गुरुवार, 30 जुलाई 2020

मॉरीशसः सुप्रीम कोर्ट भवन का उद्घाटन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रवींद जगन्नाथ ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संयुक्त रूप से मॉरिशस के नए सुप्रीम कोर्ट भवन का उद्घाटन किया। देश की राजधानी पोर्ट लुई में इस भवन का निर्माण भारत के आर्थिक सहयोग से किया गया है। इस उद्घाटन समारोह में जज, न्याय विभाग के अधिकारी के अलावा दोनों देशों के गणमान्य लोगों ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर मौके पर मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने हिंदी में कहा कि मोदी जी, हमारा देश, हमारी जनता आपके समर्थन के लिए आभारी है। उद्घाटन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के कुशल प्रबंधन के लिए मैं मॉरिशस की सरकार और लोगों को बधाई देना चाहूंगा। मुझे खुशी है कि भारत दवाइयों की समय पर आपूर्ति और अनुभवों को साझा करने के माध्यम से इस प्रयास का समर्थन करने में सक्षम था। 


दोनों देशों के बीच रहे मैत्रीपूर्ण संबंध


वर्चुअल इवेंट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इतिहास में डेवलपमेंट पार्टनरशिप के नाम पर देशों को एक दूसरे पर निर्भर होना मजबूरी थी और इससे औपनिवेशिक व्यवस्था को बढ़ावा मिला। भारत के लिए विकसित सहयोग का मूल सिद्धांत पार्टनरों का सम्मान करना है। उन्होंने कहा, 'पोर्ट लुइस में नया सुप्रीम कोर्ट भवन भारत-मॉरिशस सहयोग का प्रतीक है।' संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच मैत्री के संबंध को और मजबूत बनाने पर जोर देते हुए कहा- 'भारत-मॉरिशस मैत्री अमर रहे।' इस बात को उन्होंने मॉरिशस की स्थानीय भाषा में भी कहा, 'विव लामिते एंत्र लांद ए मोरीस।'


मॉरिशस  के पीएम ने पीएम मोदी को कहा- 'धन्यवाद'


मॉरिशस  के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद अदा किया और कहा, 'एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हृदय से धन्यवाद देता हूं कि मॉरिशस उनके दिल के बहुत करीब है।' मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'सरकार और मॉरिशस के लोगों को COVID19 वैश्विक महामारी के प्रभावी प्रबंधन के लिए बधाई देता हूं। मुझे खुशी है कि भारत समय पर दवाइयों की आपूर्ति और अनुभवों को साझा करके कोरोना प्रबंधन में सहयोग दे सका।' प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'भारत और मॉरिशस दोनों ही हमारी स्वतंत्र न्यायपालिकाओं को हमारी लोकतांत्रिक प्रणालियों के महत्वपूर्ण स्तंभों के रूप में सम्मान देते हैं। यह नई इमारत अपने आधुनिक डिजाइन और निर्माण के साथ इस सम्मान की निशानी है।'विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत की ओर से  मॉरिशस  को वर्ष 2016 में विशेष आर्थिक पैकेज का सहयोग दिया गया था जिसके तहत वहां पांच इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया जाना है। इसमें से दो का शुभारंभ पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी ने किया था।' 


2016 में भारत ने दिया था विशेष आर्थिक पैकेज


मॉरिशस की राजधानी पोर्ट लुईस में भारत की सहायता से बनी यह पहली आधारभूत संरचना है। वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री मोदी व  मॉरिशस के प्रधानमंत्री ने संयुक्त रूप से वहां मेट्रो एक्सप्रेस व नया ENT अस्पताल प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया था। पहले चरण में मेट्रो एक्सप्रेस प्रोजेक्ट का काम पिछले साल सितंबर माह में पूरा हो गया था, जबकि दूसरे चरण के अंतर्गत 14 किलोमीटर लंबे मेट्रो लाइन बिछाने का काम अभी जारी है। बता दें कि भारत के सहयोग से ही वहां 100 बेड के अस्पताल का निर्माण शुरू हुआ था। वर्ष 2016 में भारत ने 35.3 करोड़ डॉलर का विशेष आर्थिक पैकेज दिया था। यह परियोजना निर्धारित समय में और अनुमानित से कम लागत में पूरी हुई है। यह भवन 4700 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला है।            


जीडीपी में 9.5 फ़ीसदी की गिरावट

वाशिंगटन डीसी। कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित अमेरिका की जीडीपी में दूसरी तिमाही में 9.5 फीसदी की गिरावट आई है। कॉमर्स डिपार्टमेंट ने गुरुवार को यह बात कही। सालाना आधार पर जीडीपी में यह 32.9 फीसदी रही जो अब तक की सबसे बड़ी तिमाही गिरावट है। अमेरिका के आधुनिक इतिहास में इसकी तुलना ग्रेट डिप्रेशन और दूसरे विश्व युद्ध के बाद डिमोबिलाइजेशन से की जा सकती है। ये दोनो घटनाएं मॉडर्न इकनॉमिक स्टेटिस्टिक्स के आने से पहले हुई थीं।
अमेरिकी इकॉनमी में 1940 के दशक के बाद यह सबसे बड़ी गिरावट है जो इस बात का प्रमाण है कि कोरोना वायरस महामारी ने पूरे देश में बिजनस को किस कदर प्रभावित किया है। इसके कारण देश में लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं। सालाना आधार पर जीडीपी में 32.9 फीसदी की गिरावट आई है जो 1947 के बाद सबसे बड़ी गिरावट है। इस दौरान पर्सनल स्पेंडिंग में भी सालाना आधार पर 34.6 फीसदी की रेकॉर्ड गिरावट आई है। अमेरिका की जीडीपी में पर्सनल स्पेंडिंग की दो-तिहाई हिस्सेदारी है।             


चीन के साथ 'भारत' पर भी साधा निशाना

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ भारत पर भी साधा निशाना


वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रदूषण को लेकर भारत पर हमला बोला है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि भारत, चीन और रूस को अपनी हवा को लेकर कोई चिंता नहीं है जबकि अमेरिका अपने देश की हवा की परवाह करता है। ट्रंप कई मौकों पर प्रदूषण को लेकर भारत की तीखी आलोचना कर चुके हैं।


पैरिस जलवायु समझौते का जिक्र करते हुए ट्रंप ने बुधवार को कहा कि ये समझौता एकतरफा और ऊर्जा को बर्बाद करने वाला था इसलिए उन्होंने इससे बाहर होने का फैसला किया।बता दें कि ट्रंप ने जून 2017 में पेरिस जलवायु समझौते से अलग होने ऐलान किया था। इस वैश्विक समझौते में हानिकारक ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को घटाने के लिए कई कदम उठाने पर जोर दिया गया था। समझौते में भारत समेत विकासशील देशों को कुछ छूट मिली हुई थी।


ट्रंप ने टेक्सस के एक कार्यक्रम में कहा, "पैरिस जलवायु समझौते की पाबंदियों को मानकर वॉशिंगटन के वामपंथी डेमोक्रेट्स अनगिनत अमेरिकी नौकरियां और फैक्ट्री चीन और उसके जैसे प्रदूषण फैलाने वाले देशों को सौंप देते। वे हमसे हवा की चिंता करने के लिए कहते हैं लेकिन चीन अपने यहां की हवा पर ध्यान नहीं देता है। भारत भी अपनी वायु की गुणवत्ता को लेकर कोई चिंता नहीं करता है और ना ही रूस।लेकिन हम करते है। जब तक मैं राष्ट्रपति हूं तब तक अमेरिका फर्स्ट की नीति लागू रहेगी. ये बहुत सीधी सी बात है।


ट्रंप ने कहा, कई सालों से हम दूसरे देशों को खुद से पहले रखते आए हैं लेकिन अब हमारी प्राथमिकता अमेरिका है।अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि पैरिस जलवायु समझौता विनाशकारी था और उससे अमेरिका को अरबों डॉलर की चपत लगती। ट्रंप के पूर्ववर्ती बराक ओबामा ने इस वैश्विक समझौते में अहम भूमिका अदा की थी। ट्रंप ने कहा, अगर हमने इस समझौते को माना होता तो हम प्रतिस्पर्धा लायक नहीं रह जाते। हमने ओबामा प्रशासन के नौकरियां छीनने वाले पावर प्लान को रद्द कर दिया।


ट्रंप ने कहा, पिछले 70 सालों में हम पहली बार ऊर्जा निर्यातक देश बन पाए हैं। अमेरिका अब तेल और प्राकृतिक गैस का नंबर वन उत्पादक देश बन गया है। हम सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में हमारी ये पोजिशन बनी रहे। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने प्रदूषण को लेकर भारत पर निशाना साधा हो। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले कहा था कि भारत, चीन और रूस अपने उद्योगों से निकले धुएं के निपटारे के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं और समुद्र के जरिए इन देशों का कचरा लॉस एंजेलिस पहुंच रहा है।


ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका के पास तुलनात्मक रूप से कम जमीन है और अगर आप चीन, भारत और रूस से तुलना करें तो पाएंगे कि ये देश अपने प्रदूषण के निपटारे के लिए कुछ भी नहीं कर रहे हैं, अपने देश में पेड़ों का सफाया कर रहे हैं और सारा कचरा समुद्र में बहा दे रहे हैं। यह कूड़ा बहकर लॉस एंजेलिस तक आ रहा है। लेकिन इसके बारे में कोई भी बात नहीं करना चाहता है। हर कोई बस हमारे देश के बारे में बात करता है। हमें ये करना होगा, हमें प्लेन नहीं उड़ाने होंगे, हमारे यहां गायें नहीं होनी चाहिए, हमारे पास कुछ नहीं होना चाहिए लेकिन चीन और विकासशील देशों के बारे में कोई कुछ नहीं कहता है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक अन्य बयान में कहा था कि चीन, भारत, रूस व कई अन्य देशों के पास ना तो साफ हवा है, ना साफ पानी है और ना ही साफ-सफाई को लेकर समझ ही है। उन्होंने कहा था कि कुछ शहरों में तो आप सांस तक नहीं ले सकते हैं।


दिसंबर 2018 की ग्लोबल कार्बन प्रोजेक्ट के अनुमान के मुताबिक, भारत दुनिया में कार्बन डाई ऑक्साइड का चौथा सबसे बड़ा उत्सर्जक देश है और 2017 में वैश्विक उत्सर्जन में 7 फीसदी की हिस्सेदारी थी। साल 2017 में कार्बन का सबसे ज्यादा उत्सर्जन करने वालों में चीन (27%), अमेरिका (15%), यूरोपीय यूनियन (10%) और भारत (10%) थे।          


सीएम शिवांशु 'निर्भयपुत्र'


ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव टालने का दिया सुझाव

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को साल के अंत में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को टालने का सुझाव दिया है। ट्रंप ने कहा कि चुनाव में मेल इन सिस्टम से वोटिंग होनी है। ऐसे में यह अमेरिका के इतिहास के सबसे गलत और फर्जी चुनाव होंगे। उन्होंने वोटिंग के दौरान धोखाधड़ी की आशंका जताई है।


राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, 'वैश्विक मेल इन वोटिंग कि अनुपस्थित मतदान, जो कि अच्छा है। 2020 का चुनाव इतिहास का सबसे ज्यादा गलत और धोखाधड़ी वाला साबित होगा। यह चुनाव अमेरिका के लिए शर्मनाक होगा। चुनाव कराने में तब तक देरी करें, जब तक लोग सुरक्षित रूप से मतदान करने में सक्षम न हो जाएं। मेल-इन वोटिंग के माध्यम से व्यापक मतदाता धोखाधड़ी का कोई सबूत नहीं है।'


सरस 'निर्भयपुत्री'             


ब्रिटेनः एमआई-6 की कमान रिचर्ड को सौंपी

लंदन। चीन और रूस से बढ़ते जासूसी के खतरे से निपटने के ब्रिटेन ने रिचर्ड मूर को खुफिया एजेंसी MI6 की कमान सौंपी है। लंबा अनुभव रखने वाले मूर सोवियत संघ के पतन से ठीक चार साल पहले सीक्रेट इंटेलिजेंस सर्विस में शामिल हुए थे।


एक निपुण खुफिया अधिकारी मूर ने पश्चिमी देशों की सबसे शक्तिशाली खुफिया एजेंसियों में से एक MI6 का हिस्सा बनने से पहले कई राजनयिक और सुरक्षा मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। वह MI6 के वर्तमान प्रमुख एलेक्स यंगर का स्थान लेंगे।
श्रीराम 'निर्भयपुत्र'             


फसल उजडती देख खुद को आग लगाई

देवास। मध्य प्रदेश के देवास में पुलिस टीम के सामने ही एक दिल दहलाने वाली घटना हो गई. देवास के पास ही सतवास में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने गई पुलिस व राजस्व की टीम के सामने ही एक महिला ने आत्मदाह की कोशिश की। महिला ने खुद को आग लगा लिया इसके बाद पुलिस व प्रशासन की टीम ने आनन फानन में आग बुझाई और महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। बताया जा रहा है कि महिला करीब 20 प्रतिशत झुलस गई है। महिला को इलाज के लिए इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। महिला को बचाते समय प्रशासन की टीम को भी चोट लगी है।
बताया जा रहा है कि अतिक्रमण हटाने गई राजस्व और पुलिस विभाग की टीम पर करीब दर्जनभर लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में पटवारी किशोर चावरे के कान में गंभीर चोट आई है। इस घटना में राजस्व निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे व पटवारी दिलीप जाट को भी चोट आई है मामले में पुलिस ने बीते मंगलवार देर रात 11 बजे शासकीय कार्य में बाधा, बलवा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।


क्या है पूरा मामला…………..


प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के देवास जिले के सतवास में प्रशासन की कार्रवाई रोकने के लिए महिला किसान ने खुद को आग लगा ली। प्रशासन की टीम जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। खेत में सोयाबीन की फसल लगी थी।
महिला और उसके परिजन कार्रवाई का विरोध कर रहे थे, लेकिन जेसीबी फसल को उजाड़ने लगा। फसल नष्ट होते देख महिला ने पहले तो अपने ऊपर पेट्रोल डाला उसके बाद प्रशासन के सामने पहुंचकर माचिस की तीली से अपने आप को आग के हवाले कर दिया। महिला के पति का आरोप है की उसकी पत्नी सावरा बी ने खड़ी फसल को बर्वाद ना करने का बार बार प्रशासन से अनुरोध किया पर किसी ने एक नहीं सुनी।


वीडियो वायरल होने के बाद सियासत शुरू………….


महिला के आत्मदाह का वीडियो वायरल होने के बाद सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने इस मामले में ट्वीट कर कहा की शिवराज का जंगलराज, सरकार की प्रताड़ना से तंग आकर आग लगाई; देवास ज़िले के सतवास में खड़ी फसल पर जेसीबी चलवाने के शिवराज के फ़ैसले का विरोध करते हुये एक बेबस महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया। शिवराज जी, महामारी और मौत के बीच तो कम से कम जनता को मत मारो..! “शवराज चरम पर है”             


30 सितंबर तक भर सकेंगे इनकम टैक्स

नई दिल्ली। इनकम टैक्स रिटर्न भरने में राहत दी गई है। अब 30 सितंबर तक भर कर सकेंगे 2018-19 का इनकम टैक्स रिटर्न। पहले इसे 31 जुलाई तक दाखिल करना था। कोरोना और लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया गया है। सीबीडीटी ने आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख तीसरी बार बढ़ाई है। कोरोना काल में केंद्र सरकार ने करदाताओं को राहत देते हुए वित्त वर्ष 2018-19 के लिए आयकर रिटर्न भरने की डेडलाइन को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है। इससे पहले इसकी आखिरी तारीख 31 जुलाई रखी गई थी। आयकर विभाग (इनकम टैक्स डिपार्टमेंट) ने इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए दी है।            


निशुल्क गेहूं व साबुत चना होगा वितरित

जुलाई 2020 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाला गेंहू तथा साबुत चना डिपो धारकों द्वारा किया जाएगा निशुल्क वितरण


रतन सिंह चौहान
होडल (पलवल,)। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक राम अवतार ने बताया कि हरियाणा सरकार के आदेशानुसार माह मई 2020 में पलवल जिला में पी.डी.एस. का राशन सभी बी.पी.एल. (27837), ए.ए.वाई. (9282) तथा अन्य प्राथमिक परिवार (57671 पॉलीसी के तहत केवल गेंहू) राशन कार्ड धारकों को मास जुलाई 2020 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाला गेंहू तथा साबुत चना डिपो धारकों द्वारा निशुल्क वितरण किया जाना है। यदि किसी डिपोधारक द्वारा इस राशन के वितरण के एवज में राशन कार्ड धारक से राशि की मांग की जाती है तो वह राशन कार्ड धारक अपने क्षेत्र के सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी एवं जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक पलवल के कार्यालय में अपनी शिकायत दे सकते हैं। जिला पलवल में हरे राशन कार्डों पर पी.डी.एस. के तहत कोई राशन नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पी.एम.जी.के.ए.वाई. योजना के तहत बी.पी.एल., ओ.पी.एच. व ए.ए.वाई. को 5 किलो गेंहू प्रति सदस्य के हिसाब से माह में एक बार मुफ्त वितरित किए जाएंगे। एन.एफ.एस.ए. योजना के तहत बी.पी.एल. व ओ.पी.एच. परिवारों को 5 किलो प्रति सदस्य तथा ए.ए.वाई. परिवारों को 35 किलो गेंहू प्रति राशन कार्ड 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से माह में एक बार वितरित किए जाएंगे। इसी प्रकार पी.एम.जी.के.ए.वाई. योजना के तहत बी.पी.एल., ओ.पी.एच. व ए.ए.वाई. परिवारों को एक किलो साबुत चना प्रति कार्ड माह में एक बार मुफ्त वितरित किए जाएंगे। एन.एफ.एस.ए. योजना के तहत बी.पी.एल. व ए.ए.वाई. परिवारों को दो लीटर तेल प्रति कार्ड 20 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से माह में एक बार वितरित किए जाएंगे। इसी क्रम में एन.एफ.एस.ए. योजना के तहत बी.पी.एल. व ए.ए.वाई. परिवारों को एक किलो चीनी प्रति कार्ड साढे 13 रुपये प्रति किलो के हिसाब से माह में एक बार वितरित किए जाएंगे।            


'लाल डोरा मुक्त' गांव, योजना चलाई

सरकार ने गांवों को लाल डोरा मुक्त करने की महत्वपूर्ण योजना चलाई है जिससे लोगों को गांव में स्वामित्व का अधिकार मिलेगा


रतन सिंह चौहान
होडल (पलवल)। उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि हरियाणा सरकार की राज्य के गांवों को लाल डोरा मुक्त करने के ऐतिहासिक फैसले के दृष्टिगत पायलट आधार पर पलवल जिले के 11 गांवों को लाल डोरा मुक्त करने का कार्य शुरू हो गया है। लाल डोरा मुक्त योजना के तहत जिले के जिन गांवों में ड्रोन से मैपिंग का कार्य होना है उन सभी गांवों में राजस्व और पंचायत विभाग के अधिकारी आपसी तालमेल से यह कार्य किया जा रहा है। सरकार ने गांवों को लाल डोरा मुक्त करने की महत्वपूर्ण योजना चलाई है जिससे लोगों को गांव में स्वामित्व का अधिकार मिलेगा और अनेक योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। चरणबद्ध तरीके से गांवों को लाल डोरा से आजादी दिलाने के लिए ड्रोन सर्वे कर मैपिंग का कार्य किया जा रहा है।
खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी उपमा अरोडा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वामित्व योजना के तहत हरियाणा के सभी गांवों को लाल डोरा मुक्त किया जाना है। इस संबंध में ड्रोन द्वारा लाल डोरा की पैमाइश की जाएगी तथा वर्तमान की लाल डोरा के अंदर भू-मालिकों को राजस्व विभाग द्वारा भूमि का नंबर अलॉट किया जाएगा। इस योजना के अनुसार प्रथम चरण में जिला पलवल में पृथला, सदरपुर, डाढोता, गोपीखेडा, जलहाका, नगलाभीकू, रसूलपुर, हौसंगाबाद, छज्जूनगर, अकबरपुर डकोरा व नागल ब्राह्मïण गांवों का चयन किया गया है। इनमें से गांव अकबरपुर डकोरा, हौसंगाबाद, मुनीरगढी व छज्जूनगर गांवों की ड्रोन द्वारा अब तक पैमाइश कराई जा चुकी है तथा शीघ्र ही अन्य गांवों में कार्य शुरू किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा के सभी गांवों को लाल डोरा मुक्त करने के लिए स्वामित्व योजना चलाई गई है। इस स्कीम के तहत लाल डोरा के अंदर की पैमाइश ड्रोन द्वारा करवाई जाएगी। स्कीम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में लाल डोरा के अंदर की प्रोपर्टीज को फाइनेंशियल असेट के रूप में कन्वर्ट करना व किसी भी तरह की प्रोपर्टी और लीगल डिस्प्यूट को कम करना है। इस स्कीम के पहले चरण में आगामी 2 अक्तूबर 2020 तक प्रत्येक जिले के 11 गांवों को लाल डोरा मुक्त करना है।             


स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत छात्रों को सुविधा

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किशोर-किशोरियों को दी जा रही हैं विशेष सुविधाएं : सिविल सर्जन


रतन सिंह चौहान
होडल पलवल(देव केसरी)।कोविड के साथ-साथ जिला पलवल के किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य को लेकर एक नई दिशा देने के लिए जिला पलवल के स्वास्थ्य विभाग में चल रहे राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का विवरण देते हुए सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने बताया कि किशोर-किशोरियों को विशेष सुविधाएं दी जा रही है। इन सभी किशोर-किशोरियों को काउंसलिंग के अलावा कुछ विशेष सुविधाए भी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि अभी स्टेट हेडक्वार्टर के अनुसार जिला पलवल में किशोरियों के लिए सेनेटरी नेपकिन की सुविधा भी जल्द से जल्द दी जाएगी। मासिक धर्म से सम्बंधित उनको सभी बातों से अवगत कराने के साथ-साथ सेनेटरी नेपकिन भी दिए जाएंगे। हर हफ्ते खिलाई जाने वाली आयरन की गोली एवं हर 6 महीने में खिलाई जाने वाली एल्बेंडाजोल की गोली के साथ अब सेनेटरी नेपकिन भी दिए जाएंगे। जिला पलवल में यह सुविधाएं प्रदान करने के लिए मित्रता क्लीनिक खुले हुए है। जिला पलवल में 14 मित्रता क्लीनिक है। सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर किशोर-किशोरियों को यह सुविधाएं मित्रता क्लीनिक के द्वारा प्रदान की जा रही है।
सिविल सर्जन ने बताया कि इन मित्रता क्लीनिक को आयुष विभाग के प्रशिक्षित डाक्टरों द्वारा चलाया जा रहा है। नागरिक अस्पताल पलवल के साथ-साथ हथीन एवं दूधौला में यह सुविधाएं किशोर स्वास्थ्य सलाहकार द्वारा दी जा रही है। यह सभी कार्य जिला किशोर स्वास्थ्य अधिकारी डा. पुष्पा की देखरेख में चल रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिला पलवल में 210 किशोर स्वास्थ्य दिवस मनाए जाएंगे एवं 792 पीर एजूकेटर्स के साथ-साथ अब 416 नए पीर एजूकेटर्स भी जल्द ही प्रशिक्षित किए जाएंगे।              


उधम के 'बलिदान' से प्रेरणा लेनी चाहिए

शहीद उधम सिंह के बलिदान को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता। युवा पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए । उदयसिंह सौरोत


रतन सिंह चौहान
होडल। अमर शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर राजकीय उच्च विद्यालय करमन में चौधरी सीताराम सौरोत यादगार सेवा समिति होडल द्वारा  पौधारोपण तथा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष उदय सिंह सौरौत मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे जबकि अध्यक्षता ग्राम पंचायत करमन के सरपंच गोपीचन्द सौरौत ने की तथा संचालन विद्यालय मुख्य अध्यापक हरीश चन्द ने किया। इस अवसर पर कारगिल शहीद  समुंद्र सिंह सिंह हुड्डा यादगार सेवा समिति के महासचिव दीपचंद सौरौत, सतपाल थानेदार  तथा सुखीराम सौरौत  विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उदय सिंह सौरौत ने कहा कि शहीद उधम सिंह के बलिदान को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता। युवा पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा आज का  पौधारोपण कार्यक्रम उनके अमित बलिदान को समर्पित है।  उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र- छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि  ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है केवल उन्हें अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है।  सरपंच गोपीचंद सौरोत ने कहा कि सरकार द्वारा दिन-प्रतिदिन सरकारी विद्यालयों में सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। अतः अधिक से अधिक विद्यार्थियों को  सरकारी विद्यालयों में दाखिला लेना चाहिए। इस अवसर पर शहीद समिति के महासचिव दीपचंद सौरौत ने  कोरोना काल में  अपनी भूमिकाओं का सत्यनिष्ठता के साथ  निर्वहन करने के लिए विद्यालय के अध्यापक- अध्यापिकाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर उदय सिंह सौरोत तथा अन्य अतिथियों द्वारा शहीदों की पुण्य स्मृति में पौधे लगाए गए तथा विद्यार्थियों को उपहार स्वरूप पौधे भेंट भी किए गए। विद्यालय मुख्याध्यापक हरीश चंद ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन सरकार द्वारा संचालित पौधागिरी कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया है। पौधों में मुख्य रूप से पीपल अर्जुन, मेहंदी, कनेर, अशोक, अनार, जामुन तथा गुड़हल के पौधे शामिल हैं। इस अवसर पर प्रवक्ता विष्णु गौड़, वीरेंद्र सिंह, भजनलाल, गिरीश कुमार गौतम, हेमराज, अशोक कुमार, रामकिशन, राजेंद्र सिंह, लक्ष्मी देवी, शशि बाला, प्रदीप कुमार, धर्मेंद्र,  विद्यालय प्रबंधन समिति  अध्यक्ष कमलसिंह, कृष्णा देवी, महेंद्र मेंबर, भगत सिंह मेंबर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।          


कौशल विकास से युवाओं को समान अवसर

राज्य सरकार ने एसवीएसयू को सभी कौशल आधारित पाठ्यक्रमों के लिए संबद्ध विश्वविद्यालय के रूप में किया घोषित


रतन सिंह चौहान
होडल पलवल। युवाओं को कौशल विकास में एक समान अवसर उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय को संबद्ध विश्वविद्यालय के रूप में घोषित किया है। अब प्रदेश के महाविद्यालयों, शिक्षण संस्थानों में कौशल आधारित सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा, अंडरग्रेजुएट एवं पोस्टग्रेजुएट के कौशल से संबंधित कोर्सेज को श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय से संबद्धता के लिए जोड़ सकते हैं, ताकि सभी प्रकार के कौशल से आधारित पाठयक्रमों की असेसमेंट एवं इवैल्यूएशन एक मानक स्तरों के अनुरूप हो। हरियाणा सरकार के स्किल डेवलपमेंट एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग डिपार्टमेंट के नोटिफिकेशन टी-6/एसवीएसयु/एफिलिएशन के अनुरूप श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय स्किल एजुकेशन के सभी संस्थानों को अपने से संबद्ध कर सकता है।


विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. आरएस राठौड ने कहा कि मुझे यह बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि माननीय कुलपति श्री राज नेहरू के विजनरी नेतृत्व के तहत, श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने एक और उपलब्धि हासिल की है, राज्य सरकार ने हमें राज्य में सभी कौशल आधारित पाठ्यक्रमों के लिए संबद्ध विश्वविद्यालय के रूप में घोषित किया है। एसवीएसयू राज्य में सभी कौशल पाठ्यक्रमों को संबद्ध करने में सक्षम होगा। इससे राज्य के युवाओं को उद्योग एकीकृत कार्यक्रमों में नामांकन करके लाभान्वित होने में मदद मिलेगी। मुझे पूरा विश्वास है कि इस तरह की सभी उपलब्धियां एसवीएसयू को बहुत जल्द स्किल आईआईटी बनने में मदद करेंगी।


विश्वविद्यालय के कुलपति श्री राज नेहरू ने हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि सरकार ने युवाओं में कौशल प्रदान करने के लिए एसवीएसयु की स्थापना की, उस दिशा में विश्वविद्यालय बेहतर कार्य कर रहा है। युवाओं को बेहतर कौशल प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय ने अब तक 90 से अधिक उद्योगों के साथ एमओयू किए हैं ताकि हमारे युवा विद्यार्थी उच्च स्तर के उद्योगों से जुड़कर कौशल सीखें एवं खुद का विकास करें। कौशल आधारित शिक्षा को लेकर जिस प्रकार सरकार ने एसवीएसयू पर विश्वास किया है, उसको विश्वविद्यालय पुरी कर्मठता से निभायेगा। श्री राज नेहरू ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान भी एसवीएसयू ने विद्यार्थियों को बेहतर प्लेसमेंट दिलाने का कार्य किया है। उद्यमिता कौशल विकास के अंतगर्त दस हजार युवाओं को उद्यमिता कौशल के गुण प्रदान किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार का यह ऐतिहासिक फैसला है, अब ज्यादा से ज्यादा युवा कौशल विकास की ओर अग्रसर होगें एवं श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, प्रदेश के युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए हर प्रकार के बेहतर प्रयास करेगा।             


सिविल जज ने अपना पद ग्रहण किया

रतन सिंह चौहान


होडल पलवल। श्री चंद्रशेखर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पलवल ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय पंजाब-हरियाणा चंडीगढ़ द्वारा चयनित न्याय न्याय अधिकारी श्रीमती तबस्सुम खान श्रीमान दीपक यादव और श्रीमान विकास वर्मा को जिला एवं सत्र न्यायालय पलवल भेजा गया है। आज दिनांक 30 जुलाई 2020 को श्रीमती तबस्सुम खान ने सिविल जज जूनियर डिविजन पलवल में अपना पद ग्रहण कर लिया। इससे पहले वह सहायक प्रोफेसर के तौर पर शारदा यूनिवर्सिटी में कार्य थी श्रीमान विकास यादव जी जल्द ही सिविल जज जूनियर डिविजन पलवल में अपना पदभार संभालेंगे। इससे पहले वह सिविल जज जूनियर डिवीजन बागपत में कार्य थे। इसके अतिरिक्त श्रीमान दीपक यादव जी सिविल जज जूनियर डिविजन होटल में अपना पदभार संभालेंगे। इससे पहले वह अतिरिक्त सिविल जज भानगिर जिला नालगोंडा तेलंगना में कार्य थे।


मात्र 2 घंटे में अपहरण की गुत्थी सुलझाई

विजय भाटी


गौतमबुध नगर। नोएडा पुलिस ने केवल एक घंटे के भीतर 2 साल के मासूम बच्चे के अपहरण की गुत्थी सुलझाकर बच्चे को छुड़ाने में कामयाबी हासिल कर ली है।   मंगलवार को नोएडा सेक्टर 73 के सराफाबाद गाँव में मंगलवार को हुई इस घटना की जानकारी पुलिस ने आज दी है।  नोएडा पुलिस ने बच्चे का अपहरण करने और साजिश रचने के आरोप में चचेरे भाई व उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है।


पिता को किया अपहरण करने वालों ने फोन


गौतमबुद्ध नगर की एडिशनल पुलिस कमिश्नर अपर्णा गांगुली ने बताया कि मंगलवार को सरफाबाद सेक्टर-73 से 2 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया था। बच्चे के पिता संदीप यादव ने पुलिस को फोन करके सूचना दी थी कि उसका बेटा घर के बाहर खेल रहा था। अचानक गायब हो गया। अब उसे एक फोन किया गया है। कॉलर ने कहा है कि वह बच्चे की हत्या कर देगा। यह सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने तत्परता से काम किया। बच्चा करीब 1 घंटे बाद मेट्रो स्टेशन से बरामद कर लिया गया था।


अपर्णा गांगुली ने बताया कि गुरुवार को थाना सेक्टर-49 पुलिस ने 2 अपहरणकर्ता गिरफ्तार किए हैं। इनमें एक अभियुक्त पीयूष यादव पुत्र बिजेन्द्र यादव है। वह सर्फाबाद का निवासी है। पीयूष यादव और संदीप यादव चाचा भतीजे हैं। मतलब, पीयूष यादव ने अपने चचेरे भाई का अपहरण किया था। पीयूष के साथी जुबेर पुत्र वकील को भी गिरफ्तार किया गया है। जुबेर बदांयू शहर के कछला मोहल्ले के रहने वाला है। अभी नोएडा के सदरपुर गांव में रहता है। एडिशनल कमिश्नर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन सैमसंग कम्पनी का बरामद किया गया। इसी फोन से इन लोगों ने बच्चे का अपहरण करने के बाद संदीप यादव को कॉल करके धमकी दी थी। संदीप यादव ने घटना की सूचना मंगलवार को समय करीब 12.30 बजे डायल-112 पर दी थी। इस सूचना पर थाना सेक्टर-49 पुलिस ने तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 659/2020 धारा 364/506 आईपीसी दर्ज किया था।


कैसे हुआ घटना का खुलासा
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि थाना स्तर पर टीम गठित करके तत्काल अपहृत बच्चे की तलाश शुरू की गयी। अपहरण की सूचना प्राप्त होने के लगभग एक घंटे के अन्दर ही अपहृत बालक को सेक्टर-72 नोएडा के पार्क से बरामद कर लिया गया था। बच्चा उसी दिन परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त पीयूष यादव ने बताया कि उसने अपने दोस्तों जुबेर और एक अन्य के साथ मिलकर करीब 10 दिन पहले अपने चचरे भाई का अपहरण करने की योजना बनाई थी। उसी योजना के अनुसार उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण किया था। पीयूष ने बताया कि उसने अपने चाचा संदीप यादव के घर के बाहर से बालक को उठाकर मोटर साइकिल पर ले जाकर गांव के शिव मंदिर के पास जुबेर और एक अन्य दोस्त को दे दिया था। उन्होंने बच्चे को अपने दोस्त के मकान सदरपुर सेक्टर-45 नोएडा में रखा था। पुलिस की तत्परता और कार्यवाही को देखते हुए वह लोग घबरा गये थे। उसने अपने दोस्तों को फोन से सूचना दी। उन दोनों ने बच्चे को सेक्टर-,72 पार्क में छोड़ दिया और वहां से भाग गये थे। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।              


निशुल्क कैंप लगाकर 150 की जांच की

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। सिविल डिफेंस गाज़ियाबाद द्वारा आज राज नगर एक्सटैन्शन की फॉरच्यून रेसीडेंसी सोसायटी में एक एंटीजन टेस्ट कैंप के दौरान 150 व्यक्तियों की जांच की गई।  अच्छी बात यह रही कि इनमें से कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं मिला।सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल के सौजन्य से लगाए जा रहे कैंप में डॉक्टरों की टीम को डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल, सहायक उप नियंत्रक दिनेश कुमार व डिवीजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में सिविल डिफेंस के वार्डन अपना सहयोग दे रहें है। इन कैम्पों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आने वालों के निःशुल्क टेस्ट किये जा रहे है।


डिवीजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा ने सभी लोगों से अपील की  कि आगे भी सभी लोग कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने व परिवार तथा आसपास के लोगों को भी इस महामारी से सचेत करते रहें। दो गज की दूरी,मास्क है ज़रूरी का पालन करें। इस अवसर पर सिविल डिफेंस की ओर से अक्षय जैन, रजनीश सूरी, मयंक व पवन मेहंदीरत्ता  मौजूद रहे। सोसायटी की ओर से  डायरेक्टर राकेश अग्रवाल, जीएम वीरेंद्र त्यागी तथा निखिल त्यागी, मुनीश कौशिक, मनोज वर्मा, अमिता भामा, दीपा चौधरी का भरपूर सहयोग मिला।             


नोएडा में 44 कंटेनमेंट जोन डी-सील किए

कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन आम नागरिकों को विभिन्न जानकारी करा रहा है उपलब्ध


कल जनपद में 44 कंटेनमेंट जोन को किया गया डी-सीलिंग


विजय भाटी


गौतम बुध नगर। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए जागरूकता ही बचाव है। अतः कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके इसके लिए कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में जागरूकता की दृष्टि से संबंधित अधिकारियों के द्वारा विभिन्न स्तर की जानकारी आम नागरिकों को निरंतर रूप से उपलब्ध कराई जा रही है ताकि सभी जनपद वासी जागरूक होकर कोरोना संक्रमण से अपना बचाव सुनिश्चित कर सकें। इस कड़ी में आज जनपद में 44 कंटेनमेंट जोन को डी-सीलिंग किया गया है, जिसकी सूची डीएम वार रूम के माध्यम से आम नागरिकों तक भेजी जा रही है। इसका अवलोकन करते हुए लाभ उठाया जाता है। राकेश चौहान जिला सूचना


31 अगस्त तक जनपद में धारा 144 लागू


  • उल्लंघन करने वालों पर जिला प्रशासन सख्ती के साथ करेगा कार्यवाही

  • जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय ने आदेश किया निर्गत


अश्वनी उपाध्याय


ग़ाज़ियाबाद। आगामी त्यौहारों ईद, रक्षाबंधन जन्माष्टमी आदि एवं कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय के द्वारा संपूर्ण जनपद गाजियाबाद में आगामी 31 अगस्त तक धारा 144 लागू की गई है। इस संबंध में उन्होंने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि संपूर्ण जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने एवं सभी त्योहारों को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आगामी 31 अगस्त तक धारा 144 लागू कर दी गई है।


उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा जनपद में धारा 144 का उल्लंघन किया जाएगा तो संबंधित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत जिला प्रशासन कठोरतम कार्यवाही प्रस्तावित करेगा।


क्या है धारा 144
धारा 144 का मुख्य मकसद कई लोगों का एक जगह पर इकठ्ठा होने से रोकना है। सरकार यह धारा तब लागू करती है जब लोगों के इकट्ठा होने से कोई खतरा हो सकता है। पढें क्या है धारा 144 और इससे जुड़े अहम सवालों के जवाब।



  1.  धारा-144 और कब लगाई जाती है?
    सीआरपीसी की धारा 144 शांति कायम करने या किसी आपात स्थिति से बचने के लिए लगाई जाती है। किसी तरह के सुरक्षा, स्वास्थ्य संबंधित खतरे या दंगे की आशंका हो। धारा-144 जहां लगती है, उस इलाके में पांच या उससे ज्यादा आदमी एक साथ जमा नहीं हो सकते हैं। धारा लागू करने के लिए इलाके के जिलाधिकारी द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। धारा 144 लागू होने के बाद इंटरनेट सेवाओं को भी आम पहुंच से ठप किया जा सकता है। यह धारा लागू होने के बाद उस इलाके में हथियारों के ले जाने पर भी पाबंदी होती है।

  2. कब तक लग सकती है धारा-144?
    धारा-144 को 2 महीने से ज्यादा समय तक नहीं लगाया जा सकता है। अगर राज्य सरकार को लगता है कि इंसानी जीवन को खतरा टालने या फिर किसी दंगे को टालने के लिए इसकी जरूरत है तो इसकी अवधि को बढ़ाया जा सकता है। लेकिन इस स्थिति में भी धारा-144 लगने की शुरुआती तारीख से छह महीने से ज्यादा समय तक इसे नहीं लगाया जा सकता है।

  3. सजा का प्रावधान
    गैर कानूनी तरीके से जमा होने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ दंगे में शामिल होने के लिए मामला दर्ज किया जा सकता है। इसके लिए अधिकतम तीन साल कैद की सजा हो सकती है।

  4. धारा-144 और कर्फ्यू के बीच फर्क
    ध्यान रहे कि सेक्शन 144 और कर्फ्यू एक चीज नहीं है। कर्फ्यू बहुत ही खराब हालत में लगाया जाता है। उस स्थिति में लोगों को एक खास समय या अवधि तक अपने घरों के अंदर रहने का निर्देश दिया जाता है। मार्केट, स्कूल, कॉलेज आदि को बंद करने का आदेश दिया जाता है। सिर्फ आवश्यक सेवाओं को ही चालू रखने की अनुमति दी जाती है। इस दौरान ट्रैफिक पर भी पूरी तरह से पाबंदी रहती है।             


रविवार को खुली रहेगी मिठाई की दुकानें


  • रक्षाबंधन त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए रविवार के दिन जनपद गाजियाबाद में कंटेनमेंट जोन के बाहर की सभी मिठाईयां एवं राखी की दुकान रहेंगी खुली


अश्वनी उपाध्याय


ग़ाज़ियाबाद। जिला अधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडेय ने जनपद वासियों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि रक्षाबंधन त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए आगामी रविवार को जनपद गाजियाबाद के अंतर्गत कंटेनमेंट जोन के बाहर सभी मिठाईयां एवं राखी की दुकानें खुली रहेंगी।


कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान किया है कि सभी नागरिक कोरोना से अपने को सुरक्षित करने के उद्देश्य से मिठाईयां एवं राखी खरीद करते समय मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें ताकि सभी नागरिक कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें।


गाजियाबाद में प्लाज्मा थेरेपी से उपचार

कोरोना संक्रमितों के लिए एक राहत की खबर है।


अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। संतोष मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना संक्रमितों का इलाज प्लाज्मा थेरेपी से शुरू हो गया है।  अभी तक जिले में यह सुविधा कुछ निजी अस्पतालों तक ही सीमित थी। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा शिक्षा) डॉ रजनीश दुबे ने बताया कि लखनऊ के केजेएमयू के बाद प्रदेश के 6 अन्य मेडिकल कॉलेजों में भी प्लाज्मा थेरेपी शुरू हो गई है।  इन मेडिकल कॉलेजों में एसजीपीजीआई लखनऊ, एसएसपीएच नोएडा, जिम्स ग्रेटर नोएडा, जीएसवीएम मेडिकल कालेज कानपुर, एसएन मेडिकल कालेज आगरा और सन्तोष मेडिकल कालेज गाजियाबाद शामिल हैं। इनमें अस्पताल में भर्ती कोरोना सें गम्भीर रूप से संक्रमित 75 मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी दी गई। इनमें से 60 मरीज ठीक हो चुके हैं।डॉ. रजनीश दुबे ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत संचालित मेडिकल कालेजों में कोरोना से संक्रमित अब तक लगभग 20,000 मरीज भर्ती हो चुके हैं।  इनमें से 14 हजार मरीज उपचार के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमित मरीजों में 70 वर्ष से ऊपर के 1277 मरीजों का उपचार किया गया है। एक हजार मरीजों को अब तक उपचार के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।


उन्होंने बताया कि पांच साल से कम आयु के 451 मरीजों का उपचार किया गया, जिनमें 421 मरीजों को उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया जा चुका है। इसके अलावा मेडिकल कालेजों व संस्थानों में कोविड-19 से सक्रंमित 230 सिजेरियन डिलेवरी की गयी एवं 465 मरीजों की डायलिसिस की जा चुकी है। 


डा. दुबे ने बताया कि कोविड-19 से गम्भीर रूप से सक्रंमित 992 मरीजों को बाइपैप दिया गया जिनमें से 630 मरीज ठीक हो चुके हैं। 251 मरीजों को एचएफएमसी दिया गया जिनमें से अब तक 182 मरीज ठीक हो चुके हैं।  अति गम्भीर मरीजों में 262 मरीजों को रेमिडिसबेर इन्जेक्शन दिया गया। इनमें से 154 मरीज ठीक हो चुके हैं। 57 मरीजों को  टासिलीजॉम दवा दी गई जिनमें 36 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त 833 अति गंभीर मरीजों को वेन्टीलेटर पर रखा गया, जिनमें 62 मरीज ठीक हो चुके हैं।


उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों के कोविड सेन्टर्स के आइसोलेशन बेड पर आक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है। प्रदेश के 11 मेडिकल कालेजों में निशुल्क रेमिडिसबेर इन्जेक्शन व दो सेण्टरों एसजीपीजीआई तथा केजीएमयू , लखनऊ में निशुल्क टासिलीजॉम दवा भी उपलब्ध कराई गई है।              


डीजल पर वैट घटाने की घोषणा की

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने गुरुवार को राजधानी में डीजल पर मूल्यवर्धित कर (वैट) 30 से घटाकर 16.75 प्रतिशत करने की घोषणा की जिससे इस ईंधन के दाम 8.36 रुपये प्रति लीटर कम हो जायेंगे।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य मत्रिमंडल की बैठक में लिये गए इस फैसले की घोषणा की। श्री केजरीवाल ने कहा दिल्ली में डीजल पर वैट 30 प्रतिशत से घटाकर 16.75 प्रतिशत कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से दिल्ली में डीजल का दाम 82 रुपये से 8.36 रुपये कम होकर 73.64 रुपये प्रति लीटर रह जायेगा।”
पड़ोसी राज्यों की तुलना में दिल्ली में वैट अधिक होने से डीजल काफी मंहगा था। ट्रांसपोर्टर डीजल पर वैट कम करने की लगातार मांग कर रहे थे।             


26 सालों में निचले स्तर पर सोने की मांग

भारत की 2020 में सोने की मांग 26 सालो में कम हो सकती है: डब्लूजीसी
नई दिल्ली। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) ने गुरुवार को कहा कि 2020 में भारत की सोने की मांग 26 साल के निचले स्तर पर गिरने की उम्मीद है, जिसमें घरेलू सर्राफा कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई और खुदरा बिक्री घटने के साथ ही डिस्पोजेबल आय घट सकती है। दुनिया के दूसरे सबसे बड़े सराफा उपभोक्ता की कम मांग से वैश्विक कीमतों में तेजी आ सकती है, जो इस महीने की शुरुआत में एक रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई, हालांकि यह भारत के व्यापार घाटे को कम कर सकता है और बीमार रुपये का समर्थन कर सकता है।
क्यों SBICap भारती एयरटेल पर एक खरीद रेटिंग है
“हमारे पास स्टॉक पर 690 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ एक खरीद है, हम मानते हैं कि कई उत्प्रेरक हैं और टैरिफ में बढ़ोतरी या एआरपीयू सुधार कार्ड पूरी तरह से नहीं खेला जाता है। हम इस वित्तीय वर्ष के लिए एआरपीयू से लगभग 175 पर बाहर निकलते हैं। इसके अलावा, वोडाफोन आइडिया एजीआर की ओर से लंबी अवधि के पुनर्भुगतान अनुसूची की उम्मीद कर रहा है, लेकिन वे बाजार में हिस्सेदारी खो रहे हैं और हम भारती और जियो दोनों को इस तरह के आयोजन से लाभान्वित होते हुए देखते हैं, “राजीव शर्मा, हेड-रिसर्च, एसबीआई कैप ने कहा।
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे फिसलकर 74.87 के स्तर पर खुला
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अपने कड़े रुख को दोहराए जाने और ब्याज दरों को स्थिर रखने के बाद गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे गिरकर 74.87 डॉलर पर खुला। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, रुपया 74.84 पर खुला, फिर आगे की जमीन खो दी और 74.87 अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छू लिया, जो 74.80 के अपने अंतिम बंद से 7 पैसे नीचे था।
संज्ञानात्मक Q2 लाभ 29% गिरावट; नया सीएफओ नियुक्त
1. न्यू जर्सी-मुख्यालय प्रौद्योगिकी प्रदाता कॉग्निजेंट ने जून में समाप्त दूसरी तिमाही के लिए शुद्ध लाभ में 29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 361 मिलियन डॉलर की गिरावट दर्ज की, जो पिछले साल की समान अवधि के लिए $ 509 मिलियन थी।


2. इसने सामग्री सेवाओं के कारोबार से बाहर निकलने और इस साल के शुरू में रैंसमवेयर हमले के कारण नकारात्मक 210 आधार अंक प्रभाव सहित 3.4 बिलियन डॉलर के राजस्व में गिरावट दर्ज की है।


3. कॉग्निजेंट ने यह भी घोषणा की कि वर्तमान सीएफओ करेन मैकलॉघलिन ने 17 साल की सेवा के बाद कंपनी से सेवानिवृत्त होने का फैसला किया है। 1 सितंबर, 2020 से प्रभावी सीएफओ के रूप में जान सीगमंड मैक्लॉघलिन की जगह लेगा।


YES Sec 225 रुपए के लक्ष्य के साथ मणप्पुरम फाइनेंस पर खरीद करता है
“हम एमजीएफएल पर खरीद लेते हैं क्योंकि हम इसे उच्चतर प्रावधान के बावजूद आने वाले तिमाहियों में मजबूत लाभप्रदता की रिपोर्ट करते हैं, जो गोल्ड लोन के कारोबार में टेलविंड्स द्वारा संचालित है। स्टॉक के हालिया आउटपरफॉर्मेंस के बावजूद, उच्च लाभप्रदता और लाभ के संदर्भ में वैल्यूएशन 1.8.1 वित्त वर्ष 2014 के पी / एबीवी से कम है। पूंजीकरण, “हाँ प्रतिभूति ने कहा।


I-Sec 1,270 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ IndiGo पर खरीद रखता है
मौजूदा फ्री कैश, कॉस्ट कटिंग के उपायों और 50 रुपये की अतिरिक्त तरलता उपलब्ध होने के आधार पर, इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो) कोविद -19 के प्रभाव को बनाए रखने के लिए बेहतर स्थिति में है। भारतीय हवाई यातायात की संभावना और प्रतिस्पर्धियों की कमजोर बाजार स्थिति। हम 20x कोर FY22 में Rs18bn की आय (पूर्व-निवेश आय) का मूल्य देते हैं और FY22 में Rs.130bn की अपेक्षित मुफ्त नकदी शेष जोड़ते हैं। हमारा लक्ष्य मूल्य रु .1,270 (है) अपरिवर्तित)। खरीद बनाए रखें, “आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा।


सोने में तत्काल लाभ-बुकिंग: जियोजित
महामारी के बढ़ते मामलों और कमजोर अमेरिकी डॉलर के बीच सुरक्षित संपत्ति की बढ़ती मांग के कारण सोने का तेजी का रुख बरकरार रहेगा। केंद्रीय बैंकों से नई नीति में ढील देने और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं को कम करने की आशाओं ने भी पीली धातु की धारणा को समाप्त कर दिया। हालांकि, कमजोर शारीरिक मांग और रिकॉर्ड उच्च कीमतों के कारण तत्काल लाभ लेने से इंकार नहीं किया जा सकता है, ”जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के हेड कमोडिटी रिसर्च हरेश वी।


राज्यों को सहायता के लिए कॉल करने के लिए जीएसटी पैनल
अटॉर्नी जनरल ने कहा है कि जीएसटी परिषद यह तय कर सकती है कि अप्रत्यक्ष कर के कार्यान्वयन के कारण राज्यों को राजस्व नुकसान की भरपाई के लिए एक बाजार उधार तंत्र स्थापित किया जा सकता है या नहीं। राज्य कह रहे हैं कि यदि राजस्व में कमी आती है, तो उन्हें क्षतिपूर्ति के लिए परिषद द्वारा बाजार से धन उठाया जाना चाहिए। कर राजस्व पर कोविद -19 प्रभाव के कारण केंद्र ने वित्त वर्ष 21 के लिए ऐसा करने में असमर्थता व्यक्त की है।


पीएम ने ऋणदाताओं को बैंक योग्य परियोजनाओं को निधि देने के लिए कहा
पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश की शीर्ष उधारदाताओं से आग्रह किया कि वे अतीत में उत्पन्न गैर-संपत्तियों की अघोषित रूप से बैंक योग्य परियोजनाओं को निधि दें, और अधिकारियों को पूरी तरह से वापस करने का वादा किया। उन्होंने MSMEs, किसानों, सूक्ष्म-वित्त संस्थानों और गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों को ऋण देने के लिए बैंकरों को प्रेरित किया, जिन्हें दो महीने पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित पैकेज के दौरान विशेष जोर दिया गया था।


यस बैंक R-ADAG मुख्यालय का अधिग्रहण करता है
निजी ऋणदाता यस बैंक ने मुंबई में अनिल धीरूभाई अंबानी समूह के मुख्यालय रिलायंस सेंटर को अपने कब्जे में ले लिया है। निजी ऋणदाता ने कहा कि सांताक्रुज में 21,000 वर्ग फुट की इमारत का अधिग्रहण 22 जुलाई को हुआ था। बैंक ने अपने नोटिस में कहा कि वह रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 2,892 करोड़ रुपये के कर्ज के मुकाबले वसूली को प्रभावित कर रहा है।


अच्छे डिमांड आउटलुक में मारुति का हाथ हो सकता है
मारुति सुजुकी ने सूचीबद्ध कंपनी के रूप में अपना पहला नुकसान दर्ज किया, लेकिन यह स्ट्रीट के लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं थी क्योंकि उत्पादन और बिक्री पिछले तिमाही के एक बड़े हिस्से के लिए पूरी तरह से रुक गए थे। अर्ध-शहरी और ग्रामीण बाजारों में मांग में सुधार पर प्रबंधन की टिप्पणी उत्साहजनक बनी हुई है। इसके उच्च मूल्यांकन को बनाए रखने के लिए शेयर को समर्थन देना चाहिए।


ब्रोकरेज अभी भी इंडसइंड बैंक में तेजी ला रहे हैं
ब्रोकरेज ने इंडसइंड बैंक पर भी तेजी का रुख बनाए रखा है, यहां तक ​​कि ऋणदाता ने जून तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में 510.3 करोड़ रुपये में 64.37% वर्ष-वर्ष की गिरावट दर्ज की है। ऋणदाता ने 524 रुपये में 3,288 करोड़ रुपये के शेयरों के अधिमान्य आवंटन की भी घोषणा की। एंटिक, सीएलएसए, एचएसबीसी, आईडीबीआई कैपिटल और मोतीलाल ओसवाल ने ‘खरीद’ रेटिंग बनाए रखी है, जबकि कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने ‘ऐड’ रेटिंग बनाए रखी है।


पीबीओसी ने एशियन पेंट्स, अंबुजा सी ईमेंट्स पर दांव लगाया
ऐसे समय में जब भारतीय इक्विटी में चीनी निवेश क्रॉसहेयर में है, पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने पिछले वित्तीय वर्ष में एशियन पेंट्स और अंबुजा सीमेंट्स में क्रमश: 25% और 34.3% की वृद्धि की। चीनी केंद्रीय बैंक के पास एशियन पेंट्स में 30.9 लाख शेयर और अंबुजा सीमेंट्स में 62.8 लाख शेयर हैं या दोनों कंपनियों में से प्रत्येक में 0.32% हिस्सेदारी है, निफ्टी 50 कंपनियों की नवीनतम उपलब्ध वार्षिक रिपोर्ट में पता चला है।


RBI ने ऋण की पुनर्खरीद के विकल्प का वजन किया
ईटी ने रिपोर्ट में कहा कि आरबीआई कर्ज के एकमुश्त पुनर्गठन और पुनर्भुगतान अधिस्थगन का विस्तार करने के विकल्पों पर बहस कर रहा है, कोविद -19-प्रेरित लॉकडाउन के दर्द को दूर करने के लिए उद्योग को विभाजित किया गया है, ईटी ने बताया। जैसा कि देश अप्रैल और मई के गंभीर लॉकडाउन से धीरे-धीरे खुलता है, एक दृष्टिकोण है कि वित्तीय क्षेत्र और उद्योग को भी नए सामान्य को स्वीकार करना चाहिए और वर्तमान वातावरण के भीतर समाधान तलाशना चाहिए और अतीत की अनुचित प्रथाओं पर वापस नहीं आना चाहिए, उन्होंने कहा।


SGX निफ्टी सिग्नल टीपिड स्टार्ट
सिंगापुर एक्सचेंज का निफ्टी वायदा गुरुवार को 19 अंक या 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,215 अंक पर बंद हुआ।


कोविद -19 के मामले में तेल की कीमतों में गिरावट के कारण ईंधन की मांग में बढ़ोतरी हुई है
तेल की कीमतें गुरुवार को दुनिया भर में कोरोनोवायरस संक्रमण के बढ़ने के रूप में डूबीं, जिससे ईंधन की मांग में गिरावट का अंदेशा था कि अगस्त में उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रमुख तेल उत्पादकों के आने की संभावना है। यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड वायदा 6 सेंट या 0.2% गिरकर 41.21 डॉलर प्रति बैरल पर 0130 जीएमटी पर आ गया, जबकि ब्रेंट क्रूड वायदा 7 सेंट, 0.2% भी 43.68 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।


शुरुआती कारोबार में हांगकांग, मुख्य भूमि चीन के शेयरों में तेजी है
हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 0.39 प्रतिशत या 96.10 अंक बढ़कर 24,979.24 अंक पर पहुंच गया। चीन का बेंचमार्क शंघाई कम्पोजिट सूचकांक 0.15 प्रतिशत या 5.02 अंक बढ़कर 3,299.57 पर बंद हुआ, जबकि चीन के दूसरे एक्सचेंज में शेन्ज़ेन कम्पोजिट सूचकांक 0.38 प्रतिशत या 8.47 अंक बढ़कर 2,245.43 अंक पर पहुंच गया।


जापान के शेयर ज्यादा खुले
टोक्यो स्टॉक ने गुरुवार को वॉल स्ट्रीट पर रैलियों का विस्तार किया, क्योंकि फेडरल रिजर्व ने फिर जोर देकर कहा कि यह लगभग शून्य दर और परिसंपत्ति खरीद की अपनी उच्च नीति को बनाए रखेगा। शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क निक्केई 225 इंडेक्स 0.35 प्रतिशत या 77478 अंक बढ़कर 22,474.89 अंक पर था, जबकि ब्रॉड टॉपिक्स इंडेक्स 0.31 प्रतिशत या 4.84 अंक बढ़कर 1,553.88 अंक पर पहुंच गया।         


महावीर जैन


अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...