बुधवार, 23 सितंबर 2020

हनुमान मंदिर में चोरी का मामला सुलझाया

हनुमान मंदिर चोरी मामला : पुलिस ने छह दिन में सुलझाया केस, दो सुनारों सहित छह गिरफ्तार
एसपी शिमला मोहित चावला ने दी पूरे मामले की जानकारी।


शिमला। ढली थाना के तहत मुंडाघाट के हनुमान मंदिर चोरी मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने छह दिन में ये मामला सुलझा लिया और चारों आरोपियों सहित उन चार सुनारों को भी गिरफ्तार कर लिया जिन्होंने ये चोरी किया हुआ सोना व मूर्तियां खरीदी थी। एसपी शिमला मोहित चावला ने शिमला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि मुंडाघाट स्थित हनुमान मंदिर में चोरी को अंजाम देने वाले शातिरों ने ही सुन्नी क्षेत्र में हुई चोरी को अंजाम दिया था।मर्डर केस में खुलासा। आरोपियों ने चोरी के इरादे से लूटी थी टैक्सी, फिर की हत्या
पुलिस ने पूछताछ के आधार पर इनसे चोरी हुए बर्तनों समेत अन्य चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस (Police) के मुताबिक 11 सितंबर को जुन्गा क्षेत्र में हनुमान मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां चोरी करने से पहले एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने इन्हें छह दिन में मूर्तियों के साथ गिरफ्तार किया है। चोरी की घटना में पुलिस ने छह गिरफ्तारियां की हैं। मामले के सभी आरोपित अभी रिमांड पर चल रहे हैं। सुनारों सहित सभी छह आरोपी नेपाली मूल के हैं।               


जिक्यांग को 18 साल कैद की सजा सुनाई

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के कटु आलोचक रहे एक रियल स्टेट टाइकून को 18 साल कैद की सज़ा सुनाई गई है। भ्रष्टाचार के आरोप में उन्हें यह सज़ा सुनाई गई है। चीन की सरकारी मीडिया के मुताबिक चीन के एक कोर्ट ने सुनवाई के दौरान रियल स्टेट टाइकून रहे रेन जिक्यांग को भ्रष्टाचार, घूसखोरी और सार्वजनिक फंड के गबन के मामले में दोषी पाया है। उन्हें 42 लाख युआन का जुर्माना भी भरना होगा। इस साल मार्च में रेन अचानक से राष्ट्रपति शी जिनपिंग के ख़िलाफ़ आलोचनात्मक लेख लिखने के बाद गायब हो गए थे।               


एलएसी पर तनातनी से घबराएं चीनी सैनिक

बीजिंग। लद्दाख में भारत और चीन के बीच जारी तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा। दोनों देश इस दुर्गम इलाके में सर्दियां शुरू होने के बावजूद अपने सैनिकों की तैनाती को दिनोंदिन बढ़ा रहे हैं। इस बीच चीनी सेना के जवानों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये सैनिक भारत सीमा पर अपनी पोस्टिंग होने से रो रहे हैं। इस वीडियो को पहले चीनी सोशल मीडिया वीचैट पर पोस्ट किया गया था लेकिन बेइज्जती होने के डर से चीनी प्रशासन ने इसे डिलीट कर दिया था। भारत सीमा पर तैनाती के दौरान रोते दिखे चीनी सैनिक
ताइवान न्यूज की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस वीडियो को फूयांग रेलवे स्टेशन जाते समय बस में शूट किया गया था। सेना में भर्ती इन नये जवानों को यहां से ट्र्र्रेनिंग के बाद भारत से लगी सीमा पर पोस्टिंग के लिए भेजा जा रहा था। इन जवानों को पहले हुबेई प्रांत के एक मिलिट्री कैंप जाना था। वहां से इनकी पोस्टिंग भारतीय सीमा पर होनी थी।             


विवाद को लेकर जिनपिंग ने दिया बयान

बीजिंग/ वॉशिंगटन डीसी। लद्दाख सीमा पर भारत-चीन के बीच बीते करीब 6 महीने से तनाव जारी है। इस बीच सीमा विवाद को लेकर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) का बयान सामने आया है। चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि देशों के बीच मतभेद होना स्वाभाविक है, महत्वपूर्ण ये है कि मतभेदों को बातचीत और परामर्श के माध्यम से सुलझाया जाए। संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में जिनपिंग ने कहा, 'वायरस पराजित हो जाएगा। वायरस के नाम पर किसी देश को कलंकित करने के प्रयासों को अस्वीकार कर दिया जाना चाहिए।               


चीन के बीच जारी तनाव की एक झलक

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। अमरीका और चीन के बीच जारी मौजूदा तनाव की एक झलक संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र में भी देखने को मिली है। 
संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चीन को कोरोना वायरस महामारी के प्रसार के लिए ज़िम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि इस मामले में 'चीन की जवाबदेही' तय की जानी चाहिए। 
वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने भाषण में कहा कि 'चीन किसी भी देश के साथ शीत युद्ध में उतरने का कोई इरादा नहीं रखता है। अमरीका और चीन, दोनों ही बड़ी वैश्विक शक्तियाँ हैं, लेकिन बीते कुछ समय से दोनों के बीच कई मोर्चों पर तनाव बना हुआ है। कई मुद्दों पर तो दोनों देश एक-दूसरे को धमकी तक दे चुके हैं।                


भारत के खिलाफ चीन रच रहा है साजिशें

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। अमेरिकी रिपोर्ट के दावे से इस बात का साफ अंदाजा हो गया है कि चीन सामने भले ही शांति और समझौते की बात करे लेकिन पीछे से उसकी साजिशें लगातार जारी है। अमेरिका से एक नई रिपोर्ट के अनुसार चीन सिर्फ भारत की जमीन ही नहीं, उसके सैटेलाइट्स को भी निशाना बनाना चाहता है। अमेरिकी रिपोर्ट की माने तो 2007 से लेकर अबतक चीन ने भारतीय सैटेलाइट्स कम्‍युनिकेशंस पर कई बार साइबर अटैक किया है। 
अमेरिका के चीन एयरोस्‍पेस स्‍टडीज इंस्टिट्यूट के जारी रिपोर्ट के अनुसार 2007 से लेकर अबतक चीन ने भारतीय सैटेलाइट्स कम्‍युनिकेशंस पर कई बार साइबर अटैक किया है। 2012 में जेट प्रपल्शोन लैबारेटरी (जेपीएल)पर चीनी नेटवर्क बेस्ड कम्प्यूटर  हमले को लेकर 142 पन्‍नों की रिपोर्ट कहती है कि इससे हैकर्स को जेपीएल नेटवर्क्सी पर पूरा कंट्रोल हासिल हो गया था। रिपोर्ट ने हमलों के जिक्र में कई स्त्रोतों का जिक्र किया है।               


नोवाक ने 5वीं बार खिताब पर जमाया कब्जा

वर्ल्ड No-1 नोवाक जोकोविच ने रिकॉर्ड 36वीं बार जीता ATP मास्टर्स 1000 टाइटल इटैलियन ओपन खिताब पर 5वीं बार कब्जा जमाया।


नई दिल्ली। वर्ल्ड नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने इटैलियन ओपन खिताब पर 5वीं बार कब्जा करते हुए इतिहास रच दिया है। इसी के साथ जोकोविच सबसे ज्यादा ATP मास्टर्स 1000 टाइटल जीतने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने अब तक रिकॉर्ड 36 बार ATP मास्टर्स 1000 टाइटल अपने नाम किए हैं। वर्ल्ड नंबर-2 राफेल नडाल 35 ATP मास्टर्स 1000 टाइटल के साथ दूसरे नंबर पर हैं।जोकोविच इस सीजन अभी तक अजेय रहेवहीं।जर फेडरर के नाम 28 ATP मास्टर्स 1000 टाइटल हैं। वह सबसे ज्यादा ATP मास्टर्स 1000 टाइटल जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। जोकोविच ने अर्जेंटीना के डियेगो स्कावार्ट्समैन को 7-8, 6-3 से हराकर यह टूर्नमेंट अपने नाम किया। जोकोविच इस सीजन अभी तक अजेय रहे हैं। यूएस ओपन में हालांकि वह डिस्क्वॉलिफाइ हो गए थे। क्योंकि उन्होंने आवेश में आकर लाइन जज को बॉल मार दी थी।
लाइन्सवुमन के गले पर गेंद मारने के कारण US Open से बाहर हुए विश्व No-1 जोकोविच देखें वीडियोजीत के बाद जोकोविच ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि यह शानदार सप्ताह था, काफी चुनौतीपूर्ण सप्ताह। मुझे नहीं लगाता कि, मैंने इस पूरे सप्ताह अपनी सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेली है। लेकिन मुझे लगता है कि जब जरूरत थी।तब मैंने अपनी सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेली। उन्होंने कहा।इससे मुझे काफी संतुष्टि मिलती है। और मुझे इस बात का गर्व है। कि मैं अपने पांचवें गियर में वापसी कर सका। पेरिस जाने से पहले रोम से बेहतर टूर्नामेंट मेरे लिए नहीं हो सकता था।             


मिठाई की दुकान में भड़की आग, नुकसान

साहो बस स्टैंड पर मिठाई की दुकान में भड़की आग लाखों का सामान राख आग लगने के कारणों का नहीं चल पाया कोई पता।


चंबा। कोरोना संकट के बीच दुकानदारी पहले से ही ठप पड़ी है। इसी बीच जिला चंबा में आग लगने से एक मिठाई की दुकान जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार साहो बस स्टैंड पर मंगलवार सुबह एक मिठाई की दुकान में आग लग गई, जिससे पूरी दुकान जलकर राख हो।गई। दुकान में रखी मिठाई, बर्तन, टीवी, फ्रिज समेत अन्य कीमती सामान राख में तब्दील हो गया।  आग लगने के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है।
 घर के निकट खड़ी Car को किया शरारती तत्वों ने आग के हवाले।मंगलवार सुबह रोजाना की तरह दुकानदार ज्ञानचंद दुकान में काम कर रहा था, इस दौरान अचानक दुकान के एक तरफ आग लग गई जब तक वह कुछ समझ पाता आग की लपटों ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। दुकान से उड़ते धुंए को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। इस दौरान कुछ लोगों ने अग्निशमन विभाग चंबा (Fire Department Chamba) को भी आग लगने के बारे में सूचना दी। जब तक विभाग की गाड़ी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचती तब तक पूरी दुकान जलकर राख हो चुकी थी। हालांकि अग्निशमन विभाग की टीम ने आसपास की दुकानों में आग फैलने से रोक ली। आगजनी में दुकानदार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।             


सरकारी आवास पर क्वारंटाइन हुए पठानिया

होम क्‍वारंटाइन हुए वन मंत्री राकेश पठानिया: कोविड-19 संक्रमित के संपर्क में आए थे।
राजधानी में अपने सरकारी आवास पर ही क्‍वारंटाइन हुए हैं।पठानिया


कांगड़ा। शिमला। हिमाचल प्रदेश में सूबे की जनता के साथ ही साथ प्रदेश सरकार के मंत्रियों पर भी कोरोना कहर बनकर टूट रहा है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार में कैबिनेट मंत्री की भूमिका निभा रहे राकेश पठानिया (Rakesh Pathania) कोरोना संक्रमित के प्राथमिक संपर्क में आने के कारण होम क्‍वारंटाइन (home quarantine) हो गए हैं।
वन मंत्री राकेश पठानिया ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक ट‍ि्वटर हेंडलर पर ट्वीट कर दी। पठानिया के कार्यालय की तरफ से इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री माननीय राकेश पठानिया जी पूरी तरह से स्वस्थ हैं।व अगले कुछ दिनों तक होम करंटाइन रहेंगे।
खादी बोर्ड के उपाध्‍यक्ष पुरुषोत्‍तम गुलेरिया के संपर्क में आए थे। पठानिया राकेश पठानिया रोहड़ू में चांशल के दौरे के दौरान बीजेपी उपाध्‍यक्ष एवं खादी बोर्ड के उपाध्‍यक्ष पुरुषोत्‍तम गुलेरिया के संपर्क में आए थे। पुरुषोत्‍तम गुलेरिया पत्‍नी सहित सोमवार को कोरोना पॉजिट‍िव पाए गए हैं। जिसके बाद से यह माना जा रहा था कि पठानिया को क्वारंटाइन होना पड़ सकता है। गौरतलब है कि इससे पहले पठानिया शिमला क्षेत्र के दौरे पर थे व वह राजधानी में अपने सरकारी आवास पर ही क्‍वारंटाइन हो गए हैं। आगामी कुछ दिनों तक वन मंत्री किसी से भी मुलाकात नहीं करेंगे। लक्षण आने पर ही कोरोना वायरस जांच के लिए सैंपल लिया जाएगा। इस दौरान अगर उनकी निगेटिव रिपोर्ट आती है तो राहत की बात होगी।                 


1 अक्टूबर से होगा पुनरीक्षण का कार्य शुरू

रजनीकांत अवस्थी                                     


रायबरेली। जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावली के विस्तृत पुनरीक्षण का कार्य 1 अक्टूबर 2020 से प्रारम्भ हो रहा है। जिसके अन्तर्गत घर-घर जाकर वर्तमान निर्वाचक नामावली में परिवर्धित, संशोधित एवं विलोपित होने वाले नामों तथा नए मकानों/वर्तमान निर्वाचक नामावली में छूटे हुए मकानों के निर्वाचकों के नामों की जाँच और परिवर्धन का कार्य प्रारम्भ होगा। आपको बता दें कि, प्रदेश के सभी अर्ह भारतीय नागरिक उक्त कार्य की अवधि में ही अपना नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित कराना सुनिश्चित कर लें। ऐसे भारतीय नागरिक जो किसी ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत सामान्य रूप से निवास कर रहे हैं, 1 जनवरी, 2020 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु पूरी कर लिए हों, अपने निवास स्थान से सम्बन्धित ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने के लिए अर्ह होंगे बशर्ते वह अन्यथा अनर्ह न हो। अनर्हताएं में भारत का नागरिक न हो, या विकृत चित्त हो और उसके ऐसा होने की किसी सक्षम न्यायालय की घोषणा विद्यमान हो, या निर्वाचन सम्बन्धी भ्रष्ट आचरण और अन्य अपराधों से सम्बन्धित किसी विधि के उपबन्धों के अधीन मत देने के लिए तद्समय अनर्ह हो।               


नियमित रूप से हो मैनेजमेंट की बैठक

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हर जिले में नियमित रूप से क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठकें की जाए। स्थानीय स्तर पर धर्मगुरूओं, विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, चिकित्सकों, व्यापारियों आदि की सलाह तथा उन्हें विश्वास में लेकर कोरोना नियंत्रण के लिए आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जाएं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आवश्यकता होने पर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप से वे स्वयं भी संवाद करेंगे। कोरोना पर नियंत्रण के लिए गाइड लाइन में आवश्यकतानुसार व्यवस्था की जाएगी। व्यापारिक संगठनों को भी कोरोना से बचाव के लिए विभिन्न नियंत्रण स्वयं लागू करने की पहल करनी होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। जिला प्रशासन समाज के सहयोग और जनसामान्य को विश्वास में लेकर कोरोना की स्थिति को नियंत्रण में रख सकता है। श्री चौहान ने जिलों के प्रभारी अधिकारियों को जिलों की स्थिति पर लगातार नजर रखने, जिला प्रशासन को सतत् रूप से आवश्यक मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। होम आइसोलेशन व्यवस्था तथा कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर से प्रभावी मॉनीटरिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।           


सराफा व्यापारी को मारी गोली, मचाई लूट

मुरैना। कोरोना संक्रमण के साथ-साथ अब अपराधों का भी ग्राफ बढ़ने लगा है। सबलगढ़ थाना क्षेत्र के सर्राफा व्यापारी दीपक सोनी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। बदमाश व्यवसायी को हाथ में गोली मारने के बाद सोने चांदी से भरे आभूषण छीन कर भाग गए। गोली लगने से घायल सर्राफा व्यापारी दीपक सोनी को गंभीर हालत में उपचार के लिए सबलगढ़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। व्यापारी के अनुसार लूटी गई ज्वेलरी की कीमत लगभग 25 लाख से अधिक बताई गई है।


डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...