्जी की समस्या रही है वे फाइज़र-बायोनटेक वैक्सीन न लें। अमेरिकी FDA ने भी ऐसी ही एडवाइजरी जारी की है। NPRयह है एलर्जी की वजह। फिलहाल एलर्जी के कारणों में सबसे ऊपर पॉलीइथाइलीन ग्लाइकॉल (पीईजी) कंपाउंड को माना जा रहा है, जो वैक्सीन के मुख्य अंश मेसेंजर RNA (mRNA) में मौजूद है। फाइज़र-बायोनटेक और मॉडर्ना की वैक्सीन में मौजूद पीईजी का इस्तेमाल इससे पहले कभी किसी वैक्सीन में नहीं किया गया है। हालांकि, यह कुछ दवाइयों में इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि इसी महीने अमेरिका में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले सामने आने के बाद आनन-फानन में खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) ने फाइजर की कोरोना वैक्सीन को अपनी मंजूरी दी गई थी। वैक्सीन एडवाइजरी समूह ने फैसला किया था कि फाइज़र का टीका 16 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में सुरक्षित है। फाइज़र ने दावा किया था कि उसकी कोरोना वायरस वैक्सीन 95 प्रतिशत से ज्यादा प्रभावी है।

आधार संबोधित, कोई भी समस्या घर बैठे सॉल्व करें

राणा ओबराय

चंडीगढ। आधार कार्ड आजकल सबसे जरुरी दस्तावेज में से एक है। आधार कार्ड के बिना ना आप किसी सरकारी योजना का लाभ उठा सकते है और ना ही बैंक में खाता खुलवाने जैसा जरुरी काम कर सकते है।अक्सर आधार कार्ड बनवाते समय हम कुछ गलती कर बैठते है, या फिर जो मोबाइल नंबर हम रजिस्टर करवाते है उसे बदल देते है। जिसकी वजह से काफी परेशानियों का सामना कर पड़ता है। लेकिन अब आप घर बैठे अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते है। आधार जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। अब आप घर बैठे अपना नाम, पता, जन्मतिथि और लिंग अपडेट करा सकते हैं। हाल ही में यूआईडीएआई ने एड्रेस के अलावा सभी डेमोग्राफिक डिटेल्स को अपडेट करने की सुविधा को बंद कर दिया था, लेकिन एक बार फिर से इस सुविधा को शुरू किया गया है। UIDAI ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा है कि अब आप घर बैठे UIDAI की वेबसाइट पर अपना नाम, पता, जन्मतिथि व लिंग अपडेट करा सकते हैं।
इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल बेवसाइट पर जाना होगा। यहां आपको ‘माई आधार’ सेक्शन में जाकर ‘अपडेट योर आधार’ पर जाना होगा।
इसके बाद ‘अपडेट डेमोग्राफिक्स डेटा ऑनलाइन’ पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आप डायरेक्ट https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर भी विजिट कर सकते हैं।
अब यहां आपको ‘प्रोसीड टू अपडेट आधार’ पर क्लिक करें। नए खुले पेज पर 12 डिजिट के आधार नंबर को एंटर करें। कैप्चा कोड डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को निर्धारित स्पेस में डालकर सबमिट करें। सपोर्टिंग डॉक्युमेंट प्रूफ के साथ एड्रेस समेत डेमोग्राफिक डिटेल्स का अपडेशन और एड्रेस वैलिडेशन लेटर के जरिए एड्रेस अपडेट पेज खुलेंगे। नाम, जन्मतिथि, लिंग, पते में से किसी को डॉक्युमेंट प्रूफ के साथ अपडेट करने के लिए ‘अपडेट डेमोग्राफिक्स डेटा’ पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको जिस डिटेल को अपडेट करना है, उसका चुनाव करना होगा। इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी होगी। ऑनलाइन अपडेशन के समय आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके पास आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर हो क्योंकि आपके सभी ओटीपी उसी नंबर पर जाएंगे।

प्रयागराज: अधिवक्ता सेल का महासचिव नियुक्त किया

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के युवा ओजश्वी अधिवक्ता संजय पाण्डेय  "प्रचंड" को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अधिवक्ता सेल का महासचिव नियुक्त किया गया हैं। यह नियुक्ति प्रदेश प्रभारी तथा सांसद माननीय संजय सिंह के अनुमोदन पर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह द्वारा की गई है। जिसके तहत पाण्डेय को पूरे प्रदेश के सभी जनपद न्यायालयों, अधिकरणों और अन्य न्यायालयों में पार्टी अधिवक्ता सेल का गठन करते हुऐ आगमी चुनाव में अधिवक्ताओं की निर्णायक भूमिका सुनिश्चित करना हैं। पाण्डेय अन्ना आंदोलन से ही संगठन में सक्रिय भागीदारी निभाते हुऐ पूरे दशक से प्रदेश स्तर पर विविध दायित्व निभाते आ रहे हैं। उन्होने कंहा की प्रदेश भर में पार्टी कै विविध अधिवक्ता सेल कै गठन के साथ साथ ही वह यह सुनिश्चित करेंगे की संवैधानिक ढांचे के तहत लोकतंत्रिक ढंग से किसी भी राजनैतिक दल , सामाजिक संगठन या व्यक्तिगत आंदोलनों के दौरान आततायी सरकार द्वारा दर्ज मुकदमों में प्रभावी पैरवी की जाएगी।

व्यापारियों ने मनाया महामंत्री अमित का जन्मदिन

व्यापारियों ने मनाया अपने महामंत्री का जन्मदिन
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री, पूर्व पार्षद अमित सिंह बबलू का जन्मदिन सिविल लाइंस कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया।जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर अमित सिंह को शहर उत्तरी विधानसभा का प्रभारी भी नियुक्त किया गया।सभी सदस्यों ने एक साथ केक काट कर एवं माल्यार्पण करके अमित सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमेश केसरवानी, मंडल प्रभारी सुशांत केसरवानी, महानगर अध्यक्ष लालू मित्तल, महामंत्री अनूप वर्मा सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज जयसवाल, उपाध्यक्ष विशाल कनौजिया, कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता, अरविंद यादव, आशीष जयसवाल, जे एस बीरडी, पंकज चौधरी, रामबचन, नफीस भाई, नीरज गुप्ता पन्नी, उमंग ग्रोवर आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

रेल मंत्री के आगमन पर भाजपाइयों ने किया स्वागत

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी

रेल मंत्री पीयूष गोयल के आगमन पर भाजपाइयों ने धूम-धाम से किया स्वागत

हापुड़। जनपद में आज अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए हापुड़ पहुंचे रेल मंत्री पीयूष गोयल का भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया। जैसे ही रेल मंत्री पीयूष गोयल स्पेशल ट्रेन से हापुड़ पहुंचे तो भाजपा सदर विधायक विजयपाल आढती ने उनका फूलों का बुका देकर स्वागत किया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल हापुड़ पहुंचे थे।


टीआरपी घोटाले का पुलिस ने किया खुलासा

मुंबई। पुलिस ने रिपब्लिक टीवी चैनल पर टीआरपी घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि टाइम्स नाउ को डेटा में हेरफेर करके नंबर एक स्थान से हटा दिया था। मुंबई पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध मिलिंद भरांबे ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह खुलासा किया।उन्होंने यह भी कहा कि रेटिंग एजेंसी बीएआरसी की नई रिपोर्ट ने टीआरपी जोड़तोड़ के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। ये जोड़तोड़ 2016 से 2019 के बीच चली। उन्होंने कहा कि बीएआरसी ने लगभग 44 सप्ताह के डेटा का विस्तार से विश्लेषण किया। खासकर अंग्रेजी समाचार और तेलुगू समाचार के बारे में जहां उन्होंने काफी हद तक हेरफेर पाया। भरांबे ने यह भी कहा कि कुछ मामलों में रेटिंग्स पूर्व-निर्धारित प्रतीत होती है, जिसमें कहा गया है कि बीएआरसी के कुछ शीर्ष पूर्व अधिकारी भी शामिल थे।

टॉप-10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हुए अंबानी

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे रईस मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। तेल से लेकर रिटेल तक और टेलीकॉम तक में अपना दबदबा दिखाने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी इस साल यानी 2020 की शुरुआत में ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स पर चौथे स्थान पर पहुंच गए थे। अब वो दुनिया के शीर्ष 10 सबसे अमीर अरबपतियों में भी नहीं हैं। करीब एक लाख करोड़ घट गई संपत्ति - ब्लूमबर्ग रैंकिंग के अनुसार, मुकेश अंबानी की वर्तमान नेटवर्थ 76.5 बिलियन डॉलर ( 5.63 लाख करोड़ रुपये) है, जो इस वर्ष की शुरुआत में लगभग 90 बिलियन डॉलर (6.62 लाख करोड़ रुपये) से कम है। वर्तमान में आरआईएल टॉप बॉस अंबानी, सेर्गेई ब्रिन व लैरी एलिसन के बाद 11 वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। सेर्गेई ब्रिन व लैरी एलिसन क्रमशः 9वें और 10 वें स्थान पर हैं।

आयकर विभाग ने चलाया विशेष अभियान, कार्रवाई

नई दिल्ली। आयकर चोरी करने वालों के लिए अगले दिनों में मुश्किल बढ़ने वाली है। आयकर विभाग एक विशेष अभियान चला रहा है। जिससे ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे ही एक मामले में मुंबई के एक व्यक्ति ने अपनी सालाना इनकम 5 लाख रुपये कम बतायी थी, जबकि उसके बैंक खाते में 60 करोड़ रुपये जमा होने का पता चला है। आयकर विभाग ने कर चोरों पर अंकुश के लिए देशभर में एक नया अभियान शुरू किया है। इस अभियान के द्वारा ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है। जो बार-बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी विभाग से संपर्क करने से बच रहे हैं।

फैसला: कर्नाटक में अब नहीं लगेगा नाइट कर्फ्यू

बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने क्रिसमस से पहले बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने राज्य में आज से शुरू होने वाले नाइट कर्फ्यू का आदेश वापस ले लिया है। ये फैसला टेक्निकल कमेटी के रिव्यू के आधार पर लिया गया है। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि पब्लिक की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है। इसके अलावा बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि क्रिसमस के चलते मध्यरात्रि में भीड़ के जमा होने को मंजूरी दी जा सकती है। देश के 28 राज्य और आठ केंद्र शासित प्रदेशों में से 20 में कोरोना से हुई मौत की दर नेशनल एवरेज 1.4% से भी कम हो गई है। 3.2% के साथ पंजाब टॉप पर है। 2.6% के साथ महाराष्ट्र दूसरी पायदान पर है। लक्षद्वीप इकलौता ऐसा केंद्र शासित प्रदेश है। जहां कोई केस नहीं आया है। देश में 24 हजार 236 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई, 29 हजार 364 मरीज ठीक हो गए, जबकि 302 की मौत हो गई। इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 5450 की कमी आई। अब तक कुल 1 करोड़ 1 लाख 23 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 96.92 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, 1.46 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 2.81 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।

भारतीय अर्थव्यवस्था में उम्मीद से बेहतर रिकवरी

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में अर्थव्यवस्था में उम्मीद से बेहतर रिकवरी देखने को मिल रही है। इसके साथ ही रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2021 के लिए इकोनॉमिक ग्रोथ के अनुमान को रिवाइज कर दिया है। इंडिया रेटिंग्स ने पहले इकोनॉमिक ग्रोथ रेट को -11.8 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था। लेकिन अब इसे बढ़ाकर -7.8 फीसदी कर दिया है।
लेकिन इस बीच अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बड़ा सवाल है कि यह ग्रोथ कितनी देर तक जारी रहती है। कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था की चाल पहली तिमाही में ऐतिहासिक .23.90 फीसदी तक लुढ़क चुकी थी। दूसरी तिमाही में यह .7.5 फीसदी पर रही थी। हालांकि, इंडिया रेटिंग्स ने अपनी रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि महामारी के तुरंत खत्म होने की संभावना कम है और आर्थिक गतिविधियों को फिलहाल इसी के साथ रहना होगा। इस आधार पर इंडिया रेटिंग्स को उम्मीद है कि तीसरी तिमाही में GDP की ग्रोथ -0.8 फीसदी रहेगी और चौथी तिमाही में यह 0.3 फीसदी रह सकती है। इससे पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में ही ग्रोथ सकारात्म हो सकती है। इंडिया रेटिंग्स द्वारा इस अनुमान के रिवाइज से ठीक एक दिन पहले भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपनी बुलेटिन में कहा है कि तीसरी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था पॉजिटिव दायरे मे आ सकती है। इस बुलेटिन में ‘अर्थव्यवस्था की स्थिति’ शीर्षक से एक आर्टिकल में यह बात कहा है। इस बुलेटिन में कहा गया है कि ऐसे कई उदाहरण हैंए जिनसे इस बात के संकेत मिलते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था कोविड-19 की मार से तेजी से उबर रही है। महंगाई काबू करने की जरूरत

हालांकि आरबीआई की इस बुलेटिन में यह भी कहा गया है कि कई एजेंसियों द्वारा लगाए गए अनुमानों को भी रिवाइज किया जा रहा है और यही मोमेंटम जारी रहता है तो अंतिम तिमाही में आर्थिक वृद्धि और भी जबरदस्त हो सकती है। यह भी कहा गया कि वर्तमान में महंगाई को काबू में करने की जरूरत है नहीं तो इससे आर्थिक ग्रोथ को नुकसान पहुंच सकता है।

दिल्ली: सोना खरीदने का सबसे बेहतर मौका

नई दिल्ली। अगर आप सस्ता सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतर मौका है। अगली सीरीज के सरकारी गोल्ड बॉन्ड के लिए इशू प्राइस 5,000 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। आरबीआई ने एक बयान में कहा, ‘गोल्ड बॉन्ड का मूल्य 5,000 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है।’सरकारी गोल्ड बॉन्ड योजना 2020-21 सीरीज नौ अभिदान के लिए 28 दिसंबर, 2020 को खुलेगा और 1 जनवरी, 2021 को बंद होगा।बॉन्ड का मूल्य इंडियन बुनियन एंड जूलर्स एसोसएिशन लि. द्वारा प्रकाशित सरल औसत बंद मूल्य पर आधारित है। इसमें मूल्य तय करने के लिए 999 शुद्धता वाले सोने के अभिदान यानी आवेदन अवधि के पिछले सप्ताह के तीन कारोबारी दिवस के औसत मूल्य को लिया जाता है। इस मसले पर कारोबारी दिवस 22 से 24 दिसंबर है। आरबीआई के मुताबिक, सरकार ने केंद्रीय बैंक के साथ विचार-विमर्श कर ऑनलाइन आवेदन करने और डिजिटल माध्यम से भुगतान करने पर निवेशकों को प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट देने का फैसला किया है।

कब तक के लिए निवेश

केंद्रीय बैंक सरकारी गोल्ड बॉन्ड 2020-21 भारत सरकार की तरफ से जारी करता है। बॉन्ड में निवेशक एक ग्राम के गुणक में निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश की अवधि आठ साल है। पाचवें साल से योजना से ब्याज भुगतान की तिथि से बाहर निकलने का विकल्प उपलब्ध है। सीरीज आठ के गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य 5,177 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया था। यह आवेदन के लिये नौ नवंबर को खुला था और 13 नवंबर को बंद हुआ था।

किसे है निवेश की छूट

स्वर्ण बांड की बिक्री बैंकों (छोटे वित्त बैंकों और भुगतान बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, मनोनीत डाकघरों और मान्यता प्राप्त शेयर बाजारों (बीएसई और एनएसई) के जरिये की जाएगी। बॉन्ड की बिक्री व्यक्तिगत रूप से यहां के निवासियों, हिंदू अविभाजित परिवार, न्यास, विश्विविद्यालय और परमार्थ संस्थानों को ही की जाएगी। इसमें व्यक्तिगत रूप से और हिंदू अविभाजित परिवार प्रति वित्त वर्ष न्यूनतम एक ग्राम सोने और अधिकतम चार किलो सोने के लिए निवेश कर सकते हैं। जबकि न्यास और इस प्रकार की अन्य इकाइयां प्रति वर्ष 20 किलो सोने में निवेश कर सकते है।

उत्तराखंड में 5 पॉजिटिव ने तोड़ा दम, नए मामले

पंकज कपूर
देहरादून। आज 468 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 5 कोरोना पाजिटिव लोगों की मौते भी हुई है। आज 271 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भी भेजा गया है। इस प्रकार प्रदेश में अब तक कुल 88844 लोग कोरोना के संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। फिलहाल 5510 लोग प्रदेश के विभिन्न चिकित्सालयों में कोरोना का इलाज करवा रहे हैं। आज तक कोरोना 1463 लोगों की जान भी जा चुकी हैं।देहरादून में आज 160, नैनीताल में 110, हरिद्वार में 26, अल्मोड़ा में 2, पिथौरागढ़ में 52, पौड़ी में 21, यूएस नगर में 23, उत्तरकाशी में 24, टिहरी में 23, चमोली में 10, रूद्रप्रयाग में 12, बागेश्वर में 5 और चंपावत में आज एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला।आज एम्स ऋशिकेश में तीन, दून मेडिकल कॉलेज में एक, जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में एक मरीज ने दम तोड़ा।

60 बिलियन की प्रतिबद्धता से पीछे हट रहा चीन

इस्लामाबाद। एशिया टाइम्स ने बताया कि ग्लोबल बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) के लिए पाकिस्तान की USD 60 बिलियन की प्रतिबद्धता से बीजिंग पीछे हट रहा है। एफएम शकील ने अपने लेख में CPEC (चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा) का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान तेजी से ऋण संकट की ओर बढ़ रहा है। जीडीपी अनुपात में पाकिस्तान का कर्ज अब सकल घरेलू उत्पाद के 107% के उच्च स्तर पर है। सुधार और कमजोर राजकोषीय प्रबंधन लाने में सरकार की विफलता के कारण पाकिस्तान कर्ज के जाल में फंस गया है। संयुक्त राज्य अमेरिका में बोस्टन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा संकलित आंकड़ों का हवाला देते हुए हाल की मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि राज्य समर्थित चीन विकास बैंक और चीन के निर्यात-आयात बैंक द्वारा समग्र रूप से उधार देने का आंकड़ा जो 2016 में 75 बिलियन USD था वो पिछले साल घटकर केवल 4 मिलियन अमरीकी डॉलर रह गए। 2020 के आंकड़े बताते हैं कि 2020 में लगभग 3 बिलियन अमरीकी डालर की राशि तक रह गई। एक तो लोन बढ़ रहा है और अब अधिक लोन भी नहीं मिल रहा है। एफ़एम शकील ने एशिया टाइम्स के लिए लिखा, उन्होंने चीन और पाकिस्तान आर्थिक गलियारा परियोजना (CPEC) में धन के खराब होने के पीछे CPEC में शामिल चीनी कंपनियों द्वारा अमेरिका के साथ बीजिंग के व्यापार युद्ध और भ्रष्टाचार को जिम्मेदार ठहराया। BRI से संबंधित कई परियोजनाएं अब बंद हो गई हैं या वित्तपोषण की कमी के कारण अनुसूची के पीछे चल रही हैं। घोषित किए गए CPEC प्रोजेक्ट्स में से केवल 32 इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के रूप में पूरे हुए हैं। लेखक ने उल्लेख किया कि चीन द्वारा CPEC प्रतिबद्धताओं के अनुसार, उसे पाकिस्तान के चार प्रांतों में आठ विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) का निर्माण करना था।

मरीजों के साथ डिस्चार्ज का भी आंकड़ा घटा

नरेश राघानी 

जोधपुर। शहर में कोरोना में घटते पॉजिटिव मरीजों के साथ डिस्चार्ज का आंकड़ा भी घटने लगाा है। बुधवार को दो संक्रमितों की मौत, 78 पॉजिटिव और 70 डिस्चार्ज हुए। लगातार तीसरे दिन डिस्चार्ज का आंकड़ा पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े से कम है। जबकि दिसंबर माह में 20 दिनों तक लगातार डिस्चार्ज का आंकड़ा पाॅजिटिव आ रहे मरीजों से अधिक था। दिसंबर के 23 दिनों में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 3858, डिस्चार्ज 8213 और मौत 83 हो गई। जबकि अभी तक कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 58693, डिस्चार्ज का आंकड़ा 53044 और मौत 833 हो गई है। कोरोना खात्मे के लिए 2021 रहेगा खास, वैक्सीनेशन के लिए तैयारियां जारी,एम्स में हुई दोनों की मौत .बुधवार को दो संक्रमितों की मौत एम्स में हुई। मिल्कमैन कॉलोनी गली नंबर 4 निवासी बदामी देवी (79) की मौत सुबह करीब 5:30 बजे हुई वहीं दूसरी मौत महावीर नगर महामंदिर निवासी श्याम सुंदर लोहिया (63) की मौत 10:45 बजे हुई। मरीज को डायबिटीज और हाइपर टेंशन की बीमारी थी।

मुठभेड़: सेना ने अधिकारियों के खिलाफ जुटाएं सबूत

श्रीनगर। सेना ने शोपियां फर्जी मुठभेड़ में शामिल अपने अधिकारियों के खिलाफ सुबूत एकत्र करने का काम पूरा कर लिया है। इस मुठभेड़ में राजौरी जिले के तीन नागरिकों की मौत हो गयी थी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि फर्जी मुठभेड़ में शामिल जवानों की पहचान उजागर नहीं की गयी है। जांच संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद सेना के दो अधिकारियों के कोर्ट मार्शल की कार्रवाई शुरू हो सकती है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सुबूत एकत्र करने के कार्य की रिकार्डिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। आगे की कार्रवाई के लिए कानूनी सलाहकारों की मदद ली जा रही है। कर्नल कालिया ने कहा कि भारतीय सेना अभियानों की नैतिकता को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सेना के कानून के मुताबिक इस कार्रवाई की जानकारी उचित समय पर दी जायेगी। दरअसल सेना ने 18 जुलाई 2020 को शोपियां के अमशीपोरा में एक मुठभेड़ में तीन अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया था। सोशल मीडिया पर मारे गए आतंकवादियों की तस्वीरें आने के बाद उनके परिजनों ने इसका खंडन किया था। परिजनों के मुताबिक तीनों युवकों का आतंकवादियों से कोई संबंध नहीं था और वे शोपियां में श्रमिक के रूप में काम कर रहे थे। इसके बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस मामले में अलग-अलग जांच के निर्देश दिए थे। अगस्त में इस मामले में जांच शुरू हुई थी। कोर्ट ऑफ इनक्वायरी ने सितंबर महीने में ही इसकी जांच पूरी कर ली थी और प्राथमिक जांच में सेना के अधिकारियों की भूमिका को लेकर संदेह व्यक्त किया था। इसके बाद सेना अधिनियम के तहत इन पर कार्रवाई शुरू हुई थी। पुलिस की एक टीम ने 13 अगस्त को राजौरी जाकर मारे गए युवकों के परिजनों के डीएनए नमूने लिए थे। यह डीएनए नमूने मुठभेड़ में मारे गए युवकों के नमूनों से मेल खाये, जिसके बाद अबरार अहमद, इम्तियाज अहमद और मोहम्मद इबरार नामक युवकों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिए गए और अक्टूबर में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

सुरजेवाला का मोदी पर पलटवार, सरकार दुश्मन है

नई दिल्ली। कांग्रेस ने किसानों के आंदोलन की पृष्ठभूमि में विपक्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमले पर पलटवार करते हुए शुक्रवार को दावा किया कि केंद्र सरकार अन्नदाताओं को ‘थका दो, भगा दो’ की नीति पर काम कर रही है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि ”बहाने और ‘इवेंटबाजी बंद” करके मोदी सरकार को किसानों से माफी मांगनी चाहिए और तीनों ‘काले कानून’ वापस लेने चाहिए। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों और सरकार के बीच जारी गतिरोध के लिए इसकी आड़ में राजनीतिक हित साधने वाले लोगों को दोषी ठहराया।

देश में वायरस के टीकाकरण की तैयारियां तेज की

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। सरकार ने देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण की तैयारियां तेज कर दी हैं। भारत सरकार के मुताबिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने पहले इसका ड्राई रन किया जाएगा। केंद्र सरकार ने ड्राई रन के लिए चार राज्यों पंजाब, असम, आंध्र प्रदेश और गुजरात को चुना है। इन राज्यों में अगले हफ्ते कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया जाएगा। यहां ट्रायल के तौर पर कोरोना टीकाकरण शुरू करने के लिए निर्धारित तरीकों की जांच की जाएगी। पंजाब, असम, आंध्र प्रदेश और गुजरात के दो जिलों में वैक्सीन का ड्राई रन ट्रायल किया जाएगा। कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की मदद से सरकार वैक्सीन आने पर तैयारियों को परखने का काम करना चाहती है। इस ड्राई रन के दौरान किसी भी व्यक्ति को कोई वैक्सीन नहीं दी जाएगी लेकिन वैक्सीनेशन(टीकाकरण) की पूरी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। देश में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए सरकार कमर कस रही है। भारत सरकार की ओर से कहा गया है कि आज तक सभी राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में 7000 से अधिक जिला स्तरीय प्रशिक्षुओं की भागीदारी के साथ कोरोना टीकाकरण का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण पूरा हुआ है। लक्षद्वीप में यह प्रशिक्षण अब तक नहीं हो पाया है, जो 29 वें दिसंबर को जल्द ही आयोजित होंगे।

क्या है ड्राई रन, ये कैसे काम करेगा ?

कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन उसी तरह होगा जिस तरह वैक्सीन आने पर वैक्सीनेशन को लेकर प्लान किया गया है या जैसे वैक्सीन को लगाया जाना है। इस ड्राई रन में लोगों को सचमुच में वैक्सीन नहीं दी जाएगी बल्कि सिर्फ लोगों का डाटा लिया जाएगा। इसे सरकार की ओर से cowin ऐप पर अपलोड किया जाएगा।

पहले चरण में करीब 30 करोड़ लोगों को मिलेगी वैक्सीन

देश में अब तक कोई वैक्सीन तो नहीं आई है लेकिन इसको लेकर केंद्र सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सरकार ने कहा है कि देश में जब भी वैक्सीन आएगी वह पहले चरण में करीब 30 करोड़ लोगों को टीका देगी। किसको सबसे पहले टीका दिया जाएगा ये भी निर्धारित किया जा चुका है। इसमें सबसे पहले हेल्थकेयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 50 साल से ज्यादा उम्र के लोग जिन्हें गंभीर बीमारी है।

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...