बुधवार, 2 सितंबर 2020

भारत-चीन के बीच लगातार बैठक जारी

नई दिल्ली/ बीजिंग। पूर्वी लद्दाख में पेगोंग झील के निकट पिछले सप्ताह के घटनाक्रम के बाद से भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों के बीच मुद्दों के समाधान के लिए आज लगातार तीसरे दिन भी बैठक हो रही है। इससे पहले सोमवार और मंगलवार को दोनों पक्षों के बीच ब्रिगेड कमांडर स्तर की वार्ता के बाद आज सुबह दस बजे तीसरे दौर की वार्ता फिर शुरू हुई। चीन के अनुरोध पर चुशूल मोल्डो में हो रही बातचीत में पेगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर गत सप्ताह हुई घटनाक्रम से संबंधित मुद्दों पर बातचीत होगी। इस बातचीत का उद्देश्य ताजा घटनाक्रम के बाद एक बार फिर सीमा पर बने तनाव को कम करना और स्थिति को सामान्य बनाना है।


सूत्रों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच पहले दौर की दो वार्ताओं में किसी मुद्दे पर सहमति नहीं बन सकी। इस बीच ताजा घटनाक्रम के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने चीन, नेपाल और भूटान से लगती सीमाओं पर तैनात सुरक्षा बलों को पूरी तरह चौकस और सतर्क रहने का आदेश दिया है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस को उत्तराखंड, अरूणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और सिक्किम में जबकि सीमा बल को नेपाल और भूटान सीमा पर सख्त निगरानी रखने को कहा गया है।


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे और सैन्य संचालन महानिदेशक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में स्थिति की समीक्षा की और भविष्य की योजना पर चर्चा की। राजनाथ सिंह शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आज मास्को रवाना हो रहे हैं। इस बैठक में चीन के रक्षा मंत्री भी शामिल होंगे।


इस बीच सेना ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि चीन द्वारा चुमार में घुसपैठ की कोशिश से संबंधित रिपोर्ट सही नहीं हैं। रिपोर्ट में चीन की जिन गतिविधियों का उल्लेख किया गया है वे नियमित गतिविधियों का हिस्सा है जो चीनी सैनिक अपने क्षेत्र में करते हैं और इसे घुसपैठ की कोशिश नहीं माना जा सकता । इस बीच सेना ने इस तरह की बातों को भी एकदम गलत बताया है कि पिछले सप्ताह पेगोंग झील के दक्षिणी किनारे के निकट हुए घटनाक्रम के दौरान चीन के कुछ सैनिकों को हिरासत में ले लिया गया।           


भारत-चीन सीमा पर शांति की उम्मीदः माइक

नई दिल्ली/ बीजिंग। भारत-चीन सीमा पर तनातनी जारी है।इस तनाव को कम करने के लिए कई दौर की बैठकें हो चुकी है। इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि हम भारत-चीन सीमा पर स्थिति के शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद कर रहे हैं।


बता दें कि सोमवार को भारतीय थल सेना ने कहा था कि चीनी सेना ने 29 और 30 अगस्त की दरम्यानी रात पैंगोंग झील के दक्षिण तट पर यथा स्थिति में एकतरफा तरीके से बदलाव करने के लिये ‘‘उकसाने वाली सैन्य गतिविधियां’’ की।अभी भी इलाके में स्थिति संवेदनशील बनी हुई है।           


एलएसी पर अमेरिका ने गढ़ाई बारीक नजर

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। चीन के साथ विवाद पर अमेरिका ने एक बार फिर भारत का साथ दिया है। अमेरिका ने कहा है कि बीजिंग की तरफ से बार-बार होने वाले उकसावे से निपटने एकमात्र तरीका है उसका सामना करना। अमेरिका ने कहा कि वह LAC पर चल रही गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखे हुए है।


मेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि हमें मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद है, लेकिन बार-बार उकसावे की बीजिंग आदत से निपटने का एकमात्र तरीका है उसका सामना करना. उन्होंने आगे कहा, ‘विदेशमंत्री माइक पोम्पियो भी कई मौकों पर यह स्पष्ट कर चुके हैं कि बीजिंग राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अत्यधिक आक्रमक नीति अपना रहा है, जो कि परेशान करनी वाली बात है’। प्रवक्ता ने आगे कहा कि ताइवान स्ट्रेट से शिनजियांग, दक्षिण चीन सागर से लेकर हिमालय और साइबर स्पेस से लेकर अंतरराष्ट्रीय संगठनों तक, हम चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का मुकाबला कर रहे हैं, जो अपने ही लोगों को दबाना और पड़ोसियों को धमकाना चाहती है। इन उकसावों को रोकने का एकमात्र तरीका है बीजिंग का सामना करना।           


वैश्विक समूह के साथ आने से किया मना


वाशिंगटन डीसी। अमेरिका ने कहा है कि वह कोवैक्स का इसलिए हिस्सा नहीं होगा क्योंकि इसका सह नेतृत्व विश्व स्वास्थ्य संगठन कर रहा है। तेजी से कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार करने, उत्पादन करने और समान वितरण के उद्देश्य से तैयार किए गए वैश्विक समूह के साथ आने से अमेरिका ने इनकार कर दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के सह नेतृत्व में ग्लोबल एक्सेस फैसिलिटी तैयार की गई है, ताकि विभिन्न देश कोरोना वैक्सीन को लेकर एक दूसरे के साथ जुड़ सकें और सभी को जल्दी वैक्सीन मिले।



सीमा पर झड़प, कोई सैनिक हताहत नहीं

नई दिल्ली। बीजिंग। चीन ने कहा है कि शनिवार को भारत-चीन सीमा पर हुई झड़प में किसी भारतीय सैनिक की मौत नहीं हुई है। चीन के सरकारी अख़बार ग्लोबल टाइम्स के अनुसार चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, "जहां तक मुझे पता है हाल के भारत-चीन सीमा पर हुई झड़प में किसी भारतीय सैनिक की मौत नहीं हुई है।






अख़बार ने लिखा है कि चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने उन ख़बरों को ख़ारिज कर दिया है जिनमें कहा जा रहा था कि शनिवार को एलएसी के नज़दीक भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प में एक भारतीय सैनिक की मौत हो गई थी।इससे पहले भारत ने कहा था कि चीन ने 29 और 30 अगस्त की रात को पैंगोंग लेक के साउथ बैंक क्षेत्र में भड़काऊ सैन्य हरकत करते हुए यथास्थिति को तोड़ने की कोशिश की थी और इसके अगले दिन भी ऐसी कार्रवाई की जिसे नाकाम कर दिया गया।





भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा था कि जैसा कि भारतीय सेना ने एक दिन पहले बताया था, भारतीय पक्ष ने इन उकसाऊ गतिविधियों का जवाब दिया और एलएसी पर अपने हितों और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए समुचित रक्षात्मक कार्रवाई की।             


24 साल बाद जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट

नई दिल्ली/ बीजिंग। भारत के मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के जीडीपी के आँकड़े आए, तो अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता सच साबित हुई। अप्रैल से जून के बीच विकास दर में 23.9 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई। अर्थव्यवस्था के सभी प्रमुख क्षेत्रों की ग्रोथ निगेटिव रही और कंस्ट्रक्शन, मैन्युफ़ैक्चरिंग सेक्टर का बुरा हाल देखने को मिला। भारत में जीडीपी के इन नए आँकड़ों को क़रीब 24 साल बाद ऐतिहासिक रूप से सबसे बड़ी गिरावट बताया गया है। हालाँकि ये भी ध्यान देने वाली बात है कि जीडीपी के ये आँकड़े कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के शुरुआती महीनों के हैं। लेकिन चिंता की बात ये है कि दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में भारत की जीडीपी में सबसे ज़्यादा गिरावट आई है। कहने का मतलब ये कि महामारी ने सभी देशों की अर्थव्यवस्था को नुक़सान पहुँचाया, लेकिन भारत की हालत कुछ ज़्यादा ख़राब दिख रही है। महामारी से सबसे ज़्यादा प्रभावित अमरीका की स्थिति भारत से कुछ बेहतर है। वहाँ जीडीपी दर -10.6 रही, वहीं जर्मनी की -11.9, इटली की -17.1, फ्रांस की -18.9, ब्रिटेन की -22.1 और स्पेन की जीडीपी भारत के सबसे नज़दीक यानी -22.7 प्रतिशत रही।             


अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार किया

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
अवैध तंमचें के साथ युवक का वीडियों वायरल


हापुड़। जनपद में युवाओं में अवैध हथियारों के साथ वाट्सएप पर वीडियों व फोटोज वायरल करनें का सिलसिला रुकनें का नाम ही नहीं ले रहा है। जनपद में एक ओर युवक का तंमचें सहित वीड़ियों वायरल हो रहा है।
बुद्धवार को एक अवैध तंमचें के साथ व्हाट्सएप स्टेटस पर तमंचे के साथ वीडियो वायरल हो रही हैं, जो सिम्भावली थाने के माधापुर गाँव के युवक की बताई जा रही है। कुछ दिन पूर्व जनपद में बाबूगढ़ पुलिस ने हथियारो की खेप बरामद की थी।
सिम्भावली थाना प्रभारी महेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि वायरल फोटो व वीड़ियों से युवक की पहचान की जा रही हैं।                


शिक्षक संघ ने एडीएम को ज्ञापन दिया

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


 बेसिक शिक्षा विभाग पर आरोप


शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ातेे शिक्षक


संक्रमित शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा विभाग पर शासनादेश का उल्लंघन कर जुलाई माह से ही स्कूल खुलवानें व सम्पूर्ण शिक्षक बुलवानें का आरोप लगाते हुए एडीएम को ज्ञापन दिया।


हापुड़। उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने एडीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि यूपी चीफ सैक्ट्ररी के अनलॉक -4 की जारी गाईडलाईन के बावजूद जुलाई से ही बेसिक शिक्षा अधिकारी स्कूल खुलवाकर व समस्त स्टाफ को बुलवा रहें है। जिस कारण कई शिक्षक संक्रमित हो चुकें हैं, जबकि शासन ने 20 सितम्बर तक स्कूल खुलनें पर रोक लगा रखी हैं।


उन्होंने कहा कि अनलॉक-4 के अनुसार शासन के निर्देशों का पालन करते हुए स्कूल बंद करवाने की मांग की हैं।
एडीएम जयनाथ यादव ने शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल को समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में उम्मेद अली, राजेन्द्र यादव, नीरज चौधरी पीताम्बर स़िह, सतेन्द्र सिसोदिया आदि शामिल थे।               


सिपाही ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

गाजियाबाद डॉयल 112 में तैनात था सिपाही।
घर में सिपाही ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
 अतुल त्यागी


मेरठ। में 2 दिन में 2 सिपाही कर चुके सुसाइड, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा कंकरखेड़ा थाने के तेज विहार का मामला। जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से मुजफ्फरनगर जनपद के हरसोली गांव का निवासी विपुल बालियान यूपी पुलिस में कांस्टेबल था।
विपुल पिछले काफी समय से अपनी पत्नी अंजलि और डेढ़ वर्षीय पुत्र रूद्र के साथ मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में रोहटा रोड स्थित तेज विहार कॉलोनी में रह रहा था। इन दिनों विपुल गाजियाबाद में डायल 112 की गाड़ी पर तैनात था। विपुल का अपनी पत्नी अंजलि से पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था। जिसके चलते कुछ महीने पहले अंजलि अपने बच्चे सहित अपने मायके में चली गई। विपुल की मां अमरेश के मुताबिक, मंगलवार की रात विपुल ड्यूटी से वापस लौटा था। बुधवार की सुबह काफी देर तक उसके कमरे का दरवाजा न खुलने पर बदहवास मां ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो विपुल का शव चुन्नी के सहारे पंखे से झूल रहा था। घटना के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। कंकरखेड़ा थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह राणा ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। खुदकुशी के पीछे प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह की बात सामने आई है।                               


आरटीओ के नाम पर चल रहा है गोरखधंधा

जनपद शामली में आरटीओ के नाम पर चल रहा है गोरखधंधा भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। जनपद शामली में आरटीओ को बदनाम करने के लिए कुछ अपराधिक किस्म के लोग उनकी लोकेशन को चेक करते रहते हैं। सहायक आरटीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव पीटीओ शामली ने बताया कि मैंने शासन स्तर पर इसकी शिकायत की है कि मेरी लोकेशन मेरे घर से ही फ्लैश की जाती है। कुछ अपराधी किस्म के लोग मेरे आवास के आसपास देखे गए जिसकी शिकायत मैंने शासन प्रशासन अधिकारियों को अवगत करा चुका हूं कि मेरी लोकेशन ट्रेस की जाती है और वह घर से चलते ही अवगत करा दिया जाता है कि मैं उस क्षेत्र में हूं या नहीं उससे वाहन चालकों को अवगत करा दिया जाता है। जिससे मैं बहुत ही तनाव में आ चुका हूं। डीएम व एसपी शामली ने आश्वासन दिया है। जल्द ही उन लोगों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जाएगा। आरटीओ लोकेशन एक दूसरे को आदान प्रदान करने वाले कुछ दबंग व्यक्ति एंट्री के नाम पर लाखों रुपए की अवैध वसूली करते हैं। आरटीओ शामली से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने इसे नकारते हुए कहा कि ऐसे लोगों पर बहुत जल्द कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी उन्होंने लोगों से आह्वान किया है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर आरटीओ ऑफिस पर बताया जाए। जिससे उनके खिलाफ उचित कार्रवाई कराई जा सके ऐसे अपराधी किस्म के लोग आरटीओ ऑफिस को बदनाम करते हैं।


शामली में साप्ताहिक बाजारों से हटी रोक

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली।  उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या-2023/2020/सीएक्स-3, गृह (गोपन) अनुभाग-3, दिनांक 01 सितम्बर, 2020 के अन्तर्गत कोविड-19 महामारी तथा संचारी रोगों की रोकथाम हेतु प्रदेश में प्रत्येक शनिवार की रात्रि 12.00 बजे से रविवार रात्रि 12.00 बजे तक कतिपय प्रतिबन्ध लागू किये गये है।
       शासन के उक्त पत्र दिनांक 01-09-2020 में लागू किये गये प्रतिबन्धों के अनुक्रम में जसजीत कौर जिला अधिकारी, शामली द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अन्तर्गत पूर्व निर्गत आदेश संख्या-664/न्यायिक सहायक, दिनांक 31-08-2020 के बिन्दु संख्या-11 को निरस्त करते हुए निम्न बिन्दुओं को समाविष्ट किया गया।
1-समस्त शहरी व ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मण्डी, व्यवसायिक प्रतिष्ठान इत्यादि बन्द रहेंगे। शेष दिवसों में इन सभी की खुलने की अवधि प्रातः 09.00 बजे से सांय 09.00 बजे तक रहेगी। सप्ताह के अन्य दिनों में होने वाली साप्ताहिक बन्दी भी रविवार को ही रखी जाएगी। रविवार के दिन को जो साप्ताहिक बाजार लगाए जाते है, उन्हें सोमवार से शनिवार के मध्य किसी भी दिन लगाया जा सकता है। समस्त धार्मिक स्थल इस अवधि में सोशल डिस्टेसिंग एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी प्रतिबन्धों का पालन सुनिश्चित करते हुए अवधि में खुले रह सकते हैं।
2-इस अवधि में प्रदेश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्थित समस्त औद्योगिक कारखानें जिनमें ITतथा Ites प्ज्मै ;प्ज् म्दंइसमक ैमतअपबमद्ध से जुडे उद्योग भी सम्मिलित हैं चलते रहेंगे। इनमें सोशल डिस्टेसिंग एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी प्रतिबन्धों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सभी औद्योगिक इकाइयों में कोविड हेल्प-डेस्क भी अनिवार्यतः स्थापित की जाएंगी।
3-इस अवधि में समस्त आवश्यक सेवाएं यथा-स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय सेवाएं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पूर्व की भांति खुले रहेंगे और इन सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों, कोरोना वाॅरियर, स्वच्छता-कर्मी व डोर-स्टेप डिलेवरी से जुडे व्यक्तियो के आने जाने पर कोई प्रतिबन्ध नही होगा।
4-रेलवे तथा राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों का आवागमन पूर्व की भांति यथावत जारी रहेगा। रेलों से आने जाने वाले यात्रियों के आवागमन हेतु यथावश्क बसों की व्यवस्था उतर प्रदेश राज्य सडक परिवहन निगम द्वारा की जायेगी।
5-अन्र्तराष्टीय(प्दजमतदंजपवदंस) एवं घरेलू (क्वउमेजपब) हवाई सेवा यथावत जारी रहेंगी। हवाई अड्डो से अपने गंतव्य स्थल को जाने वाले व्यक्तियों/यात्रियों के आवागमन पर कोई प्रतिबन्ध नही रहेगा।
6-मालवाहक वहानों के आवागमन पर कोई प्रतिबन्ध नही रहेगा। राष्ट्रीय एवं राज्यमार्गो पर परिवहन जारी रहेगा एवं इनके किनारे स्थित पेट्रोल पम्प एवं ढाबे पूर्ववत खुले रहेगें।
7-इस अवधि में जिला-प्रशासन द्वारा सफई एवं स्वच्छता(ैंदपजप्रंजपवद) व स्वच्छ पेयजल आपूर्ति हेतु वृहद अभियान चलाया जायेगा। इसमें शामिल सभी अधिकारी/कर्मचारी इस प्रतिबन्धों से मुक्त रहेंगे और इनसे सम्बन्धित कार्यालय भी खुले रहेंगे।
8-स्वास्थ विभाग द्वारा कोविड-19/संचारी रोग सर्विलांस टीम के माध्यम से प्रत्येक घर में रहने वाले सभी सदस्यों की व्यापक मेडिकल स्क्रीनिंग व सर्विलांस का अभियान चलाया जा रहा है जो यथावत चलता रहेगा एंव इनसे सम्बन्धित कार्यालय भी खुले रहेगें। इन कार्यो में लगे हुए समस्त कोरोना वाॅरियर, अधिकारी/कर्मचारियों को उनके पहचान पत्र के आधार पर आने जाने पर कोई प्रतिबन्ध नही होगा।
9-इस अवधि में आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालय एवं इन प्रतिबन्धों से मुक्त सेवाओं से संबंधित अधिकारी/कर्मचारी का पहचान पत्र ही ड्यूटी पास माना जाएगा और उनकी आवाजाही को रोका नहीं जाएगा।
10- इस अवधि मे सभी वृहद निमार्ण कार्य यथा एक्सप्रेस-वे, बडे पुल एंव सडकें, लोक निमार्ण विभाग के बडे निर्माण, सरकारी भवन तथा निजी प्रोजेक्ट जारी रहेगें।
11-प्रत्येक सार्वजनिक स्थल यथा अस्पताल, मेडिकल काॅलेज, औद्योगिक, प्रतिष्ठान, चैराहों आदि पर जिला प्रशासन एंव पुलिस एंव नगर निकायों द्वारा पब्लिक एडेªस सिस्टम (च्। ैलेजमउ) द्वारा कोविड-19 व संचारी रोगों से बचाओं के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम व्यापक रूप से चलाया जायेगा।
12- प्रत्येक जनपद में मजिस्टेेªट व पुलिस अधिकारियों द्वारा संयुक्त भ्रमण किया जाएगा। पुलिस टीमो/यू0पी0 112 द्वारा पेट्रोलिंग द्वारा उपरोक्त व्यवस्था का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।
13-सब्जी व फलों की सभी मण्डियां व दुकानें यथावत् खुली रहेंगी।
यह आदेश जनपद, शामली के सम्पूर्ण क्षेत्र मंे दिनांक 02 सितम्बर, 2020 से 30 सितम्बर, 2020 तक, जब तक इससे पूर्व इसे निरस्त नहीं कर दिया जाता है, प्रभावी रहेगा। आदेश में वर्णित प्रतिबन्धों की अवहेलना/उल्लघंन करने पर किसी व्यक्ति के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से 60 तथा भारतीय दण्ड विधान की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।               


हॉटसिटी के नागरिक आत्महत्याओं से दहले

अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। इंदिरापुरम इलाके में पिछले 24 घंटे के दौरान दो आत्महत्याओ से निवासियों का दिल दहल गया है। हालांकि दोनों मामलों में पुलिस जांच में जुट गई है लेकिन, इस बात में कोई शक नहीं कि 6 महीनों के लॉकडाउन और आर्थिक मंदी के कारण अवसाद (depression) के मामलों में काफी वृद्धि हुई है।  लॉकडाउन के शुरुआती दौर में कुछ आशा नज़र आ रही थी किन्तु बढ़ते कर्जे और घटती आमदनी के बीच गाज़ियाबाद के अधिकांश निवासियों को भविष्य अंधकारमय नज़र आ रहा है।  शायद यही कारण है कि जनपद में आत्महत्या, परिवार के सदस्यों में मनमुटाव और पारिवारिक हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं।



24 घंटों में दो आत्महत्या


एंजल जुपिटर सोसायटी में रहने वाले एक बुजुर्ग सोसाइटी की 13वीं मंजिल से गिर गए, जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस की शुरुआती जांच में इसे सुसाइड का मामला माना जा रहा है। वहीं शाम को इंदिरापुरम के वैभव खंड की जीसी ग्रैंड सोसायटी में महिला की लाश घर में फंदे से लटकी हुई मिली। बताया जा रहा है कि महिला ने आत्महत्या की है। मृतक महिला के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि महिला का पति शराब पीकर महिला के साथ मारपीट करता था।


मृतक महिला के परिजनों ने लगाए आरोप


मृतक महिला के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि महिला का पति उस पर शक करता था, इसलिए पूरे घर में उसने कैमरे लगा रखे थे। महिला लगातार डिप्रेशन में रहती थी और कई बार उसने परिवार वालों को भी आपबीती बताई थी। हर बार परिवार वालों ने घर बचाने की कोशिश की थी लेकिन महिला इस तरह का कदम उठा लेगी यह परिवार वालों ने भी नहीं सोचा था।


दोनों मामलों में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों में सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। दोनों मामलों में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वजह साफ हो पाएगी।                 


7 सितंबर से मिल सकेगी मेट्रो की सेवा

अश्वनी उपाध्याय


नई दिल्ली/गाजियाबाद। राजधानी दिल्ली में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की विशेष बैठक में दिल्ली मेट्रो रेल सेवाओं को फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है।  इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा जारी अनलॉक 4 के दिशा निर्देशों को भी लागू करने का निर्णय लिया गया है।  बैठक के दौरान उपराज्यपाल अनिल बैजल ने राजधानी में मेट्रो सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल के सुझाव को मंजूरी दी।


आपको बता दें कि 3 मार्च से चल रहे लॉकडाउन से ही दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का परिचालन बंद है। गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा अनलॉक 4 में मेट्रो सेवाओं की अनुमति देने के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने घोषणा की कि वह 7 सितंबर से अपनी सेवाओं को कैलिब्रेटेड तरीके से फिर से शुरू करेगा। डीएमआरसी ने कहा कि मेट्रो के कामकाज और आम जनता द्वारा इसके उपयोग पर विस्तृत विवरण साझा किया जाएगा, जब अगले कुछ दिनों में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा महानगरों पर विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी की जाएगी।


केजरीवाल ने एमएचए के फैसले का स्वागत किया और कहा कि मेट्रो यात्रा के दौरान यात्रियों द्वारा लाॅकडाउन के नियमो का पालन हो। सुनिश्चित किया जाये कि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे, प्रवेश द्वार पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाए। कोई टोकन नहीं हो, यात्रा के लिए जारी किए गए स्मार्ट कार्ड और भुगतान के अन्य डिजिटल तरीकों का उपयोग किया जाए।


डीडीएमए की बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल के अलावा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और अन्य अधिकारी मौजूद थे।                     


बढ़ी अराजकता को लेकर 'आप' का प्रदर्शन

प्रदेश में बढ़ रही अराजकता को लेकर आम आदमी पार्टी का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन


अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। राज्यसभा सांसद एवं उत्तरप्रदेश प्रदेश के प्रभारी  संजय सिंह  के आह्वान पर उत्तर प्रदेश मे दिन प्रतिदिन हो रही आपराधिक घटनाओं के विरुद्ध आम आदमी पार्टी गाजियाबाद जिला इकाई की ओर से जिला मुख्यालय पर जमकर नारे बाजी व विरोध प्रदर्शन किया गया।
  योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे जिलाध्यक्ष चेतन त्यागी ने कहा कि उत्तरप्रदेश में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके है कि दिन दहाड़े लूट हत्या डकैती व बलात्कर जैसे घिनोने अपराध हो रहे है। बी जे पी सरकार पूरी तरह से उत्तरप्रदेश में विफल सरकार हो चुकी है। पुलिस की निष्क्रियता इतनी बढ़ गयी है कि बिना रसूख वाले लोगो के थानों में मुकदमे तक दर्ज नही होते है।


ज़िला उपाध्यक्ष भावना बिष्ट ने कहा कि प्रदेश जिस तरह से अपराधीकरण के चुंगल में है उससे भय व अराजकता का माहौल बन गया है। महिलाओं के साथ दिन प्रतिदिन कही न कही दुराचार की घटनाएं बढ़ रही है। योगी सरकार अफसरों पर नकेल नही डाल रही है ।प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव ने कहा कि समूचा यू पी अपराध की राजधानी बन चुका है। बहिन बेटियों का अकेले निकलना दूभर हो गया है। बी जे पी का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा केवल जुमला बन कर रह गया है। जिला प्रवक्ता व मिडिया प्रभारी अधिवक्ता मनोज त्यागी ने कहा कि हमारे जनपद ग़ाज़ियाबाद से कारोबारी विक्रम त्यागी महीनो से गायब है जिसका पुलिस आजक पता नही लगा पायी वही एक विक्रम पत्रकार की हत्या इसी जनपद में हो जाती है । प्रदेश सरकार अपराधो को नियंत्रित करने में असहाय प्रतीत हो रही है।
विरोध प्रदर्शन के उपरांत सभी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में एक ज्ञापन भेट किया। इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश सचिव नवाब सोंनी, मुकेश प्रजापति, विजय शर्मा भावना बिष्ट,कल्पना वर्मा,अक्षय आर्य, प्रियंका सिंह गगन, जतिन शर्मा,एस पी सिसोदिया,नथू प्रधान, दिलशाद खान,शुभा सक्सेना,ममता सक्सेना,वीणा श्रीवास्तव ,उमंग खरखोदिया,आदि थे।                   


अयोध्याः राम मंदिर का नक्शा हुआ पास

13000 वर्ग मीटर के ढंके हुए हिस्से में बनेगा राम मंदिर,अयोध्या में राम मंदिर का नक्शा हुआ पास।


अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तैयारी शुरू हो चुकी है, जिसके तहत मंदिर का नक्सा पास कर दिया गया है, अयोध्या विकास प्राधिकरण बोर्ड की आज अहम बैठक हुई है, इस बैठक में सर्वसम्मति के साथ राम मंदिर का नक्शा पास हो गया है, बैठक में 274110 वर्ग मीटर ओपन एरिया का नक्शा और लगभग 13000 वर्ग मीटर कवर्ड एरिया का नक्शा पास हुआ है, यहां 13000 वर्ग मीटर कवर्ड एरिया में राम मंदिर बनेगा, इसके डेवलपमेंट शुल्क को लेकर कैलकुलेशन जारी है जो जल्द ही फाइनल कर दिया जायेगा |
मंदिर ट्रस्ट को विकास शुल्क के साथ-साथ अनुरक्षण शुल्क पर्यवेक्षण व लेबर सेस भीदेना होगा, लगभग 5 करोड़ रुपए विकास शुल्क व अन्य शुल्क आने की उम्मीद है, हालांकि अभी यह सब कैलकुलेशन्स किए जा रहे हैं, जिनपर अंतिम मुहर लगनी बाकि है, आपको बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में लगने वाले पत्थरों को लेकर भी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है, बताया गया कि तांबे की पत्तियों के उपयोग से पत्थरों को जोड़ा जाएगा, ट्रस्ट के महासचिव ने बताया है कि मंदिर के निर्माण में लगभग 10 हजार तांबे की छड़ों का इस्तेमाल किया जाएगा, उन्होंने कहा कि जो लोग मंदिर निर्माण में मदद करना चाहते हैं तो वह तांबा दान कर सकते हैं।               


एक से ज्यादा बैंक खाते बढ़ाएंगे समस्या

अब एक से ज्यादा बैंक अकाउंट खोलना पड़ सकता है भारी, जाने क्यों ?
 अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। अगर आपने बिना किसी कारण कई बैंकों में खाते खोल रखें हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकती है।क्योंकि आप ऐसा करके इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रडार पर आ सकते हैं।
अगर आपने बिना किसी कारण कई बैंकों में खाते खोल रखें हैं तो अब आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रडार पर आ सकते है। अगर आप कोई खाता यूज नहीं कर रहे हैं तो उसे बंद करवा दें।नहीं तो, हो सकता है कि आप इसी वजह से इनकम टैक्स विभाग के रडार पर आ जाएं। आइए आपको बताते हैं कि क्यों इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कर रहा है ऐसे खातों की पड़ताल..
आयकर विभाग समझता है कि आपने ढेरों बैंक अकाउंट इसलिए खोल रखे हैं ताकि वह काले धन को सफेद बनाने का जरिया बने।
मल्टीप्ल अकाउंट से काले धन को सफेद बनाने में मिलती है मदद: भारत में अभी तक ऐसा कोई कानून नहीं बना है, जो किसी व्यक्ति को कई बैंक में खाता खोलने से रोके। लेकिन, जब बात आयकर विभाग की सक्रियता की आती है तो फिर ऐसे लोगों को परेशानी हो सकती है। आयकर विभाग के सोचने का तरीका अलग है। वह सोचता है कि किसी ने बिना कारण कई बैंकों में अकाउंट खोला है तो वह कहीं डमी अकाउंट तो नहीं है. वह अकाउंट किसी शेल या फर्जी कंपनी से तो नहीं जुड़ा है. उससे काले धन को सफेद बनाने में मदद तो नहीं मिल रही है।
बैंक दे रहे हैं आयकर विभाग को जानकारी: वित्त मंत्रालय के अधिकारी बताते हैं कि अब बैंकों से नियमित रूप से सूचना आयकर विभाग को मिल रही है. कौन व्यक्ति बड़ी मात्रा में रुपये की निकासी या जमा कर रहा है, इस बारे में बैंक तुरंत आयकर विभाग को बताता है। यही नहीं, एक ही पैन नंबर पर कितने बैंक खाते खुले हैं, इसकी भी जानकारी अब एक क्लिक में ली जा सकती है।
एक ही व्यक्ति के कई शहर में अकाउंट खोलता है तो बनता है संदेह: यदि किसी व्यक्ति ने अलग-अलग शहरों में कई बैंक खाते खुलवा रखे हैं, तो भी वह संदेह का पात्र है. आज से कई साल पहले, जबकि बैंकों में सेंट्रलाइज्ड बैंकिंग सिस्टम नहीं था, तब ऐसा होता था।कई शहरों में काम करने वाले कारोबारी ऐसा करते थे, क्योंकि उस समय दूसरे शहर के बैंक का चेक क्लियर होने में वक्त लगता था. अब तो सीबीएस सिस्टम में पलक झपकते ही पैसा ट्रांसफर हो जाता है।ऐसे में यदि कोई व्यक्ति अलग-अलग शहर में खाता खोलता है तो जाहिर है कि कुछ दूसरा ही उद्देश्य है।
आयकर विभाग ने ईटी  को बताया है कि इस तरह के मामले सामने आते ही रहते हैं। कुछ समय पहले ही गाजियाबाद में एक व्यक्ति पकड़ में आया था, जिसने एक निजी बैंक और एक सरकारी बैंक में 80 से भी ज्यादा खाते खोल रखे थे. आयकर विभाग को संदेह था कि उसने इन खातों के सहारे करीब 380 करोड़ रुपये के बराबर काले धन को सफेद कर दिया है। इसी तरह, नोटबंदी में दिल्ली में एक ऐसा व्यक्ति पकड़ में आया था जो कि कश्मीरी गेट के मोटर पार्ट्स मार्केट में झल्ली ढोता था और उसके 20 से ज्यादा बैंक खाते थे। दिलचस्प बात यह है कि उस व्यक्ति का कोई ठिकाना भी नहीं था। वह रात में जब बाजार बंद हो जाता था, तब किसी दुकान के सामने पटरी पर ही बिस्तर बिछा कर सो जाता था। लेकिन नोटबंदी के दौरान उनके खाते में लाखों रुपये की रकम अपने खाते में जमा की थी।                  


10 रूपये में 'मोदी इडली' के 4 पीस मिलेंगे

अब बाजार में मिलेगी ‘मोदी इडली’, सिर्फ 10 रुपये में मिलेंगे चार पीस।
 हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। दक्षिण भारत के प्रमुख व्यंजनों का जब भी जिक्र होता है तो उसमें इडली की बात सबसे ज्यादा होती है। वहीं, अब इडली खाने वालों और पीएम मोदी के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, तमिलनाडु के सलेम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर जनता के लिए ‘मोदी इडली’ बेचने की तैयारी हो रही है। चार पीस इडली के लिए आपको 10 रुपये चुकाने होंगे।
‘मोदी इडली’ नाम से व्यंजन को लाने की तैयारी भाजपा प्रचार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश ने की है। इसके तहत प्रचार के लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में ‘मोदी इडली’ के पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टरों में बाईं तरफ पीएम मोदी और दाईं ओर महेश की तस्वीर है।
पोस्टर में लिखा है कि महेश प्रस्तुत करते हैं मोदी इडली। 10 रुपये में 4 पीस, वो भी सांभर के साथ। इसे मॉडल किचन में बनाया जाएगा। जिससे ये स्वाद के साथ-साथ आपको स्वस्थ भी रखेगा।
भाजपा तमिलनाडु के मीडिया सचिव आर बालासुब्रमण्यम ने कहा कि इडली बेचने के लिए शुरू में 22 दुकानें खोलने की योजना है। इसकी सफलता के आधार पर आउटलेट की संख्या आगे बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा, परियोजना के लिए मशीनरी पहले ही आ चुकी है, जो प्रति दिन 40,000 इडली बनाने का काम करेगी और अगले सप्ताह से काम शुरू होने की उम्मीद है।                   


गोवा सीएम को कोरोना संक्रमण ने जकड़ा

सीएम को हुआ कोरोना: एक और मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव।
 गोवा। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है। वो होम आइसोलेशन में रहेंगे और इस दौरान अपना काम घर से करते रहेंगे।
सीएम प्रमोद सावंत ने ट्वीट करके कहा, ‘सभी को सूचित करना चाहता हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं।मैं असिम्टोमेटिक हूं और इसलिए होम क्वारनटीन हूं। मैं घर से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना जारी रखूंगा। जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अब ये आंकड़ा साढ़े 37 लाख के पार चला गया है।देश में पिछले 24 घंटों में 78,357 नए मामले सामने आए हैं।वहीं 1,045 लोगों की जान चली गई है।देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 37 लाख 69 हजार हो गई है। इनमें से 66,333 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या 8 लाख हो गई और 29 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है।               


शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या

शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या…पत्नी और बेटी घायल…समर्थकों में भारी आक्रोश
 
इंदौर। मध्य प्रदेश में शिवसेना के पूर्व प्रदेश प्रमुख रमेश साहू की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वहीं रमेश साहू की पत्नी और बेटी को आरोपियों ने चोट पहुंचाई है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
मध्य प्रदेश शिवसेना के पूर्व  प्रमुख रहे रमेश साहू की इंदौर के पास उमरी खेड़ा में गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया।रमेश साहू उमरी खेड़ा में साईं राम ढाबा संचालित करते थे। रमेश साहू की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की है। वहीं बीच बचाव करने आई मृतक की पत्नी और बेटी को भी आरोपियों ने चोट पहुंचाई है। जिसमें वो घायल हो गईं।
हालांकि घटनास्थल से कोई सामान या पैसा चोरी नहीं किया गया है। आरोपियों ने केवल हत्या की वारदात को ही अंजाम दिया है। जिसके चलते पुलिस घटना के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जता रही है। वहीं घटना के बाद रमेश साहू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बता दें कि मध्य प्रदेश में करीब 10 साल से अधिक समय तक रमेश साहू प्रदेश शिवसेना प्रमुख रहे हैं।ताजा मामले में अज्ञात बदमाश खंडवा रोड़ स्थित शिवसेना के पूर्व प्रदेश प्रमुख रमेश साहू के ढाबे पर पहुंचे और उन्होंने शिवसेना के पूर्व प्रदेश प्रमुख की हत्या को अंजाम दे दिया।                       


बढ़ा सीमा तनाव, सेना को किया सतर्क

भारत-चीन तनाव: भारतीय सेना हर मोर्चे पर सतर्क


अब इस जगह हलचल हुई तेज


दिल्ली से भेजी गईं अतिरिक्त फोर्स।
 अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर हालात सामान्य नहीं हैं। ऐसे में चीन की चालाकी को जवाब देने के लिए सेना हर मोर्चे पर सतर्क है। लद्दाख में जारी तनाव के बीच अन्य सीमाओं पर भी हलचल बढ़ गई है। गृह मंत्रालय की ओर से भारत-चीन, भारत-नेपाल और भारत-भूटान पर सुरक्षाबलों को सतर्क रहने को कहा गया है।
सूत्रों के अनुसार, आइटीबीपी  और एसएसबी  को अलर्ट पर रखा गया है।इसके तहत उत्तराखंड, अरुणाचल, हिमाचल, लद्दाख और सिक्किम बॉर्डर पर आइटीबीपी  की निगरानी को और भी मजबूत किया गया है।
उत्तराखंड के कालापानी इलाके में जहां पर भारत-चीन-नेपाल तीनों देशों का मेल है वहां भी सतर्कता बढ़ गई है। एसएसबी की 30 कंपनी यानी 3000 जवानों को भारत-नेपाल बॉर्डर पर भेजा गया।इससे पहले इन कंपनियों की तैनाती कश्मीर और दिल्ली में थी।
सूत्रों की मानें तो मंगलवार को गृह मंत्रालय में बॉर्डर मैनेजमेंट के सेक्रेटरी और आइटीबीपी ,एसएसबी के अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी। इस बैठक के बाद चीन ,नेपाल, भूटान सहित दूसरे बॉर्डर पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिये गए हैं।
आपको बता दें कि लद्दाख बॉर्डर पर चीन ने बीते तीन दिनों में घुसपैठ की कोशिश की है। इस दौरान हाथापाई की स्थिति भी आई लेकिन भारतीय सेना के जवानों ने चीन की हर कोशिश को नाकाम कर दिया।इससे पहले भी कई बार चीन लद्दाख सीमा के अलावा अरुणाचल और उत्तराखंड में हलचल करते आया है, ऐसे में भारत पहले से ज्यादा सतर्क है।
अगर लद्दाख सीमा की बात करें तो भारत ने वहां पर अपने जवानों की संख्या को बढ़ा दिया है। साथ ही बॉर्डर से सटे क्षेत्र में अब टैंक की तैनाती भी है, दोनों देशों के टैंक आमने-सामने हैं और फायरिंग रेंज में मौजूद हैं। ताजा विवाद को निपटाने के लिए ब्रिगेड कमांडर लेवल की बातचीत हो रही है लेकिन चीन के पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए उसपर भरोसा नहीं किया जा सकता है।इस वजह से हर तरह की सतर्कता बरती जा रही है।                            


प्रसारण पर रोक लगाने से एचसी का इनकार

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने नेटफ्लिक्स की फिल्म ” गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल” के प्रसारण पर रोक लगाने से बुधवार को इनकार कर दिया। केंद्र की तरफ से भारतीय वायुसेना की गलत छवि पेश करने के आधार पर फिल्म का प्रसारण रोकने का आग्रह किया गया था। न्यायाधीश राजीव शकधर ने फिल्म के प्रसारण पर रोक लगाने से इंकार करते हुए केंद्र से सवाल किया कि ”ओवर द टॉप” (ओटीटी) मंच पर फिल्म के प्रदर्शन से पहले वह मामला न्यायालय के समक्ष क्यों नहीं लाई। न्यायाधीश शकधर ने कहा अब कोई आदेश पारित नहीं किया जा सकता क्योंकि फिल्म प्रदर्शित हो चुकी है। फिल्म 12 अगस्त को ही ओटीटी प्लेटफाॅर्म पर प्रदर्शित हो चुकी है।


केंद्र की तरफ से दायर याचिका में कहा गया था कि फिल्म भारतीय वायु सेना की गलत छवि पेश कर रही है। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल संजय जैन ने सरकार की तरफ से दलील रखते हुए कहा कि फिल्म से भारतीय वायु सेना की छवि धूमिल हो रही है। फिल्म में बल मैं लैंगिक भेदभाव होने के संबंध में दिखाया गया है, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है।न्यायाधीश शकधर ने केन्द्र की याचिका पर ”धर्मा प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड” और नेटफ्लिक्स से जबाव मांगा है। न्यायालय ने यह भी कहा कि पूर्व फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना को भी मामले में एक पक्ष बनाना चाहिए और उन्हें नोटिस जारी कर उनसे भी जवाब मांगा है।         


यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...