मंगलवार, 24 नवंबर 2020

ओवैसी ने गृहमंत्री शाह पर बोला हमला

रोहिंग्या मुसलमान के मामले पर असदुद्दीन ओवैसी ने गृह मंत्री अमित शाह पर बोला करारा हमला, पूछा किया गृह मंत्री सो रहे हैं?


हैदराबाद। आल इंडिया मजलिस इत्तिहाद उल मुस्लिमीन एआइएमआइएम के प्रमुख गृहमंत्री अमित शाह पर करारा हमला करते हुए कहा है कि अगर हैदराबाद की मतदाता लिस्ट में 30 हजार से ज्यादा रोहिंग्या मुसलमान हैं तो देश के गृहमंत्री क्या कर रहे हैं, क्या वो सो रहे हैं। ओवैसी ने गृहमंत्री को चुनौती देते हुए कहा है कि अमित शाह आज शाम तक ऐसे 1000 रोहिंग्या के नाम बताएं। उन्होंने  GHMC चुनाव के लिए प्रचार के दौरान कही ये बात कही। तेलंगाना में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने एक पब्लिक रैली में भाषण के दौरान कहा कि अगर वोटर लिस्ट में 30,000 रोहिंग्या हैं तो गृह मंत्री अमित शाह क्या कर रहे हैं, क्या वो सो रहे हैं? क्या ये उनकी जिम्मेदारी नहीं है कि वोटर लिस्ट में 30-40 हजार रोहिंग्या के नाम कैसे आए। ओवैसी ने ये भी कहा कि ‘अगर बीजेपी ईमानदार है तो मंगलवार की शाम तक 1000 रोहिंग्या के नाम बताएं।


BJP के तेजस्वी सूर्या ने लगाया था आरोप
दरअसल ये सारा मामला इसलिए शुरू हुआ क्योंकि बीजेपी के यूथ विंग के अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या ने आरोप लगाया था कि ओवैसी केवल विकास की बात करते हैं लेकिन वो हैदराबाद मे केवल रोहिंग्या मुसलमानों को आने की इजाजत देते हैं। इतना ही नहीं तेजस्वी सूर्या ने ये भी कहा कि असदुद्दीन ओवैसी, मोहम्मद अली जिन्ना के अवतार हैं, उन्हें वोट देने का मतलब भारत के खिलाफ वोट देना है। हैदराबाद में प्रचार कर रहे तेजस्वी सूर्या ने कहा कि ये सिर्फ एक निगम चुनाव नहीं है, अगर आप यहां ओवैसी को वोट देते हैं तो वो महाराष्ट्र, कर्नाटक, बिहार, यूपी जैसे राज्यों में मजबूत होते हैं। उन्होंने ओवैसी भाइयों के लिए कहा कि ये ठीक वैसी ही बातें करते हैं जैसे मोहम्मद अली जिन्ना किया करते थे और विभाजनकारी राजनीति करते हैं। कट्टर इस्लाम की बात करने वाली एआईएमआईएम से लोगों को दूर रहना चाहिए।


एक दिसंबर को है GHMC (ग्रेटर हैदराबाद नगर निकाय) चुनाव
गौरतलब है कि हैदराबाद में निकाय चुनाव के लिए एक दिसंबर को मतदान होना है। हैदराबाद में इस बार असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआीएम और केसीआर की टीआरएस अलग होकर चुनाव लड़ रही हैं जबकि राज्य की सत्ता में दोनों पार्टियां साथ हैं। नगर निगम के 150 वार्ड के लिए होने वाले चुनाव अहम माने जा रहे हैं और तेलंगाना के सीएम केसीआर की ओर से बयान दिया गया है कि इस बार वो ओवैसी के गढ़ में घुसकर उन्हें मात देंगे और सभी 150 सीटों पर लड़ेंगे।              


बाइडन को सत्ता सौंपने की औपचारिकता करें

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने मान लिया है कि नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन को सत्ता सौंपने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो जानी चाहिए। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है कि सत्ता हस्तांतरण की निगरानी करने वाली अहम फ़ेडरल एजेंसी जीएसए को वो 'चीज़ें करनी चाहिए जो ज़रूरी हैं'।
हालांकि उन्होंने अब भी अपनी लड़ाई जारी रखने की बात कही है।
दूसरी तरफ़, जनरल सर्विस ऐडमिनिस्ट्रेशन यानी जीएसए ने जो बाइडन को 'विजेता' के तौर पर स्वीकार कर लिया है।
ये घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब मिशिगन राज्य में जो बाइडन की जीत की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई थी।
इस पुष्टि से ट्रंप के उस अभियान को गहरा झटका लगा था जिसमें वो अमेरिका के चुनावी नतीजों को चुनौती दे रहे हैं।
जो बाइडन के समर्थकों ने सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू होने का स्वागत किया है, जो बाइडन अब 20 जनवरी को शपथ लेने की तैयारी कर रहे हैं।
हालांकि ट्रंप के कैंपेन का अब भी कहना है कि वो मिशिगन के चुनावी नतीजों को चुनौती देंगे. हालांकि अब वक़्त धीरे-धीरे ख़त्म हो रहा है। 14 दिसंबर को अमेरिकी इलेक्टोरल कॉलेज बाइडन की जीत की पुष्टि कर देगा।                                


24 घंटे में आएं कोरोना के 48,648 नए केस

देश में 24 घंटे में आए कोरोना के 48,648 नए केस, 480 की मौत, यहां देखिए राज्यों का हाल


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। तमाम एहतियात के बावजूद देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 37,975 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 91,77,841 हो गई है। 480 नई मौतों के बाद कुल मौत की संख्या 1,34,218 हो गई है। वहीं कुल सक्रिय मामले 4,38,667 हैं। पिछले 24 घंटे में 42,314 नई रिकवरी के साथ 86,04,955 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। इससे पहले सोमवार की बात करें तो 24 घंटे में 44,059 मामले सामने आए थे। कोरोना से दिल्ली में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। यहां पिछले एक सप्ताह (15 नवंबर से 21 नवंबर तक) में कुल 1.83 फीसदी कोरोना पीड़ितों ने दम तोड़ा है। इस सप्ताह दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल 40,947 मामले सामने आए हैं और इनमें से 751 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में शुरू से लेकर अब तक कोरोना की मृत्यु दर 1.59 फीसदी है, जबकि पिछले एक सप्ताह में यह 1.83 फीसदी रही है।


दिल्ली में कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा साढ़े आठ हजार के पार जा चुका है और इनमें से करीब से 2 हज़ार मौतें एक नवंबर से 23 नवंबर के बीच जारी आंकड़ों में दर्ज की गई है।


महाराष्ट्र में सोमवार को 24 घंटे के अंदर 4153 नए केस मिले। 3729 लोग ठीक हुए और 30 की मौत हो गई। 394 एक्टिव केस बढ़े. अब तक 17 लाख 84 हजार 361 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 16 लाख 54 हजार 793 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि जान गंवाने वालों की संख्या अब 46 हजार 653 हो गई है।           


केंद्र और राज्यों को 'एससी' का नोटिस

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना वायरस की जांच के लिए आरटी-पीसीआर रेट तय करने के लिए केंद्र, राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट में दायर एक याचिका में कहा गया था कि देश में आरटी-पीसीआर कीमत 400 रूपए तय की जाए। इससे लोगों को फायदा मिलेगा और ज्यादा कोरोना जांच भी की जाएगी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर अब दो हफ्तों में जवाब मांगा है।            


कोरोना वैक्सीन पर पीएम का बड़ा बयान

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया। पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीन कब आएगी, इसका वक्त हम तय नहीं कर सकते हैं बल्कि ये वैज्ञानिकों के हाथ में है। पीएम मोदी ने मंगलवार को आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में ये बात कही।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोग इस मसले पर राजनीति कर रहे हैं, लेकिन किसी को राजनीति करने से नहीं रोका जा सकता है।               


सूट-बूट की 'सरकार' हैं पूंजीपतियों की मित्र

सूट-बूट की सरकार’ है चंद पूंजीपतियों की मित्र: राहुल


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर तंज कसते हुए आज फिर कहा कि यह “सूट बूट की सरकार” है और पूंजीपतियों के हितों को सुरक्षित करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि कि सरकार सिर्फ अपने उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए व्यवस्थित तरीके से तथा धीरे-धीरे काम कर रही है। उसका मकसद सिर्फ पूंजीपतियों के हित साधने और उनके फायदे के लिए काम करना है।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “सरकार जिस तरह से काम कर रही है वह क्रोनोलॉजी समझिए: पहले कुछ बड़ी कंपनियों का कर्ज माफ किया। फिर कंपनियों के बड़े स्तर पर टैक्स में छूट दी। अब इन्हीं कंपनियों द्वारा स्थापित बैंकों में जनता की कमाई सीधे जमा करने की तैयारी जर रही है सूट बूट की सरकार।” इसके साथ ही उन्होंने एक खबर को पोस्ट की है जिसमें रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन तथा प्रसिद्ध अर्थशास्त्री विरल आचार्य ने भारतीय कारपोरेट घरानों को बैंक स्थापित करने की सिफारिश संबंधी खबर को गलत आइडिया बताया है।           


धांधली के खिलाफ लड़ने की बात दोराईः ट्रंप

ट्रम्प की टीम ने चुनाव में धांधली के खिलाफ लड़ने की बात दोहराई


वाशिंगटन डीसी ने। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की चुनावी अभियान टीम ने 2020 के चुनावी नतीजे स्पष्ट होने के बावजूद कहा कि चुनावी में व्यापक स्तर पर धांधली हुई है और वह इसके खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी। ट्रम्प की कानूनी टीम की वरिष्ठ सलाहकार जेना एलिस ने एक बयान जारी कर यह बातें कहीं।
उन्होंने सोमवार को कहा कहा, “राज्य के अधिकारियों से प्रमाण मिलना महज एक प्रक्रिया है। हम देशभर में हुई चुनावी धांधली के विरोध में अंत तक लड़ाई जारी रखेंगे।अमेरिकियों को आश्वस्त किया जाना चाहिए कि अंतिम परिणाम उचित और वैध हैं।”
गौरतलब है कि अमेरिका राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव परिणाम की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है। हालांकि कई अमेरिकी मीडिया हाउस जो बिडेन को राष्ट्रपति प्रोजेक्ट कर चुके हैं। वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है।           


क्रिकेट में डिलीवरी का रिकार्ड अपने नाम रखते हैं

मुझ से ड्रग्स लेने को कहा गया था


नई दिल्ली। क्रिकेट जगत के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक शोएब अख्तर अपनी पेस के लिए जाने जाते हैं। पाकिस्तान के महान क्रिकेटरों में से एक अख्तर आज भी इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज डिलीवरी का रिकॉर्ड अपने नाम रखते हैं।
उन्होंने अपनी पेस और घातक गेंदबाजी से दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों को परेशान किया हुआ था। अख्तर का क्रिकेटिंग कई तरह के विवादों से घिरा रहा, लेकिन ड्रग या किसी भी प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन को लेकर उनके करियर पर कोई दाग नहीं लगा, लेकिन हाल ही में उन्होंने ड्रग्स को लेकर एक खुलासा किया है। शोएब अख्तर ने खुलासा किया कि उन्हें पेस बढ़ाने के लिए ड्रग्स का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया था। पूर्व पाकिस्तानी पेसर ने बिना नाम लिए यह दावा किया कि एक वर्ल्ड क्लास पाकिस्तानी क्रिकेटर का करियर ड्रग्स की वजह से बर्बाद हो गया था।             


लुधियानाः एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

लुधियाना में बड़ी वारदात, एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या


लुधियाना। लुधियाना से इस समय बड़ी ख़बर आ रही है। यहां थाना पी.ए.यू. अधीन पड़ते मयूर विहार में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की हत्या का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। घटना का पता मंगलवार सुबह लगा। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस की तरफ से घटना की जांच शुरू कर दी गई है।             


टैक्स लगाने पर विचार कर रहे हैं शिवराज

मध्य प्रदेश में गौमाता कल्याण के लिए टैक्स लगाने पर विचार कर रहे हैं सीएम शिवराज


भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार गौ वंश के कल्याण के लिये धन जुटाने के लिये कुछ कर लगाने की योजना बना रही है। आगर-मालवा जिले में सुसनेर के समीप सालरिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज चौहान ने गौ वंश के कल्याण के लिये कर लगाने के संभावित कदम के पीछे भारतीय संस्कृति में गौ माता को पहली रोटी (गौ ग्रास) खिलाने का तर्क भी दिया।


सीएम शिवराज चौहान ने उपस्थित लोगों से सवाल किया, ”गौमाता के कल्याण के लिये और गौ शालाओं के ढंग से संचालन के लिये कुछ मामूली कर लगाने के बारे में सोच रहा हूं, क्या यह ठीक है?” लोगों ने इसका सकारात्मक उत्तर दिया। उन्होंने कहा, ”हमारे घरों में पहली रोटी गाय के लिये बनती थी। और आखरी रोटी कुत्ते को खिलाते थे। यह हमारी भारतीय संस्कृति थी। अब अधिकांश घरों में गौ ग्रास नहीं निकलता और हम अलग-अलग गौ ग्रास नहीं ले सकते इसलिये हम गायों के कल्याण के लिये कुछ छोटा-मोटा कर लगाने की सोच रहे हैं।


इसके अलावा, उन्होंने कहा कि प्रदेश में गौशाला संचालन के लिये एक कानून बनाया जायेगा और जिला कलेक्टरों को प्रत्येक गौशाला के संचालन के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 2,000 गौ शालाएं बनाई जायेंगी तथा इन्हें सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से संचालित किया जायेगा।


शिवराज ने कहा, ”समाज को गायों की रक्षा में सरकार की मदद करनी चाहिये। पहले गायों के बिना कृषि असंभव थी, लेकिन ट्रेक्टरों ने खेती को बदल दिया है। उन्होंने कहा कि गायों के दूध देना बंद करने पर लोग गायों को छोड़ देते हैं। इसलिये लाखों गायें सड़कों पर भटक रही हैं। इन गायों को गौ अभयारण्य में आश्रय मिलेगा।


आंगनवाड़ी में बच्चों को दिये जाने वाले आहार के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को अंडे के बजाय गाय का दूध, जो कि अमृत समान है, देने का निर्णय लिया गया है। इससे गायों और गौ पालन करने वालों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि गाय के गोबर के कई उपयोग होते हैं और यह पर्यावरण की रक्षा करने में सहायक होता है. लकड़ी के स्थान पर गौकाष्ट (गोबर से बने बेलनाकार टुकड़े) का उपयोग करने से पर्यावरण की रक्षा होगी और अच्छी वर्षा भी होगी।


उन्होंने कहा, ”हमें पर्यावरण को बचाना होगा. यूरिया और डीएपी खाद का उपयोग धरती के लिये धीमे जहर जैसा है. जबकि गोबर की खाद धरती के लिये अमृत की तरह काम करता है। यदि रासायनिक उर्वरकों का उपयोग लंबे समय तक किया जाता है तो भूमि में गेंहूं की फसल का उत्पादन नहीं होगा।” मुख्यमंत्री ने कहा कि गौमूत्र से बनी दवा कई बीमारियों को ठीक कर सकती है। ऐसी कई दवाईयां गौ अभयारण्यों में बनाई जा रही हैं।


उन्होंने कहा, ”अंग्रेजी दवाईयां तो बीमारी ज्यादा लाती हैं. इसलिये कोई ये ना सोचे की गाय बेकार हैं. गाय बचेगी तो ये धरती बचेगी। ये याद रखना.” इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री ने भोपाल में अपने निवास पर ऑनलाइन माध्यम से प्रदेश की नवगठित गौ कैबिनेट की बैठक की. इसमें गौ आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिये और आगर मालवा में स्थित गौ अभयारण्य में गौ उत्पादों के निर्माण के लिये एक अनुसंधान केन्द्र स्थापित करने का फैसला लिया गया।         


विधायक प्रताप के 10 ठिकानों पर रेड, मुकदमा

इस विधायक के घर और दफ्तर समेत 10 ठिकानों पर ED की रेड


मुंबई। अपने बयानों के कारण हमेसा सुर्खियों में रहने वाले शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के आवास और दफ्तर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है। हालांकि, छापेमारी किस सिलसिले में की जा रही है, इसको लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, यह छापेमारी किस सिलसिले में की जा रही है, इसे लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि ईडी ने प्रताप सरनाईक के घर और ऑफिस समेत मुंबई और ठाणे के 10 ठिकानों पर तलाशी कर रही है।
बता दें कि प्रताप सरनाइक ठाणे में ओवला-मजीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वह शिवसेना के महाराष्ट्र प्रवक्ता और मीरा-भयंदर क्षेत्र के लिए संचार नेता भी हैं। हाल ही में कंगना रनौत द्वारा मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से करने के लिए राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग के बाद चर्चा में आए थे। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार विधायक प्रताप सरनाईक के खिलाफ सीधे तौर पर कोई मामला नहीं है। बताया जा रहा है कि मामले कंपनी और कुछ लोगों के खिलाफ है, जिसमें रेड की जा रही है।               


तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना

तेजस्वी ने CM नीतीश पर साधा निशाना, पूछा- ‘कारनामे वाले’ को मंत्री बनाने के पीछे क्या है मजबूरी?


पटना। जेडीयू नेता मेवालाल चौधरी के इस्तीफा देने के बाद भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाए जाने को लेकर विवाद जारी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और आरजेडी लगातार इस मुद्दे को लेकर सीएम नीतीश पर हमला बोल रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट के सीएम नीतीश पर हमला बोला है और पूछा है कि ऐसी क्या मजबूरी है जो इन कारनामे वालों को मंत्री बनाना पड़ा? तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, ” एक भ्रष्ट शिक्षा मंत्री को हटवाया नहीं कि दूसरे ऐसे व्यक्ति को शिक्षामंत्री बना दिया जिनपर सपरिवार करोड़ों के ग़बन की CBI जाँच चल रही है। नीतीश जी की ऐसी क्या मजबूरी जो शिक्षा व्यवस्था सुधारने की बजाय ऐसे कारनामे वाले को मंत्री बनाया जो किसी सदन का सदस्य नहीं है? क्या राज है जी?”


बता दें कि इससे पहले कल उन्होंने शपथ लेने के बाद भी नीतीश कुमार और राज्य की मौजूदा एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि अगर आपने (बिहार सरकार) एक महीने के अंदर 19 लाख रोजगार नहीं दिए तो जो जनता ने हमें डेढ़ करोड़ से ज्यादा मत दिया है। उनके साथ हम लोग सड़कों पर मिलेंगे।


तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा था कि नीतीश कुमार जी भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं। उन्होंने चोर दरवाजे से एक बार फिर सरकार बनाने का काम किया है। वो भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह इसलिए हैं क्योंकि जितने भी गुनहगार हैं, भ्रष्टाचारी हैं उन्हें संरक्षण देना और बचाव करना उनकी पुरानी फ़ितरत रही है।           


चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...