शनिवार, 7 नवंबर 2020

कोरोना काल के बाद बड़ा बदलाव होगा

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में शुमार आईआईटी दिल्ली 51वां दीक्षांत समारोह मना रहा है। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी भी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत हुए। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्टूडेंट्स को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना बहुत बदलाव लेकर आया है। पोस्ट कोविड यानी कि कोरोना काल खत्म होने के बाद जिंदगी बहुत अलग होने वाली है। इसमें बहुत बड़ी भूमिका सिर्फ और सिर्फ टेक्नोलॉजी की होगी। पीएम मोदी ने कहा कि साल भर पहले किसी ने नहीं सोचा था कि परीक्षाएं, दीक्षांत समारोह, मीटिंग सबकुछ वर्चुअल हो जाएगा लेकिन अब ऐसा हो रहा है। इस दौरान उन्होंने युवाओं से अपील की वह नए-नए इनोवेशन करें, जिससे लाखों-करोड़ों देशवासियों की जिंदगी में बदलाव लाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए देश अपने युवाओं को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस देने के लिए प्रतिबद्ध है। देश आपको कारोबार करने के लिए सुगम माहौल देगा। सरकार आपकी पूरी मदद करेगी, बस आप अपने नए-नए इनोवेशन से देशवासियों के जीवन को आसान बनाने पर काम कीजिए।               


भारत में कोरोना के 50,356 नए मामले

भारत में कोरोना के 50,356 नए मामले, कुल संक्रमित 84 लाख के पार


नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के 50,356 नए मामले सामने आने के बाद शनिवार को देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 84,62,080 हो गए। इनमें से 78 लाख से अधिक लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर 92.41 प्रतिशत हो गई है।                


एससी का फैसला, सवर्णों को मिला न्याय

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। अनुसूचित जाति और जनजाति अधिनियम की आड़ में सवर्णों पर हो रही ज्यादती पर अब विराम लग गया है। सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि जब तक आरोप पूरी तरह से पुष्ट नहीं हो जाता, साक्ष्य प्रस्तुत नहीं होते, तब तक एससी/एसटी एक्ट के प्रावधानों के तहत किसी पर भी अपराध दर्ज नहीं किया जा सकता। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सवर्णों को देश में बड़ी राहत के साथ न्याय भी मिला है, क्योंकि अब तक इन अधिनियमों का देश में दुरूपयोग हो रहा था, जिसकी वजह से निर्दोष सवर्णजन प्रताड़ित हो रहे थे।


प्रक्षेपण यान 10 उपग्रहों के साथ लांच किया

पालूराम


नई दिल्ली। अंतरिक्ष की दुनिया में कई कामयाबी के झंडे गाड़ चुके इसरो (ISRO) ने आज यानी शनिवार को एक इतिहास रच दिया है। इसरो के प्रक्षेपण यान PSLV-C49 को 10 उपग्रहों के साथ लॉन्च किया गया। 3 बजकर 12 मिनट पर इसे लॉन्च किया गया। पहले इसे 3 बजकर 2 मिनट पर लॉन्च किया जाना था। जिन उपग्रहों को लॉन्च किया गया उनमें भारत का एक 9 अंतरराष्ट्रीय विदेशी उपग्रह शामिल है। इनमें भारत का EOS-01 (अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट) लिथुआनिया का एक प्रौद्योगिकी डेमन्स्ट्रेटर, लक्समबर्ग के चार मैरीटाइम एप्लीकेशन सैटेलाइट अमेरिका के चार लेमुर मल्टी मिशन रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट को लॉन्च किया गया। सभी उपग्रहों को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुक्रवार दोपहर शुरू हुआ था। जिसे आज दोपहर 3.12 बजे सभी सैटेलाइट्स को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेश सेंटर से लॉन्च कर दिया गया। भारत के इस उपग्रह को लॉन्च किया गया है उसका काम बेहद ही अहम है। EOS-01 अर्थ ऑब्जरवेशन रिसेट सैटेलाइट का ही एक अडवांस्ड सीरीज है। इसमें सिंथेटिक अपर्चर रडार लगाया गया है। जो किसी भी समय किसी भी मौसम में पृथ्वी पर नजर रख सकता है। तस्वीरें ले सकता है। देश की सुरक्षा के लिए यह बेहद ही अहम साबित होगा। इससे हर पल सीमाओं की निगरानी संभव हो सकेगी।                 


'एक रैंक एक पेंशन' योजना की बधाई दी

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी सरकार द्वारा एक रैंक एक पेंशन योजना लागू करने के निर्णय के पांच वर्ष पूरे होने पर सशस्त्र बलों के पूर्व कर्मियों को बधाई दी। मोदी ने ट्वीट किया कि पांच वर्ष पहले आज ही के दिन भारत ने वीरता पूर्वक देश की रक्षा करने वाले अपने महान सैनिकों का कुशल क्षेम सुनिश्चित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया।               


मोदी सरकार ने रद्द किए 4 करोड़ राशन कार्ड

मोदी सरकार ने रद्द किए 4 करोड़ से ज्यादा राशन कार्ड, जानिए वजह


नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अब तक 4 करोड़ से ज्यादा राशन कार्ड रद्द कर दिए है। आइए बताते है कि क्या वजह रही जो केंद्र सरकार ने इतनी भारी संख्या में राशन कार्ड रद्द करवा दिए है। गौरतलब है कि करीब सात साल में 4 करोड़ से ज्यादा राशन कार्ड रद्द किए जा चुके हैं। ये जानकारी उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की ओर से दी गई है। आइए जानते हैं कि आखिर इसकी क्या वजह है।
मंत्रालय के मुताबिक सही लाभार्थियों की पहचान करने के लिए साल 2013 से 2020 के बीच 4.39 करोड़ फर्जी राशन कार्डों को रद्द किया गया है। हालांकि, रद्द किये गए राशन कार्डों के बदले में सही और योग्‍य लाभार्थियों/परिवारों को नियमित तौर पर नये कार्ड जारी किए गए हैं। मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पीडीएस के जरिए 81.35 करोड़ लोगों को बेहद कम कीमत में खाद्यान्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है. यह साल 2011 की जनगणना के मुताबिक देश की जनसंख्‍या के दो तिहाई लोग हैं। वर्तमान में देश के 80 करोड़ से ज्‍यादा लोगों को केन्‍द्र द्वारा जारी रियायती दरों- तीन रुपये, दो रुपये और एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर से हर महीने खाद्यान्‍न (चावल, गेहूं और अन्‍य मोटे अनाज) उपलब्‍ध कराया जा रहा है।
दरअसल खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग (एनएफएसए) ने बताया कि सार्वजनिक वितरण व्‍यवस्‍था (पीडीएस) में सुधार और पारदर्शिता के लिए ये अभियान चलाया गया था। गौरतलब है कि बीते दिनों सरकार ने नए साल में एक देश और एक राशन कार्ड को भी अनिवार्य करने का ऐलान किया था। इसका मतलब ये हुआ कि आप एक राशन कार्ड पर देश के किसी भी हिस्से में अपने हिस्से का राशन ले सकते हैं। हालांकि आपको बता दें कि राशन कार्ड को आधार से लिंक कराना अब अनिवार्य हो गया है। अगर आपने आधार को लिंक नहीं कराया तो आने वाले वक्त में राशन कार्ड रद्द किया जा सकता है।               


प्रयागराजः विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
विकास कार्यों में लापरवाही या उदासीनता किसी भी स्तर पर क्षम्य नहीं


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में संगम सभागार में 37 विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की प्रगति के सम्बंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा है कि कार्यों में लापरवाही या उदासीनता किसी भी स्तर पर क्षम्य नहीं है। कार्यों में लापरवाही या उदासीनता पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को ससमय कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। समय से कार्य पूर्ण नहीं होने पर सम्बंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने उर्जा विभाग की समीक्षा करते हुए सरकारी विभागों में विद्युत बकायें की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। विद्युत बकायें की सही जानकारी न दे पाने पर एवं पिछली बैठक में निर्देशित करने के बाद भी उचित कार्यवाही न कर पाने पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग को कठोर चेतावनी जारी करते हुए चेताया कि ऐसी लापरवाही क्षम्य नहीं की जायेगी। लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने राजमार्गों की अनुरक्षण की स्थिति के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी ली और निर्देशित किया कि सड़क के गड़ढ़ों को तत्काल भर दिया जाये। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां कहीं भी उनके क्षेत्र में सड़कों पर गड़ढे है, उसकी जानकारी पत्र के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समय से वी0डी0ओ0 द्वारा जानकारी न दिए जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। सेतुओं के निर्माण के सम्बंध में जानकारी लेते हुए फूलपुर व मेजा में चल रहे सेतु निर्माण के कार्यों को ससमय पूरा करने के निर्देश दिये। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के लिए कहा है। पशुधन विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने समय से निराश्रित पशुओं के टीकाकरण एवं गोवंशीय पशुओं की इयर टैगिंग के कार्य को पूरा कराने के सख्त निर्देश दिये। साथ ही निराश्रित गोवंश के लिए चलाये जा रहे प्राइवेट गौशालाओं से सम्पर्क स्थापित कर पशुओं को वहां भिजवाने की व्यवस्था करें। उन्होंने वी0डी0ओ0 को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में पराली जलने की घटना होने पर सम्बंधित क्षेत्र के वी0डी0ओ0 के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी। पराली प्रबंधन के लिए मनरेगा के तहत गड़ढ़े खोद कर कम्पोस्ट खाद बनाये जाने के लिए गांव के प्रधानों को प्रेरित किया जाये। इसकी मानीटरिंग मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा की जाये। पंचायतीराज विभाग के द्वारा आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि इस समय सभी स्कूल बंद है। उन्होंने इसका लाभ उठाकर विद्यालयों में कराये जाने वाले निर्माण कार्य को समय से पूरा कर ले। विद्यालय के अंदर टाइल्स लगाने का हर-हाल में दिसम्बर माह तक पूरा कर ले साथ ही बांउड्रीवाॅल एवं शौचालय, पानी का कार्य 100 प्रतिशत नवम्बर माह तक पूरा करा ले। ग्राम विकास विभाग के द्वारा कराये जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के बारे में जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जो लाभार्थी भूमिहीन है, उनका सर्वे कर उनकी सूची तत्काल सम्बंधित एसडीएम को उपलब्ध करा दे, जिससे कि आगे की कार्यवाही की जा सके। खाद्य एवं रसद विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत आधार सीडिंग एवं प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित कराने के लिए कहा। समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एवं वृद्धा पेंशन योजना की प्रगति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने विधवा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, श्रम विभाग की समीक्षा में श्रमिक पंजीयन, अधिष्ठान पंजीयन एवं उपकर संग्रहण, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की प्रगति की समीक्षा की और कहा कि पेंशन का कोई भी कार्य शेष नहीं रहना चाहिए साथ ही वृद्धावस्था पेंशन की जानकारी लेने पर बताया गया कि वी0डी0ओ0 स्तर पर ज्यादातर प्रकरण लम्बित है, इस पर नाराजगी जताते हुए सभी सम्बंधित वी0डी0ओ0 को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि हरहाल में 5 नवम्बर तक आयें आवेदनों को दीवाली के पहले निस्तारित किया जाये। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास के निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी-श्री आशीष कुमार, जिला विकास अधिकारी-श्री ए0के0 मौर्या, अर्थ संख्ययिकी अधिकारी-श्री प्रेमचन्द्र मौर्या, पी0डी0डी0आर0डी0ए0-श्री के0के0 सिंह सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद थे।         


शाहजहांपुरः नशे में युवक ने लगाई फांसी

शाहजहांपुर शराब के नशे में युवक ने लगाई फांसी मौत


जलालाबाद। शराब के नशे में युवक ने शनिवार को घर में फांसी लगा ली। घर के बाहर से गुजरते लोगों ने शव को झूलता हुआ देखा तो पुलिक को सूचना दी गई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बता दें कि जलालाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला नौसारा के दयाल नगर वार्ड निवासी प्रमोद गुप्ता घर मे अकेला ही रहता था। प्रमोद गुप्ता होटलों और ढाबों पर काम कर के जीवन यापन करता था। मोहल्ले वालों ने बताया कि उसके परिवार के अधिकांश लोगों की मृत्यु हो चुकी थी। जिस वजह से वह अवसाद में रहता था। अकेलेपन के कारण शराब का आदी हो गया था। शनिवार की सुबह शराब के नशे में मोहल्ले में गाली गलौज कर रहा था। फिर अचानक अपने घर चला गया कुछ ही देर बाद उसके चीखने चिल्लाने की आवाज आना बंद हो गई। मोहल्ले से निकलते लोगो ने उसका शव बरामदे में फंदे से झूलता हुआ देखा तो पुलिस को सूचना कर दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोहल्ले वालों ने अंतिम संस्कार के लिए चंदा कर रुपये इकट्ठे किये। जिन रुपये को पुलिस को दे दिया गया।             


वायरोलॉजी सेंटर को विकसित किया जाएगा

दोहरा हत्याकांड सुनकर दोनों ने बनाया हत्या का प्लान


लखनऊ। इस बैठक में कोविड-19 के नियंत्रण के लिए संचालित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए आगे की रणनीति तय की जाए। लखनऊ में वायरोलाॅजी सेन्टर की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि इसे नेशनल इन्स्टीट्यूट आफ वायरोलाॅजी, पुणे की तर्ज पर विकसित किया जाए। योगी ने कहा कि किसानों को पराली न जलाने के सम्बन्ध में जागरूक किया जाए। इस सम्बन्ध में पब्लिक एड्रेस सिस्टम का भी इस्तेमाल किया जाए। ग्राम प्रधान एवं अन्य लोगों से संवाद तथा सहयोग के माध्यम से पराली जलाने की रोक-थाम की जाए। उन्होने कहा कि धान क्रय केन्द्रों का सुचारु संचालन कराया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि धान क्रय केन्द्रों पर किसानों को कोई असुविधा न हो और उन्हें एमएसपी का लाभ मिले। उन्होंने मण्डी शुल्क में कमी के निर्णय को शीघ्र लागू करने के निर्देश भी दिए हैं।             


ट्रक-पिकअप में टक्कर, 1 की मौत 3 घायल

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार


हापुड़। महिन्द्रा पिकअप के आगे चल रहे ट्रक में टक्कर लगीं। महिन्द्रा पिकअप में सवार चार लोग घायल। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। ईलाज के दौरान एक की मौत, तीन घायल, दो की हालत गंभीर। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के हाइवे पर स्थित सागर होटल के पास की घटना।                     


बॉलीवुड फैला रहा है हिंदूफोबिया, विरोध दर्ज

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। दशकों से बॉलीवुड, ब्यूरोक्रेसी, मीडिया और तथाकथित बुद्धिजीवी हिन्दू देवी देवताओं और मान्यताओं का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीके से बदनाम करने में लगा हुआ है। फिल्मों में अधिकतर पुजारी या धर्मगुरु भ्रष्ट, व्यभिचारी और बलात्कारी दिखाए जाते हैं जबकि अच्छे काम करने वाले पात्र ईसाई या मुस्लिम दिखाए जाते हैं। किन्तु सोशल मीडिया के इस दौर में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो बॉलीवुड द्वारा फैलाए जा रहे हिंदुफ़ोबिया का प्रखर विरोध कर रहे हैं। ऐसा ही एक ट्विटर हैंडल है। जिसने काफी कम समय में अप्रत्याशित लोकप्रियता हासिल की है। सितंबर 2020 में शुरू किए गए इस अकाउंट को अब 63.6 हज़ार लोग फॉलो कर रहे हैं। इस ट्विटर हैंडल से पुरानी और नई बॉलीवुड फिल्मों के ऐसे क्लिप्स पोस्ट किए जाते हैं जिनमें जानबूझ कर हिन्दू देवी-देवताओं और मान्यताओं की नकारात्मक छवि प्रस्तुत की गई है।             


सामाजिक सहयोग से निशुल्क आधार कार्ड कैंप

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। रोटरी क्लब ऑफ गाज़ियाबाद ग्रीन ने आज वसुंधरा के सेक्टर 16 में एक निशुल्क आधार कार्ड कैंप लगाया। यह कैंप वैश्य समाज वसुंधरा और रोहिला समाज गाज़ियाबाद के सहयोग से लगाया गया। इस कैंप में 200 से भी अधिक लोगों ने अपने आधार कार्ड बनवाए और उनमें एड्रेस आदि अपडेट किए। कैंप का शुभारंभ क्षेत्रीय पार्षद अरविन्द चौधरी (चिंटू) ने किया। कैंप में वैश्य समाज के प्रधान अनिल अग्रवाल, महासचिव पुनीत मित्तल, रोटेरी क्लब गाज़ियाबाद ग्रीन के जीएस रो. संजय जैन, एजीई रो. सुशील चांडक,  गाज़ियाबाद ग्रीन के प्रधान रो. संजय रोहिला, क्लब ट्रेनर पुनीत मित्तल, क्लब की प्रथम महिला रीतू रोहिला, और सचिव रो. अवलोक अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।               


गाजियाबादः 98 पेटी अवैध पटाखेंं बरामद

अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। पुलिस द्वारा अवैध आतिशबाज़ी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत सिहानी गेट पुलिस ने बीती रात बीएम कंपाउंड के एक मकान में छापा मार कर 98 पेटी अवैध आतिशबाज़ी बरामद की। इस संबंध में पुलिस ने दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है। अवैध आतिशबाज़ी के साथ पकड़े गए आरोपियों के नाम कर्ण कुमार और नितिन गर्ग हैं। दोनों आरोपी गाज़ियाबाद के ही रहने वाले हैं और दीवाली पर स्टॉल लगा कर आतिशबाज़ी बेचने का कारोबार करते हैं।                  


केंद्र व राज्य सरकार के विरुद्ध रोष व्यक्त किया

श्रीराम मौर्य


शिमला। कांग्रेस कमेटी ने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर की अध्यक्षता में लाहुल-स्पीति में शून्य तापमान के बीच शुक्रवार को केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर रोष-प्रदर्शन किया। इस दाैरान जिला के तमाम कांग्रेस पदाधिकारी व कर्याकर्ता माैजूद रहे। कुलदीप राठौर ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर जल्द ही सरकार ने अटल टनल में सोनिया गांधी की पट्टिका को नहीं लगाया, तो बहुत बड़े आंदोलन के लिए वह तैयार रहे।


उन्होंने यह भी कहा कि इस चेतावनी को प्रदेश व केंद्र सरकार हल्के में ना लेते हुए गंभीरता से ले। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बीच वह इस तरह के प्रदर्शन करना नहीं चाहते थे, लेकिन सरकार ने उन्हें मजबूर किया है, क्योंकि जिस तरह से सोनिया गांधी की पट्टिका को निकाला गया है, वह लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि केलांग में भी उनकी पार्टी के लोगों ने मामला दर्ज करवाया है। उसकी भी गंभीरता से जांच होनी चाहिए। कुलदीप ठाकुर ने जहां जयराम सरकार की आलोचना की तो अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के कार्यों की प्रशंसा की जिन्होंने लाॅकडाउन के दाैरान जरूरतमंदों की सहायता की। प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ने प्रदर्शन के दौरान ड्यूटी पर तैनात उन सीआईडी कर्मचारियों पर चुटकी ली कि वे भी यहीं-कहीं घूम रहे हैं। ऐसे में वे सरकार व केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी तक यह संदेश पहुंचा दें कि पट्टिका को जल्द लगाया जाए। कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने भी रैली को संबोधित किया। जिला लाहुल-स्पीति के प्रभारी महेश्वर चौहान, जिलाध्यक्ष ग्यालसन ठाकुर सहित तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।


वहीं लाहुल-स्पीति कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि पट्टिका हटाने से इतिहास नहीं बदला जा सकता। लाहुल-स्पीति का हर नागरिक व बच्चा जानता है कि टनल किसकी देन है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 14 नवंबर तक सोनिया गांधी की पट्टिका को नहीं लगाया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।                 


हिमाचलः घर-घर जाकर होगा कोरोना टेस्ट









हिमाचल में अब घर-घर जाकर किया जाएगा लोगों का कोरोना

















श्रीराम मौर्य

कांगड़ा। प्रदेश में कोरोना का कहर अभी जारी है। ऐसे में कोरोना के मरीजों की पहचान करने के लिए सरकार ने नया कदम उठाया है। हिमाचल में अब घर-घर जाकर लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। 18 नवंबर से स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अलावा पीएचसी व सीएचसी में तैनात डॉक्टर भी घर-घर जाकर टेस्ट करेगी। यह अभियान करीब एक महीने तक चलेगा। कोरोना के लक्षणों वाले मरीजों की पहचान करने के बाद इनके सैंपल लिए जाएंगे। अगर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसे अस्पताल लाया जाएगा। प्रदेश सरकार ने इसका खाका तैयार कर लिया है। इसी सप्ताह सभी डीसी और जिला चिकित्सा अधिकारियों को शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।








गाैर हो कि प्रदेश के तीन जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इनमें मुख्यमंत्री का गृह जिला मंडी, शिमला और कुल्लू शामिल हैं। इन तीनों जिलों में एक सप्ताह से काफी मामले बढ़े हैं। जिला शिमला में 683, मंडी 615 और कुल्लू जिले में 556 एक्टिव मामले हैं। हिमाचल में कोरोना से 359 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला शिमला में सबसे ज्यादा 82 और कांगड़ा में 74 मौतें हुई हैं। सरकार ने भी स्वास्थ्य विभाग को मामलों पर अंकुश लगाने के साथ सैंपल की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल ने बताया कि सरकारी दफ्तर में अधिकारियों और कर्मचारियों की रैंडम सैंपलिंग के लिए कहा है।            













राइट टू रिकॉल लोकतंत्र पर हमलाः शैलजा

राणा ओबराय
कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने राइट टू रिकॉल बिल को लोकतंत्र पर बताया प्रहार
चंडीगढ। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने हरियाणा विधानसभा में सरकार द्वारा लाए गए राइट टू रिकॉल बिल को लोकतंत्र पर प्रहार बताया है। उन्होंने कहा कि यह बिल पूरी तरह से जनविरोधी है। इसके साथ ही कुमारी सैलजा ने प्रदेश में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर उच्च स्तरीय जांच करवाने और मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की फीस बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की है। कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा विधानसभा में सरकार द्वारा पंचायती राज में लाया गया राइट टू रिकॉल बिल लोकतंत्र पर प्रहार है। इसके साथ ही अब जनता द्वारा सीधे चुने गए मेयर के विरुद्ध भी अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जब राइट टू रिकॉल का प्रावधान सांसदों, विधायकों के लिए नहीं है तो हरियाणा में पंचायती राज और मेयर के खिलाफ यह क्यों लाया जा रहा है? कुमारी सैलजा ने कहा कि इससे विकास कार्य ठप हो जाएंगे। गांवों में धड़े बंदी को बढ़ावा मिलेगा और सामाजिक ताना बाना टूटेगा। इससे निरंतर अस्थिरता का माहौल बना रहेगा। बार-बार चुनाव होने से पैसों व संसाधनों की भी बर्बादी होगी। यदि बार-बार निर्वाचित उम्मीदवार को खारिज़ करना शुरू कर दिया गया तो बार-बार चुनाव किए जाएंगे। चुनाव एक खर्चीली प्रक्रिया है जहाँ सरकार का पैसा तो खर्च होता ही है साथ ही उम्मीदवारों द्वारा भी खर्च किया जाता है। यदि बार-बार चुनाव हुए तो आर्थिक के साथ-साथ सामाजिक समस्याएं भी खड़ी होंगी।
कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार द्वारा आनन फानन में लाए गर यह प्रावधान किसी भी तरह से तर्कसंगत नहीं है। यह पूरी तरह जनविरोधी हैं। उन्होंने कहा कि बिना विपक्षी दलों से बातचीत किए, बिना फीडबैक लिए आनन-फानन में पास किया गया यह बिल बताता है कि सरकार की नीयत बिल्कुल भी ठीक नहीं है। इसके साथ ही कुमारी सैलजा ने हरियाणा प्रदेश में जहरीली शराब से हो रही मौतों और सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की फीस बढ़ोतरी को लेकर हरियाणा सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के कई हिस्सों में जहरीली शराब से 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और यह आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में नकली शराब बनाने वाले गिरोह की सक्रियता किसकी शह पर बनी हुई है? यह हरियाणा प्रदेश में चरमराई हुई कानून व्यवस्था का एक और बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार जिम्मेदार है। इससे पहले लॉकडाउन में हरियाणा प्रदेश में हुए शराब घोटाले पर पर्दा डालने का काम इस सरकार ने किया। जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से तुरंत उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में फीस बढ़ोतरी को लेकर कुमारी सैलजा ने कहा कि यह सरकार गरीब वर्ग को शिक्षा से वंचित करना चाहती है। सरकार मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस फीस को 53 हजार से बढ़ाकर 10 लाख तक कर रही है। यह बढ़ोतरी बिल्कुल भी बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। यह बढ़ोतरी हरियाणा प्रदेश के युवाओं के हितों पर कुठाराघात है। देश के किसी भी सरकारी कॉलेज में एमबीबीएस की इतनी फीस नहीं है। आखिर हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार केंद्र सरकार की परिपाटी पर चलते हुए क्यों गरीबों की दुश्मन बनी हुई? इस बढ़ोतरी को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए।                 


महाराष्ट्र सरकार की तानाशाही के विरुद्ध रोष

महाराष्ट्र सरकार की तानाशाही के विरुद्ध जताया रोष


विश्व हिंदू परिषद ओर बजरंग दल ने सौपा ज्ञापन   


हेमंत शाहू     


ब्यावर। विश्व हिंदू परिषद ओर बजरंग दल द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौपा है। ज्ञापन में महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा तानाशाही रवैया अपनाते हुए निहत्थे ओर निर्दोष देश के वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी को किसी पुराने और झूठे मामले में बहाना बनाकर गिरफ्तार किया गया है।गौरतलब है कि जिस मामले में पूर्व में क्लीन चिट भी मिल गई थी, लेकिन अब कायराना और अनैतिक तरीके से गिरफ्तार किया गया है जो अत्यंत निंदनीय है। अत: समस्त राष्ट्र वादियों और संगठनों की मांग है कि उन्हें तुरंत प्रभाव से रिहा किया जाए और केंद्र सरकार इस विषय पर अतिशीघ्र संज्ञान लेवे। क्योंकि ऐसी अवस्था में देश का माहौल बिगडऩे की पूरी संभावना है। आम जन के मन में लोकतंत्र से भरोसा उठ जाएगा और कोई भी भविष्य में कोई भी निष्पक्ष पत्रकारिता नहीं कर पाएंगे।                    


बेटे को लेकर 17वीं मंजिल से कूदी महिला, मौत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में महिला ने बेटा के साथ 17वें फ्लोर से छलांग लगाई, दोनों की मौत


विजय भाटी


गौतम बुध नगर। शनिवार की सुबह दिन निकलते ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट से दर्दनाक वारदात सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने तीन-चार साल के बेटा के साथ सोसायटी की 17वीं मंजिल से छलांग लगा दी। दोनों की मौत हो गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही पूरी सोसायटी के लोग एकत्र हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर जांच कर रही है।


मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज-1 हाउसिंग सोसायटी के टॉवर बी-2 टावर में रहने वाली महिला ने 17वें फ्लोर से अपने मासूम बेटा के साथ छलांग लगा दी। बेटे की उम्र तीन या चार साल बताई जा रही है। महिला ने बेटे के साथ टावर से कूदकर आत्महत्या कर ली है। दोनों की मौत हो गई है। हादसे के बाद सोसायटी के सिक्योरिटी स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने महिला और बेटा के शव को कब्जे में ले लिया है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला और उसके पति के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस विवाद के चलते पति घर छोड़कर चला गया। दूसरी ओर महिला ने बेटा के साथ फ्लैट से कूदकर आत्महत्या कर ली है। महिला का पति अभी सोसाइटी में नहीं है। उसे तलाश किया जा रहा है। दूसरी ओर परिजनों को सूचना दे दी गई है। जानकारी जुटाई जा रही है। जल्दी ही पूरी जानकारी मिल जाएगी।                



ग्राम पंचायतः 45 दिन, 34 परसेंट राशि बाकी

संदीप मिश्र


लखनऊ। ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 25 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। प्रधानों के कार्यकाल में सिर्फ 45 दिन शेष हैं।  ऐसे में पंचायतों में अब तक 66 प्रतिशत धनराशि व्यय कर विकास कार्य कराए गए हैं। शेष 34 प्रतिशत बची 18 करोड़ रुपये धनराशि से विकास कार्य कैसे पूर्ण कराए जा सकेंगे। मेरठ के जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि वर्तमान में जिले की 479 ग्राम पंचायतों में आवंटित की गई धनराशि से स्कूलों में कायाकल्प कार्य, सड़क, सीसी, खड़ंजा, नाली निर्माण, सामुदायिक शौचालय, शौचालय निर्माण, वॉटर हार्वेस्टिंग, हैंडपंप रिबोर, खाद्य के लिए गड्ढे खोदने का कार्य कराया गया है। इन कार्यों को कराने में पंचायतों से लगभग 66 प्रतिशत धनराशि व्यय की है। अभी भी पंचायतों में लगभग 34 से 40 प्रतिशत तक धनराशि शेष है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों का 25 दिसंबर में कार्यकाल समाप्त होने वाला है। इससे पूर्व ही शेष बची आवंटित धनराशि से भी पंचायतों में कार्य कराए जाने हैं।  जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि शासन ने वर्ष 2020 में पंचायतों में विकास, निर्माण कार्य कराए जाने को 53 करोड़ रुपये धनराशि पंचायतों में भेजी गई। उसमें से प्रधानों ने अपनी-अपनी पंचायतों में से 60 से 66 प्रतिशत 34.98 करोड़ रुपये धनराशि व्यय कर ली है। उसके बाद भी ग्राम पंचायतों के खातों में अभी भी लगभग 18.02 करोड़ रुपये अवशेष बचे हैं। इस धनराशि को भी पंचायतों में कार्य कर व्यय किया जाना है।


 


कोविड काल में हुई खरीद की जांच से ग्राम पंचायतों में बढ़ी हलचल-
शासन द्वारा एसआईटी गठित कर कराई गई जांच में कई जनपदों में कोविड कॉल में की गई खरीद में गड़बड़ी पाए जाने के पश्चात शासन द्वारा अवशेष भुगतान रोके जाने के आदेश निर्गत किए जाने से ग्राम पंचायतों में हलचल तेज हो गई है। डीपीआरओ पर निर्देश जारी करने के पश्चात पंचायत सचिवों में जांच के परिणाम को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कोविड काल में ग्राम पंचायतों द्वारा की गई इंफ्रारेड थर्मामीटर एवं पल्स ऑक्सीमीटर की खरीद में गड़बड़ी की शिकायतों के चलते शासन द्वारा एसआईटी गठित कर जांच कराई गई थी। जांच के दौरान कई जनपदों में गड़बड़ी सामने आने के पश्चात शासन ने सभी जनपदों में खरीद से संबंधित विवरण उपलब्ध कराने तथा अवशेष भुगतान पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। इसे लेकर डीपीआरओ द्वारा पंचायत सचिवों को पत्र जारी किया गया है। शासन जारी निर्देशों से पंचायत सचिवों में हलचल शुरू हो गई है। जनपद में भी कोविड काल में खरीदे गए दोनों उपकरण के मूल्य में तमाम ग्राम पंचायतों में काफी अंतर होने की बात सामने आई है। इससे अधिक मूल्य पर उक्त उपकरण खरीदने वाले पंचायत सचिवों की टेंशन बढ़ गई है। डीपीआरओ नीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि शासन द्वारा मांगी गई सूचना तैयार कर भेजी जा रही है।             


जन-समस्याओं को कैसे समझेंगे अधिकारी

पता नहीं किस तरह की भाषा में जन समस्या को समझाया जाए
बिजनौर। यह फोटो आज 2 बजे लिया गया है जो चांदपुर नगर पालिका परिषद के बजरिया बाजार का है ।श्री गांधी आश्रम के सामने पुलिया पर पड़ा जाल पिछले दो हफ्ते से टूटा पड़ा है । 3 नवंबर को सोशल मीडिया में  फोटो डालकर  समस्या के समाधान  का अनुरोध किया गया था  जिस पर आज तक ध्यान नहीं दिया गया  परंतु  आज  यही जाल  दूसरी साइड के   कोने  से 1 फुट ऊंचा उठ गया है । जो खतरे से खाली नहीं है। निरंतर त्योहार होने के कारण बाजार में जबरदस्त भीड़ हैं।
सभासद पता नहीं इस और क्यों नहीं ध्यान दे रहे हैं कि यह सार्वजनिक समस्या है और इसमें खर्च भी ज्यादा नहीं है। ईमानदारी से ₹1000 से ज्यादा खर्च नहीं आएगा । जनता को परेशानी उठाने के लिए मजबूर किया जा रहा है । 
अब तो यह कहना ही उचित होगा कि सार्वजनिक समस्या को जब अनुरोध के माध्यम से नहीं समझाया जा सकता तो फिर दूसरा रास्ता ही अपनाने को मजबूर किया जा रहा है। क्या सत्ता के नेता गणों को यह क्षति ग्रस्त  जाल दिखाई नहीं दे रहा है। अधिकारियों के इस अनसुने कृत्य से सरकार की बदनामी नहीं हो रही है क्या?
 जनता के धन से लाखों रुपए  सभासदों को  कमीशन के रूप में बांटने वाली  नगर पालिका विशेष परिस्थिति में ₹1000 खर्च करने के लिए भी तैयार नहीं है । यह भ्रष्टाचार नहीं है तो क्या है । जिम्मेदार अधिकारी  जवाब दें । फिर तो नगर में नगर पालिका के नाम पर चंदा मांग कर इस कार्य को पूर्ण कराया जाएगा।


अजय कुमार कौशिक 


पत्थर मारकर की गई महिला की हत्या

रायपुर। राजधानी रायपुर में शुक्रवर देर रात सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के मोतीनगर इलाके में महिला की पत्थर मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। सरस्वती नगर थाना प्रभारी रमेश मरकाम ने बताया कि मृतका की शिनाख्त काली बाई नायक पति तीरथ उम्र 42 वर्ष निवासी मोतीनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने महिला के सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी है। सरस्वती नगर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीमें मामले की जांच में जुटी है।             


कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...