शनिवार, 12 दिसंबर 2020

उद्घाटन के बाद सीएम 'योगी' ने गहन अध्ययन किया

संदीप मिश्र

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम में नवनिर्मित कैलाश मानसरोवर भवन का लोकार्पण किया। सीएम योगी ने लोकार्पण करने के बाद अपने ड्रीम प्रोजेक्ट की हर मंजिल पर जाकर गहन अवलोकन किया। इस भवन का निर्माण उत्तर-प्रदेश सरकार के धर्मार्थ विभाग द्वारा किया गया है। नवनिर्मित कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण 9000 वर्ग मीटर में लगभग 69.48 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है।

4 विकेट पर 386 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया

सिडनी। हनुमा विहारी (नाबाद 104) और विकेटकीपर ऋषभ पंत (नाबाद 103) के शानदार शतकों तथा मयंक अग्रवाल (61) और शुभमन गिल (65) के अर्धशतकों से भारत ने ऑस्ट्रेलिया ए खिलाफ गुलाबी गेंद से दिन रात्रि अभ्यास मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 386 रनों का मजबूत स्कोर बना लिया। भारत के पास अब कुल बढ़त 472 रन की हो गयी है। भारत ने 17 दिसम्बर से एडिलेड में होने वाले पहली दिन रात्रि टेस्ट से पूर्व इस अभ्यास मैच के पहले दिन अपनी पहली पारी में 194 रन बनाये थे। जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने नाबाद 55 रन बनाकर अपने करियर का किसी भी प्रारूप में पहला अर्धशतक बनाया था।

विश्व की सबसे बड़ी धोखाधड़ी 'विश्लेषण'

वाशिंगटन डीसी/ नई दिल्ली/ सिडनी/ लंदन/ रियाद/सियोल/ मास्कों। 'गूगल' दुनिया की सबसे बड़ी धोखाधड़ी करने वाली डिजिटल व्यवस्था है। जिसके कारण दुनिया की ज्यादातर व्यवस्था विभिन्न प्रकार की विपदा और आपदाओं से घिंरे हुए हैं। गूगल अपने आर्थिक स्वार्थ और निजी लाभ के लिए दुनिया की विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं का निजीकरण कर रहा है। इससे हमारा देश भी अछूता नहीं है। दुनिया में ज्यादातर अपराध साइबर के आधार पर किए जाते हैं। जिसकी सारी जिम्मेदारी 'गूगल' की है। लेकिन गूगल से संबंध तोड़ने के चक्कर में सभी व्यवस्थाएं थर-थर कांपती है। इसी कारण यह व्यवस्था पूरी दुनिया में प्रचलित है। जिसका दंश आधुनिक युग का मानव झेल भी रहा है। भारत देश की जनता ही नहीं बल्कि, कई अरब नागरिक इस वायरस की शिकार है। जिसका "डब्ल्यूएचओ" के पास भी कोई समाधान, नहीं है। किसी सरकार या किसी सामान्य प्रक्रिया के तहत इसका कोई भी उपचार नहीं है। यह केवल शोषण और राजनीतिक विश्लेषण का प्रायोगिक केंद्र है। इस प्रकार की व्यवस्थाओं से बचने के लिए कोई भी प्रतिभा अभी तक सामने क्यों नहीं आई है? क्या किसान आंदोलन को हम इसका पूरक समझ सकते हैं ?
चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भयपुत्र'

पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की समस्याएं सुनी

अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी ने फरियादियों की बातों को सुना और तमाम समस्याओं का मौके पर किया
निस्तार
कौशाम्बी। कोखराज थाना के समाधान दिवस में एसओ प्रदीप कुमार राय व राजस्व निरीक्षक ने फरियादियों की बातों को सुना और फरियादियों की तमाम समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया। समाधान दिवस में लोगो ने अपनी ब्यथा अपर पुलिस अधीक्षक से की। जिस पर सभी सर्किल के लेखपालों को विवादित मामलों को जाँच कर निस्तारण करने के लिए उन्होंने कहा इस मौके पर कानून गो रियाज लेखपाल मदन सिह अमन,अम्रत सिह,मान सिह, धर्म राज ,अनुराधा,दिलीप सिंह आदि लेखपालों की मौजूदगी रही समाधान दिवस में लोगों की समस्याओं को तत्काल निस्तारण करने का भी अपर पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया। इस मौके पर चौकी इंचार्ज योगेश तिवारी,सहित उप निरीक्षक एव पुलिस के जवान मौजूद रहे।
संतलाल मौर्य

दरोगा, सिपाही के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिला

दरोगा को महिला सिपाही के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा, पत्नी से मीटिंग का बनाया था बहाना

रामपुर। थानेदार पत्नी को कॉल कर कहा कि आज घर नहीं आ पाएगा वह मीटिंग में जा रहा है। इसके बाद वह अपनी प्रेमिका महिला सिपाही को लेकर एक फ्लैट पर चला गया। पहले से पति पर शक कर रही पत्नी भी उस फ्लैट पर पहुंच गई और पति को महिला सिपाही के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। यह घटना ग्वालियर की है। पत्नी ने पति और प्रेमिका को पीटा
थानेदार की पत्नी अपने साथ परिजनों को लेकर भी पहुंची थी, इस दौरान महिला सिपाही बाथरूम में जाकर छिप गई। लेकिन उससे बाहर निकालकर थानेदार की पत्नी ने जमकर पिटाई कर दी। प्रेमिका की पिटाई देख थानेदार रोने लगा, पत्नी ने उसकी भी जमकर पिटाई कर दी। गंदी हरकत करने वाला थानेदार सुनील बानोरिया सबलगढ़ के रामपुर थाना में तैनात है। युवती भी मुरैना पुलिस लाइन में महिला सिपाही के पद पर है। दोनों के बीच कई माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी पत्नी को हो गई थी, जब सुनील बहाना बनाया तो पत्नी कंचन को पहले से ही उस पर संदेह था। हंगामा के बाद पुलिस पहुंची और दोनों को थाना लेकर गई।

सीएम भूपेश ने की अधिकारियों के साथ बैठक

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जिले स्तर के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में मुख्यमंत्री ने सरकार की योजनाओं की समीक्षा की। वहीं अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा करते हुए काम करने को लेकर प्रोत्साहित किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री शिव डहरिया, मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम मौजूद रहे।

जम्मू-कश्मीर में हुई भारी बर्फबारी, गिरा बर्फ

डेढ़ किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। डेढ़ किलो गांजा के साथ गुढ़ियारी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर  रात में गुुढियारी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बालाजी फ्युल्स पेट्रोल पंप रिंग रोड नंबर 2 के पास बिजली खंबा के नीचे गोगांव में एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा बेच रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी के पास से एक प्लास्टिक के थैले में डेढ़ किलो ग्राम गांजा कीमत 10 हजार रुपए व 410 रुपए ब्रिकी के रकम जब्त किया है। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम फारुख खान आयु 26 वर्ष बीरगांव का रहने वाला बताया। आरोपी के खिलाफ नार्कोटिक्स एक्ट की धारा 20 बी के तहत कानूनी कार्रवाही की गई।

घोषणा: 33/11केवी का विद्युत 'उपकेंद्र' बनेगा


रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप सोनहत कटगोड़ी में बनेगा 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र बनेगा। विद्युत उपकेंद्र स्थापित होने से 53 गाॅवों के 4500 उपभोक्ताओ को लाभ मिलेगा। छत्तीसगढ़ में उपलब्ध बिजली का लाभ सुदूर वनांचलों में रहने वालों को भी मिले। इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश मुखिया भूपेश बघेल की घोषणा को बिजली महकमे ने गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री के घोषणा अनुसार पावर कंपनी ने जिला कोरिया, संचारण-संधारण संभाग मनेन्द्रगढ़, विकासखण्ड सोनहत के अन्तर्गत ग्राम कटगोड़ी में 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना करने छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने कारगर पहल की है। 

यूपी: प्राइवेट स्कूल प्रबंधक आंदोलन की राह पर

मेराज अहमद
कुशीनगर। किसानों के बाद अब उत्तर प्रदेश के निजी स्कूल प्रबन्धक आंदोलन की राह पर चलने जारहे हैं। यूपी सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैया से अपमानित महसूस कर रहे निजी स्कूलों के प्रबंधक आगामी 14 दिसम्बर को प्रदेश के सभी जिलों से मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र भेजकर शिक्षकों को कोरोना राहत राशि, स्कूल वाहन की किस्त को टालने सहित बिजली बिल माफ करने व स्कूल खोलने आदि की मांग करेंगे और सरकार हम प्रबन्धक की बात नहीं मानती है तो हम लोग अगला कदम उठाएंगे।
उत्तर प्रदेश वित्तविहीन बिद्यालय प्रबंधक संघ के संस्थापक एवं राष्ट्रवादी पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्र ने बताया कि लगभग 10 माह से विद्यालय बंद चल रहे हैं । इस कारण पूरा बिद्यालय परिवार भुखमरी के कगार पर खड़ा है और शिक्षक आय दिन आत्महत्या कर रहे हैं । सरकार बिद्यालय के प्रति मौन धारण की है जिससे बिद्यालय प्रबंधक विवश होकर ऐसा निर्णय लेने को मजबूर हैं।

39 साल के हुए भारतीय क्रिकेट के युवराज

नई दिल्ली। भारत को दो बार वर्ल्ड चैम्पियन बनाने वाले युवराज सिंह आज 39 साल के हो गए हैं। इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर किसान आंदोलन का समर्थन किया है। साथ ही पिता योगराज सिंह के हिंदू वाले विवादास्पद बयान पर दुख जताया है। युवी ने कहा कि उनकी सोच पिता की तरह नहीं है। युवी ने गुरुवार रात 12 बजे पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा- ‘‘इस साल में अपना जन्म दिन मानने के बजाय हमारे किसानों और सरकार के बीच चल रही बातचीत में जल्द समाधान के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। हमारे किसान हमारे देश की जीवनरेखा हैं। मेरा मानना है कि ऐसी कोई समस्या नहीं है, जिसे शांतिपूर्ण बातचीत से हल नहीं किया जा सकता है।’’

आंदोलन पर टीचर ने रिएक्शन से गवाईं नौकरी

पीलीभीत। कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनकारी किसान दिल्ली बॉर्डर पर पिछले 15 दिनों से डटे हुए हैं। पर उनका असर दूर-दूर तक देखने को मिल रहा है। इसी के चलते पिछले दिनों एक शख्स की जान पर बन आयी। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक टीचर का आंदोलन पर रिएक्शन देना कुछ लोगों को इतना नागवार गुजरा कि टीचर की नौकरी ही छिन गयी। इतने से भी दबंगों का मन नहीं भरा तो वे टीचर को जान से मारने की धमकी दे रहे है। सोशल मीडिया पर भी ये मामला चर्चा में बना हुआ है। मामला कुछ ऐसा है कि पीलीभीत के विजयपाल सिंह निरंजनपुर के अकाल एकेडमी में पिछले 18 साल से बतौर टीचर काम कर रहे हैं। पिछले दिनों दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

वायरल वीडियो को विजयपाल सिंह ने अपनी फेसबुक वॉल पर पोस्ट कर इसे अराजकता बताया, साथ ही उसका विरोध करते हुए इस पर उनके कमेंट करने से नाराज होकर कुछ विशेष समुदाय के लोग एकजुट हो गए और विजयपाल को फोन पर जान से मारने की धमकियां दी गईं। उसके बाद कॉलेज प्रशासन के साथ मिलकर विजय को कॉलेज बुलवाया गया और पोस्ट डिलीट करने को कहा। साथ ही उनसे कहा गया कि वे इस पोस्ट के लिए माफी मांगें।

विजयपाल सिंह ने पोस्ट डिलीट कर माफी भी मांगी

विजयपाल सिंह ने फेसबुक वॉल से पोस्ट डिलीट करने के साथ ही माफी भी मांगी। इससे भी मन नहीं भरा तो दबंगों ने उनके साथ गाली गलौज की और उनसे जबरदस्ती यह कहते हुए इस्तीफा लिखवा लिया कि वे फैमिली मैटर के कारण काम नहीं कर सकते हैं। विजयपाल सिंह कॉलेज और एक समुदाय से जुड़े लोगों के रवैये से काफी परेशान हैं। उनका कहना है कि आज उनका साथ देने वाला ना तो स्टाफ में कोई है और ना ही शिक्षक संगठन उनके साथ खड़े हो पा रहे हैं। विजयपाल का कहना है कि आरएसएस का होना या हिंदू होना कोई गुनाह तो नहीं है। कोरोना काल में नौकरी गंवाने के अलावा धमकियों और बेइज्जती से वो काफी परेशान हैं। इस मामले में उन्होंने पुलिस से शिकायत भी की है। जिसके बाद सीओ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएंगी।

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...