मंगलवार, 6 अक्तूबर 2020

मोदी सिर्फ चीन और पत्रकारों से डरते हैं

प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ चीन और पत्रकारों से डरते हैं। इमेज बचाने चीन को दे दी भारत माता की जमीन-राहुल गांधी।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल जारी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब से इस कानून के खिलाफ ट्रैक्टर रैली की शुरुआत की है। आज वो हरियाणा में प्रवेश करेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि हमारी ये यात्रा मोदी सरकार के तीन काले कानूनों के खिलाफ है। ये मौजूदा सिस्टम को खत्म करने का तरीका है। पहले नोटबंदी, फिर जीएसटी और अब ये कानून लाया जा रहा है। राहुल ने कहा कि हम पंजाब और हरियाणा के किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं। राहुल गांधी बोले कि पहले नोटबंदी हुई तो गरीब लोगों पर हमला हुआ, जीएसटी आया तो कारोबारियों पर हमला हुआ और फिर आपने अचानक लॉकडाउन कर दिया, गरीब सड़क पर मर गया। राहुल ने कहा कि जब मैंने कोरोना की बात करी तो मजाक उड़ाया, एक व्यक्ति कह रहा है। कि 20-21 दिन में लड़ाई खत्म हो जाएगी, उन्हें ये ही नहीं पता कि कोरोना क्या है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बोले कि मुझे लगता है। कि खुद पीएम मोदी को भी ये तीन कृषि कानून समझ नहीं आते हैं। कांग्रेस नेता बोले कि 6 महीने बाद देश में ना रोजगार होगा और ना ही भोजन होगा क्योंकि सिस्टम को तोड़ दिया गया। लेकिन मेरी इस बात का फिर मज़ाक उड़ाया जाएगा। मोदी सरकार ने इन कानूनों को लेकर सबकुछ तोड़ दिया। आज कम मंडियां हैं। कुछ जगह भ्रष्टाचार है। लेकिन किले को ही तोड़ दिया तो किसान नहीं बचेगा। राहुल बोले कि पीएम मोदी सिर्फ अंबानी अडानी के लिए रास्ता साफ कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी बोले कि पीएम ने कहा था। कि हिंदुस्तान की ज़मीन किसी ने नहीं ली लेकिन 1200 स्क्वायर किमी। जमीन चीन ने ली है। राहुल बोले कि चीन को पता है कि मोदी सिर्फ अपनी इमेज की रक्षा करता है। और इमेज बचाने के लिए जमीन हमें मिल जाएगी। राहुल बोले कि ये लोग भारत माता की बात करते हैं। लेकिन भारत माता की जमीन ही चीन को दे दी। राहुल गांधी बोले कि पीएम मोदी पत्रकार और चीन दोनों से डरते हैं।               


हाथरस केसः एसपी ने सरकार से मांगा जवाब

हाथरस केस: एससी ने यूपी सरकार से इन बिंदुओं मांगा जवाब, अब अगले हफ्ते सुनवाई।


नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के हाथरस के कथित सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में राज्य सरकार को कुछ बिंदुओं पर हलफनामा दायर करने का मंगलवार को निर्देश दिया और सुनवाई एक सप्ताह के लिए टाल दी।
मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने राज्य सरकार से हलफनामा देकर यह बताने को कहा कि वह मामले के गवाहों की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठा रही है तथा क्या पीड़ित परिवार ने कोई वकील चुना है? न्यायमूर्ति बोबडे ने कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि हाथरस मामले की जांच सही तरीके से चले।
याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील इंदिरा जयसिंह ने दलील दी कि पीड़ित परिवार सीबीआई जांच की राज्य सरकार की अनुशंसा से संतुष्ट नहीं है, वह विशेष जांच दल (एसआईटी) से ही जांच चाहता है, जिसकी निगरानी अदालत खुद करे। मुख्य न्यायाधीश ने कहा, “हम यह भी देखना चाहते हैं कि इस मामले में याचिकाकर्ता का ‘लोकस’ है या नहीं, लेकिन अभी हम केवल मामले की सुनवाई इसलिए कर रहे हैं क्योंकि यह एक दहलाने वाला मामला है।”
महिला वकीलों की ओर से वकील कीर्ति सिंह ने भी कहा कि यह झकझोरने वाली घटना है। इस पर न्यायमूर्ति बोबडे ने कहा, “हर कोई कह रहा है कि घटना झकझोरने वाली है। हम भी यह मानते हैं। तभी आपको सुन रहे हैं, लेकिन आप इलाहाबाद उच्च न्यायालय क्यों नहीं गईं? क्यों नहीं मामले की सुनवाई पहले उच्च न्यायालय करे, जो बहस यहां हो सकती है, वही उच्च न्यायालय में भी हो सकती है। क्या यह बेहतर नहीं होगा कि उच्च न्यायालय मामले की सुनवाई करे?”
विभिन्न पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायालय ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार इस बिंदु पर जवाब दे कि क्या गवाह संरक्षण से संबंधित उपाय किये जा रहे हैं और क्या पीड़ित परिवार ने कोई व्यक्तिगत वकील किया है? न्यायालय ने कहा कि राज्य सरकार उसे उच्च न्यायालय में मुकदमे की स्थिति के बारे में अवगत कराये। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि वह गुरुवार को विस्तृत हलफनामा दायर कर देंगे। इसके बाद न्यायालय ने मामले की सुनवाई एक सप्ताह के लिए टाल दी।             


पेट्रोल से युवती को जलाने का प्रयास किया

सीतापुर। बरेली की एक युवती को प्रेम जाल में फंसा कर युवक शाहजहांपुर ले आया। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो प्रेमी अपने दोस्त के साथ मिलकर युवती को शादी करने के बहाने सीतापुर ले आया। सीतापुर के पिसावां थाना क्षेत्र में प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर युवती पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की। युवती के शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े तो दोनों आरोपी भाग निकले। बुरी तरह झुलसी युवती को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बरेली जिले के कंचनपुर निवासी युवती की शादी हो गई थी। उसका पति उम्र में काफी बड़ा था। इस बीच युवती का प्रेम संबंध पड़ोस के ही शाहजहांपुर निवासी प्रकाश सिंह से हो गया। प्रकाश सिंह उसे लेकर शाहजहांपुर स्थित अपने घर में रहने लगा लेकिन उसने शादी नहीं की थी। लड़की ने शादी का दबाव बनाया तो प्रकाश अपने दोस्त कौशल सिंह के साथ युवती को बाइक से लेकर कपड़े दिलाने व शादी करने के बहाने सीतापुर ले आया। शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर दोनों आरोपी भाग निकले। यहां पिसावां थाना क्षेत्र में देवकली गांव के पास युवती के ऊपर दोनों आरोपियों ने पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी। लड़की के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर दोनों आरोपी भाग निकले। घटना के बाद पीड़िता को सीएचसी पिसावां में भर्ती कराया गया है। वहां से जिला अस्पताल और फिर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पुलिस की तीन टीमें बनाकर बरेली और शाहजहांपुर भेजी गई हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।               


पीएम ने अपने दोस्त नेतन्याहू को मिलाया फोन

पीएम मोदी ने अपने दोस्त नेतन्याहू को मिलाया फोन, इन बड़े मुद्दों पर हुई चर्चा।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की।दोनों प्रधानमंत्रियों ने कोरोना महामारी पर सहयोग और आर्थिक संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, ‘मैंने अपने मित्र इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की। दोनों ने कोविड-19 के खिलाफ सहयोग को बढ़ाने को लेकर बात की। साथ ही हमने कृषि और नवप्रर्वतन क्षेत्र में दोनों देशों द्वारा की गई पहलों की समीक्षा की। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने कोविड-19 के संदर्भ में द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति, विशेष रूप से अनुसंधान, बीमारी की पहचान करने के लिए जांच उपकरणों और टीका विकसित करने आदि की समीक्षा की। बयान के अनुसार दोनों नेताओं में मानवता की भलाई के लिए इस महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग को लेकर सहमति बनी। इसके साथ ही जल, कृषि और नवप्रर्वतन क्षेत्र में दोनों देशों द्वारा पहले की गई पहलों की भी समीक्षा की गई।             


दूध के सामने नहीं टिक पा रहा है कोरोना

मां के दूध की ताकत के सामने टिक नहीं पा रहा कोरोना वायरस।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। मां के दूध की ताकत के वाला मुहावरा तो आपने सुना ही होगा लेकिन अब चीन के रिसर्चर्स को एक स्टडी में पता चला है कि मां का दूध के आगे कोरोना भी नहीं टिक पा रहा है। यह दूध ज्यादातर कोरोना वायरस को खत्म कर देता है। इससे पहले कुछ स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी थी कि ब्रेस्टफीडिंग से कोरोना फैल सकता है, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा था कि कोरोना पॉजिटिव होने वाली मां को बच्चों को दूध पिलाना जारी रखना चाहिए। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीजिंग के रिसर्चर्स ने स्टडी के दौरान ह्यूमन सेल्स और जानवरों के सेल्स पर मां के दूध का परीक्षण किया।
विभिन्न प्रकार के सेल्स पर परीक्षण के बाद पता चला कि मां के दूध की वजह से ज्यादातर वायरस मर जाते हैं।
बीजिंग यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर टोन्ग यीगैंग ने कहा है कि मां का दूध वायरल अटैचमेंट को ब्लॉक कर देता है। रिसर्चर्स की टीम ने यह स्टडी प्रकाशित कर दी है जिसका अब तक रिव्यू नहीं किया गया है।
इससे पहले जून में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विभिन्न देशों की 46 ऐसी महिलाओं पर स्टडी की थी जो अपने बच्चों को दूध पिला रही थीं। स्टडी के दौरान पता चला कि तीन मां के दूध में वायरल जीन मौजूद हैं, लेकिन इससे संक्रमण के सबूत नहीं मिले। सिर्फ एक बच्चा कोरोना से संक्रमित हुआ था। वहीं, चीनी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी में वुहान में कोरोना पॉजिटिव होने वाली कई महिलाओं को बच्चों से दूर कर दिया गया था और नवजात को मां का दूध नहीं दिया गया। इससे पहले अमेरिका की प्रमुख स्वास्थ्य संस्था सीडीसी ने भी चेतावनी दी थी कि कोरोना पॉजिटिव मां अगर बच्चों को दूध पिलाती हैं तो उससे भी संक्रमण का खतरा हो सकता है।                 


प्रधान-सचिव पर फर्जी मुकदमा लगवाने का दबाव

भानु प्रताप उपाध्याय 


शामली। गांव पांथुपुरा के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व सचिव पर शिकायत करने पर फर्जी मुकदमें दर्ज कराने तथा अनावश्यक दबाव बनाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी से शिकायत कर जांच कर कार्रवाई की मांग की है। गांव पांथुपुरा में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर शिकायत कर्ताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान विनोद कुमार ने लोहिया आवास में धोखाधड़ी से पैसे निकाल लिए जिसकी शिकायत गांव निवासी कमलेश देवी, राजकुमार, राजेश देवी ने जिलाधिकारी से की थी शिकायत के बाद ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों पर फर्जी तरीके से मुकदमें दर्ज करा दिए तथा अनावश्यक दबाव बनाकर शिकायत वापस लेने का आरोप लगाया है इस संबंध में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत तथा ग्रामीणों पर दर्ज फर्जी मुकदमे की निष्पक्ष जांच करा कर कार्रवाई की मांग की है। मांग करने वालों में धर्म सिंह, सूरत सिंह, रामकुमार, सितार सिंह, राजकुमार, जय भगवान आदि शामिल रहे।             


शामलीः संपूर्ण समाधान दिवस में 39 शिकायतेंं

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। तहसील ऊन में संपूर्ण समाधान दिवस उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें कुल 42 शिकायतें आई। जिनमें से एक का मौके पर ही निस्तारण किया गया। सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व विभाग की 21, खंड विकास अधिकारी 5, पुलिस विभाग 3, विद्युत विभाग 9, बैंक एक, कृषि विभाग एक, अधिशासी अधिकारी ऊन एक शामिल है। संपूर्ण समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक एके श्रीवास्तव, सीओ थाना भवन अमित श्रीवास्तव, तहसीलदार रणवीर सिंह समेत सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे। संपूर्ण समाधान दिवस में आए फरियादियों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना टेस्ट किया जिसके बाद फरियादियों को संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत हेतु अंदर जाने दिया गया। कोरोना टेस्ट की अनिवार्यता के चलते कई फरियादी वापस लौट गए लेकिन अधिकारियों के सख्त निर्देश के कारण सभी फरियादियों को कोरोना टेस्ट कराना पड़ा।             


जयंत के साथ मारपीट, कार्यकर्ताओं का ज्ञापन

भानु प्रताप उपाध्याय 


शामली। हाथरस में राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी व कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा गया। हाथरस में पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के गए राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी व कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज से लोक दल कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। इस संबंध में राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा लाठीचार्ज की घटना पर रोष जताते हुए इसे शर्मनाक व अमानवीय करार दिया तथा आरोप लगाया कि सरकार तानाशाही पर उतर आई है लोकतंत्र में आवाज उठाने पर बर्बर लाठीचार्ज किसानों के सम्मान व स्वाभिमान पर चोट है उन्होंने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी मणि अरोरा को सौंपा। प्रदर्शन करने वालों में मोहित खाटियान, पंकज सरोहा, आकाश कुमार, अंकुर, अमित राठी, विपिन, अनुभव, योगेश आदि शामिल रहे।             


समर्सिबल निकालते समय युवक की दर्दनाक मौत

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। गांव पिंडोरा में ट्यूबेल पर समर्सिबल निकालते समय की तिखूंटी एचटी लाइन में टकरा गई। जिससे करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर पहुंची।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। गांव पिंडोरा निवासी अरुण कुमार पुत्र महेश पाल की ट्यूबवेल का समर सिविल पंप खराब हो गया। समरसेबल पंप को निकालने के लिए जैसे ही अरुण कुमार ने तिखूंटी को खड़ा किया तो वह ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज की लाइन से टकरा गई जिससे तेज परवाह करंट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। युवक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था युवक की दर्दनाक मौत से परिवार में कोहराम मचा है।             


हाईस्कूल और इंटर में कम हो गए परीक्षार्थी

गोरखपुर-बस्ती मंडल में हाईस्कूल और इंटर में कम हो गए परीक्षार्थी गोरखपुर। बस्ती मंडल में हाईस्कूल और इंटर में कम हो गए परीक्षार्थी।


सोमनाथ सोनकर


लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 में गोरखपुर-बस्ती मंडल में हाईस्कूल में 11379 छात्र तो वहीं इंटरमीडिएट में 16540 छात्रों की संख्या घट गई है। विभाग और विशेषज्ञ इसे कोरोना का प्रभाव और देहात क्षेत्र में दसवीं पास कर चुके छात्रों का रुझान रोजगारपरक तकनीकी शिक्षा के प्रति बढ़ने को मान रहे हैं। हालांकि, परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए विभाग छात्रों को लगातार तीसरी बार एक और मौका देने की योजना बना रहा है।यूपी बोर्ड प्रशासन ने 9 जून से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। कोरोना की स्थिति को देखते हुए पंजीकरण की अंतिम तिथि में दो बार 5 अगस्त और फिर 10 सितम्बर का इजाफा हुआ। लेकिन नतीजा सुखद नहीं है। विभाग का कहना है। कि अगर पंजीकरण की तिथि बढ़ाकर छात्र-छात्राओं को और अवसर नहीं प्रदान किया गया होता तो यह संख्या काफी कम हो सकती थी। अब एक और मौका देने की बात चल रही है।
बस्ती जिले का उदाहरण लें तो 2019 में हाईस्कूल में 42017 ने पंजीकरण कराया था। जबकि इस साल 2020 में यह संख्या बढ़कर 42167 हो गई है। इंटर में जहां पिछले साल 34711 ने पंजीकरण कराया था। वहीं इस साल यह संख्या 34138 पर सिमट कर रह गई है। वहीं महराजगंज में स्थिति उलट है। वहां हाईस्कूल में महज 72 छात्र घटे हैं तो इंटर में रिकार्ड 3970 परीथार्थियों की संख्या पिछले साल की अपेक्षा बढ़ गई है।
सर्वाधिक गिरावट गोरखपुर जिले में हुई है। यहां 2019 के मुकाबले हाईस्कूल में 11961 छात्र घट गए हैं। वहीं इंटर में पिछले साल की अपेक्षा इस बार परीक्षार्थियों की संख्या में 5837 छात्रों की कमी आई है।
रोजगारपरक शिक्षा के प्रति बढ़ रहा झुकाव डीआईओएस डॉ. ब्रजभूषण मौर्या कहते हैं। कि इधर कुछ साल से खासकर देहात क्षेत्र के दसवीं पास युवा सबसे पहले आईटीआई और उसके बाद पॉलीटेक्निक को तवज्जो दे रहे हैं। घर वालों और उनका मानना होता है। कि जितना जल्दी रोजगार मिल जाए, वही बेहतर होता है। इंटर में छात्रों की संख्या घटने के पीछे यह भी एक महत्वपूर्ण बिंदु है। कहते हैं। कि कोरोना काल को देखते हुए बोर्ड परीक्षार्थियों को पंजीकरण के लिए अवसर प्रदान करते हुए दो बार अंतिम तिथि बढ़ाई गई थी। बावजूद इसके पिछले साल की तुलना में संख्या में कुछ अंतर है। कोरोना का प्रभाव है। परीक्षार्थियों की संख्या में कमी राष्ट्रपति शिक्षक पदक पुरस्कार विजेता डॉ. सर्वेष्ट मिश्रा कहते हैं। कि ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरे जाने के चलते अधिकतर छात्र घर से बाहर निकले ही नहीं। या फिर यूं कहें कि एहतियातन उनके माता-पिता ने उन्हें घर से बाहर निकलने ही नहीं दिया। दूसरी वजह यह भी हो सकती है। कि अभी भी ग्रामीण इलाकों के छात्र ऑनलाइन फार्म भरने का तरीका नहीं जानते हैं। वहां साइबर कैफे भी नहीं होते हैं।


योगी पर अभद्रता, आरोपी को मिली जमानत

सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी और गांजा लेने का आरोप लगाने वाले सपा नेता लालू यादव को मिली जमानत।


वाराणसी। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपशब्द बोलने और अभद्र टिप्पणी के मामले में आरोपी सपा नेता लालू यादव की जमानत अर्जी मंजूर करते हुए 50-50 हजार की दो जमानतदार देने पर रिहा करने का आदेश दिया आरोपी के अधिवक्ता अनुज यादव, बिनीत सिंह व बृजपाल सिंह यादव के मुताबिक कोतवाली थाने के मैदागिन स्थित हिन्दुवाहिनी कार्यालय में बीते 21 सितम्बर की रात 10 बजे वादी हिन्दू युवा वाहिनी के अध्यक्ष अम्बरीष सिंह भोला बैठा था। तभी मोबाइल पर एक लिंक आया जिसमें मीडिया को साक्षात्कार देते हुए आरोपी सपा नेता लालू यादव ने मुख्यमंत्री व हिन्दू युवा वाहिनी के संरक्षक को अपशब्द कह रहा था। जिसमे ढोंगी बाबा की सरकार के खिलाफ धरना देकर ढोंगी बाबा की लुंगी खोंलने का काम किया। यह भी आरोप लगाया कि रात में ढोंगी बनारस समीक्षा करने आते है। तब नीलकंठ तिवारी से गांजा लेने आते है। ऐसा अपशब्द कहकर सार्वजनिक रूप से हंस रहा था। जिससे जनता में रोष है। अदालत में आरोपी के अधिवक्ता अनुज यादव की दलील थी। कि आरोपी पर मुख्यमंत्री पर अपशब्द कहने और गांजा लेने का आरोप है। जिसमे 3 वर्ष की सजा का प्रावधान है। मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा विचारणीय अपराध है। अदालत ने दोनों पक्षो की दलीले सुनने के बाद जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।                


बैठक में सदस्यता अभियान चलाने पर जोर

सपा की बैठक में बूथ स्तर पर मजबूती सदस्यता अभियान चलाने पर जोर।


बस्ती। समाजवादी पार्टी बस्ती सदर विधानसभा कमेटी की बैठक अध्यक्ष मो0 सलीम की अध्यक्षता में सोमवार को पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में बूथ सेक्टर स्तर की कमेटियों को सक्रिय करने सदस्यता अभियान तेज करने मतदाता सूची की बूथ स्तर पर जांच कर जिनके नाम छूटे हो या कट गया है। उन्हें शामिल कराने नये नाम बढवाने आदि पर विचार किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि बूथ स्तर की मजबूती से ही 2022 में जीत का लक्ष्य पूरा हो सकेगा। कहा कि बूथ स्तर के पदाधिकारी लोगों के सीधे सम्पर्क में रहे और यदि किसी की कोई समस्या हो तो समाधान का प्रयास करें।
बस्ती सदर विधानसभा कमेटी की बैठक में पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार उर्फ नन्दू चौधरी, ज्ञान चन्द चौधरी, सिद्धेश सिन्हा, अरविन्द सोनकर, महेश तिवारी, अभिषेक उपाध्याय, जावेद, गुलाब सोनकर, आर.डी. निषाद, शैलेन्द्र दूबे, रजवन्त यादव, धु्रवचन्द्र चौधरी, बैजनाथ शर्मा, पवन यादव आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
बैठक में जितेन्द्र गौड़, एजाज अहमद, कोईल यादव, संदीप राजभर, रजनीश यादव, युगुल किशोर चौधरी, लालजी चौधरी, अजय यादव, अमित गौड़, वैजनाथ शर्मा, आमिश खान, जोखू लाल यादव, रामवृक्ष यादव, मो0 सलीम, उमर हारिश, धर्मदेव यादव, गोरख यादव, अनिल निषाद, अखिलेश यादव, अनवर जमाल, भुट्टुर प्रधान, निजामुद्दीन खन्ना, जहीर, रामअवध चौधरी मो. अकरम, परशुराम यादव, जुवैदा खातून, प्रशान्त यादव, रामकेश विश्वकर्मा, हनुमान यादव के साथ ही बूथ स्तर के पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।                


कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...