मंगलवार, 4 अगस्त 2020

पानी को उबालकर उपयोग करें, सुरक्षित

नई दिल्ली/ मास्को। दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस वायरस से निपटने के लिए कई रिसर्च पर काम चल रहा है। साथ ही इसके बचने के लिए सभी को थोड़े-थोड़े अंतराल में साबुन से हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहनने लिए भी कहा जा रहा है। इन सबके बीच, रूस के स्टेट रिसर्च सेंटर ऑफ वायरोलॉजी एंड बायोटेक्नोलॉजी वेक्टर में की गई एक स्टडी में नया खुलासा हुआ है। वहां के वैज्ञानिकों ने स्टडी में दावा किया है कि पानी में कोरोना वायरस पूरी तरह से खत्म हो सकता है।


उबलते पानी से खत्म हो सकता है कोरोना वायरस 









स्टडी के अनुसार 72 घंटों में पानी में वायरस को खत्म किया जा सकता है। कमरे के तापमान में इस 90 फीसदी वायरस के कण खत्म हो जाते हैं। जबकि 72 घंटो के समय में यह 99.9 फीसदी तक खत्म किया जा सकता है। इसके साथ ही वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उबलते पानी से वायरस को तुरंत ही पूरी तरह से समाप्त किया जा सकता है। समुद्र और ताजे पानी को लेकर इस स्टडी में दावा किया गया कि इनमें यह वायरस बढ़ता नहीं है और कुछ परिस्थितियों में यह इस पानी में रह सकता है।         








दक्षिण-पूर्व-एशिया में भी फैला संक्रमण

जकार्ता। इंडोनेशिया में मंगलवार को 1,922 नए कोरोना  वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही दक्षिण पूर्व एशियाई देश में कुल मामलों की संख्या 115,056 तक पहुंच गई। देश के COVID-19 टास्क फोर्स के आधिकारिक आंकड़ों बताया गया कि इस दौरान 86 मौतें भी हुई, जो कि कुल मिलाकर 5,388 तक पहुंच गई है।


दुनियाभर में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक कॉरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 18.1 मिलियन ( एक करोड़ 81 लाख) से ऊपर है, जबकि दुनियाभर में 691,000 से अधिक लोगों की मौतें हो गई हैं। मंगलवार की सुबह, कुल मामलों की संख्या मंगलवार तक 18,193,291 हो गई थी और अब तक 691,642 लोगों की मौत हो चुकी है। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि मंगलवार सुबह तक, कुल मामलों की संख्या 18,193,291 हो गई है और वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 691,642 हो गई है। CSSE के अनुसार, दुनिया में सबसे मौतें अमेरिका में हुई हैं। अमेरिका में कोरोना के कारण अब तक 4,712,724 लोगों की मौत हो चुकी है। 155,388 लोगों की मृत्यु हो गई। इस महामारी से दूसरे स्थान पर सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश ब्राजील है। ब्राजील में अब तक कोरोना वायरस के 2,733,677 मामलों के साथ ही 94,104 लोगों की मौत हो गई है।


इसके बाद कोरोना वायरस से हाल बेहाल भारत का है। यहां तक कि अमेरिका और ब्राजिल से भी ज्यादा केस एक दिन में भारत में आ चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस (COVID-19)के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 52,050 मामले सामने आए हैं और 803 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान सर्वाधिक छह लाख 61 हजार 715 सैंपल टेस्ट हुए हैं। लगातार छठे दिन कोरोना के 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। देश में अब तक 18 लाख 55 हजार 746 मामले सामने आ गए हैं। इनमें पांच लाख 86 हजार 298 एक्टिव केस हैं। वहीं 12 लाख 30 हजार 510 मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं 38 हजार 938 लोगों की मौत हो गई है। देश में अब तक कुल दो करोड़ आठ लाख 64 हजार 206 सैंपल टेस्ट हो गए हैं। रिकवरी रेट 66.31 फीसद हो गया है। मृत्यु दर 2.16 फीसद हो गया है।             


कश्मीर घाटी में 2 दिन का कर्फ्यू लगा

नई दिल्ली/श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा समाप्त करने की पहली वर्षगांठ कल मनाई जाएगी। इस मौके पर अलगाववादी और पाकिस्तान समर्थक आतंकी घाटी में हिंसा करने के मूड में हैं। जिसको देखते हुए घाटी में दो दिन का कर्फ्यू लगा दिया गया है।

दरअसल, कश्मीर में पाक परस्त आतंकी संगठन कल काला दिवस मनाने और हिंसक प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं। इस बारे में खुफिया इनपुट्स मिलने के बाद श्रीनगर में चार और पांच अगस्त को कर्फ्यू लगा दिया गया है। इससे पहले सोमवार को कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पूरी कश्मीर घाटी में पांच अगस्त तक के लिए फिर से पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा चुका है।

श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट शाहिद चौधरी के अनुसार, प्रशासन के पास इस बात की खुफिया जानकारी है कि अलगाववादी और पाकिस्तान परस्त गुट इन प्रदर्शनों की आड़ में हिंसा भी फैला सकते हैं। इसलिए श्रीनगर में कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। पूरी घाटी में प्रतिबंध के दौरान आवश्यक सेवाओं और आपातकालीन चिकित्सा सेवा को छोड़कर अन्य किसी भी प्रकार के आवागमन पर पाबंदी रहेगी। अधिकारियों ने खुद घाटी का दौरा कर हालात का जायजा लिया।             

₹899 में कर सकते हैं हवाई यात्राऐं

नई दिल्ली। एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट अपने यात्रियों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है, कंपनी ने 1 + 1 ऑफर की घोषणा की है, इसके तहत देश भर में कई शहरों की यात्रा के लिए एकतरफा बेसिक किराया 899 रुपए होगा, हालांकि यह कुछ शहरों के लिए ही है, साथ ही कंपनी यात्रियों को टिकट खरीदने पर एक फ्लाइट वाउचर मुफ्त दे रही है, कंपनी ने बताया कि फ्लाइट वाउचर की कीमत बुक किए गए टिकट के बेस किराए के जितनी होगी, ग्राहक जब भी इस सेल ऑफर के तहत टिकट की बुकिंग करेगा उसे अधिकतम 2,000 रुपए प्रति बुकिंग का वाउचर मिलेगा, इस वाउचर का उपयोग भवि‌ष्य में टिकट बुकिंग के लिए किया जा सकता है, यह वाउचर 15 अक्टूबर 2020 तक वैध रहेगा।


कंपनी के मुताबिक, यात्री इस योजना के तहत 3-7 अगस्त तक बुकिंग कर सकते हैं, इसके तहत यात्री अगले साल 31 मार्च तक यात्रा कर सकेंगे, बता दें कि यह नॉन-रिफंडेबल है और इसे कैश के लिए एक्सचेंज नहीं किया जा सकता है, कंपनी ने ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को लुभाने की कोशिश में इस ऑफर के तहत एक मुफ्त टिकट वाउचर अलग से देने की घोषणा की है, सेल के तहत हैदराबाद – बेलगाम, अहमदाबाद – अजमेर (किशनगढ़), रूट को शामिल किया गया है, यह सुविधा वापसी टिकट के लिए भी है।


स्पाइसजेट अपनी ऐड-ऑन सेवाओं पर आकर्षक ऑफर लेकर आई है, इसका इस सेल के दौरान लाभ उठाया जा सकता है, यात्री को केवल 149 रुपए में अपनी पसंदीदा सीटों को चुनने का मौका मिलेगा, इसके साथ ही अपनी चेक-इन प्रायोरिटी, पसंदीदा बोर्डिंग और बैग आउट जैसी सेवाएं सेवाओं को खरीदा जा सकता है, ग्राहक 499 रुपए के विशेष मूल्य पर SpiceMax में अपग्रेड कर सकते हैं।              


शराबियों ने नलकूपों को बनाया अपना अड्डा

सरधना क्षेत्र की ट्यूबवेल बनी शराबियों का अड्डा, पुलिस अनजान
मेरठ। सरधना क्षेत्र में आजकल शराबियों का आतंक चरम पर है। शराबियों ने अब उत्पात मचाने के लिए किसानों  के नलकूपों (ट्यूबवेल) को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। शराबी ट्यूबवेल पर बैठकर घंटो घंटो तक शराब के नशे में उत्पात मचाते हैं। जिसके चलते क्षेत्र के किसानों में रोष व्याप्त है। बता दें कि सरधना कोतवाली क्षेत्र के अलावा सरधना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थाना सरूरपुर और थाना रोहटा क्षेत्र में शराबियों ने अधिकांश किसानों  के नलकूपों पर अपना अड्डा बना कर रखा है। शराबी दिन ढलने के साथ ही ट्यूबवैलों को मयखानों में तब्दील कर देते हैं।नशे में शराबी यहां बैठकर घंटो- घंटो तक उत्पात मचाते हैं। बाद में शराब के नशे में शराबी कांच की बोतलों को फोड़ कर चले जाते हैं। जो किसानों के लिए मुसीबतों का सबब बने हुए हैं। इसके अलावा जो ट्यूबवेल सड़क के किनारों पर हैं, वहां  सड़क पर आवागमन करने वाले लोगों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शराबी शराब के नशे में उत्पात मचाने के साथ-साथ सड़क पर आवागमन करने वाली महिलाओं के साथ भी हरकतें करते हैं। लेकिन इन सभी बातों से पुलिस अनजान है। सरूरपुर थाना क्षेत्र के खिवाई, कलीना, मैना पुट्टी, रोहटा थाना क्षेत्र के मीरपुर, लाहौर गढ़, नारंगपुर, कैथवाडी  एवं सरधना कोतवाली क्षेत्र के दर्जन भर गांवों की जंगल में स्थित ट्यूबवेल पर में शराबियों का खासा आतंक व्याप्त है। लेकिन अब देखना यह है कि आखिरकार शराबी कब तक पुलिस की नजरों से आंख मिचोली खेलते रहेंगे।


ऐसे में बड़ा सवाल यह बनता है कि पुलिस की गैरमौजूदगी में शराबी आखिर कब तक किसानों और राहगीरों को परेशान करते रहेंगे। वही जब इस संबंध में सीओ सरधना से वार्ता करने की कोशिश की तो उनसे बात नहीं हो पाई है।             


पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर किया सुरक्षित

रतन सिंह चौहान
पलवल। विश्व मित्रता दिवस व रक्षाबंधन के अवसर पर अध्यापक संघ के प्रधान सुभाष पालीवाल के नेतृत्व मे पौधो को राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पालीवाल ने बताया कि हमे पौधे लगाने के साथ साथ इनकी बच्चो की तरह देखभाल करनी चाहिए हमे पेड पौधो से अनेको लाभ है। पालीवाल ने बताया कि वृक्ष हमारे सच्चे मित्र है। इनसे हमे छाया, फल दवाई, लकड़ी, औषधी आदि अनेको लाभ प्राप्त होते है। हम सभी को इनकी सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए और दूसरे लोगो को जागरुक करना चाहिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के साथ इनकी समय समय पर देखभाल करनी चाहिए पालीवाल ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन मे एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए इस अवसर पर उत्तम पालीवाल, तृप्ति पालीवाल, स्पर्श पालीवाल, आध्या पालीवाल, पंकज पालीवाल कृष्ण पालीवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।           


सैनिटाइजर ने एचसी का काम बाधित किया

कोर्ट का काम काज बाधित


प्रयागराज। सैनीटाइजेशन के चलते आज कोर्ट में किसी भी केस की सुनवाई नहीं हुई। गायत्री प्रजापति जमानत मामले की भी सुनवाई टली,अब 7 अगस्त को होगी सुनवाई। गायत्री प्रजापति ने इस दफ़े अपने पक्ष में बहुत भारी भरकम वकील लगाया है।         


4 अगस्त को वरिष्ठ पुलिस महा निरीक्षक परी क्षेत्र प्रयागराज व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज महोदय द्वारा श्री राम जन्म भूमि पूजन के मद्देनजर शहर एवं देहात क्षेत्र में बैरियर को चेक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।


बृजेश केसरवानी


15 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करें

निःशुल्क ओ-लेवल/सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियां 15 अगस्त तक करें ऑन-लाइन आवेदन


प्रयागराज। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री इन्द्रसेन सरोज ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों हेतु निःशुल्क ओ-लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनानान्तर्गत निर्गत नियमावली में उल्लिखित प्राविधानों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 में अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों को निःशुल्क ओ-लेवल/सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु आॅन-लाइन आवेदन आमंत्रित किया जाता है, जिसके लिए निर्धारित शर्ताें/प्रतिबन्धों के अनुसार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले आवेदक की आय सीमा रू0 1,00,000/- (धनराशि रू0 एक लाख) से अधिक नहीं होनी चाहिए। उसके पास आय एवं जाति प्रमाण पत्र तहसील स्तर से निर्गत होना चाहिए। कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए (10+2) इण्टरमीडिएट न्यूनतम शैक्षिक अर्हता आवश्यक है। प्रशिक्षणार्थी/आवेदक की उम्र 35 वर्ष से अधिक न हों।
ऑन-लाइन आवेदन 15 अगस्त, 2020 तक किया जा सकता है। अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आॅनलाइन आवेदन के उपरान्त आवेदन की प्रति की प्रिण्ट आउट प्राप्त कर समस्त अभिलखों/विवरणों (आय/जाति/निवास/आधार कार्ड व अन्य शैक्षिक अभिलेख) को संलग्न करते हुये उसकी हार्ड काॅपी कार्यालय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, कक्ष सं0 75 विकास भवन, प्रयागराज में दिनांक 15 अगस्त 2020 को सायं 05ः00 बजे तक जमा किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, प्रयागराज में सम्पर्क करें।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी प्रयागराज              


मंदिर में हनुमान की हुईं पूजा-अर्चना

भानु प्रताप उपाध्याय 


शामली। भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के समर्थन में हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली के पदाधिकारियों ने हवन व यज्ञ और हनुमान चालीसा का पाठ किया हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली के तत्वाधान में गांव लिलोन में स्थित हनुमान मंदिर में जिला संयोजक चौधरी रविंदर सिंह कालखंडे के नेतृत्व में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के समर्थन में हनुमान जी की पूजा अर्चना की गई। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण से यज्ञ हवन संपन्न कराया उसके उपरांत गुलदाना का प्रसाद वितरित किया गया। वही जिला प्रभारी बिट्टू कुमार, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कौशिक, जिला उपाध्यक्ष सुधीर राणा, प्रदीप निरवाल, जिला मंत्री अनुराग गोयल, निशांत सरोहा, अनिल कौशिक, पंकज गुप्ता उपेंद्र, द्विवेदी मनोज रोहिल्ला, राजेश गुप्ता, अमरीश शर्मा, अनुज गोयल, महेश गोयल, मांगेराम नामदेव, भानु प्रताप उपाध्याय आदि पदाधिकारियों ने अपने अपने घरों में विधिपूर्वक हनुमान चालीसा का पाठ किया सभी वक्ताओं का कहना है की अयोध्या नगरी भगवान श्री राम की जन्मभूमि है।इसलिए अयोध्या मैं राम मंदिर का निर्माण विधिपूर्वक होना चाहिए और भगवान श्री राम का भव्य मंदिर  बनना चाहिए हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली अयोध्या नगरी में मंदिर निर्माण भूमि पूजन को लेकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व माननीय श्री आदित्यनाथ योगी को नमन करते हुए उनके कार्यों की सराहना करती हैं।         


ग्राहक का मोबाइल उड़ाया, कैमरे में कैद

अतुल त्यागी


सर्राफा बाजार में ग्राहक का मोबाइल उड़ाया, सीसीटीवी कैमरें में कैद


हापुड़। बच्चा चोर गैंग गिरोह के सदस्य ने आज सर्राफा बाजार स्थित एक आयुर्वेदिक सामान की दुकान से सामान खरीद रहे एक ग्राहक का बच्चा चोर गैंग के सदस्य ने मोबाइल उड़ा लिया, जो सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गया। हापुड़ के सर्राफा बाजार स्थित रघुवीर शरण तेल वालों की दुकान पर आज दोपहर फूलगढ़ी निवासी दीपक कुमार सामान खरीद रहें थे। जैसे ही उन्होंने जेब में रखे पर्स से सामान का भुगतान किया, तभी सामान खरीदनें के बहानें बच्चा चोर गैंग का सदस्य 16 वर्षीय बच्चें ने पीछे से मोबाइल चोरी कर फरार हो गया। चोरी करते समय वह पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गया। दुकान पर कार्यरत राकेश कुमार ने बताया कि बच्चा सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गया है।जिसकी तलाश की जा रही है।
शहर कोतवाल सुबोध सक्सेना ने बताया कि बच्चा चोर गैंग पकड़नें को लेकर अभियान चलाया जायेगा। सभी चौकी प्रभारियों को गैंग पर निंगाह रखने व पकड़नें के निर्देश दिए तथा दुकानदारों व ग्राहकों से भी सावधानी बरतनें की अपील की।           


प्रियांशु ने जिलें का नाम किया रोशन

अतुल त्यागी


हाईस्कूल में प्रियांशु ने 82.3 प्रतिशत पाकर जिले का नाम रोशन किया


हापुड। मेरठ रोड स्थित दीवान पब्लिक स्कूल हापुड़ के दसवी के छात्र प्रियांशु त्यागी ने सेंट्रेल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड में 82,33 प्रतिशत अंक पाकर अपने परिवार के साथ साथ हापुड जनपद का नाम रोशन किया हैं। प्रियांशु के पिता जी मुकेश कुमार त्यागी जो जिलाउपाध्यक्ष है राष्ट्रीय संस्था हापुड़ के  ने बताया की प्रियांशु बचपन से ही पढ़ने में होनहार है और बड़ा होकर उसे प्रशासनिक परीक्षा पास करनी है।
प्रियांशु की माता जी प्रीति त्यागी गृहणी है और जैसे ही उन्हें पता चला की प्रियांशु ने 83 प्रतिशत अंक अर्जित किया है वह फूला नही समा रही थी परिवार के सदस्यों ने प्रियांशु को मिठाई खिलाकर अपनी ख़ुशी इज़हार किया।
प्रियांशु हापुड़ के तगा सराय के मूल निवासी हैं और दीवान पब्लिक स्कूल के छात्र हैं।
इस खुशी के अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने फ़ोन कर प्रियांशु को उनकी सफलता के लिए बधाई दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया उनके परिवार के अन्य सदस्यों और रिश्तदारों ने भी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दिया।             


हापुड़ः एआरटीओ पॉजिटिव, कार्यालय बंद

अतुल त्यागी
हापुड़ ARTO हुए कोरोना पोजेटिव, कार्यालय बंद


हापुड़। जिलें में अब कोरोना ने पहली बार सरकारी विभाग में एंट्री की। जिसके तहत कोरोना की चपेट में आकर हापुड़ एआरटीओ कोरोना पोजेटिव हो गए। जिससेंं विभाग में हड़कंप मच गया । कोरोना पोजेटिव पाए जानें के कार्यालय को सैनाटाईज करवाने के बाद बंद कर दिया गया है।
जिलें के हापुड़ में मेरठ रोड़ स्थित संभागीय परिवहन विभाग में कोरोना ने अपनी आमद करवाई और वहां तैनात एक एआरटीओ कोरोना पोजेटिव पाए गए। जिन्हें गाजियाबाद के एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
एआरटीओ कोरोना पोजेटिव पाए जाने के बाद विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। विभाग में कार्यालय को दो बार सैनाटाईज करने के बाद बंद करवा दिया गया है और उनके सम्पर्क में आए लोगों की सैपलिंग की जायेगी।             


अवैध निर्माण करने वालों को दी चेतावनी

अतुल त्यागी


प्राधिकरण वीसी ने दिखाएं सख्त तेवर


हापुड़। अवैध निर्माणकर्ताओं को दी चेतावनी हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की नवनियुक्त उपाध्यक्ष ने चार्ज लेते ही साईटों का निरीक्षण कर अवैध निर्माण करनें वालों को चेतावनी दी। नवनियुक्त वीसी अर्चना वर्मा ने आज प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों के साथ जिलें के निरीक्षण पर निकली। वीसी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हिण्डालपुर में बनाए जा रहे आवासों व टैक्सटाइल सिटी का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।


वीसी ने सख्त तेवर अपनाते हुए जिलें में अवैध निर्माण करनें वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि शमन मानचित्र योजना 2020 के तहत अनाधिकृत निर्माण का नक्शा पास कराएं ,अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।              


'सब में है राम, सबके है राम': प्रियंका


प्रियंका बोलीं- राम सब में हैं, राम सब के हैं, कमलनाथ ने भी भगवा पहनकर ट्विटर प्रोफाइल बदली, प्रियंका ने 21 लाइनों में 23 बार राम का नाम लिया



अयोध्या। राम मंदिर के भूमि पूजन में 24 घंटे से भी कम वक्त बचा है। हर कोई राम धुन में रम गया है। उस कांग्रेस को भी राम याद आ रहे हैं, जो कम से कम खुले मंच पर इस राम नाम परहेज करती थी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को ट्वीट किया है। 21 लाइनों में 270 शब्द लिखे हैं प्रियंका ने और इसमें 23 बार राम नाम लिया है। चौंकाने वाली बात ये कि अंग्रेजी में ही साइन करने वाली प्रियंका के इस ट्वीट में इस बार दस्तखत शुद्ध हिंदी में हैं। प्रियंका ने ट्वीट में लिखा राम सब में हैं, राम सबके हैं। राम कबीर के हैं, तुलसी दास के हैं और रैदास के हैं। गांधी के रघुपति राघव राजा राम सबको सम्मति देने वाले हैं। प्रियंका के इस ट्वीट में सबकुछ राम में ही रंगा है। अकेली प्रियंका नहीं हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने ट्विटर पर प्रोफाइल फोटो बदल दी है। त्रिपुंड तिलक लगा रखा है और भगवा पटका ओढ़े हैं। एक और फोटो भगवामय है। कमलनाथ ने सुंदर कांड का पाठ किया और कहा- हम राम मंदिर निर्माण का स्वागत करते है। राजीवजी ने 1985 में इसकी शुरुआत की। 1989 में शिलान्यास किया। राजीव जी के कारण ही राम मंदिर का सपना आज साकार हो रहा है।उन्होंने कहा- आज राजीव जी होते तो यह सब देखते। भारत की संस्कृति सभी को जोड़ने वाली है। यह हमारी पहचान है। हम जब भी कुछ करते है, भाजपा के पेट में दर्द क्यों शुरू हो जाता है। क्या धर्म पर उनका पेटेंट है, उनका ठेका है, उन्होंने धर्म की एजेंसी ली हुई है? कमलनाथ ने ऐलान किया है कि वो 11 चांदी की ईंटें अयोध्या भेजेंगे। उन्होंने कहा कि कल वो ऐतिहासिक दिन है, जिसका पूरा देश इंतजार कर रहा था। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मैं राम मंदिर निर्माण के कार्यक्रम के 24 घंटे पहले कोई राजनीतिक बयान देना नहीं चाहता। लेकिन यह कहना चाहता हूं कि राजनीति का धर्म होना चाहिए, धर्म की राजनीति नहीं। यही राम की मर्यादा है।           



अधिकारियों ने बॉर्डर का जायजा लिया

डीएम और एसपी पहुंचे सोनौली बार्डर , लिया जायजा


 सोनौली। अयोध्या में भूमि पूजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। इसी क्रम में आज मंगलवार को महाराजगंज जिले के डीएम और एसपी सोनौली बॉर्डर पहुंचकर सरहद का जायजा लिया और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंगलवार की दोपहर को जिला अधिकारी महाराजगंज डॉ उज्जवल कुमार तथा एसपी महाराजगंज रोहित सिंह सजवान सोनौली बार्डर पर पहुंचकर बॉर्डर पर चौकसी का जायजा लिया। इसके उपरांत उन्होंने भारत द्वार पर स्थित एसएसबी कैंप में एसएसबी, पुलिस तथा स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों तथा खुफिया तंत्रों के साथ बैठक कर सरहद पर कड़ी चौकसी के निर्देश दिए।
बता दे कि बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री पहुंच रहे हैं। जिसके मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह से सरहदी क्षेत्रों में सतर्क है। आज बार्डर की सतर्कता परखने के लिए डीएम और एसपी बॉर्डर पहुंचे। भारत नेपाल सीमा पर पूरी चौकसी बरती जा रही है। भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी है। पुलिस एवं एसएसबी के जवान गस्त कर रहे हैं। नेपाल से आने जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है। जिले के सोनौली सीमा पर नेपाल से आने जाने वाले मालवाहक वाहनों सहित आवश्यक कार्यों के लिए आवाजाही करने वाले लोगों की गहन तलाशी ली जा रही है। ताकि कोई भी देश विरोधी तत्व अवैध रूप से घुसपैठ कर किसी भी देश विरोधी घटना को अंजाम ना दे सके।
बैठक मे मुख्य रूप से एसएसबी 22वी वाहिनी के कमांडेंट मनोज कुमार सिंह सहित तमाम स्थानीय जांच एजेंसी के लोग मौजूद रहे।               


राजीव के द्वारा हुआ शिलान्यास सियासी था

हरिओम उपाध्याय


एटा। अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले उन्नाव सीट से सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा पांच अगस्त को किए जा रहे मंदिर निर्माण के भूमिपूजन में कोई राजनीति नहीं है लेकिन असली सियासत तो उस समय हुई थी जब पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने राम मंदिर के लिए शिलान्यास कराया था।


साक्षी महाराज ने मंगलवार को यहां अपने आश्रम में कहा “मैं साक्षी हूं अयोध्या के पूरे आंदोलन का, बाबरी विधवन्स का, राम सिला पूजन का। जब से मैंने होश संभाला है इस आंदोलन से मैं जुड़ा हूँ और एक एक घटना का मैं साक्षी हूँ। मोदी जी के द्वारा किये जाने वाले राम मंदिर के शिलान्यास में कोई सियासत नही है, सियासत तो राजीव गांधी ने जो राम मंदिर के लिये शिलान्यास कराया था, सियासत उसमें थी।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में स्वर्गीय राजेश पायलट आंतरिक सुरक्षा गृह राज्य मंत्री थे, उन दिनों मंदिर आंदोलन का केंद्र मेरा दिल्ली का आश्रम था, पायलट रात में मेरे पास आये और पूंछा क्या करना है। मैने कहा था कि यदि आपको हिंदुओं का वोट चाहिए तो शिलान्यास कराकर मंदिर निर्माण होने दीजिए। सिर्फ मुसलमानों का वोट चाहिए तो शिलान्यास मत करने दीजिए। शिलान्यास कराया गया, फिर रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि ये शिलान्यास सियासी शिलान्यास था। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा मंदिर के शिलान्यास पर अनर्गल बयानबाजी किये जाने पर उन्होंने कहा कि उन्होंने राम भक्तों को जेल में ठूंसवा दिया था। साक्षी महाराज ने कहा कि भाजपा राष्ट्र की राजनीति करती है, राम के लिए राजनीति करती है लेकिन दिग्विजय सिंह एक परिवार की गुलामी करते हैं। एक परिवार के लिए राजनीति करते हैं। हम राम के लिए राजनीति करते हैं तो कोई बुरी बात नही, राम इस देश के आदर्श हैं।


साक्षी महाराज ने इस बात से इंकार किया कि उम्र और कोरोना को ढाल बनाकर राम मंदिर से जुड़े बड़े चर्चित लोगों को नजर अंदाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हजारों लोग राम मंदिर के लिए जान दे गए। सांसद ने इसका श्रेय उच्चतम न्यायालय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह को इसका श्रेय दिया। उन्होंने मंदिर निर्माण में सहयोग के लिये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुस्लिम और हिन्दू भाइयों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह बताने की जरूरत नहीं कि मंदिर निर्माण के लिए किसका योगदान है। सबके योगदान के बारे में जनता को पता है। जिसका जो योगदान है उसे नकारा नही जा सकता।


साक्षी महाराज ने मोदी को अत्यधिक महत्व देने पर कहा कि जब समुद्र में पुल बन रहा था, वहाँ बड़े बड़े योद्धा थे नल, नील, अंगद थे पर प्रभु श्री राम ने हाथ गिलहरी ऊपर रखा था और गिलहरी की चर्चा ज्यादा होती है। प्रभु श्रीराम की कृपा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ये सौभाग्य प्राप्त हुआ है। वे 22.50 किलोग्राम की चांदी की ईंट से राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास अपने हाथों से करेंगे। ये राम की कृपा है। प्रभु की कृपा के बिना पत्ता नही हिल सकता। प्रभु श्रीराम ने ये संयोग बनाया कि श्री मोदी शिलान्यास करें। मोदी जी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि पांच अगस्त बड़ा दिन है। इसी दिन धारा 370 हटाई गई थी। इसी तारीख को ही सैकड़ों सालों से लंबित अयोध्या में राम मंदिर को शिलान्यास होने जा रहा है। सांसद ने देश वासियों से अपील की है कि मोदी जी के शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर सभी पटाखे चलाएं, दीपक जलाएं, मिठाईया बांटे, खुशिया मनाए, गाने गाए, भजन गाये जो जैसे खुशी का इजहार कर सकता है करे।              


प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रूर सच

बरसात से कच्चा घर भरभराकर गिरा बृद्ध महिला की मौत 2 गंभीर घायल


प्रधानमंत्री आवास योजना  सबको आवास की मुंह चिढ़ाती घटना


अझुवा कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खड़गपुर मजरे उचरावा निवासी घूरे लाल का कच्चा मकान बारिश से गिर गया। जिससे उसकी बूढ़ी मा की दबकर मौत हो गयी।


जानकारी के अनुसार घूरेलाल उम्र 55 वर्ष  रोज की भांति बूढ़ी बड़ी माँ शुक्लाइन उम्र 100 वर्षों के पार  और अपने पुत्र प्रताप 18 वर्ष के साथ कच्चे घर मे चारपाई डालकर आराम कर रहे थे। सुबह 8 से 9 के बीच हल्की बरसात हो रही थी । रातभर हल्की बरसात होती रही आवास कच्चा और जीर्ण शीर्ण था अचानक भर भराकर गिर गया। जिसके नीचे तीनों दब गए। हो हल्ला मचने पर गांव के लोग इक्क्ठा हुए आनन फानन मलबा हटाया गया। जिसमे बूढ़ी शुक्लाइन की मौत हो गयी तथा घूरेलाल और उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए घर परिवार में कोहराम मच गया पूरा गांव इकट्ठा हो गया।लोगों के अनुसार भरे पूरे परिवार में जो बाहर बरामदे में आराम कर रहे थे उन्ही पर हादसा हुआ।शेष परिवार के अंदर ही रह गए थेजो बच गए। अन्यथा बहुत बड़ा हादसा ही सकता था। 2 तीन बहने राखी बांधने आयी थीं।


जानकारी पर एसडीएम राजेश श्रीवास्तव प्रशासन के साथ मौके पर लिखा पढ़ी की। दैवीय आपदा के तहत मदद का आश्वासन दिया गया। जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सभी कच्चे मकानों को पक्का किया जा रहा है। लेकिन जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के अधिकारियों के भ्रष्टाचार के कारण योजना को अमलीजामा नहीं पहनाया गया है। जिसके चलते इस प्रकार के हादसे बढ़ रहे हैं। योजना का क्रूर सच देख कर आपका भी हृदय विचलित हो जाएगा। सैनी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे मेंं लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।।


सन्तलाल मौर्य


ग्रह कलेश से त्रस्त युवक ने की आत्महत्या

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। कवि नगर थाना क्षेत्र के कर्पूरी पुरम गोविंदपुरम में एक 25 वर्षीय युवक ने कमरे में बंद होकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गृह कलेश के चलते आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। गोविंदपुरम के कपूरी पुरम के वी-5 में रहने वाले 25 वर्षीय गौरव राघव पुत्र राजेंद्र कुमार द्वारा अपने कमरे को बंद कर पंखे से लटक कर आत्महत्या का मामला सामने आया है। सुबह जब परिजनों ने कमरे का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया तो दरवाजा नहीं खुला और इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोलकर शव को पंखे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि मृतक ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है।


मृतक के पिता राजेंद्र कुमार जीडीए में बिजली विभाग में कार्यरत हैं और उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उनका पुत्र गौरव ड्राइवर था और रात को आकर अपने घर में सो गया। सुबह कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर काफी प्रयास किया। तब खिड़की से झांककर देखा तो उसका शव पंखे से झूल रहा था। हालांकि आत्महत्या का कोई कारण स्पष्ट नजर नहीं आया है। परिजनों से इस मामले में जानकारी एकत्रित की जा रही है कि आत्महत्या का क्या कारण रहा होगा।            


भाइयों ने एक-दूसरे पर चाकू से वार किया

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। नशे की हालत में इंसान क्या कर बैठता है इसका अंदाजा भी लगाना कठिन है। नशा उतर जाने के बाद गैरतमंद इनसानों को अपनी गलती पर पछतावा होता है लेकिन कई मामलों में भूल इतनी भयंकर होती है कि पछतावे का मौका भी नहीं मिलता है। सोमवार देर रात साहिबाबाद थाना क्षेत्र में पड़ने वाली राजीव कॉलोनी में दो सगे भाई पार्टी कर रहे थे।  पार्टी में शराब भी परोसी गई थी और दोनों भाइयों का नशे की हालत में किसी बात पर झगड़ा शुरू हो गया।  झगड़ा इतना बढ़ कि दोनों भाइयों ने एक दूसरे के ऊपर सब्जी काटने वाले चाकुओं से हमला कर दिया।  दोनों को अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


पुलिस के मुताबिक, राजीव कॉलोनी में रहने वाले सगे भाई 32 वर्षीय मोटा और 28 वर्षीय मोहन लाल सोमवार रात करीब 10 बजे पड़ोस में स्थित अपने चाचा के घर पार्टी कर रहे थे। इस दौरान दोनों में कहासुनी हो गई। देखते-देखते विवाद बढ़ गया और हाथापाई शुरू हो हो गई। इस दौरान दोनों के हाथ में सब्जी काटने वाला चाकू आ गया। दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से वार कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. मनीष मिश्र व थाना प्रभारी अनिल शाही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की। एसपी सिटी डॉ. मनीष मिश्र ने बताया कि पुलिस की जांच में आया कि दोनों ने शराब पी थी। नशे की हालत में दोनों में झगड़ा हुआ और घटना घट गई। वहीं भतीजे महेंद्र ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है। उसने भी शराब के नशे में दोनों में झगड़ा होने की बात लिखी है। दोनों भाई मजदूरी करते थे। दो भाइयों ने आपसी विवाद में मारपीट की। दोनों की मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है।


वृक्षारोपण कर संरक्षण का संदेश दिया

एनडीआरएफ की टीम ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। एनडीआरएफ की टीम को बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए प्रयागराज में तैनात किया गया है। जो संभावित बाढ से बचाव के लिए बाढ संभावित इलाकों का दौरा कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा ले रही है। एनडीआरएफ किसी भी आपदा में बचाव व राहत कार्यों के लिए हमेशा आगे रहती है साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
इसी श्रृंखला में एनडीआरएफ टीम के प्रभारी निरीक्षक जगदीश राणा सहायक उप निरीक्षक जोगिंदर सिंह और उनकी पूरी टीम ने श्री मार्तंड प्रताप सिंह एडीएम प्रयागराज की अगुवाई में सीएवी इंटर कॉलेज के परिसर में वृक्षारोपण किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्रधानाचार्य मेजर के के प्रसाद,अध्यापकों में श्री नवास सिंह ,श्री दिनेश कुमार, श्री शरद राय, श्री संजय पांडे व अन्य शिक्षक गण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे। टीम ने वृक्षारोपण कर कोरोना महामारी से बचाव के तरीके और पर्यावरण संरक्षण के लिए जन जागरूकता का संदेश भी दिया।
टीम कमांडर ने कहा कि हम सभी को ना सिर्फ पेड़ों की रक्षा करनी चाहिए बल्कि वृक्षारोपण कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस दिशा में जो सबसे आसान काम हम कर सकते हैं वह यह कि हम अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पेड़ हर वर्ष लगाएं और उसकी देखभाल करें।          


भाजपा की नीतियां चीन परस्तः कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा है कि उसकी नीतियां चीन परस्त हैं और उसकी इन्हीं नीतियों के कारण चीन पर लगातार हमारी निर्भरता बढ़ रही है जो देश को एक गंभीर खतरे की तरफ धकेल रही है। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर मंगलवार को कहा “भाजपा भारत में चीन को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश- एफडीआई के माध्यम से खुले निवेश की छूट देकर उस पर निर्भरता बढ़ाने का काम कर रही है। भारत में चीनी निवेश में लगातार होता इजाफा भाजपा की चीन पर निर्भरता की पोल खोल रहा है।” पार्टी ने कहा कि भाजपा की चीन परस्त नीतियों के कारण ही देश में तेजी से चीनी कंपनियों का निवेश बढ़ रहा है और हर साल इसमें इजाफा हो रहा है। उसका कहना है कि भारत में चीनी एफडीआई 2014 में 0.54 अरब डालर था जो 2019 में बढ़कर 4.14 अरब डालर पहुंच गया है। भारत में चीनी कंपनियों का बढ़ता निवेश देश के लिए घातक साबित हो सकता है और भाजपा सरकार की चीन पर बढ़ती निर्भरता देश को एक बड़े खतरे की तरफ धकेल रही है।


लद्दाख में चीनी सैनिकों के भारतीय सीमा पर घुसपैठ को भाजपा सरकार की चीन परस्त नीति का परिणाम बताते हुए कांग्रेस ने कहा कि चीन गलवान घाटी में हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है और भाजपा सरकार दिल्ली मेरठ सड़क परियोजना के लिए चीनी कंपनी को 1126 करोड़ रुपए का ठेका आवंटित कर रही है।             


कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...