बुधवार, 15 जुलाई 2020

पीएम ने की 'केदारनाथ' की कार्यसमीक्षा

अरूण कश्यप


देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से श्री केदारनाथ में चल रहे निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री केदारनाथ जी के यात्रा मार्ग पर जो जो कार्य किये जायेंगे, उसमें स्थानीय स्थापत्य कला का विशेष ध्यान रखा जाय। श्री केदारनाथ जाने वाले पैदल यात्रामार्ग को इस तरह विकसित किया जाय कि श्रद्धालुओं को श्रद्धा एवं आध्यात्म के साथ ही श्री केदारनाथ की पौराणिक एवं ऐतिहासिक ज्ञानवर्द्ध्रक जानकारियों का समावेश हो। पैदल यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए रूकने के लिए व्यवस्था हो इसके लिए आश्रय बनाये जाय। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पैदल यात्रा मार्ग के समीप घोड़ों के लिए एक नियत स्थान बनाया जाय। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि श्री केदारनाथ के पैदल मार्ग एवं पर्वतीय क्षेत्र की व्यावहारिक दिक्कतों को ध्यान में रखकर कार्ययोजना बनाई जाय।  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि श्री केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर आध्यात्मिक वातावरण एवं स्थानीय स्थापत्य कला के साथ ही श्री केदारनाथ से जुड़ी वैदिक साहित्य, माहाकाव्यों, केदारखण्ड एवं पाण्डुलिपियों में वर्णित जानकारियों का समावेश किया जायेगा। उन्होंने सुझाव दिया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर ‘‘ऊँ नम: शिवाय’’ की ध्वनि की व्यवस्था हो। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि भगवान बद्रीनाथ का मास्टर प्लान तैयार है, इसके प्रस्तुतिकरण हेतु उन्होंने प्रधानमंत्री से समय देने का अनुरोध किया। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि सरस्वती घाट और आस्था पथ का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। आदिशंकराचार्य की समाधि के पुनर्निमाण सबंधी कार्य भी निर्धारित अवधि में पूर्ण किया जायेगा। ब्रह्म कमल वाटिका के लिए स्थान चिन्हित किया गया है, इस स्थान का तकनीकि परीक्षण करने के बाद कार्य शुरू किया जायेगा। केदारनाथ में मेनपावर बढ़ाकर पुनर्निर्माण सबंधी कार्यों में और तेजी लाने का प्रयास किया गया है। अभी केदारनाथ में 400 से अधिक लोग कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रदेशवासियों को श्री केदारनाथ के दर्शन की अनुमति दी गई है। पिछले दो सप्ताह में लगभग 03 हजार लोगों ने श्री केदारनाथ के दर्शन किये। इस अवसर पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमें केदारनाथ में प्रस्तावित संग्रहालय एवं पैदल यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभूति एवं श्री केदारनाथ के पौराणिक महत्व, भगवान शिव से जुड़े विभिन्न स्मृतियों को चित्रों, पाण्डुलिपियों एवं अन्य माध्यमों से दिखाने की योजना सम्मिलित है। प्रस्तुतीकरण में जानकारी दी गई कि श्री केदारनाथ के स्वरूप एवं श्री केदारनाथ से जुड़े 1882 से अब तक के संस्मरणों को विभिन्न माध्यमों से दिखाया जायेगा। सोनप्रयाग से गौरीकुण्उ एवं गौरीकुण्ड से केदारनाथ तक अलग-अलग थीम पर कार्य किया जायेगा। बैठक में सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर भी उपस्थित थे।          


घोषणाः गढ़मुक्तेश्वर में खुलेगा बाजार

अतुल त्यागी


बहादुरगढ़ क्षेत्र का डहरा कुटी बाजार अब एक तरफ खुला करेगा। यानि एक तरफ का एक दिन तो दूसरी तरफ का अगले दिन


हापुड़। जनपद के उच्चाधिकारियों के निर्दैशानुसार थाना बहादुरगढ प्रभारी नीरज कुमार ने बाजार में घूमकर घोषणा की। 15 जौलाई को स्याना रोड का शिव मंदिर की तरफ यानी गढमुक्तेश्वर से आने वाला साइड दायीं तरफ बाजार खुलेगा। जबकि कल 16 जौलाई को सडक के पूर्वी दिशा का बाजार खुलेगा। कोविड..19 संक्रमण के क्षेत्र में फैलने के कारण लिया गया निर्णय। थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि एक तरफ का बाजार एक दिन और दूसरी तरफ का अगले दिन खुलेगा। अग्रिम आदेश तक यह नियम लागू रहेगा।
अतः कोइ भी उल्लंघन करता मिला तो दंडात्मक कार्यवाही होगी। व्यापारियों ने थाना प्रभारी के निर्देश का अनुपालन शुरू किया।             


आपराधियों पर पुलिस बनी 'ड्रोन कैमरा'

अतुल त्यागी


क्षेत्र में सिंभावली पुलिस की पैनी नजर अपराधिक घटनाओं में संलिप्त एवं वांछित चल रहे अपराधियों पर लगी हुई है ड्रोन कैमरा बनकर


क्षेत्र में सिंभावली पुलिस की पैनी नजर अपराधिक घटनाओं में संलिप्त एवं वांछित चल रहे अपराधियों पर लगी हुई है ड्रोन कैमरा बनकर


हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर। एसपी संजीव सुमन के कुशल निर्देश पर अपराधिक घटनाओं में संलिप्त एवं वांछित चल रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिले में चलाए जा रहे अभियान से हड़कंप मचा हुआ है। गौरतलब रहे कि क्षेत्र में थाना प्रभारी महेंद्र कुमार त्रिपाठी की अपनी तेज तर्रार पुलिस टीम के साथ पैनी नजर अपराधियों की धरपकड़ अभियान के चलत बनी हुई है ड्रोन कैमरा इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर मु॰अ॰स॰124/20 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम के मुकदमे में वांछित चल रहे इकरार पुत्र इस्माइल निवासी ग्राम वैेट थाना सिंभावली को एक अदद नाजायज तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में किया पेश। वहीं थाना प्रभारी महेंद्र कुमार त्रिपाठी का कहना है कि क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं में संलिप्त एवं वांछित चल रहे अपराधियों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा अपराधिक प्रवृत्ति के लोग या तो क्षेत्र छोड़ जाएंगे या फिर जेल जाएंगे।           


देहरादून से एयर इंडिया की सेवा प्रारंभ

देहरादून। देहरादून से बेंगलूरू और हैदराबाद के लिए एयर  इंडिया की हवाई सेवा आज से शुरू हो गयी। यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री के नागरिक उड्डयन सलाहकार कैप्टन दीप श्रीवास्तव ने बताया कि देहरादून- बेंगलूरू -हैदराबाद के बीच हवाई सेवा सप्ताह में दो दिन बुधवार और रविवार को संचालित होंगी। हैदराबाद से प्रस्थान का समय पूर्वाह्न 7.00 बजे और देहरादून में आगमन का समय पूर्वाह्न 9.15 बजे है। इसी प्रकार देहरादून से पूर्वाह्न 10.15 बजे प्रस्थान कर फ्लाईट बेंगलूरू अपराह्न 12.45 बजे पहुंचेगी। यहां से अपराह्न 2.00 बजे प्रस्थान कर फ्लाईट अपराह्न 3.00 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।


भू माफियाओं के सामने लाचार प्रशासन

शिव कुमारी मोहन लाल अनुसूचित जाति की जमीन को दबंग भूमाफिया आरिफ सन ऑफ मुस्ताक द्वारा कानून को ताक पर रखकर फिर जुतवा डाली चौकी में तहरीर देने के बाद भी नहीं हुई अब तक कोई कार्रवाई


भू-माफियाओ के आगे बेबस उन्नाव जिले तहसील सफीपुर का प्रशासन


 समीर खान/अवधेश कुमार की रिपोर्ट


सरकारी व गैर सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले भू माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए प्रदेश सरकार भले ही एंटी भूमाफिया का गठन कर दिया हो लेकिन जनपद उन्नाव की तहसील सफीपुर  में इसका कोई असर नहीं है। भू-माफिया अपनी दबंगई से जमीनों को धड़ल्ले से कब्जा कर ले रहे वहीं जिला प्रशासन इन भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने की बजाय लाचार दिखाई दे रहा है। आलम यह है कि लेखपाल व कानूनगो भी उपजिलाधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं।


अपनी दबंगई के चलते आए दिन  बड़ी सुर्खियों में रहता है और जिसकी चाहता है कुछ चाटुकार  नेताओं व अधिकारियों की शरण में उसकी ही जमीन हथिया लेता है भूमाफिया जोतने बोने नहीं दे रहे हैं।आपको बतादे घाटा संख्या 542 शिवकुमारी मोहनलाल की जमीन पर कानून को ताक पर रखकर जबरदस्ती जुतवा डाली। लेखपाल की मिलीभगत से भूमाफिया द्वारा अवैध तरीके से जबरन कब्जा करने की नीयत हमेश से ही रही है
भू माफिया आरिफ सन ऑफ  मुस्ताक द्वारा एससी एससी कौशल कुमारी मोहनलाल की जमीन को भूमाफिया आरिफ सन ऑफ मुस्ताक द्वारा जबरन जुतवा डाला गया उपरोक्त गाटा संख्या 542 जोतने मना कर रहे है शुभम को जातिसूचक गालियां देते हुए  जान से मारने की धमकी तक दे डाली वहीं हाथापाई भी कर डाली तभी जब इसकी सूचना पुलिस को दी तभी वहां से वह अपने दर्जन भर साथियों के साथ भाग खड़े हुए।उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र व थाना में शिकायती पत्र देकर दबंग भूमाफिया आरिफ सन ऑफ मुस्ताक व अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कहकर कार्यवाही करने की मांग की।मामले को गंभीरता से नहीं लेने पर सीएम क्या चौखट पर भी जाने को तैयार है पीड़ित परिवार
लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल ने एसडीएम के आदेश कई बार  ठेंगा दिखाते हुये अभी तक जांच नहीं किया। जिसका फायदा उठाकर भूमाफिया सक्रिय है। बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल भू माफिया के मध्य बहुत पुराने तालमेल हैं जिसके कारण लेखपाल भू माफिया पर कार्रवाई करने से कतरा रहा है।


हिमाचल में संक्रमितो की संख्या- 1316

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। आज अब तक9 मामले सामने आ चुके हैं। इन में बिलासपुर से सात व जिला सिरमौर( Sirmaur)और कुल्लू ( Kullu) से एक एक मामला  सामने आया  हैं। कोरोना संक्रमितों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है। इन 9 मामलों के साथ हिमाचल में कुल आंकड़ा 1316 हो गया है। अभी 353 सक्रिय मामले हैं। अब तक 943 लोग ठीक हो चुके हैं।


बिलासपुर में सात कोरोना पॉजिटिव

बिलासपुर में जो सात लोग संक्रमित पाए गए हैं वे सभी बंदला हाईड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में होम क्वारंटाइन थे। बता दें कि कुछ दिन पहले बंदला का एक युवक कोरोना पॉजिटिव (corona Positive) पाया गया था। जिसके बाद इस युवक के संपर्क में आए 55 लोगों को क्वारंटाइन किया गया थाए आज सात कोरोना संक्रमित मामले उन्ही क्वारंटाइन किए गए लोगों में से पाए गए हैं। इन सभी लोगों को कोविड आयुर्वेदिक अस्पताल चांदपुर शिफ्ट किया जा रहा है।


सिरमौर में गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव


सिरमौर जिला के गोविंदगढ़ मोहल्ला की रहने वाली 23 साल की एक गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। पाजिटिव आई महिला 9 माह की गर्भवती है। लिहाजा, रूटीन में महिला का कोविड टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था। स्वास्थ्य विभाग को यह सैंपल पॉजिटिव मिला है। स्वास्थ्य विभाग संक्रमित महिला व उसके पति से ट्रेवल व कांटेक्ट हिस्ट्री के बारे में पूछताछ कर रहा है। वहीं बीएमओ डा. मोनीषा अग्रवाल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि महिला की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है।


कुल्लू में 31 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव


कुल्लू जिला में कोरोना का नया मामला सामने आया है यह 31 वर्षीय युवक सूडान से 4 जुलाई को दिल्ली पहुंचा था और फिर अपने घर कलेहली लौटा था। युवक को प्रशासन की तरफ से होम क्वॉरेंटाइन किया गया था। युवक का तेगुबेहड़ अस्पताल में कोरोना टेस्ट लिया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव  पाई गई। युवक के साथ कोरोना टेस्ट करवाने के लिए इसकी बहन भी अस्पताल में आई थी, जिसके चलते प्रशासन ने इसकी बहन को भी क्वॉरेंटाइन किया था। डीसी कुल्लू डॉक्टर रिचा वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह युवक के साथ दिल्ली से टैक्सी में ड्राइवर के साथ तीन अन्य लोग भी हिमाचल लौटे थे। जिनमें से एक व्यक्ति धर्मशाला एक मंडी से था। उन्होंने कहा कि फिलहाल इस व्यक्ति की कांटेक्ट हिस्ट्री इन तीन लोगों के सिवाय इसकी बहन के साथ है। ऐसे में प्रशासन की तरफ से इसको कोविड.19 आइसोलेशन सेंटर आयुर्वेदिक अस्पताल कुल्लू रेफर किया जा रहा है।         


कागज की बोतल में मिलेगी फेमस व्हिस्की

हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। दुनिया में प्रदूषण कम करने के लिए सभी अपनी तरफ से कोई ना कोई प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब दुनिया की एक प्रसिद्ध स्कॉच व्हिस्की ब्रांड अगले साल से कागज के बोतल में आएगी। इस व्हिस्की को बनाने वाली कंपनी ने कहा है कि साल 2021 से हम अपना ब्रांड कागज की बोतल में लॉन्च करेंगे ताकि, दुनिया से प्रदूषण का स्तर कम हो और कागज के बोतलों को रिसाइकिल किया जा सके। इससे लागत भी कम आएगी। इस स्कॉच व्हिस्की का नाम है जॉनी वॉकर (Johnnie Walker)। जॉनी वॉकर को बनाने वाली कंपनी डियाजियो ने इस काम के लिए पायलट लाइट नाम की कंपनी से समझौता किया है। पायलट लाइट कंपनी जॉनी वॉकर के लिए डियाजियो कंपनी को फूड ग्रेड स्टैंडर्ड से बनी कागज की बोतलें देगा। ये बोतलें पूरी तरह से रिसाइकिल करने योग्य होंगी।


डियाजियो और पायलट लाइट ने मिलकर एक कंपनी बनाई है, जिसका नाम पल्पेक्स लिमिटेड है। यहीं पर बोतलों का नया डिजाइन बनेगा। बोतलों पर रिसर्च किया जाएगा और उन्हें विकसित करके जॉनी वॉकर स्कॉच व्हिस्की को बाजार में लॉन्च किया जाएगा। पल्पेक्स यूनीलिवर, लिप्टन और पेप्सीको के लिए भी कागज की बोतलें सप्लाई करेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि पल्पेक्स इन सभी कंपनियों को अगले साल कागज की बोतलें मुहैया कराएगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि ग्लास और प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण को कम किया जा सके। कंज्यूमर प्रोडक्ट कंपनियों ने अपनी तरफ से प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसे कई कदम उठाए है।


यूरोप में साल 2018 में पैकेज फूल और ड्रिंक्स के लिए 82 लाख टन प्लास्टिक का उपयोग किया गया था। हालांकि, जॉनी वॉकर को बनाने वाली कंपनी डियाजियो अपने उत्पाद में 5 फीसदी से भी कम प्लास्टिक का उपयोग करती है। इसके बावजूद उसने यह कदम उठाया है। डियाजियो ने यूनीलिवर और पेप्सीको के साथ मिलकर यह योजना बनाई है कि वो प्लास्टिक उत्पादों का उपयोग खत्म करेंगे। साथ ही संयुक्त राष्ट्र के सस्टेनेबल गोल्स के तहत साल 2025 तक प्लास्टिक के उपयोग को जीरो तक ले आएंगे।              


फैन्स को पसंद आई, उर्वशी की मस्ती

नीलमणि पाल


मुंबई। उर्वशी रौतेला जल्द ही फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ में नजर आएंगी। फिल्म के लिए एक्ट्रेस को मोटी रकम दी गई है। उर्वशी रौतेला उन एक्ट्रेस में से हैं, जो फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव रहती हैं। उनके वीडियो को काफी व्यूज भी मिलते हैं। उर्वशी रौतेला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में उर्वशी रौतेला समुद्र किनारे मस्ती करती नजर आ रही है।


उर्वशी रौतेला का नया अंदाज फैन्स को खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो को उनकी टीम ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस समुद्र किनारे स्लो मोशन में दौड़ लगाती नजर आ रही हैं। फैन्स वीडियो पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. वैसे भी उर्वशी रौतेला की सोशल मीडिया पर भारी भरकम फैन फॉलोइंग है। बीते दिनों खबर आई थी कि वो एक पोस्ट के 5-6 लाख रुपये चार्ज करती हैं।


बता दें कि उर्वशी रौतेला ने सनी देओल के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म ‘सिंह साहेब द ग्रेट’ थी, जिसमें उन्होंने सनी देओल की पत्नी का किरदार निभाया था। इसके बाद वे ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ में भी नजर आई थीं। उर्वशी रौतेला ने ‘हेट स्टोरी 4’ से भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो लॉकडाउन से पहले उर्वशी रौतेला का गाना ‘एक डायमंड दा हार लेदे यार’ रिलीज हुआ था। इस गाने को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया था। इससे पहले उर्वशी रौतेला फिल्म ‘पागलपंती’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ पुल्कित सम्राट, अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डी’क्रूज और कृति खरबंदा मुख्य भूमिका में दिखाई दिये थे। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई। उर्वशी रौतेला 2014 में हनी सिंह के सॉन्ग ‘लव डोज’ में नजर आई थीं, जिसने उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई।


'शकुंतला देवी' का ट्रेलर रिलीज हुआ

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘शकुंतला देवी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में विद्या बालन महान गणितज्ञ शकुंतला देवी की अद्भुत प्रतिभा को दर्शाती नजर आएगी। ‘शकुंतला देवी’ फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। अनगिनत उपलब्धियां प्राप्त करने वाली आकर्षक गणितज्ञ, शकुंतला देवी की भूमिका में विद्या बालन  इस बायोपिक में पहले कभी नहीं देखे गए सफर से रूबरू करवाती नजर आएंगी। शकुंतला देवी को लेकर कहा जाता है कि वह कैलकुलेटर से भी तेज थी और उनका दिमाग ह्यूमन-कंप्यूटर जैसा चलता था। विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी का ट्रेलर फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। वीडियो में शकुंतला देवी अपने टैलेंट और मैथ्स से सबके होश उड़ा रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जितना गहरा रिश्ता शकुंतला का उनके मैथ्स के साथ है, उतना ही कमजोर परिवार के साथ। गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुकीं शकुंतला देवी की इस फिल्म को लेकर फैन्स काफी एक्साइटिड हैं।


शकुंतला देवी (Shakuntala Devi) को अनु मेनन द्वारा निर्देशित किया गया है और इसका निर्माण सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शंस और विक्रम मल्होत्रा द्वारा किया गया है। 15 जुलाई को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा। वही, भारत में प्राइम सदस्य और दुनिया भर के 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों में जनता 31 जुलाई से यह फिल्म देख सकते हैं। ‘शकुंतला देवी’ प्राइम वीडियो कैटलॉग में हॉलीवुड और बॉलीवुड के हजारों टीवी शो और फिल्मों में शामिल होगी। इनमें भारतीय फिल्म गुलाबो सीताबो (Gulabo Sitabo), पोनमगल वंधल और पेंग्विन, भारतीय निर्मित अमेज़न ओरिजिनल सीरीज जैसे कि ब्रीद: इन टू द शैडोज़, पाताल लोक, द फॉरगॉटन आर्मी- अजादी के लिये, चार और शॉट्स प्लीज सीजन 1 और 2, द फैमिली मैन, मिर्जापुर, इनसाइड एज सीजन 1 और 2, एवं मेड इन हेवेन शामिल हैं।


रेलवे में गोरखधंधा, हो रही है बर्बादी


इस तरह हो रही रेलवे की बरबादी




इस गोरखधंधे में शामिल हैं मंडल से लेकर रेलवे बोर्ड तक के अधिकारी


कोटा।  रेलवे में बरबादी का यह आलम है कि कहीं कोई नियम और नीति का पालन नहीं हो रहा, बल्कि यदि यह कहा जाए कि पिछले कुछ सालों से रेलवे में न कोई नीति है, न ही कोई नियम, और न ही उनका कोई पालन करवाने वाला है। रेलवे बोर्ड से नीति-नियम यानि दिशा-निर्देश तो जरूर जारी किए जाते हैं, परंतु उनका उपयोग अथवा पालन करने के बजाय कहीं न कहीं उन्हें निजी हित साधने से जोड़ लिया जाता है। इसमें कहीं निजी पार्टियों के पक्ष में कभी राजनीतिक दबाव काम करते हैं, तो कहीं खुद कुछ रेल अधिकारियों के अपने निजी हित जुड़े होते हैं। यह सब रेलवे के लिए अतिरिक्त ट्रैफिक लाने और अतिरिक्त रेलवे रेवेन्यू कमाने की आड़ में किया जाता है। इसके लिए रेलवे बोर्ड द्वारा पूर्व निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना भी जरूरी नहीं समझा जाता है। शिकायत होने और पूछे जाने पर बचकाने कुतर्क देकर बरगलाने की कोशिश की जाती है, जिससे कदाचार का सिलसिला लगातार जारी है और इस पर कहीं रत्ती भर भी लगाम नहीं लग पाई है।


इसी क्रम में कोटा मंडल, पश्चिम मध्य रेलवे का एक मामला सामने आया है। कोटा मंडल ने भरतपुर रेलवे स्टेशन पर वन टाइम रेक प्लेसमेंट में क्लिंकर ट्रैफिक हैंडलिंग के लिए एक प्रस्ताव बनाकर पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय जबलपुर को भेजा। मुख्यालय की अनुमति मिल गई। परंतु तभी भरतपुर स्टेशन पर ओएचई की समस्या बताकर उक्त क्लिंकर अनलोडिंग-लोडिंग को पास की सिमको साइडिंग में शिफ्ट कर दिया गया। जहां वन टाइम रेक प्लेसमेंट के बजाय दो बार में रेक प्लेस करना पड़ रहा है। इस बारे मुख्यालय को कुछ नहीं बताया गया। इसके लिए न सिर्फ पार्टी को समय ज्यादा दिया गया, बल्कि एक इंजन भी जाया हो रहा है। इसके अलावा कोटा मंडल द्वारा रेलवे बोर्ड के 16 अप्रैल 2018 के सर्कुलर (नं. 2015/ईएनएचएम/15/01) में दिए गए प्रावधानों का पालन करते हुए राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (आरपीसीबी) से प्रदूषण नियंत्रण की पूर्व अनुमति लेना जरूरी नहीं समझा गया।


कोटा मंडल द्वारा उपरोक्त प्रक्रिया मुख्यालय को बिना बताए अथवा बिना विश्वास में लिए ही स्वत: शुरू कर दी गई। यह सब तीन-चार महीनों तक चलता रहा। इसी दरम्यान वहां चित्तौड़गढ़ से आने वाले क्लिंकर की अनलोडिंग-लोडिंग से होने वाले भारी प्रदूषण से स्थानीय लोग परेशान होने लगे। इसके परिणामस्वरूप भरतपुर के एक स्थानीय निवासी तेजप्रताप सिंह ने अपने वकील यशपाल सिंह के माध्यम से डीआरएम/कोटा को एक कानूनी नोटिस भेजकर भरतपुर ओल्ड गुड्स शेड में क्लिंकर की अनलोडिंग-लोडिंग से हो रहे भयंकर प्रदूषण और उससे स्थानीय लोगों को होने वाली अस्थमा जैसी कई बीमारियों एवं परेशानियों का उल्लेख करते हुए प्रदूषण नियंत्रण के लिए आवश्यक और बोर्ड द्वारा निर्धारित प्रक्रिया अपनाने की मांग की और तब तक के लिए क्लिंकर की अनलोडिंग-लोडिंग प्रक्रिया बंद करने को भी कहा। 28 फरवरी 2020 की यह कानूनी नोटिस डीआरएम/कोटा, प्रिंसिपल सेक्रेटरी/एनवायरमेंट, जयपुर, चेयरमैन/आरपीसीबी, जयपुर, मेंबर सेक्रेटरी/आरपीसीबी, जयपुर, क्षेत्रीय कार्यालय/आरपीसीबी, भरतपुर, सीनियर डीओएम एवं सीनियर डीसीएम/कोटा और पीसीसीएम तथा पीसीओएम, पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय, जबलपुर को भी भेजी गई थी।उपरोक्त कानूनी नोटिस मिलने के बाद प.म.रे. मुख्यालय के कान खड़े हुए। तब पता चला कि मुख्यालय को अंधेरे में रखकर कोटा मंडल ने क्लिंकर अनलोडिंग को न सिर्फ भरतपुर स्टेशन से शिफ्ट करके सिमको साइडिंग में भेज दिया, बल्कि पार्टी को दो पार्ट में रेक प्लेसमेंट की सुविधा भी दे दी। इस तरह न सिर्फ रेलवे को भारी नुकसान हो रहा है, बल्कि मुख्यालय को दिग्भ्रमित भी किया गया है। इसके साथ ही 9 घंटे की जगह 14 घंटे का समय भी पार्टी को दिया जा रहा है। इसके लिए पार्टी से कोई वारफेज/डेमरेज भी वसूल नहीं किया जा रहा, बल्कि एक अतिरिक्त इंजन भी रेलवे के खाते से पार्टी के लिए रेक लाने-लेजाने के लिए उपलब्ध कराया गया है।           



शिक्षक ने नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म किया

खेडा| नडियाद स्थित एक स्कूल में किशोरी से दुष्कर्म की चौंकाने वाली घटना सामने आई है| गत दिसंबर महीने की इस घटना में प्राइवेट स्कूल का एक शिक्षक 14 साल की किशोरी को वॉशरूम में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया| लंबी खामोशी के बाद किशोरी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू की है|


जानकारी के मुताबिक खेडा जिले की नडियाद स्थित यूरो स्कूल में बतौर शिक्षक सेवारत मनीष पाउल परमार गत दिसंबर 2019 में स्कूल की एक मासूम छात्रा को जबरन लड़कों के वॉशरूम में खींच ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया| बाद में छात्रा को किसी से शिकायत नहीं करने की धमकी भी दी| शिक्षक की हैवानियत डरी किशोरी लंबे समय तक खामोश रही| घटना के बाद लगातार गुमसूम पुत्री को देख परिवार के इसकी वजह पूछने पर उसने आपबीती सुना दी| जिसे सुनकर परिवार के लोग चौंक उठे और नडियाद रूरल पुलिस थाने में मनीष परमार के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया| पुलिस ने मंगलवार को आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू की है|            


एनकाउंटरः यूपी सरकार से मांगा जवाब

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। कानपुर के दुर्दांत हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के दस जुलाई को हुए एनकाउंटर के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है। अब इस मामले में 20 जुलाई को सुनवाई होगी।उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के मामले में अधिकारियों और सहयोगियों से इस मुठभेड़ को लेकर विस्तार से रिपोर्ट मांगी है। उत्तर प्रदेश की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पीठ से कहा कि वह 16 जुलाई तक स्थिति रिपोर्ट दाखिल करेंगे। इस कि अगली सुनवाई सोमवार को होगी और गुरुवार तक राज्य सरकार को अपना पक्ष रखना होगा।मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि वह विकास दुबे और उसके सहयोगियों की मुठभेड़ और गैंगस्टर के उत्तर प्रदेश में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या की जांच के लिए एक पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली समिति की नियुक्ति पर विचार कर सकती है। सुप्रीम कोर्ट में मुंबई के वकील घनश्याम उपाध्याय और वकील अनूप अवस्थी ने जनहित याचिका दायर की है। याचिका में यूपी पुलिस की भूमिका की जांच की मांग की गई है।कानपुर के चौबेपुर के बिकरू में शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे के एनकाउंटर मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। तीन जजों वाली खंड पीठ की अगुवाई चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोबडे ने सुनवाई की। इस सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि मामला हमारे संज्ञान में है, हमें समय दिया जाए। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एनकाउंटर मामले में जांच के लिए हम जांच समिति गठित करने पर विचार कर रहे है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मुठभेड़ की सीबीआई या एसआईटी जांच कराने की याचिका पर उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब तलब किया है। कोर्ट ने यूपी सरकार से गुरुवार तक जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा हैदराबाद मामले में जिस तरह से कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच का आदेश दिया था, उसी तर्ज पर हम इस मामले में भी सोच रहे हैं।यूपी सरकार ने कहा कि इस मामले की पड़ताल जारी है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हमारा जवाब कोर्ट की न्यायिक भावना को संतुष्ट करेगा। माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट एक फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी गठित कर सकती है। इसका ऐलान सोमवार को किया जा सकता है। शीर्ष अदालत ने कहा कि वह 20 जुलाई को विकास दुबे और उसके सहयोगियों के मुठभेड़ों की अदालत से निगरानी की जांच की मांग पर सुनवाई करेगी। माना जा रहा है कि सर्वोच्च न्यायालय तेलंगाना मुठभेड़ में अपने पुराने आदेश की तर्ज पर सुप्रीम कोर्ट के एक सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता वाले जांच आयोग को मामला सौंप सकता है।               


यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...