शनिवार, 29 अगस्त 2020

291 करोड़ का निधि उपलब्ध कराया


प्रमोद कुमार


औरंगाबाद। केन्द्र सरकार द्वारा औरंगाबाद को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल कर 291 करोड़ का निधि उपलब्ध कराया गया। इस निधि से शहर में विकास कार्यों का नियोजन कर उन्हें पूरा  करने में स्मार्ट सिटी प्रशासन नाकाम रहा। यहीं कारण हैं कि केन्द्रीय नगर विकास  मंत्रालय की ओर से किए गए मूल्यांकन में औरंगाबाद स्मार्ट सिटी  ने महाराष्ट्र में सबसे निचला स्थान पाया। औरंगाबाद को पूरे देश में 66 वां स्थान मिला.वहीं, महाराष्ट्र में सबसे निचला स्थान।


बता दे कि केन्द्रीय गृह निर्माण व नगर विकास मंत्रालय की ओर से स्मार्ट सिटी को लेकर काम का जायजा लेकर हर माह में शहरों का मूल्यांकन किया जाता। हाल ही में घोषित हुए मूल्यांकन में औरंगाबाद शहर निचले स्तर पर पहुंचा। केन्द्र सरकार द्वारा औरंगाबाद स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पाेरेशन को 291 करोड़ का निधि उपलब्ध कराने के बावजूद सिर्फ सिटी बस को छोड़कर किसी भी प्रकल्प का काम शुरु नहीं हो पाया।


सफारी पार्क, एमएसआय, सोलार पैनल प्रकल्प, सहित कई प्रकल्पों का काम अधुरा है। कई प्रकल्पों के काम की निविदा ही प्रकाशित नहीं हो पायी. यहीं कारण है औरंगाबाद शहर का  स्थान 49  वें स्थान से 66 वें स्थान पर पहुंचा। बीते चार माह से कोरोना संकट को लेकर जारी लॉकडाउन के चलते स्मार्ट सिटी योजना का काम अधर में लटका है। इसी दरमियान स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पाेरेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए। जिससे यह कार्यालय दो दिन बंद था. कार्यालय को दो दिन बंद कर वहां बड़े पैमाने पर दवाओं का छिडकाव किया गया. इधर, औरंगाबाद ने 66वां स्थान पाने के साथ ही पुणे ने 28वां, नागपुर ने 42वां, नाशिक ने 15वां, ठाणे ने 55वां, पिंपरी चिंचवड ने 61वां तथा कल्याण-डोंबिवली ने 61वां स्थान पाया।         



पंजाब सीएम रहेंगे 7 दिन होम क्वॉरेंटाइन

7 दिनों के होम क्वारंटीन पर गए पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह


चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह विधानसभा में दो विधायकों से मुलाकात के बाद 7 दिन के होम क्वारंटीन पर चले गए। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि ये दोनों विधायक बाद में कोरोना पॉजिटिव पाए हैं। सीएम के मीडिया अधिकारी रवीन ठुकराल ने ट्वीट किया। “पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने विधान सभा में उनसे मिले दो विधायकों के कौवीड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद, सरकारी प्रोटोकॉल और अपने डॉक्टरों की सलाह के अनुसार, 7-दिन होम क्वारंटीन में जाने का फैसला किया है।” इस सप्ताह पंजाब के 29 विधायकों और मंत्रियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। 78 वर्षीय कैप्टन ने उन विधायकों से शुक्रवार को एक दिवसीय विधानसभा सत्र में शामिल नहीं होने के लिए आग्रह किया था जो संक्रमित विधायकों के संपर्क में थे।                  


यूपी सरकार का मंत्री सतीष भी संक्रमित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य के एक और मंत्री कोरोना वायरस के शिकार हो गए हैं। योगी सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।मंत्री सतीष महाना ने ट्विटर पर लिखा, “कोविड के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर कल मैंने टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है। मेरा निवेदन है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया अपनी जांच करवा लें। इससे पहले कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और भूपेन्द्र चौधरी को भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।”


ज्ञात हो कि इससे पहले एमएसएमई एवं खादी ग्रामोद्योग मंत्री सिद्घार्थ नाथ सिंह और पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी। इनसे पहले प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह भी कोरोना पॉजिटव पाए गए थे।


उन्हें लखनऊ में स्थित संजय गांधी पीजीआई में भर्ती करवाया गया था। स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी,रघुराज सिंह शाक्य तथा खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी, कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इन सभी का इलाज हो रहा है। सरकार को दो मंत्रियों कमल रानी वरुण और चेतन चौहान को कोरोना संक्रमण के कारण खोना भी पड़ा है।           


3 साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया

प्रमोद कुमार


मुंबई। वाशी एपीएमसी की मसाला मंडी मे दलाली का काम करने वाले एक व्यक्ति का इसी मंडी में मसाला का कारोबार करने वाले व्यापारी ने अपने अन्य 3 साथियों के साथ मिलकर अपहरण किया. दलाल को घाटकोपर में ले जाकर उक्त लोगों ने मारा-पीटा और रिवाल्वर दिखाकर धमकी दी। जिसकी शिकायत दलाल ने घाटकोपर के पंतनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया था। जिसे वहां की पुलिस ने अब नवी मुंबई की एपीएमसी पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर किया है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दलाल के अपहरण व उसे मारने पीटने के मामले में मसाला के व्यापारी पार्थ कोठारी व उसके अन्य 3 साथियों के खिलाफ आर्म एक्ट व धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि दिल्ली के एक व्यापारी ने दिलीप मारू (61) नामक दलाल के माध्यम से पार्थ कोठारी नामक व्यापारी से 90 लाख रूपए की लवांग खरीदी थी। पुलिस के मुताबिक दिल्ली के व्यापारी ने इस व्यवहार में कोठारी को कुछ रुपए दिए थे। बाकी की रकम देने में दिल्ली का व्यापारी टालमटोल कर रहा था। जिसके लिए कोठारी के मारू को जिम्मेदार मानकर उसका अपहरण किया और उसे मारा-पीटा तथा रिवाल्वर दिखाकर उससे 50 लाख रुपए की मांग की। इसके बाद कोठारी ने मारू को छोड़ दिया।            


सितंबर में 11 दिन बैंको में अवकाश

काम की खबरः इतने दिन बंद रहेंगे बैंक


नई दिल्ली। अगर बैंक से जुड़ा आपका कोई काम अगले महीने सितंबर के लिए बचा है तो आपको सबसे पहले सितंबर 2020 में बैंकों की छुट्टी के बारे में जानकारी होनी चाहिए। सितंबर महीने में बैंक जाने से पहले आप अगले महीने के बैंक हॉलीडे  की लिस्ट जरूर देख लें। ताकि आपको वहां जाकर वापस न आना पड़े। चाहे सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो या फिर लेन-देन की प्रक्रिया हो आपको अपने बैंक जाना पड़ता है। बैंक जाने से पहले अगर आपके पास बैंकों की छुट्टी की लिस्ट होगी तो आपको काम में आसानी होगी। आरबीआई  द्वारा निर्धारित की गई बैंकों की छुट्टी की लिस्ट के मुताबिक शनिवार-रविवार को छोड़कर सितंबर महीने में 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई के द्वारा घोषित की गई बैंक की छुट्टियों में कुछ देशव्यापी छुट्टियां होती है, जो पूरे देशभर के बैंकों पर लागू होती है। 
वहीं कुछ छुट्टियां प्रदेशों के आधार पर होती है। सितंबर 2020 में बैंकों की छुट्टी पर नजर डाले तो 2 सितंबर को बैंक बंद रहेंगे। बैंकों में नारायण गुरु जयंती की छुट्टी होगी। गंगटोक, कोच्ची और तिरुवंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे। 6 सितंबर 2020 को रविवार को बैंकों की छुट्टी होगी। इसके बाद 12 सितंबर को देशभर के बैंक दूसरे शनिवार की वजह से बंद रहेंगे। वहीं 13 सितंबर को देशभर के बैंकों में रविवार की छुट्टी होगी। 17 सितंबर को अगरतला, बेंगलुरु और कोलकाता में बैंकों की छुट्टी होगी। बैंक में महालया अमावस्या की छुट्टी होगी। इसके अलावा 20 सितंबर को रविवार की छुट्टी होगी और देशभर के बैंक बंद रहेंगे। 
वहीं 21 सितंबर को कोच्ची, तिरुवनंतपुरम के बैंकों में श्री नारायण गुरु समाधी की छुट्टी होगी। वहीं 23 सितंबर को हरियाणा के सभी बैंक बंद रहेंगे।   हरियाणा हीरोज ’मर्त्य्रडोम डे के मौके पर यहां बैंकों की छुट्टी होगी। इसके अलावा 26 सितंबर को महीने के चौथे शनिवार की छुट्टी होगी और देशभर के बैंक बंद रहेंगे। वहीं 27 सितंबर को रविवार की छुट्टी होगी। वहीं 28 सितंबर को पंजाब में शहीद भगत सिंह जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।                     


डीएम ने किया ड्यूटी समय में परिवर्तन


तनवीर खान 


उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) कि संक्रमण के दृष्टिगत जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट उन्नाव में बनाए गए एकीकृत कोविड एंड कंट्रोल सेंटर में तैनात  अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी में परिवर्तन किया है। जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम में तत्काल प्रभाव से नामित अधिकारियों/कर्मचारियों के लिये आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये हैं। उन्होंने बताया कि नामित समस्त अधिकारी/कर्मचारी को आदेशित किया जाता है कि निर्धारित समय पर कंट्रोल रूम में उपस्थित होकर ड्यूटी का कार्य पूर्ण करेंगे, जिसमे किसी भी प्रकार की लाॅपरवाही क्षम्य नही होगी। इस के अतिरिक्त यह भी निर्देशित किया जाता है कि टेलीफोन पर आने वाली सूचनाओं को पंजी पर अंकित करेंगे तथा तत्काल समस्या का निराकरण कराएंगे साथ ही समय-समय पर उच्चाधिकारियों को अवगत भी करायेंगे।


नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) कन्ट्रोल रूम का दूरभाष सं0, 9454417162, 6386040489 नम्बर है जिस पर जरूरतमंद अपनी शिकायत दर्ज कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं। प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम चंदन कुमार पटेल नगर मजिस्ट्रेट फोन नंबर 0515-2820707 9454417162, 6386040489, आलोक कुमार सिंह, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी मोबाइल नंबर व व्हाट्सएप नंबर 7985397368 है।


नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) कन्ट्रोल रूम में तैनात कर्मियों के नाम व मो0नं0 इस प्रकार हैं- प्रातः  06ः00 बजे  से अपराहन 02ः00 तक  सहायक नोडल अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी उन्नाव, मोबाइल नंबर व व्हाट्सएप नंबर 9639130093, डॉ विवेक गुप्ता उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी उन्नाव, मोबाइल नंबर व व्हाट्सएप नंबर 7985736383, श्री धीरेन्द्र कुमार उत्तम, वाणिज्य कर निरीक्षक , मोबाइल नंबर व व्हाट्सएप नंबर 9450725646, श्री सर्वेश कुमार चपरासी नगर पालिका विभाग, मोबाइल नंबर व व्हाट्सएप नंबर 7505123197, की ड्यूटी लगायी गयी है। अपराहन 02ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक सहायक नोडल अधिकारी श्री रवि वर्मा, चकबन्दी अधिकारी, मोबाइल नंबर व व्हाट्सएप नंबर 9410422458, डा0 हरनाम सिंह उपमुख्य चिकित्साधिकारी, मोबाइल नंबर व व्हाट्सएप नंबर 9411242052, श्री अमन माथुर, पूर्ति लिपिक, मोबाइल नंबर व व्हाट्सएप नंबर 8218854246 को नामित किया गया है।


जिलाधिकारी ने नामित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को आदेशित किया है कि दिनांक 28 अगस्त 2020 से 03 सितम्बर 2020 तक निर्धारित समय पर कंट्रोल रूम में उपस्थित होकर ड्यूटी का कार्य पूर्ण करेंगे, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।           



उत्तराखंड जाने के लिए जरूरी है ई-पास

देहरादून। यदि आप उत्तराखंड आ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है कि उत्तराखंड में एंट्री के लिए अभी भी ईपास जरूरी है प्रदेश मैं जो भी लोग बाहर से आएंगे उनके पास ईपास होना जरूरी है ऐसा ना होने पर राज्य में एंट्री नहीं दी जाएगी, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों में बाहर से आने-जाने वाले लोगों और वस्तुओं की आवाजाही पर लगी रोक हटा ली है। ई-पास की व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है, लेकिन उत्तराखंड में एंट्री के लिए अब भी ई-पास जरूरी है।                   


इन राज्यों में होता है सबसे ज्यादा 'अपराध'

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। भारत दक्षिण एशिया में स्थित भारतीय उपमहाद्वीप का सबसे बड़ा देश है। पूर्ण रूप से उत्तरी गोलार्ध में स्थित है, भारत भौगोलिक दृष्टि से विश्व का सातवाँ सबसे बड़ा देेश है(1.रूस, 2.कनाडा, 3.चीन, 4.अमरीका, 5.ब्राजील, 6.ऑस्ट्रेलिया, 7.भारत),जबकि जनसंख्या के दृष्टिकोण से दूसरा सबसे बड़ा देश है। भारत के पश्चिम में पाकिस्तान, उत्तर-पूर्व में चीन, नेपाल और भूटान, पूर्व में बांग्लादेश और म्यान्मार स्थित हैं।

हिन्द महासागर में इसके दक्षिण पश्चिम में मालदीव, दक्षिण में श्रीलंका और दक्षिण-पूर्व में इंडोनेशिया से भारत की सामुद्रिक सीमा लगती है। इसके उत्तर की भौतिक सीमा हिमालय पर्वत से और दक्षिण में हिन्द महासागर से लगी हुई है। पूर्व में बंगाल की खाड़ी है तथा पश्चिम में अरब सागर हैं।
भारत दुनिया का तेजी से बढ़ता हुआ अर्थव्यवस्था वाला देश माना जाता है लेकिन भारत एक ऐसा देश है जहां पर अपराध काफी ज्यादा मात्रा में होता है। दोस्तों वैसे देखा जाए तो भारत के सभी राज्यों में अपराध होता है लेकिन आज हम आप लोगों को भारत के 3 राज्यों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां सबसे ज्यादा अपराध होते हैं।


3. महाराष्ट्र
दोस्तों महाराष्ट्र भारत का तीसरा ऐसा राज्य है जहां सबसे ज्यादा अपराध होते हैं। महाराष्ट्र भारत का एक अमीर और मजबूत अर्थव्यवस्था वाला राज्य माना जाता है लेकिन अपराध के मामले में भी यह राज्य काफी ज्यादा आगे है इस राज्य में बलात्कार ड्रग्स तस्करी लूटमार आदि घटनाएं होती रहती है। इस राज्य की अपराध दर 8.8 फीसदी के करीब है।


2. मध्यप्रदेश
दोस्तों मध्य प्रदेश भारत का दूसरा ऐसा राज्य है जो अपराध के मामले में सबसे आगे हैं। मध्य प्रदेश को भी भारत का एक मजबूत और विकसित राज्य माना जाता है मध्यप्रदेश वर्तमान समय में भारत का तेजी से बढ़ता हुआ वर्षा वाला राज्य है लेकिन मध्यप्रदेश में लूटमार चोरी डकैती और रेप जैसी घटना होने आजकल आम बात बन चुकी है। इस राज्य की अपराध दर 8.9 फ़ीसदी के करीब है।


1. उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश भारत का पहला ऐसा राज्य जहां सबसे ज्यादा अपराध होते हैं। उत्तर प्रदेश को भी भारत मजबूत अर्थव्यवस्था वाला और विकसित राज्य माना जाता है। लेकिन उत्तर प्रदेश अपराध के मामले में भारत के सभी राज्यों से सबसे आगे है क्योंकि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा अपराध होते हैं। इस राज्य में लूटमार, चोरी, डकैती जैसी घटनाएं होती ही रहती है।           


वेतन भत्ते में ₹12900 की बढोतरी

मुंबई। तलोजा एमआईडीसी में स्थित दीपक नाईट्रे .के कामगारों को अंततः न्याय मिल गया है। लंबे समय से चल रही मांग के बाद कंपनी ने कामगारों के वेतन भत्ते में 12900 रुपयों की बढ़ोत्तरी कर दी है। कामगारों ने स्थानीय विधायक प्रशांत ठाकुर से मदद की मांग की थी, जिनके मार्गदर्शन में कामगार नेता जितेन्द्र घरत ने दीपक नाईट्रेट एम्प्लाईज यूनियन के बैनर तले मांगों को लेकर प्रबंधन से चर्चा की. चर्चा के बाद यह फैसला हुआ है। शुक्रवार को विधायक प्रशांत ठाकुर की उपस्थिति में कंपनी प्रबंधन की ओर से भरत सकपाले, सहायक व्यवस्थापक सोपान पाटिल, मोहन रांजणेकर की बैठक हुई, जिसमें वेतनवृद्धि करार पर हस्ताक्षर किए गए।           


जमीन के लिए दामाद ने किया कत्ल

देहरादून। उत्तराखंड के रुद्रपुर से हैरान कर देने वाला मामल सामने आया है। जहां पर मकान और जमीन हड़पने के इरादे से बेटी-दामाद ने अपने किराएदार साथी की मदद से सास-ससुर और दो सालियों को मौत के घाट उतार दिया। हत्यारों ने चारों शवों को घर में ही गड्ढा खोदकर दफनाया और नया फर्श कर डाला।


इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब हत्या के 16 महीने बाद बेटी और दामाद यूपी के बरेली जनपद के मीरगंज में अपने हीरालाल का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पहुंचे और जमीन को अपने नाम कराने की कोशिशों में लगे, तभी नरेंद्र गंगवार के मृतक ससुर हीरालाल के जमीन के केयरटेकर के द्वारा जांच पड़ताल की गई तो उसने इस पूरे मामले को लेकर रुद्रपुर पुलिस को गुमशुदगी की घटना बताई।          


राज्य में प्रशासन के लिए नियम जारी

जम्मू-कश्मीर में प्रशासन के लिए नियम जारी, पुलिस और एसीबी पर होगा एलजी का कंट्रोल


नरेश गुप्ता


श्रीनगर। जम्मू कश्मीर विशेष सूत्रों के अनुसार पुलिस, अखिल भारतीय सेवाएं और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पर केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल का सीधा नियंत्रण रहेगा। ये नियम केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला द्वारा जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम-2019 के तहत ही अधिसूचित किए गए हैं।


J-K प्रशासन के सुचारू रूप से कामकाज करने के लिए नियम जारी
पुलिस और एसीबी पर होगा एलजी का कंट्रोल
उपराज्‍यपाल मंत्रियों को एक या अधिक विभाग आवंटित कर सकते हैं।
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन के सुचारू रूप से कामकाज करने के लिए नियम जारी किए हैं। जिसके मुताबिक पुलिस, अखिल भारतीय सेवाएं और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) पर केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल का सीधा नियंत्रण रहेगा। ये नियम केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला द्वारा जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम-2019 के तहत ही अधिसूचित किए गए है।           


मुंबईः सूचकांक 6 महीने के स्तर पर बंद


मुंबई। बैंकों और मीडिया शेयरों की अगुवाई में आज के कारोबारी सत्र में भारतीय सूचकांक छह महीने के उच्च स्तर पर बंद हुए। निफ्टी 0.76% या 88.35 अंक चढ़कर 11,647.60 अंक पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.90% या 353.84 अंक चढ़कर 39,467.31 पर बंद हुआ।


एंजल ब्रोकिंग लिमिटेड के प्रमुख सलाहकार अमर देव सिंह ने बताया के आज के कारोबारी सत्र में लगभग इंडसइंड बैंक (11.74%), एक्सिस बैंक (7.74%), यूपीएल (4.88%), एसबीआई (4.52%), और आईसीआईसीआई बैंक (4.41%) निफ्टी में टॉप गेनर रहे, जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील (2.87%), हीरो मोटोकॉर्प (2.34%), डॉ. रेड्डीज (1.42%), पावर ग्रिड (1.46%), और इंफोसिस (1.27%) निफ्टी के टॉप लूजर में थे। बैंकिंग इंडेक्स 4% से अधिक उछल गया जबकि निफ्टी ऑटो आधा प्रतिशत गिरा। मेटल इंडेक्स लाल रंग में बंद हुआ। बीएसई मिडकैप में 0.55% की बढ़त आई और बीएसई स्मॉलकैप में 0.23% की गिरावट आई है।


डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज : कंपनी ने बताया कि उसने यूएसएफडीए द्वारा उल्लेखित उल्लंघनों और विचलन को दूर कर दिया है। आज के कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयरों में 1.42% की गिरावट आई और उसने 4,374.00 रुपये पर कारोबार किया।


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया: स्टेट बैंक के स्टॉक में 4.52% की वृद्धि हुई और क्रेडिट रेटिंग फर्म ने शेयर को 'सेल' से 'बाय' में अपग्रेड किया है और इसके बाद शेयर ने 225.40 रुपए पर कारोबार किया।


आईसीआईसीआई बैंक: आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक्स में 4.41% की बढ़ोतरी हुई। कंपनी ने आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की 2% हिस्सेदारी या 6,442,000 शेयर 310 करोड़ के ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन के माध्यम से बेचे और इससे शेयर ने 409.50 रुपए पर कारोबार किया।


भारतीय रुपया: सकारात्मक घरेलू इक्विटी बाजारों के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 73.39 रुपये के उच्च स्तर पर बंद हुआ। इस हफ्ते रुपये में 1.9% की बढ़ोतरी हुई, जो अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सबसे बड़ी साप्ताहिक वृद्धि थी। इससे पहले डॉलर के मुकाबले रुपए में इस तरह की वृद्धि 2018 में देखी गई थी।                   



हॉकी के महान खिलाड़ी की जयंती पर नमन

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर विश्व हॉकी के सार्वकालिक महान खिलाड़ी, पद्म भूषण ‘मेजर ध्यानचंद जी’ को उनकी जयंती पर कृतज्ञतापूर्ण नमन करते हुए कहा कि आपकी खेल प्रतिभा, आपकी राष्ट्रभक्ति भारतीयों के लिए प्रेरणास्पद है। योगी ने शनिवार को राष्ट्रीय खेल दिवस एवं मेजर ध्यानचंद की जयंती पर ट्वीटकर कहा “वैश्विक खेल जगत में भारतीय स्वाभिमान के प्रतीक, हॉकी स्पर्धा के विभिन्न विश्व विजयी अभियानों के शिल्पकार, विश्व हॉकी के सार्वकालिक महान खिलाड़ी, पद्म भूषण ‘मेजर ध्यानचंद जी’ को उनकी जयंती पर कृतज्ञतापूर्ण नमन। आपकी खेल प्रतिभा, आपकी राष्ट्रभक्ति भारतीयों के लिए प्रेरणास्पद है।”


उन्होंने कहा “हॉकी के जादूगर’ पद्म भूषण मेजर ध्यानचंद जी की गौरवपूर्ण स्मृति को समर्पित ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के अवसर पर खेल की विभिन्न विधाओं में वैश्विक मंचों पर भारत की गरिमा वृद्धि करने वाले सभी खिलाड़ियों के प्रति सादर कृतज्ञता ज्ञापन। नवोदित खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।”गौरतलब है कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की आज जयंती है। दुनिया में हॉकी को पहचान दिलाने वाले ध्यानचंद का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज है। ध्यानचंद को लोग प्यार से दद्दा कहकर संबोधित करते थे। ध्यानचंद की जयंती को “राष्ट्रीय खेल दिवस” मनाया जाता है।


ध्यानचंद का जन्म 29 अगस्त 1905 को इलाहाबाद शहर में हुआ था। ध्यानचंद की गिनती विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में होती है। मेजर ध्यानचंद ने भारत को ओलंपिक में ती स्वर्ण पदक दिलवाए थे। उन्होंने एम्सटर्डम में हुए ओलंपिक खेलों में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 14 गोल किए थे। उन्होंने भारत को तीन ओलंपिक खेलों में गोल्ड दिलाया था। ध्यानचंद ने अपने हॉकी करियर में 1000 से अधिक गोल किए थे।         


कोरोना चेन तोड़ने का सम्भव प्रयास करें

नरेश गुप्ता, अम्बरीष कुमार सक्सेना


कोरोना टेस्टिंग में आशातीत प्रगति लाये तथा कोरोना चेन तोड़ने का हर सम्भव प्रयास करें:-निधि गुप्ता


अलग एक हवादार कमरा एवं दो शौचालय होने पर शत्रों के साथ होम आईसोलेशन की अनुमति दी जायेगी:- मुख्य विकास अधिकारी


नोडल अधिकारी दिन में एक-दो बार कोरोना मरीजों से दूरभाष पर वार्ता करें:- सी0डी0ओ0


हरदोई। कलेक्ट्रेट में संचालित एकीकृत कोविड-19 एवं कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने नोडल अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना मरीजों के प्रति मा0 मुख्यमंत्री जी ने चिन्ता व्यक्त करते हुए निर्देश दिये है कि जनपदों में संबंधित अधिकारी कोरोना टेस्टिंग में आशातीत प्रगति लाये तथा कोरोना चेन तोड़ने का हर सम्भव प्रयास करें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कोरोना चेन तोड़ने के लिए सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्र की कोरोना निगरानी समितियों के सभी सदस्यों को सक्रिय करें और कोरोना निगरानी समितियों की आशा, आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के माध्यम से प्रत्येक घर के हर सदस्य का कोरोना टेस्ट करायें और किसी व्यक्ति में कोरोना से संबंधित किसी प्रकार के लक्षण पाये जाने पर तत्काल संबंधित एमओआईसी को सूचित करते हुए उक्त व्यक्ति को एल-1 अस्पताल में भर्ती करायें।


मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति को एल-1 अस्पताल में भर्ती कराने के बाद संबंधित क्षेत्र के एमओआईसी द्वारा अपने स्टाफ के माध्यम से उक्त व्यक्ति के समस्त परिवार के सदस्यों के साथ उसके संपर्क में आने वाले समस्त लोगों की कोरोना जांच करायेगें। उन्होने कहा कि अगर कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति होम आईसोलेशन होना चाहता है और उसके घर में अलग एक हवादार कमरा एवं दो शौचालय होने पर शत्रों के साथ होम आईसोलेशन की अनुमति दी जायेगी। एल-1 अस्पताल की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित नोडल एवं चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि एल-1 अस्पताल में विद्युत, पेयजल, सफाई आदि व्यवस्थायें चाक-चौबंद रखने के साथ अस्पताल में पीपी किट, मास्क, सेनेटाईजर आदि की उपलब्धता बनाये रखें और भर्ती कोरोना मरीजों को समय पर नाश्ता, लंच एवं खाना उपलब्ध करायें तथा नोडल अधिकारी दिन में एक-दो बार कोरोना मरीजों से दूरभाष पर वार्ता करें और उनके स्वास्थ्य, साफ-सफाई, खाने आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करें और किसी प्रकार की समस्या बताने पर उसका तत्काल समाधान करायें।                 


प्रदेश में परीक्षाओं को लेकर किया प्रदर्शन

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी केंद्र सरकार द्वारा महामारी काल में जेईई-एनईईटी परीक्षा कराये जाने, छात्रो सहित उनके अभिभावकों को संक्रमण में झोंकने के फैंसले के खिलाफ आज प्रदेश के मुख्यालयों पर ज़ोरदार तरीके से धरना प्रदर्शन कर आज छात्रो और उनके अभिभावकों की आवाज़ को पुरजोर तरीके से उठाया। प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, झाँसी, गोरखपुर, फैजाबाद, वाराणसी, मेरठ, गाज़ियाबाद, बरेली, मुरादाबाद सहित प्रदेश हर जिला मुख्यालय/केंद्रीय कार्यालयों पर किया गया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जारी एक बयान में कहा कि कोरोना महामारी के बीच जेईई-एनईईटी परीक्षा आयोजित करने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य भर में ज़ोरदार तरीके से विरोध प्रदर्शन कर छात्रों और अभिभावकों की आवाज़ को बुलंद किया । केंद्र सरकार सहित राज्य सरकार के प्रतिष्ठानों और जिला प्रशासन मुख्यालय के सामने कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओं ने  जोरदार तरीके विरोध प्रदर्शन कर केंद्र के अविवेकपूर्ण और हठवादी फैंसले के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।


प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने में नाकाम साबित हुयी है। प्रदेश के कई हिस्से बढ़ की चपेट में है, दूर दराज क्षेत्र से आने वाले छात्रो का आवागमन भी सुगम नहीं नहीं ऐसे में छात्रो का परीक्षा दे पाना बहुत ही मुश्किल होगा। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना जैसे घातक संक्रमण के दौर में लाखो छात्रो की परीक्षा आयोजित कराना कहीं से भी न्यायोचित कदम नहीं है ,जिससे अब तक 75,000 लोगो की मौत हो चुकी है। प्रदेश श्री अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हम मांग करते है कि  केंद्र को कोरोनो वायरस के देशव्यापी प्रसार के मद्देनजर जेईई-एनईईटी परीक्षाओं को स्थगित करना चाहिए। चूंकि प्रतियोगी छात्र किशोर हैं, इसलिए वे अपने माता-पिता के साथ परीक्षा केंद्रों पर जाते हैं। और उनके उम्रदराज माता-पिता इस वायरस की चपेट में आ सकते हैं, केंद्र सरकार की यह सलाह है कि कोविद 19 के मद्देनजर बुजुर्ग घर पर ही रहे, क्या केंद्र सरकार अपनी ही एडवाइजरी को ही भूल चुकी है ।


प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने आगे बताया कि मोदी सरकार की इस अविवेकपूर्ण और हठवादी फैंसले के खिलाफ सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन अभियान #स्पीकअपफॉरस्टूडेंटसेफ्टी के जरिये भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है, जिसमे लाखो की संख्या में छात्र-नौजवान इस मुहीम में शामिल हो रहे हैं।


प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि केंद्र की सरकार को छात्र-छात्राओं की चिंताओं को संवेदना से देखना होगा न कि हठ और राजनीतिक दृष्टि से। सरकार इस अविवेकपूर्ण फैंसले को रद्द करे, और संकट की इस घडी में राजनैतिक द्वेष-भावना से कोई निर्णय ना करें । पूरा देश जेईई-एनईईटी परीक्षाएं को लेकर एकमत है कि परीक्षाएं टाली जाए फिर भी भारत सरकार परीक्षा कराने के लिए अड़ी है, समझ नहीं आ रहा है फिर भी भारत सरकार परीक्षाएं कराना चाहती है या कोरोना को बढ़ाना चाहती है।           


विश्व में 8,35,793 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली। विश्व में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (काेविड-19) से संक्रमित होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती हुई 2.46 करोड़ के पार हो गयी है। इस महामारी की चपेट में आने से अब तक 8.35 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 24,649,431 लोग संक्रमित हुए हैं और 835,793 लोगों की मौत हुई है। विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 58 लाख को पार कर 5,913,913 पर पहुंच गयी है तथा अब तक 181,789 लोगों की जान जा चुकी है।


विश्व में कोरोना से दूसरे नंबर पर सबसे अधिक प्रभावित ब्राजील में अब तक 3,804,803 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 1,19,504 लोगों की मौत हो चुकी है।


भारत में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के रिकार्ड 76,472 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 34,63,973 हो गयी है। वहीं इस दौरान 1,021 लोगों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 62,550 पर पहुंच गयी है। देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 26,48,999 हो गयी है।


रूस कोविड-19 संक्रमण के मामले में चौथे नंबर पर है और यहां इससे अब तक करीब 9,77,730 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 16,866 लोगों ने जान गंवाई है। पेरू में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 621,997 संक्रमित हुए हैं तथा 28,277 लोगों की मौत हो चुकी है।


वहीं दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 620,132 पर पहुंच गई है तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 13,743 हो गयी हैं। मेक्सिको में भी कोरोना संक्रमण से हालात खराब है। यहां संक्रमितों की संख्या 585,738 हो गई तथा 63,146 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 से संक्रमित मामलों में कोलम्बिया अब आठवें नंबर पर है। यहां इस वायरस से अब तक 581,995 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 18,467 है।


स्पेन नए मामलों में वृद्धि के बाद अब नौवें स्थान पर है यहां अब तक करीब 439,286 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 29,011 लोगों की मृत्यु हुई है। चिली कोरोना संक्रमितों के मामले में अब दसवें स्थान पर आ गया है और यहां कोराेना संक्रमण से 405,972 संक्रमित है और 11,132 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना से प्रभावित होने के मामले में अर्जेंटीना 11वें स्थान पर है और यहां 392,009 लोग संक्रमित हो चुके है तथा 8271 लोगों की मौत हुई है।


ईरान में अब तक इस महामारी से करीब 369,911 लोग संक्रमित है जबकि 21,249 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या 333,798 हो गई है और 41,573 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण से अब तक 312,924 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 3785 लोगों की मौत हो चुकी है।


कोरोना से प्रभावित होने के मामले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है। यहां 306,794 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि 4,174 लोग इस बीमारी से काल का ग्रास बन चुके हैं। फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 304,947 हो गई हैं और 30,601 लाेगों की मौत हो चुकी है।


पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 295,053 संक्रमित हुए हैं तथा 6283 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की ने कोरोना संक्रमितों की संख्या में यूरोपीय देश इटली को पीछे छोड़ दिया है। तुर्की में संक्रमित की संख्या 265,515 हो गयी है और 6209 लोगों की मौत हो चुकी है।


यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 265,409 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,472 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में अब तक 242,126 लोग इसकी चपेट में आए हैं तथा 9,290 लोगों की मौत हुई है। इराक में कोरोना से 223,612 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 6814 लोगों की मौत हुई है।


कोरोना वायरस से बेल्जियम में कोरोना वायरस के संक्रमण से जान जाने वालों की संख्या 10 हजार के करीब यानी 9886 पर पहुंच गयी है, कनाडा में 9155, इंडोनेशिया 7169, इक्वाडोर में 6504, नीदरलैंड में 6247, स्वीडन में 5821, मिस्र में 5362, बोलीविया में कोरोना के संक्रमण से 4846 लोगों की जान चली गयी है और चीन में 4718, रोमानिया में 3507, फिलिपींस में 3325, ग्वाटेमाला में 2709, यूक्रेन में 2499, स्विट्जरलैंड में 2004, पोलैंड में 2018, पनामा में 1966, पुर्तगाल में 1815, आयरलैंड में 1777 और होंडुरास में 1827 लोगों की मौत हो चुकी है।         


वाशिंगटनः हजारों लोगों ने किया प्रदर्शन

वाशिंगटन। साल की शुरुआत में कोविड-19 महामारी की चपेट में आने के बाद से अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डी.सी. में साल का सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन करते हुए हजारों लोग सड़कों पर उतरे। ये विरोध पुलिस की बर्बरता और नस्लवाद के खिलाफ रहा।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, लिंकन मेमोरियल में कई वक्ताओं ने प्रदर्शनकर्ताओं को संबोधित किया। लोगों ने अमेरिकी नागरिक अधिकार के आइकन मार्टिन लूथर किंग जूनियर की प्रसिद्ध ‘आई हैव अ ड्रीम’ भाषण की 57 वीं वर्षगांठ पर प्रदर्शन किया। वहीं इस प्रदर्शन को ‘कमिटमेंट मार्च: गेट योर नी ऑफ अवर नेक्स’ नाम दिया गया, जो कि 23 अगस्त को विस्कॉन्सिन में 29 वर्षीय अश्वेत व्यक्ति जैकब ब्लेक और 25 मई को मिनियापोलिस में जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के मद्देनजर किया गया थाा। इन दोनों की हत्याएं पुलिस के हाथों हुईं हैं। फ्लॉयड की मौत एक श्वेत पुलिस अधिकारी द्वारा उसकी गर्दन को नौ मिनट तक अपने घुटने के बीच दबाए रखने कारण हुई थी और इसने पूरे अमेरिका में विरोध और सामाजिक अशांति पैदा कर दी थी। इसी तरह केनोसा शहर में एक गोरे पुलिस अधिकारी ने ब्लैक को सात बार गोली मारी जिसने यहां विरोध और हिंसा को भड़का दिया।              

अयोध्याः 2 युवतियों से युवक ने की शादी

अयोध्या। जिले में दो समलैंगिक युवतियों के एक मंदिर में शादी कर लेना का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस अब युवतियों को कोर्ट में पेश कर 164 का बयान कराएगी। हालांकि जिले में इस तरह का पहला मामला प्रकाश में आने के बाद चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है तो पुलिस भी हर तरीके से मामले की पड़ताल कर रही है।


नगर कोतवाली क्षेत्र के साहबगंज मोहल्ले के रहने वाली एक युवती ने कानपुर की रहने वाली एक युवती के साथ विवाह किया है। दोनों साथ रहने को जिद पर अड़ी हैं। पुलिस की पड़ताल में यह बात प्रकाश में आई है कि कुछ दिन पहले स्थानीय युवती लापता हो गई थी। जिसकी पुलिस खोजबीन कर रही थी।


इस बीच कानपुर की युवती के साथ उसने कानपुर के ही एक मंदिर में विवाह कर लिया है।


कानपुर से युवती के परिजन ही नहीं बल्कि अयोध्या निवासी परिजन भी कोतवाली पहुंच गए। पूछताछ में यह बात प्रकाश में आई है कि कानपुर निवासी युवती का साहबगंज मोहल्ले में स्थित एक रिश्तेदार के यहां कुछ वर्ष से आना जाना था। जिसकी वजह से दोनों युवतियां एक दूसरे के संपर्क में आई थीं।


नगर कोतवाली के एसएचओ नीतीश कुमार श्रीवास्तव के बताया कि फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। क्षेत्राधिकारी अयोध्या अमर सिंह ने बताया कि दोनों युवतियों को कोर्ट में पेश कर 164 का बयान कराया जाएगा। उसके बाद ही कोई अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों युवती नाबालिग हैं।            


नाबालिक व्हाट्सएप प्रेमी के पास पहुंची प्रेमिका

कई किलोमीटर पैदल चल 300 किमी दूर ‘वॉट्सऐप प्रेमी’ से शादी करने पहुंची प्रेमिका


वाट्सअप..प्रेमी उम्र में न‍िकला 5 साल छोटा


अब उसके बड़े भाई से शादी करने की कर रही जिद


कानपुर। कानपुर से एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है, ज‍िसमें एक लड़की अपने ‘वॉट्सऐप प्रेमी’ से शादी करने के लिए 300 किलोमीटर का सफर(जिसमें करीब 100 किलोमीटर पैदल) तय करके। अकेले ही उसके घर जा पहुंची। लेकिन जब उसका ‘वॉट्सऐप प्रेमी’ नाबाल‍िग न‍िकला तो जैसे उसके सपने ही चकनाचूर हो गए। लेकिन मामले में नया मोड़ तब आया, जब लड़की ने अपने ‘वॉट्सऐप प्रेमी’ को छोडकर उसके बड़े भाई से ही शादी करने की ज‍िद पकड़ ली। खास बात ये है कि एलएलबी कर रही ये प्रेमिका अल्पसंख्यक समुदाय की है जबकि उसका प्रेमी हिंदू समुदाय से हैं। 


शाहजहांपुर की रहने वाली सबीना के पिता अतीक इंजीनियर हैं। सबीना का कहना है कि उसके पिता ने उसकी मां के मरने के बाद दूसरी शादी कर ली। साथ ही सबीना का आरोप है क‍ि उसकी सौतेली मां उसे बहुत टॉर्चर करती है। सबीना के मुताब‍िक, उसकी दोस्ती कानपुर के परौली गांव न‍िवासी अमित से वॉट्सऐेप पर हुई थी। सबीना शाहजहांपुर से 300 किलोमीटर का सफर तय करके बुधवार को अपने प्रेमी अमित से शादी करने उसके कानपुर के परौली गांव स्थित घर पर पहुंच गई। इस सफर के दौरान उसे कई किलोमीटर पैदल भी चलना पड़ा और रास्ते में लोगों की मदद से बस का टिकट भी खरीदा। लेकिन यहां जब उसे अमित के नाबालिग होने का पता चला तो उसका अमित से शादी करने का बुखार उतर गया। सबीना की उम्र 23 साल है और अमित उससे पांच साल छोटा है। अब सबीना अमित के घर के बाहर डेरा डाल हुए है।
सबीना का कहना है क‍ि मैं अमित से शादी के लिए आई थी। उसके घरवालों ने बताया क‍ि अमित उम्र में मुझसे छोटा है। साथ ही उसके बड़े भाई की शादी नहीं हुई है। इसलिए मैंने उनसे कहा है क‍ि मैं अम‍ित के बड़े भाई से भी शादी करने को तैयार हूं, लेकिन अपने घर नहीं जाऊंगी, क्योंक‍ि मुझे वहां खतरा है। सबीना के मुताब‍िक, अब मैं अमित से नहीं तो उसके बड़े भाई से शादी करने के ल‍िए तैयार हूं। सबीना इसके लिए हिंदू धर्म अपनाकर देवी-देवताओं की पूजा तक करने को तैयार है, लेकिन अपने घरवालों के पास जाने को तैयार नहीं है और उसने अमित के घरवालों पर फैसला छोड़ दिया है। हालांक‍ि, सबीना का साफ कहना है क‍ि मेरे यहां (कानपुर) आने में इन लोगों की कोई गलती नहीं है।
वहीं, अमित का कहना है मेरी सबीना से वॉट्सऐप पर दोस्ती जरूर हुई थी, लेकिन शादी करने को लेकर कोई बात नहीं हुई थी। अमित का ये भी कहना है क‍ि सबीना ने वॉट्सऐप पर अपना नाम रिया बताया था। मेरी तो उम्र ही छोटी है। ये अपने घर चली जाए। दूसरे के घर की लड़की हमारे यहां आई है तो चिंता भी हो रही है। गांव में आने पर हमने सबीना के घरवालों को फोन भी  किया था। लेकिन उन्होंने सबीना को वापस घर ले जाने से इनकार कर दिया।


जर्जर भवन-मंदिरों का होगा ध्वस्ततीकरण

अयोध्या। राममंदिर निर्माण के लिए रामजन्मभूमि परिसर में काम की गति तेज हो गई है। ऐसे में राममंदिर के मार्ग पर पड़े रहे जर्जर भवनों व मंदिरों के ध्वस्तीकरण की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रामजन्मभूमि परिसर स्थित करीब 250 वर्ष पुराने सीता रसोई मंदिर को ध्वस्त करने का काम प्रारंभ कर दिया गया है।


एलएंडटी की टीमें जेसीबी व अन्य मशीनों के जरिए सबसे पहले सीता रसोई मंदिर को ध्वस्त करने में जुटी हुई हैं। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पहले ही बता दिया था कि राममंदिर परिसर में मौजूद करीब एक दर्जन ऐसे प्राचीन मंदिरों को ध्वस्त किया जाएगा। जिनमें करीब तीन दशक से पूजा-अर्चना बंद है। इसी क्रम में गुरुवार दोपहर से प्राचीन सीता रसोई मंदिर को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि देर शाम तक मंदिर को ध्वस्त कर दिया जाएगा।


ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय पहले ही बता चुके हैं इन मंदिरों को ध्वस्त किया जाएगा लेकिन इनमें विराजमान गर्भगृह को मंदिर परिसर में ही सुरक्षित रखा जाएगा। जब राममंदिर का निर्माण हो जाएगा तो इन सभी मंदिरों के गर्भगृह को उचित स्थान पर स्थापित कर इनकी पूजा-अर्चना का क्रम प्रारंभ किया जाएगा। श्रीरामजन्मभूमि के पुजारी आचार्य सत्येंद्र ने बताया कि रामजन्मभूमि परिसर में सीतारसोई, कोहबर भवन, आनंद भवन, साक्षी गोपाल सहित करीब एक दर्जन मंदिर हैं जिन्हें ट्रस्ट ने गिराने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में गुरुवार को सीता रसोई के अंदर के हिस्से को गिराने का काम शुरू कर दिया है।


श्रीरामजन्मभूमि परिसर पहुंचने लगीं एलएंडटी की बड़ी-बड़ी मशीनें
राममंदिर निर्माण की प्रक्रिया अब तेज हो चली है। एलएंडटी की बड़ी-बड़ी मशीनें भी श्रीरामजन्मभूमि परिसर पहुंचने लगी हैं। ट्रस्ट ने तय किया गया कि तीन से साढ़े तीन साल के भीतर राममंदिर का निर्माण कार्य पूरा कर लेना है। इसके लिए एलएंडटी ने तैयारी पूरी कर ली है, इंतजार सिर्फ नींव खोदाई का है। इससे पूर्व निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाली एलएंडटी की बड़ी-बड़ी मशीनें भी श्रीरामजन्मभूमि परिसर पहुंचने लगी है।पोकलैंड, होम कंटेनर के बाद गुरूवार को फ्यूल टैंक व मिक्सर मशीन भी श्रीरामजन्मभूमि परिसर पहुंच गयी है। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द ही एलएंडटी के करीब सौ मजदूर भी अयोध्या पहुंचने वाले हैं।                 


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण




यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)









 अगस्त 30, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-16 (साल-02)
2. रविवार, अगस्त 30, 2020
3. शक-1943, भाद्रपद, शुुुक्ल-पक्ष, तिथि- द्वादशी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:27, सूर्यास्त 07:10


5. न्‍यूनतम तापमान 23+ डी.सै.,अधिकतम-36+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)                   







चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...