मंगलवार, 15 दिसंबर 2020

यूपी: जिलेवार कुपोषण का आंकड़ा असंतोषजनक

 सत्येंद्र पंवार
बरेली। जिले में कुपोषण की समस्या दूर नहीं हो पा रही है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार इस वक्त सात हजार से अधिक बच्चे अतिकुपोषण का शिकार हैं। वहीं, हजारों की संख्या में बच्चे कुपोषण से जूझ रहे हैं। यह हालात तब हैं। जब शासन स्तर से कुपोषण दूर करने के लिए प्रति माह जिले में लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

नर्स संघ (एम्स) की हड़ताल पर एचसी ने लगाई रोक

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। लंबित मांगों को लेकर चल रही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के नर्स संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल पर मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी। नर्सों ने छठे केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने और संविदा नियुक्तियों को खत्म करने जैसे मुद्दों पर 14 दिसंबर को दोपहर बाद से हड़ताल शुरू की थी। न्यायमूर्ति नवीन चावला ने नर्सों की हड़ताल के खिलाफ एम्स की एक याचिका पर आदेश सुनाया।...

निष्ठा: संयुक्त जिला चिकित्सालय में वृद्ध की मौत

कन्नौज। वृद्ध को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तीमारदारों को जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी इधर से उधर टहलाते रहे। परेशान होकर परिजनों ने वृद्ध को अस्पताल परिसर में ही जमीन पर लिटा दिया। जहां घंटो बुजुर्ग के पडे़ रहने के बावजूद किसी भी स्वास्थ्य कर्मी ने उसकी सुध नहीं ली। ऐसे में चार घंटे बाद जब मीडियाकर्मी ने मामले को सीएमएस के सामने रखा, तब बुजुर्ग को भर्ती किया गया। रात भर भर्ती रहने के बाद मंगलवार सुबह मरीज ने दम तोड़ दिया। हालांकि इस मामले में सीएमएस ने लापरवाही स्वीकार की है।...

तबलीगी जमात के 36 आरोपियों को रिहा किया

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने देश में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जारी सरकारी दिशा-निर्देश का पालन नहीं करते हुए कथित तौर पर तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आरोपों का सामना कर रहे 36 विदेशियों को मंगलवार को बरी कर दिया। मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अरुण कुमार गर्ग ने 14 देशों के विदेशियों को सभी आरोपों से बरी कर दिया।

अल्ट्रा मेगा हाइब्रिड रिन्यूएबल का शिलान्यास

भुज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने गृह राज्य गुजरात के कच्छ क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान विश्व के सबसे बड़े अल्ट्रा मेगा हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी पार्क (नवीकरणीय ऊर्जा पार्क) का शिलान्यास किया। इसकी स्‍थापना कच्‍छ जिले में भारत-पाकिस्‍तान सीमा के पास खावड़ा गांव में की जा रही है। प्रधानमंत्री ने समुद्र के खारे पानी को पीने तथा अन्य उपयोग योग्य बनाने वाले चार डिसेलिनेशन प्लांट का भी कच्छ के धोरडो स्थित टेंट सिटी से शिलान्यास किया। 
चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भयपुत्र'

एडमिरल श्रीकांत का आज सुबह निधनः नौसेना

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी वाइस एडमिरल श्रीकांत का मंगलवार की सुबह निधन हो गया। वह कोविड-19 से पीड़ित थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नौसेना के वरिष्ठतम पनडुब्बी विशेषज्ञ अधिकारी वाइस एडमिरल श्रीकांत 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले थे। उनके निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया। “सीबर्ड के महानिदेशक वाइस एडमिरल श्रीकांत के असामयिक निधन से बहुत दुख हुआ।”

चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भयपुत्र'

स्थान-स्थान पर देवता फिर भी विश्वविख्यात देवभूमि

राहुल सिंह दरम्वाल

देहरादून। उत्तराखंड वैसे तो देव भूमि के नाम से विश्वविख्यात मानी करता क्योंकि यह देवस्थली उत्तराखंड अपने आप में निराली है और जगह जगह भगवानों के बाद होने के कारण इससे देव भूमि कहा जाता है। देवभूमि अपने आप में बाबा केदार नाथ के नाम से भी जानी जाती है। अब जल्द ही सरकार बाबा केदार के रूप तुंगनाथ धाम को राष्ट्रीय धरोहर बनाने की तैयारी में जुटी हुई है, हो सकता है। जल्द ही तुम नाथ धाम को राष्ट्रीय धरोहर बना दिया जाए। फिलहाल इसकी तैयारियां जोर-शोर पर चल चल रही है।


मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...