मंगलवार, 15 दिसंबर 2020

दिल्ली: वैज्ञानिक प्रो. नरसिम्हा का हुआ निधन

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। तेजस लड़ाकू विमान बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले पद्म विभूषण से सम्मानित एयरोस्पेस वैज्ञानिक प्रो. रोद्दम नरसिम्हा का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। प्रो. नरसिम्हा को ब्रेन हेमरेज हुआ था। जिसके बाद उन्हें बीते 8 दिसम्बर को बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सोमवार रात 8 बजे चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आयुष मंत्रालय, योग व नेचुरोपैथी से ठीक होंगे रोगी

पालूराम   

नई दिल्ली। थायरायड, शुगर, माइग्रेन व ह्दय संबंधी रोग ऐसे हैं कि एक बार हो गए तो लंबे समय तक दवाएं लेनी पड़ती है, या यूं कहें कि जीवन में दवा पर ही आश्रित रहना पड़ता है।

अब आम से खास को स्वस्थ बनाने के लिए आयुष मंत्रालय ने आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा दिया है। अब गांव-गांव योग व नेचुरोपैथी के जरिए न सिर्फ बीमारियां ठीक की जाएंगी, बल्कि जो व्यक्ति स्वस्थ्य हैं। उन्हें योग व प्रणायाम से जोड़कर बेहतर उनकी इम्युनिटी शक्ति को इतना बढ़ा दिया जाएगा कि वह जल्दी से बीमार ही पड़ पाएं। पहले चरण में जिले में छह ऐसे सेंटर खोलने की अनुमति मिली है, जहां योग व नेचुरौपैथी के दम पर ही उपचार होगा और लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिया जाएगा।

दिल्ली: अन्ना हजारे ने दीं अनशन करने की धमकी

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। देश में चल रहे किसान आंदोलन के बीच जानेमाने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने किसानों की समस्याओं को लेकर अनशन करने की धमकी दी है। हजारे ने कृषि मंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि पांच फरवरी 2019 को कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह तथा कई अन्य नेताओ के आग्रह पर अपना अनशन समाप्त कर दिया था। उन्हें लिखित आश्वासन दिया गया था। जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया है। अब वह कहीं भी और किस समय अनशन शुरू करेंगे सरकार को इसकी जानकारी दे दी जायगी।

'ऑपरेशन थर्ड आई' के तहत लगाएं 5,000 सीसीटीवी

 देहरादून। डीआइजी अरुण मोहन जोशी एक्शन में नज़र आए। यूं तो उत्तराखंड पुलिस हमेशा से ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। पुलिस जनता की सेवा को सदैव तत्पर रहते हैं, दरअसल देहरादून में आपराधिक घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी के लिए अब भागना आसान नहीं होगा। पुलिस ने अपराधियों पर पूरी तरह से शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। डीआइजी अरुण मोहन जोशी की देखरेख में चल रहे ‘ऑपरेशन थर्ड आई’ के तहत जनपद में पुलिस ने 500 सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं। जल्द ही डीआइजी मॉक ड्रिल कर कैमरों की सतर्कता को परखेंगे। जनपद को सीसीटीवी ग्रिड बनाने के उद्देश्य से डीआइजी ने बीते तीन दिसंबर को 15 दिनों का ‘ऑपरेशन थर्ड आई’ के नाम से विशेष अभियान चलाने के निर्देश जारी किए थे। दरअसल डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया था कि अपने-अपने सर्किल और थाना क्षेत्रों में ऐसे स्थान जो अपराध की दृष्टि से संवेदनशील हैं, उन्हें चिह्नित कर लिया जाए व इन स्थानों में लगाए जाने वाले कैमरों की संख्या का आकलन कर कैमरे लगाए जाएं। अभियान के दौरान लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि रात के समय भी वाहन की नंबर प्लेट और चेहरे दिखाई दें। कैमरों में बैकअप कम से कम एक माह का हो। इसके अलावा बाजार क्षेत्रों और रूटों पर कैमरे का रुख ऐसी दिशा में हो, जिसमें संदिग्धों की पहचान हो सके। सभी चीता मोबाइल अपनी-अपनी बीट पुस्तिका में निर्धारित फॉर्मेट में सीसीटीवी संबंधी सूचना रखेंगे, जिससे उनके क्षेत्र में घटित अपराध की रोकथाम के लिए सहयोग मिल सके। डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि ‘ऑपरेशन थर्ड आई’ की समीक्षा की गई थी। इसमें सामने आया कि काफी संख्या में थाना क्षेत्रों में उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। संवेदनशील स्थानों पर कैमरे लगाने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही मॉक ड्रिल कर सुरक्षा व्यवस्था परखी जाएगी।

मुंबई: कृति ने शेयर कीं लेटेस्ट फोटशूट की तस्वीरें

मनोज सिंह ठाकुर
मुंबई। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कृति सैनन ने अपने ऐक्टिंग से लोगों का ध्यान खींचा है। इसके साथ ही वह अपनी लाइफस्टाइल और फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने वालीं कृति सैनन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। कृति सैनन की इन तस्वीरों में उनकी अदाओं और उनकी ड्रेस पर आपकी नजरें टिक जाएंगी। कृति सेनन को पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाई गई थीं। उन्होंने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी थी। इसके अलावा वह अक्सर अपनी कविताओं से फैंस का मनोरंजन करती रहती हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति सैनन फिल्म बच्चन पांडे में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और अरशद वारसी भी होंगे। इसके अलावा वह फिल्म मिमी में काम करती दिखाई देंगी। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी और साईं ताम्हनकर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र हुआ स्थगित

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। इन दिनों कोरोना वायरस का असर पूरी दुनिया पर छाया हुआ वही भारत में भी स्का असर काफी ज़्यादा देखने को मिल रहा है और देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 1 करोड़ के आंकड़े की तरफ बढ़ती जा रही है। वही जिसके बाद अब संसद का शीतकालीन सत्र इस बार नहीं बुलाया जाएगा। सरकार ने ये घोषणा की है कि कोविड-19 के चलते इस बार संसद के शीतकालीन सत्र का आयोजन नहीं किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ हाल ही में कांग्रेस की ओर से किसानों के मुद्दों पर चर्चा हेतु सत्र की मांग रखी थी।आपको बता दें संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि सभी पक्ष सत्र को रोकने पर सहमत हैं।उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार से बचने के लिए शीतकालीन सत्र के पक्ष में कोई नहीं था।ऐसे में जनवरी में सीधे बजट सत्र बुलाया जाएगा।

यूपी: बोर्ड परीक्षा से पहले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

संदीप मिश्र    
लखनऊ। राज्य सरकार यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराना चाहती है। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद पंचायतीराज विभाग में हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों से कहा है कि वे 31 मार्च तक पंचायत चुनाव कराने की तैयारी करें। उम्मीद है कि ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायतों के वार्डों के आरक्षण निर्धारण की प्रक्रिया पर भी जल्द फैसला हो जाएगा।
ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 25 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। उसी दिन आधी रात से ग्राम पंचायतें भंग हो जाएंगी। उनमें प्रशासकों की तैनाती कर दी जाएगी। राज्य सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द पंचायत चुनाव करा लिए जाएं, ताकि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां न पिछड़ें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन दिन पहले उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में कहा था कि तैयारियां इस तरह की जाएं कि 31 मार्च तक पंचायत चुनाव संपन्न करा लिए जाएं। इस बैठक में कोविड -19, किसान आंदोलन और यूपी बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए पंचायत चुनाव कराने पर विचार हुआ। बैठक में मुख्य सचिव के साथ ही पंचायतीराज, नगर विकास और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन आयुक्त भी मौजूद थे।

49 जिलों में चल रहा पंचायतों का आंशिक परिसीमन, आरक्षण प्रक्रिया पर फैसला जल्द बैठक में अधिकारियों ने सीएम को पंचायत चुनाव की तैयारियों से संबंधित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। बताया कि मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण, चार जिलों में पंचायतों के पूर्ण परिसीमन और 49 जिलों में आंशिक परिसीमन की कार्यवाही चल रही है। इसके बाद त्रिस्तरीय पंचायतों का वार्ड निर्धारण और वार्डों का आरक्षण किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन व मतपत्रों की छपाई का कार्य भी होना है।

सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा है कि पंचायतों के चुनावों तक नगरीय निकायों के सीमा विस्तार की प्रक्रिया को रोक दिया जाए। त्रिस्तरीय पंचायतों के वार्डों के आरक्षण के लिए पिछले चुनाव के चक्रानुक्रम को आगे बढ़ाया जाएगा या इसे शून्य घोषित करके नए सिरे से आरक्षण प्रक्रिया का निर्धारण किया जाएगा, इस संबंध में जल्द फैसला ले लिया जाएगा। प्रशासनिक तैयारियां पिछड़ीं मुख्यमंत्री का जोर इसी पर रहा है कि जल्द चुनाव कराए जाएं। भाजपा संगठन भी मार्च में चुनाव चाहता है। बोर्ड परीक्षा इस बार एक माह देरी से अप्रैल माह में होने की संभावना है। हालांकि, कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासनिक तैयारियां थोड़ी पिछड़ी हुई है।

अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पंचायत चुनावों की तैयारियों की समीक्षा की थी, लेकिन अभी कोई डेडलाइन तय नहीं है। चुनाव की तैयारियां चल रही हैं। तैयारियां पूरी होते ही चुनाव कराएं जाएंगे।

किसानों से मुलाकात करेंगे 'पीएम' मोदी

अहमदाबाद। कृषि कानून के मसले पर दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के एक ग्रुप से मुलाकात करेंगे। दरअसल, पीएम मोदी आज गुजरात के दौरे पर रहेंगे जहां कच्छ में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। इसी दौरान पीएम मोदी स्थानीय किसानों से मिलेंगे, जिसमें कुछ सिख किसान भी शामिल होंगे।

कोरोना: अब तक 15,55,60,655 लोगों की जांच

अकांशु उपाध्याय   

 नई दिल्ली। भारत में करीब पांच महीने बाद कोविड-19 के 23 हजार से कम नए मामले सामने आए। वहीं मरीजों के ठीक होने की दर भी 95 प्रतिशत से अधिक हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के 22,065 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 99,06,165 हो गए। वहीं 354 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,43,709 हो गई।आंकड़ों के अनुसार कुल 94,22,636 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.12 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। देश में लगातार नौ दिन से उपचाराधीन लोगों की संख्या चार लाख से कम है। कुल 3,39,820 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 3.43 प्रतिशत है।

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 14 दिसम्बर तक 15,55,60,655 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 9,93,665 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।

सबसे पहले 93,000 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका

पंकज कपूर   
देहरादून। उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोनावायरस कोविड-19 की वैक्सीन को लेकर टीकाकरण की पूरी तैयारियां कर ली है। सबसे पहले राज्य के 93000 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को यह कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। राज्य में पहले चरण में आबादी का 20% यानी 24 लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक टीकाकरण का पहला चरण दो फेज में चलेगा। जिसमें पहले फेज में 93 हजार से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके बाद दूसरे फेज में अन्य लोगों को टीकाकरण के लिए वैक्सीन दी जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने न सिर्फ आवश्यकताओं की पूर्ति की है बल्कि राज्य में 273 स्थानों पर वैक्सीन को लेकर कोल्ड चैन बनाने की रणनीति तैयार कर ली है। नए साल में कोरोना से बचाव की वैक्सीन आने की उम्मीद है। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन की तैयारियों में जुटा है।

वेबसाइट ने अपनी साइट से लाखों वीडियों हटाईं

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। मशहूर पॉर्न वेबसाइट पॉर्नहब ने अपनी साइट से लाखों वीडियो हटा लिए हैं। ऐसे यूजर्स के वीडियो हटाए गए हैं जो साइट पर वेरिफाइड नहीं थे। theguardian.com की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को कनाडा के इस एडल्ट साइट पर वीडियो की संख्या 130 लाख से घटकर 40 लाख हो गई। पॉर्नहब पर ये आरोप लगते रहे हैं कि वह नाबालिग और सेक्स ट्रैफिकिंग की शिकार हुईं लड़कियों के वीडियो साइट से हटाने में असफल रही है। इससे पहले न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि साइट पर बड़ी संख्या में आपत्तिजनक, गैरकानूनी वीडियो मौजूद हैं। इसके बाद दो प्रमुख क्रेडिट कार्ड कंपनी, वीजा और मास्टरकार्ड ने ऐलान किया था वे पॉर्नहब के पेमेंट को प्रोसेस नहीं करेंगे।

किसान आंदोलन में बढ़ रही है महिलाओं की भागीदारी

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली से लगी सीमाओं पर जारी किसानों का प्रदर्शन आने वाले दिनों में और तेज हो सकता है। सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन करे रहे किसानों के परिवारों की 2000 से अधिक महिलाएं वहां कुछ दिनों में पहुंच सकती हैं। किसान नेताओं ने कहा कि पंजाब के विभिन्न हिस्सों से आ रही महिलाओं के लिए प्रबंध कर रहे हैं। तंबू लगाए गए हैं, अलग से लंगर चलाने की योजना बनाई गई है और अतिरिक्त शौचालयों की व्यवस्था भी की गई है।अलग-अलग राज्यों के किसान सितम्बर में पारित हुए नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए दिल्ली से लगे सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर दो सप्ताह से डटे हुए हैं। इसके मद्देनजर कई मार्ग बंद किए गए हैं और लोगों को परेशानी से बचने के लिए वैकल्पिक रास्तों से जाने की सलाह दी गई है।पुलिस ने बताया कि सिंघू, औचंदी, प्याऊ मनियारी, सबोली और मंगेश बॉर्डर बंद है और लोगों से लामपुर, सफियाबाद और सिंघू स्कूल टोल टैक्स बार्डर से होकर वैकल्पिक मार्ग पर जाने को कहा गया है और मुकरबा तथा जीटीके रोड से यातायात परिवर्तित किया गया है। उन्होंने कहा कि आउटर रिंग रोड, जीटीके रोड और एनएच-44 पर जाने से बचें।

प्रदर्शन के कारण गाजियाबाद से दिल्ली आने वाले लोगों के लिए गाजीपुर बॉर्डर बंद रहेगा। लोगों को आनंद विहार, डीएनडी, चिल्ला, अप्सरा और भोपुरा बॉर्डर से होकर आने की सलाह दी जाती है। सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन स्थल पर कई अवरोधक लगाए गए हैं और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात हैं। सबसे पहले वहां कांटेदार तारें लगाई गई हैं। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने अवरोधक लगाए हैं, जिसके पास त्वरित प्रतिक्रिया बल (आरएएफ) और अर्द्धसैनिक बल के कर्मी तैनात हैं।

पानी की बौछारें करने वाली गाड़ियां, ट्रक, कंटेनर और लोहे के अवरोधक भी वहां लगाए गए हैं। प्रदर्शन कर रहे करीब 32 किसान यूनियन के नेताओं ने सोमवार को सिंघू बॉर्डर पर एक दिन की भूख-हड़ताल भी की थी। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार जहां तीनों कृषि कानूनों को कृषि क्षेत्र में बड़े सुधार के तौर पर पेश कर रही है, वहीं प्रदर्शनकारी किसानों ने आशंका जताई है कि नए कानूनों से एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) और मंडी व्यवस्था खत्म हो जाएगी और वे बड़े कॉरपोरेट पर निर्भर हो जाएंगे।

बिहारः आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया

अविनाश श्रीवास्तव 
पटना। जरूरतमंद लड़कियों को जाल में फंसाकर देह व्‍यापार करवाने का एक शर्मनाक मामला बिहार के समस्‍तीपुर से सामने आया है। जहां एक होटल में रेड मारी तो आपत्‍त‍िजनक हालत में आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने पकड़ा। बिहार के समस्तीपुर में दलसिंहसराय के होटलों में गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। इसमें शामि‍ल आधा दर्जन लोगों को आपत्तिजनक हालत में पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि काफी दिनों से होटलों के कमरों में सेक्स रैकेट का धंधा फलफूल रहा है। जिसमें कई मासूम लड़़कियां इस चंगुल में फंसती जा रही हैं।

तेज रफ्तार लॉरी ने मारी टक्कर, चार बच्चों की मौत

कुरनूल। आंध्र प्रदेश में कुरनूल- चित्तूर राज्य राजमार्ग पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार लॉरी ने पैदल जा रहे लोगों को टक्कर मार दी, जिससे चार बच्चों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि 40 से अधिक लोग पैदल एक सभा के लिये जा रहे थे।

सिरिवेला मंडल के येरागुंटुला गांव में एक तेज रफ्तार लॉरी ने उन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में झांसी (15), सुष्मिता (15), वम्शी (10) और हर्षवर्धन (10) की मौत हो गई। झांसी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि सुष्मिता, वामशी और हर्षवर्धन ने नांदयाल के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।घायलों को नांदयाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। हादसे के बाद ड्राइवर ने लॉरी लेकर भागने की कोशिश की , लेकिन स्थानीय लोगों ने लॉरी का पीछा किया और बटुलुरु गांव में चालक को पकड़ लिया।

फैसला: पार्टी-समारोह को रद्द करने का आदेश


अहमदाबाद। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते अब गुजरात के अहमदाबाद में 31 दिसंबर को न्यू ईयर पार्टी पर भी रोक लगा दी गई है। पुलिस ने नाइट पार्टी और समारोह को रद्द करने का आदेश दिया है। साथ ही डीसीपी कंट्रोल हर्षद पटेल ने कहा है कि नाइट पार्टी या जश्न मनाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी एक्शन भी लिया जाएगा।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का मिला लाभ

हरिओम उपाध्याय  
नई दिल्ली। मोदी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत देशभर के करोड़ो किसानों को सालाना 6,000 रुपये देती है। इस स्कीम के जरिए सरकार छोटे किसानों के 2,000-2,000 रुपये की तीन किश्त भेजती है। किसानों के बैंक अकाउंट में यह पैसे भेजा जाता है। मोदी सरकार इस स्कीम के तहत सातवीं किश्त के पैसे भेजना शुरू हो चुकी है। गेहूं की बुवाई कर चुके किसानों को अब इस रकम की सख्त जरूरत है ताकि वो अपनी फसल को खाद-पानी दे सकें। अगर आपके अकाउंटट में अब तक पैसे नहीं आए हैं और आप हमेशा चेक करते रहते हैं और उसमें कुछ स्टेटस दिखाई दे रहा है। ऐसे में आपको जानना जरूरी है कि आपके स्टेटस में क्या लिखा है और इसका मतलब क्या होता है।
अगर आपके स्टेटस में FTO is Generated and Payment confirmation is pending लिखकर आ रहा है तो इसका मतलब होता है कि सरकार ने आपके द्वारा दी गई जानकारी को कन्फर्म कर लिया है। अब जल्द ही आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
इसी तरह अगर Rft Signed by State Government लिखकर आ रहा है तो इसका मतलब होता है Request For Transfer. मतलब आपके द्वारा दी गई जानाकरी को चेक कर लिया गया है। इसे आगे के लिए ट्रांसपर कर दिया गया है। कुल मिलाकर कहने क मतलब ये है कि देर सवेर आपके अकाउंट में 2,000 रुपये की किस्त जरूर आएगी।
इस तरह अकाउंट में ट्रांसपर होते हैं पैसे
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों ऑनलाइन अप्लाई करना होता है। फिर उस एप्लीकेशन को राज्य सरकार आपके रेवेन्यू रिकॉर्ड, आधार नंबर और बैंक अकाउंट नंबर का वेरिफिकेशन किया जाता है। राज्य सरकार जब तक आपके अकाउंट को वेरिफाई नहीं करती तब तक पैसे नहीं आते। जैसे ही राज्य सरकार वेरिफाई कर देती है तो फिर FTO जेनरेट हो जाता है। फिर इसके बाद केंद्र सरकार अकाउंट में पैसे ट्रांसपर कर देती है।
अब तक मिल चुके हैं 22,500 करोड़ रुपये से ज्‍यादा
किसानों के बड़े फायदे वाली इस स्कीम पर हर साल केंद्र सरकार को 75,000 करोड़ रुपये खर्च करने होते हैं। यूपी देश का सबसे बड़ी आबादी (Largest Population) वाला राज्य है। राज्‍य के अधिकांश लोगों की रोजी-रोटी का यह महत्वपूर्ण जरिया है। राज्‍य में किसानों की संख्या भी देश में सबसे ज्‍यादा है। लिहाजा इस योजना का सबसे ज्‍यादा फायदा भी उत्‍तर प्रदेश को ही मिला है। अब तक दो-दो हजार की छह किस्‍तों (Installments) में 22,594.78 करोड़ रुपये राज्य के 2.35 करोड़ से ज्‍यादा किसानों के बैंक अकाउंट्स में ट्रांसफर (DBT) किया जा चुके हैं।
राज्‍य-केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारें करती हैं पहचान
केंद्र सरकार योजना के तहत हर पात्र किसान को दो-दो हजार रुपये की बराबर किस्‍तों में सालभर में 6,000 रुपये देती है। यह पैसा ऐसे समय दिया जाता है जब रबी, खरीफ और जायद की फसलों (Crop Seasons) में कृषि निवेश के लिए किसानों को पैसों की जरूरत होती है। प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना की घोषणा 2019 में की थी। इसके साथ ही दिसंबर 2019 से यह योजना लागू कर दी गई है। यह पैसा सीधे किसानों के बैंक अकाउंट्स में भेजा जाता है। राज्य सरकार और केंद्रशासित प्रदेश (States & UTs) योजना के तहत पात्र किसान परिवारों की पहचान करते हैं।
अगर नहीं मिली किस्‍त तो यहां करें शिकायत
अगर आपको किस्‍त मिलने में कोई परेशानी है या पात्र होने के बाद भी अब तक आपको कोई किस्‍त नहीं मिली है तो आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
>> पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
>> पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर: 155261
>> पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
>> पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
>> पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन: 0120-6025109
>> ई-मेल ID: pmkisan-ict@gov.in

मुंबई: एक्ट्रेस के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मनोज सिंह ठाकुर
मुंबई। बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत केे दादा ब्रम्हाचंद रनौत (89) का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को मंडी जिले में उनके पैतृक गांव भाँबला में निधन हो गया। उनकी अंत्येष्टि देर शाम जबोठी सीर खड्ड में की गई।

रेप के आरोप में पीसीएस अधिकारी गिरफ्तार किया


लखनऊ। राजधानी लखनऊ की आशियाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर रेप के आरोप में एक पीसीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अनुराग रंजन का 2018 में ही चयन हुआ था, लेकिन अभी उन्‍हें तैनाती नहीं मिली है। युवती का आरोप है कि शादी का झांसा देकर आरोपी तीन साल से उनके साथ दुष्कर्म करता आ रहा है। 12 दिसंबर को अनुराग ने किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली थी।

ब्रिटेन में नए किस्म का पाया गया 'कोरोना'

लंदन। लंदन में कोरोना वायरस का 'नया वेरिएंट' पाया गया है। माना जा रहा है कि कोरोना वायरस के इस वेरिएंट की वजह से ब्रिटेन में तेजी से वायरस फैल सकता है। इसलिए बुधवार से राजधानी लंदन और साउथ ईस्ट इंग्लैंड के कुछ हिस्सों में महामारी से बचाव के लिए सबसे कठिन प्रतिबंध लगाया जा सकता है। वहां के स्वास्थ्य मंत्री मेट हैंकॉक ने इस बात की पुष्टि की है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

1. अंक-121 (साल-02)
2. बुधवार, दिसंबर 16, 2020
3. शक-1983, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दूज, विक्रमी संवत 2077।

4. प्रातः 07:12, सूर्यास्त 05:15।

5. न्‍यूनतम तापमान -07 डी.सै., अधिकतम-19+ डी.सै.। आद्रता के साथ बरसात की संभावना बनी रहेंगी।

6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।

8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102

www.universalexpress.in

http://www.universalexpress.page/

email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +91935030275                                        (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...