शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020

आंदोलन: कृषि प्रधान राज्य विरोध के समर्थन में

कौशांबी: 16 वर्षीय किशोरी ने लगाईं फांसी, मौत

विछिप्त किशोरी ने फांसी से लटक कर की आत्महत्या
   
कौशाम्बी। कोतवाली अंतर्गत ग्राम बसुहार निवासी सुक्खू सरोज की 16 वर्षीय पुत्री अंजना सरोज ने शुक्रवार दोपहर लगभग तीन बजे अपने घर का दरवाजा बंदकर साड़ी के फंदे के सहारे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही बेनी राम कटरा चौकी इंचार्ज आलोक कुमार मय फोर्स घटना स्थल पर पहुँचे।मौके का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी इंचार्ज ने जानकारी दिया कि किशोरी के माता पिता के अनुसार मृतका का दिमागी हालात सही नही था। कुछ भी हो बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा।
राजकुमार

कौशांबी: जन्मदिन पर कोरोना में दिया कंबल व गद्दा

बेटी के जन्मदिन पर कोरोना सेल में दिया कंबल और गद्दा

कौशांबी। कोरोना सेल के लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल और गद्दा भरवारी कस्बे के व्यापारी द्वारा दिया गया है। व्यापारी के बेटी का जन्मदिन है और उन्होंने अपनी बेटी के जन्मदिन पर लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया है। भरवारी कस्बे के व्यापारी बाबा टीवीएस के मालिक अमित कुमार केसरवानी उर्फ गुड्डू की प्रेरणा पर उनके छोटे भाई कपिल कुमार केसरवानी उर्फ पिंटू ने अपनी बेटी ईशिता के जन्मदिवस को कुछ नए अंदाज में मनाया है। उनकी बेटी 7 वर्ष की हो गई है और उन्होंने बेटी के जन्मदिन पर कोरोना सेल में जरूरतमंदों को दस कंबल और दस गद्दा वितरण किया है। इस मौके पर उप जिलाधिकारी अतिरिक्त विनय गुप्ता भी मौजूद रहे उन्होंने बेटी के जन्मदिन पर कोरोनावायरस के सेल में रजाई और गद्दा का दान दिया है। इस मौके पर उनके बड़े भाई अमित कुमार केसरवानी उर्फ गुड्डू लालचंद केशरवानी आदि लोग मौजूद रहे।

गणेश साहू

कुरुक्षेत्र के पत्रकार के खिलाफ एफआईआर रद्द

राणा ओबराय

वीडियो मामले में कुरुक्षेत्र के पत्रकार के खिलाफ FIR रद्द, पत्रकारों औऱ विधायक में हुआ समझौता

कुरुक्षेत्र। गत सप्ताह पहले एमपी व विधायक की उपवास मामले की एक वीडियो जारी हुई थी। जिसको लेकर पत्रकार के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज हुई थी। पत्रकारों द्वारा एमपी व एमएलए के बायकाट करने के बाद अब दोनों दलों का आपसी समझौता हो गया है। मिली सूचना के अनुसार पुलिस द्वारा पत्रकार के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द भी कर दिया गया है। इसी के साथ विधायक सुभाष सुधा का बायकाट भी खत्म कर दिया गया है।

टीके को आनन-फानन में इस्तेमाल करने की मंजूरी

राणा ओबराय

वाशिंगटन डीसी। कोरोना महामारी के बीच अमेरिका में फाइज़र कंपनी के बनाए टीके को आनन-फानन में इस्तेमाल की मंजूरी मिली। हालांकि, फाइज़र का टीका एक बुरी खबर लेकर आया है। इसे लगाने वाले लोगों में एलर्जी की समस्या उम्मीद से ज्यादा आ रही है। अमेरिका में 30 करोड़ लोगों तक कोरोना वैक्सीन का टीका पहुंचाने वाले अभियान के ‘ऑपरेशन वॉर्प स्पीड’ के चीफ साइंटिफिक एडवाइजर डॉक्टर मॉन्सेफ ने यह जानकारी दी है। डॉक्टर मॉन्सेफ ने बताया है कि फाइज़र-बायोनटेक की बनाई कोरोना वैक्सीन से लोगों में एलर्जी की समस्या देखी जा रही है जो कि उम्मीद से ज्यादा है। इस वैक्सीन से कुल आठ लोगों में एलर्जी की समस्या देखी गई है। इनमें से छह अमेरिकी हैं और दो यूके के हैं।यह बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही अमेरिका ने फाइज़र के साथ कोरोना वैक्सीन की 10 करोड़ अतिरिक्त खुराक मुहैया करवाने के लिए डील की है। उन्होंने यह भी बताया कि नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ वैक्सीन निर्माताओं के साथ लगातार विचार-विमर्श कर रहा था कि वे अत्यधिक एलर्जिक लोगों में ट्रायल करने का सोचें, खासतौर पर एपि-पेन ऐंटी-एलर्जिक दवा लेने वालों में। यूके में मेडिसिन ऐंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेग्युलेटरी एजेंसी (MHRA) ने पहले ही एडवाइजरी जारी कर लोगों को कहा था कि जिन लोगों को ज्यादा एलर्जी की समस्या रही है वे फाइज़र-बायोनटेक वैक्सीन न लें। अमेरिकी FDA ने भी ऐसी ही एडवाइजरी जारी की है। NPRयह है एलर्जी की वजह। फिलहाल एलर्जी के कारणों में सबसे ऊपर पॉलीइथाइलीन ग्लाइकॉल (पीईजी) कंपाउंड को माना जा रहा है, जो वैक्सीन के मुख्य अंश मेसेंजर RNA (mRNA) में मौजूद है। फाइज़र-बायोनटेक और मॉडर्ना की वैक्सीन में मौजूद पीईजी का इस्तेमाल इससे पहले कभी किसी वैक्सीन में नहीं किया गया है। हालांकि, यह कुछ दवाइयों में इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि इसी महीने अमेरिका में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले सामने आने के बाद आनन-फानन में खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) ने फाइजर की कोरोना वैक्सीन को अपनी मंजूरी दी गई थी। वैक्सीन एडवाइजरी समूह ने फैसला किया था कि फाइज़र का टीका 16 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में सुरक्षित है। फाइज़र ने दावा किया था कि उसकी कोरोना वायरस वैक्सीन 95 प्रतिशत से ज्यादा प्रभावी है।

आधार संबोधित, कोई भी समस्या घर बैठे सॉल्व करें

राणा ओबराय

चंडीगढ। आधार कार्ड आजकल सबसे जरुरी दस्तावेज में से एक है। आधार कार्ड के बिना ना आप किसी सरकारी योजना का लाभ उठा सकते है और ना ही बैंक में खाता खुलवाने जैसा जरुरी काम कर सकते है।अक्सर आधार कार्ड बनवाते समय हम कुछ गलती कर बैठते है, या फिर जो मोबाइल नंबर हम रजिस्टर करवाते है उसे बदल देते है। जिसकी वजह से काफी परेशानियों का सामना कर पड़ता है। लेकिन अब आप घर बैठे अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते है। आधार जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। अब आप घर बैठे अपना नाम, पता, जन्मतिथि और लिंग अपडेट करा सकते हैं। हाल ही में यूआईडीएआई ने एड्रेस के अलावा सभी डेमोग्राफिक डिटेल्स को अपडेट करने की सुविधा को बंद कर दिया था, लेकिन एक बार फिर से इस सुविधा को शुरू किया गया है। UIDAI ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा है कि अब आप घर बैठे UIDAI की वेबसाइट पर अपना नाम, पता, जन्मतिथि व लिंग अपडेट करा सकते हैं।
इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल बेवसाइट पर जाना होगा। यहां आपको ‘माई आधार’ सेक्शन में जाकर ‘अपडेट योर आधार’ पर जाना होगा।
इसके बाद ‘अपडेट डेमोग्राफिक्स डेटा ऑनलाइन’ पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आप डायरेक्ट https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर भी विजिट कर सकते हैं।
अब यहां आपको ‘प्रोसीड टू अपडेट आधार’ पर क्लिक करें। नए खुले पेज पर 12 डिजिट के आधार नंबर को एंटर करें। कैप्चा कोड डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को निर्धारित स्पेस में डालकर सबमिट करें। सपोर्टिंग डॉक्युमेंट प्रूफ के साथ एड्रेस समेत डेमोग्राफिक डिटेल्स का अपडेशन और एड्रेस वैलिडेशन लेटर के जरिए एड्रेस अपडेट पेज खुलेंगे। नाम, जन्मतिथि, लिंग, पते में से किसी को डॉक्युमेंट प्रूफ के साथ अपडेट करने के लिए ‘अपडेट डेमोग्राफिक्स डेटा’ पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको जिस डिटेल को अपडेट करना है, उसका चुनाव करना होगा। इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी होगी। ऑनलाइन अपडेशन के समय आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके पास आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर हो क्योंकि आपके सभी ओटीपी उसी नंबर पर जाएंगे।

प्रयागराज: अधिवक्ता सेल का महासचिव नियुक्त किया

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के युवा ओजश्वी अधिवक्ता संजय पाण्डेय  "प्रचंड" को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अधिवक्ता सेल का महासचिव नियुक्त किया गया हैं। यह नियुक्ति प्रदेश प्रभारी तथा सांसद माननीय संजय सिंह के अनुमोदन पर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह द्वारा की गई है। जिसके तहत पाण्डेय को पूरे प्रदेश के सभी जनपद न्यायालयों, अधिकरणों और अन्य न्यायालयों में पार्टी अधिवक्ता सेल का गठन करते हुऐ आगमी चुनाव में अधिवक्ताओं की निर्णायक भूमिका सुनिश्चित करना हैं। पाण्डेय अन्ना आंदोलन से ही संगठन में सक्रिय भागीदारी निभाते हुऐ पूरे दशक से प्रदेश स्तर पर विविध दायित्व निभाते आ रहे हैं। उन्होने कंहा की प्रदेश भर में पार्टी कै विविध अधिवक्ता सेल कै गठन के साथ साथ ही वह यह सुनिश्चित करेंगे की संवैधानिक ढांचे के तहत लोकतंत्रिक ढंग से किसी भी राजनैतिक दल , सामाजिक संगठन या व्यक्तिगत आंदोलनों के दौरान आततायी सरकार द्वारा दर्ज मुकदमों में प्रभावी पैरवी की जाएगी।

व्यापारियों ने मनाया महामंत्री अमित का जन्मदिन

व्यापारियों ने मनाया अपने महामंत्री का जन्मदिन
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री, पूर्व पार्षद अमित सिंह बबलू का जन्मदिन सिविल लाइंस कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया।जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर अमित सिंह को शहर उत्तरी विधानसभा का प्रभारी भी नियुक्त किया गया।सभी सदस्यों ने एक साथ केक काट कर एवं माल्यार्पण करके अमित सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमेश केसरवानी, मंडल प्रभारी सुशांत केसरवानी, महानगर अध्यक्ष लालू मित्तल, महामंत्री अनूप वर्मा सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज जयसवाल, उपाध्यक्ष विशाल कनौजिया, कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता, अरविंद यादव, आशीष जयसवाल, जे एस बीरडी, पंकज चौधरी, रामबचन, नफीस भाई, नीरज गुप्ता पन्नी, उमंग ग्रोवर आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

रेल मंत्री के आगमन पर भाजपाइयों ने किया स्वागत

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी

रेल मंत्री पीयूष गोयल के आगमन पर भाजपाइयों ने धूम-धाम से किया स्वागत

हापुड़। जनपद में आज अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए हापुड़ पहुंचे रेल मंत्री पीयूष गोयल का भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया। जैसे ही रेल मंत्री पीयूष गोयल स्पेशल ट्रेन से हापुड़ पहुंचे तो भाजपा सदर विधायक विजयपाल आढती ने उनका फूलों का बुका देकर स्वागत किया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल हापुड़ पहुंचे थे।


टीआरपी घोटाले का पुलिस ने किया खुलासा

मुंबई। पुलिस ने रिपब्लिक टीवी चैनल पर टीआरपी घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि टाइम्स नाउ को डेटा में हेरफेर करके नंबर एक स्थान से हटा दिया था। मुंबई पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध मिलिंद भरांबे ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह खुलासा किया।उन्होंने यह भी कहा कि रेटिंग एजेंसी बीएआरसी की नई रिपोर्ट ने टीआरपी जोड़तोड़ के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। ये जोड़तोड़ 2016 से 2019 के बीच चली। उन्होंने कहा कि बीएआरसी ने लगभग 44 सप्ताह के डेटा का विस्तार से विश्लेषण किया। खासकर अंग्रेजी समाचार और तेलुगू समाचार के बारे में जहां उन्होंने काफी हद तक हेरफेर पाया। भरांबे ने यह भी कहा कि कुछ मामलों में रेटिंग्स पूर्व-निर्धारित प्रतीत होती है, जिसमें कहा गया है कि बीएआरसी के कुछ शीर्ष पूर्व अधिकारी भी शामिल थे।

टॉप-10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हुए अंबानी

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे रईस मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। तेल से लेकर रिटेल तक और टेलीकॉम तक में अपना दबदबा दिखाने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी इस साल यानी 2020 की शुरुआत में ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स पर चौथे स्थान पर पहुंच गए थे। अब वो दुनिया के शीर्ष 10 सबसे अमीर अरबपतियों में भी नहीं हैं। करीब एक लाख करोड़ घट गई संपत्ति - ब्लूमबर्ग रैंकिंग के अनुसार, मुकेश अंबानी की वर्तमान नेटवर्थ 76.5 बिलियन डॉलर ( 5.63 लाख करोड़ रुपये) है, जो इस वर्ष की शुरुआत में लगभग 90 बिलियन डॉलर (6.62 लाख करोड़ रुपये) से कम है। वर्तमान में आरआईएल टॉप बॉस अंबानी, सेर्गेई ब्रिन व लैरी एलिसन के बाद 11 वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। सेर्गेई ब्रिन व लैरी एलिसन क्रमशः 9वें और 10 वें स्थान पर हैं।

आयकर विभाग ने चलाया विशेष अभियान, कार्रवाई

नई दिल्ली। आयकर चोरी करने वालों के लिए अगले दिनों में मुश्किल बढ़ने वाली है। आयकर विभाग एक विशेष अभियान चला रहा है। जिससे ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे ही एक मामले में मुंबई के एक व्यक्ति ने अपनी सालाना इनकम 5 लाख रुपये कम बतायी थी, जबकि उसके बैंक खाते में 60 करोड़ रुपये जमा होने का पता चला है। आयकर विभाग ने कर चोरों पर अंकुश के लिए देशभर में एक नया अभियान शुरू किया है। इस अभियान के द्वारा ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है। जो बार-बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी विभाग से संपर्क करने से बच रहे हैं।

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...