शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

44 की उम्र में फिटनेस के सब कायल

मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। एक समय पर बॉलीवुड की सबसे मशहूर एक्ट्रेसेस में गिनी जाने वाली अभिनेत्री अमीषा पटेल काफी समय से फिल्मों से दूर हैं। अब वो फिल्में तो नहीं लेकिन अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से सोशल मीडिया पर जबरदस्त सुर्खियों में बनी रहती हैं। वो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अक्सर बोल्ड फोटोज और वीडियो शेयर करती दिखा जाती हैं। वहीं 44 वर्षीय इस एक्ट्रेस की फिटनेस और बोल्डनेस देखकर सभी उनके कायल नजर आते हैं। यही कारण है कि फिल्मों से दूर होने के बावजूद अमीषा पटेल की सोशल मीडिया पर शानदार फैन फॉलोइंग बनी हुई है।


अमीषा पटेल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर फ्लॉरल ट्यूब टॉप में अपनी बेहद हॉट फोटो शेयर की है। इस फोटो में वो अपने घर की बालकनी में खड़े होकर बोल्ड पोज देती दिखाई दे रही हैं। उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही है। अमीषा पटेल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती दिखाई दे जाती हैं। वहीं उनका ये अंदाज फैंस को भी खूब भाता है। इन तस्वीरों को देखकर मालूम होता है कि अमीषा पटेल जितनी फिट और बोल्ड हैं उतनी ही स्टाइलिश भी हैं।


अमीषा पटेल के इंस्टाग्राम एकाउंट को देखें तो उनकी फैन फॉलोइंग बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस से कम नहीं है। अमीषा पटेल के इंस्टाग्राम पर 3.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं। वो अपने फैंस के बीच चर्चा में बने रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
बात करें अमीषा के फिल्मी करियर की तो वो अब फिल्मों में तो नजर नहीं आतीं लेकिन कई ईवेंट्स पर दिखाई दे जाती हैं। अमीषा पटेल मॉडलिंग शोज और फैशन ब्रैंड्स से जुड़ी हुई हैं। वहीं उन्होंने बॉलीवुड में कमबैक की कोशिश तो बहुत की लेकिन फ्लॉप ही रहीं। हालांकि उन्होंने अपने करियर की शुरूआत काफी धमाकेदार तौर पर की थी।         


युद्ध अभ्यास में शामिल हुए रक्षा मंत्री

नई दिल्ली/लद्दाख। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज लेह के स्टकना में पहुंच गए हैं। रक्षा मंत्री के सामने पैरा कमांडोज ने शानदार प्रदर्शन किया। पैंगॉन्ग झील के पास पैरा कमांडोज ने युद्ध अभ्यास किया है। पैंगॉन्ग झील वही इलाका है, जहां सबसे पहले भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने आए थे। आज भारत पैंगॉन्ग झील के पास अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहा है।


पूर्वी लद्दाख में जब भारत और चीन के बीच विवाद शुरू हुआ था, तब आगरा और दूसरी जगहों से पैरा कमांडोज को लद्दाख भेजा गया था। युद्ध के हालात को देखते हुए पैरा कमांडोज की तैनाती की गई थी। पैरा कमांडोज को ऊंची पहाड़ी वाले इलाके जैसे गलवान घाटी, पैंगॉन्ग लेक और दौलत बेग ओल्डी में युद्ध लड़ने के लिए तैनात किया गया था।


हर मोर्च पर तैयार है भारत


भारत और चीन के बीच तनाव कम करने की कोशिश जारी है और चीनी सेना कई इलाकों से पीछे भी हट रही है, लेकिन भारत हर मोर्चे पर तैयार है। दुश्मन के इलाके में ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए पैरा कमांडोज की तैनाती की गई है। इस समय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सामने दिखाया जा रहा है कि पैरा कमांडोज कैसे ऑपरेशन को अंजाम दे सकते हैं।


सेना और वायु सेना का संयुक्त अभ्यास


बताया जा रहा है कि 13 हजार 800 फीट की ऊंचाई से पैरा कमांडोज आज ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। वायुसेना के कई हेलिकॉप्टर पैंगॉन्ग झील के पास मंडरा रहे हैं। थल सेना और वायु सेना के बीच बेहतर तालमेल के लिए भी यह ऑपरेशन काफी महत्वपूर्ण है। भारत, चीन को बता रहा है कि हम हर चालबाजी का जवाब देने के लिए तैयार हैं।


संक्रमण रोकने के ठोस उपाय करें सरकार

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए ठोस उपाय कर यदि स्थिति में बदलाव नहीं किया जाता है तो दस अगस्त तक देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो जाएगी।


राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि देश में हर रोज कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में रिकॉर्ड इजाफा हो रहा है लेकिन सरकारी स्तर पर इस स्थिति में सुधार के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे है।


राहुल गांधी ने ट्वीट किया “10,00,000 का आंकड़ा पार हो गया। इसी तेजी से कोविड-19 फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज्यादा संक्रमित होंगे। सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए।”


बता दें कि बीते मंगलवार को राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘इस हफ्ते हमारे देश में आंकड़ा 10,00,000 पार कर जाएगा।’ इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक खबर को भी ट्वीट किया है, जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि अगर ठोस कदम नहीं उठाया गया तो कोरोना वायरस की महामारी बद से बदतर होती जाएगी।             


सत्ता लूटने पर उतर गई भाजपाः कांग्रेस

नई दिल्ली। राजस्थान में सियासी संकट के दौरान कांग्रेस में दो टूक होने के बाद अब मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। इन्हीं मसलों को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि मोदी सरकार सत्ता लूटने का काम कर रही है।


सुरजेवाला ने कहा, ”पिछले एक महाने से विधायकों की ख़रीद फ़रोख़्त की कोशिश चल रही है. SOG जांच भी कर रही है। विधायकों को ख़रीद कर चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की गई। दोनों तरफ़ से कांग्रेस बीजेपी के साथ वाद विवाद भी हुआ।


सुरजेवाला ने पीसी में कहा, ”जो ऑडियो टेप सामने आए हैं उससे एक बात साफ़ है कि बीजेपी द्वारा जनमत का अपहरण की कोशिश की जा रही है। सरकार गिराने का षड्यंत्र बेनक़ाब हो चुका है। मोदी सरकार ने कोरोना के बीच मध्य प्रदेश में जनमत का चीर हरण कर दिया था। 24 मार्च को मध्य प्रदेश में चुनी हुई सरकार गिराई गई। तब ही लॉकडाउन किया गया। आर्थिक महामारी ने लोगों को परेशान कर रखा है, लेकिन इस बार राजस्थान में गलत कर दिया।”


उन्होंने कहा, ”आडियो में भंवरलाल, संजय जैन और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत की आवाज है। इनका षड्यंत्र बेनक़ाब हो गया है। ये बातचीत प्रथम दृष्टि में बताती है कि जो लोग हरियाणा में बैठे हैं वो बीजेपी के केंद्रीय मंत्री से पैसे की बात कर रहे हैं। हम मांग करते हैं कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के ख़िलाफ़ SOG द्वारा मुक़दमा हो। वो जांच में गलत पाए जाएं तो उनकी गिरफ़्तारी हो।” सचिन पायलट वाले मामले में सुरजेवाला ने कहा, ”सचिन पायलट भी सामने आकर अपना स्टैंड साफ करें।              


चेहरे पर झाइयां तो ऐसे लगाएंं एलोवेरा

मनोज सिंह ठाकुर


एलोवेरा एक ऐसा पौधा है, जिसका उपयोग हजारों सालों से त्वचा की जलन और घावों से आराम देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। माना जाता है कि इसके इस्तेमाल से चेहरे पर पड़े मुंहासों के निशान भी दूर हो सकते हैं। इसका अधिकतर इस्तेमाल क्रीम, फेसवॉश व शैंपू में भी किया जाता है।
चेहरे के लिए फेस पैक बनाएं या फिर इसे सीधे लगाएं, यह कम समय में ही अपना कमाल दिखाता है। यदि आपके चहरे पर मुंहासों से काला निशान छोड़ दिया है, तो आप एलोवेरा जेल को कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं। यहां जानें कुछ खास फेस पैक बनाने का तरीका…
मुंहासों के निशान को इस तरह से हल्का करता है एलोवेरा
2018 में किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि, मुसब्बर वेरा में एलोसिन नामक एक यौगिक पाया जाता है, जो मुंहासों से पैदा हुए हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करने में मदद कर सकता है। एलोसिन मेलेनिन (गहरा निशान) के अतिप्रवाह को कम करने में मदद करता है।
प्योर एलोवेरा
रिसर्च के अनुसार,एलोवेरा में कुछ विशेषताएं पाई जाती हैं, जो इसे मुंहासों से लडऩे में प्रभावी बना सकती हैं। स्किन से मुंहासों को रोकने के लिए एक आप इसका प्रयोग सीधे स्किन पर कर सकती हैं। इसमें एंटीबैक्टीरियल एजेंट है, जो त्वचा से बैक्टीरिया को हटाता है। चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाकर रातभर के लिए छोडऩे से धीरे-धीरे मुंहासे कम होने लगते हैं।
एलोवेरा और नींबू का रस
एलोवेरा को विभिन्न सौंदर्य प्रसाधनों जैसे कि बॉडी स्क्रब और फेस मास्क बनाने के लिए नींबू के साथ मिलाया जा सकता है। नींबू में पाया जाने वाला साइट्रिक एसिड मुंहासों के इलाज में मदद करता है। शुद्ध नींबू का रस अम्लीय होता है, इसलिए इसे एलोवेरा के साथ मिलाने से नींबू का रस त्वचा में जलन को रोक सकता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए नींबू के रस के साथ एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। लगभग 10 मिनट तक छोडऩे के बाद चेहरे को पानी से धो लें।
एलोवेरा और टी-ट्री ऑयल
चेहरे के लिए टी-ट्री ऑयल जैल और फेस वॉश बेहद प्रभावी होते हैं। टी-ट्री ऑयल को एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर लगाने से स्किन के पोर्स साफ होते हैं और उनमें जमा हुए बैक्टीरिया का खात्मा होता है। इसे एक क्लींजिंग सॉल्यूशन के तौर पर लगाया जा सकता है। इसे बनाने के लिए पानी, एलोवेरा और 2 से 3 बूंदें टी-ट्री ऑयल की मिलाएं। फिर इसे चेहरे पर 10 मिनट लगाकर पानी से धो लें।
एलोवेरा स्प्रे
एलोवेरा में हाइड्रेटिंग गुण मुंहासे से निपटने में मदद कर सकते हैं। एलोवेरा स्प्रे बनाने के लिए लगभग 2 भाग पानी को 1 भाग एलोवेरा जेल के साथ मिलाएं। फिर इसे एक स्प्रे बोतल में भरें औरप्रभावित क्षेत्र पर स्प्रे करें। इसे आंख के आस-पास छिड़कने से बचें।            


रेस्क्यू जारीः 24 बचाएं, 6 लोगों की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भारी बारिश के चलते गुरुवार को फोर्ट इलाके में एक पांच मंजिला इमारत का पिछला हिस्सा धराशायी हो गया। जिसके बाद लगातार 12 घंटे से ज्यादा का समय बीत गया लेकिन अभी भी मलबा हटाने का काम जारी है। एनडीआरएफ, फायर बिग्रेड और मुंबई पुलिस के जवान अभी भी सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं।


6 लोगों की मौत 


इस पूरे मामले में ताजा अपडेट ये है कि अब तक कुल 24 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है जिसमें से 6 लोगों को आधिकारिक रूप से मृत घोषित किया गया है। फिलहाल 2 और लोगों की मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही हैं। आपको बता दें कि मुंबई में बीते 24 घंटे में ये दूसरी घटना है। पहली घटना गुरुवार दोपहर मुंबई के मलाड इलाके में घटी थी। जहां एक 2 मंजिला इमारत ढहने से 2 लोगों की मौत हो गई थी।


जान लें कि अधिकारियों के मुताबिक फोर्ट इलाके में मिंट रोड पर स्थित भानुशाली बिल्डिंग को खतरनाक करार दिया गया था। बीएमसी के सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण ने मरम्मत के लिए इमारत को आंशिक तौर पर पहले ही खाली करवा दिया था।


घायलों को जेजे अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है। गुरुवार शाम को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घटनास्थल का दौरा किया। उनसे पहले आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड, मुंबई की महापौर किशोरी पेडेनकर और स्थानीय सांसद अरविंद सावंत भी मौके पर पहुंचे।


धोनी ने पूरा दौरा ही क्यों रद्द कर दिया

विकास दुबे


नई दिल्ली। जानिए आखिर एम एस धोनी ने पूरा दौरा ही क्यों रद्द कर दिया था, पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने अब जाकर किया है खुलासास्पोर्ट्स डेस्क- टीम इंडिया की सफलताओं को जब-जब याद किया जाएगा तो उसमें कोच गैरी कर्स्टन का भी नाम आएगा, क्योंकि गैरी कर्स्टन जब टीम इंडिया के हेड कोच थे तो टीम इंडिया ने उनके कोचिंग कार्यकाल में कई सफलताओं को हासिल किए, जिसमें वनडे वर्ल्ड कप 2011 में मिली सफलता सबसे बड़ी सफलताओं में से एक है, इसके अलावा भी जब गैरी टीम इंडिया के कोच थे तो भारतीय टीम ने कई बड़ी सफलताएं दर्ज की थी।


और अब हलांकि साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गैरी कर्स्टन टीम इंडिया के हेड कोच तो नहीं हैं लेकिन वो भी शायद टीम को अभी भुला नहीं सके हैं, और अपने कार्यकाल की यादों को लोगों से साझा करते रहते हैं। अभी हाल ही में यूट्यूब में एक शो में कोच गैरी कर्स्टन ने एम एस धोनी को लेकर चर्चा की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि एम एस धोनी सबसे प्रभावी व्यक्तियों में शामिल हैं, वो एक महान कप्तान हैं, एक कप्तान के रूप में उनकी समझ शानदार थी, लेकिन उससे भी बड़ी बात वो ईमानदार थे।


कोच गैरी कर्स्टन कहते हैं कि मैं कभी नहीं भूलूंगा, वर्ल्ड कप से बिल्कुल पहले हमें बंग्लुरू के एक फ्लाइट स्कूल में आमंत्रण मिला था, स्वाभाविक तौर पर हमारे कोचिंग स्टाफ  में एक दो विदेशी भी थे, जिस दिन हमें क्लब में जाना था हम उसे लेकर काफी उत्साहित थे, उससे एक दिन पहले क्लब की ओर से हमें मैसेज आया संभावित सुरक्षा कारणों से तीन साउथ अफ्रीकी नागरिकों जिसमें पैडी अप्टन, एरिक सिमंस और मैं शामिल था, फ्लाइट स्कूल में आने की इजाजत नहीं है।


गैरी आगे कहते हैं इसके बाद एम एस धोनी ने पूरा इवेंट ही कैंसल कर दिया था, उन्होंने कहा कि ये मेरे लोग हैं, अगर  इन्हें आने की इजाजत नहीं है तो हममें से कोई नहीं जाएगा, ऐसे ही हैं एम एस धोनी।गैरी कर्स्टन आगे कहते हैं कि एम एस धोनी काफी वफादार हैं, कई बार ऐसा होता था कि जब हम जीतते थे या टीम का अच्छा वक्त नहीं चल रहा होता था तो हम दोनों काफी वक्त साथ बिताते थे। बात करते थे कि कैसे टीम को आगे ले जाया जा सकता है। मुझे लगता है कि उन तीन साल में हमारे बीच काफी मजबूत रिश्ता बन गया था।गैरी कर्स्टन आगे कहते हैं कि साल 2007 में वर्ल्ड टी-20 जीतने के बाद सीनियर खिलाड़ियों का एम एस धोनी ने जिस तरह से भरोसा हासिल किया, उन्हें ड्रेसिंग रूम के माहौल ने 27 साल के कैप्टन से लंबी पार्टनरशिप तैयार करने में मदद की।


गौरतलब है कि अचानक ही लंबे बाल वाले एम एस धोनी को टीम इंडिया की बागडोर सौंप दी गई थी, और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप खेलने गई थी, टी-20 फॉर्मेट के वर्ल्ड कप की शुरुआत थी और उस वर्ल्ड कप को जीतकर भारतीय टीम ने इतिहास तो बनाया ही था साथ ही उस जीत के साथ ही टीम इंडिया के सबसे बड़े कप्तान के एक शानदार सफर की शुरुआत भी वो थी, और फिर उसके बाद एम एस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने कई बड़ी सफलताएं हासिल की हैं।     


रिकॉर्डः लखनऊ में मिले 308 संक्रमित

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। आज राजधानी में तीन सौ से अधिक पाॅजिटिव मिले हैं। कोरोना लगातार लखनऊ पर कहर बनकर टूट रहा है। केजीएमयू में भर्ती पूर्व मंत्री घूरा राम की भी कोरोना से मौत होने की खबर है तो लोकभवन में स्थापित सीएम के सोशल मीडिया के दो कर्मचारियों के भी पाॅजिटिव होने की पुष्टि के बाद सभी कर्मचारियों को वर्क फार्म होम पर भेजने के बाद कार्यालय को सैनेटाइज कराया गया है।
राजधानी लखनऊ में जहां आज 308 पाॅजिटिव पाए गए, वहीं अब तक 43 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है तो प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2,083 नए पाॅजिटिव केस सामने आए हैं जबकि प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा एक हजार पार करके 1,046 पर पहुंच गया है। 15,273 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रख कर इलाज किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमितों की दिन पर दिन बढ़ रही संख्या पर चिंता जाहिर की है। केजीएमयू में भर्ती बलिया से चार बार के विधायक रहे पूर्व मंत्री घूरा राम की मृत्यु हो गई, उनकी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। केजीएमयू के ही कोरोना वार्ड में भर्ती इंदिरानगर निवासी 18 वर्षीय युवती की मृत्यु हो गई। लखनऊ में कोरोना से अब तक 43 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। लखनऊ के 68 नए क्षेत्रों को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किया गया है। वहीं 56 मरीजों को आज स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया।
लखनऊ में आज मिले पाॅजिटिव में इंदिरानगर के 10, गोमतीनगर विस्तार के 3, विकासनगर के 3, आशियाना के 8, निरालानगर का 1, कैंट के 4, मॉडल हाउस के 2, अलीगंज के 12, कल्याणपुर के 2, राजेंद्रनगर के 3, सुल्तानपुर रोड का 1, उदयगंज का 1, खदरा के 2, रिवर बैंक कॉलोनी का 1, लालकुआं के 2, मानस नगर के 2, चिनहट के 4, हजरतगंज के 4, जानकीपुरम के 4, अलीगंज के 11, उतरेठिया का 1, फैजाबाद रोड के 2, राजाजीपुरम के 5, बालागंज के 3, एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड के 5, आलमबाग के 5, एआईएम रोड के 2, सीतापुर रोड के 3, पुराना हैदराबाद का 1, रायबरेली रोड के 2, कल्याणपुर के 4, गोमतीनगर के 9, पूरब गांव का 1, पीरनगर के 3, मेहंदीगंज का 1, मवैया का 1, सुशांत गोल्फ सिटी के 2, गुडंबा के 3, वृंदावन के 2, हुसैनाबाद का 1, कैसरबाग का 1, ठाकुरगंज के 2, सुंदरबाग का 1, शारदा नगर का 1, टिकैतगंज का 1, चौक के 4, कृष्णानगर के 3, पारा के 4, मोहनलालगंज के 3 एवं मड़ियांव के 4 पाॅजिटिव शामिल हैं।             


पुलिस के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना

धीरज झा
नालंदा। कोरोना काल में लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकारी एम्बुलेंस कर्मी भी कोरोना फाइटर के रूप में अपना दायित्व निभा  रहे हैं। खुद के जान की परवाह किए बग़ैर कोरोना मरीजों को लाने व पहुंचाने का काम कर रहे है। इसके बावजूद इन्हें पुलिस की लाठी खानी पड़ रही है।
ताजा मामला भागन बीघा थाना क्षेत्र इलाके की है जहां रहुई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित एम्बुलेंस कर्मी मनीष कुमार की पुलिस कर्मियों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना के संबंध में 102 एंबुलेंस संघ के जिलाध्यक्ष अमित पांडेय ने बताया कि भागन बीघा पुलिस के द्वारा एंबुलेंसकर्मी के साथ मनमानी किया गया। पुलिस के द्वारा एक घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल पहुंचाने के लिए कहा गया था लेकिन एंबुलेंसकर्मी ने रहुई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित होने के कारण बिहार शरीफ सदर अस्पताल ले जाने के जगह रहुई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की बात कही। इसी बात को लेकर एम्बुलेंस कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों के बीच कहासुनी शुरू हुई। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने एंबुलेंसकर्मी के साथ एक मुजरिम की तरह पिटाई कर दी। फ़िलहाल एंबुलेंसकर्मी को बिहार शरीफ से पटना गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया है। वहीं, एम्बुलेंस कर्मी ने इस पुलिसिया बर्बरता व पिटाई के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। एंबुलेंस कर्मचारी ने कहा कि जब तक भागन बीघा पुलिस पर कार्रवाई नहीं की जाती है तब तक हम लोगों का हड़ताल जारी रहेगा। गौरतलब है कि पूरे नालन्दा जिले में 27 एक सौ दो एम्बुलेंस कर्मी है। सभी के सभी हड़ताल पर चले गए है। वहीं भागन बीघा थाना पुलिस ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है। इस तरह की घटना से भी इनकार किया है।           


इनाम के 5 लाख का हकदार कौन ?

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने मध्यप्रदेश पुलिस विभाग को एक पत्र लिखा है। जिसमें पूछा गया है कि गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने वाले शख्स को दिए जाने वाला पांच लाख का ईनाम किस व्यक्ति को देना है। इस ईनाम की घोषणा यूपी पुलिस ने दुबे के बारे में जानकारी देने वाले के लिए घोषित किया था। बता दें कि 10 जुलाई को हुई पुलिस मुठभेड़ में दुबे मारा गया था।


दुबे को मध्यप्रदेश के उज्जैन में गिरफ्तार किया गया था। इसलिए यूपी पुलिस जानना चाहती है कि ईनाम की राशि किसे दी जानी चाहिए। उज्जैन के एसपी मनोज कुमार सिंह ने गुरुवार को कहा, ‘हमें कानपुर एसएसपी का एक पत्र मिला है। उन्होंने विकास दुबे को लेकर घोषित किए ईनाम की राशि की जानकारी दी और जानना चाहते हैं कि उज्जैन में विकास दुबे को हिरासत में लेने के पीछे किस पुलिसकर्मी की भूमिका थी।’


उन्होंने कहा, ‘मैंने अतिरिक्त एसपी अमरेन्द्र सिंह, रूपेश द्विवेदी और आकाश भूरिया की एक टीम का गठन किया है, जो पूरे प्रकरण का अध्ययन करेंगे और मुझे ईनाम को लेकर रिपोर्ट सौंपेंगे। रिपोर्ट के आधार पर मैं कानपुर एसएसपी को एक प्रस्ताव भेजूंगा।’ दुबे 60 ज्यादा अपराध में वांछित था जिसमें हत्या, हत्या के प्रयास और अन्य जघन्य अपराध शामिल थे। वह कानपुर के बिकरू गांव से आठ पुलिसकर्मियों को मारने के बाद तीन जुलाई को फरार हो गया था। ये पुलिसकर्मी उसे हत्या के प्रयास की शिकायत मिलने के बाद गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे थे। जैसे ही पुलिस टीम उसके घर के पास पहुंचे, उसने और उसके एक दर्जन आदमियों ने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चला दीं।


दुबे को मध्यप्रदेश पुलिस ने नौ जुलाई को तब गिरफ्तार किया जब वो उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचा था। मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने दुबे को हिरासत में लिए जाने के बाद कहा था कि मंदिर के बाहर फूल बेचने वाले एक दुकान मालिक ने सबसे पहले गैंगस्टर की पहचान की थी।


'लेडी डॉन' सोनू पंजाबन फिर दोषी मिली

नई दिल्ली। सोनू पंजाबन उर्फ गीता अरोड़ा को अब किडनैपिंग और देह व्यापार से जुड़े एक केस में दोषी पाया गया है। इस केस में सोनू पंजाबन को साल 2017 में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल इस केस में सजा का ऐलान होना बाकी है। अभी सोनू तिहाड़ में बंद है। केस 16 साल की लड़की से जुड़ा है जिसे पंजाबन गैंग ने कई जगहों पर बेचा जहां उसका कई बार अलग-अलग लोगों ने रेप किया। फिर लड़की किसी तरह वहां से भागकर अपने घर पहुंच गई थी। सेक्स रैकट चलानेवाली सोनू पंजाबन के क्लाइंट की लिस्ट में कई बड़े बिजनसमैन शामिल थे। वहीं उसके लिए काम करनेवाली लड़कियों की लिस्ट में कई नई मॉडल्स और ऐक्ट्रेस शामिल थीं। इन्हें कोलकाता, मुंबई, राजस्थान और पंजाब भेजा जाता था।


गीता अरोड़ा ने गैंगस्टर हेमंत सोनू से शादी की थी। फिर जब वह एक एनकाउंटर में मारा गया तो उसके नाम से सोनू लेकर गीता धंधे में उतर गईं। इससे पहले भी गीता सोनू की मदद से गैरकानूनी काम कर ही रही थीं।


बुरे लड़कों से सोनू पंजाबन जल्दी आकर्षित हो जाती थी। जाननेवाले बताते हैं कि उसकी लाइफ में जो भी लड़का आया वह आखिर में मारा ही गया। हेमंत से पहले सोनू पंजाबन को गैंगस्टर विजय सिंह से प्यार हो गया था। वह श्रीप्रकाश शुक्ला का करीबी था। दोनों ने शादी भी कर ली थी। लेकिन 2003 में विजय को पुलिस ने मार गिराया। उसके बाद दीपक नाम के शख्स के साथ सोनू का अफेयर रहा, उसे असम में मार गिराया गया। इसके बाद दीपक का भाई हेमंत सोनू उसकी जिंदगी में आया। हेमंत ने उसकी काफी मदद की। फिर डबल मर्डर केस में नाम आने के बाद 2006 में उसे गुरुग्राम एनकाउंटर में मार गिराया गया।


25602 की मौत, संक्रमित 10 लाख पार

अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण के सबसे ज्यादा 34,956 नए मामले सामने आए हैं | वही 687 लोगों की मौत हुई है | देश में कुल संक्रमितों की संख्या 10 लाख 3 हज़ार 832 हो गई है | इनमें 3 लाख 42 हज़ार 473 एक्टिव केस हैं तो वहीं 6,35,757 लोग ठीक हो चुके हैं | 25,602 लोगों ने अबतक जान गंवाई है |


कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है | अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है | लेकिन अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है | देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है |


आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त 3,42,473 कोरोना के एक्टिव केस हैं | सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं | महाराष्ट्र में 99 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है | इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है | इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं | एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है | यानी कि भारत ऐसा चौथा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है |           


फ्रांस और अमेरिका के लिए उड़ान शुरू

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के महासंकट के बीच लगभग तीन महीने बाद देश से इंटरनेशनल फ्लाइट्स  को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। भारत ने फ्रांस और अमेरिका के साथ इसे लेकर द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत शुक्रवार से भारत और अमेरिका के बीच वहीं 18 जुलाई से भारत और फ्रांस के बीच अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू हो जाएंगी।


हरदीप पुरी ने बताया कि अमेरिकी एयरलाइंस 17 जुलाई से 31 जुलाई के बीच भारत के लिए 18 विमान संचालित करेगी। एयर फ्रांस 18 जुलाई से एक अगस्त के बीच दिल्ली, मुंबई व  बेंगलुरु के लिए और इन शहरों से वापस फ्रांस के लिए 28 उड़ानों का संचालन करेगी। जर्मनी की एयरलाइंस से भी कहा है कि भारत के लिए उड़ानें शुरू करें। वहां की लुफ्थांसा एयरलाइंस से करार लगभग हो चुका है।कोरोना वायरस के बीच ही एक निश्चित संख्या में घरेलू उड़ानें 25 मई से शुरू हो चुकी हैं। पुरी ने कहा कि दिवाली तक घरेलू उड़ानों की संख्या कोरोना से पहले के स्तर के 60 फीसदी तक पहुंचने की उम्मीद है।


संबंध बनाने की शर्त पर मिला काम

नई दिल्ली/ मुंबई। बॉलीवुड में अकसर ही कास्टिंग काउच का मुद्दा ग्लैमरस दुनिया के पीछे का काला सच लोगों के सामने लाता रहा है। कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने भले ही आज बॉलीवुड में ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया है लेकिन उनकी जिंदगी में एक ऐसा भी वक्त था जब उन्हें भी बॉलीवुड के इस घिनौने सच से गुजरना पड़ा था।


जी हां, कई ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जो आंखों में बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर तो आईं लेकिन यहां उन्हें उनके टैलेंट की जगह उनसे शारीरिक संबंध बनाने की शर्त पर काम ऑफर किया गया। इस बात को खुद इन अभिनेत्रियों ने सार्वजनिक तौर पर स्वीकारा और कई बड़े खुलासे किए। आईए जानते हैं कौन-कौन बॉलीवुड अभिनेत्रियों हो चुकीं हैं कास्टिंग काउच का शिकार।  


राधिका आप्टे


‘पैडमैन’ और ‘अंधाधुंध’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं राधिका आप्टे आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब राधिका को भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। जी हां, हिन्दी फिल्मों से पहले राधिका तमिल, बंगाली, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम किया करती थीं। साउथ सिनेमा में राधिका ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली थी। वहीं जब राधिका हिन्दी फिल्मों में आने का मन बना रहीं थी तब उन्हें एक बॉलीवुड फिल्म ऑफर हुई लेकिन इस फिल्म के साथ कुछ ऐसी शर्तें रखी गईं जो बॉलीवुड के घिनौने रूप को दिखाती हैं। राधिका ने खुद इस बात को स्वीकार करते हुए बताया कि जब उन्हें ये फिल्म ऑफर की गई तो इसके साथ उनके सामने एक शर्त भी रखी गई और वो शर्त थी शारीरिक समझौता करने की। जी हां, जिस व्यक्ति ने राधिका को ये फिल्म ऑफर की थी उसने इस फिल्म के बदले राधिका के सामने शारीरिक संबंध बनाने की शर्त रखी थी। इस शर्त को सुनने के बाद बिना किसी देरी के राधिका ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था।


कल्कि कोचलिन


‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘गली बॉय’ में दमदार अदाकारी करने वाली कल्की कोचलीन भी खुलकर कास्टिंग काउच के बारे में बात कर चुकी हैं। उन्होंने पब्लिकली ये स्वीकार किया था कि उन्हें भी बॉलीवुड में कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था। कल्कि कोचलिन ने कहा कि लोगों को लगता था कि मैं भारत से नहीं हूं इसलिए वो आसानी से मेरा फायदा उठा सकते हैं। एक फिल्म के प्रोड्यूसर ने उन्हें फिल्म ऑफर करते वक्त डेट पर जाने की मांग की थी, लेकिन जब कल्कि ने इसके लिए मना कर दिया तो फिर उन्हें उस फिल्म के लिए कभी कॉल नहीं आया।


सुरवीन चावला


‘हेट स्टोरी 2’ और बहुचर्चित वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में अपना अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली सुरवीन चावला भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकीं हैं। जी हां, सुरवीन ने बताया कि उन्हें अब तक 5 बार इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ चुका है, इसमें से 2 बार बॉलीवुड में और 3 बार साउथ फिल्म इंडस्ट्री में। सुरवीन ने खुद इसके बारे में खुलासा करते हुए बताया कि जब वो साउथ सिनेमा में काम कर रहीं थीं तो एक डायरेक्टर ने उनसे कहा था कि वो उनके शरीर के हर इंच को देखना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि एक बार तो उनसे ये भी कहा गया था कि ये समझौते उन्हें सिर्फ तब तक करने होंगे जब तक वो ऑफर की हुई फिल्म में काम करेंगी। वहीं बॉलीवुड में हुए कास्टिंग काउच का खुलासा करते हुए सुरवीन ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया कि फिल्मों के लिए एक फिल्म मेकर ने उनके सामने उनका क्लीवेज और उनकी जांघे देखने की मांग रखी थी।


एली अवराम


सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली एली अवराम ने भी कास्टिंग काउच को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था। एली ने बताया था कि करियर की शुरुआत में दो निर्देशकों ने उन्हें फिल्म के बदले साथ सोने के संकेत दिए थे।


टिस्का चोपड़ा


टीवी सीरियल्स के बाद ‘तारे जमींन पर’ और ‘गुड न्यूज’ जैसी बेहतरीन और हिट फिल्मों में अपनी अदाकारी से अपनी पहचान बनाने वाली टिस्का चोपड़ा को भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। टिस्का ने खुद स्वीकार किया था कि करियर की शुरुआत में एक ऐसा वक्त आया था जब उन्हें काम और सम्मान के बीच किसी एक को चुनना था। टिस्का ने बताया कि एक फिल्म की आउटडोर शूटिंग के दौरान उसके प्रोड्यूसर-डायरेक्ट ने उन्हें रात में अपने कमरे में स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए बुलाया। टिस्का को उसके इरादों की भनक लग चुकी थी इसलिए टिस्का ने एक प्लान बनाया जिससे वो इस स्थिति से बाहर निकल पाईं। 


भाजपा मंत्री ने रची साजिश, मामला दर्ज

जयपुर। राजस्थान में पल-पल सियासी घटनाक्रम बदल रहे हैं। इसी बीच अशोक गहलोत की सरकार को गिराने और विधायकों की खरीद-फरोख्त करने के आरोप में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, संजय जैन के खिलाफ जयपुर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने केस दर्ज कर लिया है। इसके अलावा भंवर लाल पर भी केस दर्ज किया गया है। हालांकि केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि ऑडियो फर्जी है और मैं जांच के लिए तैयार हूं।


 गहलोत सरकार को गिराने की साजिश में शामिल हैं गजेंद्र सिंह शेखावत कांग्रेस ने एक ऑडियो क्लिप का हवाला देते हुए पहली बार केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर सीधा हमला बोला है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि शेखावत राज्य में कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश में शामिल हैं और भाजपा को उन्हें पद से बर्खास्त करना चाहिए।
 पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'कल शाम दो सनसनीखेज और चौंकाने वाले ऑडियो टेप मीडिया के माध्यम से सामने आए। उन्होंने कहा कि इन ऑडियो टेप से कथित तौर पर केंद्रीय कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा और भाजपा नेता संजय जैन की बातचीत सामने आई है।


इस तथाकथित बातचीत से पैसों की सौदेबाजी व विधायकों की निष्ठा बदलवाकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार गिराने की मंशा और साजिश साफ है। यह लोकतंत्र के इतिहास का काला अध्याय है। बता दें कि जिस कथित ऑडियो टेप का हवाला सुरजेवाला ने दिया उसे भाजपा और विधायक भंवर लाल शर्मा पहले ही खारिज कर चुके हैं। शर्मा ने इसे फर्जी बताया।


 कांग्रेस ने विश्वेंद्र व भंवरलाल शर्मा की प्राथमिक सदस्यता निलंबित की
 कांग्रेस ने राज्य की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बागी हुए विधायकों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए विधायक विश्वेंद्र सिंह व भंवर लाल शर्मा की प्राथमिक सदस्यता निलंबित कर दी है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी।


 मीडिया में गुरुवार को वायरल हुए एक ऑडियो टेप का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने विधायक भंवर लाल शर्मा को इन ऑडियो टेप की सत्यता का सत्यापन होने तक पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।' सुरजेवाला ने बताया कि इसी तरह विधायक विश्वेंद्र सिंह की प्राथमिक सदस्यता भी निलंबित की गई है। इन दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।


 उल्लेखनीय है कि विधायक सिंह व शर्मा दोनों ही सचिन पायलट खेमे के हैं। सिंह को पायलट का करीबी माना जाता है और पार्टी ने पायलट सहित जिन तीन मंत्रियों को पद से हटाया उनमें वह भी शामिल हैं।


 


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


 जुलाई 18, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-340 (साल-01)
2. शनिवार, जुलाई-18, 2020
3. शक-1943, श्रावण, कृष्ण-पक्ष, तिथि- त्रयोदशी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:29,सूर्यास्त 07:23।


5. न्‍यूनतम तापमान 23+ डी.सै.,अधिकतम-36+ डी.सै.। भारी बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275



  • (सर्वाधिकार सुरक्षित)                        


गुरुवार, 16 जुलाई 2020

ब्राज़ीली राष्ट्रपति फिर संक्रमित मिलें

ब्रासीलिया। चीन के द्वारा फैलाये गए वायरस कोविड 19 के कारण हाहाकार मचा हुआ है। ब्राजील में अमेरिका के बाद सबसे अधिक मौतें हो रही हैं। ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने बुधवार को बताया कि वह अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। उन्होंने एक दिन पहले ही दूसरा कोविड टेस्ट कराया था। बोल्सोनारो ने कहा कि उन्हें कोई लक्षण नहीं हैं लेकिन फिर भी दोबारा उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उन्होंने बताया कि वह एंटी-मलेरिया ड्रगः हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन  ले रहे हैं, जो कि काम कर रही है। 7 जुलाई को पहली बार हुए थे पॉजिटिवः आपको बता दें कि ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो पहली बार 7 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। देश को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि मैं ठीक हूं लेकिन कल सुबह मैंने फिर से कोरोना टेस्ट कराया। शाम को रिपोर्ट आई जिसमें पाया गया कि मैं अभी भी संक्रमित हूंं। ब्राजील में हो चुकी हैं 75 हजार से अधिक मौतेंः ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने कोरोना की गंभीरता को नहीं समझा, जिसका खामियाजा उनका देश भुगता रहा है। उल्लेखनीय है कि ब्राजील में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 1233 मौतें हुई हैं जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 75,366 हो गई है। बता दें कि ब्राजील कोरोना वायरस संक्रमितों के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। अमेरिका में कोरोना के 34 लाख से अधिक संक्रमित मामले सामने आए है।   


श्रीराम  'निर्भयपुत्र'


अलर्टः फिंगर 4 पर हुई तोपों की तैनाती

नई दिल्ली/ बीजिंग। लद्दाख में तनाव और ज्यादा बढ़ सकता है। चीन के चरित्र और हरकतों को देखकर भारतीय सेना ने लाइन अरुणाचल कंट्रोल पर अपनी तैयारी बढ़ा दी है। पूर्वी लद्दाख में तोपों की तैनाती बढ़ा दी गई है। इस बीच भारतीय सेना के उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी दिल्ली पहुंच गए हैं। हालात बिगड़ने के संकेत इस बात से मिल रहे हैं कि चीन की सेना पैंगोंग में फिंगर-4 से पीछे हटने से इनकार कर दिया है। इधर, LAC पर तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल से लद्दाख के दौरे पर होंगे।


LAC पर तनाव लंबा चलेगा
चीन की सेना पैंगोंग में पीछे हटने को तैयार नहीं है। फिंगर-4 से हटने को चीन की सेना तैयार नहीं है। चुशूल में दोनों देशों के बीच चौथी कोर कमांडर स्तर की बातचीत हुई थी। यह बातचीत 14 घंटे से ज्यादा चली थी। गलवान, हॉटस्प्रिंग्स और गोगरा से सैनिकों के हटने पर सहमति बनी थी। भारत की मांग है कि चीन के सैनिक इलाके से पूरी तरह से हटें।


भारत सेना अलर्टः भारतीय सेना भी पूरी तरह से तैयार है। चीन की हरकतों को ध्यान में रखते हुए भारत ने पूर्वी लद्दाख में 60 हजार सैनिकों की तैनाती कर दी है। भारत ने भीष्म टैंक, अपाचे युद्धक हेलीकॉप्टर, सुखोई फाइटर जेट, शिनूक और 'रुद्र' युद्धक हेलीकॉप्टर की तैनाती कर दी है। पूूर्वी लद्दाख में भारत ने तोपों की तैनाती बढ़ा दी है।      


सरस 'निर्भयपुत्री'


तुर्की अधिकारियों को भेजना चाहिएः ग्रीस

एथेंस। ग्रीस उन आठ तुर्की अधिकारियों को वापस भेजने के लिए तैयार था जो 15 जुलाई की रात को अलेक्जेंड्रुपोली में एक सैन्य हेलीकॉप्टर के साथ उतरे थे, रेसेप तईप एर्दोगन की सरकार के खिलाफ तख्तापलट की कोशिश नाकाम रही, लेकिन तुर्की के पक्ष के साथ कोई संचार स्थापित नहीं किया जा सका, पूर्व रक्षा मंत्री इवांजेलोस अपोस्टोलिसिस ने बुधवार को ग्रीक ब्रॉडकास्टर मेगा के साथ एक साक्षात्कार में खुलासा किया। ''जब आठ [सर्विसमैन] के साथ हेलीकॉप्टर उतरा, तब भी हेलीकॉप्टर को वापस करने का प्रयास किया गया, लेकिन संचार तुर्की के साथ] खो गए थे," उन्होंने कहा। "जब हेलीकॉप्टर उतरा, तो मैंने [तुर्की के रक्षा मंत्री हुलसी] अकार से संपर्क करने की कोशिश की, क्योंकि मामला बहुत सुचारू रूप से चल रहा था।" जब संचार बहाल किया गया और अकार ने आखिरकार अपोस्टोलकिस को तुर्की अधिकारियों को प्रत्यर्पित करने के लिए कहा, "स्थिति विकसित हो गई थी, वे [अधिकारी] गिरफ्तार कर लिए गए थे, वे शरण प्रक्रिया में प्रवेश कर चुके थे, न्याय में शामिल थे, कुछ भी करने का कोई रास्ता नहीं था। "मंत्री ने समझाया, "उस समय, इस बिंदु पर, उन्हें स्वीकार किए जाने से पहले कुछ संचार करना था ताकि जो किया जाना था, वह हो सके।" अपोस्टोलिक ने यह भी दावा किया कि ग्रीस को जानकारी थी कि वास्तव में ऐसा होने से कुछ घंटे पहले एक तख्तापलट की योजना बनाई जा रही थी और ग्रीक नेशनल इंटेलिजेंस सर्विस (EYP) के प्रमुख ने अकार को चेतावनी दी, जिन्होंने कहा कि उन्होंने इसके बारे में नहीं सुना था। जैसा कि तख्तापलट का प्रयास विकसित हो रहा था, पूर्व मंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने तुर्की समकक्ष से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन फोन नीचे थे। "हम एर्दोगन के आंदोलनों की निगरानी कर रहे थे, हमें पता था कि वह एक होटल में था और किसी समय हमने एक हवाई जहाज को उसे लेने के लिए जाते देखा था," उन्होंने कहा। एक पूर्व यूनानी सशस्त्र सेना प्रमुख अपोस्टोलकिस ने यह भी स्पष्ट करने से इनकार कर दिया कि क्या ग्रीस को एर्दोगन की मदद के लिए एक हेलीकॉप्टर भेजने के लिए तैयार किया गया था, यदि आवश्यक समझा गया था। “मैं न तो इसकी पुष्टि कर सकता हूं और न ही इससे इनकार कर सकता हूं। अगर कुछ करने की जरूरत है तो संवाद करने का प्रयास किया गया। मुझे लगता है कि हमने इस मुद्दे पर बहुत अच्छा रुख बनाए रखा, ”उन्होंने जवाब दिया।             


साल के अंत तक मिलेंगी 3 करोड़ डोज

मास्को। इस साल के आखिर तक रूस अपनी एक्सपेरिमेंटल कोरोना वायरस वैक्सीन की 3 करोड़ डोज देश में बनाने की तैयारी में है। यही नहीं मॉस्को का इरादा विदेश में इस वैक्सीन की 17 करोड़ डोज बनाने का है। रशिया डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड के हेड किरिल दिमित्रीव ने बताया है कि इस हफ्ते एक महीने तक 38 लोगों पर चला पहला ट्रायल भी पूरा हो गया। रिसर्चर्स ने पाया है कि यह इस्तेमाल के लिए सुरक्षित है और प्रतिरोधक क्षमता भी विकसित कर रही है। हालांकि, यह प्रतिक्रिया कितनी मजबूत है, इसे लेकर संशय है। अगले महीने इसे रूस और सितंबर में दूसरे देशों में अप्रूवल मिलने के साथ ही उत्पादन पर काम शुरू हो जाएगा।
मिडिल ईस्ट में होगा तीसरे फेज का ट्रायलः दिमित्रीव ने बताया कि अगस्त में हजारों लोगों के ऊपर तीसरे चरण का ट्रायल होना है। इससे पहले 3 अगस्त तक 100 लोगों पर ट्रायल को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा है, 'मौजूदा नतीजों के आधार पर हमें भरोसा है कि इसे रूस में अगस्त में अप्रूव कर दिया जाएगा और कुछ और देशों में सितंबर में जिससे यह पूरी दुनिया में अप्रूव होने वाली पहली वैक्सीन बन जाएगी।' उनका कहना है कि तीसरे चरण का ट्रायल रूस के अलावा मिडिल ईस्ट के दो देशों में किया जाएगा। इसके लिए रूस सऊदी अरब से बात कर रहा है। सऊदी से इसके उत्पादन में साथ देने की बात भी की जा रही है। 


शिवांशु 'निर्भयपुत्र'


पेशेंट के संपर्क से 1 फैकल्टी संक्रमित

पंकज कपूर


ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जिनमें एक एम्स की फैकल्टी भी शामिल है। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑ​फिसर को सूचित कर दिया गया है।


एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि संस्थान में की गई सेंपलिंग में 6 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि एम्स के एक 39 वर्षीय संकाय सदस्य कोविड संक्रमित पाए गए हैं। वह एसिम्टमेटिक (जिसमें रोग के लक्षण नहीं पाए जाते हैं), बीती 13 जुलाई को ओपीडी में उनका कोविड सेंपल लिया गया था जो कि बृहस्पतिवार को पॉजिटिव आया है, लिहाजा उन्हें कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। बताया गया है कि एम्स फैकल्टी एक कोविड पॉजिटिव स्ट्रोक के पेशेंट के संपर्क में आए थे।


दूसरा मामला रायवाला क्षेत्र का है। रायवाला निवासी एक 37 वर्षीया महिला जिसका बीते मंगलवार को एम्स में कोविड सेंपल लिया गया था, जो कि पॉजिटिव पाया गया है। महिला एसिम्टमेटिक (जिसमें रोग के लक्षण नहीं पाए जाते) है, उसे नजदीकी सीसीसी सेंटर में भर्ती होने की सलाह दी गई है। यह महिला हरिद्वार स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत हैं, हाल ही में इस फैक्ट्री के 7 कर्मचारी कोविड संक्रमित पाए गए हैं।


एक अन्य लालबाड़ा, रुड़की निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति पिछले 20 दिनों से स्वास रोग से ग्रसित था। खराब तवियत के कारण बीते मंगलवार को एम्स इमरजेंसी में आए थे, जहां उनका कोविड सेंपल लिया गया व उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया, पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।


अन्य मामले सत्यम विहार, हरिद्वार के हैं, जिसमें 44 वर्षीय व्यक्ति जो कि तीन दिनों से अस्वस्थ होने के कारण 14 जुलाई को एम्स इमरजेंसी में आए थे, जहां उनका तथा उनकी 17 वर्षीय पुत्री का कोविड सेंपल लिया गया, इसके बाद उक्त व्यक्ति को कोविड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया। बुधवार देरशाम पिता-पुत्री की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, लिहाजा उन्हें एम्स के कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है।


एक अन्य मामला जगजीतपुर, हरिद्वार निवासी युवक का है। जिसका बीते मंगलवार को एम्स ओपीडी में कोविड सेंपल लिया गया था, एसिम्टमेटिक इस पेशेंट का रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है लिहाजा उन्हें कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। गौरतलब है कि युवक की पत्नी बीते सोमवार को कोविड संक्रमित पाई गई थी, जिसका एम्स में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि संबंधित मामलों के बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।             


कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...