सोमवार, 30 नवंबर 2020

बुजुर्ग की जलकर मौत, अन्य 3 झुलसे

उत्तराखंड- यहां घर में आग लगने से दिव्यांग बुजुर्ग की जलकर दर्दनाक मौत, तीन अन्य भी झुलसे


नैनीताल। उत्तराखंड में नैनीताल के बड़ा बाजार में देररात एक घर में आग लगने से एक बुजुर्ग दिव्यांग की मौत हो गई और तीन लोग झुलस गए। फायर सर्विस की टीम ने बमुश्किल आग को बुझाया और बाजार में आग फैलने से बचायी। नैनीताल की मल्लीताल बाजार में प्रतिष्टित मामू हलवाई की दुकान के ऊपर अपने आवास में रहने वाले 65 वर्षीय विकलांग रविन्द्र सिंह बिष्ट के घर में आग लग गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि आग ब्लोवर से लगी जिसके बाद कमरे में अकेले सो रहे रविन्द्र पैरों से दिव्यांग होने के कारण भाग नहीं सकें।
रविन्द्र ने काफी चिल्लाया लेकिन आग तेज होने के कारण कोई भी स्थानीय अंदर प्रवेश नहीं कर सका। इस बीच किसी ने फायर सर्विस को सूचना दे दी। फायर की टीम ने तत्काल बाजार पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग तेज होने के कारण फायर की दो गाड़ियां बुलाई गई, तब जाकर आग पर काबू पाया गया। इस बीच दिव्यांग रविन्द्र की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। रविन्द्र 18 वर्ष पहले एक कार हादसे में अपने पैर खो बैठे थे और तभी से बिस्तर पर बेबस लेटे थे। उनकी पत्नी पहले ही उनसे अलग रहती है और बेटा विदेश में काम करता है। बताया जा रहा है कि मृतक दिव्यांग होने के कारण चिल्लाते रहे लेकिंग आग भीषण होने के कारण कोई भी घर में प्रवेश नहीं कर सका। मकान में ऊपरी मंजिल में हरेंद्र सिंह, नीमा और शिवा मौजूद थे जो आग बुझाने के दौरान झुलस गए। आग लगने वाली जगह के ठीक बगल में बैंक है और उसके साथ ही लकड़ी की आवासीय बाजार भी है।             


फटा ज्वालामुखी, राख का गुब्बार छाया

इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फटा, आसमान में चार हजार मीटर ऊंचाई तक राख का गुबार


जकार्ता। पूर्वी इंडोनेशिया में रविवार को एक ज्वालामुखी फट गया जिसकी राख आसमान में 4,000 मीटर ऊंचाई तक उठी और हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। ‘डिजास्टर मिटिगेशन एजेंसी’ के प्रवक्ता रादित्य जैती ने बताया कि ज्वालामुखी ईस्ट नुसा तेंगारा प्रांत में फटा। इस ज्वालामुखी का नाम माउंट इली लेवोटोलोक है। परिवहन मंत्रालय ने बताया कि ज्वालामुखी के फटने के बाद स्थानीय हवाईअड्डे को बंद कर दिया गया, क्योंकि राख आसमान में छितरी हुई है। इंडोनेशिया में 120 से अधिक सक्रिय ज्वालामुखी हैं। करीब 2,800 लोगों को किया गया सुरक्षित
ज्वालामुखी के आसपास स्थित कम से कम 28 गांवों से करीब 2,800 लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। परिवहन मंत्रालय ने बताया कि ज्वालामुखी फटने के बाद स्थानीय हवाईअड्डे को बंद कर दिया गया। क्योंकि राख आसमान में छितरी हुई है।             


शाहजहांपुर: गंगा स्नान करने जा रहें लोग घायल

शाहजहांपुर में सड़क हादसा, गंगा स्नान करने जा रहे बीस से ज्‍यादा लोग घायल


शाहजहांपुर। शाहजहांपुर जिले में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक के बीच टक्कर हो गई, इस घटना में बीस से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने बताया कि सोमवार सुबह थाना कांट अंतर्गत एकनौरा गांव से श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए एक ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर ढाई घाट जा रहे थे। श्रद्धालुओं का वाहन जलालाबाद थाना अंतर्गत उबरिया मंदिर के पास पहुंचा ही था कि तभी सामने से आ रहे एक ट्रक से उसकी टक्‍कर हो गई। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में पलट गई और श्रद्धालु उसके नीचे दब गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रॉली के नीचे दबे श्रद्धालुओं को बाहर निकाला। इस हादसे में बीस से ज्यादा लोग घायल हो गए। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलने पर तत्काल वह भी घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घायलों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं।               


मैं एक 'लैला' हूं और मेरे हजारों 'मजनूं' है

हैदराबाद। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के लिए 1 दिसंबर को वोटिंग है. इस लोकल इलेक्शन में को लेकर बीजेपी और एआईएमआईएम ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी भी जारी है। इस बीच असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी पार्टी एआईएमआईएम को बीजेपी (BJP) की टीम बी बताने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। ओवैसी ने कहा, 'ओवैसी 'मेरा हाल ऐसा है कि मैं एक लैला हूं और मेरे हजारों मजनूं हैं।' ओवैसी का कहना था कि सभी पार्टियां मुझे मुद्दा बनाकर लाभ लेना चाहती हैं।


ओवैसी ने रविवार को हैदराबाद के एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में ये बातें कही। उन्होंने कहा, 'बिहार में कांग्रेस ने कह दिया कि मैं बीजेपी के साथ वोटकटवा हूं, बी टीम हूं। यहां हैदराबाद में कांग्रेस कह रही है कि अगर ओवैसी नहीं तो हमको वोट दे दो। बीजेपी कुछ और कह रही है। मुझे कोई फिक्र नहीं है। ओवैसी ने आगे कहा, 'ये सब देखकर ऐसा लग रहा है कि मैं एक लैला हूं और हर कोई चाहता है कि मुझे मुद्दा बनाकर वोट हासिल किए जाएं। हैदराबाद की जनता यह देख रही है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी हैदराबाद के हर पहलू को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है। यह बात तो अब जनता तय करेगी।


इंटरव्यू में जब ओवैसी से पूछा गया कि अमित शाह पूछते हैं कि जब हैदराबाद में बाढ़ आई तो ओवैसी भाई और टीआरएस कहां थी। इसके जवाब में ओवैसी ने कहा, 'अमित शाह के सलाहकार नासमझ हैं। अकबरुद्दीन ओवैसी ने साढे तीन करोड़ की रिलीफ बांटी। हमारे पास इसके विजुअल हैं. हम लोगों की जान बचा रहे थे। हमने सीएम से मिलकर हर घर को 10 हजार रुपये दिलवाए।


हमने हिंदू-मुस्लिम हर आदमी को दिलाई मदद


ओवैसी ने आगे कहा, 'हमने न हिंदू देखा न मुसलमान हर आदमी की मदद की. उस समय बीजेपी सो रही थी। सिवाय एएमआईएम के एमएलए के और सीएम के अलावा कोई नहीं गया बाढ़ग्रस्‍त इलाकों में।' उन्होंने कहा, 'मैं अमित शाह पर आरोप लगा रहा हूं कि आपने हैदराबाद की जनता के साथ झूठबोलकर उन्‍हें एक रुपया नहीं दिलवाया. कर्नाटक की बाढ़ में पैसा दिया। अगर हैदराबाद में लोगों को पैसे मिलते तो एक-एक घर को 80 हजार से एक लाख रुपये मिलते।'


विधानसभा चुनाव का लिटमस टेस्ट है ये निकाय चुनाव


दरअसल, हैदराबाद निकाय चुनाव को 2023 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव का लिटमस टेस्ट माना जा रहा है। यहीं कारण है कि बीजेपी ने केसीआर और असदुद्दीन ओवैसी के मजबूत दुर्ग में अपने दिग्गज नेताओं की फौज उतार दी है। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम देश के सबसे बड़े नगर निगमों में से एक है। यह नगर निगम 4 जिलों में है, जिनमें हैदराबाद, रंगारेड्डी, मेडचल-मलकजगिरी और संगारेड्डी आते हैं।


कचरे में मिला नवजात, नोंंच कर खा गए जीव

निहारिका सिंह


झांसी। जनपद के नवाबाद थाना क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के पास एक गली में कई कुत्ते शोर मचा रहे थे। आस-पड़ोस के लोगों ने देखा तो एक नवजात बच्चा उनके मुँह में फंसा हुआ था। भीड़ ने जब कुत्तों को भगाया तो देखा कि एक नवजात बच्चे का आधा अधूरा शव जमीन पर पड़ा हुआ है। यह नवजात कहां से आया, कौन से लेकर आया? इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मानवीय संवेदना को चीर देने वाले दृश्य को देखकर आसपास के लोगों के होश उड़ गए। मामले की जानकारी नवाबाद पुलिस को दी गई। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।


मेडिकल कॉलेज के आसपास नवजात का शव मिलने का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी कई बार इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। कुकुरमुत्ता की तर्ज पर गली गली नर्सिंग होम खुले हुए हैं। अवैध गर्भपात का कारोबार बड़े पैमाने पर मेडिकल कॉलेज एरिया में संचालित होता है। जिसकी वजह से इस तरह के मामले सामने आते हैं। जरूरत है ठोस कार्यवाही किये जाने की।                                    


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)




दिसंबर 01, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-106 (साल-02)
2. मंगलवार, दिसंबर 01, 2020
3. शक-1983, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि- दूज, विक्रमी संवत 2077।


4. प्रातः 06:53, सूर्यास्त 05:18।


5. न्‍यूनतम तापमान 09+ डी.सै., अधिकतम-21+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेंगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +91935030275                                        (सर्वाधिकार सुरक्षित)                                





कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...