रविवार, 22 नवंबर 2020

एप्पल ने चीन को दिया तगड़ा झटका

बीजिंग/ नई दिल्ली। दुनिया में कोरोना वायरस फैलाने वाले चीन को अब एक के बाद एक विदेशी कम्पनियां झटका दे रही हैं और अपना निवेश वहां से वापस खींच रही हैं। टेक जायंट एपल भी उनमें से एक है। केंद्रीय आईटी और कम्युनिकेशन मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी ऐपल बड़े पैमाने पर भारत में निवेश कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ऐपल की नौ ऑपरेटिंग यूनिट चीन से भारत शिफ्ट कर चुकी हैं। इनमें कंपोनेंट बनाने वाली यूनिट्स भी शामिल हैं। प्रसाद ने बेंगलूरु टेक समिट के 23वें एडिशन को वर्चुअली संबोधित करते हुए यह बात कही है।               

हारने के बाद भी ट्रंप को संतुष्टि नहीं मिलींं

मॉस्को/ वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वरिष्ठ कानूनी सलाहकार जेना एलिस और एटॉर्नी रुडी गिउलियानी ने कहा है कि ट्रंप की टीम पेंसिल्वेनिया अदालत के फैसले के खिलाफ जल्द अपील करेगी। अमेरिकी जिला अदालत के न्यायाधीश मैथ्यू ब्रान ने पेंसिल्वेनिया में मेल इन मतपत्रों को अमान्य करने के ट्रंप कैंपेन की याचिका खारिज कर दी थी। न्यायाधीश मैथ्यू ब्रान ने कहा कि ट्रंप कैंपेन की याचिका बिना कानूनी दलीलों तथा साक्ष्य के बिना है। ट्रंप टीम के अनुसार पेंसिल्वेनिया में 682777 मत गैर कानूनी है। अदालत के आदेश पर ट्रंप टीम ने कहा, "हम निराश हैं कि हमें कम से कम सुनवाई में अपने साक्ष्य प्रस्तुत करने का अवसर भी नहीं मिला। दुर्भाग्य से सेंसरशिप जारी है।"                                  


मौसम ने ली अंगड़ाई, वायरस ने समस्या बढ़ाई

हवाओं ने बदला मौसम का मिजाज सर्दी ने बढ़ाई परेशानी, मौसम विभाग 26 नवम्बर को बारिश होने की जता रहा है संभावना ।
बुलंदशहर। जाम से हाॅफ रही हैं शहर की सड़कें, मुख्य मार्गों पर डिवाइडर लगने के बाद भी जाम की समस्या से नहीं मिला कोई निजात।अतिक्रमण और बिजली के खंभों से सड़कें और हो गई हैं संकरा, जिससे जाम की बढ़ गई हैं दिक्कतें ।
जिले में काल बनकर टूट रहा है कोरोना, दो और संक्रमित लोगों की ली जान, इन्हें मिलाकर 85 हो गई है कोरोना संक्रमित मृतक संख्या ।
1. सिटी के मुहल्ला बाबूपुरा निवासी 67 वर्षीय अशोक कुमार की शुक्रवार को पॉजिटिव आई थी रिपोर्ट, उपचार के दौरान आज तोड़ा दम, जबकि खुर्जा के मुहल्ला सराय मुर्तजा निवासी 75 वर्षीय ओमप्रकाश की शुक्रवार को हुई है मौत, उनकी 6 नवंबर को आई थी पॉजिटिव रिपोर्ट जहांगीराबाद और अनूपशहर कांड में पीड़ितों के गांव पहुंचीं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम कहा पीड़ितों को हर हाल में मिलेगा न्याय, दोषियों को दिलाई जायेगी कड़ी सजा ।
पुलिस कार्यालय में याद किए गए अपने कर्तव्यों की बेदी पर प्राणों को न्योछावर करने वाले अमर शहीद, राष्ट्र प्रेमी निकुंज तोमर के सहयोग से बनाया गया मोमबत्तियों से भारत का नक्शा ।
1. एसएसपी संतोष कुमार सिंह, एसपी क्रांइम शिवराम यादव, एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी और पुलिसकर्मी रहे मौजूद, 2100 मोमबत्ती से बना बेहद खूबसूरत नक्शा ।
सिटी के मुहल्ला देवीपुरा निवासी मनोज उपाध्याय की पत्नी रेखा के नाम जमीन पर फर्जी तरीके से 2.90 लाख रूपए का लिया लोन, किश्त के लिए नोटिस आने पर चला पता ।
1. रेखा उपाध्याय की गांव अख्तियारपुर में है जमीन, मामले की सिटी कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में उन्होने इसी गांव के महिपाल पुत्र वीरपाल को किया है नामजद ।
सिटी कोतवाली में बाईक बोट के डायरेक्टर संजय भाटी समेत चार लोगों पर धोखाधड़ी का एक और मुकदमा, बहादुरगढ़ निवासी ज्ञान ने दर्ज कराई है रिपोर्ट, संजय भाटी समेत रविंद्र, प्रेम और कर्णपाल को किया है नामजद ।
ककोड़ क्षेत्र के गांव अरोड़ा में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, परिजनों ने पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज की खातिर हत्या करने का लगाया आरोप, दर्ज कराई रिपोर्ट ।
ककोड़ क्षेत्र में अपराध और अपराधी बेलगाम, क्रांइम नहीं हो रहा कंट्रोल, शुक्रवार रात बदमाशों ने गांव खाजपुर में धावा बोलकर 8 किसानों के नलकूपों से मोटर की चोरी, बढ़ते अपराधों से लोगों में रोष ।
32 साल बाद खानपुर में पकड़ा गया संभल जिले के एक मुकदमे में वांछित सलीम, गांव ईशनपुर का है रहने वाला, धारा 379, 411 के एक मुकदमे में चल रहा था वांछित, कोर्ट से एनबीडब्ल्यू वारंट हो गए थे जारी ।
खुर्जा के सरकारी चिकित्सालय में स्टोर कीपर योगेंद्र कुमार गौड़ के साथ बदसलूकी महालक्ष्मी एंक्लेव निवासी राजेश कुमार पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप, थाने में दर्ज रिपोर्ट ।


अगौता थाने से हत्या के मुकदमे से संबंधित समस्त पत्रावली, केस डायरी, आरोप पत्र व अन्य प्रपत्र रजिस्टर गायब थाने के किसी कर्मचारी पर अभियुक्तों को बचाने के उद्देश्य से गायब करने का संदेह, उपनिरीक्षक लोकेंद्र दत्त ने थाने में अज्ञात कर्मचारी के खिलाफ दर्ज कराई है रिपोर्ट ।
भ्रष्टाचार के मामले में नपा आहार थाने में तेनात दरोगा अनिल सिंह एसएसपी ने किया सस्पैड, एक मामले में समझौते के ढाई लाख रुपए अपने पास रखने, देने के एवज में 50 हजार मांगने पर हुई उसके खिलाफ़ कार्रवाई ।
दो दरोगा लाईन हाजिर !* एसएसपी ने डिप्टीगंज चौकी इंचार्ज प्रमोद गौतम को आमजन में छवि खराब होने और झाझर चौकी इंचार्ज रामेश्वर दयाल शर्मा को क्रांईम कंट्रोल में नाकाम रहने पर किया लाईन हाजिर ।
प्रदेश के कई जिलों में जहरीली शराब से मौतों के बाद चेता जिला प्रशासन, DM रविंद्र कुमार और SSP संतोष कुमार सिंह ने शहर के काला आम, डिप्टी गंज और स्याना अड्डे पर स्थित शराब के ठेकों पर की छापेमारी ।
1. जांच के दौरान इन ठेकों पर नहीं मिली कोई भी अनाधिकृत शराब, DM ने जिला आबकारी अधिकारी संजय त्रिपाठी को जिले में शराब की सभी दुकानों को चेक करने के दिए निर्देश, कहा अन्य राज्यों की शराब का ना होने पाए आवागमन ।
2. SSP ने ठेके के सेल्समैनों को किया सचेत, ठेकों पर किसी प्रकार की कोई अपमिश्रित शराब की ना की जाए बिक्री, यदि कोई सेल्समैन इस कृत्य में मिला संलिप्त तो उसके खिलाफ की जाएगी कार्रवाई ।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के एक बार फिर से तेजी पकड़ने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चितिंत, सभी विभागों को किया हाईअलर्ट ।
1. टीम-11 के साथ की समीक्षा बैठक, सार्वजनिक जगहों पर विशेष सतर्कता बरतने के साथ अब वैवाहिक समारोह में भी सिर्फ सौ लोगों के शामिल होने की अनुमति देने के दिए निर्देश । गुरुग्राम में मेदांता हॉस्पिटल के एक डॉक्टर की संदिग्ध हालात में मौत, पिता का आरोप, बहू के अवैध संबंधों के चलते दी जान, शिकायत कराई दर्ज । प्रयागराज जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या हुई सात, जिला आबकारी अधिकारी संदीप बिहारी समेत तीन निलंबित ।                              


शीतलहर से बचाव हेतु दिशा-निर्देश जारी

बीजापुर। राज्य शासन द्वारा प्रदेश में शीतलहर से बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी कर जन-साधारण से शीतलहर की स्थिति उत्पन्न होने पर बचाव के लिए सजगता बरतने की अपील की गयी है। वहीं शीतलहर की स्थिति में निःसहाय, निर्धन, आवासहीन लोगों सहित वृद्धजनों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराये जाने के निर्देश सर्व-सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये हैं। राज्य शासन द्वारा शीतलहर से बचाव के लिए आम जनता से आग्रह किया गया है कि शीतलहर के दौरान यथासंभव घर पर रहें और अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर जायें। मौसम सम्बन्धी समाचार तथा आपातकाल की सूचना को ध्यान से सुनें। वृद्धजनों तथा बच्चों का ध्यान रखें तथा उन्हें अकेला न छोडें। बिजली आपूर्ति आपातकाल में भी चालू रखें। ऐसे आवास का उपयोग करें जिसमें तापमान सही रहता है। इस दौरान आवश्यकता के अनुरुप गर्म पेय का सेवन करें। बिजली का प्रवाह अवरुद्ध होने पर रेफ्रिजरेटर में खाने के सामान को 48 घंटे से अधिक न रखें।             


जी-20 सम्मेलन में कोई विकल्प शेष नहीं रहा

मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जी-20 सम्मेलन में कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूटीओ) का कोई विकल्प नहीं है लेकिन वैश्विक चुनौतियों को देखते हुए इसमें परिवर्तन की जरुरत है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, "सामान्य तौर पर जी-20 को समकालीन चुनौतियों के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन में सुधार के लिए आम दृष्टिकोण की खोज जारी रखनी चाहिए। लेकिन डब्ल्यूटीओ का कोई विकल्प नहीं है।" रुसी राष्ट्रपति ने कहा कि यह लक्ष्य सार्वभौमिक मानदंडों और सिद्धांतों के आधार पर स्थिर, कुशल और बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली के बिना हासिल नहीं किया जाएगा।                                        


खासतौर पर सर्दियों की फेवरेट डिश, परांठे

कविता देवी


नई दिल्ली। नाश्ते में मूली के गर्मा गर्म परांठे सीधे तवे से आपकी थाली तक पहूंचे तो क्या कहने। मूली के परांठे उत्तर भारत, और खासतौर पर पंजाब प्रांत की खासियत है। मूली का परांठा खासतौर पर सर्दियों में बनाया जाता है। मूली के परांठे को आप दही या फिर अचार के साथ भी खा सकते हैं। इसे बनाना बहुत आसान है सिर्फ 30 मिनट में आप इस बढ़िया परांठे को तैयार कर सकते हैं।               


यूपी: वर्दी की गुंडागर्दी का 1 और उदाहरण

राहुल गांधी ने हाथरस में हुए बलात्कार को लेकर सरकार और पुलिस पर साधा निशाना, कहा-वर्दी की गुंडागर्दी का एक और उदाहरण


अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। यूपी की कानून व्यवस्था पर राहुल गांधी ने एक बार फिर हमला बोला है। उत्तर-प्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ हुए कथित बलात्कार को लेकर सरकार और पुलिस पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने इसे गुंडाराज में वर्दी की गुंडागर्दी का एक और उदाहरण बताया। राहुल गांधी ट्वीट किया यूपी में सरकार के हाथों पीड़ितों का लगातार शोषण असहनीय है। हाथरस रेप-हत्या के मामले में पूरा देश सरकार से जवाब मांग रहा है और पीड़ित परिवार के साथ है। गुंडाराज में वर्दी की गुंडागर्दी का एक और उदाहरण। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ एक अखबार की खबर भी शेयर की। इस रिपोर्ट में बताया गया कि पीयूसीएल यानी पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टी की रिपोर्ट का जिक्र किया गया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है। कि सीआरपीएफ की तैनाती से फौरी तौर पर तो राहत है। लेकिन वे सुरक्षित नहीं हैं। पीयूसीएल की रिपोर्ट में और क्या बताया गया पीयूसीएल यानी पीपल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज ने हाथरस कांड पर 16 पन्नों की जांच रिपोर्ट जारी की है। अपनी रिपोर्ट में पीयूसीएल की जांच कमेटी ने आरोप लगाया कि पीड़िता को बेहतर इलाज के नाम पर अलीगढ़ से दिल्ली भेजना एक साजिश का हिस्सा था। पीड़िता अलीगढ़ के सरकारी अस्पताल में रिकवर कर रही थी। लेकिन अचानक से दिल्ली भेजना और वहां उसकी हालत बिगड़ने के बाद हुई मौत सवाल खड़े करती है। मामले को भ्रमित करने की कोशिश जांच कमेटी ने कहा कि पीएफआई का कनेक्शन मामले को भ्रमित करने की कोशिश है। जेल से आरोपियों की वायरल की गई चिट्ठी गांव में पुलिस दबंग आरोपियों और स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से मामला प्रेम प्रसंग के तरफ डायवर्ट करने की कोशिश का हिस्सा थी।                             


राजस्थानः 8 जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू किया

नरेश राघानी


जयपुर। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राजस्थान के 8 जिलों में रविवार रात से नाइट कर्फ्यू लागू किया जाएगा। शनिवार रात हुई आपात कैबिनेट मीटिंग के बाद जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, अलवर और भीलवाड़ा में रात 8 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया। मास्क न पहनने पर अब 500 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा, यह पहले 200 रुपए था। अशोक गहलोत ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई थी। इसमें कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कई बड़े फैसले लिए गए हैं। बस, ट्रेन, प्लेन में सफर सहित आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी। शॉपिंग मॉल, बाजार आदि शाम सात बजे से ही बंद करा दिए जाएंगे। स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला भी टाल दिया गया है। शादियों में 100 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे।
नाइट कर्फ्यू वाले जिलों में 100 से ज्यादा कर्मचारियों वाले दफ्तर का 25% स्टाफ वर्क फ्रॉम होम रहेगा। बाकी स्टाफ रोटेशन पर आएगा। आज कोरोना के 3 हजार केस सामने आए राजस्थान में शनिवार को 3 हजार केस सामने आए हैं। जयपुर और जोधपुर में ही 995 मामले हैं। प्रदेश के कई शहरों में धारा 144 लगा दी गई है। हालांकि, इससे शादियों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल आने वाले लोगों को अलग रखा गया है। स्कूल-कॉलेज में परीक्षा देने वाले भी इससे प्रभावित नहीं होंगे। मरीजों के आंकड़े छुपाना अपराध  गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य में कोरोना मरीजों के आंकड़े सरकार जारी कर रही है। कोरोना मरीजों की संख्या कौन छुपाना चाहेगा। छिपाने से बीमारी का पता ही नहीं चलेगा। प्रदेश में कोरोना को लेकर पारदर्शी तरीके से काम करने के लिए निर्देश हैं। कोरोना के मरीजों का आंकड़ा छुपाना तो खतरनाक है। यह किसी अपराध से कम नहीं है।
शनिवार, रविवार को लॉकडाउन का सुझाव मंत्रिपरिषद की मीटिंग में एक मंत्री ने कहा कि प्रदेश भर में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाया जाएंं। जिससे कोरोना संक्रमण को रोकने में मदद मिले। हालांकि इस पर ज्यादा चर्चा नहीं हो पाई और न ही सहमति बनी।                                          


हापुड़: नेताओं ने उड़ाई डिस्टेंस की धज्जियां

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार 


हापुड़ में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने उड़ाई सोशल डिस्टेंस की धज्जियां, धारा 144 का भी नहीं रखा ख्याल


हापुड़। उत्तर-प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का समाजवादी पार्टी के नेताओं ने काफी संख्या में एकत्रित होकर मनाया जन्मदिन सोशल डिस्टेंस का भी नहीं रखा ख्याल फोटो में साफ-साफ देख सकते हैं। किस कदर जमाड़ लगा हुआ है जबकि धारा 144 लागू है। हापुड़ में एक तरफ जहां जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी लगातार दिन-रात मेहनत कर कोरोना से बचने के लिए लोगों से अपील कर रहे है। दिन रात मेहनत कर संघर्ष कर रहे है, लेकिन नेता अपनी मनमानी पर उतारू हो रहे हैं। धारा 144 लागू है, कोरोना का ख्याल रखने के लिए खास तौर पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लोगों से बार-बार अपील कर रहा है। नेता अपना वोट बैंक पक्का करने के लिए सोशल डिस्टेंस की साफ-साफ धज्जियां उड़ा रहे हैं और वोट बैंक पक्का कर रहे हैं।                                         


'पुत्री' को क्यों प्राप्त नहीं होता पिता का गोत्र

जानिए पुत्री को अपने पिता का गोत्र क्यों नहीं प्राप्त होता


गर्व कीजिये अपनी प्रमाणिक और पूर्णतय: वैज्ञानिक धार्मिक मान्यताओं और परम्पराओं पर भारत के ऋषियों ने  संसार को उत्तम ज्ञान दिया था, जिसे आज का आधुनिक चिकित्सा शास्त्र क्रोमोसोम थ्योरी कहता है, आईये बताएं कहां से नकल हुई ये क्रोमोसोम थ्योरी
हम आप सब जानते हैं कि स्त्री में गुण सूत्र xx और पुरुष में xy गुणसूत्र होते हैं । इनकी संतति में माना गया है कि पुत्र हुआ (xy गुण सूत्र) अर्थात इस पुत्र में y गुण सूत्र पिता से ही आया यह तो निश्चित ही है क्योंकि माता में तो y गुण सूत्र होता ही नहीं है और यदि पुत्री हुई तो (xx गुणसूत्र) यानी यह गुण सूत्र पुत्री में माता व पिता दोनों से आते हैं।
1. xx गुण सूत्र


xx गुणसूत्र अर्थात पुत्री , अस्तु xx गुणसूत्र के जोड़े में एक x गुणसूत्र पिता से तथा दूसरा x  गुणसूत्र माता  से आता है । तथा इन दोनों गुणसूत्रों का संयोग एक गांठ सी रचना बना लेता है जिसे Crossover कहा जाता है ।


2. xy गुण सूत्र 


xy गुण सूत्र अर्थात पुत्र, यानी पुत्र में y गुण सूत्र केवल पिता से ही आना संभव है क्योंकि माता में y गुण सूत्र है ही नहीं। दोनों गुण सूत्र असमान होने के कारण पूर्ण Crossover नहीं होता केवल 5 % तक ही होता है और 95%  y गुण सूत्र ज्यों का त्यों  (intact)  ही  रहता है। तो इस हिसाब से महत्त्वपूर्ण y गुण सूत्र हुआ । क्योंकि y गुण सूत्र के विषय में हमें निश्चित है कि यह पुत्र में केवल पिता से ही आया है । बस इसी  y  गुण सूत्र का पता लगाना ही गोत्र प्रणाली का एकमात्र उद्देश्य है जो हजारों वर्ष पूर्व हमारे ऋषियों ने जान लिया था ।


वैदिक गोत्र प्रणाली और  y  गुणसूत्र  :


अब तक हम यह समझ चुके है कि वैदिक गोत्र प्रणाली y गुण सूत्र पर आधारित है अथवा y गुण सूत्र को ट्रेस करने का एक माध्यम है । उदाहरण के लिए यदि किसी व्यक्ति का गोत्र कश्यप है तो उस व्यक्ति में विद्यमान  y  गुण सूत्र कश्यप ऋषि से आया है या कश्यप ऋषि उस  y  गुण सूत्र के मूल हैं।
चूँकि y गुण सूत्र स्त्रियों में नहीं होता यही कारण है कि विवाह के पश्चात स्त्रियों को उसके पति के गोत्र से जोड़ दिया जाता है। वैदिक और  हिन्दू संस्कृति में एक ही गोत्र में विवाह वर्जित होने का मुख्य कारण यह है कि एक ही गोत्र से होने के कारण वह पुरुष व स्त्री भाई बहन कहलाएंगे क्योंकि उनका प्रथम पूर्वज एक ही है। परन्तु ये थोड़ी अजीब बात नहीं कि जिन स्त्री व पुरुष ने एक दूसरे को कभी देखा तक नहीं और दोनों अलग-अलग देशों में परन्तु एक ही गोत्र में जन्मे, तो वे भाई बहन हो गये ? इसका मुख्य कारण एक ही गोत्र होने के कारण गुण सूत्रों में समानता का भी है ।
आज के आनुवंशिक विज्ञान के अनुसार यदि सामान गुणसूत्रों वाले दो व्यक्तियों में विवाह हो तो उनकी सन्तति आनुवंशिक विकारों के साथ उत्पन्न होगी ।ऐसे दंपति की संतान में एक सी विचारधारा, पसंद, व्यवहार आदि में कोई नयापन नहीं होता । ऐसे बच्चों में रचनात्मकता का अभाव होता है।
विज्ञान द्वारा भी इस संबंध में यही बात कही गई है कि सगोत्र शादी करने पर अधिकांश ऐसे दंपति की संतानों में अनुवांशिक दोष अर्थात मानसिक विकलांगता , अपंगता , गंभीर रोग आदि जन्मजात ही पाए जाते हैं।  शास्त्रों के अनुसार इन्हीं कारणों से सगोत्र विवाह पर प्रतिबंध लगाया था ।
इस गोत्र का संवहन यानी उत्तराधिकार पुत्री को एक पिता प्रेषित न कर सके, इसलिये विवाह से पहले कन्यादान कराया जाता है और गोत्र मुक्त कन्या का पाणिग्रहण कर भावी वर अपने कुल गोत्र में उस कन्या को स्थान देता है।  यही कारण था कि उस समय विधवा विवाह भी स्वीकार्य नहीं था, क्योंकि, कुल गोत्र प्रदान करने वाला पति तो मृत्यु को प्राप्त कर चुका है। इसी लिये, कुंडली मिलान के समय वैधव्य पर खास ध्यान दिया जाता और मांगलिक कन्या होने पर ज्यादा सावधानी बरती जाती है ।


आत्मज या आत्मजा का सन्धिविच्छेद तो कीजिये ।


आत्म + ज  अथवा  आत्म + जा


आत्म = मैं , ज  या  जा  = जन्मा या जन्मी , यानी मैं ही जन्मा या जन्मी हूँ ।


यदि पुत्र है तो 95% पिता और 5% माता का सम्मिलन है । यदि पुत्री है तो 50% पिता और 50% माता का सम्मिलन है । फिर यदि पुत्री की पुत्री हुई तो वह डीएनए 50% का 50% रह जायेगा, फिर यदि उसके भी पुत्री हुई तो उस 25% का 50% डीएनए रह जायेगा, इस तरह से सातवीं पीढ़ी में पुत्री जन्म में यह प्रतिशत घटकर 1% रह जायेगा ।अर्थात , एक पति-पत्नी का ही डीएनए सातवीं पीढ़ी तक पुनः-पुनः जन्म लेता रहता है और यही है सात जन्मों का साथ।
लेकिन , जब पुत्र होता है तो पुत्र का गुण सूत्र पिता के गुण सूत्रों का 95% गुणों को अनुवांशिकी में ग्रहण करता है और माता का 5% ( जो कि किन्हीं परिस्थितियों में एक % से कम भी हो सकता है ) डीएनए ग्रहण करता है , और यही क्रम अनवरत चलता रहता है, जिस कारण पति और पत्नी के गुणों युक्त डीएनए बारम्बार जन्म लेते रहते हैं, अर्थात यह जन्म जन्मांतर का साथ हो जाता है ।
इसी लिये, अपने ही अंश को पित्तर जन्म जन्मान्तरों तक आशीर्वाद देते रहते हैं और हम भी अमूर्त रूप से उनके प्रति श्रध्येय भाव रखते हुए आशीर्वाद ग्रहण करते रहते हैं। और यही सोच हमें जन्मों तक स्वार्थी होने से बचाती है , और सन्तानों की उन्नति के लिये समर्पित होने का सम्बल देती है ।
एक बात और, माता पिता यदि कन्यादान करते हैं, तो इसका यह अर्थ कदापि नहीं है कि वे कन्या को कोई वस्तु समकक्ष समझते हैं, बल्कि इस दान का विधान इस निमित किया गया है कि दूसरे कुल की कुलवधू बनने के लिये और उस कुल की कुलधात्री बनने के लिये, उसे गोत्र मुक्त होना चाहिये । डीएनए मुक्त तो हो नहीं सकती क्योंकि भौतिक शरीर में वे डीएनए रहेंगे ही, इसलिये मायका अर्थात माता का रिश्ता बना रहता है , गोत्र यानी पिता के गोत्र का त्याग किया जाता है ।  तभी वह भावी वर को यह वचन दे पाती है कि उसके कुल की मर्यादा का पालन करेगी यानी उसके गोत्र और डीएनए को दूषित नहीं होने देगी , वर्ण संकर नहीं करेगी। क्योंकि कन्या विवाह के बाद कुल वंश के लिये रज का रजदान करती है और मातृत्व को प्राप्त करती है। यही कारण है कि प्रत्येक विवाहित स्त्री माता समान पूजनीय हो जाती है । यह रजदान भी कन्यादान की ही तरह कोटि यज्ञों के समतुल्य उत्तम दान माना गया है जो एक पत्नी द्वारा पति को दान किया जाता है ।
भारतीय संस्कृति और सभ्यता के अलावा यह संस्कार गत शुचिता  किसी अन्य सभ्यता में दृश्य ही नहीं है, इसीलिए कहता हूँ।                                  


महंत ने बताया गोसेवा-पूजन का महत्व

मठ में हुआ गौ पूजन, महंत नारायण गिरि ने बताया गौ सेवा का महत्व


रोशन कुमार


गाजियाबाद। गोपाष्टमी के पर्व पर श्री दुद्धेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर में महन्त नारायण गिरि जी महाराज गौशाला में 65 गौ माता व गौ वंश की पूजा की।  इस अवसर पर श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय के प्रधानाचार्य तोयराज उपाध्याय जी सहित समस्त आचार्यों ने वैदिक मंत्रों द्वारा गौमाता का विधि विधान से पूजन करवाया।
इस अवसर पर महंत नारायण गिरि ने बताया कि गोपाष्टमी ब्रज में संस्कृति का एक प्रमुख पर्व है। गायों की रक्षा करने के कारण भगवान श्रीकृष्ण जी का अति प्रिय नाम ‘गोविन्द’ पड़ा। कार्तिक, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा से सप्तमी तक गो-गोप-गोपियों की रक्षा के लिए गोवर्धन पर्वत को धारण किया था। 8वें दिन इन्द्र अहंकार रहित होकर भगवान की शरण में आये। कामधेनु ने श्रीकृष्ण का अभिषेक किया और उसी दिन से इनका नाम गोविन्द पड़ा। इसी समय से अष्टमी को गोपोष्टमी का पर्व मनाया जाने लगा, जो कि अब तक चला आ रहा है।
इस दिन प्रात: काल गायों को स्नान कराएँ तथा गंध-धूप-पुष्प आदि से पूजा करें और अनेक प्रकार के वस्त्रालंकारों से अलंकृत करके ग्वालों का पूजन करें, गायों को गो-ग्रास देकर उनकी प्रदक्षिणा करें और थोड़ी दूर तक उनके साथ में जाएँ तो सभी प्रकार की अभीष्ट सिद्धि होती हैं। गोपाष्टमी को सांयकाल गायें चरकर जब वापस आयें तो उस समय भी उनका अभिवादन और पंचोपचार पूजन करके कुछ भोजन कराएँ और उनकी चरण रज को माथे पर धारण करें। उससे सौभाग्य की वृद्धि होती है।
भारतवर्ष के प्राय: सभी भागों में गोपाष्टमी का उत्सव बड़े ही उल्लास से मनाया जाता है। विशेषकर गोशालाओं तथा पिंजरा पोलो के लिए यह बड़े ही महत्त्व का उत्सव है। इस दिन गोशालाओं की संस्था को कुछ दान देना चाहिए। इस प्रकार से सारा दिन गो-चर्चा में ही लगना चाहिए। ऐसा करने से ही गो वंश की सच्ची उन्नति हो सकेगी, जिस पर हमारी उन्नति सोलह आने निर्भर है। गाय की रक्षा को हमारी रक्षा समझना चाहिए। इस दिन गायों को नहलाकर नाना प्रकार से सजाया जाता है और मेंहदी के थापे तथा हल्दी रोली से पूजन कर उन्हें विभिन्न भोजन कराये जाते हैं।
गौ या गाय हमारी संस्कृति की प्राण है। यह गंगा, गायत्री, गीता, गोवर्धन और गोविन्द की तरह पूज्य है। शास्त्रों में कहा गया है- ‘मातर: सर्वभूतानां गाव:’ यानी गाय समस्त प्राणियों की माता है। इसी कारण आर्य-संस्कृति में पनपे शैव, शाक्त, वैष्णव, गाणपत्य, जैन, बौद्ध, सिख आदि सभी धर्म-संप्रदायों में उपासना एवं कर्मकांड की पद्धतियों में भिन्नता होने पर भी वे सब गौ के प्रति आदर भाव रखते हैं। हम गाय को ‘गोमाता’ कहकर संबोधित करते हैं। मान्यता है कि दिव्य गुणों की स्वामिनी गौ पृथ्वी पर साक्षात देवी के समान हैं।
सनातन धर्म के ग्रंथों में कहा गया है- ‘सर्वे देवा: स्थिता देहे सर्वदेवमयी हि गौ:।’ गाय की देह में समस्त देवी-देवताओं का वास होने से यह सर्वदेवमयी है। मान्यता है कि जो मनुष्य प्रात: स्नान करके गौ स्पर्श करता है, वह पापों से मुक्त हो जाता है। संसार के सबसे प्राचीन ग्रंथ वेद हैं और वेदों में भी गाय की महत्ता और उसके अंग-प्रत्यंग में दिव्य शक्तियां होने का वर्णन मिलता है। गाय के गोबर में लक्ष्मी, गोमूत्र में भवानी, चरणों के अग्रभाग में आकाशचारी देवता, रंभाने की आवाज़ में प्रजापति और थनों में समुद्र प्रतिष्ठित हैं।
मान्यता है कि गौ के पैरों में लगी हुई मिट्टी का तिलक करने से तीर्थ-स्नान का पुण्य मिलता है। यानी सनातन धर्म में गौ को दूध देने वाला एक निरा पशु न मानकर सदा से ही उसे देवताओं की प्रतिनिधि माना गया है।                               


पुलिस कार्रवाई में 5 अपराधियों की संपत्ति कुर्क

5 अपराधियों की संपत्ति कुर्क, अन्य अपराधियों पर भी कार्यवाही शुरू


आनंद भट्टाचार्य


गाज़ियाबाद। पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में 5 अपराधियों की संपत्ति कुर्क कर ली है।  वर्ष 2019 में मनीष नाम के एक व्यक्ति की हत्या में शामिल इन अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत मुकदमा चल रह है। जब्त की गई संपत्ति की कीमत 15 करोड़ बताई जा रही है।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध अपराधियों के खिलाफ पहले भी सख्त कार्यवाही की जाती रही है। जो भी अपराधी गलत तरीकों से धन अर्जित कर चुके हैं, उनकी अर्जित संपत्ति को जब्त किया जाएगा। आपको बता दें कि जिला पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध अधिकतर आरोपियों की संपत्ति चिन्हित की जा रही है।
इससे पहले मोदीनगर, कौशांबी और मुरादनगर में भी पुलिस ने ऐसी ही बड़ी कार्रवाई कर अपराधियों की करोड़ों रुपए की संपत्ति कुर्क की थी।                               


लोनी: धूमधाम से मनाया मुलायम का जन्मदिन

अंकित गोस्वामी


गाजियाबाद। मुलायम सिंह यादव शायद 2022 का विधानसभा चुनाव में आखिरी बार सक्रियता दिखा सकें। उत्तर-प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। फिर 2027 के चुनाव में उनकी उम्र 86 साल की हो जाएगी और तब उनसे राजनीतिक रूप से सक्रिय रह पाने की उम्मीद नहीं की जा सकती है। स्वाभाविक है कि मुलायम सत्ता से दूर अपने पुत्र अखिलेश को 2022 में फिर से यूपी का मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते होंगे। लेकिन, मुलायम के इस सपने के सामने चुनौतियां चौतरफा मुंह बाए खड़ी हैं। आप कह सकते हैं कि चुनाव मैदान में ताल ठोंकना ही अपने आप में बहुत बड़ी चुनौती है। हां, यह सही है, लेकिन कोई चुनाव किसके लिए कितनी बड़ी चुनौती है, इसका अंदाजा एक नहीं, कई बातों से लगाया जाता है।              


बसंत को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बनने पर दी बधाई

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बसंत त्यागी को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बनाएं जाने पर बधाई दी


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद/लोनी। भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष बसंत त्यागी को पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बनाएं जाने पर राजेन्द्र बाल्मीकि जिला महामंत्री कपिल पांचाल प्रदेश महासचिव विश्वकर्मा महासभा उत्तर प्रदेश व मंडल मंत्री डॉ रवीश शर्मा मंडल मंत्री जी के नेतृत्व में एवं अपने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बसंत त्यागी जी के निवास स्थान पर जाकर फूल माला व पगड़ी पहनाकर मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर बसंत त्यागी जी ने बताया हम सभी भाजपा के शीर्ष नेतृत्व आदरणीय सुनील बंसल जी प्रदेश महामंत्री संगठन, प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय स्वतंत्र देव जी,क्षेत्रीय अध्यक्ष आदरणीय मोहित बेनीवाल जी का ह्रदय से आभार व्यक्त करते है। मुख्य रूप से जिला महामंत्री राजेन्द्र वाल्मीकि. कपिल पांचाल मंडल मंत्री. डॉ रवीश शर्मा मंडल मंत्री.योगेन्द्र पांचाल मंडल उपाध्यक्ष.अंकुश पांचाल मंडल महामंत्री.सचिन जांगिड़.सुनील पांचाल.आकाश पांचाल.शिवा चौरसिया बूथ अध्यक्ष.आर्येंन्द्र शर्मा सेक्टर संयोजक.रामचन्द्र चौहान बूथ अध्यक्ष.कृष्ण त्यागी जिला मंत्री युवा मोर्चा.गगन भारद्वाज आदि लोग उपस्थित रहे।                             


गाजियाबाद में भू माफियाओं का आतंक कायम

रवि चौहान


गाजियाबाद। जनपद में भू माफियाओं का कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है जनपद के अंदर लगातार देखने को मिल रहा है कि  जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में भू माफिया पूरी तरह से सक्रिय है और अपनी कार्रवाई को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं।


 लोनी लोनी क्षेत्र के इकराम नगर टोली मोहल्ले में स्थित 400 वर्ग मीटर के प्लॉट पर भू माफियाओं ने जबरन कब्जा कर लिया। प्लॉट के ऊपर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। पीड़ित रईसुद्दीन ने आरोप लगाया है कि यासीन नाम के एक भूमाफिया ने उनके प्लॉट पर जबरन कब्जा कर लिया है। जिसमें पहले भी उन्होंने लिखित में प्रशासन को शिकायत दी थी। लेकिन उनकी आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। अब देखना होगा कि  गाजियाबाद प्रशासन कब तक भू माफियाओं पर शिकंजा कसेगा ?                         


शिकंजाः जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी गिरफ्तार

पुलवामा में सुरक्षाबलों ने कसा शिकंजा, जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी गिरफ्रतार


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी एवं तलाशी अभियान के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों ने शनिवार रात को पुलवामा जिले के एक गांव में घेराबंदी एवं तलाशी अभियान के दौरान निसार अहमद राठेर नामक जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया। वह त्राल का रहने वाला है। इससे पहले सुरक्षाबलों ने शनिवार को बिलाल अहमद चोपन और मुरसलीन बशीर शेख नामक जैश के दो ओवर ग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार किया था।                                      


नगर पालिका में तीसरे दिन भी धरना जारी

नगर पालिका में तीसरे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी


सितारगंज। रविवार को नगर पालिका में अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा।अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर पालिका बोर्ड ने अपनी अपनी बातें रखी धरने के आज तीसरे दिन ठेकेदार यूनियन ने धरने को पूर्ण समर्थन दिया कहा कि किसी भी स्तर पर धरने को कमजोर नहीं पड़ने दिया जाएगा चेयरमैन हरीश दुबे ने कहा कि प्रशासन ने अगर जल्द ही आंदोलन की सुध नहीं ली तो वे जल्द ही भूख हड़ताल पर बैठेंगे जिस पर भाजपा समर्थित सभासद रवि रस्तोगी ने कहा कि भूख हड़ताल से पहले नगरपालिका कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी। धरने पर पहुंचे पर्यावरण मित्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि नगर पालिका बोर्ड की मांगों पर प्रशासन अगर ध्यान नहीं देगा तो वह पहले तो सरकारी कार्यालयों में सफाई बंद करेंगे और फिर शहर की सफाई व्यवस्था बंद कर दी जाएगी। सभी ने एक सुर में एसडीएम जगदीश कांडपाल का स्थानांतरण करने की मांग की। इस मौके पर चेयरमैन हरीश दुबे, सभासद रवि रस्तोगी मरगूब अंसारी, अकरम बेग, सचिन गंगवार, रहमत हुसैन, जहूर इस्लाम, राधेश्याम सागर, पंकज गहतोड़ी, जिलानी अंसारी, नितिन चौहान, लक्ष्मण सिंह राणा, पंकज रावत, नसीम मलिक, मोहम्मद आरिफ, दीपक चौहान, विक्की गुप्ता, शाहिद, सोनू बमराह, राजू हरियाणवी, दिल शेर, रमाशंकर आदि मौजूद थे।                                


लाइफ पार्टनर को मनाने के लिए अपनाएं तरीका

लाइफ पार्टनर को है मनाना तो ये खास तरीका अपनाना


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। शादी हर किसी के जीवन में एक बेहद खास फैसला होता है। शादी के बाद पति-पत्नी की आपसी समझ और उनका एक-दूसरे के प्रति व्यवहार किसी भी वैवाहिक रिश्ते की सफलता या असफलता को तय करता है। हालांकि जब आप किसी खास के साथ रिश्ते में होते हैं। तो ऐसे में छोटे-मोटे झगड़े होना भी स्वाभाविक है। लेकिन इन झगड़ों की वजह से जब आपका पार्टनर आपसे रूठ जाए तो उसे मनाना भी जरूरी होता है। ताकि कोई भी झगड़ा आपके रिश्ते टूटने की वजह ना बन सके। ऐसे में अगर आपका पार्टनर भी आपसे जल्दी-जल्दी रूठता रहता है। तो आज हम आपको उसे मनाने के कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं। जिन्हें अपनाकर आप अपने पार्टनर को आसानी से मना सकते हैं।
जानिए क्या है। वो तरीके
आप चाहें तो अपनी शादीशुदा जिंदगी की प्यारी यादों का एक कोलाज बनवाकर अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकती हैं। कोलाज में अपनी और अपने पार्टनर की पसंदीदा फोटोज को शामिल करें। इससे उनकी पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी।
अगर आपके पार्टनर को फूलों से प्यार है। तो आप फ्लावर बुके गिफ्ट कर सकती हैं। परफ्यूम, पर्स गिफ्ट करना भी अच्छा ऑप्शन है। अगर आपके पार्टनर को किसी चीज की जरूरत है। तो आप उन्हें उस चीज को गिफ्ट कर सकती हैं। जैसे अगर उन्हें मोबाइल या किसी दूसरी चीज की जरूरत हो तो आप उन्हें गिफ्ट दे सकती हैं।
आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ समय बिताने का सोच रही हैं। तो एक रोमांटिक डिनर प्लान कर सकती हैं। अगर इसके लिए आप रेस्टोरेंट ना जाना चाहें तो घर पर ही अपने पार्टनर की पसंदीदा डिशेज बनाएं। इसके अलावा आप चाहें तो केक कटिंग भी कर सकती हैं। अगर आप केक कटिंग का प्लान बनाएं तो केक पर कुछ लव कोट लिख दें।                                        


बिना मास्क पहने, लोगों के खिलाफ अभियान

उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चलाया टीएसआई वीर अभिमन्यु ने बगैर मास्क लगाए लोगो के खिलाफ अभियान ओर काटे चालान


ई रिक्शाओं के कागज ना पूरे होने पर दिखा रहे ट्रैफिक कार्यलय का रास्ता


टीएसआई वीर अभिमन्यु ने की सभी से अपील, बगैर मास्क लगाए ना निकले बाहर


तस्लीम बेनकाब
मुजफ्फरनगर। एक बार फिर टीएसआई वीर अभिमन्यु व उनके अधीनस्थ ने बगैर मास्क लगाए लोगो के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ हैं। एक बाइक सवार स्वामी से 100 रुपये व दो सवारी जो बगैर मास्क लगाए चला रहे स्वामी से 250 तथा वही एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन सवारियों से 500 रुपये जुर्माना, तथा वही देखने मे आ रहा है कि सड़कों पर फिर से ट्रैफिक का दबाव पहले की तरह बढ़ गया है। कोराना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने अब बिना मास्क के वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करने अभियान शुरु कर दिया है। इसके आलावा टीएसआई वीर अभिमन्यु ने ऐसे ई.रिक्शाओ के खिलाफ भी अभियान छेड़ा हुआ जो  अपने वाहन के कागज़ पूरे नही किए हुए है।


इसी अभियान में ट्रैफिक पुलिस ने अभीतक लगभग दो दर्जन से ज्यादा ई रिक्शा चेकिंग को दौरान पकड़कर ट्रैफिक कार्यलय में खड़ी की हुई है। इस अभियान से ई रिक्शा चालकों में हड़कंप मचा हुआ हैं तथा जिनके कागज पूरे नही हैं। वह बारीक गलियों से निकल कर घर की ओर भाग गये हैं। लेकिन वही सूत्रों की माने तो कुछ ई रिक्शाओं के कागज पूरे होने के बावजूद भी उन्हें पकड़कर परेशान किया जा रहा है!शहर के हर चौक-चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने बिना मास्क पहने दो-पहिया, चार-पहिया वाहन चलाने वालो के लोगों का चालान काटा ओर उनसे भारी जुर्माना भी वसूला है। तथा वही बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस, तीन सवारी बैठाने, यातायात संकेत कों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।                                       


उद्धव के हर फैसले का विरोध कर रही भाजपा

उद्धव सरकार के हर फैसले का विरोध कर रही भाजपा राउत


मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को दावा किया कि महाराष्ट्र में विपक्षी भाजपा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी सरकार के हर फैसले का सिर्फ विरोध कर रही है। शिवसेना के मुखपत्र सामना के अपने साप्ताहिक स्तंभ रोखठोक में राज्य में पूजा स्थलों को खोले जाने को लेकर हुए विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई को जो लोग हिन्दुत्वसे जोड़ते हैं। वे जनता के दुश्मन हैं।
शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता राउत ने कहा बाजारों सार्वजनिक स्थलों और पूजा स्थलों को फिर से बंद किया जाएगा। ऐसा क्यों हुआ महाराष्ट्र के भाजपा नेताओं को सोचना चाहिए। वे महाराष्ट्र सरकार के हर फैसले का विरोध के लिए विरोध कर रहे हैं। राउत ने कहा कि भाजपा नेताओं ने तो छठ पूजा की अनुमति प्रदान करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन तक किया। उन्होंने कहा आपने भले ही बिहार चुनाव जीत लिया लेकिन मुंबई में रहने वाली बिहार की जनता को विवादों में घसीटने की कोई जरूरत नहीं है। लाखों की संख्या में लोग समुद्र किनारे जुटते हैं। और महामारी के इस संक्रमण के दौर में यह अवैध है। उन्होंने कहा कि गुजरात हरियाणा और मध्य प्रदेश की भाजपा सरकारों ने भी सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा की अनुमति नहीं दी जबकि महाराष्ट्र में वह इसकी अनुमति मांग रही थी। उन्होंने आरोप लगाया भले ही लोगों की जान जाए, भाजपा राज्य सरकार के हर कदम का विरोध करना चाहती है।राउत ने कहा कि भाजपा यदि राज्य में एक और लॉकडाउन चाहती है। तो यह राज्य का दुर्भाग्य है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग हिन्दुत्व के विचारक वी डी सावरकर कोभारत रत्न नहीं दे सके
वे दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय का नाम बदलने की योजना बना रहे हैं।                                


शादी से किया मना, प्रेमी युगल ने खाया जहर

प्रेमीयुगल ने पिया ज़हर, दोनों परिवार के सदस्यों ने शादी से किया इनकार


हैदराबाद। सिद्दीपेट ग्रामीण मंडल के वेंकटापुर में दर्दनाक घटना घटी। कीटनाशक पीकर प्रेमीयुगल ने आत्महत्या कर ली। इस घटना से दोनों परिवारों में मातम छाया रहा।
बताया गया कि वेंकटापुर गांव की हरिका और आनंद के बीच पिछले कुछ दिनों से प्रेमसंबंध बना। उन्होंने शादी करने का निश्चय किया। परिवारों के बड़े-बुजुर्गों ने हरिका और आनंद की शादी से इनकार किया। इससे प्रेमीयुगल निराश हुआ। रविवार की शाम खेत में कुएं के निकट दोनों ने कीटनाशक पिया।
प्रेमीयुगल के कीटनाशक पीने की जानकारी मिलने पर दोनों परिवार के सदस्यों ने हैदराबाद के उस्मानिया अस्पताल में भर्ती किया। कुछ देर बाद चिकित्सा के दौरान दोनों की मौत हो गई।                                


कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...