बुधवार, 12 अगस्त 2020

ऑस्ट्रेलिया में भी कोरोना के मामले बढ़े


मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत में कोरोनावायरस संक्रमण से बुधवार को रिकॉर्ड 21 लोगों की मौत हो गई और संक्रमण से बेहद प्रभावित शहर मेलबोर्न में संक्रमण के 410 नए मामले सामने आने के बाद यहां कड़ा लॉकडाउन लगाया गया है। राज्य के प्रीमियर डेनियल एंड्रूज ने बताया कि मरने वाले 25 लोगों में से 16 लोग वृद्धाश्रमों से हैं। हालांकि विक्टोरिया में नए मामलों में कमी आई है। जिसकी वजह से अधिकारियों में थोड़ी उम्मीद जगी है कि महामारी का प्रसार कम हो रहा है।            


ब्राजीलः 52 हजार से अधिक संक्रमित मिले

हैरत में ब्राजील, एक दिन में रिकॉर्ड किए गए 52 हजार से अधिक मामले


ब्रासिलिया। ब्राजील में मात्र 24 घंटे के भीतर नॉवेल कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल नए मामले 50 हजार से अधिक रिकॉर्ड हुए हैं। इसी अवधि में मरने वालों की संख्या 1 हजार 2 सौ 74 है। जबकि इससे पहले संक्रमण के मामलों की संख्या 22 हजार थी और 703 लोगों की मौत हो गई थी। इसके साथ ही देश में अबतक कुल संक्रमण का आंकड़ा 31 लाख 9 हजार 6 सौ 30 हो गया और मरने वालों की संख्या 1 लाख 3 हजार 26 है। दुनिया भर के देशों में संक्रमण के मामले में अमेरिका के बाद दूसरा नंबर ब्राजील का ही है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है।


अब पिछले 24 घंटों के भीतर रिकॉर्ड किए गए संक्रमण के नए मामलों ने हैरत में डाल दिया है क्योंकि कुल 52 हजार 1 सौ 60 नए मामले आए हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 1 हजार 2 सौ 74 है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, देश में स्वस्थ होने वाले कुल मामले 23 लाख 96 हजार 8 सौ 60 है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को इसे महामारी घोषित कर दिया था। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, दुनिया भर में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों का आंकड़ा 7 लाख 32 हजार से अधिक हो चुका है वहीं संक्रमण के मामले कल ही 2 करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे।                      


चीनः अमेरिका को धमकी, आग से ना खेले


वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। अमेरिकी प्रतिनिधि दल के ताइवान दौरे से चीन बुरी तरह भड़क गया है। चीन ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि वह आग के साथ ना खेले नहीं तो वो इसमें जल जाएगा। चीन ताइवान को 'वन चाइना पॉलिसी' के तहत अपना हिस्सा मानता है। कोई भी देश अगर स्वशासित ताइवान के साथ स्वतंत्र रूप से द्विपक्षीय संबंध कायम करने की कोशिश करता है तो चीन कड़ा ऐतराज जताता है।



अमेरिकी स्वास्थ्य मंत्री एलेक्स अजार ने रविवार को ताइवान का दौरा किया था। बीते चार दशकों में एलेक्स पहले ऐसे अमेरिकी उच्च अधिकारी हैं जिसने ताइवान का दौरा किया है। अमेरिका और चीन के बीच पहले से ही कोरोना महामारी समेत तमाम मुद्दों को लेकर तनातनी चल रही है। अमेरिकी अधिकारी के ताइवान दौरे से ये टकराव और बढ़ता नजर आ रहा है।







रूसी वैक्सीन 'स्पूतनिक-वी' में रुचि दिखाई

नई दिल्ली। भारत ने मंगलवार को रूस की कोरोना वैक्सीन ‘स्पूतनिक V’ में रुचि दिखाई है। दुनियां की पहली कोविड 19 वैक्सीन के लिए खास तौर पर बनाई गई वेबसाइट पर जारी किए गए एक बयान के मुताबिक भारत भी उन 20 देशों में शामिल है जिन्होंने इस वैक्सीन को लेने में दिलचस्पी दिखाई है। बयान में कहा गया है कि, ‘कुल 20 देशों ने अब तक कोरोना वैक्सीन ‘स्पूतनिक V’ को लेने में अपनी रुचि दिखाई है, जिनमें यूएई, सऊदी अरब, इंडोनेशिया, फिलीपींस, ब्रांजील, मैक्सिको और भारत आदि भी शामिल हैं।


रुस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने ऐलान किया था कि उनका देश कोरोना के लिए पहली वैक्सीन तैयार कर चुका है, जिसकी पहली डोज उनकी बेटी को भी दी जा चुकी है। बयान के मुताबिक, रूस सरकार का रसियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड इस वैक्सीन प्रोजेक्ट को फाइनेंस कर रहा है, इस वैक्सीन में दुनिया भर की गहरी दिलचस्पी देखने को मिल रही है। इसके साथ हीं इस वैक्सीन ने लोगों में एक आस भी जगाई है। इस बयान में बताया गया है कि कई देशों जिनमें सऊदी अरब, फिलीपींस, भारत, ब्राजील और यूएई शामिल हैं, में तीसरे फेज के क्लीनिकिल ट्रायल होने हैं, और कई देशों की सरकारों के साथ मिलकर उन देशों में इस वैक्सीन का मास प्रोडक्शन भी किया जाना है, इन देशों में भारत, दक्षिण कोरिया, ब्राजील के अलावा सऊदी अरब, तुर्की और क्यूबा भी शामिल हैं।


हैवान के करीब पहुंची 'हापुड़ पुलिस'

अतुल त्यागी


हैवान के करीब पहुंची हापुड़ पुलिस, कभी भी हो सकती है


हापुड़। गिरफ्तारी देश को शर्मसार करनें वाली हापुड़ में हुई बच्चीं के साथ निर्भया जैसी दरिंदगी करनें वालें की गिरफ्तारी को लेकर लगी दो जिलों की पुलिस को दरिंदें ने खूब दौड़ाया, परन्तु आखिरकार हापुड़ पुलिस दरिंदें के बेहद करीब पहुंच गई है, किसी भी क्षण उसकी गिरफ्तारी हो सकती है।


दिल्ली से 90 किमी. दूर एनसीआर एरिया के गढ़मुक्तेश्वर तीर्थ नगरी में पांच दिन पूर्व देश को शर्मसार करने वाली घटना उस समय हुई ,जब एक 6 वर्षीय बच्चीं का एक दरिंदें ने अपहरण कर सारी रात रेप किया और हापुड़ पुलिस के 80 जवान सारी रात साढ़े तीन किमी. में मासूम बच्चीं को ना ढूंढ पाना उनके निकम्मेपन को दर्शाता है।अगले दिन खेत में खून से लथपथ बच्चीं को किसानों ने बरामद कर पुलिस को सौंपा। इतनी बड़ी और दिल दहलाने वाली घटना के बावजूद भी क्रिकेट मैंच में व्यस्त रहे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का घंटों बाद घटनास्थल पर पहुंचना उनकी गंभीरता को दर्शाता है। देशभर में सोशल मीड़िया में किरकिरी होने के बाद व राजनेताओं के दबाव डाला और पूर्व सांसद प्रो. रमेश चंद तोमर घटना के बारें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जानकारी देते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। भारी किरकिरी व आरोपी को पकड़नें में नाकाम रहनें पर मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण त्रिपाठी ने आरोपी पर 50 हजार का ईनाम घोषित किया और आरोपी को पकड़नें के लिए अपनी जाबांज पुलिस टीमों को मैदान में उतारा है।


शातिर दरिंदा पुलिस के सौ जवानों को भी पांच दिन से चकमा देते हुए बेखौफ खुलें आसमान में चैन से खुला घूम रहा है और उसे पकड़नें को दो जिलों की पुलिस टीमें रात दिन लगी हुई हैं।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पुलिस आरोपी के लगभग करीब पहुंच चुकी है। किसी भी क्षण या घंटों में उसकी गिरफ्तारी हो सकती है।                 


विवाहिता को जिंदा जलाया 'दहेज प्रथा'

अतुल त्यागी


जिंदा जलाया हुई विवाहिता की मौत


हापुड़। दहेज के लालची भेड़ियों ने दहेज की मांग पूरी ना होने पर एक विवाहिता पर मिट्टी का तेल छिड़कर जिंदा जला दिया। उपचार के दौरान विवाहिता की मौत हो गई। जिससे मायकेवालों में कोहराम मच गया।
हापुड़ के मौहल्ला सुभाष नगर निवासी कमल की शादी जेवर निवासी पिंकी के साथ हुई थी।शादी के बाद से दहेज के लिए सुसरालवालें विवाहिता के साथ मारपीट करते रहते थे।
मायकेवालों ने आरोप लगाया कि दहेज ना मिलनें से क्षुब्ध सुसरालियों पर विवाहिता पर मिट्टी का तेल छिड़कर जला दिया। जिससे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया ,जहाँ उसकी मौत हो गई। मायकेवालों ने सुसरालवालों के विरुद्ध. दहेज हत्या की तहरीर दी है।             


लोगों के रवैया के कारण जांच में देरी

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कहा कि 'कोई गल नहीं' के पंजाबी रवैये के कारण लोगों की कोविड-19 जांच में देरी हो रही है लेकिन कुछ मामलों में यह हानिकारक हो सकता है। सिंह ने हरियाणा की अपेक्षा पंजाब में मृत्यु दर अधिक होने के लिये इसी रवैये को जिम्मेदार करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह रवैया ठीक है लेकिन कुछ मामलों यह हानिकारक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बारे में पहले ही बता दिया था। सिंह ने कहा, 'मौजूदा समय में जो सबसे बड़ी चिंता है वह है प्रदेश में कोविड के बढ़ते मामले। कोई गल नहीं की पंजाबी भावना के कारण लोगों की जांच और उनके इलाज में देरी हो रही है। मुख्यमंत्री औद्योगिक नेताओं के एक बैठक को ऑनलाइन संबोधित कर रहे थे।           


किसानों को निशाना बना रहे हैं विषैले सांप

सर्पदंश से युवक की मौत


कौशाम्बी। आपको बताते चले सर्प डंस जैसे केस जिले में घटने का नाम नही ले रहा आए दिन किसानो के परिवारों को विशैले सांपो ने निशाना बनाना नही छोड़ा वर्तमान का मामला थाना कड़ाधाम अंतर्गत ग्राम सौरई बुजुर्ग के मंसूर के पूरा में रह रहे गरीब किसान विकाश पाल पुत्र स्वर्गीय जिया लाल उम्र लगभग 18 वर्ष अपने खेत की तरफ  विकास पानी सिचाई रोपाई काम के लिए गया जहाँ बीती रात 1 बजे बारिस होने लगी तभी विकास खेत के समीप टियूबबेल के कोठरी में भीगने से बचने हेतु रुक गया। वही पास घात लागए सांप ने उसे डस लिया मौके पर ग्रामीणों ने विकास को लड़खड़ाते देख परिजनों को बताया जहाँ घर पहुँच आनन फानन तांत्रिको को आज सुबह दिखाने रायबरेली के लिये निकल पड़े लेकिन तांत्रिक द्वारा जवाब दे दिया गया।


ऐसा माना जा रहा है 10 साल पहले विकास के पिता का देहांत हो गया था घर कच्चा एवं छपरे में तब्दील है। परिवार में विकास के बाबा रामलाल उम्र 85 वर्ष अपने पोते के इस घटना को सहन नही कर पाए व मा खेती किसानी मजदूरी कर पालन पोषण करतीं थी विकास के इस घटना को सुन रिस्तेदारों से लेकर उक्त गांव बिरादरी में शोक की लहर दौड़ गई। मौके पर ग्राम प्रधान लेखपाल ने लिखा पढ़ी कर रिपोर्ट दर्ज किया गया जिसको लेकर पाल समाज के अध्यक्ष प्रकाश धनगर ने मौके पर मौजूद परिजनों के बीच ढांढस बांधी लेखपाल के रिपोर्ट उक्त लोगों के मुताबिक आपदा समिति की ओर से मुवावजा की मांग की गई।


 ज्ञानू सोनी


जन्माष्टमी पर घरों में भी सजी झांकियां

कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरों के साथ घरों में भी सजी झांकियां


लेकिन कमी है तो सिर्फ उन कृष्ण प्रेमियों की रही जो हर साल मन्दिरों के बाहर लम्बी कतार में कृष्ण नाम का जय जयकार करते थे।


कौशाम्बी। कोरोना के कारण इस बार सभी लोग घर में ही त्योहार मना रहे हैं। सभी अपने-अपने घर के मंदिरों को भी खूब सजा रहे हैं। और कृष्ण के जन्म का इंतजार कर रहे हैं। कोरोना वायरस संक्रमण की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए इस बार लोग बाहर पूजा देखने तो जाने वाले नही है ऐसे में सभी लोग परिवार के साथ व्रत रखकर जन्माष्ठमी का त्योहार मानते हुए दिखाई दिए !


इस बार भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव यानी जन्माष्टमी 11 अगस्त और 12 अगस्त को पड़ रही है। बाल कृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्ण अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था, लेकिन इस बार तिथि और नक्षत्र में थोड़ा अंतर देखने को मिल रहा है। इस स्थिति में जन्माष्टमी का पर्व पूरे देश में दो दिन मनाया जाएगा। हालांकि 12 अगस्त का दिन जन्माष्टमी व्रत के लिए सही माना जा रहा है। तो ऐसे में बड़े रूप में 12 अगस्त को ही जन्माष्टमी मनाई जाएगी, लेकिन सिर्फ घरों में ही। सिराथू सर्किल से ऐसे तमाम जुड़े गाँवो में भगवान श्री कृष्ण जन्मअष्टमी का पर्व मनाया गया इसी तरीके कड़ा धाम थाना अंतर्गत  सौरई बुजुर्ग में भी अलग अलग मोहल्लों में सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइन के अनुसार पर्व को हर्षउल्लास के साथ कटरा मोहल्ला रामजानकी मंदिर में मनाया गया।


ऐसे में एहतियात बरतते हुए सौरई बुजुर्ग ग्रामवासी इस ऐतिहासिक पर्व को मानते हुए जानकारी के मुताबिक पूर्व काल से परमपरा को देखते हुए भगवान श्री कृष्ण जी की छठी भी मनाई जाएगी जिसको लेकर मेला अध्यक्ष सहित डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद अग्रहरि एवं सभी ग्राम के सहयोगी मेला कमेटी के साथ एक बैठक कर अग्रिम कार्य को सम्पन्न कराने का निर्णय लिया जिसमे ग्राम सहयोगी गोपीनाथ गौतम, डॉक्टर श्रीकांत विश्वकर्मा,त्रिवेदी नारायण सोनी, कुलदीप डॉक्टर, सोहन पाल, अजय कुमार वर्मा,इत्यादि लोग मौजूद रहे इसी तरीके दूसरे मोहल्ले के विपरीत भव्य मंदिरों की भी कमेटी मौजूद रही जिसमे , रामप्रकाश धनगर, दीनानाथ पाल, राकेश सविता, दीपक चौरसिया धनराज यादव, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, गोविंद पाल, सभी ग्राम वासियों ने आपसी भाईचारा को लेकर शोशल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सकुशल सम्पन्न कराया गया।


ज्ञानू सोनी


संजय ने लोगों से घर-घर जाकर मुलाकात की

भानु प्रताप उपाध्याय 


शामली। भारतीय उपाध्याय चेतना मंच के प्रदेश अध्यक्ष संजय उपाध्याय शामली ने आज जनपद में समाज के लोगो से घर घर जाकर मुलाकात की और सामाजिक एकता पर बल दिया। आज प्रदेश अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने ग्राम अंबेहटा याकूबपुर, मस्तगड, उमरपुर, नोजल नोजली गावो में जनसंपर्क करके  उपाध्याय समाज के लोगो को संगठित  होने को कहा और उपाध्याय चेतना मंच को मजबूत बनाने के लिए समाज के लोगो से अपील की  गांव गांव जाकर संजय उपाध्याय ने कहा कि हम सभी और समाज को संगठित होने की जरूरत है।  संगठन के बल पर राजनीति पिछड़े पन को दूर कर सकते है।  राजनीति ताकत प्राप्त करने के लिए हम सभी को एक मंच पर आना होगा आपस के गीले शिकवे दूर करके संगठित होना होगा , समाज के लोगो को अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना है। एवम अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देकर  आगे बढ़ाना है। प्रदेश अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने  समाज के लोगो पर हो रहे अत्याचार की कड़े शब्दों में निंदा की और पीड़ित परिवार से भी मिले  पीड़ित परिवार ने बताया कि थाने में हमारी कोई सुनवाई नही हो रही   बल्कि हमे परेशान किया जा रहा है। न्याय के लिए हम चक्कर काट रहे है पीड़ित परिवार से संजय उपाध्याय ने कहा कि न्याय की इस लड़ाई में हम आपके साथ खड़े है और आपकी मदद की जाएगी  मानसिंह उपाध्याय, सुखपाल उपाध्याय, सोनिया उपाध्याय, मुकेश उपाध्याय, संजय जोगी, राजकुमार योगी, ऋषिपाल उपाध्याय, रोबिन उपाध्याय, अशोक उपाध्याय, सचिन उपाध्याय, आदि से मुलाकात की।             


मस्जिद की जमीन पर बनें दशरथ अस्पताल

मिनाक्षी


नई दिल्ली/अयोध्या। उर्दू अदब के शायर मुनव्वर राना अपने कविता संग्रह 'मां' से दुनिया के बड़े हिस्से में जाने जाते हैं। आजकल वो एक बार फिर से चर्चा में है। इस बार वो राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करने के बाद से सुर्ख‍ियों में हैं। उन्होंने इस बारे में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने फैसला किया है, लेकिन न्याय नहीं। उन्होंने बाबरी मस्ज‍िद को मिली जमीन पर दशरथ अस्पताल बनाने की पेशकश को लेकर प्रधानमंत्री को खत भी लिखा है।


इस पूरे मामले में उनकी बेटी सुमैया राना भी खुलकर पिता के साथ आ गई हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपने पिता की बात से पूरी तरह सहमत हूं। सुमैया राना ने मिडिया से बातचीत में कहा कि मेरे पिता कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है न्याय नहीं। गोगोई साहब ने अपने फैसले में जो लिखा कि कोई साक्ष्य नहीं मिला है कि वहां मंदिर तोड़कर मस्ज‍िद बनाई गई।


सुमैया ने कहा कि अगर वहां राम मंदिर ही बनाना था तो उसी परिसर में छोटी सी मस्ज‍िद बनने की इजाजत देनी चाहिए थी। लेकिन कोर्ट ने कहा है कि बहुसंख्यक की भावनाओं को देखकर फैसला ले लिया गया। लेकिन न्याय भावनाओं से नहीं साक्ष्य पर आधारित होता है।


सुमैया ने कहा कि जब अयोध्या से बाहर कर देंगे तो वो मस्ज‍िद कहीं भी बने। मेरे पिता सुन्नी वक्फ बोर्ड से भी इस मामले में नाराज हैं। उन्होंने इस बारे में गुजारिश की है कि दी गई जमीन पर मस्ज‍िद के बजाय राजा दशरथ के नाम से एक अस्पताल बनाया जाए जो कि अपने देश के मुसलमानों की ओर से देशवासियों को गिफ्ट दे दिया जाए। क्यों हम वहां उसी जगह मस्ज‍िद बनाएं जब वो राजा दशरथ की जमीन है।            


सीएम की प्रतिनिधिमंडल से सामान्य भेंंट

पंकज कपूर


देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के प्रतिनिधिमण्डल ने शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल में सदस्य एनडीएमए राजेन्द्र सिंह, संयुत्तफ़ सचिव एनडीएमए रमेश कुमार एवं संयुत्तफ़ सलाहकार एनडीएमए नवल प्रकाश शामिल थे। इस अवसर पर उत्तराऽण्ड में प्राकृतिक आपदा एवं राहत व बचाव कार्य जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुयी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराऽण्ड जैसे पर्वतीय क्षेत्रें में फॉरेस्ट फायर और लैंड स्लाईड जैसी प्राकृतिक आपदाओं से अधिक नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन के तहत बनायी जाने वाली योजनाओं में वनाग्नि जैसी प्राकृतिक आपदाओं को भी शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रें में राहत कार्य पहुंचाना भी एक चुनौती है। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से युवा मंगल दलों एवं महिला मंगल दलों को आपदा की परिस्थिति में राहत एवं बचाव कार्य के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें घायलों को फर्स्ट एड देने जैसे प्रशिक्षण भी शामिल हैं। उन्होंने प्रतिनिधिमण्डल से एनडीएमए द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम ‘आपदा मित्र‘ के प्रशिक्षण में ट्रॉमा ट्रेनिंग (फर्स्ट एड) जैसे प्रशिक्षणों को शामिल करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबन्धन हेतु बनायी गयी योजनाओं एवं दिशानिर्देशों में मैदानी क्षेत्रें के अनुसार योजनाएं बनायी जाती रही हैं। परन्तु पर्वतीय क्षेत्रें में प्राकृतिक आपदाओं का स्वरूप एवं प्रभाव मैदानी क्षेत्रें से भिन्न है, इसलिए योजनाओं एवं दिशानिर्देशों को बनाते समय पर्वतीय क्षेत्रें के अनुरूप योजनाओं को भी शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रें में अधिकतर मकान मिट्टðी एवं छतें फटालों से बनायी जाती हैं। आपदा की गाईडलाईन के अनुसार ऐसे मकानों को कच्चा मकान कहा जाता है, इससे आपदा प्रभावितों को काफी कम आर्थिक मदद प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रें में इस प्रकार के मकानों को पक्के मकानों की श्रेणी में रऽा जाना चाहिए। सदस्य, एनडीएमए राजेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशानिर्देशों के अनुपालन में देशभर में ‘आपदा मित्र‘ योजना शुरू की गयी है। इस योजना के तहत आपदा मित्रें को 12 से 15 दिन का बचाव एवं राहत कार्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत देश के 720 जनपदों में से 350 जनपदों में लगभग एक लाऽ आपदा मित्र तैयार करने की योजना है, जिसमें उत्तराऽण्ड के 02 जनपद हरिद्वार एवं उधमसिंहनगर शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2024 तक देश को आपदा प्रबन्धन के क्षेत्र में नम्बर वन बनाने का लक्ष्य दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा विभिन्न राज्यों में शेल्टर बनाए जा रहे हैं। यदि राज्य सरकार जमीन उपलब्ध करा दे तो उत्तराऽण्ड के प्रत्येक जनपद में आपदा से प्रभावित 3 हजार से 5 हजार लोगों के ठहरने हेतु शेल्टर बनाए जा सकते हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार के शेल्टर आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने में काफी मददगार साबित होंगे एवं इसके लिए राज्य सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता की जाएगी। इस अवसर पर सचिव एस-ए- मुरूगेशन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराऽण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण मती रिद्धिम अग्रवाल एवं अधिशासी निदेशक उत्तराऽण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण पीयूष रौतेला भी उपस्थित थे।         


कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजन पर रोक की मांग

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षाओं में असफल रहे विद्यार्थियों के लिए कम्पार्टमेंट परीक्षा के आयोजन के निर्णय पर रोक की मांग को लेकर उच्चतम न्यायालय से आग्रह किया गया है। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने महामारी के दौर में कम्पार्टमेंट परीक्षा का आयोजन कराने के सीबीएसई के फैसले को ‘कठोर’ निर्णय करार दिया है और उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे और अन्य साथी न्यायाधीशों को ‘लेटर पिटीशन’ भेजकर इस मामले में हस्तक्षेप का अनुरोध किया है।


देश भर के 800 से अधिक विद्यार्थियों ने उच्चतम न्यायालय को पत्र भेजा है। एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव संदीप सौरभ की ओर से भेजे में पत्र के माध्यम से प्रार्थी विद्यार्थियों ने अदालत से आग्रह किया है कि वह इस मुद्दे पर स्वतः संज्ञान ले और महामारी समाप्त होने तक कम्पार्टमेंट परीक्षा आयोजित करने के फैसले को ठंडे बस्ते में डाल दे। छात्र संगठन ने महामारी के बीच ऑफलाइन परीक्षायें आयोजित कराने पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह छात्रों/अभिभावकों/शिक्षकों और कर्मचारियों को जोखिम में डाल देगा। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि छात्र कम्पार्टमेंट परीक्षा के महत्व का विरोध नहीं करते हैं, लेकिन वे इस संबंध में महामारी की स्थिति के कारण एक उचित दिशा- निर्देश चाहते हैं।              


कार्यकर्ताओं ने मंदिरों में श्रमदान किया

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली के कार्यकर्ताओं द्वारा मंदिरों में कृष्ण जन्म अष्टमी पर साफ सफाई पर श्रमदान किया गया और मंदिर को फूलों से सजाया गया।
हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली के जिला प्रभारी बिट्टू कुमार, जिला संयोजक चौधरी रविंदर सिंह, कॉल खंडे, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कौशिक के निर्देशन में गांव ऊन  ब्लॉक  के हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने कृष्ण जन्माष्टमी पर गांव शाहपुर रसाना के शिव मंदिर आदि में साफ सफाई पर श्रमदान किया और फिर मंदिर को फूलों से सजाया गया इस अवसर पर जिला प्रभारी बिट्टू कुमार ने कहा जब धरती पर कंस ने अपना  आंतक फैला दिया  जब भगवान कृष्ण ने धरती पर अवतार लेकर कंस का वध  कर धरती को उसके द्वारा किए गए पाप से मुक्त किया तभी से हम कृष्ण जन्म उत्सव मनाते आ रहे हैं जिला संयोजक चौधरी रविंदर सिंह कॉल खंडे ने कहा जब जब धरती पर पाप बढ़ा हैं, तब तब भगवान ने किसी भी रूप में अवतार लेकर  उनका  वध कर उनका उद्धार किया इसलिए व्यक्ति को अपने धर्म के प्रति समर्पित रहते हुए सत्य मार्ग को अपनाना चाहिए इस अवसर पर ब्लॉक उपाध्यक्ष अरविंद बंजारा, ब्लॉक महामंत्री सुनील बंजारा, ब्लॉक मंत्री नितनेम  बंजारा, विकास बंजारा, अरुण बंजारा, जॉनी बंजारा, अनिल बंजारा, संजीव बंजारा, बंटी बंजारा, राहुल बंजारा, आदेश बंजारा, विशाल बंजारा, मिथुन बंजारा, डॉ रामकुमार आदि सम्मिलित रहे।           


महापुरुषों का सम्मान करती है कांग्रेस

आजादी के झरोखे मे शामिल हुए महापुरुषों का सम्मान करती कांग्रेस 
भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। जिला कांग्रेस कमेटी व शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व मे महापुरुषों के सम्मान मे राष्ट्रीय झंडे व उनकी फोटो लेकर सलुट किया गया। राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी जी व माननीय श्री अजय कुमार जी विधायक प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री पंकज मलिक जी पुवॅ विधायक प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस के निर्देश पर हम जो आज भारत देश की भुमि पर स्वतंत्र है वो सब अपने महापुरुषों की वजह से है।
अपना खुन शीष कर इस भुमि पर स्वतंत्र रहेने का अधिकारी दिया। वरना वो भी दिन थे जब अंग्रेजी शासन नमक मिलाकर स्वतंत्रता सेनानियों के जख्मो पर डालते थे। 
इसी कारण हम सबको इन्हें याद करना चाहिए।
काफी काफी दिनो तक जंगलो मे भुखे पेट नींदो मे रह कर रात गुजराना। बहुत बडी बडी दुख भरी दास्तान है हमारे महापुरूषो की। सम्मान व सलुट करने वालो मे दीपक सैनी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रवीण तरार, जिला उपाध्यक्ष अनुज गोतम, शहर अध्यक्ष कांग्रेस जावेदखान, जिला सचिव श्यामलाल शमाॅ,  वरिष्ठ कांग्रेस वैभव गगॅ, पुवॅ शहर अध्यक्ष विनोद अत्री, वरिष्ठ कांग्रेस धमेन्द काम्बोज निन्ना अन्सारी आदि लोग शामिल हुए।


संजय दत्त फेफड़े के कैंसर से पीड़ित

 मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को लंग कैंसर हो गया है। लीलावती अस्पताल से इलाज करा कर संजय दत्त हाल ही में डिस्चार्ज हुए थे। इसके बाद से की उनके कैंसर को चर्चाएं हो रही थीं। फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी हैं कि संजय दत्त को लंग कैंसर हो गया है। कोमल नाहटा ने मिडिया को बताया कि संजय दत्त के फेफड़ों में पानी भर गया था। उसे निकाला गया फिर टेस्ट करके स्टेज 4 का कैंसर डिटेक्ट किया गया। बताया जा रहा है कि संजय दत्त कैंसर के इलाज के लिए जल्द अमेरिका रवाना हो सकते हैं।


आपको बता दें कि आज ही संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर बड़ा बयान जारी करते अपने ब्रेक का एलान किया था। अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे संजय दत्त ने ऐलान किया है कि वो वर्क फ्रंट से स्वास्थ्य कारणों से कुछ समय से किए ब्रेक ले रहे हैं। हालांकि उन्होंने सभी के किसी भी तरह की अफवाह ना फैलाने का अनुरोध भी किया है। संजय दत्त ने अपना बयान पोस्ट करते हुए लिखा, "हैलो दोस्तो, मैं मेडिकल ट्रीटमेंट के चलते अपने काम से कुछ समय का ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं। मैं अपने शुभचिंतकों से कहना चाहता हूं कि वो परेशान ना हो और कुछ भी फालतू का अंदाजा ना लगाएं। आपके प्यार और दुआओं से मैं जल्द लौटूंगा।"           


आरटी-पीसीआर लैब, सीएम उद्घाटन करेंगे

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। कई हफ्तों की देरी के बाद अब गाज़ियाबाद के एमएमजी अस्पताल में लगी आरटी-पीसीआर लैब का उद्घाटन भी होने जा रहा है। खबर है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार 13 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लैब का उद्घाटन करेंगे। 


अस्पताल सूत्रों के अनुसार  लैब में आरटी-पीसीआर मशीन को इंस्टॉल किया जा चुका है और शुरूआती जांच प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। इस लैब में प्रतिदिन लगभग 3000 कोरोना जांच हो सकेंगी। यह मशीन तीन घंटे में कोरोना के 96 सैंपल टेस्ट कर सकती है। यदि मशीन को 12 घंटे भी चलाया जाए तो लगभग 3000 जांच हो सकेंगी। जबकि जिले में प्रतिदिन तीन हजार आरटी-पीसीआर जांच का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सीएमओ का कहना है कि बाकी सैंपल जांच के लिए मेरठ और जीबी नगर भेजे जाएंगे। बता दें कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए जिले में शुरू होने जा रही रियल टाइम पॉलिमर्स चेन रिएक्शन (आरटी-पीसीआर) लैब के जरिए केवल कोरोना ही नहीं वायरस से संबंधित लगभग सभी जांच हो सकेंगी। यह लैब कोरोना संक्रमण काल में ही नहीं बल्कि उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग के लिए बेहद कारगर साबित होगी। इस लैब के जरिए वायरस से फैलने वाली सभी बीमारियों की जांच हो सकेगी। इनमें स्वाइन फ्लू से लेकर सार्स, जीका और मर्स की भी जांच हो सकेंगी। उसके लिए मशीन में सॉफ्टवेयर और किट बदलनी होंगी।           


चीन ने ताइवान के भीतर भेजेंं जंगी जहाज

नई दिल्ली। चीन और ताइवान के बीच तनाव चरम पर पहुंचता नजर आ रहा है। अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री एलेक्स एजार की ताइवान यात्रा के बीच चीन ने अपने लड़ाकू विमानों को ताइवान के हवाई क्षेत्र के काफी अंदर तक भेज दिया। चीन की इस हरकत के बाद ताइवान ने एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइलें दागी और फाइटर जेट भेजे। इसके बाद चीनी फाइटर जेट भाग खड़े हुए। बताया जा रहा है कि चीनी विमानों ने बेहद संवेदनशील ताइवान स्‍ट्रेट के मेडियन लाइन को कुछ देर के लिए पार कर ल‍िया था।



अमेरिकी मंत्री का दौरा, चीन का शक्ति प्रदर्शन


चीन ने यह कार्रवाई ऐसे समय पर की है जब अमेरिका के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री एलेक्स एजार के ताइपे की यात्रा पर हैं। चीन ने इस दौरे को लेकर राजनयिक माध्यम से सख्त विरोध दर्ज कराया है। यही नहीं विरोध स्‍वरूप चीनी लड़ाकू विमानों ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए ताइवान के हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की। इस स्व शासित द्वीप (ताईवान) पर करीब चार दशक में किसी उच्च पदस्थ अमेरिकी पदाधिकारी का यह प्रथम दौरा है। एजार ने ताईवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन से मुलाकात के साथ अपना तीन दिवसीय दौरा शुरू किया। अमेरिका के 1979 में राजनयिक मान्यता ताइपै से हटा कर पेइचिंग कर दिये जाने के बाद से ताइवान की यात्रा करने वाले एजार सर्वोच्च रैंक के कैबिनेट सदस्य हैं।            

वाहनों के चालान पर नई दर लागू हुई

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। ट्रैफिक पुलिस गाज़ियाबाद ने भी अब नई दरों से चालान काटने शुरू कर दिए हैं। मंगलवार को जब नई दरों से चालान काटने शुरू किए गए तो सड़कों पर हाहाकार की स्थिति बन गई। हापुड़ चुंगी पर पुलिस ने ऐसे पांच ऑटो चालक पकड़े जिनके पास परमिट नहीं था। कुछ के पास लाइसेंस और आरसी भी नहीं था। ऐसे में पुलिस ने इन्हें 24 से 35 हजार तक के चालान थमा दिए। इतनी राशि का चालान देखकर ऑटो वालों के होश उड़ गए। एक ऑटो चालक तो वही सिर पकड़ कर बैठ गया।



दस गुना तक बढ़ गई है चालान की राशि


आपको बता दें कि पिछले साल भारत सरकार ने सड़क दुर्घटना रोकने के लिए मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन किया था। इसमें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन रोकने के लिए शमन शुल्क में दस गुना तक का इजाफा किया गया था। हालांकि, उस समय उत्तर प्रदेश सरकार पहले ही शमन शुल्क बढ़ा चुकी थी, इसलिए भारत सरकार द्वारा पारित अधिनियम आंशिक तौर पर ही लागू किए गए थे। अब उत्तर प्रदेश सरकार ने 30 जुलाई को जारी आदेश के तहत पूरे प्रदेश में इस व्यवस्था को लागू कर दिया है। इससे सभी तरह के उल्लंघन के मामलों में शमन शुल्क दो गुने से भी अधिक हो गए हैं। संशोधित शमन शुल्क की लिस्ट सोमवार को ही पुलिस के मोबाइल ऐप में अपडेट कर दी गई है, वहीं मंगलवार की सुबह से नई दरों के हिसाब से चालान की कार्रवाई शुरू की गई है।


पुलिसवालों की भी बढ़ी दिक्कतें


एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि लोगों के पास इतनी बड़ी मात्रा में कैश नहीं होता है।  इसलिए मौके पर बड़ी राशि के चालान का भुगतान नहीं हो रहा है। ऐसे में वाहन मालिकों को चालान परिपत्र देकर गाड़ी जब्त कर ली जा रही है। यह गाड़ियां अदालत में चालान भुगतने के बाद रिलीज की जाएंगी। इस तरह की गाड़ियों में ज्यादातर व्यवसायिक वाहन हैं। अब इन गाड़ियों को थाने में खड़ा करना एक बड़ी समस्या बन जाएगा क्योंकि थाने में पहले से ही कबाड़ हो चुके वाहनों का अंबार लगा पड़ा है।           


हॉस्पिटल के बाहर संक्रमित को छोड़ा

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। मंगलवार की शाम एक निजी अस्पताल की एंबुलेंस कोरोना संक्रमित महिला को ट्रांस हिंडन क्षेत्र के राजेन्द्र नगर स्थित ईएसआईसी अस्पताल के बाहर छोड़ कर भाग आई।  शाम सवा सात बजे की इस घटना के बारे में अस्पताल प्रबंधकों का कहना है कि निजी अस्पताल की एंबुलेंस ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया है जिसके बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिलाधिकारी कार्यालय को सूचित कर दिया गया है।



ईएसआइसी अस्पताल के कोरोना वार्ड के प्रभारी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम सात बजे गाजियाबाद स्थित निजी अस्पताल की एंबुलेंस अस्पताल के बाहर पहुंची और एक महिला को यहां छोड़ कर भाग गई है। जानकारी करने पर पता चला की महिला ईएसआई कार्ड धारक है। उसे निमोनिया था, जिसका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा था। महिला की कोरोना जांच पॉजिटिव आने पर निजी अस्पताल के द्वारा महिला को ईएसआइसी अस्पताल के गेट पर छुड़वा दिया गया। डाक्टर विमल कुमार का कहना है अस्पताल में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देश पर ही कोरोना संक्रमितों को भर्ती किया जाता है। अस्पताल के गेट पर छोड़ी गई महिला के बारे में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर संक्रमित महिला को उपचार के लिए संजय नगर स्थित अस्पताल ले जाया जा रहा है। वहीं सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने हमेशा की तरह पूरे मामले की जानकारी होने से इनकार कर दिया और रटा-रटाया जवाब देते हुए कहा कि यदि संक्रमित महिला को गेट पर छोड़ कर भाग गए हैं तो यह कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। जांच पड़ताल की जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर लापरवाह निजी अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।         


वर्मा बने गाजियाबाद के नए एसपी सिटी



अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। पुलिस विभाग में मंगलवार देर रात हुए फेरबदल में एसपी सिटी मनीष मिश्रा का बागपत ट्रान्सफर हो गया। उनकी जगह अब आईपीएस अभिषेक वर्मा गाज़ियाबाद के एसपी सिटी होंगे। अभिषेक वर्मा अभी तक बरेली में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे।  बागपत के निवर्तमान एसपी अनित कुमार को एसटीएस लखनऊ में तैनाती मिली है।


पीएसी सीतापुर के उप सेना नायक (II) नरेंद्र प्रताप सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी), सीतापुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जबकि निवर्तमान अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी), सीतापुर अखिलेश्वर पाण्डेय को पुलिस महानिदेशक कार्यालय के साथ सम्बद्ध किया गया है। आपको बता दें कि गाज़ियाबाद जनपद में काफी दिनों बाद किसी आईपीएस अधिकारी को एसपी सिटी बनाया गया है।




यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...