सोमवार, 12 अक्तूबर 2020

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)













 अक्टूबर 13, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-59 (साल-02)
2. मंगलवार, अक्टूबर 13, 2020
3. शक-1946, अश्विन, कृष्ण-पक्ष, तिथि- द्वादशी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 60:05, सूर्यास्त 06:25।


5. न्‍यूनतम तापमान 21+ डी.सै.,अधिकतम-33+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेंगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275                                


(सर्वाधिकार सुरक्षित)                                                    














रविवार, 11 अक्तूबर 2020

देश रोमानिया ने चीन से तोड़ा समझौता

बीजिंग। लद्दाख में भारत से उलझे चीन को पूरी दुनिया में मुंह की खानी पड़ रही है। अब यूरोपीय देश रोमानिया ने चीन के साथ हुए डील को कैंसल करते हुए अमेरिका के साथ परमाणु समझौता किया है। इतना ही नहीं, रोमानियाई सरकार ने यह भी कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के अधीन काम करने वाली प्रत्येक चीनी कंपनी पूरी दुनिया के लिए एक संभावित खतरा है। रोमानिया ने चीन से तोड़ा समझौता...
रोमानिया के अर्थव्यवस्था मंत्रालय ने 9 अक्टूबर को अमेरिका के साथ सहयोग और वित्तपोषण समझौतों पर सहमति व्यक्त की। इस समझौते के अंतर्गत डेन्यूब नदी के किनारे संयंत्र में दो परमाणु रिएक्टरों के निर्माण और इसकी मौजूदा इकाइयों में से एक का नवीनीकरण शामिल है। 2020 के शुरुआत में ही रोमानियाई सरकार ने चीन के साथ इस समझौते को रद्द कर दिया था।               


फ्रांस में 2 विमानों की टक्कर, 5 की मौत

बड़ा हादसाः विदेश में दो विमानों की टक्कर में पांच लोगो की गई जान।


पेरिस। फ्रांस में विमान दुघर्टना में 5 लोगों के मारे जाने की खबर है। दरअसल यहां एक यात्री विमान की टक्कर माइक्रोलाइट विमान से हो गई। यह घटना शनिवार शाम तकरीबन 4.30 बजे पश्चिम फ्रांस में हुई है। सरकारी प्रवक्ता नाडिया सेगहायर ने इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कहा है। कि माइक्रोलाइट प्लेन में 2 लोग सवार थे। उसकी टक्कर DA40 यात्री विमान से हो गई। यात्री विमान में 3 लोग सवार थे। विमानों की आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।
माइक्रोलाइट प्लेन एक घर के पास लैंड हुआ जबकि दूसरा यात्री विमान रिहायशी इलाके से काफी दूर लैंड हुआ। शुक्र है कि जिस घर के पास माइक्रोलाइट प्लेन क्रेश हुआ वहां विमान में दो लोगों के मारे जाने के अलावा और कोई नहीं मरा। हादसे के बाद मौके पर तकरीबन 50 फायरफाइटर्स पहुंचे और विमान में लगी आग को बुझाने की कोशिश की।आग पर कई घंटों बाद काबू पाने में सफलता मिल पाई।
हालांकि अभी तक इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है। उनकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है। कि वह इस क्रैश की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार ट्रेवलर प्लेन पोयटायर्स शहर से उड़ान भरने के बाद दुघर्टनाग्रस्त हुआ। विमान लोशे से करीब 62 मील की दूरी पर दुघर्टनाग्रस्त हुआ है।             


अमित जोगी ने सीएम भूपेश को लिखा पत्र

अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा पत्र।


रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने श्री बघेल को जोगेरिया रोग होने की बात कहते है। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
श्री जोगी ने अपने पत्र में लिखा है। कि मरवाही उपचुनाव जीतने के लिए खुले आम साड़ी, शॉल, शराब, कंबल, बरतन, बकरा, बाली, पायल आदि सब बटवा दिया। एक वोट के लिए 15000 रूपये भी दे दिया। इतनी सौगातों के अलावा आपने मेरी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को अपनी अपार उदारता से कांग्रेस प्रवेश भी करा लिया। आपके इशारे पर चलने वाले अपने प्रिय अधिकारी को भी निर्वाचन अधिकारी बना लिया। इन सबके बावजूद भी अब आपको चुनाव जीतने को लेकर किस बात का डर है। कि आप राज्यपाल के नाम के दुरूपयोग से कानून को ही रातो-रात बदल के और मोतिमपुर में तंत्र-मंत्र से मुझे चुनाव लडऩे से भी रोकना चाहते है।
श्री जोगी ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को कहा कि आप मेरे स्वर्गीय पिता और मेरे से जोगेरिया रोग से ग्रसित थे। अब मेरी मां और मेरे दुधमुह बेटे की मां ऋचा का भी जोगेरिया रोग आपको हो गया है। उम्मीद करता हूं। कि कोरोना की वैक्सीन के साथ जोगेरिया की वैक्सीन भी जल्द आएगी ताकि आप स्वस्थ हो सकें। अमित जोगी ने इस पत्र को लेकर मीडिया को एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है। जिसमें उन्होंने पत्र में लिखी सारी बातों का उल्लेख  करते हुए कहा है। कि इस चुनाव को जीतने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। साम-दाम-दंड-भेद की नीति, तरह-तरह के पैतरे बाजी, सत्ता बल, बाहु बल, धनबल का दुरुपयोग कर रही, फिर भी जोगी परिवार को चुनाव लडऩे से क्यों रोक रही है।             


विश्व में संक्रमण के मामले 3.7 करोड़ के पार

वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के मामले 3.7 करोड़ के पार।


वाशिंगटन डीसी। वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 3.7 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है, जबकि संक्रमण से हुई मौतों की संख्या 1,071,400 हो गई है। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने रविवार को दी। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि रविवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 37,087,467 हो गई, वहीं मृत्यु दर बढ़कर 1,071,399 हो गई थी।
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोविड-19 प्रभावित देश है। यहां संक्रमण के 7,711,079 मामले और उससे 214,337 मौतें दर्ज की गई हैं। वहीं मामलों की दृष्टि से भारत 6,979,423 आंकड़ों के साथ दूसरे स्थान पर आता है, जबकि देश में मरने वालों की संख्या 107,416 हो गई। सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के अधिक मामलों वाले अन्य शीर्ष 15 देश ब्राजील (5,055,888), रूस (1,278,245), कोलम्बिया (902,747), अर्जेंटीना (883,882), स्पेन (861,112), पेरू (843,355), मेक्सिको (815,147), फ्रांस (732,434), दक्षिण अफ्रीका (690,896), ब्रिटेन (593,565), ईरान (496,253), चिली (479,595), इराक (400,124), बांग्लादेश (377,073), और इटली (349,494) हैं। संक्रमण से हुई मृत्यु की दृष्टि से वर्तमान में ब्राजील 149,639 आंकड़ों के साथ अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। वहीं 10,000 से अधिक मृत्यु दर वाले देशों में मेक्सिको (83,842), ब्रिटेन (42,850), इटली (36,140), पेरू (33,158), स्पेन (32,929), फ्रांस (32,601), ईरान (28,293), कोलम्बिया (27,660), अर्जेंटीना (23,581), रूस (22,331), दक्षिण अफ्रीका (17,673), चिली (13,272), इक्वाडोर (12,188), इंडोनेशिया (11,765) और बेल्जियम (10,151) हैं।             


स्वामित्व योजना से ग्रामीण बनेंगे आत्मनिर्भर

स्वामित्व योजना से ग्रामीण बनेंगे आत्मनिर्भर: 'मोदी'


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि केंद्र की स्वामित्व योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोग ‘आत्मनिर्भर’ बनेंगे। मोदी ने सर्वे ऑफ विलेजेज एंड मैपिंग विद इम्प्रोवाइज्ड टेक्नॉलोजी इन विलेज एरिया (स्वामित्व) योजना का उद्घाटन किया। जिसके अंतर्गत प्रॉपर्टी के कार्ड का फिजिकल वितरण किया जाएगा। इस मौके पर देश को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, “हम यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रॉपर्टी कार्ड देश के प्रत्येक गांवों में पहुंचे।”
उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी का रिकॉर्ड इसके स्वामी में आत्मविश्वास की बढ़ोतरी करेगा और निवेश के नए द्वार खोलेगा। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि स्वामित्व योजना ग्राम पंचायतों को ताकत प्रदान करेगा और गांवों में जमीनों के आसान प्रबंधन को बढ़ावा देगा। प्रधानमंत्री ने कहा, “दशकों से गांवों के करोड़ों परिवार के पास अपना घर नहीं था। आज गांव में करीब दो करोड़ गरीब परिवारों को पक्का घर मिला है।” मोदी ने कहा कि इस योजना से ऐतिहासिक बदलाव आएगा। उन्होंने कहा, “आज आप लाभार्थियों के पास अधिकार है, एक वैध दस्तावेज हैं कि आपका घर आपका ही है।” प्रधानमंत्री ने कहा, “आपके प्रॉपर्टी के रिकार्ड से, आपको बैंक से आसानी से लोन मिल जाएगा।” लाभार्थियों से संवाद करते हुए, उन्होंने पूछा कि क्या उनके जमीन में अब कोई विवाद है, जिसके जवाब लाभुकों ने ना के रूप में दिया। स्वामित्व योजना को प्रधानमंत्री ने अप्रैल में लांच किया था, ताकि ग्रामीण आबादी अपने प्रॉपर्टी का प्रयोग एक वित्तीय संसाधन के रूप में कर पाए और ग्रामीण संपत्तियों का एक डेटाबेस तैयार हो सके।             


प्रशिक्षण कार्यशाला, मंडल की बैठक संपन्न

भाजपा प्रशिक्षण कार्यशाला को लेकर बलराम नगर मंडल की बैठक संम्पन


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। बलराम नगर मंडल मे भाजपा के शीर्ष नेतृत्व एव जिलाध्यक्ष श्रीमान दिनेश सिंघल के दिशा निर्देश में मंडल अध्यक्ष प्रशांत कुमार की अध्यक्षा मे कामकाजी बैठक की गई। जिसमे मार्गदर्शन के लिए आए राजेन्द्र बाल्मीकि जिला महामंत्री ने आगामी भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण शिविर को लेकर जिसमे उन्होंने इस कार्यक्रम की रूप रेखा के बारे में विस्तार से हर बिंदुओं पर जानकारी दी और इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने वाले अपेक्षित कार्यकर्ताओं को सूचीबद्ध किया एव तमाम जानकारी उपलब्ध कराई और साथ ही बताया कि आगामी प्रशिक्षण शिविर मे शामिल होकर किस प्रकार से भाजपा कार्यकर्ता संगठन को मजबूत कर सकते है और अपने बौद्धिक स्तर बढाने मे किस प्रकार ये प्रशिक्षण शिविर कार्यकर्ताओ मे नई ऊर्जा का संचार करेगा। जिन के निर्देश पर मंडल अध्यक्ष प्रशांत कुमार जी ने सभी कार्यों को सही तरीके से करने हेतु मंडल के सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी प्रदान की।
बैठक मंडल मंत्री राजेश सोम के संस्थान पर सम्पन्न हुई।जिसका संचालन मण्डल उपाध्यक्ष ब्रह्ममेश तिवारी ने किया।मंडल की बैठक संपन्न इस बैठक मे प्रमुख रुप से मण्डल महामंत्री राहुल श्याम सुंदर चन्द्रपाल प्रधान मण्डल उपाध्यक्ष रविन्द्र पंवार अवधेश यादव दिनेश डेढा मंडल मंत्री कपिल पांचाल विश्वकर्मा नरेन्द्र पाण्डेय डा रवीश शर्मा डा०रोहित पाल सेक्टर संयोजक एड.विकास गुप्ता मण्डल कोषाध्यक्ष संदीप शर्मा बूथ अध्यक्ष लोकेश आदि मौजूद रहे।             


कांग्रेस स्टार प्रचारक बने प्रमोद तिवारी

कांग्रेस स्टार प्रचारक बने प्रमोद तिवारी का स्वागत


बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। जिसमे कांग्रेस वर्किंग कमेटी सीडब्ल्यूसी के सदस्य प्रमोद तिवारी को भी शामिल किया गया है। प्रमोद तिवारी को स्टार प्रचारक बनाये जाने से उत्साहित कांग्रेसियो ने सिविल लाइन्स स्थित उनके आवास पर फूल माला पहनाकर नारेबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया।प्रमोद तिवारी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा बीजेपी की नौजवान और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ आम जनमानस में घोर आक्रोश व्याप्त है। जिसका परिणाम बिहार विधानसभा चुनाव में साफ देखने को मिलेगा वहीं दो तिहाई बहुमत के साथ आरजेडी और कांग्रेस की सरकार बनेगी। प्रमोद तिवारी ने दो टूक शब्दों में कहा की बिहार में नीतीश सरकार की विदाई गाजे-बाजे के साथ तह है। स्वागत करने वालो में: जिलाध्यक्ष अरुण तिवारी, रामकिशुन पटेल, नफीस अनवर, मकसूद खान, सुधाकर तिवारी, तलत अज़ीम, मुकुन्द तिवारी, हसीब अहमद, गौरव पाण्डेय, महेश त्रिपाठी, जावेद उर्फी, दीपचंद्र शर्मा, मुन्ना उपाध्याय, नैय्यर रिज़वी, मकसूद शेख, तंजीद अहमद, अज़गर मदनी, दानिश माबूद समेत आदि लोग।                    


सम्मानित डॉक्टरों को प्रोत्साहित किया गया

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। सिद्धि विनायक एजेंसी के द्वारा कोरोना काल मे निरंतन कार्य करते हुए संधर्षशील चुनिदा डॉक्टरो को जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना निरन्तरं कार्य करते चले आ रहे है। उन वीर कोरोना डॉक्टर योद्धाओं को सम्मानित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि प्रयागराज फूलपुर सांसद श्रीमती संसद केसरी देवी पटेल रही कार्यक्रम का संचालन कर रहे सिद्धिविनायक एजेंसी से सुदेश कुमार सुरेश चंद्र सहित नितिन शिवहरे, नीतीश गुप्ता, डॉक्टर ऋषि सहाय, डॉ अमृता चौरसिया, डॉ अंशु योगी, डॉ मनीष राज चौरसिया सहित अनेक गणमान्य ब्यक्ति मैजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन सांसद महोदया केसरी देवी पटेल के आगमन के उपरांत शुरू हुआ। जिसमें चुनिदा डॉक्टरो को सम्मानित करते हुए उनका आभार प्रगट किया गया। उस दौरान सम्मानित होने वाले डॉक्टरो में कोविड-19 के नोडल व जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. ऋषि सहाय ने बताया इनदिनों कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है। जिस प्रकार हमारी टीम ने कोरोना पॉजिटिव मरीजो को ढूंढ-ढूंंढ कर असोलेट कराने में दिन रात कार्य किया और कोरोना महामारी को फैलने से रोका वह प्रसानीय व वंदनीय है परतु आज खतरा अधिक बढ़ गया है। अगर हम लोगो ने थोड़ी सी भी लापरवाही की तो परिणाम भयावत हो सकती है आने वाले सर्दियों के दौरान यह महामारी काफी घातक हो जाती है इसका सिर्फ एक ही उपाय दो गज दूरी मास्क है जरूरी ही है।
उस दौरान कार्यक्रम संचालन सिद्धि विनायक एजेंसी के सुदेश कुमार ने कहा कोरोना महामारी में दैरान विभिन्न क्षेत्रों के लोगो ने अपनी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिसमे पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी, सफाईकर्मी, समाजसेवी संगठन, व चिकित्साकर्मी आदि शामिल है। कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में कोविड-19 के नोडल व जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. ऋषि सहाय के टीम ने बिना छुट्टी लिए दिनरात कार्य करते हुए मिशाल कायम किया है। उनकी जितनी भी प्रसंसा की जाए कम है उन्होंने डॉक्टरो की गरिमा को उच्च शिखर तक पहुचाया है। उन्हें व उनकी टीम को प्रसस्ति पत्र और यलईडी टीवी देकर सम्मानित करते हुए मैं गर्व महसूस कर रहा हु
इसके अलावा सांसद केसरी देवी पटेल ने उन डॉक्टरो को प्रभार प्रगट करते हुए प्रसंसा की मौजूद लोगों ने भी उनका अभिनदंन किया।           


कार्रवाई, परिवहन विभाग एक्शन मोड में आया

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार


हापुड़ में परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, परिवहन विभाग आया एक्शन मोड में


हापुड़। एआरटीओ महेश शर्मा लगातार सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का उल्लंघन करने वाले वाहन स्वामियों पर कर रहे हैं कार्रवाई, दिन निकलते ही सड़क पर निकले एआरटीओ की कार्रवाई। सड़क पर दौड़ रहे तेज स्पीड वाहन और ओवरलोड वाहनों पर एआरटीओ महेश शर्मा का चला चाबुक सात वाहन स्वामियों के खिलाफ की कार्रवाई। हापुड़ का परिवहन विभाग लगातार एक्शन में। ओवरलोड मिट्टी से भरे डंपर हो कि रोड पर चलने की मिल रही थी शिकायत को लेकर परिवहन विभाग ने लिया एक्शन एआरटीओ महेश शर्मा हापुड़ टीम के साथ सात डंपर को सीज किया।                            


समिति ने चलाया 'जल बचाओ' अभियान

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार


युवा जल संरक्षण समिति ने चलाया जल बचाओ संरक्षण अभियान


हापुड़। नगर अध्यक्ष मधुसूदन सिंह ने ग्रामवासियों को जल की बर्बादी रोकने के लिए आगे आकर युवा जल संरक्षण समिति का सहयोग करने की गांव और शहल वासियों से अपील की। बताया जल हमारा वर्तमान भी है और भविष्य भी। कपिल वर्मा ने जल की बर्बादी रोकने के लिए वॉटर टैंक पर अलार्म बेल, समरसेबल के दुरुपयोग को रोकने के लिए ग्राम स्तर पर कमेटी बनाने को कहा। पर्यावरण प्रहरी अमित कुमार ने बताया की जल की बर्बादी रोकने के लिए सभी घरों से एक -एक सदस्य को जल योद्धा सदस्य बनाए। सुमित दुबे ने बताया जल बिन जीवन ऐसा है जैसे जल बिन मछली है, इस अभियान के दौरान सुभाष, ललित तोमर, सुमित तोमर, कार गिरी, कार्तिक,तुषार, सोनू, प्रिंस, दीपक, रोहित, सौरव, विवेक, विपिन, दीपम, शिवा, योगेश आदि उपस्थित रहे।                 


बिहार आ रही है लेफ्ट की 'महिला टीम'

सीपीआई ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची बिहार आ रही है लेफ्ट की महिला टीम।


पटना। बिहार में विधान सभा चुनाव को लेकर इस बार चुनाव आयोग ने स्टार प्रचारकों की संख्या में बदलाव किया है। अब स्टार प्रचारकों की संख्या को 40 से घटाकर 30 कर दिया गया है। लिहाजा सभी दल स्टार प्रचारकों की सूची में तीस नेताओं को जगह दे रहे। कांग्रेस से लेकर कई अन्यदलों ने अब तक पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। माकपा ने भी 30 स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक सूची में राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी, पोलित ब्यूरो सदस्य हन्नान मोल्ला, एस आर पिल्लई, महिला नेत्री बृंदा करात मोहम्मद सलीम के अलावा राज्य सचिव अवधेश कुमार, राज्य सचिव मंडल सदस्य अरुण मिश्रा, सर्वोदय शर्मा, रामाश्रय सिंह, ललन चौधरी, महिला नेत्री रामपरी, अहमद अली,श्याम भारती, प्रभु नारायण राव, बिनोद कुमार, गणेश शंकर सिंह, युवा नेता मनोज कुमार चंद्रवंशी, छात्र नेता मुकुल राज के साथ ही जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष आइशी घोष, हैदराबाद छात्र संघ के अध्यक्ष अभिषेक नंदन, पश्चिम बंगाल की युवा नेत्री मीनाक्षी मुखर्जी सहित अन्य शामिल हैं। पार्टी की तरफ से बताया गया है। कि ये स्टार प्रचारक विभूतिपुर, मांझी, मटिहानी,पिपरा में पार्टी के उम्मीदवार के अलावा महागठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में सभा को सम्बोधित करेंगे।  इसके साथ ही पार्टी के सोशल मीडिया का जिम्मा कुमार निशांत और जयवर्धन को दिया गया है।             


रिकॉर्डः हर 5 मिनट में बिक रही है यह कार

तोड़ा सारे रिकॉर्ड: हर 5 मिनट में बिक रही है यह कार जानिए इसकी खासियत।


नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच 16 मार्च 2020 को नई क्रेटा लॉन्च हुई थी, उसके एक हफ्ते के बाद देशभर में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन का ऐलान हो गया था। लेकिन लॉकडाउन के दौरान भी नई क्रेटा की बिक्री हुई थी। मार्च से लेकर अब तक के आंकड़े बताते हैं कि क्रेटा को ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। नई क्रेटा की डिमांड कुछ इस कदर है कि यह एसयूवी 6 महीने से (अप्रैल-सितंबर) तक अपने सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग कार रही है। इन 6 महीनों में क्रेटा की कुल 46,051 यूनिट्स बिकीं। सितंबर 2020 में क्रेटा की 12,325 यूनिट्स बिकीं। जो अभी तक इस कार का एक महीने में सबसे बढ़िया प्रदर्शन है।
यही नहीं, कंपनी के मुताबिक नई क्रेटा की बुकिंग अभी तक 1.15 लाख से ज्यादा हो चुकी है। वहीं पिछले 5 साल में 5.2 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। यानी कंपनी हर 5 मिनट में एक हुंडई क्रेटा बेच रही है। क्रेटा के ओल्ड और न्यू जेनेरेशन मॉडल को मिलाकर अभी तक 5.2 लाख यूनिट्स से ज्यादा की सेल हो चुकी है। हुंडई ने साल 2015 में क्रेटा लॉन्च किया था। तब इस कार का जलवा बरकरार है।
नई क्रेटा के लुक में बदलाव किया गया है और इसके साथ ही कई फीचर्स अपडेट किए गए हैं। जिससे ग्राहकों को नई क्रेटा पहली नजर में पसंद आ रही है। नई क्रेटा एसयूवी 5 इंजन-गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन और 5 वेरिएंट लेवल में उपलब्ध है। अगर कीमत की बात करें तो बेस मॉडल की शुरुआती (एक्स-शोरूम) कीमत 9.99 लाख रुपये है। जबकि टॉप मॉडल की कीमत 17.20 लाख रुपये है। नई क्रेटा के डीजल इंजन में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। भारतीय बाजार में क्रेटा की टक्कर किआसेल्टोस, एमजी हेक्टर, महिंद्रा एक्सयूवी 500 और टाटा हैरियर जैसी एसयूवी से है। नई हुंडई क्रेटा बीएसवीआई पेट्रोल औरबीएसवीआई डीजल दोनों इंजन विकल्पों में है। इसमें 1.5L पेट्रोल, 1.4L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन विकल्प हैं। हुंडई क्रेटा 2020 पांच वेरिएंट में उपलब्ध है- ई , ईअक्स, एस, एसअक्स और ऐसअक्स(O) है।  नई क्रेट में किआ सेल्टोस में लगाए गए इंजन का ही इस्तेमाल किया गया है। अगर सेफ्टी की बात करें तो 2020 हुंडई क्रेटा में ड्युअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, ड्राइवर व पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा कार के हायर वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स, इले​क्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, रियर डिस्क ब्रेक्स, स्टीयरिंग एडेप्टिव पार्किंग गाइडलाइन्स के साथ रियर कैमरा, आईएसओएफआईएक्स और बर्गलर अलार्म दिए गए हैं।             


जिले की हालत जानने के लिए डीएम बने किसान

एक डीएम ऐसे भी–मंडी की हकीकत जानने के लिए गमछा पहन खुद बन गए किसान।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। रामपुर के जिलाधिकारी आंजनेय कुमार क्रय केन्द्रों में चल रही घपलेबाजी को पकड़ने के लिए खुद किसान बन मंडी में पहुँच गए। क्रय केंद्रों पर घपलेबाजी पकड़ने के लिए डीएम आंजनेय कुमार सिंह खुद किसान बन गए। मुंह पर मास्क और अंगोछा और पैरों में चप्पल पहनकर पैदल ही क्रय केंद्र पहुंचे और कुछ देर तक कोई पहचान नहीं पाया,लेकिन जब बाद में डीएम ने अंगोछा उतारा तो अफसरों और कर्मचारियों में खलबली मच गई। डीएम ने घपलेबाजी करने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार रामपुर में धान क्रय के लिए स्थापित किए गए क्त्रय केंद्रों पर धान की खरीद को लेकर तमाम तरह की शिकायतें मिल रही हैं। इन शिकायतों को देखते हुए डीएम ने शनिवार को किसान की वेशभूषा धारण कर ली। डीएम आन्जनेय कुमार सिंह ने मुंह पर मास्क और अंगोछा बांधा और निजी गाड़ी से बिलासपुर के क्रय केंद्र पहुंच गए। उन्होंने निजी गाड़ी क्रय केंद्र से पांच सौ मीटर कीदूरी पर छोड़ दिया था। जिलाधिकारी ने किसान की तरह क्रय केंद्रों पर गोपनीय तरीके से व्यवस्थाएं देखीं तथा प्रभारियों से धान बिक्त्री के लिए प्रक्रिया के बारे में पूछा। उसके बाद उन्होंने किसानों के बीच जाकर उनसे बिक्री के दौरान क्रय केंद्र संचालकों द्वारा अपनाई जा रही प्रक्रिया एवं अनियमितताओं के बारे में भी गोपनीय जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी को सामान्य किसान की वेशभूषा में केंद्र संचालक पहचान नहीं पाए। बाद में डीएम ने जब अंगोछा उतारा तो कर्मचारियों में खलबली मच गई। सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी बिलासपुर सहित अन्य अधिकारी पहुंच गए। जिलाधिकारी ने बारी-बारी से केंद्र प्रभारियों की क्लास लगाई। बिलासपुर स्थित एनसीसीएफ के क्रय केंद्र पर भारी अनियमितता पर जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी के विरुद्ध धान क्त्रय में शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के प्रति लापरवाही बरतने के कारण एफआईआर दर्ज कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने किसानों का धान क्त्रय न किए जाने के कारणों के बारे में पूछा तथा कहा कि यदि धान में नमी है तो उसे सुखाने के लिए किसानों को पर्याप्त जगह मुहैया कराएं ताकि किसानों को धान वापस ले जाने के बजाय परिसर में ही सुखाने की सुविधा मिल सके। इसके बाद जिलाधिकारी ने केमरी स्थित क्रय केंद्र एवं मिलक के मंडी परिसर में स्थापित क्रय केंद्रों पर भी पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी। मिलक मंडी सहित अन्य क्रय केंद्रों पर खराब व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि केंद्रों पर खराब व्यवस्था के कारण यदि किसानों को समस्या होगी तो केंद्र प्रभारी सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।                 


निर्वाचन अधिकारी ने क्षेत्रों का भ्रमण किया

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मरवाही के दूरस्थ क्षेत्रों का किया भ्रमण।


बिलासपुर। नीलेश मसीह -मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहब कंगाले ने मरवाही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के दूरस्थ आदिवासी बहुल ग्रामों का भ्रमण कर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। मरवाही निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा के लिए श्रीमती कंगाले ज़िले के दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पहुँची। उन्होंने विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति बहुल गांवों में पहुँचकर ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होंने चर्चा करते हुए सभी मतदाताओं के पास इपिक कार्ड की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने लोगों को मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। श्रीमती कंगाले ने कहा कि मताधिकार हमारा अधिकार होने के साथ- साथ कर्तव्य भी है। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि कोरोना संक्रमित संदिग्ध(प्रमाणित) मतदाता, दिव्यांग मतदाता एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता को डाक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है।
श्रीमती कंगाले ने निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों में पेयजल, विद्युत आपूर्ति, शौचालय सहित अन्य आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड-19 से बचाव के संबंध में दिए गए सभी दिशा-निर्देर्शों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश मरवाही के अनुविभागीय दंडाधिकारी को दिए। उन्होंने संवेदनशील मतदान केन्द्रों और वेब कास्टिंग के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी की भी जानकारी ली। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र ठाकुर, मरवाही अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री रवि सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।              


उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या- 5,4,525

उत्तराखंड में 462 और मिले कोरोनावायरस संख्या बढ़कर हुई 54525।


पंकज कपूर


देहरादून। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तराखंड में आज भी राहत वाली खबर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 462 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 54525 हो गयी है। आपको बताते चले अभी तक 46186 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है तथा प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 7321 एवं टोटल मृत्यु 734 है।               


अपहृत बच्चे को 36 घंटे में बरामद किया

पुलिस ने अपहृत बच्चे को 36 घंटे के अन्दर सकुशल किया बरामद।


मड़ियाहूँ। थाना मड़ियाहूँ क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम डेडारपुर निवासी श्री सोनू बनवासी पुत्र कल्लू बनवासी ने थाना स्थानीय पर लिखित सूचना दिया कि उनके 01 वर्षीय पुत्र को अपहरण कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मुअसं 260/20 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया। उक्त घटना के शीघ्र अनावरण व बच्चे की सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा टीम का घठन कर लगाया गया। त्वरित कार्यवाही करते हुए प्र0नि0 मड़ियाहूँ मय टीम द्वारा अपहृत बालक पुत्र सोनू बनवासी ग्राम डेडारपुर थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर को 36 घण्टे के अन्दर बरामद कर लिया गया तथा अपहरणकर्ता अभियुक्ता रमावती पत्नी करिया उर्फ राजकुमार मुसहर निवासी जगदीशपुर कोठिया की बारी थाना सुरेरी जनपद जौनपुर उम्र 38 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। पुछताछ में अभियुक्ता ने बताया कि मेरे लड़के की शादी अपहृत बालक के बुआ के साथ हुई है। जिसकी विदाई उसके माँ बाप द्वारा नही की जा रही थी। इसी में दबाव बनाने के लिए मेरे लड़के द्वारा बच्चे का अपहरण किया गया था।
बरामद अपहृत का विवरण।
1. अपहृत बालक पुत्र सोनू बनवासी ग्राम डेडारपुर थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर।
गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण।
1. रमावती पत्नी करिया उर्फ राजकुमार मुसहर निवासी जगदीशपुर कोठिया की बारी थाना सुरेरी जनपद जौनपुर उम्र 38 वर्ष ।
गिरफ्तारी टीम का विवरण-
1. उ0नि0 श्री सुनील कुमार, थाना मड़ियाहूँ जौनपुर।
2. का0 सतीश यादव, थाना मड़ियाहूँ जौनपुर।
3. का0 अवनीश कुमार, थाना मड़ियाहूँ जौनपुर।
4. म0का0 ममता कुमार, थाना मड़ियाहूँ जौनपुर।


समाज सेवा ट्रस्ट ने चलाया सफाई अभियान

लक्ष्मी समाज सेवा ट्रस्ट ने चलाया सफाई अभियान


बाराबंकी। लक्ष्मी समाज सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तम पाण्डेय व राष्ट्रीय महामंत्री विशाल गुप्ता की अगुवाई में बाराबंकी की तहसील सिरौली गौसपुर के अन्तर्गत बरोलिया में लगे पारिजत वृक्ष की जगह की सफाई अभियान चलाकर सफाई की। सफाई करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तम पाण्डेय ने कहा कि पारिजात वृक्ष दुनिया में एक है। जो बाराबंकी जिले के बरोलिया ग्राम में स्थित है। उन्होने कहा कि स्वच्छता अभियान सिर्फ मोदी का ही सपना नही होना चाहिए।बल्कि हर एक भारतीय नागरिक का सपना होना चाहिए ।क्योकि साफ सफाई प्रत्येक व्यक्ति कर सकता है। उन्होने यह भी कहा की सबसे दुखद बात यह है की पूरे विश्व मे मात्र एक ही वृक्ष होने के बावजूद भी इस पर कोई नेता, मंत्री और सरकार का सहयोग नही मिलता जिससे वृक्ष खोखला होता जा रहा है।उन्हीने अनुरोध किया कि पारिजात वृक्ष की सुरक्षा सभी लोग करे और जितना हो सके सहयोग दें। महामंत्री विशाल गुप्ता ने कहा कि लक्ष्मी समाज सेवा ट्रस्ट के माध्यम से हम वृक्ष के जगह की सफाई अभियान चला रहे है। ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होने कहा कि स्वच्छता अभियान से सभी लोग जुड़े और स्वच्छता अभियान को सार्थक बनाए।इस मौके पर रामकुमार कौर जिला संयोजक ,आशुतोष कुमार जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा,अजय कुमार जिलाउपाध्यक्ष युवा मोर्चा,लक्ष्मीकान्त ब्लाक अध्यक्ष ,रामप्रताप ब्लाक उपाध्यक्ष,विनोद कुमार वर्मा ,अंकुल कुमार,राकेश पटेल ,सरोज कुमार,चेतराम ,रामेन्द्र, रामकिशोर,धर्मराज अमित कुमार आदि काफी संख्या में लक्ष्मी समाज सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।               


युवा केंद्र के द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित

नेहरु युवा केंद्र बाराबंकी द्वारा विविध कार्यक्रमों का किया गया आयोजन।


नवाबगंज/ बाराबंकी। अनलॉक 05 का अनुपालन करते हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर ब्लाक बंकी के पालिया मसूदपुर गांव में नेहरु युवा केंद्र बाराबंकी द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कार्यक्रम प्रभारी व एन. वाई. वी. नेहा मौर्या ने की और कहा कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस हर वर्ष 11 अक्टूबर 2012 से मनाया जा रहा है। हमारी आवाज और हमारा समान भविष्य। इस वर्ष की थीम हमारी आवाज और हमारा समान भविष्य का उद्देश्य समाज में ये संदेश देना है। कि कैसे छोटी बालिकाएं आज पूरे विश्व को एक मार्ग दिखाने का प्रयास कर रही हैं।
कार्यक्रम प्रभारी ने यह भी बताया कि बालिकाओं ने चौपाल लगायी और जिसमे मोटिवेशनल के रूप में नेहा मौर्या ने समाज में बालिकाओं के साथ हो रहे। अत्याचार के खिलाफ विशेष मुहिम चलाने की बात कही। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर कैरम प्रतियोगिता कराई गई और जिसमें काजल, सविता, संगीता, मनीषा, शिखा, कंचन, नेहा तथा संध्या ने बढ़ चढ़कर गेम में हिस्सा लिया।             


नगरपालिका के नाम पर हो रही अवैध उगाही

नगर पालिका के नाम पर ठैली चालको से हो रही अवैध वसूली।


ब्रजेश उदैनिया 
जालौन। नगर पालिका परिषद के नाम पर हो रही ठेला ठिलिया वालो से प्रतिदिन बीस रुपये अवैध वसूली से नाराज लोगों ने एक ज्ञापन अधिशाषी अधिकारी को सौंपने गये लेकिन अधिशाषी अधिकारी न मिलने पर ज्ञापन कर्मचारी को दिया। नगर में प्रतिदिन ठेला ठिलिया चलाने पर प्रतिदिन लोगों से गुंडागर्दी करके बीस रुपये लिए जा रहे है। जिसमे नगर पालिका की रसीद दी जाती है। जिससे नाराज ठिलिया चालक शाकिर कलाम, परमसुख, अरविंद, तुलाराम,  नसीरुद्दीन समेत दो दर्जन लोगों ने एक ज्ञापन नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डीडी सिंह को देने गए थे। लेकिन अधिकारी के मिलने पर उन्होंने नगर पालिका के कर्मचारी राघवेंद्र को सौंपा जिसमें कहा गया कि वह लोग रजिस्ट्रेशन कराए तथा उसका शुल्क भी जमा करते हैं। लेकिन उसके बाद भी हम लोगों से जबरन उनसे 20 रुपये लिये जाते है विरोध करने पर ठेकेदार अपने गुंडों से जबरन गाली गलौज लड़ाई झगड़ा करते हैं। वैसे भी हम गरीब लोग किसी तरह अपनी मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। ठिलिया चालकों ने अधिशासी अधिकारी से मांग की कि अवैध वसूली को बंद कराया जाये। तो वही मौके पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष ने इकबाल मंसूरी में भी ठेला ठिलिया चालकों से की जा रही अवैध वसूली की कड़ी निंदा की और ठेला ठिलिया चालकों को आश्वासन दिया कि वह उनके मन की बात शासन-प्रशासन सकते हैं। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष इकबाल मंसूरी, सपा नगर अध्यक्ष सोनू मंसूरी, पूर्व सभासद पप्पू चौहान, हाजी छिद्दी राईन, अशफाक राईन, अरविंद यादव, बबलू मंसूरी, अहमद राईन, मंगली राईन, इसहाक मंसूरी, डॉक्टर वारिस खान, आदि जिम्मेदार साथी मौजूद रहे।             


संपूर्ण समाधान का किया गया आयोजन

संपूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन


ब्रजेश उदैनिया


जालौन। कोतवाली परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी व सीओ अध्यक्षता में किया गया। जिसमें 2 शिकायतें दर्ज की गयी जिसमे दोनों शिकायतों को निस्तारण के लिये भेज दिया गया। थाना समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी गुलाब सिंह एवं सीओ विजय आनंद की उपस्थिति में किया गया जिसमें शिकायतकर्ता शिवनारायण पुत्र पातीराम ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग ने शौचालय का गड्ढा खोदने को लेकर पड़ोसी से विवाद की शिकायत की तो वहीं गजेंद्र कुमार पुत्र बाबूराम ग्राम सिकरी राजा ने दबंगों द्वारा चकरोड तोड़ने की शिकायत दर्ज कराई। इस मौके पर 2 शिकायतें दर्ज की जिसमें क्षेत्र के लेखपाल निस्तारण के लिए भेज दिया गया। इस मौके पर कोतवाल रमेश मिश्रा, आनंद, बलराम शर्मा, रामचंद्र सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।                 


कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...