गुरुवार, 24 दिसंबर 2020

वेंटिलेटर के अभाव में गरीब की जान नहीं जाएगी

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। जनपद के सदर विधायक विजयपाल आढती ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वेल्टीनेटर रूम का उद्घाटन करते हुए कहा कि वेल्टीनेटर के अभाव में गरीब आदमी को अपनी जान नहीं गवानी पड़ेगी। अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी वेल्टीनेटर की सुविधाएं आम जनमानस को मिल सकेंगे। वेल्टीनेटर के अभाव में सैकड़ों लोग अपनी जान गवा बैठते थे तथा वेल्टीनेटर  के महंगे खर्च को वह नहीं दे पाते थे। इसलिए असमय लोगों की मृत्यु हो जाती थी। ऐसे में अब इन लोगों को दिल्ली या मेरठ का रुख नहीं करना होगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही यह सुविधा अब इनको मिल जाएगी। अब आमव्यक्ति स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं। सदर विधायक विजयपाल आढती ने गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र हापुड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ रोड में अपनी निधि द्वारा 20 लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया वेल्टीनेटर रूम का उद्घाटन किया व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया।  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेखा शर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ खत्री, महेश शर्मा, नामित सभासद अजय भास्कर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा हेमंत सैनी, आदि उपस्थित रहे।

हापुड़: अवैध खनन का कार्य बड़े स्तर पर सुचारू

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार

हापुड़। जनपद के थाना धौलाना स्थित क्षेत्र का है। जहां जगह-जगह बड़े स्तर पर अवैध मिट्टी खनन का काम रातों-रात चल रहा है। दिन निकलते ही डंपर बंद हो जाते हैं। रात में मिट्टी खनन माफिया बड़े पेमाने पर खनन कर रहे हैं। कई बार मामला अधिकारियों के संज्ञान में डालने के बावजूद भी मिट्टी खनन माफिया और जेसीबी मशीन सहित मिट्टी के डंपर मालिकों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। बड़े पैमाने पर किया जा रहा है बड़े प्लॉटों में भराव का काम। शाम ढलते ही मिट्टी खनन माफिया रात को बड़े प्लॉटों में करते हैं। मोटे रुपए लेकर मिट्टी खनन का काम कई बार स्थानीय पुलिसकर्मियों को भी अवगत कराया गया है। थाना इंचार्ज को भी अवगत कराया है। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। दिखावे के लिए एक परमिशन पर कई जगह किया जाता है खनन और भराव।

नियमों के तहत छात्र परीक्षाओं के लिए अपात्र

रायपुर। विधानसभा में चौथे दिन का कार्यवाही में राजधानी के शासकीय नागार्जुन साइंस कॉलेज के छात्रों की उपस्थिति को लेकर की गई कार्रवाई पर भाजपा के साथ कांग्रेस विधायक ने सवाल उठाया। उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि मामले की पहले जांच हुई है।नियमों के तहत छात्र परीक्षा के लिए अपात्र घोषित किए गए हैं। वरिष्ठ सदस्य अगर चाहते हैं तो जांच कराई जाएगी। कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा ने साइंस कालेज का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि पैसे लेकर एचओडी ने कम उपस्थिति वाले छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी। वहीं अटेंडेंस रजिस्टर बदलकर छात्रों को अपात्र किया गया है। भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। कोरोना काल में जब बाकी छात्रों को रिलेक्सेशन दिया गया तब इन छात्रों को क्यों नहीं, जांच की समय सीमा तय की जाए।

मुश्किल में पड़ी केंद्रीय मंत्री ईरानी, आरोप लगाया

प्रतापगढ़। अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज़ वर्तिका सिंह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और उनके सचिव समेत तीन लोगों पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगा कर एमपी एमएलए कोर्ट में केस दर्ज कराया है। वर्तिका का आरोप है, कि केंद्रीय महिला आयोग का सदस्य बनाने के नाम पर उनसे 25 लाख रुपए की डिमांड की गई। सूत्रों की मानें तो वर्तिका के वकील ने एमपी-एमएलए कोर्ट में स्‍मृति के करीबी द्वारा की गई अश्‍लील चैटिंग के प्रमाण भी पेश किए हैं। एमपी-एमएलए कोर्ट इस मामले की दो जनवरी 2021 को सुनवाई करेगी। स्मृति ईरानी पर केस दर्ज होने के बाद राजनीतिक हल्कों में हलचल पैदा हो गई है।

उत्तराखंड: पुलिस के 1087 कर्मचारी संक्रमित

हल्द्वानी। अब तक उत्तराखंड पुलिस के 1087 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये। जबकि पुलिस द्वारा लॉकडाउन नियम उल्लंघन के कुल 5 लाख 28 हजार 672 मामले पकड़े गये और 19 करोड़ 03 लाख 66 हजार रूपये का संयोजन शुल्क व जुर्माना वसूला गया है। यह खुलासा सूचना अधिकार के अन्तर्गत पुलिस मुख्यालय द्वारा नदीम उद्दीन एडवोकेट को उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ है।

सड़कों की सेहत सुधारने उतरेगीं सरकार की एंबुलेंस

सड़कों की सेहत सुधारने उतरेगी योगी सरकार की रोड एंबुलेंस

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सड़कों की सेहत सुधारने के लिए योगी सरकार अब रोड एंबुलेंस उतारने जा रही है। सड़कों को गड्ढ़ामुक्त करने के अभियान को राज्य सरकार नई रफ्तार देने जा रही है। प्रदेश के करीब आधा दर्जन जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत लोक निर्माण विभाग रोड एंबुलेंस तैनात करने जा रहा है। रोड एंबुलेंस की तैनाती करने के साथ राज्य सरकार यूपी में सड़कों का नया मानक तय करने जा रही है।
रोड एंबुलेंस योजना के जरिये योगी सरकार एक साथ तीन मोचरें पर काम कर रही है। सड़कों को गड्ढामुक्त करने के साथ सरकार की योजना क्षतिग्रस्त सड़कों की तत्काल मरम्मत कर बड़े नुकसान को रोकने की है। रोड एंबुलेंस की मौजूदगी से सड़कों की नियमित सुरक्षा सफाई और देखरेख की योजना को भी सरकार अंजाम तक पहुंचाने जा रही है।
मिक्स, जेनरेटर, समेत सड़क निर्माण से जुड़ी तमाम तकनीकी और गैंग से लैस एक रोड एंबुलेंस 40 लाख रुपये से अधिक की लागत से तैयार हो रही है। देश के किसी भी राज्य में इस्तेमाल होने वाली यह सबसे अत्याधुनिक रोड एंबुलेंस मानी जा रही हैं। पहले चरण के लिए योगी सरकार करीब दर्जन भर रोड एंबुलेंस तैयार कर रही है। रोड एंबुलेंस की तैनाती पहले चरण में लखनऊ, कानपुर समेत प्रदेश के करीब आधा दर्जन महानगरों में की जाएगी। लोक निर्माण विभाग जनवरी के बाद रोड एंबुलेंस को सड़कों पर उतारने की तैयारी कर रहा है।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि रोड एंबुलेंस में सड़क मरम्मत की सभी तकनीकी सुविधाओं और मरम्मत सामग्री के साथ ही 3 से 4 कर्मचारियों की तैनाती भी की जाएगी। सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में खुद एंबुलेंस उसकी मरम्मत करेगी। लोगों से सूचना मिलने के आधार पर भी मौके पर पहुंच कर सड़क को दुरुस्त किया जाएगा।
गौरतलब है। कि योगी सरकार प्रदेश भर में नई सड़कों का जाल बिछाने के साथ ही सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का अभियान भी लगातार चला रही है। रोड एंबुलेंस योजना को इस दिशा में राज्य सरकार का बड़ा कदम माना जा रहा है। रोड एंबुलेंस योजना यूपी की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने की दिशा में एक नजीर बन सकती है।
उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बताया कि रोड एम्बुलेंस को अभी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर उतारा जा रहा है। अवश्यकता के अनुसार इसको समय-समय पर विस्तार किया जाएगा। उप्र देश का सबसे बड़ा राज्य है। यहां पर सड़कों का सबसे बड़ा जाल है। इसकी मरम्मत की जिम्मेदारी भी हम पर है। रोड एम्बुलेंस बहुत किफायती सड़कों के त्वारित सुधार में सहायक होगी।
मौर्या ने कहा कि हमारा प्रयास है। प्रदेश की जनता को अच्छी सुविधा उपलब्ध हो इसलिए एम्बुलेंस की सुविधा की शुरूआत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर की गई है। इसके बाद इसे पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा।

वायरस से ज्यादा घबराएं नहीं, सतर्क रहे: सरकार

सरकार ने कहा, नए कोरोना वायरस से ज्यादा घबराए नहीं, सतर्क रहे

लंदन/ नई दिल्ली। ब्रिटेन और अन्य जगहों पर नए स्वरूप का कोरोनावायरस पाए जाने के बाद नीति आयोग ने कहा कि इससे भारत के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी. के. पॉल ने कहा कि कोरोना के इस म्यूटेशन से मामलों की गंभीरता और मृत्युदर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। देश में बन रही वैक्सीन को लेकर उन्होंने कहा कि वैक्सीन की क्षमता पर भी इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के नए स्वरूप को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। इससे दहशत में आने की भी कोई जरूरत नहीं है. हमें सिर्फ सतर्क रहने की जरूरत है। पॉल ने कहा कि म्यूटेशन से बीमारी और गंभीर नहीं हुई है। और इसका मृत्युदर पर असर नहीं हुआ है। म्यूटेशन से वायरस के एक से दूसरे व्यक्ति के शरीर में पहुंचने की आशंका बढ़ गई है। ऐसा भी कहा जा रहा है। कि यह 70 प्रतिशत अधिक संक्रामक है।
ब्रिटेन में मिले कोरोनावायरस के नए रूप से पूरी दुनिया के लोगों में दहशत है। कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन को पहले से ज्यादा घातक बताया जा रहा है। जिसे लेकर भारत में भी चिंता बढ़ गई है। इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ब्रिटेन में सामने आए कोरोनावायरस के इस नए रूप को देखते हुए मानक संचालन प्रक्रिया (एसपीओ) जारी किया है।
इसके तहत 25 से आठ दिसंबर के बीच ब्रिटेन से भारत आने वाले यात्रियों के कोरोना संक्रमित होने पर इन्हें राज्य सरकार के आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा। साथ ही नमूनों को जांच के लिए एनआईवी पुणे भेजा जाएगा। इतना ही नहीं, अगर संक्रमित व्यक्ति में साधारण कोरोना वायरस पाया जाता है। तो उसे होम आइसोलेशन में भी रखा जा सकता है। एसओपी के अनुसार, अगर व्यक्ति में कोरोना का नया रूप पाया जाता है। तो उसे 14 दिन सरकारी आइसोलेशन में बिताने होंगे, जहां एक बार फिर उसकी कोरोना जांच की जाएगी।

बरेली: सीआईए पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

संदीप मिश्र  

बरेली। कई संगीन अपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हथियारों के मुख्य सप्लायर गांव वैदवाला निवासी दारा सिंह उर्फ दिलदार व उसके साथी अमरजीत सिंह की निशानदेही पर सीआईए पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सीआईए की टीम ने बुधवार को बरेली में जाकर दबिश दी। वहां से हथियारों की सप्लाई करने वाले मुख्य सरगना इस्तीयाक अहमद को गिरफ्तार कर लिया है।

एमपी: आयुष्मान योजना के डेढ़ करोड़ कार्ड बने

भोपाल। मध्य प्रदेश में आयुष्मान योजना के अन्तर्गत सभी पात्र परिवार के हेल्थ कार्ड बनाने का अभियान जोरों पर है। राज्य में अब तक एक करोड़ 59 लाख से ज्यादा कार्ड बनाए जा चुके हैं। पिछले दिनों तो एक दिन में एक लाख 20 हजार कार्ड बनाए गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, आयुष्मान योजना में अप्रैल 2020 के पहले कुल एक करोड़ 41 लाख 36 हजार 700 कार्ड बनाये गये थे। अप्रैल के बाद कोरोना काल के कारण कुछ रफतार धीमी पड़ी और अप्रैल 2020 से अब तक 17 लाख 84 हजार 757 कार्ड बनाये गये हैं। इस तरह अब तक एक करोड़ 59 लाख 21 हजार से ज्यादा कार्ड बनाए जा चुके हैं। 22 दिसम्बर 2020 का दिन ऐसा रहा जब एक लाख 20 हजार परिवारों के आयुष्मान कार्ड जनरेट किये गये।

छत्तीसगढ़: सीएम भूपेश का 21 को रायपुर का दौरा

सीएम भूपेश बघेल का 27 दिसम्बर को दौरा कार्यक्रम, देखे सूची 

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 27 दिसम्बर को जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ एवं बलौदाबाजार -भाटापारा जिले के सिमगा में आयोजित गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम बघेल रायपुर जिले के बिरगांव स्थित बुधवारी बाजार में 'छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज धरसीवां-राज' राज अधिवेशन समारोह में भी शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 27 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11.30 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे पामगढ़ पहंचेंगे और गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे दोपहर 1 बजे पामगढ़ से रवाना होकर 1.45 बजे सिमगा पहुचेंगे और गुरू घासीदास कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बिरगांव रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। श्री बघेल शाम 4 बजे बिरगांव में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज धरसीवां राज-राज अधिवेशन समारोह में भी शामिल होने के बाद शाम 5.20 बजे रायपुर लौटेंगे।

राजस्थान: रिश्वत के आरोप में आईएएस गिरफ्तार

जयपुर। भ्रष्टाचार के आरोप में राजस्थान के बारां जिले के पूर्व जिला कलेक्टर इंदर सिंह राव को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम ने बुधवार को गिरफ्तार किया। इसकी पुष्टि एसीबी के महानिदेशक बी.एल. सोनी ने की। सोनी ने आईएएस अधिकारी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि एसीबी एडीजी दिनेश एम.एन. ने मामले की जांच शुरू की और गोविद सिंह द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर जाल बिछाया। यह व्यक्ति अपने पेट्रोल पंप की लीज का नवीनीकरन कराना चाहता था। मामले में 9 दिसंबर को कोटा की एक एसीबी टीम ने इंद्र सिंह राव के पीए महावीर प्रसाद नागर को 1.40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

कोविड-19 की जांच सुनिश्चित करने का निर्देश

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। उच्च न्यायालय ने कोरोना के नए प्रकार (स्ट्रेन) के सामने आने के बाद दिल्ली सरकार को कोविड 19 की जांच व उसका फॉलोअप सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। दिल्ली-यूके की फ्लाइट बंद होने से पूर्व बड़ी संख्या में यात्रियों के यूके से भारत आने के मद्देनजर न्यायाधीश हीमा कोहली व सुब्रमण्यम प्रसाद की खंडपीठ ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश जारी किए। खंडपीठ ने सरकार से दो हफ्ते के भीतर कोविड 19 के बाद होने वाली परेशानियों के मद्देनजर मानक संचालक प्रक्रिया तैयार करने को भी कहा है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह माना कि राजधानी में कोविड 19 को लेकर हालात पहले से सुधर रहे हैं। पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी पूर्व के मुकाबले घटी है।

महोबा: ट्रक से कुचलकर 2 छात्रों की मौत, 3 घायल

महोबा: ट्रक से कुचलकर दो छात्रों की मौत, तीन घायल सीएम योगी ने जताया शोक

महोबा। जिले के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के सुगिरा गांव के पास गुरुवार सुबह ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गयी और तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए छात्रों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये हैं।
कुलपहाड़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अनूप दुबे ने बताया सुबह साढ़े छह बजे के करीब सुगिरा गांव से साइकिल से कुलपहाड़ कस्बे में ट्यूशन पढ़ने जा रहे 12वीं के पांच छात्रों को एक ट्रक ने कुचल दिया। घटना में धर्मेंद्र साहू (17) और कपिल (18) की मौके पर ही मौत हो गयी है। जितेंद्र गुप्ता (17), देवेन्द्र (17) और एक अन्य छात्र घायल हुए हैं। इनमें जितेंद्र की हालत ज्यादा नाजुक है। घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उन्होंने बताया हादसे के बाद चालक ट्रक के साथ फरार हो गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। बाद में प्रशासन द्वारा समझाने पर प्रदर्शनकारियों ने रास्ता खोल दिया। दुबे ने बताया शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक चालक का पता लगाया जा रहा है।
लखनऊ में, राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने महोबा में हुई सड़क दुर्घटना में छात्रों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने का भी निर्देश दिया है। क्ष क्ष

वायरस को मात देने में मददगार हो सकता है 'लामा'

वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिकों ने लामा पशु में ऐसी सुक्ष्म एंटीबॉडी या नैनोबॉडी का पता लगाया है। जो कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने में मददगार हो सकती हैं। ‘साइंटिफिक रिपोर्ट्स’ में प्रकाशित अध्ययन के प्रारंभिक परिणाम में कहा गया कि ऐसा प्रतीत होता है कि नैनोबॉडी तरल या ऐरोसोल दोनों रूपों में समान रूप से कारगर हैं, यानी ये सांस से लिए जाने पर भी प्रभावी हो सकती हैं। अमेरिका के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (NIH) के अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि इनमें से ‘एनआईएच-कोवएनबी-112′ नामक एंटीबॉडी ऐसी हैं, जो संक्रमण रोक सकती हैं और कोविड-19 संक्रमण के लिए जिम्मेदार सार्स-कोव-2 के स्पाइक प्रोटीन को काबू करने वाले वायरस के कणों का पता लगा सकती हैं।

जमीन लेने के लिए समिति से अनुमति जरूरी नहीं

योगी सरकार का बड़ा फैसला- ग्राम समाज की जमीन लेने के लिए भूमि प्रबंधन समिति से अनुमति जरूरी नहीं होगी
हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। राज्य सरकार ने विकास कार्यों के लिए ग्राम समाज की जमीन देने की प्रक्रिया को और आसान कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को इसके लिए उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता (तृतीय संशोधन) नियमावली 2020 को मंजूरी दे दी है। इसके मुताबिक विकास कार्यों के लिए ग्राम समाज की जमीन लेने से पहले ग्राम सभा की भूमि प्रबंधन समिति से अनुमति लेना जरूरी होता था। इस अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है। विकास के लिए अब एसडीएम की संस्तुति पर डीएम के माध्यम से प्रस्ताव भेजा जाएगा और इसके आधार पर जमीन मिल जाएगी।

सर्दी में आंवला खाने के जबरदस्त फायदे, जानियें

सर्दी में आंवला खाने के हैं इतने जबरदस्त फायदे, जानें आयुर्वेद के अनुसार कैसे करें सेवन और जाने लाभ

खाने-पीने की जब भी बात आती है। तो मौसम का अहम रोल होता है। जैसे, अक्सर लोग इस बात को लेकर दुविधा में रहते हैं। कि सर्दियों में कौन-सी चीजें नहीं खानी चाहिए या गर्मियों में जो चीजें वे फिट रहने के लिए खाते आ रहे हैं। क्या ठंड में उनका सेवन छोड़ देना चाहिए। आंवले के बारे में भी ज्यादातर लोग सोचते हैं। कि ठंड में आंवला नहीं खाना चाहिए लेकिन आयुर्वेद के अनुसार ठंड के मौसम में आंवले का सेवन आपको कई बीमारियों से बचाता है। आंवला जिसे इंडियन गूसबेरी भी कहा जाता है।हमारे स्वाथ्यय  के लिए बेहद फायदेमंद है। आइए, जानते हैं। ठंड में आंवला खाने के फायदे
बॉडी को डिटॉक्स करता है। आंवला
आंवला एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है। और बॉडी को डिटॉक्स करने में मदद करता है। इसके अलावा शरीर की इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी मदद करता है। आंवला खाने का सबसे अच्छा समय सुबह होता है। यह शरीर से अतिरिक्त विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है।
विटामिन सी से भरपूर होता है। आंवला 
आंवला विटामिन सी का काफी अच्छा  स्रोत है। इसमें एक संतरे की तुलना में 8 गुना अधिक विटामिन सी होता है। और 1 आंवले में संतरे से 17 गुना अधिक एंटीऑक्सिडेंट होता है। विटामिन सी के साथ-साथ यह कैल्शियम का भी एक समृद्ध स्रोत है। यह आपको कई मौसमी बीमारियों से दूर रखने के साथ-साथ सर्दी या खांसी में भी राहत दिलाता है।
वायरल इंफेक्शन से बचाव 
आंवला में एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन सी आपके मेटाबॉलिज्मह को बढ़ावा देने और सर्दी और खांसी सहित वायरल और बैक्टीरियल बीमारियों को रोकने में मदद करता है। आंवले का कसैला स्वाद ही आपकी सेहतमंद रखता है। इसलिए आप इसकी कैंडी या फिर आंवला, गुड़ और सेंधा नमक के मिश्रण से तैयार करके सेवन कर सकते हैं।
स्किन और बालों को रखें स्वस्थ
आंवला आपकी त्वाचा और बाल दोनों के लिए अच्छा है। यह बालों के लिए टॉनिक का काम करता है। क्योंंकि यह रूसी से लेकर बालों के झड़ने की समस्या को रोकता है। इससे बालों की ग्रोथ में सुधार होता है। वहीं त्वचा की बात की जाए, तो आंवला सबसे अच्छा एंटी एजिंग फल है।
इस तरह इस्तेमाल करें आंवला
आयुर्वेद के अनुसार यदि आप रोज सुबह आंवले का रस शहद के साथ पीते हैं। तो आप दमकती हुई और स्वस्थ त्वचा पा सकते हैं। 2 चम्मच शहद के साथ 2 चम्मच आंवला पाउडर मिलाकर इसका सेवन भी कर सकते हैं। आप इसे दिन में तीन से चार बार ले सकते हैं। इस उपाय को प्राचीन काल से इस्तेमाल किया जाता है।  

छत्तीसगढ़: इंसानों के बीच पल रहे है भालू के बच्चे

इंसानों के बीच पल रहे भालू के बच्चे, रात में ममता की गोद देने जंगल से आती है मां पास

बिलासपुर। बेहद खतरनाक जंगली जानवरों में एक भालू के बच्चे यदि इंसानों के बीच और बस्ती के किनारे पलते हुए नजर आएं तो यह बेहद ही हैरत और आश्चर्यजनक बात कही जा सकती है। लेकिन यह हकीकत है। उदयपुर विकासखंड के खरसुरा और खोन्दला गांव के पास एक खेत किनारे मादा भालू के दो बच्चे पिछले कई दिनों से इंसानों के बीच ही पल रहे हैं। पास के जंगल में डटी मादा भालू देर शाम होते ही बच्चों तक पहुंचती है। और सुबह होने से पहले ही वह वापस फिर जंगल की ओर चली जाती है। दिन भर ग्रामीणों की यहां भीड़ लगी रहती है।
भूखे बच्चों को एक ग्रामीण रोज बोतल से दूध पिला रहा है। हफ्ते भर पहले इन दोनों बच्चों को ग्रामीणों ने खेत किनारे बने गड्ढे में देखा था। भालू के बच्चे खेत किनारे मिलने की खबर पर वन विभाग की टीम वहां पहुंची और ग्रामीणों को इलाके में सतर्कता बरतने और वहां नहीं जाने की समझाइश भी दी, लेकिन ग्रामीण उनकी बात नहीं माने और वहां बच्चों को देखने रोज भीड़ लग रही है। यह अलग बात है कि अभी तक किसी ने मादा भालू को वहां आते जाते नहीं देखा है। लेकिन ग्रामीणों के अनुसार वह देर शाम होने के बाद यहां पहुंचती है।
इससे भालू के हमले का खतरा बना हुआ है। जिस स्थान पर हफ्ते भर पहले मादा भालू के बच्चों को देखा गया था वहां से करीब सौ मीटर आगे उसके दोनों बच्चे पहुंच गए हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है। कि वही बच्चों को लेकर आई होगी। बच्चे छोटे हैं। और अभी उनकी आंख भी नही खुली है। ऐसे में दिन में उनके पेट भरने का इंतजाम गांव के एक ग्रामीण मंत्री पोर्ते कर दिया है। वह इन बच्चों को रोज बोतल से दूध पिलाता है। फिलहाल यह बच्चे अभी सुरक्षित तो है। लेकिन मादा भालू की आवाजाही से इलाके में खतरा बना हुआ है। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि मादा भालू दीमक की बांबी के चक्कर में घरों के नजदीक भी पहुंच रही है। उसके नाखून से खरोंचे जाने के निशान भी कई जगह पर बने हुए हैं। लेकिन वन विभाग के आला अधिकारी अभी तक इस मामले में कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं। पिछले दिनों कोरिया जिले के सोनहत और बलरामपुर जिले के आरा में मादा भालू के हमले में छह लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद इस मामले को वन विभाग के अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। उदयपुर विकासखंड में जहां पर मादा भालू के दो बच्चे हैं। वहां लोगों की भीड़ फोटो खिंचवाने और वीडियो बनाने में रोज जुट रही है। इससे कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। स्थानीय वन अमले की समझाइश के बाद भी ग्रामीण इससे बाज नहीं आ रहे हैं।
चुराने का भी हुआ प्रयास
गांव के लोगों ने बताया कि तीन दिन पहले लखनपुर इलाके से मोटरसाइकिल में दो युवक यहां पहुंचे थे। उन्हें भी गांव में मादा भालू के दो बच्चे के होने की जानकारी मिली। दोनों वहां पहुंचे और चुपके से दोनों बच्चे को लेकर मोटरसाइकिल में भाग निकले। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को मिली तो उन्होंने युवकों से मोबाइल पर संपर्क किया और कहा कि यदि वे दोनों बच्चों को यथा स्थान नहीं रखे तो इसकी शिकायत थाने में करेंगे। इसके बाद युवकों ने दोनों बच्चों को वहीं पर छोड़ दिया और भाग निकले।

ड्रैगन से तनाव के बीच एलएसी पहुचें 'सेना' प्रमुख

ड्रैगन से तनाव के बीच एलएसी पहुंचे सेना प्रमुख नरवणे, तैयारियों का लिया जायजा

नई दिल्ली/ बीजिंग। पूर्वी लद्दाख की वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर महीनों से चल रहे भारत-चीन में तनाव के बीच भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने बुधवार को पैंगोंग सो लेक के दक्षिणी हिस्से वाले फॉरवर्ड इलाकों का दौरा किया। उन्होंने एलएसी पर वर्तमान स्थिति और सेना की तैयारियों का भी जायजा लिया। सेना प्रमुख जनरल नरवणे बुधवार सुबह 8:30 पर फॉरवर्ड इलाके में पहुंचे। इसके बाद, उन्होंने उद्धमपुर स्थित नॉर्दन कमांड के एक्स आई बी कॉर्प्स के सैनिकों से मुलाकात की। माना जा रहा है। कि सेना प्रमुख बुधवार शाम को ही नई दिल्ली वापस लौट जाएंगे। लेह-लद्दाख का उनका यह दौरा एक दिन का ही है।
सेना ने ट्वीट करके जानकारी दी कि सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने रेचिन ला समेत फॉरवर्ड इलाकों का दौरा किया और खुद से एलएसी के वास्तविक हालातों का जायजा लिया। सेना ने आगे कहा कि जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी), फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स और अन्य स्थानीय कमांडरों ने हमारी सेना की ऑपरेशनल तैयारियों के बारे में जानकारी दी।
सेना प्रमुख ने रेचिन ला पर फॉरवर्ड इलाकों पर बनाए गए सैनिकों के रहने की जगह की स्थिति का भी निरीक्षण किया। उन्होंने एलएसी पर सैनिकों को सहज बनाने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की।
कई वार्ताओं के बाद भी जारी है। तनावपूर्ण स्थिति 
भारत और चीन के बीच अप्रैल महीने से ही तनाव की स्थिति एलएसी पर जारी है। यह हालात उस समय और बिगड़ गए थे। जब गलवान घाटी में दोनों सेनाओं का आमना-सामना हो गया था। इस हिंसक टकराव में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। जबकि चीन के भी कई सैनिक मारे गए थे। इस घटना के बाद दोनों देशों ने सैन्य और कूटनीतिक स्तर की कई वार्ताएं की हैं, लेकिन पूरी तरह से तनाव खत्म करने में सफलता नहीं मिली है।

त्रासदी से बचने के लिए किसानों का आंदोलन

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि देश का किसान नए कृषि कानूनों की विरोध में भविष्य की त्रासदी से बचने के लिए आंदोलन कर उन्हें वापस लेने की मांग कर रहे हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि भारत के किसान ऐसी त्रासदी से बचने के लिए कृषि-विरोधी क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे हैं और उनके इस सत्याग्रह में हम सबको देश के अन्नदाता का साथ देना होगा। इसके साथ ही राहुल गांधी ने एक फोटो पोस्ट की है जिसमें मध्य प्रदेश के किसानों के साथ एक अनुबंध की प्रति संलग्न की गई है। इस फोटो के कैप्शन में लिखा है कि ना हस्ताक्षर न मुहर, ऐसे ही हो रहा अनुबंध। मध्य प्रदेश के किसान बोले यही चलता रहा तो हम हो जाएंगे तबाह। कांग्रेस ने कहा है कि देश के दो करोड़ किसानों ने इन तीनों कृषि कानूनों के विरोध में हस्ताक्षर वाले पत्र दिए है जिन्हें दो ट्रकों में लादकर केंद्र को सौंपा जाएगा। पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल आज राष्ट्रपति से भी मिलेगा।

भारत में कोरोना संक्रमण के 24,712 नए मामले

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 24,712 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,01,23,778 हो गई है और इनमें से स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 96.93 लाख हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के कारण 312 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,46,756 हो गई है। देश में संक्रमणमुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 96,93,173 हो गई है। यानी संक्रमित होने के बाद लोगों के स्वस्थ होने की दर 95.75 प्रतिशत है, जबकि मृत्युदर 1.45 प्रतिशत है।

कांग्रेस ने किया केंद्र सरकार के खिलाफ शंखनाद

ताली-थाली पीट कांग्रेस ने किया केंद्र सरकार के खिलाफ शंखनाद, अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने बजाई ताली और थाली

कानपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शहर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाली, घंटा, घड़ियाल, शंख बजाकर केंद्र की गूँगी बहरी सरकार को जगाने और किसानों के अन्दोलन को ताकत देने के लिये केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों एवं तीन काले बिलों को वापस लेने की मांग को लेकर विरोध -प्रदर्शन किया। 
सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए यह बताने का प्रयास किया कि देश का अन्नदाता आंदोलन की राह पर है। लेकिन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को न दिखाई दे रहा न सुनाई दे रहा है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कानपुर के कांग्रेस कार्यकर्ता थाली, घंटा, शंख, पीपा पीट कर गूंगी बाहरी सरकार को जगाने का काम किया कांग्रेस के कार्यकर्ता हांथो में तिरंगा झंडा लेकर किसान के सम्मान में कांग्रेस मैदान में किसान विरोधी यह सरकार नही चलेगी नही चलेगी नही चलेगी के साथ जुलूस मेस्टन रोड चौक सराफा सुभाषचंद्र बोष प्रतिमा कोतवाली चौराहा होते हुए तिलक हाल में समाप्त हुआ।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि किसान मजदूर विरोधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के अन्नदाता का आंदोलन न सुनाई पड़ रहा न दिखाई दे रहा ऐसी गूंगी बहरी सरकार को एक पल भी शासन सत्ता में रहने का अधिकार नहीं तथा कहा कि अगर किसान विरोधी बिल वापस न हुये तो कांग्रेस का कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेगा सड़को पर संघर्ष करके काले कानून को वापस लेने के लिए विवश कर देगा । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शंकरदत्त मिश्र, इक़बाल अहमद, के के तिवारी, लल्लन अवस्थी, विजय त्रिवेदी, संतोष पाठक, चंद्रमणि मिश्र, मोहम्मद रफीक, कल्लू, निर्मल गुप्ता, सुबोध बाजपेई, ज़फ़र शाकिर, सोनू सिंह, अमित मिश्रा, ज़फ़र अल लखनवी, संतोष गुप्ता, विजय चौरसिया, लालमन आज़ाद, संजय त्रिवेदी, सुरेश बख्शी, आदि शामिल थे।

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...