बुधवार, 25 नवंबर 2020

विश्व में 14 लाख से अधिक की मौत

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) दुनियाभर में 14 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ते हुए 5.96 करोड़ के पार हो गई है। कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में अमेरिका पहले, भारत दूसरे और ब्राजील तीसरे स्थान पर स्थान पर है। वहीं इस संक्रमण से तेजी से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या के मामलों में भारत, ब्राजील और अमेरिका क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 5,96,71,202 लोग संक्रमित हुए हैं और 14,07,542 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में अब तक 1,25,89,221 लोग संक्रमित हुए हैं और 2,59,874 मरीजों की मौत हुई है।           

आईसीसी के नए चेयरमैन चुने गए बार्कले

आबुधाबी। पेशे से वकील और न्यूजीलैंड क्रिकेट में 2012 से निदेशक चले आ रहे ग्रेग बार्कले को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का नया चेयरमैन चुन लिया गया है। बार्कले आईसीसी के दूसरे स्वतंत्र चेयरमैन के रूप में भारत के शशांक मनोहर की जगह लेंगे। बार्कले आईसीसी बोर्ड में न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रतिनिधि हैं लेकिन अब वह अपनी इस भूमिका से हट जाएंगे और उस्मान ख्वाजा की जगह लेंगे। ख्वाजा को जुलाई में मनोहर का दो साल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अंतरिम चेयरमैन बनाया गया था।                


सादिक ने कई बेहतर प्रयास कियेंः मोदी

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे सादिक के निधन पर शोक व्यक्त किया। साथ ही कहा कि सामाजिक सद्भावना और भाईचारे के लिए उन्होंने उल्लेखनीय प्रयास किया। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं जाने-माने शिया धर्मगुरु सादिक का मंगलवार देर रात लखनऊ में निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष रहे मौलाना कल्बे सादिक के निधन से अत्यंत दुख हुआ। उन्होंने सामाजिक सद्भावना और भाईचारे के लिए उल्लेखनीय प्रयास किया। उनके परिजनों और चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’ कैंसर, गंभीर निमोनिया और संक्रमण से पीड़ित मौलाना सादिक पिछले करीब डेढ़ महीने से अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें पिछले मंगलवार को तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।         


भारत में 92 लाख के पार कोरोना के केस

भारत में 92 लाख के पार हुए कोरोना के कुल मामले, 24 घंटे में 44,376 नए केस, इतने लोगों ने तोड़ा दम


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में जानलेवा कोरोना वायरस के 44 हजार 376 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 481 लोगों की मौत हुई है। देश में अब इस महामारी से एक लाख 34 हजार 699 लोगों की जान जा चुके है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कुल मामलों की संख्या 92 लाख 22 हजार 217 हो गई है। इनमें से चार लाख 44 हजार 746 लोगों का इलाज चल रहा है। जबकि 86 हजार 82 हजार 771 लोग ठीक हुए हैं. कल कुल 37 हजार 816 लोगों ने इस महामारी से जंग जीती है। तेज़ गति से तट की ओर बढ़ रहा तूफान निवार मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट देश में अब तक 13.36 करोड़ नमूनों की जांच हुई है और रोजाना की संक्रमण दर भी घटकर चार प्रतिशत से कम हो गई है। देश में जांच की क्षमता भी बढ़ी है और वर्तमान में 2134 प्रयोगशालाओं में कोविड-19 के नमूनों की जांच की जा रही है।               


हमारी ओर से कोई बहाना नहीं होगाः मैथ्यू

सिडनी। भारत के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अलग-अलग समूह में ट्रेनिंग को बाध्य होना पड़ा है लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने कहा कि टीम कोई बहाना नहीं बनाएगी क्योंकि खिलाड़ी इतने अनुभवी हैं कि इस तरह की स्थिति से निपट सकें। ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम इस समय दो स्थानों पर ट्रेनिंग पर रही है। एक समूह मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के मार्गदर्शन में सिडनी क्रिकेट मैदान पर ट्रेनिंग कर रहा है। यूएई में हाल में संपन्न इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और पैट कमिंस जैसे खिलाड़ी 14 दिन के अनिवार्य पृथकवास से गुजर रहे हैं और सहायक कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं।                      


अलगावः पत्नी का डॉक्टर से था अफेयर

 पत्नी का डॉक्टर से चल रहा था अफेयर, पति उसी के पास पहुंचा इलाज कराने, राज खुलते ही


हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पत्नी के साथ रिश्ते में दिक्कत आने के बाद एक व्यक्ति डिप्रेशन का शिकार हो गया। वह डिप्रेशन के ट्रीटमेंट के लिए डॉक्टर के पास जाने लगा। लेकिन बाद में उसे मालूम हुआ कि उसी डॉक्टर का उसकी पत्नी के साथ अफेयर चल रहा है। जिसके बाद उस व्यक्ति की शादी भी टूट गई, शादी टूटने के बाद अमेरिका के ओहियो के रहने वाले 47 साल के पीर्सन टोन ने अब डॉक्टर पर मुकदमा कर दिया है। पीर्सन ने डॉक्टर से हर्जाने के तौर पर 21 करोड़ 45 लाख रुपये की मांग की है। बुर्ज खलीफा के बाद दुबई में बन रहा एक और अजूबा, देखे photo पीर्सन ने रोनाल्ड रोजेन नाम के डॉक्टर से पेशेवर लापरवाही के लिए हर्जाने की मांग की है। पीर्सन का कहना है कि वह, उनकी पत्नी और दो बच्चे डॉक्टर रोजेन के पास जाया करते थे। इसी दौरान डॉक्टर रोजेन और पीर्सन की पत्नी का अफेयर शुरू हो गया। शुरुआत में डॉक्टर ने कपल को बताया था कि किस तरह वे अपने रिश्ते में सुधार कर सकते हैं। लेकिन बाद में पत्नी ने खुद पति को बताया कि डॉक्टर के साथ अफेयर चल रहा है. इसके बाद पति-पत्नी के बीच तलाक हो गया। अफेयर के वक्त डॉक्टर रोजेन खुद शादीशुदा थे और उनकी दो बेटियां भी हैं। अदालत में मुकदमा दायर करते हुए पीर्सन ने कहा है कि डॉक्टर के रवैये की वजह से उन्हें काफी अधिक भावनात्मक नुकसान हुआ।           


अयोध्या में बनेगा पुरुषोत्तम 'श्रीराम' एयरपोर्ट

सीएम योगी ने किया ऐलान,अयोध्या में बनेगा ‘मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट’


उमय सिंह साहू


अयोध्या। अयोध्या को एक भव्य पर्यटन स्थल बनाने और भक्तों के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएँ विकसित करने के क्रम में यूपी की योगी सरकार ने निर्माणाधीन अयोध्या हवाई अड्डे का नाम ‘मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट’ रखने का फैसला लिया है। मंगलवार (नवंबर 24, 2020) को उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी। इसके बाद भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में भी जश्न का माहौल है। हवाई अड्डे के निर्माण की घोषणा नवंबर 2018 में दीपोत्सव के अवसर पर खुद सीएम योगी ने की थी


राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार श्रीराम लला की नगरी अयोध्या को दुनिया के धार्मिक स्थलों में अग्रणी स्थान दिलाने के लिए संकल्पित है। बता दें कि इस हवाई अड्डे के निर्माण की घोषणा नवंबर 2018 में दीपोत्सव के अवसर पर खुद सीएम योगी ने की थी। ये यूपी के सबसे बड़े हवाई अड्डों में से एक होगा और यहाँ अंतरराष्ट्रीय के साथ ही घरेलू टर्मिनल्स की भी व्यवस्था होगी।योगी सरकार का मानना है कि एक बार राम मंदिर का निर्माण संपन्न होने पर यहाँ देशी-विदेशी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगेगी, इसीलिए उसकी तैयारियाँ पहले से ही की जा रही हैं। अयोध्या के ‘मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट’ के निर्माण के लिए योगी सरकार ने 525 करोड़ रुपए का फण्ड आवंटित कर दिया है और 300 करोड़ रुपए पहले ही खर्च किए जा चुके हैं। दिसंबर 2021 तक इसका निर्माण पूरा हो जाएगा।             


सलामत से शादी के बाद प्रियंका बनी 'आलिया'

सलामत से शादी के बाद “प्रियंका बनीं आलिया”, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा- ‘हम इसे हिंदू-मुस्लिम नहीं देखते’


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दो अलग-अलग धर्मों के बालिग लड़के और लड़की के प्रेम विवाह के मामले में एक अहम फैसला सुनाया है। हाई कोर्ट ने कहा है कि दो युवाओं को अपनी पसंद का जीवन साथी चुनने का अधिकार है। कानून दो बालिग व्यक्तियों को एक साथ रहने की इजाजत देता है। चाहे वे समान या विपरीत सेक्स के ही क्यों न हों। कोर्ट ने साफ किया कि उनके शांतिपूर्ण जीवन में कोई व्यक्ति या परिवार दखल नहीं दे सकता है। यहां तक कि राज्य भी दो बालिग लोगों के संबंध को लेकर आपत्ति नहीं कर सकता है। कुशीनगर के विष्णुपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले सलामत अंसारी और तीन अन्य की ओर से दाखिल याचिका पर जस्टिस पंकज नकवी और जस्टिस विवेक अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने यह फैसला सुनाया है।


यह है पूरा मामला
सलामत अंसारी और प्रियंका खरवार ने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की है। दोनों ने मुस्लिम रीति रिवाज के साथ 19 अगस्त 2019 को शादी की और शादी के बाद प्रियंका खरवार मुस्लिम धर्म अपनाकर अब आलिया बन गई है। प्रियंका के पिता ने इस मामले में विष्णुपुरा थाने में बेटी के अपहरण और पॉक्सो ऐक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करवाई है। हाई कोर्ट में सलामत अंसारी, प्रियंका खरवार और दो अन्य की ओर से याचिका दाखिल कर एफआईआर रद्द करने और सुरक्षा देने की मांग की गई थी। कोर्ट ने माना कि प्रियंका खरवार उर्फ आलिया की उम्र का कोई विवाद नहीं है। उसकी उम्र 21 वर्ष है। कोर्ट ने प्रियंका खरवार उर्फ आलिया को अपने पति के साथ रहने की छूट दी है।


हाई कोर्ट ने जताई यह उम्मीद
कोर्ट ने कहा कि इस मामले में पॉक्सो एक्ट भी लागू नहीं होता है। इस आधार पर कोर्ट ने याचियों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को भी रद्द कर दिया है। सरकार की ओर से यह आपत्ति की गई इसके पूर्व नूरजहां और प्रियांशी उर्फ समरीन के मामले में शादी के लिए धर्म परिवर्तन करने को अवैध माना है, जिस पर कोर्ट ने असहमति जतायी। वहीं हाई कोर्ट ने पिता के बेटी से मिलने के अधिकार पर कहा कि बेटी की मर्जी है कि वह किससे मिलना चाहेगी। हालांकि इसके साथ ही हाई कोर्टने यह भी उम्मीद जतायी कि बेटी परिवार के लिए सभी उचित शिष्टाचार और सम्मान का व्यवहार करेगी।


‘हिंदू-मुस्लिम नहीं देखती अदालत‘
प्रियंका खरवार उर्फ आलिया के पिता की ओर ने कहा गया कि शादी के लिए धर्म परिवर्तन प्रतिबंधित है। ऐसी शादी कानून की नजर में वैध नहीं है। लेकिन कोर्ट ने कहा है कि व्यक्ति की पसंद का तिरस्कार, पसंद की स्वतंत्रता के अधिकार के खिलाफ है। कोर्ट ने कहा, प्रियंका खरवार और सलामत को अदालत हिंदू और मुस्लिम के रूप में नहीं देखती है बल्कि दो युवाओं के रुप में देखती है। कोर्ट ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद-21 ने अपनी पसंद और इच्छा से किसी व्यक्ति के साथ शांति से रहने की आजादी देता है। इसलिए इसमें हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता है।           


एनडीए को तोड़ रहे हैं लालू यादवः सुशील

मंत्री पद का लालच देकर एनडीए को तोड़ रहें हैं लालू यादव-: पूर्व सीएम सुशील मोदी का आरोप


अविनाश श्रीवास्तव


पटना। बिहार में विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव से एक दिन पहले सियासी गहमागहमी बढ़ गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मोबाइल नंबर शेयर करते हुए रांची की जेल में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर आरोप लगाया कि वह फोन कर एनडीए विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लालू एनडीए विधायकों को मंत्री बनाने तक का ऑफर दे रहे हैं। सुशील मोदी के आरोप के जवाब में राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि  सुशील मोदी लालू फोबिया से ग्रस्त रहे हैं और अनर्गल बयान देते रहते हैं। उन्होंने कहा कि उप-मुख्यमंत्री से हटाए गए हैं, इसलिए चर्चा में बने रहने के लिए यह हथकंडा अपना रहे हैं। सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में मोबाइल नंबर 8051216302 का जिक्र करते हुए कहा कि इस नंबर से विधायकों को फोन आए हैं। उन्होंने दावा किया कि इस नंबर की सत्यता की पुष्टि करने के लिए जब फोन किया तो सीधे लालू यादव ने कॉल रिसिव किया। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, “लालू प्रसाद से मैंने बातचीत भी की और उन्हें कहा कि ऐसी गंदी हरकत न करें। विधायकों को तोड़ने की कोशिश कहीं से भी उचित नहीं है और इस कोशिश में आप कामयाब नहीं होंगे। उनकी मंशा कभी भी सफल नहीं होने वाली है।” बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए पद के लिए एनडीए की ओर से विजय सिन्हा, जबकि महागठबंधन से अवध बिहारी चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है।  बुधवार को सदन की कार्यवाही आरंभ होने तक यदि विपक्ष ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया तो मतदान से विधानसभा के नए अध्यक्ष का फैसला होगा। ऐसे में सुशील मोदी के आरोप के बाद यह सवाल भी उठने लगे हैं कि क्या चुनाव में मात खाने के बाद महगठबंधन जोड़तोड़ करके सत्ता में आने की ताक में है। चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद पर झारखंड में कुल पांच मामले चल रहे हैं। इनमें से चार मामलों में उन्हें सजा मिल चुकी है। इनमें से चाईबासा के दो व देवघर के मामले में जमानत मिल चुकी है, जबकि दुमका कोषागार वाले में उन्होंने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है। डोरंडा कोषागार वाले मामले में अभी निचली अदालत में सुनवाई चल रही है।             


इंदौर में लग सकता है 2 दिन 'लॉकडाउन'

कलेक्टर का ट्वीटः शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगने की खबरों पर कही ये बात


इंदौर। कलेक्टर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि शनिवार और रविवार को इंदौर में कोई लॉक डाउन नहीं रहेगा। सोशल मीडिया पर चल रही खबरें भ्रामक हैं। ऐसी अफवाह सोशल मीडिया पर शरारती लोग फैला रहे हैं। जाहिर है कि लॉक डाउन लगाने को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं किया है। शासन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार दुकानों को रात 8 बजे तक खोलने का प्रावधान है, मास्क, सेनीटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य किया गया है। मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना लगाने के आदेश हैं। लेकिन लॉकडाउन फिलहाल नहीं किया जाएगा।               


अजीब: मोटापे से निकल रही है बेटी की तोंद

अजीबो-गरीब: मां बाप को लगा मोटापे से निकल रही हैं बेटे की तोंद, जांच में निकला 4 महीने का प्रेग्नेंट


मैसाच्युसेट्स। आखिर एक मर्द प्रेग्नेंट कैसे हो सकता है? लेकिन ऐसा सच में हुआ हैं। मामला यूके के मैसाच्युसेट्स से सामने आया हैं। बोस्टन में रहने वाले 18 साल के मिकी चॅनेल का जन्म लड़कों के बॉडी पार्ट्स के साथ हुआ था। जब वो मां के गर्भ में था, तब डॉक्टर्स ने बताया था कि बेटी होने वाली है। लेकिन मिकी का जन्म मेल रिप्रोडक्टिव पार्ट्स के साथ हुआ। इसके बाद उसके पेरेंट्स ने उसे लड़कों की तरह ही पाला-पोसा। लेकिन मिकी की बॉडी के अंदर बच्चेदानी थी। यानी वो किसी महिला की तरह प्रेग्नेंट हो सकता था। अब 18 साल की उम्र में वो मां बनने वाला है। ये अजीबोगरीब घटना वायरल हो रही है। लोग एक लड़के के शरीर में पैदा हुए शख्स को प्रेग्नेंट देख हैरान हैं। बोस्टन में रहने वाला 18 साल का ट्रांसजेंडर टीनएजर मिकी चैनेल वर्तमान में चार महीने का प्रेग्नेंट है। ये चमत्कार नहीं है। दरअसल, मिकी का जन्म मेल बॉडी ऑर्गन्स के साथ जरूर हुआ था लेकिन उसकी बॉडी में फीमेल रिप्रोडक्टिव सिस्टम मौजूद था। बचपन में उसके माता-पिता ने उसे लड़कों की तरह पाल-पास कर बड़ा किया था। वो लड़कों की तरह कपडे पहनता था। लेकिन उसे अंदर ही अंदर कुछ अलग महसूस होता था। उसका इंट्रेस्ट लड़कियों के सामान में ज्यादा रहता था। अभी मिकी चार महीने का प्रेग्नेंट है। उसके सेक्स ऑर्गन्स मर्दों वाले हैं। लेकिन चूंकि उसकी बॉडी के अंदर फीमेल रिप्रोडक्टिव ऑर्गन्स हैं, इस कारण वो प्रेग्नेंट हो पाया। अपने पास्ट को लेकर मिकी ने बताया कि 5 साल की उम्र में वो अपनी आंटी के पर्स से खेलता था और मां की लिपस्टिक लगता था। सभी को लगता था कि वो सबसे अलग है। अपना बेबी बंप दिखाता मिकी। अब मां बनने वाले मिकी ने बताया कि स्कूल में सभी उसे बेहद चिढ़ाते थे। उसे अलग-अलग नामों से बुलाया जाता था। मिकी अपने उम्र के लड़कों से अलग था। 13 साल की उम्र में उसे गे बुलाया जाने लगा। हालांकि, तब तक कोई नहीं समझ पाया था कि वो ट्रांसजेंडर है।डॉक्टर्स के पास कई चक्कर लगाने के बाद पता चला कि मिकी को है। इसके बाद डॉक्टर्स ने उसे तुरंत करवाने की सलाह दी। एक अल्ट्रासाउंड के दौरान मिकी तस्वीर। उसने लोगों को समझाया कि पीडीएमएस वाले लोग कैंसर और ट्यूमर के लिए अतिसंवेदनशील होते हैं और दोनों का जोखिम कम हो जाता है यदि वे हिस्टेरेक्टॉमी से गुजरते हैं।18 साल के मिकी ने कहा कि वो हमेशा से पेरेंट्स बनना चाहता था। अब प्रेग्नेंट होकर उसका ये सपना पूरा होने जा रहा है। बचपन में अपनी दादी के साथ मिकी की तस्वीर। मिकी ने अपनी स्टोरी सोशल मीडिया पर लोगों के साथ उन्हें जागरूक करने के लिए शेयर की है। उसने बताया कि अब वो पहले से काफी ज्यादा खुश है। मिकी अपने आने वाले बच्चे के इन्तजार में है।           


रेलवे कर्मचारियों को लगेगा तगड़ा झटका

रेलवे कर्मचारियों को लगेगा तगड़ा झटका, केंद्र सरकार उठा सकती है ये कदम 


नई दिल्ली। केंद्र सरकार नुकसान को कवर करने के लिए एक खास कदम उठा सकती है। कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन में रेलवे को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। आर्थिक रूप से हुए नुकसान को देखते हुए केंद्र सरकार ने कुछ कड़े कदम उठाने का फैसला किया है। जिसके चलते रेल मंत्रालय भारतीय रेलवे के कर्मचारियों के भत्तों को कम करने पर विचार कर रहा है। रेलवे, कर्मचारियों के ट्रैवल अलाउंस और ओवरटाइम ड्यूटी के लिए दिए जाने वाले भत्ते में 50 प्रतिशत की कटौती कर सकता है। इस पर जल्द ही कोई फैसला लिया जा सकता है। तेज़ गति से तट की ओर बढ़ रहा तूफान निवार मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट जल्द हो सकता है फैसला मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक मुताबिक, रेल मंत्रालय ने इस पर पहल करनी शुरू कर दी है और कर्मचारियों के ओवरटाइम और ट्रैवल अलाउंस में कमी करने पर जल्द ही अंतिम निर्णय ले सकता है। इससे पहले अगस्त में भी ऐसी अटकलें लगाई गई थीं कि इंडियन रेलवे साल 2020 21 के लिए कर्मचारियों के वेतन और पेंशन रोकने पर विचार कर रहा है. हालांकि तब सरकार ने इन अटकलों को खारिज कर दिया था। सरकार ने खारिज करते हुए सोशल साइट पर लिखा था सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं था। कोरोना को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइंस बता दें, भारतीय रेल में 13 लाख से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं और करीब 15 लाख पेंशनहोल्डर्स भी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय ने पहले वित्त मंत्रालय से 2020 21 में 53,000 करोड़ रुपये के पेंशन खर्च को पूरा करने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की थी. इससे पहले एक खबर ये भी काफी चर्चा में थी कि रेलवे 1 दिसंबर से कोविड-19 स्पेशल ट्रेन समेत सभी ट्रेनों का परिचालन बंद करने जा रही है। लेकिन रेलवे मिनिस्ट्री ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। इस खबर को लेकर रेलवे ने कहा है फिलहाल सरकार का ऐसा कोई प्लान नहीं है। यह खबर पूरी तरह से फेक है। अगर आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज आया है तो उस पर ध्यान न दें।             


ट्विटर का वेरीफिकेशन शुरू करने का ऐलान

ट्विटर यूजर्स के लिए खुशखबरी, कंपनी ने किया ये ऐलान


नई दिल्ली। ट्विटर ने पब्लिक वेरिफ़िकेशन फिर से शुरू करने का ऐलान किया है। लगभग तीन साल तक पब्लिक वेरिफ़िकेशन को कंपनी ने कंपनी ने बंद रखा, लेकिन 2021 की शुरुआत से अब लोग ब्लू टिक के लिए रिक्वेस्ट कर सकेंगे। माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने कहा है कि 2021 की शुरुआत के साथ कंपनी अपना वेरिफ़िकेशन प्रोग्राम फिर से शुरू कर रही है। इससे पहले तक वेरिफ़िकेशन को लेकर कंपनी पब्लिक फ़ीडबैक ले रही है जिसकी आख़िरी तारीख़ 8 दिसंबर तक है। तेज़ गति से तट की ओर बढ़ रहा तूफान निवार मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट ट्विटर ने कहा है कि कंपनी ब्लू टिक के अलावा प्रोफ़ाइल टाइप पर भी काम कर रही है। आने वाले समय में इंडिविजुअल से लेकर दूसरे तरह के अकाउंट में ब्लू टिक के अलावा भी किसी तरह का लेबल या बैज जुड़ सकता है। कोरोना को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइंस ट्विटर ने वेरिफ़िकेशन के लिए क्राइटेरिया भी तय किया है। क्राइटेरिया फुलफिल करने वाले अकाउंट वेरिफ़िकेशन रिक्वेस्ट अगले साल के शुरुआत के साथ ही कर सकेंगे। अब तक कंपनी खुद से ही अकाउंट वेरिफाई कर रही थी और रिक्वेस्ट सिस्टम होल्ड पर है। लेकिन इस बार कंपनी ने ये भी साफ किया है कि पॉलिसी स्ट्रिक्ट होगी और अगर वेरिफाइड अकाउंट गाइडलाइन फॉलो नहीं करेंगे तो उन अकाउंट से वेरिफिकेशन बैज हटाया भी जा सकता है। ट्विटर ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट में ये भी मेंशन किया है कि किस तरह के अकाउंट्स को वेरिफाई कराया जा सकता है।           


दुनिया का दूसरा सबसे अमीर हस्ती बना शख्स

दुनिया का दूसरा सबसे अमीर हस्ती बना ये शख्स, बचपन में मां-बाप समझते थे बहरा 


100.3 बिलियन डॉलर्स का इजाफा करते हुए बिल गेट्स को पछाड़ दिया है। मशहूर बिजनेसमैन एलन मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। उन्होंने इस साल अपनी नेट वर्थ में 100.3 बिलियन डॉलर्स का इजाफा करते हुए बिल गेट्स को पछाड़ दिया है। 49 साल के एलन मस्क अब तक 8 कंपनियां खड़ी कर चुके हैं और स्पेस एक्स और टेसला जैसी बेहद लोकप्रिय कंपनियों के सीईओ हैं। जानते हैं उनके बारे में कुछ रोचक तथ्य. एलन मस्क का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। वे 17 साल की उम्र में कनाडा आ गए थे। ग्रंज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, एलन बचपन में इतने आत्मविश्लेषी थे कि उनके पेरेंट्स ने डॉक्टर्स को दिखाया था कि कहीं वे बहरे तो नहीं हैं। एलन की मां को आखिरकार एहसास हो गया था कि वो डे ड्रीम यानी दिन में काफी सपने देखते हैं। उनकी मां ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कई बार ऐसा होता था कि वो अपनी ही दुनिया में खो जाता था और उसे आसपास की सुधबुध नहीं रहती थी। पहले मैं परेशान हो जाती थी लेकिन अब मैं उसे अकेला छोड़ देती हूं क्योंकि मुझे पता है कि वो अपने दिमाग में कोई रॉकेट डिजाइन कर रहा है। बच्चे को लेकर पूर्व एक्ट्रेस मेघन मर्केल का बड़ा खुलासा, कही ये बात एलन की मां मॉडल हैं वही उनके अपने पिता के साथ काफी लव-हेट का रिश्ता रहा है। एलन के पिता कभी उनके ड्रीम्स सपोर्ट नहीं करते थे और एलन कह चुके हैं कि उनका बचपन तकलीफों से भरा रहा है। एलन ने कई दफा अपने पिता से बातचीत भी बंद रखी है। एक बार एलन के पिता ने अपने घर में घुसे तीन चोरों को गोली भी मार दी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, एलन 9-10 साल की उम्र से ही कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखने लगे थे। एलन ने स्पेस थीम से जुड़ा एक कंप्यूटर गेम बना दिया था और इसे एक कंप्यूटर मैगजीन को 500 डॉलर्स में बेच दिया था। इस गेम का नाम ब्लास्टार था और इसे आज भी ऑनलाइन खेला जा सकता है। एलन का बचपन में ज्यादातर समय किताबों में ही जाता था। वे 10-10 घंटों तक किताबों में ही रमे रहते थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, एलन ने इनसाइक्लोपिडीया ब्रिटैनिका को नौ साल की उम्र में खत्म कर दिया था और फिर वे उनकी दिलचस्पी साइंस फिक्शन उपन्यासों में बढ़ने लगी थी। बहरीन का जल्द दौरा करेंगे इस्राइल के पीएम नेतन्याहू एलन मस्क को बचपन में दूसरे छात्रों द्वारा बुली किया जाता था। एक बार कुछ लड़कों ने उन्हें सीढ़ियों से नीचे गिरा दिया था और उन्हें अस्पताल जाना पड़ा था वही एक बार उन्हें इतना मारा गया था कि उनकी जान जा सकती थी। यही कारण है कि एलन ने कराटे और जूडो की ट्रेनिंग 15 साल की उम्र में ली थी। एलन मस्क दक्षिण अफ्रीका में मिलिट्री जॉइन नहीं करना चाहते थे, इसलिए कनाडा आ गए थे। वे पीएचडी करने के लिए स्टेनफॉर्ड यूनिवर्सिटी गए थे लेकिन वे महज दो दिनों में ही इस यूनिवर्सिटी से वापस आ गए। दरअसल एलन ने 90 के दौर में इंटरनेट बूम का फायदा उठाने के लिए ये फैसला लिया था।           


चमत्कारः खेत बना खूबसूरत 'आईलैंड'

खेत बना खूबसूरत आईलैंड, महिला ने वो कर दिखाया जिसकी किसी को नहीं थी उम्मीद


कन्नौज। एक साल पहले गूगल की तरफ से पत्र आया था। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक 10वीं पास महिला ने वो कर दिखाया जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता, महिला ने अपने खेत में जलभराव की समस्या को ही अपना हथियार बनाया।महिला ने अपने खेत की जमीन पर ही छोटा सा आईलैंड बना लिया, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। इस आईलैंड को देखने के लिए लोग दूर- दूर से आ रहे हैं। यह हर किसी के आकर्षण का केंद्र बिंदु बना हुआ है। इतना ही नहीं महिला के इस साहसी कदम को देखते हुए गूगल ने उनको एक सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया है। तेज़ गति से तट की ओर बढ़ रहा तूफान निवार मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट कन्नौज के तिर्वा तहसील क्षेत्र के बथुइंया गांव की रहने वाली किरण कुमारी राजपूत के पास उमर्दा ब्लॉक के ग्राम गुन्दहा में 23 बीघा जमीन है। इनके ज्यादातर खेत में पानी भरा रहता था। खेती करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता था। फिर उन्होंने सोचा कि क्यों न खेत में पानी भरे हिस्से को तालाब में बदल दिया जाये। फिर किरण कुमारी ने खेत में जल भराव की समस्या को अपना हथियार बनाते हुए साल 2016 में जल प्लावन योजना के तहत प्रशासन से दो लाख रुपये लिए थे। कुछ जमा पूंजी और रिश्तेदारों से उधार लेकर मछली पालन शुरू किया। 23 बीघे जमीन पर तालाब का काम शुरू करने में करीब 11 लाख रुपये खर्च आया। कोरोना को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइंस कुछ मुनाफा होने पर बेटे शैलेंद्र की मदद से व्यापार को बड़ा रूप दिया। तालाब के बीच में एक बीघा का आईलैंड बनाया। उसमें आम, अमरूद, केला, करौंदा, पपीता, सहजन के पेड़ और फूलों के पौधे लगाकर बगीचा बना दिया. पानी के बीच बना आईलैंड आकर्षण का केंद्र बना और यहां घूमने के लिए लोगों का आना जाना शुरू हो गया, आईलैंड में घूमने के साथ लोग वोटिंग भी करते हैं। किरण के अस्वस्थ होने के बाद से अब इस आईलैंड की देखभाल उनका बेटा शैलेन्द्र करता है। शैलेन्द्र का कहना है कि तालाब में कत्तल, नैन, चाइना फिश, सीलन, ग्रास कटर और सिल्वर मछलियां हैं। मछली पालन और फल बेचकर हर साल करीब 20 से 25 लाख मिल जाते हैं, जिसमें पांच से सात लाख के करीब उनको बचत हो जाती है। इसके अलावा शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि एक साल पहले गूगल की तरफ से पत्र आया था। जिसमें उनके काम की प्रशंसा के साथ तालाब के बीच में बने आईलैंड में फलों के बाग के सुंदर नजारे की प्रशंसा की गई थी। इसके बाद गूगल के कर्मचारियों ने वेबसाइट में फोटो भी अपलोड की थी और गूगल ने उनकी मां किरण को एक सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया था।              


दिल्ली: सोना-चांदी खरीदने का शानदार मौका

फिर नही मिलेगा सोना-चांदी खरीदने का ऐसा शानदार मौका, जल्दी करें


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। सोना खरीदने का आपके पास सुनहरा मौका है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमत में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मंगलवार यानि 24 नवंबर को दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 1049 रुपये कम हो गया। वहीं चांदी की कीमतों में 1588 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी आ आई। दिल्ली में सोना 1,049 रुपये गिरकर 48,569 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में कीमती धातु 49,618 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 1,588 रुपये सस्ती हो गई। इसके दाम कम होकर 59,301 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गए। इसके पहले सोमवार के कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 60,889 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।             


हरियाणा से दिल्ली जाने वाले सभी रास्ते सील

हरियाणा से दिल्ली जाने वाले सभी रास्ते किए गए सील, 26 से 27 नवंबर को घरों से बहार न निकलने की सलाह


सोनीपत। 26 नवंबर को किसानों के दिल्ली कूच आंदोलन को लेकर सोनीपत जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। डीसी श्यामलाल पुनिया व एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान कोई आंदोलन ना करें, दिल्ली नहीं जाने दिया जाएगा। वहीं सोनीपत वासियों को सलाह देते हुए डीसी ने कहा कि 26 और 27 तारीख को घर से ना निकलें क्योंकि परेशानी हो सकती है। डीसी व एसपी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि सभी किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया है। किसी भी हालात में शांति भंग नहीं होने दिया जाएगा। सभी बॉर्डर्स को सील कर दिया गया है, हरियाणा और दिल्ली में वाहनों की आवाजाही की जांच के बाद ही होगी। सभी बॉर्डर्स पर पुलिस तैनात की कर दी गई है। नेशनल हाईवे-44 पर सोनीपत डीसी व एसपी ने दौरा किया है। सोनीपत डीसी श्याम लाल पुनिया ने कहा कि जनता नेशनल हाईवे से होकर गुजरते हैं और हम नहीं चाहते कि आम जनता को परेशानी हो। हमने किसान संगठन के पदाधिकारियों से भी बातचीत की है और इनको समझाया भी है कि आपकी जो मांगे हैं वह आप हमें दीजिए, हम सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे। इससे पहले भी हमने इनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाया है।             


अध्यक्ष को आतंकवाद के मामले में किया अरेस्ट

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बुधवार को पीडीपी युवा शाखा के अध्यक्ष वहीद पर्रा को आतंकवाद से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार कर लिया। पर्रा ने हाल ही में दक्षिण कश्मीर के पुलवामा से जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था। आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से उसके संबंधों के मामले में सोमवार से उससे यहां एनआईए मुख्यालय में पूछताछ की जा रही थी।               


गंगा में डुबकी नहीं लगा सकेंगे श्रद्धालु

हरिद्वार। कार्तिक पूर्णिमा पर अब श्रद्धालू गंगा में डुबकी नहीं लगा सकेंगे। सरकार ने कोरोना के नए मामलों की बढ़ती संख्या को देखते यह निर्णय लिया है। हरिद्वार के जिलाधिकारी रविशंकर के अनुसार राज्यों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ऐसे में स्नान पर्व से हरिद्वार में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा पैदा होगा। इसलिए कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर रोक लगाई गई है।             


ताहिर की जमानत पर पुलिस से जवाब तलब

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली हिंसा के आरोप में जेल में कैद आप के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर बुधवार को दिल्ली पुलिस से जवाब तलब किया।हुसैन के वकील ने बताया कि न्यायमूर्ति सुरेश कुमार ने उनके मुवक्किल की याचिका पर सुनवाई करते हुए जांच अधिकारी को स्थिति रिपोर्ट जमा करने को कहा और मामले की अगली सुनवाई 11 दिसंबर को सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि निचली अदालत ने 22 अक्टूबर को हुसैन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।                 


मास्क ना पहनने पर 1000 का जुर्माना

राणा ऑबराय


चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस संबंधी महामारी से निपटने के लिए एक दिसंबर से राज्य में रात्रि कर्फ्यू लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि राज्य में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के अंदेशे के बीच रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक रात का कर्फ्यू लागू रहेगा। नई पाबंदियों की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने एक दिसंबर से मास्क नहीं लगाने या एक-दूसरे से दूरी नहीं बनाने पर जुर्माने को दोगुना करने का निर्देश दिया।           


कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...