शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020

आंदोलनकारियों ने एससी का दरवाजा खटखटाया

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अब कृषि कानूनों के विरोध में सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। भारतीय किसान यूनियन की ओर से दायर इस याचिका में कहा है कि नए कानून उन्हें कॉर्पोरेट लालच का शिकार बना देंगे। किसानों ने यह कदम केंद्र सरकार के उस प्रस्ताव के बाद उठाया है। जिसमें मोदी सरकार ने कहा था कि वह कानून के उन प्रावधानों में संशोधन को तैयार है। जिन पर किसानों को आपत्ति है। मोदी सरकार ने एमएसपी पर लिखित में भरोसा देने की बात कही है तो यह भी आश्वासन दिया है कि कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग में करार केवल फसल के लिए होगा। इसलिए जमीन पर कोई कब्जा नहीं कर सकता है। हालांकि, किसान कानूनों को वापस लेने पर अड़ गए हैं।

मानसरोवर का शनिवार को उद्घाटन करेंगे सीएम

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम में बने कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन का उद्घाटन करेंगे। पहले यह कार्यक्रम रविवार के लिए प्रस्तावित था मगर अब उद्घाटन समारोह शनिवार 12 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने बताया कि प्रस्तावित कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 31 अगस्त 2017 को किया था। शक्ति खंड -4, इंदिरापुरम में 9000 वर्ग मीटर भूमि पर बने इस भव्य भवन के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न चरणों में  6947.89 लाख रुपए स्वीकृत किए गए थे। निर्माण के लिए आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद 1 मई 2018 को परियोजना पर निर्माण कार्य आरंभ किया गया और 31 जुलाई 2020 को भवन बनकर तैयार हो गया।  

आयुर्वेदिक व यूनानी डॉक्टरों को मिली बड़ी छूट

अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। केंद्र सरकार ने पिछले दिनों एक आदेश जारी कर आयुर्वेदिक और यूनानी पद्धति के डॉक्टर्स को भी मरीजों की सर्जरी करने की छूट दे दी है। सरकार के इस फैसले को लेकर देशभर के डॉक्टर्स दो गुटों में बंट गए हैं और अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने हड़ताल का आवाहन किया है। हर जगह हड़ताल का असर दिख रहा है। गाज़ियाबाद के ज़्यादातर नर्सिंग होम, क्लीनिक और अस्पताल आमजन के लिए बंद हैं, जबकि आवश्यक सेवाएँ बदस्तूर जारी हैं।

हलः सरकार कानून वापिस लें, किसान पीछे हटे

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। यूपी गेट पर धरना दे रहे किसानों का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने का कहना है, कि सरकार और किसान दोनों को पीछे हटना होगा। सरकार कानून वापस ले और किसान अपने घर चला जाएगा। उधर टीकरी बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन लगातार 16वें दिन भी जारी है। कुंडली बार्डर पर किसानों का धरना आज 14वें दिन में प्रवेश कर गया है। धरना स्थल पर किसानों के जत्थेदार लगातार मंच से शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील भी करते रहे। प्रदर्शन में हिंसा न हो, इसके लिए सभी जत्थेदारों के नंबरों को मिलाकर कई वाट्सएप ग्रुप बना लिए हैं। कोई भी संदेश देने के लिए उसे वाट्सएप ग्रुप पर भेजा जाता है और फिर मुख्य मंच से भी नियमों के बारे में जानकारी दी जाती है। सुरक्षा और अलग-अलग जत्थों तक संदेश पहुंचाने के काम में युवाओं और बुजुर्गों को एक साथ लगाया गया है, ताकि कोई गड़बड़ी न हो।

सरकार चाहती है आमदनी में पिछड़े किसान

सरकार चाहती है सभी किसानों की आय बिहार के किसान जितनी हो जाए: राहुल
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ कई किसान संगठनों के विरोध प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को दावा किया कि देश के कृषक पंजाब के किसानों के बराबर आय चाहते हैं, लेकिन केंद्र सरकार उनकी आय बिहार के किसानों के बराबर करना चाहती है।
उन्होंने विभिन्न प्रदेशों में प्रति किसान औसत आय से जुड़ा एक ग्राफ साझा करते हुए ट्वीट किया कि किसान चाहता है कि उसकी आय पंजाब के किसान जितनी हो जाए। मोदी सरकार चाहती है कि देश के सब किसानों की आय बिहार के किसान जितनी हो जाए। 

हटके: लियोनी-हाशमी के पुत्र की बिहार में पढाई

सनी लियोनी और इमरान हाशमी का ये पुत्र बिहार में कर रहा स्नातक की पढाई
मुजफफरपुर। हिन्दी फिल्मों के प्रसिद्व अभिनेता इमरान हाशमी और अभिनेत्री सनी लियोनी का पुत्र मुजफफरपुर में स्नातक की पढाई कर रहा है, इस खबर को सुनकर आप जरूर चैके होगें।
जी हां हम आपको आज ऐसी ही एक खबर से रूबरू करा रहे है जिसमें पता चला है कि इन दोनों का पुत्र बिहार विश्वविद्यालय से स्नातक द्वितीय वर्ष की पढाई कर रहा है। इस खबर को पढने के बाद आपके मन में सबसे पहले ये सवाल उभरेगा कि आखिर इमरान हाशमी और सनी लियोनी ने शादी कब की ओैर उनका पुत्र कब पैदा हो गया जो अब स्नातक की पढाई भी कर रहा है और वह भी बिहार में।
लेकिन आपकों चैकने की जरूरत नही, यह एक छात्र की शरारत है जिसने परीक्षा के लिए भरे जाने वाले फार्म में अपने को सनी लियोनी और इमरान हाशमी का बेटा बता दिया है। पिता के कालम में इमरान हाशमी तो मां के कालम में उसने सनी लियोनी का नाम भरने वाले इस छात्र का नाम है कुन्दन जिसने मात्र शरारत के लिए इस तरह का फार्म भरा है। हैरानी तो इस बात पर है कि भरे फार्म में छात्र ने जो पता दिया है वह क्षेत्र के रेड लाइट एरिये का हेै जो कि चर्तुभुज स्थान है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फार्म के बारे में विश्वविद्यालय प्रसाशन ने जानकारी देते हुए बताया की छात्र ने मजाक में इस तरह का कार्य किया है, जांच में यह फार्म निरस्त कर दिया जायेगा, संभव है यह फार्म फर्जी हो।

डांस करते बच्चों पर गिरा डीजे दो की मौत हुईं

शोभायात्रा में डांस कर रहे बच्चों पर गिरा डीजे बॉक्स, दो की मौत
बदायूं। बदायूं के बसई गांव में बृहस्पतिवार रात शिव मंदिर में मूर्ति स्थापना से पूर्व निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान ट्रॉली पर रखा डीजे बॉक्स गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बसई गांव में शिव मंदिर में मूर्ति स्थापना से पहले गांव में शोभायात्रा निकाली जा रही थी और ट्रॉली में रखकर डीजे बजाया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि इस शोभायात्रा के दौरान डीजे बॉक्स एक छज्जे से टकरा गया और ट्रेक्टर ट्रॉली के पीछे नाच रहे बच्चों के ऊपर गिर गया। उन्होंने बताया कि डीजे बॉक्स के नीचे देवा (10), उदित (9), सनी और राम उर्फ बबलू दब गए, जिन्हें ग्रामीणों ने बाहर निकाला और नगर के अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने देवा को मृत घोषित कर दिया और उदित, सनी और राम को गंभीर अवस्था में बरेली रेफर किया गया। उन्होंने बताया कि बरेली ले जाते समय रास्ते में उदित ने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सिद्धार्थ वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि मूर्ति स्थापना अथवा शोभायात्रा निकालने की कोई अनुमति नहीं ली गई थी, पुलिस को दुर्घटना होने के बाद जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है, जांच के उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आतंक के खिलाफ साथ खड़े हैं भारत-उज्बेकिस्तान

भारत, उज्बेकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ता से एक साथ खड़े हैं: मोदी
पालूराम
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत और उज्बेकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ता से एक साथ खड़े हैं और उग्रवाद, कट्टरवाद तथा अलगाववाद के बारे में दोनों देशों की चिंताएं भी एक जैसी हैं। भारत-उज्बेकिस्तान आभासी शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मीरजियोयेव से चर्चा के दौरान अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में ये बातें कहीं
उन्होंने कहा कि उग्रवाद, कट्टरवाद तथा अलगाववाद के बारे में हमारी एक जैसी चिंताएं हैं। हम दोनों ही आतंकवाद के ख़िलाफ़ दृढ़ता से एक साथ खड़े हैं। क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर भी हमारा एक जैसा नजरिया है। मोदी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी भी मजबूत हुई है और भारत, उज्बेकिस्तान के साथ विकास की भागीदारी को भी और घनिष्ट बनाना चाहता है।

उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि भारतीय ‘‘लाइन ऑफ क्रेडिट’’ के अंतर्गत कई परियोजनाओं पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उज्बेकिस्तान की विकास प्राथमिकताओं के अनुसार हम भारत की विशेषज्ञता और अनुभव साझा करने के लिए तैयार हैं। अवसंरचना, सूचना और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण जैसे क्षेत्रों में भारत में काफी काबिलियत है, जो उज्बेकिस्तान के काम आ सकती है।

भारत और उज्बेकिस्तान के बीच कृषि संबंधित संयुक्त कार्यकारी समूह की स्थापना को प्रधानमंत्री ने एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक कदम बताया और कहा कि इससे दोनों देश अपने कृषि व्यापार बढ़ाने के अवसर खोज सकते हैं जिससे दोनों देशों के किसानों को मदद मिलेंगी l प्रधानमंत्री ने कोविड-19 महामारी के इस समय में दोनों देशों द्वारा एक-दूसरे को किए गए भरपूर सहयोग पर संतोष जताया।

किसान आंदोलन जारी, कई मार्ग बंद किए

किसान आंदोलन: दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन जारी, कई मार्ग बंद
हरिओम उपाध्याय 
नई दिल्ली। केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर हजारों किसानों के प्रदर्शन के कारण राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को भी कई मार्ग आवाजाही के लिए बंद हैं। दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्विटर के जरिए लोगों को कुछ मार्गों के बंद होने के बारे में सूचित किया और असुविधा से बचने के लिए उन्हें वैकल्पिक रास्तों से जाने की सलाह दी।

विभिन्न राज्यों के हजारों किसान पिछले करीब दो हफ्ते से दिल्ली के सिंघू, टिकरी, गाजीपुर और चिल्ला (दिल्ली-नोएडा) बार्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली यातायात पुलिस ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि टिकरी और ढांसा बॉर्डर यातायात के लिए बंद है जबकि झटीकरा बॉर्डर केवल दो पहिया वाहनों और पैदल चलने वालों के लिए खुला है।
यातायात पुलिस ने कहा कि हरियाणा जाने वाले झारौदा, दौराला, कापसहेड़ा, बडूसराय, रजोकरी एनएच-आठ, बिजवासन-बजघेड़ा, पालम विहार, डुन्डाहेड़ा बॉर्डर की तरफ से जा सकते हैं। किसान संगठनों ने मांगें नहीं माने जाने पर देश के विभिन्न रेलमार्गों और राजमार्गों को अवरुद्ध करने की चेतावनी दी है ।

आलाकमान कहे अभी इस्तीफा दे दूंगा: बघेल

सीएम भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान : बघेल ने कहा कि आलाकमान मुझे कहे तो अभी इस्तीफा दे दूंगा, मुझे इस पद का कोई मोह नही

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा  बयान दिया है। राजधानी रायपुर से सरगुजा प्रवास पर जाते समय मीडिया से बात करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है।

सीएम भूपेश बघेल ने  कहा कि आलाकमान मुझे कहे तो अभी इस्तीफा दे दूंगा, मुझे इस पद का कोई मोह नहीं है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आलाकमान के कहने पर इस पद की जिम्मेदारी ली है। आलाकमान के कहने पर आज, अभी, इसी वक्त इस्तीफा देने को तैयार हूं।
सीएम भूपेश बघेल ने नसीहत देते हुए कहा कि अगर कोई ग़लतफ़हमी पैदा कर रहे हैं, तो वे सचेत रहें, ऐसे लोग छत्तीसगढ़ का विकास नहीं देख सकते हैं।

कोहरे के आगोश में कई जिले, ठंड भी बड़ी

यूपी के कई जिले कोहरे की आगोश में, ठंड भी बढ़ी
संदीप मिश्र 
लखनऊ। ठंड के तल्ख होते तेवरों के साथ उत्तर प्रदेश में कोेहरे की पर्त भी मोटी होती जा रही है। शुक्रवार को राज्य के कई जिले कोहरे की आगोश में रहे जिसके चलते सुबह 11 बजे तक सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। लखनऊ और कानपुर के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दृश्यता का स्तर 20 मीटर से भी कम रहा जिसके कारण रात में वाहन रेंग रेंग कर चले। वहीं कुछ स्थानों पर वाहन चालकों को दिन में भी लाइट जलाकर चलना पड़ा।
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में ठंड में इजाफा होने के आसार है वहीं कोहरे के प्रकोप से निजात मिलने की फिलहाल कोई संभावना नही है। पर्वतीय अंचलों में बर्फवारी के चलते उत्तरी-पश्‍चि‍मी हवाएं ठंड बढ़ाएंगी। उन्होने बताया कि लखनऊ और आसपास के जिलों में सोमवार तक तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट के आसार हैं। इस दौरान वर्षा की कोई संभावना नहीं है। उधर, घने कोहरे के बीच कासगंज में एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...