मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

नाबालिग से गैंगरेप मामले में 3 अरेस्ट किए

अरविंद कुमार सैनी


सहारनपुर। उत्तर प्रदेश की सहारनपुर पुलिस ने देहात कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ गैंग रेप करने के मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।


एसपी सिटी विनीत भटनागर ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मयंक, दीपक और सचिन निवासी शेखपुरा थाना देहात कोतवाली को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अब उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट पर भी कार्रवाई की जा रही है।कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया का कहना था कि ये तीनों युवक अपने इलाके में लोगों का उत्पीड़न करते हैं और आतंक मचाए हुए हैं। इसलिए पुलिस इनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई कर रही है।                             


सुंदर भाटी गैंग के सदस्य की संपत्ति जब्त

विजय भाटी


गौतबुद्धनगर। आपराधिक और भ्रष्ट तरीकों से एकत्र की गई सम्पत्ति के तिलिस्म को तोड़ने में लगी प्रदेश सरकार की कार्रवाई को आगे बढाते हुए गौतमबुद्धनगर कमिश्नर आलोक सिंह ने सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य की 25 करोड़ की सम्पत्ति को गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत जब्त करने की बड़ी कार्रवाई की है।


पश्चिमी उत्तर प्रदेश के माफिया सरगना सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य निजामुद्दीन उर्फ निजाम उर्फ मुनीम के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए स्क्रेप के ठेके लेकर अवैध रूप से अर्जित किये गये धन से खरीदी गई अंचल सम्पत्ति को कुर्क कर लिया है। दरअसल निजामुद्दीन उर्फ निजाम उर्फ मुनीम माफिया सरगना सुंदर भाटी के दम पर आपराधिक रूप से विभिन्न कंपनियों में स्क्रेप के ठेके लेता है, जिससे एकत्र किये गये धन से उसने 2.9128 हेक्टयर जमीन खरीदी, जिसकी अनुमानित कीमत 25 करोड़ रूपये बताई गई है। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने सोमवार की देर शाम को उक्त 25 करोड़ की अंचल सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई कराई।


गौरतलब है कि पिछले दिनों से चल रही कार्रवाई के तहत पुलिस प्रशासन द्वारा अनिल दुजाना गैंग और सुंदर भाटी गिरोह के सक्रिय सदस्यों पर कार्रवाई की गाज गिराते हुए अब तक लगभग 69 करोड़ की सम्पत्ति को कुर्क किया जा चुका है।                                


किसान भाजपा की सरकार उखाड़ फेंकेगेंं

लखनऊ। विपक्ष पर किसानो को भ्रमित करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आरोप पर पलटवार करते हुये समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कृषि कानून की आड़ में जमीन हड़पने की साजिश को अन्नदाता अच्छे से समझता है और किसान भारतीय जनता पार्टी सरकार काे उखाड़ फेकेंगा। अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट किया " आय दोगुनी करने का जुमला देकर कृषि क़ानून की आड़ में किसानों की ज़मीन हड़पने का जो षडयंत्र है वो हम खेती- किसानी करनेवाले अच्छे से समझते है। हम अपने किसान भाइयों के साथ हमेशा की तरह संघर्षरत हैं, जिससे एमएसपी, मंडी व कृषि की सुरक्षा करनेवाली संरचना बची- बनी रहे। भाजपा अब ख़त्म।"


गौरतलब है कि नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विपक्ष पर नये कृषि कानून को लेकर किसानो को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुये कहा था कि दशकों तक किसानों के साथ लगातार छल करने वाले आशंकाओं के आधार पर भ्रम फैलाने की साजिश रच रहे है। हालांकि उनकी सच्चाई देश के सामने आ रही है।                                      


दिल्लीः किसानों के सामने झुकीं सरकार

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा समेत देशभर के किसान दिल्ली सीमा पर डटे हुए हैं। किसानों के प्रदर्शन का आज छठा दिन हैं। वहीं एक मोर्चे पर सरकार को किसानों के सामने झुकना पड़ा है।आशंका है कि जल्द ही किसानों और केंद्र के बीच सुलह हो जाएगी।                         


कानपुरः दो युवतियों ने आपस में रचाईंं शादी

कानपुर। एक अनोखा मामला सामने आया, जब दो लड़कियों ने मंदिर में आकर पंडित से कहा कि हम शादी करना चाहते हैं । पंडित ने जब यह बात पूछा कि आपस में तुम क्यों शादी करना चाहती हो तो उनका कहना था कि लड़कों पर अब भरोसा करना बेहद ही मुश्किल है। जिसके लिए हम आपस में शादी करना चाहते हैं।


जानकारी के अनुसार जिले के हनुमान मंदिर में मंगलवार दोपहर दो युवतियां जींस और टीशर्ट पहने पहुंचीं । दोनों पहले काफी देर तक मंदिर परिसर में ही बैठी रहीं ।इसके बाद इन्होंने मंदिर के पुजारी से गुजारिश की कि वो उन दोनों का विवाह करा दें । पुजारी पहले तो इसके लिए राजी नहीं हुए , लेकिन फिर बार-बार दबाव बनाने पर उन्होंने इसके लिए हामी भर दी।


इसके बाद शादी की रस्म शुरू हुई और फिर दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाकर जयमाल की रस्म पूरी की । इसके बाद दोनों में से एक युवती ने दूसरी को मंगलसूत्र पहनाया और फिर सिंदूर लगाने की रस्म पूरी की । विवाह का कार्यक्रम पूरा होने के बाद दोनों युवतियां वापस चली गईं ।
मंदिर के पुजारी के अनुसार , आपस में शादी करने वाली युवतियों ने बताया कि एक कानपुर की और दूसरी वाराणसी की रहने वाली है । कानपुर की युवती सुंदरपुर में रहने वाली अपनी मौसी के यहां रहकर पढ़ाई करती थी । इसी दौरान मौसेरी बहन से प्रेम हो गया और दोनों ने शादी करने का फैसला किया।                                  


उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए

पंकज कपूर


देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गये। हरिद्वार जिले में सुबह 9 बजकर 42 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.9 मैग्नीट्यड मापी गई है। हालाँकि अभी इसके केंद्र के बारे में साफ जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं देहरादून में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये।


उत्तराखंड राज्य भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील रहा है। यहां इस साल भी कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसी साल 25 अगस्त को उत्तरकाशी में 3.4  रिक्टर की तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र टिहरी गढ़वाल में था। चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों 21 अप्रैल को  3.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस हुए थे, जिसका केंद्र चमोली जिले में था। 13 अप्रैल को बागेश्वर जिले में भी 3.6 मैग्नीट्यूट तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र बागेश्वर ही बताया गया।                               


शादी के लिए प्रेमी के घर धरने पर बैठी प्रेमिका

मुर्शिदाबाद। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के सागरदिघी इलाके में पिछले 7 सालों से चल रहे प्रेम प्रसंग के बाद प्रेमी द्वारा ठुकराए जाने से नाराज प्रेमिका ने विवाह का दबाव बनाने के लिए प्रेमी के घर के सामने धरने पर बैठ गई है।  जानकारी के अनुसार मालदा जिले के मानिक चौक के मथुरा गांव की रहने वाली पीउ सरकार का मुर्शिदाबाद  जिले के सागरदिघी  निवासी सदानन्द घोष के साथ पिछले 7 सालों से प्रेम संबंध था। लेकिन क आरोप है कि अचानक से उससे विवाह करने से इंकार कर दिया।  इसके बाद दुखी पिऊ सरकार अपना घर छोड़कर प्रेमी  के घर के सामने पहुंची और वहां धरने पर बैठ गई।  प्रेमी के के घर के सामने धरने पर बैठने की घटना के सामने आने के बाद बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए हैं।                                        


मंदिर निर्माण के लिए 'संघ' धन संग्रह करेगा

भोपाल। संघ प्रमुख मोहन भागवत और सर कार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी सोमवार सुबह समता एक्सप्रेस से नागपुर से भोपाल पहुंचे। स्टेशन से वे सीधे समीधा पहुंचे। सुबह कुछ देर आराम करने के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत ने चुनिंदा पदाधिकारियों को समीधा बुलाया और बैठक की। वहीं शाम को देवास में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए।


संघ ने तय किया है कि राम मंदिर निर्माण के लिए के धन संग्रह का काम 15 जनवरी से 27 फरवरी तक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चलेगा। इसके चलते मध्यप्रदेश में पदाधिकारियों की बैठक ली गई है। मोहन भागवत और सुरेश भैयाजी जोशी ने राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह को लेकर पदाधिकारियों से चर्चा की है। इसके लिए प्रदेश के हर जिले में एक दर्जन लोगों को दायित्व देने की बात सामने आई है। इसमें संघ के साथ विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों को भी आगे रखा जाएगा। बैठक में हिंदूवादी कुछ अन्य संगठनों को भी इसमें साथ लेकर काम करने का कहा गया है।


लव जिहाद कानून पर विहिप करेगी अगुवाई


सूत्रों के मुताबिक लव जिहाद के मामले पर भी यहां चर्चा हुई। बताया जाता है कि संघ सीधे तौर पर आगे नहीं आएगा। विहिप और मध्यप्रदेश में सक्रिय छोटे-छोटे हिन्दू संगटनों को आगे किया जाएगा, जो इस पर काम करेगा। साथ ही इस तरह का मामला दिखाई या सुनाई देने पर ये संगठन जिला प्रशासन और पुलिस को सूचना देने का काम भी करेगा।                                  


बार-बार पोर्न देखना, एडिक्शन का शिकार

दुनियाभर के लाखों लोग रोजाना पॉर्न फिल्म या क्लिप्स देखते हैं, लेकिन इसे बार-बार देखने की लत को पोर्न एडिक्शन (Porn Addiction) कहा जाता है। कभी-कभी पोर्न देखना ठीक हो सकता है, लेकिन ज्यादातर लोगों को इस बात का पता ही नहीं चल पाता कि उनको इसकी लत लग गई है। पॉर्न की लत से कई तरह की समस्याएं होती है, जिसमें सेक्स लाइफ खराब होना, सोशल लाइफ का खत्म होना और सेहत खराब होना शामिल है। पोर्न एडिक्शन को लेकर अब तक कई रिसर्च हो चुकी है, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. रिसर्च के मुताबिक 4 करोड़ लोग रोजाना पोर्न वेबसाइट देखते हैं और इनमें से करीब 10 प्रतिशत लोग एडिक्ट हो जाते हैं। कुछ लोग तो इसको छोड़ना भी चाहते हैं, लेकिन चाहकर भी छोड़ नहीं पाते हैं। तो चलिए हम आपको पॉर्न एडिक्शन से छुटकारा पाने के तरीकों के बारे में बता रहे हैं।


सबसे पहले आपको इस बात का पता लगाना होगा कि आप पॉर्न एडिक्ट हैं या नहीं और अगर लत लग गई है तो इस बात को स्वीकार करना होगा। कई लोग इसकी गिरफ्त में आने के बावजूद एडिक्शन को मानने से इनकार करते हैं। पॉर्न से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी गलती माननी होगी।



पॉर्न एडिक्शन का पता चलने के बाद इसको छोड़ने के लिए मजबूत इच्छाशक्ति का होना बेहद जरूरी है। कई बार लोग किसी आदत को छोड़ना चाहते हैं और उसकी शुरुआत भी करते हैं, लेकिन धीरे-धीरे उसका हौंसला टूटने लगता है या उसका मन बदल जाता है, ऐसा कमजोर इच्छाशक्ति के कारण होता है।                                    


देव दीपावली के बाद क्रूज से जल यात्रा की

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में देव दीपावली कार्यक्रम के पश्चात अलकनंदा क्रूज से राजघाट से रविदास घाट तक जल यात्रा कर देव दीपावली की अलौकिक एवं अद्भुत छटा का दृश्यावलोकन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री जी ने चेत सिंह किले के सामने क्रूज से ही शिव एवं गंगा महिमा पर आधारित लेजर शो को भी देखा। उन्होंने रविदास घाट पर स्थित पार्क में रविदास जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।
देव दीपावली के अवसर पर गंगा के 15 घाटों पर देश के विभिन्न क्षेत्रों की प्रसिद्ध लोक कलाओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का भी प्रधानमंत्री जी ने अवलोकन किया। इन कार्यक्रमों में तुलसी घाट पर कठपुतली के माध्यम से नमामि गंगे नाटय प्रस्तुति, निषाद राज घाट पर घूमर एवं चरी लोक नृत्य, महानिर्वाणी घाट पर डांडिया लोक नृत्य, प्राचीन हनुमान घाट, चैकी घाट एवं राजा घाट पर लोक नृत्य, पांडेय घाट पर कत्थक समूह नृत्य, राजेंद्र प्रसाद घाट पर बांग्ला लोक नृत्य, दरभंगा घाट पर लोक नृत्य, सिंघिया घाट पर शास्त्री समूह नृत्य, राम घाट पर गरद (सिंगा एवं गुधूम् मादर वाद्य यंत्र वादन), बूंदी परकोटा घाट पर कर्मा एवं सैला लोक नृत्य, लाल घाट पर गोंडी लोक नृत्य, बद्री नारायण घाट पर राजस्थान के लोक नृत्य तथा नंदेश्वर घाट पर लोक नृत्य (रास) के आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल थे। इसके साथ ही लंका से डीएलडब्ल्यू के रास्ते सारनाथ तक विभिन्न 35 स्थानों पर भी सांस्कृतिक एवं गायन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इसके उपरान्त प्रधानमंत्री ने सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो का अवलोकन किया। गौरतलब हैं कि इसी महीने गत 09 नवंबर को प्रधानमंत्री जी द्वारा इस लाइट एंड साउंड सिस्टम का दिल्ली से ऑनलाइन वर्चुअल लोकार्पण किया गया था।
प्रधानमंत्री जी ने पर्यटन विभाग के ‘पावन पथ’ वेबसाइट को डिजिटली लाॅन्च किया।                              


दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में पहुंची

हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है। दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिसंबर के महीने में तापमान के गिरने और हवा की गति मंद पड़ने के कारण प्रदूषण का स्तर और खराब होने की संभावना है।


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार की सुबह दिल्ली के सोनिया विहार, आनंद विहार, ओखला और आईटीओ इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बहुत खराब श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया। वहीं, शहर का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 307 दर्ज किया गया। बता दें कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंचने की आशंका जताई है।


मौसम विभाग के अनुसार हवा की गति और धीमी पड़ने से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में अभी सुधार की उम्मीद नहीं है। वहीं, 6 दिसंबर के आस-पास वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से पहाड़ों पर एक बार फिर बर्फबारी की संभावना है। जिससे दिल्ली के फिर से ठंडी हवाएं चलने के साथ तापमान में गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 9-10 दिसंबर से एक बार फिर ठंड बढ़नी शुरू होगी और शीत लहर का प्रकोप भी बढ़ सकता है। हालांकि, दिसंबर के पहले हफ्ते में दिन के समय तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है। वहीं, सुबह के समय आसमान में धुंध और कोहरा छाए रहने का अनुमान है।                               


खाली पेट लहसुन खाने के अनेक फायदे

लहसुन श्वसन तंत्र के लिए अच्छा होता है


1) यह टीबी, दमा, निमोनिया, सर्दी, ब्रोंकाइटिस, पुरानी ब्रोन्कियल सर्दी, फेफड़ों में संक्रमण और खांसी की रोकथाम और इलाज के लिए अच्‍छा होता है।


2) ट्यूबरक्लोसिस की समस्‍या होने पर सुबह खाली पेट लहसुन खाना बहुत फायदेमंद होता है।


3) दांत के दर्द में लहसुन का सेवन फायदेमंद होता है। यदि कीड़ा लगने से दांत में दर्द हो तो आप लहसुन के टुकड़ों को गर्म करें और उन टुकड़ों को दर्द वाले दांत पर रखकर कुछ देर तक दबाएं। ऐसा करने से दांत का दर्द ठीक हो जाता है।


4) फ्लू यानी इन्फलुएन्जा में सुबह उठकर गर्म पानी के साथ लहसुन और प्याज का रस पीने से फ्लू से निजात मिलता है।


5) लहसुन पूरी तरह से एंटीबायोटिक है। इसलिए फोड़े होने पर लहसुन को पीसकर उसकी पट्टी बांधने से फोड़े मिट जाते हैं।


6) टीबी और खांसी जैसी बीमारियों को दूर करने में लहसुन लाभकारी है। लहसुन के रस की बूंदों को रूई में भिगोकर सूंघने से सर्दी ठीक हो जाती है।


7) लहसुन के नियमित सेवन करने से आपको कई प्रकार के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ मिलते है और यह आपके स्‍वास्‍थ्‍य की रक्षा करता है। इनकी हीलिंग गुणों को नियमित इस्‍तेमाल करने से आप कुछ ही दिनों में यकीनन अपने समग्र स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार देखने लगेगें।                                      


दिल्ली का दाना-पानी बंद करने पर उतरे किसान

सोनीपत। नए कृषि कानून को लेकर किसानों का आंदोलन बढ़ता जा रहा है। न ही सरकार से बात बन पा रही है,और न ही किसान पीछे हटने को तैयार है। बताना लाजमी है कि अब किसानो का गुस्सा फूटने लगा है। गौरतलब है कि लगातार कुंडली में हाइवे जाम करके बैठे किसानों ने अब दिल्ली जाने वाले संपर्क मार्गों को भी बंद करने का ऐलान कर दिया है। दरअसल किसानों का कहना है कि जिस तरह के संकेत मिल रहे हैं, इससे अब रणनीति में बदलाव करते हुए दिल्ली का दाना-पानी, फल और सब्जी व दूध भी बंद करना पड़ेगा। इसके लिए लिंक मार्ग से सटे गांव के किसानों से अपील की गई है कि वे रास्ते बंद करें।


इसका असर साथ में दिखा भी। सोमवार को ही नरेला होकर दिल्ली जाने वाले रास्ते को सफियाबाद के पास किसानों ने ट्रैक्टर अडा कर जाम कर दिया। इसके बाद दिल्ली का एक प्रमुख वैकल्पिक मार्ग भी जाम हो गया है। इससे औचंदी बार्डर इलाके पर दबाव बढ़ने से जाम की स्थिति बनी रही। बताना लाजमी है कि किसानों ने हरियाणा के संपर्क मागेरं से लगते गांव के किसानों से आग्रह किया है कि वह अपने-अपने इलाके में रास्ते बंद करें। ताकि दिल्ली का दाना-पानी बंद किया जा सके। उग्र तेवर दिखाते हुए किसानों ने कहा कि पीएम मोदी को अब किसानों के मन की बात सुननी पड़ेगी। साथ ही उन्होंने जाम के कारण आ रही परेशानी के लिए जनता से माफी भी मांगी। गौरतलब है कि तीन कृषि अध्यादेशों के खिलाफ हजारों किसान कई दिनों से कुंडली में धरना जमाए बैठे हैं। सोमवार को किसानों ने सरकार को चेताया कि उनके सब्र की परीक्षा ना लें, बल्कि मांगों को पूरा किया जाए। अब देखना ये होगा कि ये कृषि यानी कि किसान आंदोलन कब तक चलता है। सरकार से बात बनेंगी या फिर किसान पीछे हटेंगे ?                                         


किसानों के समर्थन में आए दिग्गज कलाकार

बहादुरगढ़। नए कृषि कानून को लेकर देश भर के किसानों में रोष है,जिसको लेकर हरियाणा ,पंजाब के साथ -साथ अब उत्तर प्रदेश के भी किसानों का समर्थन मिलने लगा है। इतना ही नहीं हरियाणा में तो किसानों के साथ -साथ कर्मचारी ,मजदूर ,खाप पंचायत ,हरियाणा और पंजाब के कलाकारों का भी साथ किसानो को मिल रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों का साफ कहना है कि वे सरकार के किसी दबाव में नहीं आएंगे। कानूनों के रद होने तक हर हाल में सड़क पर ही रहेंगे। बताना लाजमी है कि अब किसानों को न केवल खाप और संगठन बल्कि हरियाणा और पंजाब के कलाकारों का भी लगातार समर्थन मिल रहा है। बतादें कि कलाकार वीर साहू ने कहा कि वह किसान के बेटे हैं और उनका तन-मन-धन, सब कुछ किसानों को समर्पित है। 


जब किसान इन कानूनों को लागू कराना नहीं चाहता तो सरकार क्यों जबरदस्ती कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ पंजाबी गायकार सिद्धू मूसेवाला ने कहा कि सर्दी-गर्मी में खुद की सेहत की परवाह किए बगैर किसान  अन्न पैदा करता है। इस अन्न को सभी वर्ग खाते हैं। सरकार हमारे किसानों के साथ बहुत गलत कर रही है।


सभी वर्गों और आमजन को अन्नदाता का सहयोग करना होगा। किसान रहेगा तो ही हम रहेंगे। इस लड़ाई में वह किसानों के साथ हैं और हमेशा रहेंगे। इसी तरह राजू पंजाबी ने भी यही कहा कि सभी को मिलकर किसान की आवाज बनना होगा। और देश बचाने के लिए किसानों के समर्थन में आना होगा। 


गौरतलब है कि हरियाणवी कलाकार केडी ने कहा कि मैं यहां समर्थन करने नहीं बल्कि खुद की लड़ाई लड़ने आया हूं। मैं किसान का बेटा हूं और यह मेरी जिम्मेदारी है। आमजन की परेशानी के सवाल पर केडी ने कहा कि आमजन की परेशानी तो फिर भी सुलझ जाएगी लेकिन किसान की परेशानी नहीं सुलझी तो पूरा देश और आने वाली पीढ़ियों की परेशान बढ़ जाएगी। अगर किसान खेती छोड़ देगा तो लोग क्या खाएंगे और कैसे देश चलेगा।


सरकार किसानों को बुराड़ी आने के लिए निमंत्रण दे रही है, क्या सरकार इनके पास नहीं आ सकती। वैसे भी चुनाव के दौरान नेता लोग घर-घर जाते हैं तो अब क्या हो गया। सरकार के नुमाइंदे धरना स्थल पर आकर किसानों से बात करें। बतादें कि सोमवार को टीकरी बार्डर पर मौजूद किसानों के बीच सिद्धू मूसेवाला, राजू पंजाबी, रुपिंदर हांडा, वीर साहू और केडी आदि पंजाबी-हरियाणवी कलाकार पहुंचे। एक सुर में इन कलाकारों ने किसानों की आवाज उठाई।                               


बेरोजगारी-भुखमरी खत्म हो, दिक्कत नहीं

दमोह। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने लव जिहाद को लेकर कहा है कि यदि इससे बेरोजगारी, पिछड़ापन और गरीबी खत्म हो जाए तो हमें दिक्कत नहीं। दिग्विजय सिंह ने एक निजी कार्यक्रम में भोपाल से पन्ना जाते समय कल रात दमोह में भाजपा सरकार पर प्रमुख मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज जो समस्याएं हैं, सरकार उन पर क्यों ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कोरोना वैक्सीन के मध्यप्रदेश में लोगों पर होने वाले परीक्षण पर कहा कि इसमें प्रोटोकाल का पालन होना चाहिए। सरकार को जल्दबाजी नहीं करना चाहिए। यदि कोई दुष्प्रभाव हुआ तो जिम्मेदारी किसकी होगी।


किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि किसान अपनी मूलभूत सुविधाओं की मांग कर रहे हैं। भाजपा को इसमें चर्चा करनी थी। इस कानून से बड़े लोगों और मल्टीनेशनल स्तर के लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है, इसलिए किसान आंदोलन कर रहे हैं। यदि कानून लाने के पहले ही सरकार किसानों से चर्चा कर लेती, तो यह स्थिति क्यों बनती।


दिग्विजय सिंह ने उपचुनाव के परिणामों के संबंध में कहा कि चुनाव परिणाम कांग्रेस को अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहें। इस बात की भी समीक्षा की जा रही है। भविष्य में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में युवाओं को मौका दिया जाएगा।                                  


24 घंटे में 31,118 नए मामले सामने आए

अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में काफी गिरावट आयी है और विभिन्न राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में मामले तिहायी अंक से नीचे रहेतथा स्वस्थ होने वालों की तादाद में लगातार इजाफा होने से सक्रिय मामलों में जबरदस्त कमी आयी है जिससे इसकी दर 4.60 फीसदी पर आ गयी है।


केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 31,118 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा 94.62 लाख हो गया। इस दौरान 41,985 मरीज स्वस्थ हुए और इसी के साथ काेरोनामुक्त होने वालों की तादाद 88.89 लाख हो गयी। सक्रिय मामलों में 11,349 की गिरावट के साथ यह संख्या 4.35 लाख पर आ गयी। इसी अवधि में 482 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,37,621 हो गया है।



देश में रिकवरी दर बढ़कर अब 93.94 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.45 फीसदी हो गयी है। पिछले 24 घंटों में केरल में सर्वाधिक 6055 मरीज स्वस्थ हुए और सक्रिय मामलों की संख्या सबसे कम 2694 यहीं रही जबकि दिल्ली में सबसे अधिक 108 लोगों की मौत हुई।


कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले कम होकर 91,623 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 47,151 हो गया है, वहीं अभी तक 16.85 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। केरल में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 5.38 लाख से अधिक हो गयी और सक्रिय मामले 62,025 हो गये हैं जबकि 2244 लोगों की मौत हो चुकी है।                             


पाकिस्तान, इजराइल को मान्यता नहीं देगा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी ने रविवार को कहा कि देश इजरायल को मान्यता नहीं देगा। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रधान मंत्री इमरान खान ने ट्विटर पर ये जानकारी दी।


इमरान खान ने ट्वीट किया, “जब तक हम फिलिस्तीन के लोगों की इच्छा और संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुसार उचित समझौता नहीं कर लेते, तब तक पाकिस्तान इजरायल को मान्यता नहीं देगा।”बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान के लंबे समय से सहयोगी रहे सऊदी अरब और यूएई इस्लामाबाद पर इसराइल को मान्यता देने का दबाव डाल रहे हैं। एक अलग ट्वीट में, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ज़ाहिद हफीज चौधरी ने कहा: “फिलिस्तीन लोगों के साथ एकजुटता के दिन, पाकिस्तान ने फिलिस्तीनी लोगों के आत्मनिर्णय के लिए निस्संदेह समर्थन के प्रति अपने दृढ़ समर्थन को दोहराया।”


उन्होंने कहा कि सिर्फ और स्थायी शांति के लिए, संयुक्त राष्ट्र और इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के प्रस्तावों के आधार पर दो-राज्य समाधान करना अनिवार्य है। चौधरी ने कहा, “1967 से पहले की सीमाओं और अल-कुद्स अल-शरीफ के राजधानी के रूप में एक व्यवहार्य, स्वतंत्र और सन्निहित राज्य ।”बता दें कि 1978 के बाद से 29 नवंबर को फिलीस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है।                                 


दिल्ली, महाराष्ट्र व बंगाल में हुई अधिक मौतें

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान 482 मरीजों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हुई, जिनमें से सर्वाधिक मौतें दिल्ली, महाराष्ट्र् तथा पश्चिम बंगाल में हुई हैं। इस दौरान दिल्ली में जहां कोविड-19 की वजह से 108 मरीजों की मृत्यु हुई, वहीं महाराष्ट्र में 80 तथा पश्चिम बंगाल में 48 मरीजों ने दम तोड़ा।


केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 31,118 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या करीब 94.62 लाख हो गयी। वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 88.89 लाख से अधिक हो गयी है, जबकि 482 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,37,621 हो गया है। देश में वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4.35 लाख है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है।


राज्य.....................सक्रिय........स्वस्थ......मौत


अंडमान-निकोबार---99--------4550------- 61


आंध्र प्रदेश---------- 7840------853232----6992


अरुणाचल प्रदेश---- 817-------15411----- 54


असम---------------- 3399----- 208396---- 9815


बिहार---------------- 5359------227987----1264


चंडीगढ़-------------- 1062------16070------ 277


छत्तीसगढ़----------- 19635------214826---- 2861


दादरा- नगर हवेली


दमन-दीव------------16--------- 3314-------- 29


दिल्ली--------------- 32885----- 528315----- 9174


गोवा---------------- 1335--------45940------- 688


गुजरात------------- 14970------ 190821----- 3989


हरियाणा------------ 18362------ 213336---- -2428


हिमाचल प्रदेश------ 8289-------31584--------645


जम्मू- कश्मीर------- 4965-------103565------ 1694


झारखंड------------- 2016-------106171------- 964


कर्नाटक------------- 23298------- 849821-----11778


केरल---------------- 62025------- 538713------2244


लद्दाख-------------- 809------------7489--------117


मध्य प्रदेश---------- 14771------- 188097------ 3260


महाराष्ट्र -------------91623--------1685122---- 47151


मणिपुर------------ 3198----------- 21566------- 281


मेघालय----------- 763------------- 10936--------111


मिजोरम---------- 343------------- 3499--------- 524


नागालैंड---------- 928-------------- 10194------- 6425


ओडिशा--------- 4921-------------- 312065-------1739


पुड्डुचेरी--------- 460----------------35898-------- 610


पंजाब------------ 7842---------------139442------- 4807


राजस्थान ---------28653------------- 237098------- 2312


सिक्किम---------- 248--------------- 4632----------- 109


तमिलनाडु-------- 10997--------------759206------- 11712


तेलंगाना----------- 9627-------------- 259230--------1461


त्रिपुरा-------------- 592----------------31764-------- 37033


उत्तराखंड-------- 5059--------------- 68505---------1231


उत्तर प्रदेश-------- 24099------------ 512028-------- 7761


पश्चिम बंगाल------- 24298-------------450762-------- 8424


कुल-----------------435603------------ 8889585----- 137621                         


पांचवे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम पर लगा ब्रेक



नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया। दिल्ली में आज पेट्रोल 82.34 रुपये और डीजल 72.42 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। दोनों ईंधन में पिछले पांच दिनों से तेजी जारी थी। इससे पहले लगातार पांच दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बाद 25 नवंबर को दोनों ईंधनों की कीमत स्थिर रहीं थी।


गत नौ दिनों में पेट्रोल 1.28 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है जबकि इस दौरान डीजल 1.96 रुपया बढ़ा है।


आज देश के चार बड़े महानगरों पेट्रोल और डीजल के दाम आज इस प्रकार रहे---


पेट्रोल डीजल


दिल्ली 82.34 72.42


मुंबई 89.02 78.97


चेन्नई 85.31 77.84


कोलकाता 83.87 75.99                        



सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)




दिसंबर 02, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-107 (साल-02)
2. बुधवार, दिसंबर 02, 2020
3. शक-1983, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि- तीज, विक्रमी संवत 2077।


4. प्रातः 06:55, सूर्यास्त 05:17।


5. न्‍यूनतम तापमान 09+ डी.सै., अधिकतम-21+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेंगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +91935030275                                        (सर्वाधिकार सुरक्षित)                                      





कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...