बुधवार, 7 अक्तूबर 2020

प्रवीण ने त्यागी को कहा पका हुआ गेंदबाज

त्यागी से उम्मीदें:बेन स्टोक्स बोले- कार्तिक त्यागी का रनअप ब्रेट ली और बॉलिंग इशांत शर्मा जैसी; प्रवीण कुमार ने त्यागी को पका हुआ गेंदबाज कहा था।


नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के रहने वाले कार्तिक त्यागी ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में रफ्तार और स्विंग से ध्यान खींचा था। राजस्थान रॉयल्स ने इस पेसर को 1.3 करोड़ में खरीदा था। मंगलवार को उन्होंने पहला मैच खेला। आईपीएल सीजन 13 में भारत के एक और तेज गेंदबाज ने सबको प्रभावित किया है। उत्तर प्रदेश के रहने वाले और राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल खेल रहे कार्तिक त्यागी में मंगलवार रात मुंबई के खिलाफ पहला मैच खेला। उनकी गेंदबाजी ने वर्ल्ड नंबर 1 ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को बहुत प्रभावित किया। स्टोक्स ने कहा- त्यागी का रनअप ब्रेट ली और बॉलिंग इशांत शर्मा जैसी है। कुछ महीने पहले टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने त्यागी को एकदम पका हुआ तेज गेंदबाज बताया था। डिकॉक को समझ नहीं आई त्यागी की गेंदः पहले मैच में त्यागी ने 4 ओवर में 36 रन देकर क्विंटन डिकॉक का विकेट लिया। डिकॉक और रोहित शर्मा ओपनिंग के लिए आए थे। त्यागी की तेज रफ्तार आउट स्विंगर डिकॉक के बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई विकेटकीपर जोस बटलर के ग्लव्स में समा गई थी। आउट होने के बाद डिकॉक भी हैरान नजर आए। हालांकि। इसके बाद त्यागी को कोई विकेट नहीं मिल सका। लेकिन बैटिंग फ्रेंडली विकेट पर रफ्तार और उछाल से मुंबई के बल्लेबाज परेशान नजर आए। सीधा रनअप और एक्शनः अंडर 19 वर्ल्ड कप के दौरान भी न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड और डैनी मॉरिसन ने त्यागी की तारीफ की थी। मॉरिसन ने कहा था- सिर्फ 18 साल की उम्र में उनकी रफ्तार और स्विंग देखिए। अगर वे फिटनेस पर फोकस करते रहे तो आने वाले दिनों में टीम इंडिया के पास एक बेहद खतरनाक पेसर होगा। बॉन्ड ने कहा था- उसका रनअप और एक्शन बिल्कुल सीधा है। मजबूत कंधे हैं। इसलिए वो विकेट पर कहीं से भी गेंद को उछाल सकता है।
प्रवीण कुमार ने भी तारीफ की थी। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार भी यूपी से ही आते हैं। उन्होंने कार्तिक की गेंदबाजी को देखकर सुरेश रैना से बातचीत की थी। इसके बाद कार्तिक आगे बढ़ते चले गए। प्रवीण ने कहा था- ये लड़का एकदम पका हुआ गेंदबाज है। उसकी रफ्तार बढ़ती जाएगी। अब बेन स्टोक्स ने भी कार्तिक के रनअप और गेंदबाजी को सराहा है।             


मंडियों में अब लगेगा 0.5 फीसदी टैक्स

मंडी हड़ताल खत्म: प्रदेश की मंडियों में अब 1.70% की जगह 0.5 फीसदी टैक्स लगेगा, हड़ताल कर रहे व्यापारियों के साथ बैठक में सीएम ने की घोषणा


90 हजार व्यापारी नीलामी में भाग लेंगे, किसानों को बेचना पड़ा 1000 रुपए क्विंटल तक सस्ता सोयाबीन


भोपाल। प्रदेश में अब कृषि उपज की खरीद पर व्यापारियों को 1.70% की जगह 0.5% ही टैक्स लगेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को 12 दिन से हड़ताल पर बैठे मंडी व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा के बाद यह घोषणा की। इसके बाद प्रदेश की सभी 272 मंडियों में व्यापारी हड़ताल खत्म करने पर सहमत हो गए। व्यापारी राज्य सरकार के नए माॅडल मंडी एक्ट के कुछ प्रावधानों से नाराज थे। इन प्रावधानों के तहत मंडी प्रांगण के बाहर व्यापारी और किसी कंपनी को प्राइवेट मंडी शुरू करने की अनुमति दे दी गई थी। लेकिन उन पर कोई मंडी टैक्स नहीं लगाया जा रहा था। हड़ताली व्यापारियों का कहना था। कि इससे तो मंडियां और उनमें कारोबार करने वाले व्यापारी पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे। सरकार बाहर खरीदारी कर रहे बड़े व्यापारियों से मुकाबले के लिए मंडी टैक्स को घटाए। शिवराज ने व्यापारियों के साथ चर्चा में कहा कि प्राइवेट मंडियों की स्थापना करने वाले खुद ही मेंटेनेंस का काम कर रहे हैं। लेकिन सरकारी मंडियों में रखरखाव सरकार को करना होता है। यह खर्च मंडी टैक्स से आता है। इसलिए वे इसे पूरी तरह खत्म नहीं कर सकते। लेकिन सरकारी मंडियों के व्यापारी प्रतिस्पर्धा में बने रहें इसलिए मंडी टैक्स को एक निश्चित अवधि के लिए 1.5% से घटाकर 0.5% किया जा रहा है। इसके साथ मंडियों में लगने वाले 0.20% निराश्रित शुल्क को पूरी तरह से खत्म किया जा रहा है। भोपाल मंडी व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश ज्ञानचंदानी ने बताया कि सरकार ने उनकी मांग मान ली है। इसलिए बुधवार से मंडियों में फिर से नीलामी शुरू हो जाएगी। तुलावटिए और मंडी कर्मचारी भी अपनी हड़ताल खत्म कर चुके हैं। बैठक में प्रदेश के मंडी व्यापारियों के सकल महासंघ के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, पूर्व मंडी डॉयरेकटर मनोज काला, इंदौर कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष संजय अग्रवाल समेत करीब 50 से अधिक मंडियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
किसानों को बेचना पड़ा 1000 रु. क्विंटल तक सस्ता सोयाबीन : मंडी व्यापारियों की 12 दिन से चल रही हड़ताल से किसान खासे परेशान रहे। सोयाबीन का उत्पादन अतिवृष्टि के कारण बेहद कम रहा था। इसके बाद नीलामी बंद होने से वे रबी की फसल के लिए खाद बीज नहीं खरीद पा रहे थे। ज्यादा जरूरतमंद किसानों को 1000 रुपए क्विंटल तक सस्ती सोयाबीन बेचनी पड़ी। सरकार को 1024 करोड़ का नुकसानः1450 करोड़ रु. की सालाना आय है सरकार की मंडी टैक्स से। 170 करोड़ रुपए निराश्रित शुल्क। यह कुल मंडी टैक्स में शामिल है। 426 करोड़ रुपए की राशि ही मिलेगी मंडी टैक्स में कमी से।1024 करोड़ रुपए का नुकसान होगा प्रस्तावित कटौती से।             


एमपीः मनमानी फीस वसूली पर सुनवाई पूरी

मनमानी फीस वसूली मामला: निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली मामले पर सुनवाई पूरी


निर्णय सुरक्षित निजी स्कूलों और अभिभावकों की ओर से पेश किए गए प्रस्ताव


भोपाल। मप्र हाईकोर्ट में निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली के खिलाफ दायर याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई पूरी हो गई। एक्टिंग चीफ जस्टिस संजय यादव और जस्टिस राजीव कुमार दुबे की डिवीजन बैंच ने सुनवाई पूरी होने के बाद निर्णय सुरक्षित कर लिया है। इसके पूर्व निजी स्कूलों और अभिभावकों की ओर से अपने-अपने प्रस्ताव पेश किए गए। उल्लेखनीय है कि प्रारंभिक सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने ट्यूशन फीस के अलावा अन्य शुल्क वसूली पर रोक लगा दी थी। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच और अभिभावकों की ओर से अलग-अलग याचिकाएँ दायर कर कहा गया है कि कोरोना काल में स्कूल बंद होने के बाद भी निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूली जा रही है। इस मामले में मप्र हाईकोर्ट की मुख्यपीठ जबलपुर और इंदौर खंडपीठ ने अलग-अलग आदेश जारी किए थे। दो अलग-अलग आदेशों से विरोधाभासी स्थिति बन गई थी। इसके बाद हाईकोर्ट ने सभी याचिकाओं की मुख्य पीठ जबलपुर में एक साथ सुनवाई शुरू की। प्रारंभिक सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने निजी स्कूलों में ट्यूशन फीस के अलावा अन्य शुल्क वसूली पर रोक लगा दी थी।
इसके बाद हाईकोर्ट ने निजी स्कूलों, अभिभावकों और अन्य पक्षों से ऐसा प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए कहा था। ताकि सभी पक्षों का हित सुरक्षित रहे। निजी स्कूल एसोसिएशन की ओर से अधिवक्ता सिद्धार्थ राधेलाल गुप्ता ने प्रस्ताव दिया कि कोरोना काल में केवल ट्यूशन फीस ली जा रही है। सामान्य स्थिति बहाल होने और स्कूल चालू होने पर शेष फीस किश्तों में ली जाएगी। कुछ याचिकाकर्ताओं ने केवल ट्यूशन फीस लेने तो कुछ ने कोरोना काल के दौरान फीस माफी का प्रस्ताव दिया। कुछ याचिकाकर्ताओं ने अपने प्रस्ताव में कहा कि हाईकोर्ट जो आदेश पारित करेगा। उसका पालन किया जाएगा। सुनवाई के बाद डिवीजन बैंच ने निर्णय सुरक्षित कर लिया।             


कुरियर के माध्यम से पहुंचेगी दवाएं व किट

क्या अब कुरियर के माध्यम से पहुंचेगी दवाएं और जांच किट


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। अनुमंडलीय अस्पताल में मंगलवार को आरोग्य दिवस ग्रीन चैनल के क्रियान्वयन के लिए सभी एएनएम और कुरियर के साथ बैठक की गई। कार्यक्रम की जानकारी विस्तार से एएनएम को दी गई। फार्मासिस्ट भंडार पाल जनार्दन कुमार मधुकर ने एएनएम को उनके कामों के बारे में समझाया।कार्यक्रम के तहत कुल 21 प्रकार की दवाएं और जांच किट कुरियर के द्वारा प्रतिरक्षण की तर्ज पर सीधे एएनएम को उनके कार्य स्थल तक पहुंचा दिया जाएगा। जिससे गर्भवती महिला बच्चे को सीधे उनके गांव में ही दवा उपलब्ध करा दी जाएगी। इस कार्यक्रम के तहत एनीमिया मुक्त भारत, क्रिमी दिवस, गर्भवती महिला को लाभ मिलेगा। आरोग्य दिवस पर कार्यरत एएनएम दवा का थैला कुरियर से प्राप्त कर टैलीशीट से मिलान करने के बाद प्राप्त दवाओं जांच किट एवं अन्य सामग्रियों की मात्रा टैलीशीट में अंकित करेंगी। आरोग्य दिवस के सत्र की समाप्ति के बाद एएनएम खपत हुई और बची हुई दवाओं जांच किट एवं अन्य सामग्रियों की मात्रा को टैलीशीट में अंकित करेंगी। एनएम ड्यूलिस्ट के अनुसार अगले सत्र के लिए आवश्यक दवाएं,जांच किट और अन्य समाग्रियों की मात्रा टैलीशीट में ही इंडेंट करेंगी। बची हुई दवाओं, जांच किट और अन्य सामग्रियों को टैलीशीट के साथ कुरियर को हैंडओवर करेंगी। भंडार पाल के द्वारा सभी सत्र में खर्च की गई दवाओं, जांच किट और अन्य सामग्रियों की मात्रा औषधि पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। बैठक में 32 एएनएम, एयर इंडिया के प्रतिनिधि संतोष कुमार, यूनिसेफ के प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार मौजूद थे।               


इसी साल खत्म होगा वैक्सीन का इंतजार

कोरोना वैक्सीन का इंतजार इस साल ही हो सकता है खत्म


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेबियस ने कहा है कि कोविड-19 वैक्सीन इस साल के अंत तक तैयार हो सकती है। उन्होंने वैक्सीन के उपलब्ध होने पर समान वितरण सुनिश्चित करने के लिए सभी नेताओं के बीच एकजुटता और राजनीतिक प्रतिबद्धता का आह्वान किया। टेड्रोस ने डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड की बैठक में कहा कि हमें वैक्सीन की जरूरत होगी और आशा है कि इस वर्ष के अंत तक हमारे पास एक वैक्सीन हो सकती है। हमें इसकी उम्मीद है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की कोवैक्स परियोजना से दुनिया के 168 देश जुड़ चुके हैं। लेकिन अभी तक अमेरिका, रूस और चीन इस गठबंधन में शामिल नहीं हुए हैं। इसका मकसद वैक्सीन विकास निर्माण और हर किसी तक इसकी पहुंच बनाने की है। टेड्रोस ने कहा कि विकसित किए जा रहे टीके और अन्य उत्पाद को लेकर सबसे महत्वपूर्ण हथियार हमारे नेताओं की राजनीतिक प्रतिबद्धता है, खासतौर पर वैक्सीन के न्यायसंगत वितरण के मामले में हमें एक-दूसरे की जरूरत है। हमें एकजुटता की जरूरत है और हमें संक्रमण से लड़ने के लिए सभी ऊर्जा का उपयोग करने की जरूरत है।
कोरोना वायरस को लेकर सोमवार को हुई डब्ल्यूएचओ के 34 सदस्यीय कार्यकारी बोर्ड की बैठक में डॉ. माइकल रेयान ने कहा कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में संख्या में परिवर्तन हो सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका मतलब यह नहीं है कि दुनिया की बड़ी आबादी खतरे में है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में हर 10 में से एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकता है।             


सीएम ने सोशल मीडिया में संदेश जारी किया

सोशल मीडिया में सीएम त्रिवेंद्र ने जारी किया संदेश।


शगुफ्ता परवीन 


देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीँ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सोशल मीडिया में संदेश जारी किया है। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से कोरोना के लक्षण नजर आने पर तत्काल जांच कराने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अभी तक कोरोना से हुई मृत्यु के मामलों में जो ट्रेंड देखने में आया है, उसमें सबसे अधिक मृत्यु दर उनकी है, जो उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर व अन्य बीमारियों से पीड़ित थे। दरअसल सोशल मीडिया में एक संदेश जारी कर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से हुई मृत्यु के मामले का विश्लेषण किया गया। विश्लेषण में यह बात सामने आई कि जिनकी मौत हुई है, उनमें 50 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे लोग, जो पहले से ही विभिन्न बीमारियों से ग्रसित थे और वृद्ध शामिल हैं। उनमें से कई ऐसे थे जिन्होंने न तो पहले कोरोना टेस्ट कराया और न ही चिकित्सालय में भर्ती हुए। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं ने लक्षण के बावजूद इलाज नहीं कराया। कई बिना लक्षण वाले ऐसे लोग थे जिन्होंने दवा लेने में लापरवाही बरती। बिना लक्षणों के ऐसे कई लोग थे जो दवाई लेन में लापरवाही कर रहे थे। इसे देखते हुए सभी के उपचार पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि लक्षण हों तो चिकित्सालय में तुरंत जांच कराएं। उन्होंने कहा कि हर प्रदेशवासी की जान मूल्यवान है। यह ध्यान देना होगा कि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं। सभी इसमें सरकार का सहयोग करें। मास्क का उपयोग करें, शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें, बार-बार हाथ धोएं और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।                 


हल्द्वानीः कमाने वाले बच्चे भी जाएंगे स्कूल

वाह डीएम साहब, हल्द्वानी में किताबें पढ़ने की उम्र में पैसे कमाने वाले बच्चे भी जाएंगे स्कूल, 11 बच्चों की हुई पहचान, अभियान रहेगा जारी।


हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर श्रम ​विभाग एक्शन मोड में आ गया है। कल शहर के तमाम मुख मार्गों पर जांच पड़ताल के बाद विभाग ने 11 बच्चों को पैसे के लिए काम करते ढूंढ निकाला। इनमें से आठ गुब्बारे बेचने का काम कर रहे थे तो तीन आटो रिपेयरिंग की दुकानों पर काम कर रहे थे। इन सभी बच्चों के नाम व पतों की सूची तैयार कर ली गई है। अब स्कूल खुलने के बाद इन बच्चों को स्कूलों में एडमिशन कराया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार कल शाम तक श्रम विभाग ने शहर भर में यह अभियान चलाया। आटो रिपेयरिंग की दुकानों पर काम करते पाए गए तीनों बच्चों की आयु संबंधी दस्तावेज दुकान मालिकों से मांगे गए हैं। इसके बाद उनकी आयु का निर्धारण होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कम उम्र पाए जाने पर दुकानदारों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी संभव है। उधर गुब्बारे बेचने वाले आठों बच्चों के नाम पतों की सूची तैयार की गई है। जिनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। स्कूल खुलने पर इन सभी बच्चों का एडमिशन स्कूलों में किया जाएगा। जिलाधिकारी सविन बंसल ने श्रम विभाग को बालश्रम को मजबूर ऐसे बच्चों के चिह्नीकरण के निर्देश दिए थे। ताकि उन्हें समाज की मूल धारा से जोड़ा जा सके।                 


मोटरोला रेजर 5G फोल्डेबल भारत में लॉन्च

भारत में लॉन्च हुआ मोटरोला राजर 5जी फोल्डेबल स्मार्टफोन, कीमत लाखों में।


नई दिल्ली। मोटरोला ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन मोटरोला राजर 5जी लॉन्च कर दिया है, मोटरोला का ये स्मार्टफोन क्लासिक फ्लिप 'यानि फोल्ड होने वाला' स्मार्टफोन होने के साथ 5जी नवीनतम तकनीकी से लेस है। स्मार्टफोन डीएनए अल्ट्रा-प्रीमियम फ्लिप डिजाइन से मिलता है। दो पूरी तरह से सक्षम स्क्रीन के साथ आता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 1,24,999 रूपए रखी गई है। स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट या अपने आस-पास के रिटेल स्टोर पर प्रीबुक कर सकतें है। मोटरोला राजर 5जी आज के स्मार्टफोन उपयोगकर्ता के लिए आवश्यक प्रदर्शन के साथ क्लासिक फ्लिप फोन डिजाइन को जोड़ता है। 5जी- तैयार इस फोन में एक प्रीमियम डिज़ाइन है जो निश्चित रूप से इसके ऑन-लवर्स को आश्चर्य में डाल देगा। फोन को बंद करने के लिए फ्लिप करते समय फोन का 48 एमपी कैमरा सेल्फी कैमरा के रूप में दोगुना हो जाता है। क्विक व्यू डिस्प्ले, जब आप फोन को फ्लिप-बंद करते हैं, तो यह प्रकट होता है कि आप अपने फोन को पूरी तरह से खोलने के बिना आसानी से अपने कार्य कर सकते हैं।
प्रीमियम डिजाइनः प्रतिष्ठित फ्लिप फोन आप की जरूरत है सभी चीजों के साथ वापस आ गया है। 15.74 सेमी (6.2) ओएलईडी फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ सटीक रूप से तैयार की गई धातु और कांच की विशेषता वाले इस फोन का प्रीमियम डिजाइन सिर को मोड़ देगा। लचीली सामग्री इसे और अधिक आकर्षक और संभालना आसान बनाती है, क्योंकि आप सिर्फ फोन को मोड़ सकते हैं और इसे आसानी से अपनी जेब में रख सकते हैं।
क्विक व्यू डिस्प्लेः जब आप इस फोन को मोड़ते हैं, तो इसका 6.85 सेमी (2.75) क्विक व्यू डिस्प्ले आपको अपने फोन को पूरी तरह से खोलने के बिना जुड़े रहने की आवश्यकता होती है।
प्राकृतिक नेविगेशनः एक त्वरित स्वाइप यह सब संदेश, सूचनाओं और यहां तक ​​कि एप्लिकेशन और शॉर्टकट तक पहुंचने के लिए स्क्रॉल करने के लिए होता है। एक संदेश जल्दी टाइप करेंः तुरंत एक संदेश का जवाब देना चाहते हैं? क्विक व्यू डिस्प्ले का बिल्ट-इन कीबोर्ड आपको आसानी से कर देगा। आप अपनी आवाज का उपयोग कर सकते हैं और उस संदेश को बोल सकते हैं जिसे आप भेजना चाहते हैं। करने के लिए बहुत कुछ है। यह फोन आपको अपने संगीत को नियंत्रित करने, स्थानों के लिए निर्देश प्राप्त करने और लोकप्रिय अनुप्रयोगों की मदद से और अधिक प्राप्त करने देता है। त्वरित कैमरा। इस फोन का उन्नत सेल्फी कैमरा आपको स्पॉटिंग कलर और नाइट विजन जैसे शूटिंग मोड के साथ अपनी छवियों को बढ़ाने की अनुमति देता है। सेल्फी कैमरा। एक तस्वीर परफेक्ट सेल्फी कैप्चर करना चाहते हैं? आप अपने फोन को बंद कर सकते हैं और 48 एमपी कैमरा सेल्फी कैमरा के रूप में दोगुना हो जाएगा। तो, आप अपने प्रियजनों को तारकीय शॉट्स के साथ खुश करने की उम्मीद कर सकते हैं। ड्यूल यूज़ कैमरा। जीवंत चित्र जल्द ही आपकी छवि गैलरी भरने जा रहे हैं। यह स्मार्टफोन 48MP दोहरे ड्यूल यूज़ कैमरा ओआईएस और क्वाड पिक्सेल तकनीक का उपयोग करता है जो आपको किसी भी प्रकाश व्यवस्था की स्थिति में तेज तस्वीरें प्रदान करता है। वीडियो स्टेबिलाइजेशन। वीडियो लेते समय चल रहा है? यह स्मार्टफोन का ऑप्टिकल और इमेज स्टेबिलाइजेशन क्षितिज सुधार के साथ काम करेगा ताकि आपके वीडियो स्थिर रहें। एडवांस्ड लेजर ऑटोफोकस। इस स्मार्टफोन का एडवांस्ड समय उड़ान टीओएफ सेंसर यह सुनिश्चित करेगा कि कैमरा आपके विषय पर जल्दी से फोकस करे, यहां तक ​​कि मंद-मंद परिस्थितियों में भी।
5जी-तैयार और प्रदर्शन। 8 जीबी रैम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर के साथ यह स्मार्टफोन आपको एक परफॉर्मेंस देगा जिसे आप अपने फोन से जुड़े सभी कामों के लिए गिन सकते हैं। यह स्मार्टफोन 5जी रेडी भी है,और इसमें 256 जीबी का स्टोरेज स्पेस भी है ताकि आप एक जगह पर सब कुछ स्टोर कर सकें।
वाटर रेपेल्लेंट डिजाइन। आपको बारिश के दौरान कॉल का जवाब देने के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि इस फोन को जल-रेपेल्लेंट के रूप में डिजाइन किया गया है, इसलिए यह फैल, स्पलैश और कुछ पसीने से सुरक्षित रहता है। लाइव लाइफ अनप्लग्ड है। अपने स्मार्टफोन को चार्ज किए बिना पूरे दिन चलें। टर्बो पावर के साथ, आप अपने स्मार्टफोन को जल्दी से चार्ज कर सकते हैं।               


विश्व में भारतवासियों की प्रतिष्ठा बढ़ीः सिंह

मोदी भारत और भारतवासियों की प्रतिष्ठा विश्व में बढ़ा रहे हैं। राजनाथ


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के तौर पर पिछले छह सालों से नरेन्द्र मोदी भारत और भारतवासियों की प्रतिष्ठा पूरे विश्व में बढ़ा रहे हैं। रजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि सार्वजनिक जीवन में शिखर पर रहते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आज 19 साल पूरे हो गए हैं। 2001 से 2014 के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने विकास का नया मॉडल दिया। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में अब भारत आत्मनिर्भरता के पथ पर आगे बढ़ रहा है। देश को नई पहचान और ताकत मिल रही है। राजनाथ सिंह ने कहा कि लोक कल्याण के प्रति मोदी की प्रतिबद्धता सराहनीय है। वह 19 वर्षों में एक भी चुनाव नहीं हारे हैं। वह अजेय रहे और सफलता के नए सोपान चढ़ते रहे ही मेरी कामना है। गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी सात अक्टूबर 2001 को पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे। उसके बाद के 20 साल की इस राजनीतिक यात्रा पर भारतीय जनता पार्टी ने उनकी हर साल की प्रमुख उपलब्धियों पर बुधवार को हर साल खास है, कि एक श्रृंखला जारी की।                      


एसआईटी की जांच की समय अवधि बढ़ाई

हाथरस केस की जांच कर रही एसआईटी की बढ़ी समय सीमा, मिला 10 दिन का अतिरिक्त समय 


हाथरस। जनपद में युवती की हत्या और तथाकथित सामूहिक बलात्कार कांड की जांच कर रही 3 सदस्यीय स्पेशल इन्वैस्टिगेशन टीम (एसआईटी) की समय सीमा को 10 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। एसआईटी की अध्यक्षता गृह सचिव भगवान स्वरूप कर रहे हैं। इससे पहले एसआईटी को अपनी रिपोर्ट आज (बुधवार को) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  को सौंपनी थी। एसआईटी द्वारा प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस के एसपी, सीओ समेत 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। शुरुआत में एसआईटी को जांच के लिए सात दिन दिए गए थे।
सभी तथाकथित आरोपी जेल में इस मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पीड़ित परिवार और विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसआईटी गठित की थी। बाद में मुख्यमंत्री ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश भी कर दी थी। आपको बता दें कि हाथरस जिले के बुलगढ़ी गांव में 14 सितंबर को 19 वर्षीय दलित लड़की  से 4 लड़कों ने तथाकथित रूप से गैंगरेप  किया और उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की।
बाद में पीड़िता को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज  में एडमिट कराया गया लेकिन तबीयत में सुधार न होने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। जहां 29 सितंबर को इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई।
लेकिन उस वक्त बवाल मच गया। जब पुलिस ने रात में ही परिजनों को बिना शव सौंपे उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना के बाद सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक आक्रोश देखने को मिला।               


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)











 अक्टूबर 08, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-54 (साल-02)
2. बृहस्पतिवार, अक्टूबर 08, 2020
3. शक-1944, अश्विन, कृष्ण-पक्ष, तिथि- सप्तमी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 60:05, सूर्यास्त 06:20।


5. न्‍यूनतम तापमान 21+ डी.सै.,अधिकतम-34+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेंगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275                                


(सर्वाधिकार सुरक्षित)                      











कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...