सोमवार, 21 दिसंबर 2020

मंडलायुक्त ने औचक निरीक्षण कर लिया जायजा

मण्डलायुक्त ने विकास खण्ड कार्यालय मूरतगंज का किया औचक निरीक्षण एवं विकास कार्यों का लिया जायजा
कौशाम्बी। मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार ने सोमवार को विकास खण्ड कार्यालय मूरतगंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने विकास खण्ड परिसर के सभी कार्यालय कक्षों सहित साफ-सफाई को भी देखा। निरीक्षण में उन्होने शासन द्वारा संचालित योजनाओं एवं विकास कार्याें का जायजा लिया।
उन्होने मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी से सामुदायिक शौचालयों, पंचायत भवनों, प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। मण्डलायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कराये जा रहे विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता न बरती जाये। उन्होंने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को मुख्यमंत्री आवास एवं प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य सभी सरकारी योजनाओ से लाभान्वित करायें। इस अवसर पर आईजी कवीन्द्र प्रताप सिंह, सयुक्त विकास आयुक्त देवराज यादव मुख्य विकास अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी चायल ज्योति मौर्या खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
राजकुमार पत्रकार

गैर भाजपा दल नहीं चाहते किसानों का भला हो

अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज मार्ग राज्य मंत्री एवं गाजियाबाद से सांसद जनरल वीके सिंह ने कहा कि जिन कृषि बिलों को लेकर किसान सड़कों पर है। ये विरोध गैर भाजपायी दलों की देन है। गैर भाजपायी दल ये नहीं चाहते है, कि किसानों का भला हो। उन्होंने कहा कि चूंकि गैर भाजपायी दल मुद्दा विहीन होकर रह गए है। इसके चलते वो नित्य नए मुद्दे तलाश रहे है। इसी के तहत अब किसान के कंधों पर बंदूक रखते हुए स्वार्थ की राजनीति की जा रही है। जिसमें वह कदापि कामयाब होने वाले नहीं है।

'बाबा का ढाबा' पर भारतीय-चीनी व्यंजन परोसेंगे

अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। कोरोना लॉकडाउन के दौरान सुर्खियों में आए ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक कांता प्रसाद ने एक नया रेस्टोरेंट खोला है। यह रेस्टोरेंट दिल्ली के मालवीय नगर में शुरू किया गया है। 80 वर्षीय कांता प्रसाद ने सभी लोगों से अपने रेस्टोरेंट में आने की अपील की है। नया रेस्टोरेंट शुरू करने के बाद कांता प्रसाद ने कहा, ”हम बहुत खुश हैं, भगवान ने हमें आशीर्वाद दिया है। मैं मदद के लिए लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं उनसे अपने रेस्टोरेंट में आने की अपील करता हूं। हम यहां भारतीय और चीनी व्यंजन परोसेंगे।”

कड़क: जैन समिति ने गर्म वस्त्रों का वितरण किया

अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। जैन मिलन समिति वसुंधरा द्वारा कड़ाके की ठंड में जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए गर्म कपड़े वितरित किए गए। जैन मिलन सुमित वसुंधरा के अध्यक्ष अरविंद जैन ने बताया की जैन मिलन वसुंधरा द्वारा हर वर्ष सर्दी के मौसम में जरूरतमंद बच्चों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े वितरित किए जाते हैं। इस क्रम में रविवार को जैन मिलन समिति वसुंधरा की ओर से वसुंधरासैक्टर 3 स्थिति ग्रेस केयर होम के रूम में रहने वाले 100 जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। इस दौरान जैन समाज के लोगों के सहयोग से जरूरतमंद बच्चों को जूस के डब्बे भी वितरित किए गए। नए कपड़े पा कर बच्चों के चेहरे खिल गए।

दहेज के चक्कर में 9 दिन में दुल्हन को निकाला

मुरादनगर। एक महिला को दहेज में चार लाख रुपये व कार न देने पर शादी के नौ दिन बाद ही मारपीट कर घर से निकालने का मामला सामने आया है। महिला ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरादनगर की गुलशन कॉलोनी में महबूब अपने परिवार सहित रहता है। एक साल पहले उसकी पुत्री समा के पति की मौत हो गई थी। समा से एक पांच साल का पुत्र भी है। महबूब ने बताया कि गत 25 नवंबर को समा की शादी जिला बागपत के गांव रटौल निवासी तीन बच्चों के पिता के साथ की थी। आरोप है, कि शादी के नौ दिन बाद ही दहेज में चार लाख रुपये व कार न लाने से नाराज ससुरालियों ने महिला समा को मारपीट कर घर से निकाल दिया। किसी तरह महिला अपने मायके मुरादनगर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई गई। दोनों पक्षों के बीच कई बार पंचायत होने के बाद जब बात नहीं बनी तो महिला ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


गाजियाबाद: स्कूल के 6 छात्र कराटे में ब्लैक बेल्ट

अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। इन्दिरापुरम के नीति खंड-1 में स्थित इन्दिरापुरम कराटे स्कूल में स्कूल के 6 खिलाड़ियों को कराटे में ब्लैक बेल्ट प्रदान की गई। सभी खिलाड़ियों का शोतोरियू यूनिक कराटे एसोशिएसन इंडिया के तत्वावधान में ब्लैक बैल्ट एग्जाम हुआ। जिसमें एग्जाम के विभिन्न चरण लिखित, शारीरिक, मौखिक, काता कुमिते, कीहोन, प्रैक्टिकल तथा ओवर ऑल प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों को कराटे में ब्लैक बैल्ट प्रदान की गई। इन्दिरापुरम कराटे स्कूल के अध्यक्ष एवं मुख्य कोच पुष्पेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि देविक कश्यप ने 93% अंक अर्जित कर तथा मुदित ठाकुर ने 87% अंक अर्जित कर ‘A’ ग्रेड प्राप्त किया।

जेवर हवाई अड्डे का नाम मिहिर भोज रखा जाएं

अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। लोनी से भाजपा विधायक एवं प्रमुख गुर्जर नेता नंदकिशोर गुर्जर ने केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी को एक पत्र लिख मांग की है, कि जेवर में बन रहे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम सनातन धर्म रक्षक व अरब के शत्रु कहे जाने वाले गुर्जर सम्राट मिहिरभोज जी के नाम पर रखा जाए। उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध नगर जिला गुर्जर प्रतिहार राजवंश महान चक्रवर्ती सम्राट “आदिवराह” मिहिर भोज की रियासत और उनके वंशजों की कर्मभूमि एंव जन्मभूमि रही है।  गुर्जर प्रतिहार राजवंश के सम्राट मिहिरभोज ने विशुद्ध सनातन वैदिक हिन्दू धर्म की पुनर्स्थापना के साथ देव भाषा संस्कृत के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।  

क्षय रोगियों के लिए अलग वार्ड बनाने का आदेश

अतुल त्यागी

रामा मेडिकल कॉलेज में प्रधानाचार्या डॉ. रेणुका सिन्हा की अध्यक्षता में मासिक कोर कमेटी बैठक का आयोजन किया गया

हापुड़। मेडिकल कॉलेज में एमडीआर मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाने के दिशा-निर्देश जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश सिंह द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार दिए गए। रामा मेडिकल कॉलेज द्वारा गोद लिए गए एमडीआर टी.बी से ग्रस्त बच्चों को पौस्टिक आहार का वितरण किया गया। इन सभी चयनित टी.बी मरीजों को प्रत्येक माह छ माह तक दिया जाएगा। जिला छय रोग अधिकारी द्वारा बताया गया, कि टी.बी के मरीजों को अधिक पोषण की आवश्यकता होती है। जिससे मरीज की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ी रहे, ताकि मरीज बीमारी से जल्द से जल्द स्वस्थ हो सके। बैठक में रामा मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. रेणुका सिन्हा सभी विभागों के विभागाध्यक्ष व जिला छय रोग अधिकारी डॉ. राजेश सिंह व जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी उपस्थित रहे।

परिवार दिवस का फीता काटकर उद्घाटन किया

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी

हापुड़। अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, डॉ रेनू गुप्ता द्वारा द्वारा सीएससी धौलाना में खुशहाल परिवार दिवस का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मंडलीय परियोजना प्रबंधक जिला कार्यक्रम प्रबंधक,डिविजनल परिवार नियोजन एवं लॉजिस्टिक मैनेजर, जिला परिवार नियोजन सलाहकार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से बीपीएम व बीसी पीएम उपस्थित रहे। सबसे पहले फैमिली प्लानिंग के काउंटर का निरीक्षण किया गया। जिसमें सभी प्रकार की परिवार नियोजन सामग्री प्रदर्शित की गई थी। तत्पश्चात अपर निदेशक द्वारा प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया गया और अभिलेख देखे गए। जिसमें 83 लाभार्थियों में से 71 लाभार्थियों को पीपीआईयूसीडी लगाई गई है।

कृषि बिल का विरोध करने वाले लोग जिहादी: साध्वी

कृषि बिल को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोग जेहादी: साध्वी प्राची
यूपी के बरेली पहुंची साध्वी प्राची ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कृषि बिल को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को जेहादी बताया है।
बरेली। जिले में पहुंची साध्वी प्राची अपने बयानों को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि किसानों की आड़ में जो लोग कृषि बिल को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं वे लोग जेहादी हैं। वे लोग खालिस्तान की बात कर रहे हैं
साध्वी प्राची ने प्रधानमंत्री मोदी से निवेदन किया है कि वह कृषि कानून को वापस न लें। यह कानून 70 साल की व्यवस्थाओं के बाद किसानों के लिए आया है, अगर कानून वापस लिया गया तो साध्वी प्राची दिल्ली में अनशन करेंगी। इसके बाद साध्वी प्राची ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले पर भी बोलते हुए ममता बनर्जी को घेरने की कोशिश की। उनका कहना है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के कार्यकाल में हजारों बीजेपी नेताओं की हत्या हुई है।
साध्वी प्राची ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला हुआ। भाजपा की सरकार पश्चिम बंगाल में बनने के बाद ममता बनर्जी का मुंह काला हो जाएगा। ममता के बाद कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी और फिर मिसेज वाड्रा हैं उसके अलावा कोई नहीं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सिद्धांतवादी पार्टी है। बीजेपी में अमित शाह जी के बाद जेपी नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनें और अगला अध्यक्ष कौन होगा इसकी भी जानकारी किसी को नहीं है। राहुल गांधी कांग्रेस को बर्बाद करके अच्छा काम कर रहे हैं।
 

कोरोना खत्म होते ही सीएए पर कार्रवाई: गृहमंत्री

कोलकाता/ नई दिल्ली। देश एक तरफ जहां करोना महामारी से जुझ रहा है और किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले 26 दिनों से सड़कों पर वहीं दूसरी तरफ गृह मंत्री अमित शाह बंगाल में चुनावी बिगुल फूंक रहे हैं। पश्चिम बंगाल में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों में जुटे हैं। बंगाल दौरे के दूसरे दिन  अमित शाह ने कहा कि करो ना खत्म होते ही हम सीएए लागू करने की तरफ बढ़ेंगे।

बंगाल दौर के दूसरे दिन रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, “संशोधित नागरिकता कानून के नियम तैयार किए जाने बाकी हैं क्योंकि कोरोनावायरस के कारण काफी बड़ी प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है, जितनी जल्दी टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा और कोरोना की चेन टूटेगी, हम इस पर विचार करेंगे।अमित शाह ने कहा कि कोरोना टीका अभियान शुरू होने के बाद संशोधित नागरिकता कानून (CAA) पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से कई काम रूके हुए हैं. सीएए के नियम बनने अभी बाकी हैं. वैक्सीन देने का काम शुरू होने और कोरोना की चेन टूटने के बाद इस पर विचार किया जाएगा।

कोरोना वायरस संकट से निजात पाते ही सरकार नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर काम शुरू कर देगी। अभी सीएए के नियम बनने बाकी हैं। ये बातें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने पश्चिम बंगाल दौरे के दूसरे और अंतिम दिन कही। वह पश्चिम बंगाल के बोलपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने तय किया है कि हम हिंसा का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देंगे और आने वाले चुनाव में इस सरकार को हराकर दिखाएंगे। अमित शाह ने कहा कि बीजेपी यहां से जीतती है तो बंगाल की मिट्टी से ही अगला मुख्यमंत्री होगा।

बता दें कि सीएए बिल पिछले साल ही संसद पास होकर कानून का रूप ले चुका है, लेकिन पहले विरोध प्रदर्शनों और फिर कोरोना महामारी के कारण इसे अभी लागू नहीं किया जा सका है। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के तहत अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और इसाई धर्मों के प्रवासियों को नागरिकता दिए जाने का प्रावधान किया गया है।

दिवंगत विधायक को विधानसभा सत्र में श्रद्धांजलि

पंकज कपूर  

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिर्वेन्द्र सिंह रावत ने आज विधानसभा सत्र की कार्यवाही में वर्चुअल भाग लेते हुए दिवंगत विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना, पूर्व विधायक के सी पुनेठा, सुन्दरलाल मंद्रवाल, अनुसूया प्रसाद मैखुरी और तेजपाल सिंह पंवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना का भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि जीना युवा, कर्मठ और ऊर्जावान विधायक थे। अभिवादन करने का उनका अपना तरीका था। उनके असमय जाने से हम सभी अत्यंत दुखी हैं।

मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक स्वर्गीय के सी पुनेठा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे बहुत जुझारू एवं सहनशील व्यक्तित्व के थे। पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष स्वर्गीय अनुसूया प्रसाद मैखुरी का स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अत्यंत विनम्र और सज्जन थे। मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2002-03 में एक आंदोलन के दौरान उन्हें गम्भीर चोट लगी तो मैखुरी ने उनका हाथ पकड़ कर अस्पताल जाने को कहा। पूर्व विधायक स्वर्गीय सुन्दरलाल मंद्रवाल विनम्रता और सादगीपूर्ण व्यक्तित्व थे। वे सच्चे मायनों में गांधीवादी थे। उनमें कोई अहम नजर नहीं आता था। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व विधायक स्वर्गीय तेजपाल सिंह पंवार सीधी और सपाट बात करते थे। उन्होंने कभी असत्य का सहारा नहीं लिया।

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...