रविवार, 4 अक्तूबर 2020

दुबईः आईपीएल पर फिक्सिंग का संकट

दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में जैव सुरक्षा वातावरण में खेले जा रहे आईपीएल के 13वें संस्करण पर भी फिक्सिंग के बादल मंडराने लगे हैं जिसकी पुष्टि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी की है। बताय जा रहा है कि एक बाहरी एजेंट ने आईपीएल में खेल रहे खिलाड़ी से फिक्सिंग को लेकर संपर्क साधा है। इस खिलाड़ी और उसकी टीम के नाम को ऐसे मामलों में गोपनीय प्रक्रिया के चलते गुप्त रखा गया है। इस मामले की पुष्टि बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) ने की है। एसीयू के प्रमुख अजित सिंह ने कहा है कि आईपीएल में एक खिलाड़ी से किसी अनजान आदमी ने फिक्सिंग को लेकर संपर्क करने की कोशिश की थी। उस एजेंट का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि आईपीएल के दौरान एसीयू खेल को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए खिलाड़ियों को ऑनलाइन काउंसलिंग सेशन दे रही है। आईपीएल खेल रहे खिलाड़ियों को भी सभी प्रोटोकॉल की जानकारी दी गई है।               


75829 नए संक्रमित, 940 लोगों की मौत

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 65 लाख के पार, 24 घंटे में 75,829 नए मामले और 940 मौतें।


नई दिल्ली। भारत में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस संक्रमण 65 लाख के आंकड़े के पार पहुंच चुका है। दुनिया में सबसे तेजी से संक्रमण भारत में ही फैल रहा है। पिछले 24 घंटों में 75 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए गए। जबकि बीते 24 घंटे के दौरान 82,260 संक्रमित इलाज के बाद ठीक हुए हैं। वहीं इस दौरान 940 संक्रमितों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही देश में अबतक कोरोना वायरस संक्रमण से 1,01,782 संक्रमितों ने अपनी जान गंवा दी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 65,49,373 हो गई है। इनमें से अब तक 1,01,782 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है।एक्टिव केस की संख्या घटकर 9,37,625 हो गई है। बीते शनिवार को देश में कुल एक्टिव केस की सख्या 9 लाख 44 हजार के पार थी। देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र लगातार कोरोना की सबसे बुरी मार झेलने वाला राज्य बना हुआ है। यहां अब तक 14 लाख मामले दर्ज हो चुके हैं। वर्तमान में महाराष्ट्र में 2,61,313 एक्टिव मामले हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश हैं। इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। बता दें कि एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है। मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है।                


कोरोना की चपेट में आए नेपाली प्रधानमंत्री

कोरोना की चपेट में आए प्रधानमंत्री, मिले संक्रमित, आवास हुआ सैनेटाइज।


काठमांडू। कोरोना संक्रमण का प्रकोप नेपाल के प्रधानमंत्री आवास में देखने को मिला है। यहां प्रधानमंत्री केपी ओली के साथ ही उनके निजी सलाहकार और डॉक्टर भी कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं। इतना ही नहीं नेपाली प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात 76 जवान भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। नेपाल सरकार की समाचार एजेंसी ने जानकारी दी है कि देश का प्रधानमंत्री आवास बुरी तरह से कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है। इसी के साथ ही प्रधानमंत्री आवास को पूरी तरह से खाली करने के बाद सैनेटाइज किया जा रहा है। एजेंसी ने बताया कि हाल ही में पीएम ओली के निजी चिकित्सक डॉ दिव्या शाह को कोरोना से संक्रमित पाया गया था। इसके बाद कॉटैक्ट ट्रेसिंग का पता लगाने पर उनके संपर्क में आए सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है।
खबर मिल रही है कि पीएम ओली की सुरक्षा में लगे नेपाली सेना के 28 कमांडो, नेपाल पुलिस के 19 अधिकारी, सशस्त्र प्रहरी बल के 27 और खुफिया विभाग के 2 अधिकारी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। जिसके बाद ही पीएम की सुरक्षा में तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों के पूरे दस्ते को बदल दिया गया है। बता दें कि हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप को कोरोना संक्रमित पाया गया है। उनके साथ ही उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। वहीं दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण का आंकड़ा 3 करोड़ 51 लाख के पार पहुंच गया है।             


अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए आज का दिन अहम

अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम


वाशिंगटन डीसी। कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शनिवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। इस बुलेटिन के अनुसार ट्रंप के लिए अगले 48 घंटे बेहद अहम हैं। उन्हें बुखार नहीं है। हालांकि व्हाइट हाउस से जारी बुलेटिन में राष्ट्रपति की सेहत को लेकर कुछ खास नहीं कहा गया है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने ट्रंप के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मिडोज के हवाले से कहा है कि राष्ट्रपति की हालत बहुत ही ज्यादा चिंताजनक है। 24 घंटे के दौरान ट्रंप के स्वास्थ्य में सुधार आया है। ट्रंप के इलाज में जुटी मेडिकल टीम ने कहा कि उन्हें सांस लेने में कोई समस्या नहीं हो रही है। उन्हें ऑक्सीजन भी देने की जरूरत नहीं पड़ रही है। टीम ने कहा कि ट्रंप अच्छा कर रहे हैं पर अगला 48 घटना उनके लिए बेहद अहम है। इस टीम के डॉक्टर सीन कॉल्ने ने कहा कि ट्रंप अपने बिस्तर से उतरे और उन्होंने वॉक भी किया। उन्हें 24 घंटों के दौरान बुखार, कफ, बंद नाक और थकान की भी शिकायत नहीं हुई है।
व्हाइट हाउस में क्वारंटीन हैं मेलानिया।
डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। ट्रंप का इलाज वाल्टर रीड आर्मी हॉस्पिटल में चल रहा है। वहीं, मेलानिया व्हाइट हाउस में ही सेल्फ आइसोलेशन में हैं। ट्रंप के शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में पता चला था। डोनाल्‍ड ट्रंप ने एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने अपने और अपनी पत्नी के कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में सूचित किया था। उन्होंने लिखा था कि उनका और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। व्हाइट हाउस ने सूचना देते हुए कहा कि ट्रंप थकान महसूस कर रहे थे, लेकिन वो आशावान बने हुए हैं।
व्हाइट हाउस की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति को रेमडेसिवीर दवा दी जा रही है। कोरोना संक्रमण का कोई इलाज नहीं है, लेकिन इस वायरस को कमजोर करने में जिन दवाओं की सबसे ज्यादा चर्चा रही है, उनमें से एक रेमडेसिवीर है। अमरीका ने इस साल मई में रेमडेसिविर को गंभीर तौर पर बीमार कोरोना रोगियों के इलाज के लिए इस्तेमाल की मंजूरी दी थी। रेमडेसिविर अमेरिकी फार्मा कंपनी गिलियड की एक एंटीवायरल दवा है। इस दवा की बड़ी खेफ अमेरिका ने भारत से मंगवाई थी।                         


दावाः नोटों से भी फैल सकता है संक्रमण

नई दिल्ली। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने रविवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने माना है कि है कि करंसी नोट कोरोना के संभावित वाहक हो सकते हैं। संस्था ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकारी प्रोत्साहन दिए जाने की मांग की है। इससे पहले 9 मार्च को सीएआईटी ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर पूछा था कि क्या करंसी नोट बैक्टीरिया और वायरस के वाहक हैं या नही। कन्फेडरेशन ने एक बयान में कहा है कि मंत्रालय से यह पत्र आरबीआई को भेज दिया गया था। उसने सीएआईटी को संकेत देते हुए जवाब दिया था कि नोट बैक्टीरिया और वायरस के वाहक हो सकते हैं, जिसमें कोरोना वायरस भी शामिल है। लिहाजा, इससे बचने के लिए डिजिटल भुगतान का अधिक से अधिक उपयोग किया जाना चाहिए। पत्र में आरबीआई ने आगे कहा, “कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए जनता विभिन्न ऑनलाइन डिजिटल चैनलों जैसे मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट और डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से घर बैठे भुगतान कर सकती है। इससे वह नकदी का उपयोग करने और निकालने से बचेगी।”           


कश्मीर में हथियारों का जखीरा बरामद किया

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने हथियारों का जखीरा बरामद किया। पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने जिले के सूरन को में जांच अभियान चलाया, जिसमें हथियारों का जखीरा उनके हाथ लगा। बरामद किए गए हथियारों में बड़ी मात्रा में गोला-बारूद समेत एके 47 राइफल, तीन मैक्जीन और एक पिस्टल शामिल हैं। सुरक्षा बलों को आतंकी ठिकाने के बारे में एक विशेष सूचना मिली, जिसके आधार पर इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया।


युवक की हत्या के 3 आरोपी किए गिरफ्तार





नरेश राघानी


रेवाड़ी। बहुचर्चित भीम हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसमें दो नाबालिग हैं। ये वारदात रेवाड़ी के मुंडनवास गांव में हुई थी। तभी से बदमाशों का सुराग लगाने के लिए पुलिस की कई टीमें जगह-जगह दबिश दे रहीं थी।


दरअसल कसोला थाना क्षेत्र के गांव मुंडनवास निवासी 22 वर्षीय युवक भीम सिंह की तीन दिन पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। भीम सिंह अपने घर से खेतों की तरफ घूमने के लिए चला गया था। जब वो रात 9 बजे वापस आ रहा था, तो श्मशान घाट के निकट बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल व पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रेवाड़ी के डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। तभी से पुलिस इन बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी। बीती रात पुलिस ने तीन बमदाशों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें एक की पहचान गांव के ही योगेश उर्फ गोलू के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई बाइक और एक पिस्तौल बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि नाबालिग आरोपियों को अदालत में पेश कर बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के परिवार के सदस्य की 27 साल पहले गांव में हुए मर्डर का बदला लेते हुए इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।






यूके में 1419 नए कोरोना संक्रमित आए सामने

देहरादून। उत्तराखंड में एक दिन राहत के बाद फिर संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो गई है। दरअसल उत्तराखंड में आज कोरोना वायरस के 1419 नए मामले सामने आए। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 51481 हो गई है। जबकि 41487 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 9089 के एक्टिव हैं, जबकि 652 की मौत हो चुकी है। स्वस्थ होने वालों की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी से रिकवरी रेट बढ़कर 80.19% प्रतिशत हो गया है।
आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मरीजों की संख्या अल्मोड़ा 0, बागेश्वर  26, चमोली 48, चंपावत 30, देहरादून 472, हरिद्वार 164, नैनीताल  89, पौड़ी 58, पिथौरागढ़ 29,  रुद्रप्रयाग  30, टिहरी  196, ऊधमसिंह नगर में संक्रमित मिले हैं।                 


हाथरसः सफाई कर्मचारियों की 1 दिन हड़ताल

संदीप मिश्र


बरेली। हाथरस की घटना को लेकर सोमवार को सफाई कर्मचारी एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। इसके कारण तीन दिनों का कूड़ा मंगलवार को उठेगा। ऐसी परिस्थिति में शहरवासियों को भी सजग रहना होगा। कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे घर के पास, सड़क, नाली में गंदगी अधिक हो। विभाग का मानना है कि अब इन दिनों का कूड़ा करीब एक हजार मीट्रिक टन से अधिक होगा जिसे एक दिन में उठाना संभव नहीं होगा।


शहर के 80 वार्डों में करीब 10 लाख की आबादी रहती है। वहीं, 1.42 लाख भवन आवासीय व कामर्शियल हैं। जहां से प्रतिदिन करीब 450 से 500 मीट्रिक टन कूड़ा प्रति दिन निकलता है। शहर की सफाई व्यवस्था की कमान 2487 सफाई कर्मचारियों के हाथ में है। नगर निगम की 210 कूड़ा गाड़ियां कूड़ा डंपिंग ग्रााउंड तक पहुंचाती हैं जबकि सफाई कर्मचारी कूड़ा उठाने, नाले की सफाई और सड़कों को साफ करते हैं। साथ ही सामुदायिक शौचालयों को भी साफ-सुथरा रखने का दायित्व भी इनके कंधे पर है।             


मायावती ने हाथरस मामले पर उठाएं सवाल

मायावती ने हाथरस मामले पर उठाए सवाल कहा- डीएम के रहते निष्पक्ष जांच कैसे संभव।


लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने हाथरस मामले में मौजूदा जिलाधिकारी के रहते सीबीआई जांच प्रभावित होने की आशंका व्यक्त की है। मायावती ने रविवार को कहा कि हाथरस के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार पर पीड़िता के परिजनों काे डराने धमकाने का आरोप है। इसके बावजूद सरकार ने उनके खिलाफे कोई कार्रवाई नहीं की है। ऐसे में लोगों के मन में आशंका है। कि डीएम के रहते सीबीआई जांच निष्पक्ष तरीके से नहीं की जा सकती।
उन्होने ट्वीट किया। हाथरस गैंगरेप काण्ड के पीड़ित परिवार ने जिले के डीएम पर धमकाने आदि के कई गंभीर आरोप लगाए हैं। फिर भी यूपी सरकार की रहस्मय चुप्पी दुःखद व अति-चिन्ताजनक। हालांकि सरकार सीबीआई जांच के लिये राजी हुई है। किन्तु उस डीएम के वहां रहते इस मामले की निष्पक्ष जांच कैसे होे सकती है। लोग आशंकित है।
गौरतलब है। कि हाथरस में हैवानियत की शिकार पीड़िता की मौत के बाद मचे सियासी बवाल के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मामले में जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी। हालांकि पीड़िता का परिवार सरकार के ऐलान से संतुष्ट नहीं है। उसका कहना है कि मामले की जांच उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश से होता तो अच्छा रहता। पीड़िता का परिवार डीएम प्रवीण कुमार पर धमकी और बदसलूकी के आरोप लगा चुका है। उन्‍होंने डीएम प्रवीण कुमार को पद से हटाने की मांग भी की है।               


सपा का 28वांं स्थापना दिवस मनाया गया

भानु प्रताप उपाध्याय


जलालाबाद (शामली )। समाजवादी पार्टी कार्यलय पर समाजवादी पार्टी के 28 वर्ष पूर्ण होने पर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की टीम द्वारा स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से जिलाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मलीक, रविन्द्र प्रधान जोगी (सदस्य पिछड़ा वर्ग उ प्र )ने सभी कार्यकर्त्ताओ के साथ मिठाई खिलाकर मनाया। अब्दुल गफ्फार मलक ने कहा की लोहपुरुष और समाजवाद की स्थापना आज के दिन 04 अक्टूबर 1992 को मा. मुलायम सिंह यादव द्वारा राजनितिक इतिहास मे समाजवादी पार्टी के नाम से मील का पत्थर है।


हाथरस कांड, विरोध में निकाला कैंडल मार्च

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। क्षेत्र के गांव मालैंडी में हाथरस में बेटी के साथ हुए अमानवीय कृत्य के विरोध में कैंडल मार्च निकाला तथा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। हाथरस में हुई घटना से लोगों का गुस्सा उबाल पर है दिन भर सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। शाम को ग्राम वासियों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जिसमें ग्राम वासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कैंडल मार्च मैन रोड से शुरू होकर ग्राम बीच से होता हुआ वाल्मीकि मौहल्ले में समाप्त हुआ।


25,000 का इनामी साथियों सहित गिरफ्तार

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


25000 का इनामी अपने दो साथियों सहित गिरफ्तार।


हापुड़। जनपद के थाना बाबूगढ़, बहादुरगढ़, एसओजी 2 कि संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 25000 का इनामी बदमाश सहित उसके दो सहयोगी साथियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने तीन तमंचे मैं कारतूस तथा दो मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वंचित इनामी अपराधी पकड़ अभियान मैं आज अललीपुर नहर पटरी के नजदीक पुलिस की मुठभेड़ इन शातिर बदमाशों से हुई जिसमें पुलिस ने तीन शातिर अपराधी को गिरफ्तार  किया। जिसमें 25000 का इनामी फारुख पुत्र झब्बू निवासी सरवरखेड़ा थाना कूण्डा जनपद उधम सिंह नगर उत्तराखंड तथा आजम पुत्र शकील अहमद निवासी काशीपुर थाना कोतवाली नगर जनपद काशीपुर उत्तराखंड नबिया पुत्र सईया निवासी परतापुर थाना बीबीनगर जनपद बुलंदशहर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में सोमवीर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बाबूगढ़, उपनिरीक्षक नीरज कुमार,उपनिरीक्षक रवि रतन सिंह, उपनिरीक्षक नीरज कुमार, आशीष कुमार, कॉन्स्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह, कांस्टेबल सचिन कुमार, कांस्टेबल नवीन कुमार रहे।             


सरकार की साजिश के खिलाफ एफआईआर

योगी सरकार के खिलाफ खतरनाक साजिश के सुराग( एफ आई आर) दर्ज।


अतुल त्यागी


लखनऊ। हाथरस के बहाने योगी सरकार को बदनाम करने के लिए रची गई थी। बड़ी साजिश सरकार की सतर्कता से नाकाम हुई है। हाथरस के बहाने उत्तर प्रदेश में थी। जातीय और सांप्रदायिक उन्माद पैदा करने की कोशिश की जा रही थी। दंगे भड़काने के लिए गया अफवाहों और फर्जी सूचनाओं का सहारा सोशल मीडिया का दुरूपयोग हुआ। प्रमाण मिलने पर लखनऊ में मुकदमा दर्ज हुआ है। साजिश में पीएफआई, एसडीपाई और सरकार के निशाने पर रहे। माफियाओं की मिलीभगत के ठोस सुराग मिले। प्रदेश में अराजकता पैदा करने के लिए बड़े पैमाने पर फंडिंग साजिश में सीएए के उपद्रव में शामिल रहे।  
संगठनों की भूमिका के भी सबूत मिले। उपद्रवियों के पोस्टर लगाए जाने उपद्रवियों से वसूली कराए जाने और घरों की कुर्की कराने जाने की सीएम योगी की तग़डी कार्रवाइयों से परेशान तत्वों ने रची।  यूपी में बड़ी साजिश।पीड़ित लड़की की जीभ काटे जाने अंग भंग करने और गैंगरेप से जुड़ी तमाम अफवाहें उड़ा कर हुई नफरत की आग भड़काने की कोशिस की गई । अफवाह फैलाने के लिए ढेरों वैरिफाइड सोशल मीडिया एकाउंट का भी किया गया।  इस्तेमाल।जांच एजेसियां वैरिफाइड एकाउंट का ब्यौरा तैयार करने में जुटीं। अफवाहें फैलाने और नफरत पैदा करने के लिए चंडीगढ की घटना की मृतका की तस्वीरें हाथरस की बेटी की बता कर की गई। 
 वायरल-एक बड़े चैनल के स्क्रीन शॉट में छेड़छाड़ करके तैयार किए गए नफरत भरे पोस्टर, मुकदमा दर्जदंगे भड़काने की साजिश के लिए तमाम आपत्तिजनक और फोटोशाप्ड तस्वीरों का भी जमकर हुआ इस्तेमाल।दूसरे प्रांत की शवों की फोटोशाप्ड तस्वीरों को हाथरस की पीड़िता की तस्वीरें बताकर की गई। नफरत पैदा करने की कोशिश।यूपी साइबर सेल ने दर्ज किए करीब एक मामले धरपकड़ के लिए टीमें लगीं हाथरस के पीड़ित परिवार को सरकार के खिलाफ भड़काने की साजिश का भी हुआ पर्दाफाश सबूत के तौर पर मिले।
 कई आडियो टेप-जांच एजेंसियों ने लिया आडियो टेप का संज्ञान, जांच शुरू आडियो टेप में कुछ राजनीतिक दलों के साथ ही कुछ पत्रकारों की भी आवाज-इन आडियो टेप से खुला राज पीड़ित परिवारों को सरकार के खिलाफ भड़काने के लिए दिया गया।पचास लाख से लेकर एक करोड़ तक का लालच-पीड़ित परिवार को भड़काने के लिए हुई बड़ी फंडिंग-आडियो टेप से खुलासा एक महिला पत्रकार ने सीएम से पीड़ित परिवार की बातचीत के तुरंत बाद परिवार को भड़काया कहा अगर सीएम की बात मान ली तो पुलिस उल्टे तुम्हें ही साबित कर देगी अपराधी, इस बातचीत के बाद परिवार आया दहशत मेंआडियो टेप की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आते ही भड़काने वालों का पालीग्राफ और नार्को टेस्ट की तैयारी में जांच एजेंसियां है।               


प्रशिक्षण में विमान हादसा, आधिकारियों की मौत

कोच्चि। केरल के कोच्चि में रविवार को नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान भारतीय नौसेना का एक ग्लाइडर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें नौसेना के दो अधिकारियों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह दुर्घटना कोच्चि के थोपमपड्डी पुल के नजदीक हुई। इस हादसे में नौसेना के लेफ्टिनेंट राजीव झा (32) और सुनील कुमार (29) नामक एक अन्य अधिकारी की मौत हो गयी।


नौसेना का यह ग्लाइडर विमान प्रशिक्षण के लिए उपयोग में लाया जाता है और इसमें केवल दो लोग ही बैठ सकते हैं। इस विमान ने नौसैनिक अड्डे आईएनएस गरुड़ से उड़ान भरी थी। विमान के मलबे को दुर्घटनास्थल से हटा दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। नौसेना की दक्षिणी कमान की ओर से दुर्घटना की जांच के लिए एक जांच बोर्ड का गठन किया गया है।             


प्रियंका के साथ व्यवहार, पुलिस ने जताया खेद

विजय भाटी


गौतम बुध नगर (नोएडा)। नोएडा पुलिस ने रविवार को डीएनडी फ्लाईवे पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ की गई बदसलूकी पर खेद जताया है। प्रियंका गांधी हाथरस सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मिलने हाथरस जा रही थीं जब पुलिस ने उन्हें रोका था। इस दौरान वहां जमकर हंगामा हुआ था। नोएडा पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, “नोएडा पुलिस को डीएनडी पर एक अनियंत्रित भीड़ को संभालने के दौरान प्रियंका गांधी के साथ हुई घटना पर गहरा अफसोस है। मुख्यालय ने इसका स्वत: संज्ञान लिया और एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा जांच का आदेश दिया। हम नोएडा पुलिस सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। महिलाओं की गरिमा, हमारे लिए सर्वोपरि है।” कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को शनिवार को दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट (डीएनडी) फ्लाईवे पर उस समय धक्का दिया गया था जब वो अपने एक पार्टी कार्यकर्ता का नोएडा पुलिस से लाठीचार्ज के दौरान बचाव कर रही थीं। प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और कई कांग्रेस कार्यकर्ता पीड़ित परिवार से मिलने के लिए हाथरस जाने की कोशिश कर रहे थे। हंगामे के दौरान कैद किए गए वीडियो में प्रियंका एक कांग्रेस कार्यकर्ता को बचाने के लिए बैरिकेड से कूदते हुए दिख रही हैं। हालांकि बाद में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने गए।             


इंसान की नियत को हम नहीं बदल पाते है

सुल्तानपुर। सुल्तानपुर की सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता मेनका गांधी ने कहा कि महिला सुरक्षा के लिए संसद में सख्त कानून बनाएं गए हैं, इंसान की नीयत हम लोग बदल नहीं पाते और हाथरस में हुई घटना बेहद अफसोस जनक है। सुल्तानपुर भ्रमण के तीसरे और अंतिम दिन गांधी ने लंभुआ बाजार में डाकघर भवन लोकार्पण समारोह के दौरान कहा कि महिलाओं के साथ हो रहीं घटनाओं से देश की हर महिला की आंख में आंसू है। उन्होंने कहा कि संसद में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सख्त कानून बनाएं गए हैं, लेकिन हम इंसान की फितरत नहीं पाते और हाथरस में जो घटना हुई वह बेहद अफसोस जनक है।


             

लोजपा ने अलग चुनाव लड़ने का किया ऐलान

नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग होकर अपने दम पर बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने का फैसला लिया है। लोजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में रविवार को यह फैसला लिया गया। हालांकि पार्टी का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से उसकी कोई कटुता नहीं है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नेतृत्व उसे मंजूर नहीं है। लोजपा ने यह भी ऐलान कर दिया है कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने पर जीत हासिल करने वाले लोजपा विधायक भाजपा के ही साथ मिलकर प्रदेश में सरकार बनाएंगे। लोजपा की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि विधानसभा चुनाव में राज्य स्तर पर गठबंधन में शामिल जनता दल-युनाइटेड (जदयू) से वैचारिक मतभेद के कारण पार्टी ने गठबंधन से अलग चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। हालांकि लोजपा ने इस बयान में यह नहीं बताया है कि पार्टी कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। लेकिन इससे पहले पार्टी की ओर से कई बार कहा गया है कि प्रदेश की 143 विधानसभा सीटों पर तैयारी मुक्कमल है, जहां लोजपा अपने उम्मीदवार उतार सकती है।             


प्रबंधन के बीच दूसरी वार्ता भी हुई विफल

लखनऊ। निजीकरण पर ऊर्जा निगम प्रबंधन और विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष के बीच रविवार को दूसरी वार्ता फिर विफल हो गई। जानकारी के मुताबिक दोनों पक्ष अपनी-अपनी बातों पर अड़े रहे, जिसकी वजह से कोई सहमति नहीं बन सकी। बताया जा रहा है कि दौरान संघर्ष समिति बिजली व्यवस्था में सुधार और राजस्व वसूली में वृद्धि किए जाने के लिए कई रचनात्मक सुझाव दिए लेकिन प्रबंधन निजीकरण की जिद पर अड़ा रहा। वार्ता समाप्त होने के बाद संघर्ष समिति प्रदेशव्यापी कार्यबहिष्कार को सफल करने की तैयारियों में जुट गई। प्रदेश के सभी कर्मचारियों को आंदोलन को सफल करने के लिए संदेश जारी करते हुए एकजुट की बात समिति की ओर से कही गई है। बता दें कि संघर्ष समिति के बैनर तले बिजली विभाग के करीब एक दर्जन से ज्यादा संगठन कार्यबहिष्कार कर रहे हैं।             


घोटालाः हरिद्वार से 1 संचालक किया गिरफ्तार

देहरादून। छात्रवृृत्ति घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने हरिद्वार जिले के दो इंस्टीट्यूटस से संबद्ध एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसके नाम से दोनों संस्थानों का बैंक में खाते चल रहे थे। दोनों ही संस्थान अपनी संबद्धता के मामले में फर्जी दावे कर रहा था जबकि उनकी असली यूनिवर्सिटीज ने उनके दावे को नकार दिया है। पूछताछ में आरोपी ने तत्कालीन सहायक समाज कल्याण अधिकारी को इस पूरे घोटाले में 12 प्रतिशत दिए जाने का दावा भी किया है।


कोई भी नहीं बचेगा, मिलेगा न्यायः अवस्थी

बलरामपुर। यूपी में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि बलरामपुर घटना में शामिल कोई भी अपराधी बच नहीं पाएगा और पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा। अवस्थी और अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार बलरामपुर जिले के गैसडी क्षेत्र में छात्रा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार और हत्या के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर रविवार को पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर गए। अधिकारियों ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें न्याय का भरोसा दिया। पीड़ित परिजनों से मिलने के बाद अवस्थी ने कहा कि ऐसे अपराधों के प्रति सरकार गंभीर है और उनका अनुश्रण शासन स्तर पर किया जाता है। इसी कारण से हम लोग यहां आए है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसे दुर्दान्त अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार वालों से मुलाकात की गई है और परिवार ने अपने जो बिंदु बताए है। सरकार उन्हें गंभीरता से लेगी।               


अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...