मंगलवार, 25 अगस्त 2020

आंध्र प्रदेश में संक्रमित संख्या-1000 हुई

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरी बार कोरोना का आंकड़ा एक ही दिन में 1000 से पार पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ में आज एक ही दिन में 1077 मरीज मिले है। इन आंकड़ों के साथ अब छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 22054 पहुंच गया है। वहीं अस्पताल में एक्टिव केस 8424 पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ में आज 493 मरीज डिस्चार्ज किये गए है।। वहीं 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब कुल मौत का आंकड़ा 206 हो गया है।


जिलों की बात करें तो रायपुर में 298, रायगढ़ में 131, दुर्ग में 137, राजनांदगांव में 59, बस्तर में 37, जांजगीर में 33, सुकमा में 28, कोंडगांव में 24, बिलासपुर में 34, बीजापुर में 85, सूरजपुर में 20, मुंगेली में 19, महासमुंद में 17, बालोद में 13, धमतरी में 13, सरगुजा में 11, नारायणपुर में 11, बलौदाबाजार में 12, कांकेर में 34, कबीरधाम में 8, कोरबा में 8, गरियाबंद में 6, दंतेवाड़ा में 4, बलरामपुर में 3, कोरिया में 2 मरीज मिले हैं।           


एमपी: कोरोना संक्रमितों की संख्या-10068

भोपाल। पूर्व डीजीपी और मध्यप्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय रेगुलेटरी कमीशन के मेंबर ऑफिसा स्वराज पुरी सहित 129 नए कोविड पॉजिटिव मरीज सोमवार को मिले हैं। इससे राजधानी में को लाभांश पॉजिटिव रोगियों की संख्या 9939 से बढ़कर 10068 हो गई है।


वहीं राजाभोज टर्मिनल पर एअर इंडिया के इंचार्ज इंजन मैनेजर श्याम टेकम की पत्नी नीरा टेकाम की कोविड से मौत हो गई है। वे कोविड डेडिकेटिड चिरायु अस्पताल में भर्ती थे। इससे भोपाल में कोरोना से मरने वालों की संख्या 274 हो गई है। स्वास्थ्य संचालनालय के अफसरों ने बताया कि सोमवार को भोपाल में कोरोना के 129 नए मरीज मिले हैं। नए पॉजिटिव रोगियों में मंत्री गोपाल भार्गव के स्टाफ का एक कर्मचारी शामिल है। उन्होंने मंत्री भार्गव की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जांच के लिए सुआब का नमूना रविवार को दिया था।             


भूषण को 'सुप्रीम कोर्ट' सजा सुनाएगी

नई दिल्ली।  देश के दिग्गज वकील प्रशांत भूषण ने न्याय पालिका के प्रति अपमानजनक दो ट्वीट के लिए सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगने से इनकार कर दिया है। उसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट उन्हें आज सजा का ऐलान करेगा।

प्रशांत भूषण ने अपने बयान में सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगने से इंकार करते हुए कहा कि उन्होंने अपने विचारों को व्यक्त किया है जिन पर वह हमेशा विश्वास करते हैं। उन्हें माफी मांगने के लिए 24 अगस्त तक का समय दिया गया था। जिसका मियाद कल पूरी तरह से हो गया है। अब माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट आज उनकी सजा का ऐलान कर देगा। प्रशांत भूषण दो ट्वीट के लिए अवमानना ​​के दोषी ठहराए गए हैं।

प्रशांत भूषण ने अवमानना ​​के मामले में अपना बयान दर्ज करते हुए कहा कि पाखंडपूर्ण क्षमा याचना मेरी अंतरात्मा और एक संस्थान के अपमान के समान होगी। भूषण ने कहा कि अदालत के जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में मेरा मानना ​​है कि जब भी मुझे लगता है कि यह संस्था अपने स्वर्णिम रिकॉर्ड से भटक रही है तो इस बारे में आवाज उठाना मेरा कर्तव्य है। इसलिए, मैंने अपने विचार अच्छी भावना में व्यक्त किए, न कि सुप्रीम कोर्ट या किसी प्रधान न्यायाधीश विशेष को बदनाम करने के लिए किए गए हैं।           

सड़क हादसे में 2 युवतियों की मौत

कांकेर। कांकेर मे अभी एक बहुत बड़ी घटना घटित हुई है, आपको बता दे की नेशनल हाइवे (NH) 30 पर सड़क हादसा हुआ है जिसमे  बोलेरो और बाईक में जबरदस्त भिड़ंत हुई है। 2 युवतियों की मौके पर मौत की बात सामने आ रही है ओर  एक युवक घायल हुआ है ,लखनपुरी के पास यह हादसा हुआ है, घायल युवक का इलाज फिलहाल जारी है|               


ब्लैक-वाइट ड्रेस में मलाइका का कहर

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। मलाइका अरोड़ा अपने अंजज और अपने डांस के लिए खूब होना चाहिए। एक्ट्रेस हमेशा सोशल मीडिया पर एसए एक्टिव रहती हैं और अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती हैं। इन दिनों मलाइका अरोड़ा इंडियाज बस्ट डांसर को जज कर रहे हैं। हाल ही में इंडियाज बस्त डांसर के मंच से जुड़े उनके वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिसमें मलाइका अरोड़ा का डांस और उनका स्टाइल देखने लायक है। वीडियो और फोटो में एक्ट्रेस ब्लैक एंड व्हाइट शिमर ड्रेस में दिखाई दे रही हैं, जिसमें उनका लुक काफी जबरदस्त लग रहा है।              


सेक्स रैकेट में 6 महिला अरेस्ट, 2 संक्रमित

महासमुंद। महासमुंद जिले में चोरी छिपे चल रहे देह व्यापार के धंधे पर पुलिस ने कल छापामार कार्रवाई की थी। पुलिस ने देह व्यापार में शामिल 8 महिलाओं और युवतियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार की गईं महिलाएं और युवतियां तुमगांव, भाटापारा, रायपुर और पश्चिम बंगाल से हैं।एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि सभी महिलाओं की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।उनके सम्पर्क में आए सभी लोगों की तलाश की जा रही है।


महासमुंद एएसपी मेघा टेम्भूरकर के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से जिले के तुमगांव पुल के पास जिस्म का कारोबार चल रहा था, जिसकी शिकायतें लगातार पुलिस को मिल रही थी। मुखबिरों से सूचना मिली कि फिर कुछ युवतियां और महिलाएं एकत्र हुई हैं, जिस पर तुमगांव पुलिस ने दबिश देकर 8 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार महिलाओं और युवतियों में 2 तुमगांव, 4 रायपुर, 1 भाटापारा और 1 पश्चिम बंगाल से हैं।


बताया जा रहा है कि महिलाओं को एनएच-53 में तुमगांव पुल के पास से गिरफ्तार किया गया था। एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि 02 महिलाओं की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके सम्पर्क में आए सभी लोगों की तलाश की जा रही है।           


मेकअप उतारने के लिए 'बेबी ऑयल'

रायपुर। बेबी ऑयल बच्चों की मालिश के लिए ही नहीं बल्कि आपके लिए भी लाभप्रद है। बेबी ऑयल को कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। 


मेकअप रिमूवर : हैवी मेकअप उतारने के लिए बेबी ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। चेहरे को गीला करते हाथ में 3-5 बूंद बेबी आयल लें और इसे अपने चेहरे पर अच्छे से मसाज करें और जब तक मेकअप मेल्ट ना हो तब तक करेंं। इसके बाद वेट टिशू से इसे साफ कर लें औऱ अपना चेहरा धो लें।


नाइट मॉइश्चराइजर : रात में सोने से पहले बेबी ऑयल को बतौर मॉइश्चराइज़र के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल ये दूसरे ऑयल के मुकाबले जल्द चेहरे पर अब्जॉर्ब होता है और इसमें विटामिन ई होता है, जिससे आपके डार्क सर्कल्स कम होते हैं। साथ ही आपके चेहरे की डैमेज्ड स्किन भी रिपेयर होती है। इसलिए रात में इसे लगाकर छोड़ दें ये आपके चेहरे के लिए बहुत अच्छा है।


साज ऑयल : बेबी ऑयल बच्चों के लिए होता है लेकिन इसका इस्तेमाल आप बड़ो के लिए भी कर सकते हैं। अगर आपको भी थोड़ा सा रिलैक्स होना है तो आप इस तेल से खुद की मसाज कर सकते हैं। आप अपने हाथों-पैरों की मसाज कर सकते हैं। इससे आपको अच्छी नींद आएगी। मसाज के बाद अगर आप शॉवर लेते हैं तो काफी रिलैक्सड फील करते हैं।


हेयर सीरमः जब आप शैम्पू करते हैं और बाल उसके बाद भी ड्राय, रफ होते हैं तो इससे आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। बालों को सॉफ्ट और स्मूथ बनाने के लिए आप बेबी ऑयल एक बहुत अच्छा ऑप्शन है। शैंपू और कंडीशनिंग के बाद जब बाल हल्के गीले रह जाए तो 2-3 बूंद बेबी ऑयल लेकर इसे टिप्स और बालों की लेंथ पर लगाए। इससे आपके बाल स्मूथ रहेंगे और उनमें शाइन भी आएगी।


सबसे तेज धावक कोरोना की चपेट में आया

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है। अमीर और गरीब सभी को ये बीमारी अपनी चपेट में ले रही है। अब दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला धावक उसैन बोल्ट भी कोरोना की चपेट में आ गया है।









दुनिया के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट के साथ भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने की लापरवाही भारी पड़ गई है। अब बोल्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हाल ही में उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया था जहां बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लोग पार्टी में शामिल थे। जमैका के रेडियो स्टेशन ‘नेशनवाइड 90 एफएम’ ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बोल्ट कोरोना की चपेट में आ गए हैं।








कोरोना से संक्रमण के बाद अब बोल्ट सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे। रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि बोल्ट का कुछ दिन पहले कोविड-19 टेस्ट किया गया था और रविवार को उनके इस बीमारी से संक्रमित होने की खबर कंफर्म हो गई है। दुनिया के कई मशहूर खिलाड़ी अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अब बोल्ट भी इनमें शामिल हो गए हैं।           


मृतक संख्या-848, संक्रमित-31 लाख

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना मरीजों की कुल संख्या 31 लाख के पार जा चुकी है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 60,975 नए मरीज सामने आए और 848 लोगों की मौतें हो गई। ये कोरोना मामलों की संख्या बीते दिन दुनिया के बाकी देशों में सबसे ज्यादा है। अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 41,448 और 21,434 नए मामले आए हैं। इससे पहले भारत में 22 अगस्त को रिकॉर्ड 69,878 कोरोना मामले आए थे।


स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 31 लाख 67 हजार 323 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 58,390 लोगों की मौत हो चुकी है।एक्टिव केस की संख्या 7 लाख 4 हजार हो गई और 24 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है।


मृत्यु दर में गिरावट
राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मृत्यु दर गिरकर 1.84% हो गई।इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 23% हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 75% हो गई है। भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है। ICMR के मुताबिक, 24 अगस्त तक कोरोना वायरस के कुल 3 करोड़ 72 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से कम है।                


पुलिस ने छापा मार, दस्ताने किए बरामद

मुंबई। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है जो कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में डॉक्टरों द्वारा इस्तेमाल कर फेंक गए रबर के हैंड ग्लवज को फिर से वॉशिंग मशीन में साफ कर उन्हें नए सिरे से पैक कर बड़े पैमाने पर बेचता था।


पुलिस ने सोमवार को वालूज के पास साजापुर के एक गोदाम पर छापा माकर कई दस्ताने बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि नवी मुंबई के गामी इड्रस्ट्रियल पार्क, पावणे में कुछ लोग इस्तेमाल किए दस्तानों को इकट्ठा कर मशीन में उनकी धुलाई   और नई पैकिंग करके फिर से बेचने के लिए तैयार कर रहे थे।


मनोज सिंह ठाकुर


थाने की गिरी छत, पुलिसकर्मी ने तोड़ा दम

कानपुर। पुलिस लाइन में सोमवार रात करीब नौ बजे के करीब एक बैरक की छत गिर गई। इसमें तीन सिपाही दब गए। इनमें एक पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया जबकि दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


घटना की सूचना पाते ही मौके पर अधिकारी और कई थानों की पुलिस पहुंच गई।  आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। इनमें से एक सिपाही अरविंद की मौत हो गई है, जबकि दो घायलों को निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कानपुर के एसएसपी प्रीतिंदर सिंह ने बताया, ‘हमारे तीन जवान घायल हो गए, जिनमें से एक ने दम तोड़ दिया। हम उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते है। मुआवजा दिया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा। बचाव अभियान लगभग पूरा हो गया है। हादसे की जांच होगी। असल में, जब बैरक की छत गिरी तभी सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी से वापस आकर बैरक में आराम कर रहे थे, तभी अचानक बैरक की छत भरभरा कर गिर गई। इस दौरान वहां चीख पुकार मच गई। बैरक गिरने से चारों तरफ धुंध ही धुंध छा गया। तकरीबन पांच मिनट के बाद जब देखा गया तो लगभग बीस फिट की स्लेप नीचे गिर चुकी थी। वहीं स्लेप के नीचे कई पुलिसकर्मी दबे हुए थे।


जिसके बाद आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया। ताजा जानकारी मिलने तक मलबे में फंसे एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई जबकि दो घायलों को रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।कानपुर के एडीजी जे एन सिंह ने कहा कि बैरक की छत गिर गई है जिसमें तीन सिपाही घायल हैं। एक गंभीर है। सबको भर्ती कराया गया है, मलबा हटाने का काम पूरा हो गया है।                     


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण




यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)









 अगस्त 26, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-12 (साल-02)
2. बुधवार, अगस्त 26, 2020
3. शक-1943, भाद्रपद, शुुुक्ल-पक्ष, तिथि-अष्टमी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:27, सूर्यास्त 07:10


5. न्‍यूनतम तापमान 23+ डी.सै.,अधिकतम-35+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)                         







नवरात्रि का नौवां दिन मां 'सिद्धिदात्री' को समर्पित

नवरात्रि का नौवां दिन मां 'सिद्धिदात्री' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  मां दुर्गाजी की नौवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री हैं। ये सभी प...