सोमवार, 9 नवंबर 2020

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)


 नवंबर 10, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-86 (साल-02)
2. मंगलवार, नवंबर 10, 2020
3. शक-1980, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष, तिथि- दसवीं, विक्रमी संवत 2077।


4. प्रातः 06:35, सूर्यास्त 05:20।


5. न्‍यूनतम तापमान 14+ डी.सै., अधिकतम-29+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेंगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +91935030275                                                  (सर्वाधिकार सुरक्षित)                



रविवार, 8 नवंबर 2020

वाराणसी को 'पीएम' मोदी ने दी सौगात

वाराणसी। वाराणसी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। चूंकि वाराणसी ही मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है ऐसे में यह घोषणा राजनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण हो जाती है। पीएम मोदी सोमवार को वाराणसी में 614 करोड़ रुपये की लागत वाली करीब 37 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।               


2022 तक करना होगा वैक्सीन का इंतजार

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली के निदेशक एवं देश में कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रबंधन के लिए गठित नेशनल टास्क फोर्स के सदस्य डॉ रणदीप गुलेरिया ने आज कहा कि आम लोगों को कोरोना वैक्सीन के लिए वर्ष 2022 तक इंतजार करना होगा।               


अमेरिकाः बाइडन ने सर्मथकों को किया संबोधित

वाशिंगटन डीसी। 77 साल के जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गए हैं।जो बाइडेन डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे।जिन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को हराकर चुनाव में जीत हासिल की।अब जो बाइडेन 20 जनवरी, 2021 को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। जीत के बाद बाइडेन ने अपने समर्थकों को संबोधित किया और कहा कि अमेरिका के लोगों ने उनपर जो भरोसा दिखाया है, वो अभूतपूर्व है। वे वादा करते हैं कि राष्ट्रपति बनने के बाद वे तोड़ने का नहीं, बल्कि जोड़ने का काम करेंगे।           


छत्तीसगढ़ के घाटों पर नहीं बनेगा 'छठ पर्व'

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस वर्ष छठ महापर्व कोविड-19 के गाइडलाइन के तहत मनाया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान रखते हुए प्रशासन ने सार्वजनिक रूप से छठ पूजा मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही श्रद्धालुओं से यह अपील की है कि वो अपने घरों में घाट स्थापित कर छठ माता की पूजा करें। दिवाली के छह दिन बाद मनाए जाने वाले महापर्व छठ के दौरान भीड़ न उमड़े इसको देखते हुए प्रशासन ने इसे सार्वजनिक रूप से मनाने पर रोक लगाई है। वहीं सरगुजा में भी श्रद्धालु छठ पर्व को हर्षोल्लास और पूरी श्रद्धा से मनाते हैं। लेकिन कोविड-19 को देखते हुए इस वर्ष यहां घाटों पर छठ पर्व की रौनक देखने को नहीं मिलेगी। प्रशासन ने छठ समितियों के अध्यक्षों की बैठक बुलाकर अहम निर्णय लिया है।                 


'पीएम' मोदी का गुजरात को तोहफा

अहमदाबाद। अपने गृहनगर गुजरात के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तोहफा देते हुए रविवार को रो-पैक्स फेरी सेवा का उद्घाटन किया। इसका उद्घाटन सूरत के पास स्थित हजीरा से भावनगर जिले में स्थित घोघा तक किया गया। पीएम मोदी ने इस सेवा उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये किया।               


सैकड़ों स्थानो से नियमित उठना चाहिए कूड़ा

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। वसुंधरा के सेक्टर 19 में स्वच्छ वैशाली-वसुंधरा की टीम ने क्षेत्र के सफाई निरीक्षक योगेन्द्र यादव के साथ इलाके का दौरा किया। स्वच्छ वैशाली-वसुंधरा टीम ने सफाई निरीक्षक को क्षेत्र के अनेक ऐसे पॉइंट दिखाए जहां कूड़ा उठाने की नियमित व्यवस्था की जरूरत है। आपको बता दें कि स्वच्छ वैशाली-वसुंधरा टीम के सदस्य हर रविवार व अन्य छुट्टी के दिन इलाके की ग्रीन बेल्ट की सफाई करते हैं।  अफसोस की बात है कि इलाके के निवासी और साप्ताहिक पैठ बाज़ार के दुकानदार ग्रीन बेल्ट पर लगातार कूड़ा डालकर स्वच्छता के सिपाहियों की मेहनत बर्बाद कर देते हैं।             


शांतिपूर्ण ढंग से हुआ बार एसोसिएशन चुनाव

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। रविवार को बार एसोसिएशन के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गए। चुनाव परिणाम आधी रात के बाद आए। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर मनीष त्यागी चुने गए। उन्होंने नाहर सिंह यादव को 206 वोटों से हराया। मनीष त्यागी को कुल 989 मत मिले जबकि नाहर सिंह यादव को 783 वोट मिले। तीसरे नंबर पर 267 मतों के साथ सत्यकेतु सिंह रहे जबकि 10 मतों को निरस्त कर दिया गया।


सचिव पद


सचिव पद पर मनमोहन शर्मा चुने गए और उन्होंने नितिन यादव को 49 मतों से हराया। मनमोहन शर्मा को कुल 734 मत मिले जबकि नितिन यादव को 685 मतों से संतोष करना पड़ा। तीसरे नंबर पर 476 मतों के साथ कपिल देव त्यागी रहे। सचिव पद के लिए लाइट मोहन शर्मा को 107 वोट मिले, विकास चौधरी 28 मत प्राप्त करने में सफल रहे जबकि 30 वोट निरस्त कर दिए गए।               


'मिशन शक्ति अभियान' के तहत गिरफ्तार किया

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार


सावधान अब हाट बाजार में बहादुरगढ़ पुलिस शक्ति मिशन अभियान को लेकर है सतर्क


बहादुरगढ़ पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान के तहत एक के विरुद्ध की कार्यवाही


हापुड़। जानकारी अनुसार थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव भैना में लगने वाली साप्ताहिक पैंठ में उक्त यूवक को संदिग्ध गतिविधियों के चलते नजर रखते हुए थाना बहादुरगढ़ के भैना क्षेत्राधिकारी एस आई अजहर हसन को मिली सूचना पर सत्यभान निवासी नरसैना को दबोच लिया। थाना बहादुरगढ़ प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा अभियान मिशन शक्ति को सफल बनाते हुए अभियुक्त सत्यभान पुत्र पन्ना निवासी नरसैना थाना नरसैना जिला बुलंदशहर को गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना पर मु0अ0सं0 338/20 धारा 294 आइपीसी पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया है।             


शराब के नशे में मारी मोटरसाइकिल को टक्कर

अतुल त्यागी, मुकेेश सैनी, प्रवीण कुमार


हापुड़़ में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी लोगों की जान पर बन रहा है भारी, शराब के नशे में धुत वैन चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर


हापुड़। तेज रफ्तार वैन गाड़ी चालक ने नशे में धुत होकर मारी बाइक सवार को जोरदार टक्कर पीछे चल रही बाइक भी वैन गाड़ी में टकराई। गनीमत रही  पीछे से टकराई बाइक चालक को कोई चोट नहीं, आई बाइक क्षतिग्रस्त हुई। वही आगे चल रही बाइक हुई पूरी तरह क्षतिग्रस्त वैन कार का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ। घायल अवस्था में बाइक चालक को कराया पास के निजी अस्पताल में भर्ती। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को अपने कब्जे में लिया। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के स्याना बीवी नगर रोड का मामला।             


पुलिस ने रंगे हाथ 1 सटोरी को गिरफ्तार किया

अतुल त्यागी


हापुड़ कप्तान संजीव के निर्देशानुसार अपराधियों पर पिलखुवा पुलिस की नजर रंगे हाथों एक सटोरी गिरफ्तार


हापुड़। जैसे-जैसे त्यौहार नजदीक आते जा रहे हैं। वैसे ही हापुड़ पुलिस की नजर भी तेज होती जा रही है, दीपावली के नजदीक सटोरियों का क्रेज अधिकतर ज्यादा रहता है जिसको लेकर हापुड़ पुलिस अपराधियों पर नजर बनाए हुए हैं। मामला जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के बांके बिहारी मंडप के पास का है। जहां थाना इंचार्ज नरेश कुमार सिंह ने एक स्टोरी इरशाद पुत्र आस मोहम्मद को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से ₹820 की नगदी पर्ची गत्ता पेंसिल भी बरामद की है। त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए कप्तान संजीव सुमन के निर्देशों अनुसार पुलिस लगातार क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही है। पुलिस ने सटोरी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।           


अस्थाई बाजार व पार्किंग की होगी व्यवस्था

रायपुर। राजधानी में त्योहारी खरीदारी शुरू हो गई है, लेकिन पूजा सामान, फूल-बत्ती, दीये सहित अन्य चीजों के लिए लगने वाले अस्थायी बाजार की व्यवस्था भी प्रशासन ने अभी से शुरू कर दी है। दीपावली त्योहार को हफ्तेभर से भी कम समय बाकी है। इसलिए लोगों को भीड़ में होने वाले जाम से बचाने के लिए पुलिस, नगर निगम तथा जिला प्रशासन ने शहर के 15 से ज्यादा जगहों पर अस्थायी बाजार लगाने के लिए जगह चिन्हित की है।             


एमपीः जीजा ने नाबालिग से किया दुष्कर्म

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक 17 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका सगा जीजा है। आरोपी जीजा ने बलात्कार के बाद पीड़िता से अपनी दीदी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला हबीबीगंज थाना क्षेत्र की है।             


दिल्ली में जहरीली हवाओं का कहर जारी

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में लगातार वायु प्रदूषण बढ़ रही हैं, तीसरे दिन भी जहरीली हवा से राहत नहीं मिली। आज सुबह भी दिल्ली में कई स्थानों पर एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया। सीपीसीबी की माने तों आनंद विहार, जहांगीर पुरी, पंजाबी बाग और रोहिणी में एक्यूआई क्रमशः 431, 465, 426 और 424 दर्ज किया गया।  बता दें कल भी दिल्ली-एनसीआर के सभी शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 के पार रहा।               


नेता आडवाणी को पीएम की शुभकामनाएं

नई दिल्ली। भाजपा वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी 93 साल के हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी उन्होने ट्वीट कर कहा, भाजपा को जन-जन तक पहुंचाने के साथ देश के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले श्रद्धेय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। वे पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ही देशवासियों के प्रत्यक्ष प्रेरणास्रोत हैं। मैं उनकी लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं। बता दें उनका जन्म 8 नवंबर को कराची के एक सिंधी परिवार में हुआ था आडवाणी का परिवार विभाजन के बाद भारत आकर मुंबई में बस गया।                   


हिमाचल में फिर बरसा 'कोरोना' का कहर

शिमला। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर प्रिंसिपल खुद स्कूल को बंद करने का फैसला ले सकेंगे। उच्च शिक्षा निदेशालय ने स्थिति स्पष्ट करते हुए शनिवार को सभी जिला अधिकारियों को मौके को देखते हुए फैसला लेने की छूट दी है। सरकारी स्कूलों में अभी करीब तीस विद्यार्थी और सौ से अधिक शिक्षक संक्रमित हो चुके हैं। उधर, मंडी के तिब्बती स्कूल में 101 विद्यार्थियों के पॉजिटिव आने पर शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने शिक्षा निदेशक से रिपोर्ट मांगी है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि स्कूल और कॉलेज केंद्र से जारी एसओपी के तहत ही खोले गए हैं। इसमें हर स्थिति से निपटने को प्रोटोकाल तय है। सभी जिला अधिकारियों को पूरी जानकारी रखने को कहा है। सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि अगर संक्रमण के मामले बढ़ते हैं तो स्कूल-कॉलेजों को एहतियात के तौर पर बंद किया जा सकता है। निदेशालय से अलग से मंजूरी लेने की जरूरत नहीं है। जिला उपनिदेशक से चर्चा करने के बाद शिक्षण संस्थानों को कुछ समय के लिए बंद किया जा सकता है।                


लाइन दुरुस्त नहीं होने पर जनता देंगी धरना

पाइप लाइन दुरुस्त नहीं होने पर जलदाय विभाग के बाहर धरना देंगे


जल समस्या से त्रस्त वार्ड वासी


ब्यावर, (हेमन्त साहू)। वार्ड संख्या 51 के पार्षद हंसराज शर्मा व वार्ड वासियों ने जलदाय विभाग अजमेर रोड पीएचडी अधिशासी अभियंता को लिखित में जल से संबंधित समस्याओं के संबंध में ज्ञापन देने पहुंचे।  अधिशासी अभियंता की अनुपस्थिति अनुपस्थिति में  कनिष्ठ अभियंता मीणा को लिखित शिकायत पत्र सौंपा। गौरतलब है की पिछले कुछ महीनों से पेयजल की समस्या से परेशान होकर क्षेत्रवासी अजमेर रोड जलदाय विभाग पहुंचे एवं वहां विरोध भी प्रदर्शन किया था। क्षेत्र वासियों ने कहा कि जल्द ही इसाईयो का बाडिया मैं पाइप लाइन दुरुस्त नहीं होने पर जलदाय विभाग के बाहर धरना देंगे।  उक्त समस्याओं के लिए कनिष्ठ अभियंता मीणा  ने आश्वस्त किया कि जल्द ही आपकी समस्याओं का निदान कर दिया जाएगा। स्थानीय पार्षद पार्षद हंसराज शर्मा ने बताया कि पिछले कहीं दिनों से वार्ड में जल की सुचारू व्यवस्था नहीं है पानी न तो समय पर आता है ना निश्चित मात्रा में आता है।  इससे वार्ड वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  बाहरी क्षेत्र होने के कारण अधिकतर वार्ड वासी मेहनत मजदूरी कर अपना गुजारा करते हैं ऐसे में उनको पर्याप्त पेयजल उपलब्ध नहीं होना अपने आप में बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। वार्ड में अनेक क्षेत्रों धनलक्ष्मी कॉलोनी, शिव कॉलोनी, ईसाइयों का बाडिया मुख्य रूप से पेयजल की समस्या से ग्रसित है।  ईसाइयों का बाडय़िा में पिछले कई महीनों से पानी की पाइप लाइन टूटी हुई है जलदाय विभाग को वह उनके अधिकारियों को कई बार सूचित किया गया है परंतु अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।   पार्षद हंसराज शर्मा पार्षद मुन्नी देवी गहलोत, हरीश सांखला, सुनीता भाटी रामेश्वर गहलोत, नर्बदा,पिंकी,मुकेश,सेम्युअल जेम्स,संजय जेम्स,जुलियस, डेजी,जार्ज,जेनरूपसिंह,आदि क्षेत्रवासी उपस्थित थे।               


फर्जी हस्ताक्षर कर धोखाधड़ी करने का आरोप

चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर धोखाधडी करने का आरोप 


ब्यावर, (हेमन्त साहू)।  काबरा सदन, गणपति भवन के पास, प्रताप नगर निवासी अंकुर काबरा पुत्र नवल किशोर काबरा को जानबूझकर जानबूझ कर धोखाधड़ी पूर्ण आचरण करते हुए चेक पर फर्जी हस्ताक्षर करके फर्जी दस्तावेज बनाते हुए असली के रूप में उपयोग करने के आरोप में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं। गौरतलब है कि विनीता साहू पत्नी दिनेश साहू ने अपने अधिवक्ता प्रवीण जैन के मार्फत न्यायालय में परिवाद पेश कर आरोप लगाया था कि आरोपी अंकुर काबरा ने उसकी दी हुई राशि ₹1लाख पचास हजार के पुनर्भुगतान हेतु आईडीबीआई बैंक लिमिटेड की ऑनलाइन शाखा के खाते का चेक अपने हस्ताक्षर से जारी कर दिया था। लेकिन जब उन्होंने अपने भारतीय स्टेट बैंक के अपने खाते में समाशोधन हेतु चेक जमा करवाया तो आईडीबीआई की शाखा से हस्ताक्षर भिन्न होने के कारण लौटा दिया गया। उसके द्वारा किये गए कृत्य से साफ जाहिर हो गया कि आरोपी ने जानबूझकर ऐसा किया।                


शहीद के परिवारों को सुविधाएं देगी सरकार

राणा ओबराय
हरियाणा के मंत्री ओमप्रकाश यादव ने किया ऐलान,शहीद परिवार को सभी सुविधाएं देगी सरकार
चंडीगढ़/नारनोल। प्रदेश के सैनिक व अर्ध सैनिक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश यादव ने नागालैंड में सड़क हादसे में शहीद सुंदर पाल के गांव मूलौदी पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि सरकार द्वारा नियमानुसार दी जाने वाली सुविधाएं शहीद सुंदरपाल के परिजनों को दी जाएंगी। उन्होंने दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया साथ ही दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने की भगवान से विनती की।                


डीएल के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। जानकारी के अभाव में गाज़ियाबाद के सैंकड़ों निवासी आज भी अपने ड्राविंग लाइसेंस बनवाने, उसे रिनियु करने या फिर उसमें एड्रैस आदि बदलने के लिए आर टी ओ ऑफिस के बाहर लाइन में खड़े रहते हैं। जबकि परिवहन मंत्रालय ने गाज़ियाबाद जिले में काफी समय पहले से ही ई-टोकन व्यवस्था लागू कर दी है। एआरटीओ विश्वजीत सिंह ने बतया कि लाइसेन्स बनवाने सहित वाहन से संबन्धित सभी कार्य जैसे पंजीयन पुस्तिका की द्वितीय प्रति, पता परिवर्तन, हाइपोथैकेशन एंडोर्समेंट, हाइपोथैकेशन कैंसिलेशन, अनापत्ति प्रमाण-पत्र आदि कार्यों के लिए आप ऑनलाइन टोकन ले सकते हैं।               


बैंकों में निरस्त आवेदनों का पुनः निरीक्षण करें


  • आवेदन पत्र के निरस्तीकरण का कारण तर्कसंगत नहीं पाया गया तो संबंधित बैंक शाखा प्रबंधक के विरुद्ध नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी- अजय शंकर पांडे

  • समस्त बैंक द्वारा जो आवेदन पत्र निरस्त किए गए हैं, उन्हें एक बार पुनः रिन्यू करें: जिला अधिकारी


अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे द्वारा जिला उद्योग केंद्र खादी ग्रामोंउद्योग बोर्ड और एनआरएलएम द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट गाज़ियाबाद में की गई हैं। समीक्षा में यह पाया गया कि जिला उद्योग केंद्र द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत कुल 431 आवेदन पत्र प्रेषित किए गए हैं, जिसमें 271 आवेदन पत्र बैंक शाखाओं द्वारा निरस्त किए गए हैं, जोकि प्रेषित आवेदन पत्रों के सापेक्ष लगभग 63 प्रतिशत हैं।


आवेदन पत्र निरस्तीकरण की इतनी बड़ी संख्या पर जिला अधिकारी द्वारा नाराजगी प्रकट की गई हैं और बैंकों को यह निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा जो आवेदन पत्र निरस्त किए गए हैं, उन्हें एक बार पुणे रिन्यू कर ले। इसके उपरांत निरस्त आवेदन पत्रों की जांच जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा की जाएगी। यदि आवेदन पत्र के निरस्तीकरण का कारण तर्कसंगत नहीं पाया गया तो संबंधित बैंक शाखा प्रबंधक के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।


मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा में पाया गया कि 254 आवेदन पत्र प्रेषक के सापेक्ष 118 आवेदन पत्र निरस्त किए गए हैं। कुल स्वीकृत 55 आवेदन पत्रों के सापेक्ष मात्र 26 लाभार्थियों को ॠण वितरित किया गया हैं, स्वीकृति के उपरांत वितरण ना किए जाने का कोई औचित्य कारण नहीं हैं।


एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना के अंतर्गत कुल 31 आवेदन पत्र स्वीकृत किए गए हैं और मात्र 19 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया गया हैं। संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा बताया गया कि 30 सितंबर 2020 तक क्षरण की कोई बाध्यता नहीं थी। इसके उपरांत भी शाखा प्रबंधकों द्वारा ऋण वितरण में अपेक्षित तेजी नहीं दिखाई गई हैं।


भारतीय स्टेट बैंक इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया द्वारा स्वीकृति के बावजूद भी कोई ऋण वितरण नहीं किया गया हैं। सर्वाधिक खराब स्थिति इलाहाबाद बैंक की रही हैं। खादी ग्रामोंउद्योग रोजगार योजना में भी प्रगति संतोषजनक नहीं रही हैं। जिला अधिकारी द्वारा सभी बैंकों को जिला समन्वयक तथा लीड बैंक प्रबंधक एसपी यादव को निर्देश दिए गए हैं कि दिनांक 1 नवंबर 2020 को कल प्रातः 11 बजे पुन योजनाओं की समीक्षा की जाएगी, सभी शाखा प्रबंधक जिन प्रकरणों पर सुकृति और निर्गत कर चुके हैं, उनमें शत-प्रतिशत ऋण वितरण कर अवगत कराएं।


संयुक्त आयुक्त उद्योग और जिला ग्रामोद्योग अधिकारी को मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन लाभार्थियों के आवेदन पत्र स्वीकृत हो चुके हैं आज उनकी शत-प्रतिशत उपस्थिति बैंकों में सुनिश्चित कराई जाए। इसके उपरांत भी यदि कोई शाखा प्रबंधक ऋण वितरण नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध केस बनाकर एफआईआर के लिए प्रस्तुत किया जाएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, संयुक्त आयुक्त उद्योग बिजेंद्र कुमार, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी संजय श्रीवास्तव, जिला समन्वयक एनआरएलएम अग्रणी जिला प्रबंधक सहित सभी बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहे हैं।             


चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...