गुरुवार, 22 अक्तूबर 2020

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)


 अक्टूबर 23, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-68 (साल-02)
2. शुक्रवार, अक्टूबर 23, 2020
3. शक-1979, अश्विन, शुक्ल-पक्ष, तिथि- सप्तमी, विक्रमी संवत 2078।


4. प्रातः 60:10, सूर्यास्त 06:20।


5. न्‍यूनतम तापमान 20+ डी.सै.,अधिकतम-33+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेंगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275                                                  (सर्वाधिकार सुरक्षित)               



बुधवार, 21 अक्तूबर 2020

हर व्यक्ति 'पीएम' मोदी के साथः योगी

जमुई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि भारत का हितैषी हर व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है। साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने से सबसे अधिक पीड़ा राहुल गांधी और असदुद्दीन औवैसी को हुई है। जमुई में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत का हितैषी प्रत्येक व्यक्ति मोदी जी के साथ खड़ा है और उनके साथ कदम मिलाकर काम करना चाहता है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इसके नेता पाकिस्तान की तारीफ करने में लगे हैं।               


किम जोंग की जेल में भीख मांगते हैं कैदी

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग उन ने अपनी जेलों में क्रूरता की सारी हदें पार कर दी हैं। एक मानवाधिकार समूह ने खुलासा किया है कि किम जोंग उन का प्रशासन सुनवाई से पूर्व बंदियों को रखने के लिए बनाई गई जेल में कैदियों के साथ पशुओं से भी खराब व्यवहार करता है। एक बंदी को तो 16 घंटे तक पैर मोड़कर बैठे रहने के लिए बाध्य किया गया। एक पूर्व बंदी ने बताया कि महिला कैदियों के साथ जेल में रेप भी हो जाता है। अमेरिका स्थित संस्था ह्यूमन राइट वॉच ने उत्तर कोरिया की जेलों में बंद रहे कई लोगों से किए साक्षात्कार के आधार पर वहां की जेलों में अमानवीय व्यवहार और घटिया सुविधाओं का खुलासा किया। इन बंदियों ने बताया कि जेलों के अंदर बंदियों को जमकर प्रताडि़त किया जाता है। बता दें कि परमाणु हथियारों से लैस नॉर्थ कोरिया ने खुद को दुनिया से काट रखा है जिससे उसके आपराधिक न्याय प्रणाली के बारे में बाहरी दुनिया को बहुत कम पता है।               

भारत में कोरोना के 54,044 नए मामले

भारत में कोविड-19 के 54,044 नए मामले।


नई दिल्ली। भारत में लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के दैनिक नए मामलों की संख्या 60,000 से नीचे रही। कोरोना वायरस संक्रमण के 54,044 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 76,51,107 तक पहुंच गए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में संक्रमण के कुल 54,044 मामले सामने आए, जबकि पिछले 24 घंटे में 717 और मौतें होने से मृतकों की संख्या 1,15,914 हो गई।
अब तक कुल 67,95,103 लोगों ने इस बीमारी से निजात पाई है। राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों के ठीक होने की दर अब 88.81 प्रतिशत हो गई है। जबकि मृत्यु दर 1.51 प्रतिशत है। कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार पांचवें दिन आठ लाख से नीचे रही।
आँकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,40,090 है, जो कुल मामलों का 9.67 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 के मामले 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार चले गए थे।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, मंगलवार को 10,83,608 नमूनों की जांच के साथ ही देश में 20 अक्टूबर तक कुल 9,72,00,379 नमूनों की जांच हो चुकी है।           


चीन से जंग की तैयारी में जुटी 'ताइवानी सेना'

ताइपे/ बीजिंग। दक्षिण चीन सागर में चीनी ड्रैगन के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए ताइवान की वायुसेना ने जंग की तैयारी तेज कर दी है। ताइवान की एयरफोर्स ने सोमवार को अपना वार्षिक हवाई युद्धाभ्यास शुरू कर दिया। इस दौरान ताइवान के एयर डिफेंस सिस्टम को किसी भी हमले से निपटने के लिए परखा गया। ताइवान की वायुसेना ने कहा कि 35 एमएम की तोपों ने दुश्मन के लड़ाकू विमानों को आकाश में बर्बाद करने के लिए जमकर गोले दागे। चीन से लगातार हो रहे हवाई अतिक्रमण के बीच ताइवान की वायुसेना ने कहा कि वह अपने एयरस्पेस की रक्षा करने के लिए तैयार है। ताइवान की वायुसेना ने बताया कि हवाई अभ्यास के दौरान शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। तोपखाना यूनिट ने रात को भी जोरदार तरीके से गोले दागकर अपनी क्षमता से दुनिया को रू-ब-रू कराया। इस दौरान ताइवान के रेडार सिस्टम ने पूरे आकाश पर कड़ी निगरानी रखी। वायुसेना ने कहा कि इस दौरान जवानों ने अपनी क्षमता का जोरदार प्रदर्शन किया। उधर, ताइवान की वायुसेना के फाइटर जेट ने हुआलिएन स्थित चिया शान एयरबेस पर ड्रिल किया। ताइवान की एयरफोर्स ने बताया कि इस अभ्यास में एफ-16, स्वदेशी रक्षा विमान, मिराज-2000 और पी-3सी विमान हिस्सा ले रहे हैं।             

शामलीः डीएम को सीएम के नाम ज्ञापन दिया

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन श्रीमति जिलाधिकारी महोदया जसजीत कौर को दिया। श्रीमति जिलाधिकारी महोदया को ज्ञापन राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद झंझोट के नेतृत्व में काजल वाल्मीकि प्रदेश प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेश शिमला देवी नंदू प्रसाद वाल्मीकि जिला महामंत्री अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस कार्यवाहक जिला अध्यक्ष रामस्वरूप बाल्मीकि पूर्व सभासद अरुण झंझोट, मुकेश कुमार, विशाल कुमार, सुमित सौदाई, बलवीर सिंह, सौदाई सलेश, चंद परविंदर कुमार कूड़ा ना ने ज्ञापन ने बताते हुए अनुरोध किया कि कि शामली नगर की मलिन बस्तियों में विकास कार्य कराए जाएं और संपूर्ण जनपद में मुख्य मार्गो को बनवाया जाए एवं ग्रामीण क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त गलियों में भी विकास कार्य कराए जाएं और ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चे व छतिग्रस्त मकानों को कड़ियों के क्षतिग्रस्त मकानों को पक्का बनवाए जाने की आवास योजना साडे 3 वर्षों से उत्तर प्रदेश में  बंद पड़ी है। पूर्व की भांति ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे मकानों व क्षति मकानों को बनवाए जाने के लिए बजट उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में भिजवाया जाए और ग्रामीण क्षेत्रों में एवं शामली जनपद में वह मोहल्ला पंसारी आन वाल्मीकि कॉलोनी में निवासरत क्षतिग्रस्त मकानों को पक्का बनवाने के लिए जांच कराई जाए। इनसे आधार कार्ड की छाया प्रति एवं बैंक खाते की छाया प्रति वह आवेदन पत्र लेकर स्वीकृत कराकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ इन्हें भी दिलाए जाने की मांग की और शामली मॉल आनंद प्रसाद कॉलोनी के उत्तम कुमार बाल्मीकि पुत्र स्वर्गीय सूरज वाल्मीकि सफाई कर्मचारी शामली नगर पालिका परिषद को कोरोना योद्धा को कोराना संकटकाल में जिस एरिया में कोरोना पॉजिटिव मिले थे। उस एरिया में उत्तम कुमार द्वारा प्रथम आवश्यक सेवा प्रदान करते हुए कोरोना की चपेट में आने पर शामली जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया और उसके बाद शामली जिला चिकित्सालय से उत्तम कुमार वाल्मीकि को जनपद सहारनपुर पिलखनी चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया। जिसमें हमें उत्तम कुमार के परिवार से मिलने पर उत्तम कुमार के परिवार ने हमें बताया कि जिला सहारनपुर चिकित्सालय पिलखनी मे जो उपचार चल रहा था। वेंटिलेटर की मशीन बंद की हुई थी और ऑक्सीजन भी उत्तम कुमार को नहीं मिल पाई और पूछने पर वेंटिलेटर की मशीन खराब  बताई  गई यह तमाम बातें उत्तम कुमार की पत्नी द्वारा उसके परिवार द्वारा हमें बताई गई। पिलखनी चिकित्सालय से 9 10 20 20 को मृत्यु होने के बाद उत्तम कुमार को पुलिस द्वारा शामली श्मशान घाट में ले जाकर उत्तम कुमार के परिवार को श्मशान घाट में बुलवा कर उत्तम कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। इसके बाद 10 दिन बीत  जाने पर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा दुखी परिवार को संवेदना व्यक्त करने उनके निवास पर कोई नहीं पहुंचा। पीड़ित दुखी परिवार से मिलने के लिए प्रशासनिक अधिकारी जाकर मिले और उन्हें दुख व्यक्त करते हुए सरकार घोषित द्वारा 5000000 रुपए मुआवजा एवं एक सरकारी नौकरी दिलाने के लिए संबंधित कानूनी पूरी प्रक्रिया करा कर इस परिवार की मदद कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में अरविंद झंझोट कुमारी काजल वाल्मीकि रामस्वरूप बाल्मीकि पूर्व सभासद नंदू प्रसाद, वाल्मीकि सुमित सोदाई, बलवीर सिंह, सौदाई मुकेश कुमार, विशाल कुमार, शिमला देवी, सलेख चंद, परविंदर कुमार कुडाना शामिल हुए।                         


डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...