मंगलवार, 18 अगस्त 2020

सीमा पर चीनी सेना का रवैया अडियल

बीजिंग। लद्दाख सीमा पर चीनी सेना का अड़ियल रवैया जारी है। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी लद्दाख के पैंगोंग त्सो और गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र पर अब भी फॉरवर्ड पोजिशन पर काबिज है और वादे के मुताबिक ड्रैगन डी-एस्केलेशन के कोई संकेत नहीं दे रहा है। ऐसी स्थिति में चीन को सबक सिखाने और उसकी हेकड़ी तोड़ने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार आर्थिक मोर्चे पर एक और एक्शन लेने की योजना बना रही है। भारत का अर्थ व्यापार है, यह संदेश देने के लिए मोदी सरकार आर्थिक मोर्चे पर चीन के साथ आगे की कार्रवाई पर विचार कर रही है। 


इस मामले से परिचित वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के अनुसार, शीर्ष चीन अध्ययन समूह (सीएसजी) ने सोमवार को लद्दाख में जमीन पर चीनी सेना की कार्रवाई और तिब्बत के कब्जे वाले अक्साई चीन क्षेत्र में उसकी सैन्य मुद्रा पर चर्चा की। दरअसल, सीएसजी वह निकाय है, जो चीन के साथ कार्रवाई पर देश की क्या रणनीति होगी, इसकी सिफारिश करता है। सीएसजी में केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण सदस्य शामिल होते हैं। इसमें भारत सरकार के वरिष्ठ मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित सैन्य और अन्य संबंधित सरकारी एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल हैं। चीन चाहता है कि भारत सीमा पर अभी की स्थिति के आधार पर राजनयिक संबंधों को सामान्य करे, जबकि मोदी सरकार का दृढ़ता से मानना है कि लद्दाख क्षेत्र में यथास्थिति (पहले की स्थिति) से कम कुछ भी अस्वीकार्य है। आक्रामक होने के बावजूद चीनी सेना यानी पीएलए का मानना है कि उसके सैनिक लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा की अपनी धारणा के भीतर ही हैं। अधिकारियों के अनुसार, भारतीय सेना को लद्दाख में 1597 किलोमीटर वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ फॉर्वर्ड पोजिशन पर बने रहने के लिए कहा गया है। 5 जुलाई को सीमा वार्ता पर भारतीय विशेष प्रतिनिधि ने दो घंटे से अधिक समय तक अपने चीनी समकक्ष से बात की। दोनों ने तय किया था कि दोनों पक्ष पूरी तरह से अलग हो जाएंगे और फिर डी-एस्केलेट हो जाएंगे, मगर एक महीने बाद स्थिति चीन के साथ एक कूटनीतिक पेशकश के साथ एक गतिरोध पर पहुंच गई है। दरअसल, चीन दुनिया की नजर में अच्छा बने रहने के लिए कूटनीतिक पेशकश कर शांति वार्ता के जरिए इसे सुलझाने की बात कर रहा है, मगर वह पीछे हटने को भी तैयार नहीं है। भारत को आपत्ति इसी बात से है कि जब तक चीनी सेना पीछे नहीं हटती, तब तक शांति की बात करना भी बेमानी ही है।


क्योंकि अब अमेरिका ने हुवावई और इसकी सहयोगी कंपनी पर जासूसी के लिए एक्शन लेकर चीन को झटका दिया है। ऐसे में संभव है कि भारत भी निकट भविष्य में बड़ा एक्शन लेगा। यह स्पष्ट है कि भारत चीनी संचार और बिजली कंपनियों को भविष्य की किसी भी परियोजना से बाहर रखेगा। मोदी सरकार स्पष्ट है कि द्विपक्षीय संबंध सीमा शांति के साथ सीधे जुड़े हुए हैं और अतीत की तरह उन्हें समानांतर ट्रैक पर नहीं आने देंगे। बता दें कि अमेरिका ने सोमवार को हुवावेई को लेकर सख्ती बढ़ा दी। इसके तहत उसने कंपनी की 21 देशों में 38 संबद्ध इकाइयों को अपनी निगरानी सूची में शामिल किया है। अमेरिका इन कदमों के जरिए यह सुनिश्चित कर रहा है कि कंपनी किसी तरीके से उसके कानून के साथ खिलवाड़ नहीं करे।           


मृतक -51,797, संक्रमित-27,02,742

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों में पिछले दिनों से थोड़ी कमी आई है। मंगलवार को 55,078 नए मामले सामने आए। वहीं, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 27 लाख के पार पहुंच गया है। लेकिन अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या साढ़े 19 लाख से ज्यादा हो गई है और जांच में तेजी आई है। 


मंगलवार सुबह अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 876 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 51,797 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 27,02,742 हो गए हैं, जिनमें से 6,73,166 लोगों का उपचार चल रहा है और 19,77,779 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक, मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 73.18 फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.92 फीसदी है। वहीं, 24.91 फीसदी मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में करीब नौ लाख नमूनों की जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 17 अगस्त तक कुल 3,09,41,264 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से सोमवार को एक दिन में 8,99,864 नमूनों की जांच की गई, यह अब तक एक दिन में जांच की सर्वाधिक संख्या है।


आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 876 लोगों की जान गई है, उनमें से सबसे अधिक 228 लोग महाराष्ट्र के थे। इसके बाद तमिलनाडु के 120, कर्नाटक के 115, आंध्र प्रदेश के 82, उत्तर प्रदेश के 66, पंजाब के 51, पश्चिम बंगाल के 45, मध्यप्रदेश के 23, दिल्ली के 18, गुजरात के 15, केरल के 13 , हरियाणा के 12, राजस्थान के 11, और ओडिशा के 10 लोग थे। वहीं छत्तीसगढ़ में नौ, असम तथा तेलंगाना में आठ-आठ, बिहार तथा गोवा में सात-सात, जम्मू-कश्मीर, झारखंड तथा उत्तराखंड में छह-छह, पुदुचेरी में चार, त्रिपुरा में तीन, अंडमान- निकोबार द्वीपसमूह, चंडीगढ़ और मणिपुर में एक-एक व्यक्ति की जान गई। मंत्रालय ने बताया कि अब तक देश में कोविड-19 से हुई कुल 51,797 मौतों में सबसे अधिक महराष्ट्र में 20,265 लोगों की जान गई है। इसके अलावा तमिलनाडु में 5,886, दिल्ली में 4,214, कर्नाटक में 4,062 , गुजरात में 2,800 , आंध्र प्रदेश में 2,732 , उत्तर प्रदेश में 2,515 , पश्चिम बंगाल में 2,473 और मध्य प्रदेश में 1,128 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हुई है।


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान मे 887, पंजाब में 863, तेलंगाना में 711 , हरियाणा में 550, जम्मू-कश्मीर में 548, बिहार में 468, ओडिशा में 353, झारखंड में 250, असम में 197, केरल में 169 और उत्तराखंड में 158 लोगों की जान कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से गई।


छत्तीसगढ़ में 150, पुदुचेरी में 114, गोवा में 111, त्रिपुरा में 62, चंडीगढ़ में 30, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 29, हिमाचल प्रदेश में 19, मणिपुर में 17, लद्दाख में 14, नगालैंड में आठ, मेघालय में छह, अरुणाचल प्रदेश में पांच, दादरा एवं नगर हवेली एवं दमन-दीव में दो तथा सिक्किम में एक मरीज की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के कारण मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को पहले से भी कोई बीमारी थी।           


गाजियाबादः संक्रमितो के अनुपात में कमी

अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की लगभग 10 हजार रिपोर्ट्स राज्य अथवा केंद्र सरकार के स्वास्थ्य पोर्टल पर अपलोड नहीं की गई हैं!  संतोषजनक बात यह है कि ये रिपोर्ट्स उन मरीजों की हैं जिनके रिजल्ट्स नेगेटिव आए थे।  लेकिन रिपोर्ट्स अपलोड न करने के कारण जिले में सरकारी और निजी लैब द्वारा की जाने वाली कोरोना टेस्टिंग के पॉजिटिविटी प्रतिशत में तीन से पांच गुना का अंतर हैं। इसी के चलते निजी लैब का पॉजिटिविटी प्रतिशत बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने अब इस मामले को लेकर तीन निजी लैब को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। आपको बता दें कि गाज़ियाबाद में कोरोना की जांच तीन प्रकार से की जा रही हैं। इनमें एंटीजन, आरटी-पीसीआर और ट्रूनेट शामिल हैं। आंकड़ों के अदध्यान से पता चलता है कि तीनों तरह की जांच में निजी लैबों का पॉजिटिविटी प्रतिशत काफी ज्यादा है। सरकारी लैब में आरटी-पीसीआर टेस्ट की पॉजिटिविटी 7.06 प्रतिशत है जबकि निजी लैब में यह प्रतिशत 18.9 है। सरकारी लैब में एंटीजन टेस्टिंग का पॉजिटिविटी प्रतिशत 2.5 है जबकि निजी लैब में यह प्रतिशत 14.3 है। इसके अलावा सरकारी लैब में ट्रूनेट की जाने वाली जांच का पॉजिटिविटी प्रतिशत 5.5 है जबकि निजी लैब में यह प्रतिशत 12 है।


स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इस अंतर का बड़ा कारण निजी लैब की और से सभी निगेटिव रिपोर्ट को पोर्टल पर अपलोड नहीं करना है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि निजी लैब्स की और से सभी निगेटिव रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड किए जाने के बाद पॉजिटिविटी प्रतिशत काफी कम हो जाएगा। निजी लैब्स ने लगभग 20 निगेटिव रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड नहीं की थी, जिसके चलते उन्हें चेतावनी दी गई थी। इसके बाद निजी लैब की तरफ से लगभग 10 निगेटिव रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड कर दी गईं, हालांकि लगभग दस हजार निगेटिव रिपोर्ट अभी अपलोड नहीं की गई हैं। इसके लिए तीन निजी लैब को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए गए हैं। यदि निजी लैब सभी निगेटिव रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड नहीं करती हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार सरकारी लैब में ज्यादातर ऐसे लोगों की जांच की जा रही है, जो कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में किसी भी तरह से आए हैं, इनमें से अधिकांश निगेटिव होते हैं जबकि निजी लैब में केवल उन्हीं लोगों की जांच की जा रही है, जिन्हें बुखार, खांसी जैसे कोरोना के लक्ष्ण हैं। पॉजिटिविटी प्रतिशत पर इसका भी कुछ असर हो सकता है।         


शराबी युवक ने नाबालिग से किया रेप

मेरठ। सरधना के एक गांव निवासी शराबी युवक ने नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म कर डाला। जिसके बाद आरोपी किशोरी को बदहवास हालात में छोड़कर फरार हो गया। परिजनों ने आरोपी को नामजद करते हुए तहरीर दी हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी हैं। आपको बता दें कि, मिली जानकारी के मुताबिक मेरठ जनपद के सरधना थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी अपाहिज वयक्ति की 10 वर्षीय नाबालिग लड़की से दूसरे सम्प्रदाय के एक युवक ने बलात्कार कर डाला। आरोपी दिल्ली सरूरपुर निवासी बताया जा रहा हैं। जो इस गाँव में एक रिश्तेदारी में आया हुआ था। पीड़िता के पिता ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि, सोमवार शाम को उसकी 10 वर्षीय बच्ची खेल रही थी, तभी दिल्ली निवासी आरोपी ने खेलती हुई बच्ची का मुँह भीचकर पडौस के प्लाट में ले गया जहां नाबालिग के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। मेडिकल रिपोर्ट में नही हुई रेप की पुष्टी: पुलिस के अनुसार लड़की के डॉक्टरी परीक्षण में अभी रेप की पुष्टि नही हो पाई है। जिससे प्रथम दृष्ट्या मामला संदिग्ध लग रहा हैं। घटना के संबंध में सरधना थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक ने बताया कि, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। जांच पड़ताल की जा रही है।               


भयावहः दर्दनाक हादसे में 3 की मौत 2 गंभीर

बलरामपुर। सोमवार की देर रात सडक के किनारे खडे एक खराब ट्रक में तेज रफतार स्कार्पियों घुस गयी, इस घटना में जहां तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी वही दो अन्य गम्भीर रूप् से घायल हो गये। घटना जनपद के कोतवाली उतरौला के गलीबापुर चैराहे की है जहेा सडक किनारे खडे एक खराब ट्क से तेज रफतार स्कार्पियों टकरा गयी, इस दुर्घटना में उतरौला के ही पटेल नगर निवासी सिराज 58, अरशद हुसैन 48, नूरजहां 45 की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अरशद की पत्नी हुमैरा और उसकी पुत्री गम्भीर रूप् से घायल हो गये।


सूचना पर पहुची पुलिस ने जहां घायलों केा अस्पताल पहुचाया वही शवों को अपने कब्जे में लेकर अ्िरग्रम कायवाही में जुट गयी। ताजा समाचार मिलने तक घायलों के गम्भीर हालत को देखते हुए उन्हें बहराइच रिफर कर दिया गया है।



             



अधिकारियों की उदारता का परिणाम देखें

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


हापुड़ में साहब की अथॉरिटी का नंबर है ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध कब होगी कार्यवाही


इनका कहना हैै रजिस्ट्रेशन कराने की हमको जरूरत नहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन पर अपना रोब गालिब है और परिवहन विभाग हमें रोकता नहीं


गढ़मुक्तेश्वर/ हापुड़। क्षेत्र में वाहन स्वामियों के द्वारा वाहनों की नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह गुर्जर, जाटव सक्सेना, पंडित, जाट इत्यादि जाति सूचक शब्दों के साथ सत्ता आसीन राजनीतिक पार्टी से जुड़े पदों के लिखने का सिलसिला कुकुरमुत्ते की तरह पनप रहा हैं।
विदित रहे कि नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह जाति का नाम लिखवा कर घूमने वाले बाइक सवार कार सवार लोग जहां पुलिस पर रौब गालिब करते हैं वही ऐसे वाहन अपराधिक घटनाओं को अंजाम देखकर देकर आसानी से फरार हो जाते हैं। इन शब्दों का इस्तेमाल अधिकतर दुपहिया वाहन चालक करते हैं कोई जाट लिखवा लेता है तो कोई गुर्जर लिखवा लेता है और साथ ही कहते हैं कि स्थानीय पुलिस का उनको खौफ नहीं और परिवहन विभाग के अधिकारी उनको रोकते नहीं। इसलिए रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहींं।     


             


लोकतंत्र का असली चेहरा देखेंं भारत वासी

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव वझीरपुर निवासी एक युवती को दूसरी बिरादर के युवक से प्रेम प्रसंग करना पड़ा भारी जीजा और भाई ने किठौर थाना क्षेत्र में ले जाकर मारने का किया प्रयास सूत्रों के हवाले से खबर


हापुड़। जनपद के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में एक युवती के गैरजातीय युवक से प्रेम संबंधों से क्षुब्ध सगे जीजा और भाई ने युवती की गर्दन काटकर हत्या का प्रयास किया, परन्तु ग्रामीणों को देख छोड़कर फरार हो गए। हापुड़ जिले के वझीलपुर गांव निवासी एक युवती का हापुड़ निवासी एक गैरजातीय युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसको युवती के परिजन स्वीकार नहीं कर रहे थे।सोमवार शाम को युवती का सगे भाई व जीजा उसको मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गए।किठौर थाना क्षेत्र के महमूदपुर घड़ी जंगल में ले जानें पर युवती ने जब विरोध किया, तो जीजा और भाई ने गंग नहर के किनारे बाईक रोककर उसकी गर्दन काटने लगे।युवती की चीख पुकार की आवाज सुनकर उधर से गुजर रहे ग्रामीण भागकर घटनास्थल पर पहुंचें, तो दृश्य देखकर सन्न रह गए। ग्रामीणों को देख जीजा, साले बाईक से फरार हो गए।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद युवती को अस्पताल भेजा जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।इस संबंध में किठौर थाना प्रभारी रोजन त्यागी ने बताया कि घायल युवती को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करवाकर उसके बयान दर्ज किए वहीं दूसरी तरफ मीडिया द्वारा थाना हापुड़ देहात के थाना इंचार्ज से संपर्क किया गया तो उन्होंने मीडिया के माध्यम से जानकारी होना बताया लेकिन परिवार या दूसरे थाना इंचार्ज की पुलिस के माध्यम से कोई जानकारी नहीं मिली है अगर कोई जानकारी मिलती है तो मामले को संज्ञान में लिया जाएगा।           


पूर्व आईएएस को संगठन की कमान सौंपी

मिशन मोदी अगेन पीएम संगठन ने पूर्व आईएएस अधिकारी को सौपी उत्तर प्रदेश की कमान
बृजेश केसरवानी 


प्रयागराज के कार्यकर्ताओं मे जश्न का माहौल 2022 मे पुनः निभाएगी अहम भूमिका


प्रयागराज। डेमोक्रेसी डनलपमेंट ट्रस्ट द्धारा संचालित "मिशन मोदी अगेन पीएम" उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष पद की बागडोर सोमवार देर रात घोषित करते हुए पूर्व आईएएस अधिकारी अजय दीप सिंह को मिलने पर काशी प्रांत मीडिया प्रभारी व जिला प्रभारी प्रयागराज दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने शुभकामनाऐं देते हुए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राम गोपाल काका जी का आभार व्यक्त किया है। श्री सिंह पूर्व मे बागपत, बिजनौर, संतकबीर नगर एवं बहराइच के जिलाधिकारी व अलीगढ़ मंडल के मंडलायुक्त के पद पर रह चुके हैं। मिशन मोदी अगेन पीएम 2019 के चुनाव में पूरे देश के प्रत्येक जिले मे 11000 कार्यकर्ताओं की टीम तैयार कर चुनाव में मोदी को प्रधानमंत्री बनाने मे अहम भूमिका निभाई थी। जिसका नेतृत्व राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रामगोपाल ने स्यमं अपने हाथो लिया था। जिसका प्रयागराज मे पहला राष्ट्रीय अधिवेशन व राष्ट्रीय प्रशिक्षण भी हुआ था। और लगातार राष्ट्रीय स्तर की कई बैठकों का आयोजन किया गया था। अब 2022 के चुनाव मे पुनः पूर्व की भांति अहम भूमिका निभाने हेतू यह घोषणा बहुत मायने रखती है।             


5-5 वायरसो से जूझ रही है राजधानी

नई दिल्ली। देश की राजधानी एक साथ पांच-पांच वायरस से जूझ रही है। कोरोना वायरस ने तो कहर बरपा ही रखा है, बारिश के मौसम में फैलने वाली संक्रामक बीमारियों- डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के केसेज भी आने लगे हैं। इसके अलावा स्‍वाइन फ्लू के मामले भी 400 से ज्‍यादा हो गए हैं। इनमें से हर एक वायरस बेहद खतरनाक है। अगर समय पर इलाज न मिले तो जान पर बन आती है। दिल्‍ली में हर साल डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया फैलता है। लोगों को इनके बारे में अवेयर भी किया जाता रहा है। ऐसे में यह बेहद जरूरी हो जाता है कि हम इन वायरस के खतरों को समझें और उनसे बचने के लिए डॉक्‍टर्स की बताई गईं सावधानियों का पालन करें।             


गाजियाबादः राज्य मंत्री अतुल संक्रमित

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग हुए कोरोना संक्रामक पोजेटिव। सोमवार को अचानक तबियत खराब के चलते अतुल गर्ग ने कोविड की जांच कराई जिस में वह संक्रामक पाये गये। जिस के चल ते उन को कविनगर निवास पर ही होम आइसोलेशन किया गया है। आज परिवार व नजदीकी सभी लोगो की कोविड की जांच करायी जाएगी।


अतुल गर्ग इस कोरोना संक्रामक काल मे प्रदेश में लगातार जिले स्तर पर जाकर स्वस्थ्य सेवाओ को ओर अधिक बेहतर करने में लगे है। प्रदेश में किसी व्यक्ति को स्वस्थ्य सम्बन्धी परेशानी ना इस वह हमेश ध्यान रखते हैं।


पलटवारः कांग्रेस को घेरने की कोशिश

नई दिल्ली। भाजपा ने पीएम-केयर्स फंड मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तुरंत बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी पार्टी पर निशाना साधा और राजीव गांधी फाउंडेशन मामले को लेकर पार्टी को घेरने की कोशिश की। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें पीएम-केयर्स फंड को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष(एनडीआरएफ) में ट्रांसफर करने की मांग की गई थी।


भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “अभी तक, कोरोनावायरस से लड़ने के लिए पीएम-केयर्स फंड में 31,00 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। इनमें से 2000 करोड़ रुपये वेंटीलेटर के लिए दिए गए हैं।”           

विमान सेवा के लिए 13 देशों से बातचीत

नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए द्विपक्षीय अस्थायी व्यवस्था (एयर बबल) स्थापित करने की खातिर ऑस्ट्रेलिया, जापान और सिंगापुर सहित 13 देशों के साथ बातचीत कर रहा है। इस तरह की व्यवस्था के तहत दोनों देशों की विमानन कंपनियां कुछ प्रतिबंधों के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित कर सकती हैं। भारत ने जुलाई से अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, यूएई, कतर और मालदीव के साथ इस तरह के समझौते किए हैं। पुरी ने ट्विटर पर कहा, “हम अब इन प्रयासों को आगे बढ़ा रहे हैं और इस तरह की व्यवस्था कायम करने के लिए 13 और देशों के साथ बातचीत कर रहे हैं।”


उन्होंने कहा, “इन देशों में ऑस्ट्रेलिया, इटली, जापान, न्यूजीलैंड, नाइजीरिया, बहरीन, इजराइल, केन्या, फिलीपीन, रूस, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और थाईलैंड शामिल हैं।” पुरी ने कहा कि पड़ोसी देशों श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नेपाल और भूटान के साथ भी ऐसी व्यवस्था के लिए प्रस्ताव किए गए हैं।           


कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...