बुधवार, 14 अक्तूबर 2020

इजराइल में 18 तक बढ़ाया लॉकडाउन

इजराइलः लॉकडाउन नहीं हटेगा


जेरूसलम। बेंजामिन नेतन्याहू सरकार ने साफ कर दिया है कि इजराइल में लॉकडाउन फिलहाल नहीं हटाया जाएगा। सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि फिलहाल, लॉकडाउन 18 अक्टूबर तक बढ़ाया जा रहा है। अगर जरूरत हुई तो इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कुछ दिन पहले भी कहा था कि हालात ऐसे नहीं हैं कि लॉकडाउन के नियमों में ढील दी जा सके। पिछले शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक बनाई गई थी। हालांकि, जरूरी सुविधाओं में कुछ राहत भी दी गई है। इस दौरान ग्रॉसरी स्टोर्स और मेडिकल स्टोर्स खुले रहेंगे। कोई भी व्यक्ति घर से एक किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय नहीं कर सकेगा। पहचान पत्र साथ में रखने होंगे।



हथकड़ी के खिलाफ दायर याचिका खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी को हथकड़ी लगाने के खिलाफ दायर याचिका की खारिज


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आरोपियों को हथकड़ी लगाने से रोकने के लिए दिशानिर्देश देने की मांग वाली दायर याचिका को बुधवार को खारिज कर दिया। मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे की अगुवाई वाली पीठ ने याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र एम. शर्मा से कहा कि कुछ कैदी बहुत खतरनाक होते हैं। और उन्हें हथकड़ी लगाने की जरूरत होती है। प्रधान न्यायाधीश ने पूछा कि हम स्वीकार करते हैं। कि इसे (एक्स्ट्राजूडिशियल किलिंग) रोका जाना चाहिए, लेकिन हम इसे कैसे रोक सकते हैं। शर्मा ने कहा कि वह यह नहीं कह रहे थे। कि अभियुक्त को हथकड़ी नहीं लगाई जानी चाहिए, लेकिन इसके लिए मजिस्ट्रेट के सामने अनुरोध करने की आवश्यकता है। उन्होंने तर्क दिया कि आरोपियों को हथकड़ी लगाई जानी चाहिए, लेकिन हथकड़ी को अंडरट्रायल या कैदी पर मजबूर नहीं किया जाना चाहिए।
शर्मा ने कहा कि मजिस्ट्रेट को जानना चाहिए कि आरोपी हथकड़ी लगवाना चाहता है। या नहीं। इस पर प्रधान न्यायाधीश ने पूछा कि कौन अभियुक्त हां कहेगा। कल्पना कीजिए, यदि मजिस्ट्रेट किसी अभियुक्त से पूछता है। कि क्या वह हथकड़ी लगाना चाहता है। तो वह स्पष्ट रूप से कहेगा कि नहीं। हां (कहना) उसके (आरोपी) के लिए काफी मूर्खतापूर्ण होगा। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि ऐसे कई आरोपी हैं। जिन्होंने पुलिस और जेल वार्डर की हत्या की है। एक संक्षिप्त सुनवाई के बाद शीर्ष अदालत ने कहा कि वह याचिका पर और विचार करने के इच्छुक नहीं है। और इसे खारिज कर दिया।             


सुधारों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्दः यूएन

ताशकंद। उजबेकिस्तान ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की सदस्यता उसके लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है और वह व्यापक सुधारों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उजबेकिस्तान के विदेश मंत्री शेरजोद असदोव ने अपने ट्विटर अकाउन्ट में लिखा , “ऐतिहासिक दिन। देश के इतिहास में उजबेकिस्तान को पहली बार संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की सदस्यता मिला। “उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति श्वाकत मिर्ज़ियोयेव के नेतृत्व में हम व्यापक सुधारों को आगे बढ़ाने और विश्व स्तर पर मानवाधिकारों के संवर्धन में योगदान के लिए प्रतिबद्ध हैं।” संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मंगलवार को 47 सीटों वाली मानवाधिकार परिषद में 15 नए सदस्य चुने जिनमें एशियाई क्षेत्र से चीन, नेपाल और पाकिस्तान भी शामिल हैं।            


फुटबॉलर नेमार ने रोनाल्डो को पीछे छोड़ा

नेमार ने रोनाल्डो को पीछे छोड़ा ब्राजील के दूसरे सर्वोच्च गोल स्कोरर बने।


ब्रासीलिया। स्टार फुटबाल खिलाड़ी नेमार एक और दिग्गज रोनाल्डो को पीछे छोड़ते हुए ब्राजील के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर बन गए हैं। नेमार ने मंगलवार शाम को 2022 फीफा विश्व कप क्वालीफायर में पेरू के खिलाफ हैट्रिक लगाई और टीम को 4-2 से जीत दिलाई। अब उनके अंतर्राष्ट्रीय गोलों की संख्या 64 हो गई है। उन्होंने 104 मैचों में इतने गोल किए हैं। रोनाल्डो ने ब्राजील के लिए 9 मैचों में 62 गोल किए हैं। इस सूची में पेले सबसे आगे हैं। सर्वकालिक महान फुटबालरों में शुमार पेले ने ब्राजील के लिए 77 गोल किए हैं। अगस्त में ब्राजील के गोलकीपर टाफैररेल ने नेमार को सुपरस्टार बताया था।
उन्होंने फीफा को दिए इंटरव्यू में कहा था। वह महान खिलाड़ी हैं। वह बेहतरीन सुंदर तरीके से खेल खेलते हैं। वह बेहतरीन ड्रीब्लर हैं। और अच्छे से गोल सेट करते हैं । और शानदार गोल भी करते हैं। उन्होंने कहा था। वह हमारे लिए बेहद अहम हैं। हमें उम्मीद है। कि वह ब्राजील को एक और विश्व कप दिलाने में मदद करेंगे।               


एससी के जज को वकील का अजीब जवाब

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। कोरोना काल में देश भर में चल रहे वर्चुअल कोर्ट से जहां कई मोर्चों पर इसका फायदा हुआ है, वहीं अदालती कार्यवाही के दौरान अजीबोगरीब वाकये भी अक्सर देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही एक वाकया मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस यूयू ललित की अदालत में देखने को मिला। जस्टिस ललित की अध्यक्षता वाली पीठ वर्चुअल माध्यम के जरिए सुनवाई कर रही थी। अदालती कार्यवाही के दौरान एक मामले में वकील से वर्चुअल तरीके से संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद जस्टिस ललित ने कोर्ट मास्टर से उस वकील को कॉल करने के लिए कहा।               


शामलीः फरार युवती को पुलिस ने बरामद किया

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। करीब 2 माह से प्रेम-प्रसंग के चलते फरार युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया। युवती का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया। करीब 2 माह पूर्व क्षेत्र के गांव से अपने मामा के यहां आई। युवती प्रेम-प्रसंग के चलते फरार हो गई थी। जिसमें परिजनों ने गांव जिजौला निवासी छह व्यक्तियों के खिलाफ अपहरण व जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस तभी से युवती की तलाश कर रही थी। पुलिस ने युवती को ऊन बस स्टैंड से उस समय बरामद कर लिया। जब वह प्रेमी के साथ भागने की फिराक में थी, लेकिन प्रेमी भागने में सफल रहा। इस संबंध में पुलिस ने लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया। जिसके बाद कोर्ट में धारा 164 के बयान कराने हेतु पेश किया। इस संबंध में चौकी प्रभारी अनिल कुमार तेवतिया ने बताया कि युवती को बरामद कर लिया गया है। मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। बयानों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।             


श्रवण के किरदार का चित्रण, ह्रदय परिवर्तन

भानु प्रताप उपाध्याय


श्रवण कुमार का चरित्र अभिनय देख हृदय- विभोर हुए दर्शक।


शामली। अब्दुल्ला खा में चल रही रामलीला मंचन के माध्यम से माता-पिता भक्त श्रवण कुमार का अभिनय देख दर्शक हृदय विभोर हुए। गढ़ी अब्दुल्ला खा में रामलीला मंचन कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें श्रवण कुमार का चित्रण दर्शाया गया। जिसमें श्रवण के अंधे माता पिता  तीर्थ यात्रा की इच्छा जताते हैं। वर्द्ध माता-पिता की इच्छा को पूरी करने के लिए श्रवण कुमार अपने कांधे पर बैठाकर तीर्थ धाम की यात्रा कराते हैं।रास्ते में प्यास लगने पर श्रवण को जल लाने के लिए कहा जाता है। जैसे ही श्रवण जल का लोटा भरते हैं। उसी समय अयोध्या के महाराज दशरथ के बाण से श्रवण स्वर्ग सुधार जाते हैं। पानी लेकर जब महाराज दशरथ श्रवण के माता पिता के पास पहुंचते हैं। वह उनसे श्रवण के स्वर्ग सिधारने की पूरी कहानी बयां करते हैं। पुत्र के न रहने पर श्रवण के माता-पिता महाराज दशरथ को श्राप देकर अपने प्राण त्याग देते हैं। अभिनय कलाकार श्रवण मंगे राम, माता सनी, पिता चतुर, दशरथ जगपाल सैनी के अभिनय से दर्शक हृदय विभोर हो गए।                  


कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...