सोमवार, 19 अक्तूबर 2020

'प्रदूषण' के खिलाफ सरकार का प्लान

वायु प्रदूषण के खिलाफ सरकार का प्लान, इस पर बनाए एप को डाउनलोड करने की अपील की।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। मोदी सरकार के केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रदूषण आज के वक्त की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे प्रदूषण से निपटने के लिए अपने मोबाइल फोन में श्री एप डाउन लोड करें। इससे उन्हें विभिन्न शहरों में प्रदूषण की स्थिति का सही अपडेट मिलता रहेगा। जावड़ेकर ने कहा कि देश में प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल तक पहुंच गया है। इस समस्या से निपटने के लिए सरकार ने इलेक्ट्रिकल व्हीकल पॉलिसी लॉन्च की है। वर्तमान में देश में 2 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल दौड़ रहे हैं। आने वाले वक्त में ये वाहन और लोकप्रिय होंगे।  कल लोगों के साथ फेसबुक लाइव कार्यक्रम करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि देश में वायु प्रदूषण के पीछे प्रमुख कारक यातायात, उद्योग, अपशिष्ट, धूल, पराली, भूगोल एवं मौसमी दशाएं हैं। मंत्री ने कहा कि प्रदूषण की समस्या एक दिन में हल नहीं की जा सकती है। प्रत्येक कारक से निपटने के लिए लगातार प्रयास की जरूरत है। जावड़ेकर ने कहा कि वे खुद ई-वाहन का इस्तेमाल करते हैं। उनके पास ई-स्कूटी है। और इसे अपने घर पर चार्ज करते हैं। मंत्री ने कहा कि सरकार बीएस छह ईंधन लेकर आई, जिसने वाहनों के उत्सर्जन को 60 फीसदी तक कम कर दिया। वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए मेट्रो और ई- बसों को लाया गया है।            


भारतीय सेना ने चीनी सैनिक को दबोचा

नई दिल्ली/ बीजिंग। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के एक सैनिक को पूर्वी लद्दाख के डेमचोक सेक्टर में सोमवार को उस समय पकड़ लिया गया जब वह वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भटक कर भारतीय क्षेत्र में आ गया था। भारतीय सेना ने यह जानकारी दी। सेना ने बताया कि चीनी सैनिक की पहचान कॉर्पोरल वांग या लान्ग के रूप में की गयी है। उसे ऑक्सीजन, भोजन और गर्म कपड़े सहित जरूरी चिकित्सा सहायता मुहैया करायी गयी है।                 


बलिया का नाम लेने से डर लगने लगाः सीएम

जब बलिया का जिक्र आया: समाज में अलग पहचान बनाने वाली महिलाओं से बात कर रहे थे मुख्यमंत्री योगी, अचानक बोल पड़े अब तो बलिया का नाम लेने से डर लगने लगा है।


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के दुर्जनपुर गांव में कोटे की दुकान को लेकर गोलीकांड और एक ग्रामीण की पुलिस अफसरों की मौजूदगी में हत्या का मामला इन दिनों में चर्चा में है। रविवार को इस असर राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर भी देखने को मिला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अपने आवास पर मिशन शक्ति को लेकर वर्चुअल संवाद कर रहे थे। जैसे ही बलिया की एक महिला जनप्रतिनिधि ने अपना परिचय दिया तो योगी ने घटना का जिक्र किए बगैर कहा कि अब तो बलिया का नाम लेने से ही डर लगता है। यह सुनते ही सभी ठहाका मारकर हंसने लगे। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।
मिशन शक्ति के बाबत कर रहे थे। संवाद
दरअसल, सीएम योगी ने नवरात्रि के पहले दिन शनिवार से प्रदेश के 75 जिलों, 521 ब्लॉकों, 59000 पंचायतों, 630 शहरी निकायों और 1535 थानों के माध्यम से 180 दिन के लिए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने का प्रशिक्षण, सुरक्षा, सम्मान के प्रति जागरुक करने के लिए मिशन शक्ति शुरू किया है। पहले चरण में इस अभियान को जागरुकता आधारित रखा गया है। दूसरे चरण में मिशन शक्ति के क्रियान्वयन पर बल दिया जाएगा। रविवार को योगी आदित्यनाथ ने इसी दिशा में अपने सरकारी आवास से महिला जनप्रतिनिधियों जैसे ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, पार्षदों, नगर निकास अध्यक्षों से वर्चुअल संवाद कर रहे थे।
बलिया की महिला प्रधान से क्या-क्या बातें हुई
महिला प्रधान स्मृति सिंह। प्रणाम सर आपको नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
सीएम योगी।आपको और पूरे बलिया वासियों को भी बहुत-बहुत बधाई, अब तो बलिया का नाम लेने से डर लगता है।
महिला प्रधान। बहुत अच्छा लग रहा है। आपसे बात करके, मेरी बहुत दिनों से इच्छा थी। कि आप से रूबरू होऊं। आज यह मेरा सपना साकार हो पाया और मैं कल के लिए आपको लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहती हूं। पेट्रोलिंग के लिए जो हेल्पलाइन ने बनाया है। उसके लिए नवरात्रि का पहला दिन शुभ मुहूर्त पर और महिलाओं के लिए नया उपहार देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
सीएम योगी। पहली बार आप ग्राम प्रधान बनी हैं। आपके गांव की आबादी को बहुत ज्यादा है। क्या कर रहे हैं। आप गांव में। 
महिला प्रधान। सर, जब मैं गांव में प्रधान बनी थी। तो आपको याद होगा, निर्भया कांड याद होगा तब से मुझे अपने गांव के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ी। मैंने ग्राम प्रधान क्षेत्र में सीएससी का निर्माण कराया, सिलाई कढ़ाई की भी ट्रेनिंग दिलाई।
सीएम योगी ने क्यों ऐसा कहा।
दरअसल, दुर्जनपुर में 15 अक्टूबर को पंचायत भवन पर कोटे की दुकान को लेकर बैठक चल रही थी। एसडीएम बैरिया सुरेश पाल, सीओ चंद्रकेश सिंह, बीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह और रेवती थाने का पुलिसबल भी मौजूद थी। आरोप है। कि इसी दौरान विवाद होने पर धीरेंद्र सिंह ने जयप्रकाश पाल की हत्या कर दी। इसके बाद वह भाग निकला। मामले में एसडीएम और सीओ को निलंबित भी कर दिया गया था। सभी आरोपियों पर गैंगस्टर और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की भी बात कही है। मुख्य आरोपी धीरेंद्र समेत अब तक 11 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है।             


त्योहारी सीजन में हालात गंभीर हो सकते हैं


अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों को आगाह करते हुए सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस ‘कोविड-19′ संक्रमण के नए मामलों में आई कमी को देखकर लापरवाही बरतने से इस त्योहारी मौसम में स्थिति गंभीर हो सकती है। डब्ल्यूएचओ की दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने सोमवार को कहा कि इस क्षेत्र में हाल में कोरोना संक्रमण के ताजे मामलों में हल्की गिरावट आई है लेकिन इससे निश्चिंत होने की जरूरत नहीं है। इस क्षेत्र में अब भी कोरोना संक्रमण के अधिक मामले हैं। कोरोना महामारी का कहर अब भी जारी है और इसके प्रसार को रोकने के लिए लगातार सावधानी भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारी मौसम और सर्दी के मौसम में हमारे लापरवाही बरतने से कोरोना संक्रमण की स्थिति और गंभीर हो सकती है। संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लगातार प्रयास आवश्यक है। उन्होंने कहा कि त्योहारी मौसम में हमें एक व्यक्ति के रूप में अपनी जिम्मेदारी उठानी चाहिए कि हम शारीरिक दूरी का पालन करेंगे तथा हाथों की स्वच्छता का ख्याल रखेंगे। हम मास्क पहनेंगे और छींकनें तथा खांसने के समय कोविड-19 अनुकूल व्यवहार का पालन करेंगे। लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों को नजरअंदाज करना चाहिए और जिस जगह पर हवा की आवाजाही ठीक न हो या वो जगह खुली न हो और ताजी हवा न आ पाये, वहां नहीं रहना चाहिए। डॉ खेत्रपाल ने कहा कि सदस्य देश कोरोना टेस्ट की क्षमता बढ़ाने का सम्मिलित प्रयास कर रहे हैं ताकि संक्रमित व्यक्तियों का पता जल्द चल पाये और उनके संपर्क में आये लोगों की समय पर ट्रैकिंग हो पाये तथा संक्रमित व्यक्ति का समुचित उपचार शुरु हो जाये। इसी जज्बे के साथ हमारा प्रयास बरकरार रखने की जरूरत है।             


योगी ने होमगार्ड कमांडेंट को किया बर्खास्त

योगी ने होमगार्ड कमांडेंट को किया बर्खास्त, घूस लेते वायरल हुआ था वीडियो


लखनऊ। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आर्थिक भ्रष्‍टाचार के मामले में होमगार्ड विभाग के एक जिला कमांडेंट को बर्खास्‍त करने का आदेश दिया है। राज्‍य सरकार के प्रवक्‍ता ने सोमवार को कहा कि बुलंदशहर में तैनाती के दौरान जिला कमांडेंट मुकेश कुमार ने आर्थिक भ्रष्‍टाचार किया था। निलंबन के दौरान उनके खिलाफ जांच चल रही थी।               


एसओजी-सर्विलांस की टीम को मिली सफलता

जनपद की पिलखुवा पुलिस और एसओजी/ सर्विलांस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता
अतुल त्यागी 
हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 रिलायंस रोड़ स्थित फेक्ट्री के बाहर से आधा दर्जन हथियार बंद, बदमाश ट्रक को लूट कर फरार हो गये थे। क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। एसओजी सर्विलांस की संयुक्त टीम ओर पिलखुवा पुलिस तभी से ही बदमाशों को फड़कने के लिए प्रयास कर रही थीं। मिली सफलता मुठभेड़ के दौरान दोनों टीमों ने बदमाशों को पुरी तरह से घेर लिया। उसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जबाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में लगी पुलिस की गोली बदमाश गोली लगने से हुआ घायल। घायल बदमाश सहित आधा दर्जन यानी 9 बदमाशों को किया गिरफ्तार। पुलिस की गोली लगने से घायल हुए बदमाश को पुलिस ने कराया, पास के अस्पताल में भर्ती बदमाशों के कब्जे से 6 दिन पहले लूटा गया। ट्रक पुलिस ने किया बरामद गिरफ्तार किए गए बदमाशों की क्राइम कुंडली खंगालने में पुलिस जुटी।         


ट्रक ने मारी टक्कर, पुलिसकर्मियों सहित 3 घायल

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


पुलिस को बेकाबू ट्रक ने मारी टक्कर 2 पुलिसकर्मी व ट्रक ड्राइवर घायल


हापुड। सुबह-सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर बाबूगढ़ थाने के नजदीक पुलिस जीप में एक बेकाबू ट्रक ने टक्कर मारी।टक्कर में घायल हुए दो पुलिसकर्मी मुकेश ड्राइवर व राजकुमार हेड कांस्टेबलव व ट्रक ड्राइवर घायल हुए। जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। थाना बाबूगढ़ के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग 9 का मामला। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुुटी।                 


बाराबंकीः सड़क हादसे में मासूम की मौत

बाराबंकी: सड़क हादसे में पांच माह की मासूम की मौत


बाराबंकी। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे मे पांच माह के मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीतापुर जनपद के थाना रामपुर कला के ग्राम सेमरा निवासी सर्वजीत यादव सोमवार को बाइक से अपनी पत्नी दीपा यादव 20 वर्ष व पांच माह की पुत्री आरोही के साथ बाबागंज कस्बा में रिश्तेदारी में जा रहे थे।                 


बचाव-उपचार की प्रभावशाली प्रणाली बनाएं

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में कमी आने पर संतोष व्यक्त करते हुए महामारी से बचाव व उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। वह आज यहां एक उच्चस्तरीय बैठक में ‘अनलॉक’ व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनपद लखनऊ में कोविड-19 के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरती जानी चाहिए। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग कोविड अस्पतालों से नियमित संवाद रखें तथा लोगों के ठीक होने की दर को और बेहतर करने का प्रयास करें। योगी ने बैठक में इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि धान क्रय केन्दों का नियमित निरीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को कोई असुविधा न हो।             


रोग-तनाव को लेकर 1 दिवसीय सेमिनार आयोजित

भीखी। शहीद भगत सिंह यादगारी लाइब्रेरी में साहित्य कला मंच और तर्कशील सोसायटी की ओर से मानसिक रोग व बढ़ रहे तनाव के बारे में एक दिवसीय सेमिनार करवाया गया। इसमें मुख्य अतिथि साहित्यकार श्याम सुंदर थे। समागम की प्रधानगी पंजाब पुलिस के रिटायर्ड आइजी अमर सिंह चहल ने की। श्याम सुंदर ने लोगों में बढ़ रहे मानसिक रोग तथा बढ़ रहे तनाव संबंधी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोगों में बढ़ रहे तनाव और मानसिक परेशानी का मुख्य कारण है। उन्होंने कहा कि साहित्य से जुड़कर हम लोग अंधविश्वास से दूर रह सकते हैं। रिटायर्ड आइजी अमर सिंह चहल ने कहा कि साहित्य के साथ जुड़कर हम अपने समाज को एक नई दिशा दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि अंधविश्वास से मानव जुर्म की ओर बढ़ जाता है। मानसिक परेशानी के चलते कई घटनाओं को अंजाम देता है। पुस्तकें पढ़ने से मनुष्य काफी हद तक इन अंधविश्वास से दूरी बनाने में सफल होता है।                 


20 लाख की लागत से तैयार होगी सिविल लाइन

सोनीपत। कबीरपुर स्थित हरिजन बस्ती में सीवर लाइन डालने का काम शुरू हो गया। क्षेत्र में 20 लाख रुपये की लागत से सीवर लाइन दबाई जाएगी। इस 500 मीटर की सीवर लाइन से आसपास की गलियों को सीवर समस्या से छुटकारा मिलेगा। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने पाइल लाइन दबाने के कार्य का शुभारंभ किया।


चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग ने मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री इमरती देवी के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की ओर से ‘आइटम‘ वाली टिप्प्णी किए जाने के मामले में सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर जरूरी कार्रवाई की मांग की। आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस मामले में कमलनाथ से जवाब मांगा। बयान में कहा गया है, ‘‘खबरों के माध्यम से पता चला है कि कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के डबरा में एक सभा के दौरान एक महिला मत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की। आयोग एक नेता की ओर से दिए गए इस गैरजिम्मेदाराना और अपमाजनक बयान की कड़ी निंदा करता है।’’ महिला आयोग के मुताबिक, इस मामले में जरूरी कार्रवाई के लिए निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा गया है। इससे पहले, महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा था कि आयोग कमलनाथ को नोटिस भेज रहा है और चुनाव आयोग को भी पत्र लिख रहा है।


गौरतलब है कि इमरती देवी के खिलाफ डबरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे के लिए चुनाव प्रचार करते हुए कमलनाथ ने रविवार को कहा था, ‘‘डबरा से सुरेश राजे जी हमारे उम्मीदवार हैं। सरल स्वभाव के, सीधे-सादे हैं। ये तो उसके जैसे नहीं हैं। क्या है उसका नाम?’’


इसी बीच वहां मौजूद जनता जोर-जोर से ‘इमरती देवी’, ‘इमरती देवी’ कहने लगी। इसके बाद कमलनाथ ने हंसते हुए कहा, ‘‘मैं क्या उसका (डबरा की भाजपा प्रत्याशी का) नाम लूं। आप तो उसको मेरे से ज्यादा पहचानते हैं। आपको तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था। ये क्या आइटम है?’’ गौतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के विश्वस्त 21 विधायकों ने मार्च में कांग्रेस और राज्य विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इन विधायकों में इमरती देवी भी शामिल हैं। इस घटनाक्रम के बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिर गई थी। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में तीन नवंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना 10 नवंबर को होगी।


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...