मंगलवार, 10 नवंबर 2020

योगीराज में न्याय के लिए भटकती रेप पीड़िता

भाजपा के योगीराज में रेप पीड़िता युवती मांग रही न्याय


खुले आसमान के नीचे दूसरे भी दिन धरना स्थल पर बैठी रही पीड़ित युवती


कौशांबी। चरवा थाना क्षेत्र के बलकरन पुर के मजरा तेलियन का पूरा की एक युवती बलात्कार की तहरीर लेकर चरवा थाने न्याय मांगने गई थी। जहां उसे थाने के एक उपनिरीक्षक द्वारा युवती को जमीन पर पटक पटक कर मारने के बाद पीड़िता को बेज्जत करने के बाद उसी पीड़ित युवती को शांति भंग की धारा में उपजिलाधिकारी की अदालत से जेल भिजवा दिया था। महीनों बीत जाने के बाद योगीराज में रेप पीड़िता युवती का थाने में मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है।


पुलिस प्रताड़ना से पीड़ित युवती जब अदालत से जमानत पर छूटकर कर आई तो न्याय के लिए उसने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। धरना के दूसरे दिन भी युवती न्याय पाने के लिए मंझनपुर मुख्यालय के डायट मैदान में खुले आसमान के नीचे बैठी शासन प्रशासन से न्याय मांग रही थी। लेकिन प्रशासनिक मशीनरी का कोई जिम्मेदार अधिकारी युवती की पीड़ा सुनने धरना प्रदर्शन स्थल पर नहीं पहुंचा है।


दो दिन से युवती के मुख्यालय में धरना प्रदर्शन की बात की जानकारी मिलने पर एलआईयू इंस्पेक्टर सहित विभिन्न लोग मौके पर पहुंचे और महिला का बयान लिया है। अब वही चरवा पुलिस की बात करें तो महिला के चरित्र पर तमाम मनगढ़ंत आरोप लगाकर वह पुलिस अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं। चरवा पुलिस की बात करें तो युवती ने इसके पहले भी तीन बार बलात्कार का मुकदमा अलग-अलग लोगों पर दर्ज कराया है। लेकिन युवती द्वारा दर्ज कराए गए बलात्कार के मुकदमे का जब चरवा पुलिस से अपराध संख्या की जानकारी चाही गई तो चारवा पुलिस युवती द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे की जानकारी नहीं दे सकी है जिससे महिला के चरित्र पर चरवा पुलिस द्वारा लगाया गया आरोप झूठा साबित हुआ है। दो दिन से धरना प्रदर्शन में बैठी युवती इसके पूर्व पुलिस अधिकारियों से मिलकर तहरीर दे चुकी है। लेकिन चरवा थाने के आरोपी दरोगा पर कार्यवाही करने के बजाय वर्दी की लाज रख कर आरोपी दरोगा को बचाने का खेल बिभाग में शुरू हो गया है। आखिर भाजपा के योगीराज में बलात्कार पीड़िता युवती को कब न्याय मिलेगा या फिर बलात्कार पीड़िता युवती न्याय के लिए योगीराज में खुले आसमान के नीचे बैठकर न्याय की फरियाद करती रहेगी।


रामप्रसाद गुप्ता 


दुकानदारों की सूझबूझ से जेब कटते-कटते बचींं

नाबालिग चोर ने जेब काटने की कोशिश, दुकानदार की सूझबूझ से ग्राहक के हजारों रुपये बचे


भरतपुर। नगर थाना क्षेत्र में कस्बे के बस स्टैंड के पास जंगदम्बा ऑटो पार्ट्स की दुकान में सामान खरीदने आए एक ग्राहक की नाबालिक चोर ने जेब काटने की कोशिश की। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।
 दुकानदार मोनू मित्तल द्वारा बताया गया कि उसकी बस स्टैंड पर दुकान है। जहां उसकी दुकान पर गांव बेरू से एक ग्राहक सामान लेने आया हुआ था। उसके पास में एक बच्चा बैठा हुआ था और वह अपने पास खाली प्लास्टीक का कट्टा लेकर बैठा था। जिसकी संदिग्ध हरकत को देखकर  दुकानदार के पिता जगदीश मित्तल ने इशारा किया तो मोनू मित्तल ने बच्चे से पूछा कि वह कैसे बैठा हुआ है ओर यहां कैसे आया है। उसने कहा कि उसके पापा सामान लेने आ रहे हैं। अपने पापा का नाम पूछा तो उसने पिता का नाम जसवंत बताया और वह यहां समान लेने आया हूं। दुकानदार को शक होने पर उसने बच्चे को दुकान से भगा दिया। जहां कैमरे की फुटेज पर देखने पर ज्ञात हुआ कि उनका एक और साथी था जो कि पहले जगह की रेकी करके गया था। पुलिस को घटना के बारे में अवगत करा दिया गया है। जिससे कि इस प्रकार के असामाजिक तत्व और अधिक घटनाओं को अंजाम न दे सकें क्योंकि आगामी दीपावली के त्यौहार के चलते यह लोग इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देंगे।


न्यू प्रेस क्लब शेरकोट का गठन किया गया

प्रेस रिपोर्टर सोशल वर्कर एसोसिएशन द्वारा न्यू प्रेस क्लब शेरकोट का गठन किया गया


अंकित गोस्वामी
बिजनौर/शेरकोट। प्रेस रिपोर्टर सोशल वर्कर एसोसिएशन द्वारा न्यू प्रेस क्लब शेरकोट का गठन किया गया। जिसकी अध्यक्षता खुर्शीद आलम अंसारी व संचालन अंजुम विकार और पंडित दिनेश शर्मा  ने संयुक्त रूप से किया। न्यू प्रेस क्लब शेरकोट के नवनिर्वाचित  अध्यक्ष रणजीत सिंह उर्फ दारा ने अपने संबोधन में कहा कि देश और प्रदेश में पत्रकारों के प्रति उदार रवैया पत्रकारों के प्रति हानिकारक सिद्ध हो रहा है। जिसके लिए पत्रकारों को स्वयं आगे आकर अपने अधिकार और स्वाभिमान की लड़ाई लड़नी होगी। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए यह संगठन एक मंच पर लाया गया है और पत्रकारों के हित में कार्य करने के लिए संकल्पबध्द है। महासचिव शुभम  बिडला, उपाध्यक्ष शाहनवाज खान, कोषाध्यक्ष अरमान सैफी, संगठन सचिव शुभम राणा,  सचिव इमरान नवाज, मोहम्मद सैफ सदस्य, मोहम्मद अरशद सदस्य, मोहम्मद साकिब  मोहम्मद, नईम शाहरुख मलिक आदि उपस्थित रहे।                  


शराब तस्करों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई

अतुल त्यागी मंडल प्रभारी


हापुड़। शराब तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई में भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद। मामला जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में पुठ के जंगल का है जहां बनाई जा रही थी अबैध शराब। पुलिस ने अबैध भटिया बनाकर कच्ची शराब की बरामद। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार किए गए शराब तस्करों के कब्जे से 200 लीटर अवैध कच्ची शराब और करीब 700 लीटर लहन पुलिस ने किया नष्ट। शराब बनाने के उपकरण सहित अवैध शराब की भट्टी पुलिस ने की बरामद ईंख के खेत में बनाई जा रही थी शराब। पुलिस ने छापामारी कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।               


निलंबन पर अधिकारियों की साजिश का खेल

शिक्षा निदेशक के नियुक्ति निरस्त के आदेश को नहीं मानते जिला विद्यालय निरीक्षक


नियुक्ति निरस्त होने के आदेश के बाद भी शिक्षा विभाग द्वारा दिया जा रहा है प्रधानाचार्य को वेतन जांच का विषय


प्रबंधक तंत्र के द्वारा प्रधानाचार्य के निलंबन आदेश के बाद फिर शुरू हुआ शिक्षा अधिकारियों की साजिश का खेल


कौशांबी। कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेज भरवारी की प्रधानाचार्य नीलम की नियुक्ति को अवैध ठहराते हुए उनकी नियुक्ति को शिक्षा निदेशक द्वारा साढे तीन वर्षों पहले निरस्त किए जाने के आदेश को जिला विद्यालय निरीक्षक नहीं मानते हैं और उनके नियुक्ति निरस्त के बाद भी उन्हें प्रत्येक महीने वेतन देकर सरकारी खजाने को चपत लगा रहे हैं। इसके तर्क में प्रधानाचार्य नीलम का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षा निदेशक की नियुक्ति निरस्त के आदेश पर रोक लगा दी है। जबकि सूत्रों की माने तो नियुक्ति निरस्त के आदेश पर किसी सक्षम न्यायालय से कोई रोक नहीं लगाई गई है। केवल अधिकारियों को गुमराह कर नियुक्ति निरस्त की बात कर शिक्षा विभाग के अधिकारी मनमानी कर प्रधानाचार्य नीलम को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।


इसी बीच कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कालेज के प्रबंधक तंत्र ने प्रधानाचार्य नीलम को निलंबित कर उनके निलंबन की सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंप दी है। निलंबन की सूचना का पत्र मिलने के बाद शिक्षा अधिकारियों ने फिर साजिश शुरू कर दी है शिक्षा अधिकारी नियुक्ति निरस्त प्रधानाचार्य नीलम के बचाव में उतर आए हैं और उन्हें बचाव के हर रास्ते पर ले जाना चाहते हैं।


इसी योजनाबद्ध तरीके से कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य नीलम ने डीएम से मिलकर प्रबंध तंत्र द्वारा किया गया निलंबन को गलत बताया है। जिस पर संपूर्ण प्रकरण की जांच जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंप दी गई है। जो शिक्षा निदेशक के आदेश को नहीं मानते हैं उनसे निष्पक्ष न्याय की कैसे उम्मीद जताई जा सकती है। निलंबित प्रधानाचार्य नीलम की जांच मिलते ही अब यह कयास लगाया जाने लगा है कि नीलम की निलंबन के आदेश को जिला विद्यालय निरीक्षक स्वीकार नहीं करेंगे ।


कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य नीलम की नियुक्ति को ही शिक्षा निदेशक ने पूर्व में निरस्त कर दिया है। शिक्षा निदेशक के आदेश के बाद नीलम की ज्वाइनिंग रद्द हो गई। लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक के रहमों करम पर कानून नियम की धज्जियां उड़ा कर इनका प्रत्येक महीने वेतन दिया जा रहा है यह एक अलग जांच का विषय है। जबकि शिक्षा निदेशक द्वारा इनकी नियुक्ति को रद्द किए जाने के मामले में इनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षा निदेशक के आदेश पर रोक लगा दी है लेकिन सूत्रों की माने तो शिक्षा निदेशक का आदेश आज भी बहाल है और उस आदेश के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट का कोई आदेश नहीं आया है। फिर नियुक्ति रद्द होने के बाद इनका प्रधानाचार्य के पद पर बने रहना सवालों के घेरे में है और जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रत्येक महीना वेतन देकर सरकारी खजाने को चपत लगाए जाने के मामले में जांच कराए जाने की जरूरत है। प्रधानाचार्य नीलम की नियुक्ति निरस्त होने के बाद भी इन्हें वेतन दिए जाने के मामले में यदि आला अधिकारियों ने जांच कराई तो जहां नीलम पर गाज गिरना तय हैं। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक से इनकी वेतन की वसूली भी हो सकती है लेकिन क्या शिक्षा निदेशक के आदेश को संज्ञान लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक और प्रधानाचार्य नीलम के कारनामो की जांच कराएंगे प्रबंध तंत्र ने प्रधानाचार्य नीलम पर तीन वर्षों से लगातार वसूली का आरोप लगाया है। उसके जवाब में प्रधानाचार्य नीलम ने कहा कि कोरोना काल में वसूली के आरोप निराधार है। शिक्षा निदेशक द्वारा प्रधानाचार्य नीलम की नियुक्ति निरस्त किए जाने के बाद कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेज में विवाद बढ़ गया और उसी विवाद के बाद विद्यालय में खींचतान शुरू हुई है और बर्खास्त प्रधानाचार्य को  निलंबित किए जाने का कोई औचित्य ही नहीं था। लेकिन एक तरफ शिक्षा निदेशक से नियुक्ति रद्द होने के बाद प्रबंधक द्वारा उन्हें निलंबित कर दिए जाने से बौखलाई प्रधानाचार्य नीलम ने  प्रबंधक पर ही पर कोरोना काल में वसूली का आरोप लगाया है। जिस पर डीएम ने डीआईओएस को जांच के निर्देश दिये हैं जिला विद्यालय निरीक्षक से निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं लगाई जा सकती है।


सुशील केसरवानी 


₹443 करोड का नया निवेश करने का प्लान

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश के युवाओं को रोजगार देने और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कोल्ड चेन योजना और बैकवर्ड एवं फॉरवर्ड लिंकेज योजना को मंजूरी दी है। इस योजना का लाखों किसानों को फायदा मिलेगा। वहीं, पंद्रह हजार लोगों को रोजगार भी दिए जाएंगे। इसके साथ ही इस योजना के जरिए 443 करोड़ रुपए का नया निवेश करने का प्लान है।                 


धान क्रय केंद्रों पर किसान को कर रहे हैं गुमराह

धान क्रय केंद्रों पर किसानों को कर रहे गुमराह


कड़ा कौशाम्बी। योगी सरकार किसानों के हित में तमाम कार्य करने की बात रही है। लेकिन सरकार के कर्मचारी सरकार के काम में पानी फेर रहे हैं कहने को सरकार ने 1868 रुपए समर्थन मूल्य धान का निर्धारित कर रखा है।


लेकिन जब किसान क्रय केंद्रों पर धान लेकर जाता है तो उसे क्रय केंद्र में बैठे कर्मचारी परेशान करके वापस भेज देते हैं। किसान जब धान लेकर क्रय केंद्र में जाता है तो उसे यह कह कर कि सरकार ने किसानों से सिर्फ दो किस्मों के धान लेने का आदेश दिया है जो उन दो किस्मों की बात कर रहे हैं। उसने टाटा मंसूरी और दामिनी है जबकि हकीकत यह है कि कौशांबी में ज्यादातर कम दिनों की ब्राइट किसान लगाते हैं। क्योंकि यह जो ब्राइटी क्रय केंद्रों पर कहा जाता है लेने के लिए वह 150 दिनों की होती है। ज्यादा पानी और लेट होने की वजह से कौशांबी के किसान इस तरह के धान को नहीं लगाते हैं और अगर सरकार किसानों को इसी तरह के धान लेने के निर्णय में अडिग है तो पहले किसानों को जागरूक करना चाहिए।


अनुराग द्विवेदी


विजय को विशेष ओलंपिक का अध्यक्ष चुना

विजय मलांगड़ को चुना विशेष ओलंपिक भारत का जिलाध्यक्ष
जिला पार्षद पंकज सहोड़ बने महासचिव
सत्यदेव शर्मा सहोड़
मैहतपुर (ऊना)। विशेष ओलंपिक भारत जिला ऊना की इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक कर्नल (रि.) केसी शर्मा की अध्यक्षता में देहलां स्थित आश्रय में हुई। जिमसें विजय मलांगड़ को सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष चुना गया। जबकि महासचिव पद के लिए रायपुर सहोड़ां जिला परिषद वार्ड से जिला पार्षद पंकज सहोड़ को चुना गया। कविता जैन को कोषाध्यक्ष तथा सुरेंद्र राणा को प्रवक्ता चुना गया। कार्यकारिणी में प्रेमाश्रम ऊना की प्रिंसिपल सिस्टर संजना, मोहित, मोनिका शर्मा व नेहा कालिया को लिया गया है। इस मौके पर आश्रय संस्था देहलां के निदेशक सुरेश ऐरी, अमित राणा, राजेंद्र कुमार, अमित शर्मा, भपेंद्र सिंह, अमन शर्मा व संदीप शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विजय मलांगड़ ने कहा कि जिले के विशेष व्यक्तियों के उत्थान के लिए कार्य करने वाली इस संस्था के मुखिया की जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई हैं। इस पर खरा उतरने के लिए भरसक प्रयास करुंगा। जिले में विशेश दर्जा प्राप्त व्यक्तियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। इसके अलावा विशेष दर्जा प्राप्त बच्चों की खेलकूद गतिविधियों को भी जिले में बढ़ाया जाएगा।               


सपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव का निधन

सपा ने शोक सभा कर पूर्व राष्ट्रीय महासचिव लालता प्रसाद तिवारी के निधन को बताया अपूर्णनीय क्षति


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। वरिष्ठ समाजवादी व पूर्व राष्ट्रीय महासचिव लालता प्रसाद तिवारी के आकस्मिक निधन पर समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने शोक प्रकट करते हुए इसे पार्टी के लिए अपूर्णनीय छति बताया।श्री योगेश ने समाजवादी चिंतक राज नारायण और जनेश्वर मिश्र जी के करीबी और सोशलिस्ट पार्टी के ज़िलाध्यक्ष रहे लालता प्रसाद तिवारी जी के निधन को पार्टी की छति बताया।महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने सोशलिस्ट नेता लालता प्रसाद तिवारी के निधन पर शोक सभा में उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की हमेशा समाजवाद का झण्डा लेकर दबे कुचलों और वंचितों की आवाज़ बन कर कार्य करने वाले नेता के चले जाने से मुझे व्यक्तिगत आघात लगा है।महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी के अनुसार स्व लालता प्रसाद तिवारी का लखनऊ के केजीएमयू में गत दिवस निधन हो गया था।स्व लालता प्रसाद तिवारी के पुत्र शिवकुमार तिवारी वर्तमान में समाजवादी पार्टी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष हैं।शोक प्रकट करने वालों में योगेश चन्द्र यादव,सै०इफ्तेखार हुसैन,बासूदेव यादव,नागेन्द्र सिंह पटेल,अनिल यादव,सन्दीप पटेल,के के श्रीवास्तव,पंधारी यादव,रविन्द्र यादव रवि,विक्रम पटेल,सै०मो०अस्करी,किताब अली,मो०ज़ैद,ओ पी यादव,जय भारत यादव,मो०शारिक़,शाहिद प्रधान,आकिब जावेद खान,जी एस यादव,राकेश यादव,तारीक खान,काशान सिद्दीक़ी,मंजू यादव,निशा शुक्ला,मो०अज़हर,अभिमन्यू पटेल,शबी हसन आदि थे।


मरवाही प्रभारी ने ध्रुव को दी जीत की बधाई

रायपुर। राजस्व मंत्री और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के प्रभारी जयसिंह अग्रवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा कि मरवाही विधानसभा उपचुनाव में प्रचंड विजय पर डॉ. केके ध्रुव हार्दिक बधाई। इस जीत के लिए मैं क्षेत्र की जनता व कांग्रेस के समर्पित व मेहनती कार्यकर्ता को भी बधाई देता हूं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रेरक नेतृत्व में कांग्रेस का विजयरथ पूरी रफ्तार से दौड़ रहा है।                  


नीतियों के विरोध में कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन

भाजपा की जन विरोधी नीतियों के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन


अजय अनेजा


लालकुआ। लालकुआं तहसीलदार परिसर स्थित राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए सर्किल रेट के शासनादेश से नराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज त्रिवेन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार को पूरी तरह जन विरोधी बताते हुए सरकार द्वारा लगाए गए सर्किल रेट को तुरंत वापस लेने की मांग की। यहां नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आयोजित धरना प्रदर्शन में पहुंची नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हरदेश ने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार शासनादेश में संशोधन कर पूर्ववर्ती सरकार द्वारा जारी किए गए सर्किल रेटों के बराबर रेट लागू करें अन्यथा इसकी मार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों पर पड़ेगी। उन्होंने ने कहा कि वर्ष 2016 में कांग्रेस सरकार द्वारा जो शासनादेश जारी किया था बिल्कुल उसी शासनादेश को मौजूदा सरकार ने भी लागू किया है। लेकिन उस दौरान कांग्रेस सरकार द्वारा गरीबों को निशुल्क एवं मध्यमवर्गीय लोगों के लिए वर्ष 2000 का सर्किल रेट लगाया था। परंतु मौजूदा सरकार ने गरीबों के लिए वर्ष 2004 का सर्किल रेट लगा दिया और मध्यम वर्ग के लिए इस राशि को अत्यधिक बढ़ा दिया गया है। जिससे लालकुआं नगर में रहने वाले गरीब गरीब वर्ग के लोग अत्यधिक चिंतित हैं। तथा सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन मौजूदा सरकार तथा सरकार के प्रतिनिधियों के कानों में इस मामले को लेकर जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मामले में आंदोलनात्मक तरीके से उठा रही है। तथा इसे आगामी विधानसभा चुनाव में चुनावी मुद्दा भी बनायेगी।
उन्होंने ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार विकास के काम करना छोड़ कर आम जनता को परेशान करने पर तुली हुई है। जिसके चलते आम जनता का भाजपा से मोह भंग हो गया है। और आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की जनता भाजपा को करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि लंबे समय से लालकुआं की जनता को उनकी भूमि का मालिकाना हक मिलने का इंतजार था। परंतु मौजूदा सरकार ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। उन्होंने सरकार को जनविरोधी बताते हुए इस्तीफे की मांग की। इसमें मुख्य रूप से कांग्रेस नगर अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा पूर्व विधायक हरीश चंद्र दुर्गापाल पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा सभासद दीपक बतरा अनेक कांग्रेसी शामिल थे।                        


हवाई जहाज उड़ने से पहले उछला 'भूमि विवाद'

बरेलीः हवाईजहाज उड़ने से पहले उछला भूमि विवाद, दो महिलाओं ने मांगी नौकरी


राकेश शर्मा


बरेली। सिविल एन्क्लेव (एयरपोर्ट) का विवादों से भी गहरा नाता है। अभी तक हवाईजहाज उड़ा नहीं है। हवाई जहाज उड़ाने के लिये बरेली से लेकर लखनऊ और दिल्ली तक पैरवी हो रही है। अब नया विवाद खड़ा हो गया है। एयरपोर्ट को कुछ भूमि देने वाली मुड़िया अहमदनगर गांव की दो महिला किसान मुन्नी देवी और ऊषा देवी ने सरकारी नौकरी की मांग कर दी।
पहले दोनों महिलाओं ने राज्यपाल के नाम एयरपोर्ट अथॉरिटी के लिये अधिग्रहण हुई भूमि में खुद को सह खातेदार बनवा लिया था। नायब तहसीलदार रिठौरा की कोर्ट ने महिलाओं के हक में एक पक्षीय निर्णय देकर बरेली से लेकर लखनऊ तक के अधिकारियों की दिक्कतें बढ़ा दी थीं। अब महिलाओं ने नयी मांग कर दी। महिलाओं ने मुआवजे के बदले सरकारी नौकरी की मांग उठायी है। पांच साल के बाद नौकरी की मांग उठने पर अधिकारी टेंशन में आ गये हैं। प्रशासनिक अधिकारियों को समझ नहीं आ रहा कि महिलाओं के प्रार्थनापत्र पर क्या सुनवाई की जाये। महिलाओं ने कुछ भूमि का अभी तक मुआवजा नहीं लिया है। मुआवजा न लेने की बात कहते हुए दोनों ने नौकरी की मांग की है।
विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कार्यालय में प्रार्थना पत्र पहुंचने के बाद अधिकारी अब इसी उधेड़बुन में लगे हैं कि यह मसला कैसे हल किया जाए। अब इस मामले का हल ढूंढने के लिये भूमि अधिग्रहण करने वाली कमेटी के सभी पदाधिकारियों की दीपावली के बाद 18 नवंबर को बैठक बुलायी गयी है।
इस बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार पांडेय, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी मदन कुमार, एसडीएम सदर विशु राजा, तहसीलदार सदर आदि शामिल होंगे। बैठक बुलाने के पीछे महिलाओं को नौकरी देने के मामले का हल ढूंढना है। बैठक बुलाने का पत्र तैयार हो गया है। विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कार्यालय में तैयार हुए पत्र पर सोमवार को विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी मदन कुमार ने हस्ताक्षर भी कर दिये हैं।
महिलाओं की इतनी भूमि अधिग्रहण हुई
सिविल एन्क्लेव के निर्माण लिए वर्ष 2015 में आपसी समझौता के आधार पर मुड़िया अहमदनगर के कई किसानों की भूमि अधिग्रहण की गई थी। इसमें मुन्नी देवी और ऊषा देवी की भूमि भी अधिग्रहण हुई थी। बताते हैं कि 0.255 हेक्टेयर भूमि ऊषा देवी और इतनी भूमि मुन्नी देवी की अधिग्रहण की गयी।
2018 में दिया आदेश कोरोना काल में हुआ था। निरस्त
वर्ष 2017 में दोनों महिलाओं ने राज्यपाल के नाम दर्ज भूमि में सह खातेदार बनने के लिए नायब तहसीलदार रिठौरा की कोर्ट में अपील की। नायब तहसीलदार की कोर्ट ने अक्टूबर, 2018 में मुड़िया अहमदनगर की मुन्नी देवी और ऊषा देवी की अपील पर सुनवाई करते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी का पक्ष सुने बगैर फैसला सुनाते हुए दोनों को सह खातेदार बना दिया था। यह मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार पांडेय ने नाराजगी जताते हुये तहसीलदार सदर को मामले की सुनवाई करने के निर्देश दिये। तहसीलदार ने कोरोना काल में मामले की सुनवाई कर नायब तहसीलदार के आदेश को निरस्त कर दिया था। लेकिन महिलाओं का मसला फिर भी हल नहीं हुआ।              


चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...