मंगलवार, 13 अक्तूबर 2020

निरीह प्रतिनिधित्व पर बार-बार धिक्कार

ऐसे प्रतिनिधित्व पर बार-बार धिक्कार हैं
अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। उत्तर-प्रदेश में अपराध के बढ़ते ग्राफ को लेकर समाज का प्रत्येक व्यक्ति चिंतित है। लूट, हत्या और बलात्कार जैसे जघन्य अपराध की भरमार हो गई है। जिसमें 60% अपराध को पुष्ट करने में पुलिस का सहयोग रहता है। जनपद गाजियाबाद की हालियां तस्वीर कितनी खतरनाक और बदरूप है ? इसका अनुमान लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है। अपराधिक इकाइयों का एक जाल सा बुन गया है। गली-गली और चौराहों पर अवैध व्यापार, खुलेआम चोरी और तस्करी जैसे अपराध का केंद्र बनता जा रहा है। 
जनपद में गैरकानूनी काम इतने अधिक हो गए हैं कि गाजियाबाद को अपराध का हब कहे जाने में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। अवैध तस्करी किए गये मादक पदार्थों का करोड़ों रुपए का व्यापार किया जा रहा है। इसमें पुलिस की संलिप्ता और मुख्य अधिकारियों की उदारता को नकारा नहीं जा सकता है। चौकी और थानों में अपराध के टेंडर छोड़े जाते हैं। इसमें प्रशासन की सहभागिता से भी मुंह नहीं घुमाया जा सकता है। बल्कि प्रशासनिक अधिकारी अपने घटिया निजी स्वार्थ के कारण इस प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाने में सदा असफल रहते हैं।
 स्थानीय जनप्रतिनिधि भी अपने व्यर्थ के स्वार्थ को साधने के चक्कर में अपने ही लोगों पर होने वाले अत्याचार को मूकबधिरो की भांति देखते रहते हैं। हमारे सामने हमारा युवा वर्ग जिंदगी को अंधेरे कुएं में धकेल रहा है। हम मात्र दर्शक बनकर तमाशा देख रहे हैं। जो भी लूट, खसौट और डाका डाला जा रहा है। उससे अलग हम जनता के प्रति अपने दायित्व से कैसे भाग सकते हैं ? समाज के प्रति अपने कर्तव्य से कैसे मुंह घुमा सकते हैं ? ऐसे निरीह प्रतिनिधित्व पर बार-बार धिक्कार है।                     


नवरात्रों से मिशन शक्ति और ऑपरेशन शक्ति

योगी का नवरात्र से मिशन शक्ति और ऑपरेशन शक्ति


संदीप मिश्र


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बढ़ते महिला अपराध के खिलाफ विपक्ष लगातार सरकार पर हावी हो रहा है। हाल ही में हाथरस कांड को लेकर भी राज्य सरकार की फजीहत हुई है। योगी सरकार ने यूपी में महिला अपराध पर लगाम लगाने के लिए कमर कस ली है। नवरात्र से ऐसा ही एक मिशन शुरू होने जा रहा है। इस अभियान की पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। पहला चरण मिशन शक्ति होगा। जबकि दूसरा चरण ऑपरेशन शक्ति नाम का होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत शारदीय नवरात्र से लेकर वासंतिक नवरात्र तक किया जाए। अभियान के पहले चरण में महिला सुरक्षा और सशक्तीकरण के सम्बन्ध में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं दूसरे चरण में अभियान को ऑपरेशन के रूप में संचालित किया जाएगा।              


पाटिल की आत्मकथा का विमोचन करेंगे

पीएम मोदी करेंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री बालासाहेब विखे पाटिल की आत्मकथा का विमोचन।


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (मंगलवार) सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्व केंद्रीय मंत्री बालासाहेब विखे पाटिल की आत्मकथा का विमोचन करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी प्रवर रूरल एजुकेशन सोसाइटी का नाम बदलकर ‘लोकनेते डॉक्टर बालासाहेब विखे पाटिल प्रवर रूरल एजुकेशन सोसाइटी’ रखेंगे।
कृषि और सहकारिता क्षेत्र को समर्पित था।उनका जीवन
डॉक्टर बालासाहेब पाटिल कई बार लोकसभा के सदस्य रहे और 2016 में 84 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। उनकी आत्मकथा का नाम ‘देह वीचवा करणी (अपना जीवन किसी नेक काम के लिए समर्पित करना) है। आत्मकथा का शीर्षक बालासाहेब पाटील के जीवन के ऊपर बिल्कुल सटीक है। क्योंकि उन्होंने अपना पूरा जीवन कृषि और सहकारिता सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपने अनोखे कार्य के जरिए समाज के लाभ के लिए समर्पित किया था।
क्या है। प्रवर रूरल एजुकेशन सोसाइटी
प्रवर रूरल एजुकेशन सोसाइटी की स्थापना 1964 में महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के लोनी में की गई थी। जिसका मकसद ग्रामीण जनता को विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करना और लड़कियों को सशक्त बनाना था. यह संस्था छात्रों के शैक्षिक, सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, शारीरिक और मनोवैज्ञानिक विकास के मुख्य मिशन के साथ काम कर रहा है।
पीएम मोदी ने रविवार को शुरू की थी।ये योजना
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘सर्वे ऑफ विलेजेज एंड मैपिंग विद इम्प्रूव्ड टेक्नोलॉजी इन विलेज एरियाज’ (SVAMITVA) योजना की शुरुआत की थी। योजना की शुरुआत के बाद पीएम मोदी ने कहा था।कि यह योजना देशभर के गांवों में ऐतिहासिक बदलाव लाएगी और इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण घरेलू मालिकों को स्वामित्व कार्ड प्रदान करना और प्रॉपर्टी कार्ड जारी करना है. उन्होंने कहा कि आज एक लाख लोगों को अपने घरों के लिए स्वामित्व पत्र मिला है। उन लोगों को बहुत बधाई, जिन्होंने अपना स्वामित्व कार्ड डाउनलोड किया है।             


दिल्लीः मांग पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पर लगाम की व्यवस्था बनाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। कोर्ट ने आज इस मसले पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया। कानून के दो छात्रों की याचिका में फ़र्ज़ी प्रोफाइल पर रोक, आयु के आधार पर सोशल मीडिया में पहुंच, प्लेटफॉर्म की जवाबदेही तय करने जैसी मांग की गई है।


चीन की नई चाल का हुआ बड़ा खुलासा

नई दिल्ली/ बीजिंग। पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच जब से तनाव शुरू हुआ है, तभी से ही चीनी सेना ने पैंगोंग झील के इलाके पर नजर गढ़ाए जा रहा है। चीन ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ग्राउंड फोर्स हाइस्पीड पेट्रोलिंग क्राफ्ट के जरिए पानी पर नजर बनाई हुई है।



सैटेलाइट तस्वीरों ने खोला चीन का राज


अब ताजा खबर सामने आ रही है कि चीन अब पैंगोंग त्सो की गहराई को जानने में भी लगा है। सैटेलाइट तस्वीरों से ये पता चला है। अब इसके लिए चीन की ओर से दुनिया की ताजा तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो एंटी सबमरीन वॉरफेयर के लिए काम में लाई जाती है।             


निर्वाचन नामावली में नाम जुड़वाने की दिनांक

निर्वाचन नामावली में नाम जुड़वाने हेतु निर्वाचक 05 नवम्बर तक करें आनलाइन आवेदन


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(पंचायत) ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत निर्वाचक नामावली का वृहद पुनरीक्षण-2020 के अन्तर्गत बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर निर्वाचक गणना कार्ड तैयार करते हुए परिवर्धन/संशोधन/विलोपन की कार्यवाही की जा रही है। यह कार्य दिनांक 12 नवम्बर, 2020 तक अनवरत चलता रहेगा। निर्वाचक द्वारा ऑनलाइन आवेदन दिनांक 05 नवम्बर, 2020 तक किया जा सकता है। दिनांक 06 नवम्बर 2020 से 12 नवम्बर 2020 तक ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों की घर-घर जाकर जांच की जायेगी। दिनांक 06 दिसम्बर, 2020 को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 13 नवम्बर, 2020 से 05 दिसम्बर, 2020 तक ड्राफ्ट नामावलियों की कम्यूटरीकृत पाण्डुलिपि तैयार की जायेगी। 06 दिसम्बर, 2020 को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा। ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण दिनांक 06 दिसम्बर, 2020 से दिनांक 12 दिसम्बर 2020 तक होगा। इसी अवधि के अन्तर्गत ही दावे/आपत्तियों भी प्राप्त की जायेगी, जिनका निस्तारण दिनांक 13 दिसम्बर, 2020 से दिनांक 19 दिसम्बर, 2020 तक किया जायेगा। दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों की पाण्डुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में यथा स्थान समाहित करने की कार्यवाही 20 दिसम्बर, 2020 से 28 दिसम्बर, 2020 तक की जायेगी। निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन दिनांक 29 दिसम्बर, 2020 को किया जायेगा। समस्त अर्ह निर्वाचक, निर्वाचक नामावली में नाम परिवर्धित/संशोधित/विलोपित कराने की कार्यवाही ऑनलाइन/बीएलओ के माध्यम से करा सकते हैं।                                   


मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। मण्डलायुक्त श्री आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में लघु सिंचाई, ऊर्जा, लोक निर्माण, कृषि, सहकारिता, पशुधन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायतीराज, नगर विकास, ग्राम्य विकास, नमामि गंगे, खाद्य्य एवं रसद, मत्स्य, उद्यान, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, बाल विकास पुष्टाहार, दुग्ध विकास, बेसिक शिक्षा, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, श्रम, खाद्य्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन सहित अन्य विभागों की संचालित योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए, मण्डलायुक्त ने सभी विभागों के सम्बंधित अधिकारियों को उपलब्ध धन के सापेक्ष निर्माण कार्यों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करने एवं संचालित योजनाओं को पारदर्शी ढंग से क्रियान्वित करते हुए पात्रों को लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि कार्यों में लापरवाही या उदासीनता कदापि न बरती जाये। उदासीनता या लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों से कहा कि पूरे प्रदेश में अन्य जनपदों से मुकाबला करते हुए हमें आगे बढ़ना है। कोविड के कारण जो भी काम पिछड़े है, उसे मेहनत के साथ समय से पूरा करें। सभी अधिकारी फील्ड में जाकर कार्यों को तीव्र गति से पूरा कराये।  
बैठक में सिंचाई विभाग के कार्यों के तहत नहरों में टेल तक पानी पहंुचाने तथा सिल्ट सफाई के कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिशाषी अभियंता नहर प्रखण्ड को निर्देश दिया कि मण्डल में सिल्ट सफाई का कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें। सिल्ट सफाई के कार्यों की योजना बनाकर निर्धारित समय के अनुसार कार्य को कराये जाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित कर लिए जाने का निर्देश दिया है साथ ही साथ उन्होंने नहरों में रोस्टर के अनुसार टेल तक पानी पहुंचाये जाने का भी निर्देश दिया है। विद्युत विभाग की समीक्षा में विद्युत विभाग के अभियंता के द्वारा बताया गया कि सरकारी कार्यालयों में बेसिक शिक्षा विभाग एवं ग्राम पंचायत विभाग पर विद्युत बकायें की अधिक धनराशि लम्बित है। इसके अलावा अन्य विभागों पर भी विद्युुत देय बकाया है। मण्डलायुक्त ने मण्डल के सभी जिला विकास अधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को बैठक कर शिक्षा विभाग एवं ग्राम पंचायत विभाग पर लम्बित विद्युत बकाये की धनराशि जमा कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। निवेश मित्र पर विद्युत विभाग के लम्बित आवेदन पत्रों में उर्जीकृत हेतु लम्बित आवेदन पत्रों को निस्तारित करने का निर्देश विद्युत विभाग को दिया है। नई सड़कों के निर्माण/चैड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण के कार्य में शिथिलता न बरती जाये। अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जाये। मण्डलायुक्त ने वरिष्ठ अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर कार्य की गुणवत्ता का नियमित रूप से निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया है। सेतु निर्माण के कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रयागराज में जमीन अधिग्रहण से सम्बंधित समस्या बताये जाने पर मण्डलायुक्त ने किसानों से बातचीत कर सहमति से इस सम्बंध में आवश्यक कार्रवाई करते हुए जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा करते मण्डलायुक्त ने आधार फीडिंग या अन्य कारणों से जो किसान योजना का लाभ नहीं पा रहे है अक्टूबर माह तक त्रुटि को दूर कराते हुए ऐसे पात्र किसानों को भी लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा में मण्डलायुक्त ने मण्डल के सभी उप निदेशक कृषि तथा जिला कृषि अधिकारी को जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक किसानों को फसल बीमा हेतु प्रेरित किए जाने के लिए कहा है। सहकारिता देयकों की समीक्षा करते हुए कहा कि आपस में बैठक कर मामले का निस्तारण करें तथा आ रही समस्या को दूर करते हुए प्रगति सुनिश्चित करें। निराश्रित गोवंषों के संरक्षित रखने में प्रतापगढ़ एवं फतेहपुर की प्रगति खराब पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने जनपदों के मुख्य पशुचिकित्साधिकारियों को इसमें सुधार लाये जाने का निर्देश दिया है। गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं की इयर टैगिंग की प्रगति अच्छी न पाये जाने पर सभी मुख्य पशुचिकित्साधिकारियों को कार्य में तेजी लाते हुए इयर टैगिंग के कार्य को लक्ष्य के सापेक्ष सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। चिकित्सकों की उपलब्धता के विषय में जानकारी लेते हुए मण्डलायुक्त ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का लगातार निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये जाने वाले लापरवाह चिकित्सकों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए शासन को रिपोर्ट प्रस्तुत करें। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड बनाये जाने की प्रगति अच्छी न पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य को कार्य का अनुश्रवण करते हुए गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के कार्य में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों एवं आशाओं का शत-प्रतिशत भुगतान अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है साथ ही परिवार नियोजन की समीक्षा करते हुए पुरूष नसबंदी एवं महिला नसबंदी के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया साथ ही लोगो को नसबंदी के लाभ के बारे में जानकारी दे। टीकाकरण के कार्य को भी लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। 102 एवं 108 एम्बुलेंस सेवा की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए उनकी सर्विस की स्थिति के बारे में अधिकारियों से पूछा। अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्रों में 102 एम्बुलेंस 20 मिनट के अंदर मरीज के पास पहुंच जाती है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 30 मिनट पर पहुंच जाती है। इसी प्रकार 108 इमरेजेंसी सेवा 15 मिनट में मरीज के पास पहुंच कर सेवा प्रदान करती है। मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि पंजीकृत गर्भवती महिलाएं जो उच्च जोखिम युक्त है, उनकी शत-प्रतिशत निगरानी की जाये। पंचायतीराज विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने पंचायत भवनों एवं सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। अमृत योजना के तहत घरों में पानी के कनेक्शन दिए जाने के कार्य में तेजी लाये जाने का निर्देश नगर विकास विभाग को दिया है। अमृत योजना के अन्तर्गत बनाये जाने वाले पार्कों की समीक्षा में प्रयागराज में पीडीए के द्वारा बनाये जा रहे पार्कों के निर्माण कार्य में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बनने वाले आवासों की समीक्षा में शेष बचे हुए आवासों के निर्माण कार्य को तीव्रगति से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिषन योजना के तहत संचालित योजनाओं के निर्माण कार्य को समय से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। राष्ट्रीय खाद्य्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत रिक्त दुकानों के आवंटन हेतु कार्यवाही करते हुए अक्टूबर तक दुकानों के आवंटन की कार्यवाही पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया है। मत्स्य पालन हेतु तालाबों के आवंटन में प्रतापगढ़ में तालाबों का आवंटन कम पाये जाने पर नाराजगी जताते हुए तालाबों के आवंटन के कार्य को लक्ष्य  के सापेक्ष पूरा करने के निर्देश दिये। पेंषन योजनाओें की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने लाभार्थिंयों की निर्धारित किश्त समय से उनके खाते में प्रेषित कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया है। आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण किये जाने का निर्देश कार्यदायी संस्थाओं को दिया है। स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद ऋण योजना से सम्बंधित लम्बित आवेदन पत्रों को तत्काल निस्तारित कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि बैंको में लाभार्थियों के जो भी आवेदन पत्र लम्बित है, उनका सम्यक परीक्षण करते हुए निस्तारित किया जाये। दुग्ध विकास विभाग के द्वारा दुग्ध समितियों का गठन एवं पुनर्गठन के कार्य को 10 नवम्बर तक पूर्ण कर लेने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज-श्री आशीष कुमार तथा अन्य सम्बंधित विभागों के मण्डलस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।               


नवरात्रि का नौवां दिन मां 'सिद्धिदात्री' को समर्पित

नवरात्रि का नौवां दिन मां 'सिद्धिदात्री' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  मां दुर्गाजी की नौवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री हैं। ये सभी प...