मंगलवार, 14 जुलाई 2020

ईरान की करीबी से भारत को परेशानी

तेहरान/ बीजिंग। ईरान और चीन में एक महात्वाकांक्षी डील हुई है, जिस पर अब पूरी दुनिया की नज़र है। दोनों देशों के बीच हुआ यह रणनीतिक और व्यापारिक समझौता अगले 25 वर्षों तक मान्य होगा। इस समझौते के बाद मंगलवार को ख़बर आई कि ईरान ने चाबहार रेल प्रोजेक्ट से भारत को अलग कर दिया है।उसने इसकी वजह भारत की ओर से फंड मिलने में देरी को बताया है। ईरान और भारत के बीच चार साल पहले चाबहार से अफ़ग़ानिस्तान सीमा पर ज़ाहेदान तक रेल लाइन बिछाने को लेकर समझौता हुआ था। अब ईरान ने अपने आप ही इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का फ़ैसला लिया है और इस पर काम शुरू कर दिया है। अमरीकी अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार तक़रीन 400 अरब डॉलर की इस डील के तहत, ईरान चीन को अगले 25 वर्षों तक बेहद सस्ती दरों पर कच्चा तेल देगा और बदले में चीन ईरान में बड़े स्तर पर निवेश करेगा। दोनों देशों ने यह समझौता ऐसे वक़्त में चुपचाप किया है जब दुनिया कोविड-19 महामारी से जूझ रही है। चूंकि ईरान ने चीन के साथ यह समझौता अमरीका की पाबंदियों और धमकियों को दरकिनार कर किया है, इसलिए इसके दूरगामी प्रभाव होने के आसार जताए जा रहे हैं।              


शिवांशु 'निर्भयपुत्र'


ब्रिटेन में चीन के खिलाफ अद्भुत नजारा

लंदन। ब्रिटेन में चीनी दूतावास के बाहर चीन के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। पाकिस्तान के कब्जे वाले गुलाम कश्मीर के लोगों ने हाथों में हाथ लेकर एक स्वर में भारतीय प्रदर्शनकारियों के साथ भारत का राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम गाया। पाकिस्तान के बारे में कड़वी सच्चाई बोलने में गुरेज नहीं करने वाले मानवाधिकार कार्यकर्ता आरिफ अजाकिया ने लंदन में चीनी दूतावास के बाहर चीन के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कहा, 'मेरी जिंदगी में पहली बार मैंने वंदेमातरम गाया है।' इसी तरह पाकिस्तान के कब्जेवाले गुलाम कश्मीर के मीरपुर के रहने वाले अमजद अयूब मिर्जा और उनके साथ पाकिस्तान के कराची और ईरान से आए कुछ लोगों ने चीन के खिलाफ भी अपनी नाराजगी जताई। पाकिस्तान के कब्जेवाले गुलाम कश्मीर में रहने वाले मिर्जा ने खुद को भारतीय बताते हुए कहा कि वह पीओके से हैं और इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए ग्लासगो से लंदन तक आए हैं।              


सरस 'निर्भयपुत्री'


मरीजों को अगले महा मिलेगी 'वैक्सीन'

मास्को। रूस की जिस यूनिवर्सिटी ने सबसे पहले कोरोना वैक्‍सीन बनाने का दावा किया था, वह अगस्‍त तक मरीजों को उपलब्‍ध कराने की तैयारी में है। स्‍मॉल-स्‍केल पर हुए ह्यूमन ट्रायल में यह वैक्‍सीनों इंसानों के लिए सेफ पाई गई है। मॉस्‍को की सेचेनोव यूनिवर्सिटी ने 38 वालंटियर्स पर क्लिनिकल ट्रायल पूरा किया था। साथ ही साथ, रूस की सेना ने भी पैरलल सारे ट्रायल दो महीने में सरकारी गमलेई नैशनल रिसर्च सेंटर में पूरे किए। गमलेई सेंटर के हेड अलेक्जेंडर जिंट्सबर्ग ने सरकारी न्‍यूज एजेंसी TASS को बताया कि उन्‍हें उम्‍मीद है कि वैक्‍सीन 12 से 14 अगस्‍त के बीच 'सिविल सर्कुलेशन' में आ जाएगी। अलेक्‍जेंडर के मुताबिक, प्राइवेट कंपनियां सितंबर से वैक्‍सीन का बड़े पैमाने पर प्रॉडक्‍शन शुरू कर देंगी।              


श्रीराम 'निर्भयपुत्र'


एसवीएसयू में लाइव वेबीनार का आयोजन

विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में एसवीएसयू में लाइव वेबिनार का होगा आयोजन


रतन सिंह चौहान



  • पलवल । विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में लाइव वेबिनार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यअतिथि के तौर पर हरियाणा के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री श्री मूलचंद शर्मा जी शामिल होगें। कार्यक्रम का आयोजन शाम को चार बजे से छह बजे के दौरान गो टू मीटिंग टूल के माध्यम से किया जाएगा। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. आर एस राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर हरियाणा के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री श्री मूलचंद शर्मा जी एवं सम्मानीय अतिथि के तौर पर एसवीएसयू के कुलपति श्री राज नेहरू जी शामिल होगें। कार्यक्रम में गो टू मीटिंग एप्लिकेशन के माध्यम से जुड़ा जा सकता है। कार्यक्रम की मध्यस्था प्रो. ज्योति राणा करेंगी। कुलपति श्री राज नेहरू ने बताया कि विश्व युवा कौशल दिवस का उददेश्य युवाओं को स्वरोजगार के साथ आत्मनिर्भर बनाना है। श्री दीपक शर्मा सीएसओ, एचएसडीएम भी कार्यक्रम में शामिल होगें।                


25 कंटेनमेंट जोन किए डिनोटिफाई

उपायुक्त ने 25 क्षेत्रों को किया कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई


रतन सिंह चौहान


पलवल। उपायुक्त नरेश नरवाल ने जिला के उपमंडल होडल, हथीन व पलवल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को जिला कंटेनमेंट प्लान (स्वास्थ्य विभाग) के अंतर्गत संबंधित क्षेत्रों में 21 दिन के फॉलोअप के दौरान कोविड-19 का कोई नया केस नहीं मिलने के कारण जिला प्रशासन ने इन 25 क्षेत्रों को कंटेनमेंट प्लान से डिनोटिफाई कर दिया। इनमें नगर परिषद पलवल के 12 व होडल नगर परिषद के 04 क्षेत्र तथा पलवल,होडल व हथीन के 09 ग्रामीण क्षेत्र शामिल है।
इन शहरी क्षेत्रों को किया गया है कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई  नगर परिषद पलवल के 12 क्षेत्रों को होडल नगर परिषद के 04 क्षेत्रों को डिनोटिफाई किया है। इनमें पलवल के आर्य नगर,कालड़ा कालोनी, ओमैक्स सिटी फेस-2,पंचवटी कॉलोनी, बाली नगर नजदीक हरियाणा पब्लिक स्कूल, न्यू कालोनी, कुंज बिहारी कालोनी नजदीक सिंगला पट्रोल पम्प असावटा मोड़, कैलाश नगर नजदीक अलावलपुर फ्लाई ओवर, सदर थाना पलवल के पास, मालगोदाम रोड़ शमशान घाट के पीछे दया कालोनी,जहाबर नगर नजदीक त्रिपाठी लैम्प एण्ड लाइट, राधा कालोनी नजदीक आईटीआई पलवल तथा होडल नगर परिषद क्षेत्र के ताली मोहल्ला, नानक डेयरी रोड चरण सिंह चौक, अग्रसेन कालोनी नजदीक बंसल नर्सिंग होम, बिन्दा पैलेस नजदीक भारत गैस एजैंसी बाबरी मोड़ होडल को उपायुक्त ने कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई करने के आदेश जारी किए है। इन 09 ग्रामीण क्षेत्रों को किया गया है कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई
पलवल ब्लाक के गांव कुशलीपुर, नजदीक ब्राहम्ण चौपाल चिरावटा, छज्जूनगर,मांदकोल नजदीक ककड़ीपुर मांदकोल रोड़ पलवल , खण्ड होडल के गांव सतुआगढी नजदीक राजकीय प्राथमिक पाठशाला व गांव खटैला गली नं.-3,गांव सौंध नजदीक राजकीय विद्यालय तथा  खण्ड हथीन के गांव गहलब व श्यारोली को उपायुक्त ने कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई करने के आदेश जारी किए है। इन क्षेत्रों में बीते 21 दिन से कोविड-19 संक्रमण का कोई केस नहीं आया है। जिला कंटेनमेंट प्लान (स्वास्थ्य विभाग) के तहत इन क्षेत्रों में 21 दिन के फॉलोअप के दौरान कोई नया केस भी नहीं मिला। जिसके चलते जिला प्रशासन ने संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट प्लान से डिनोटिफाई कर दिया।           


शामली में केसों की संख्या 42 हुई

भानु प्रताप उपाध्याय 



  • शामली। जनपद में आज कोरोना के आठ ओर नए मामले सामने आने से कोहराम मच गया है। जनपद में अब कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 42 हो गई है।
    जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि जिले में आज नए नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। जिले में आज 05 नए कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट प्राप्त हुई इसके अतिरिक्त कल देर रात ट्रूनेट मशीन से 03 व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। कोरोना से पूरी तरह ठीक होने के बाद आज 01 रोगी को डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद जनपद में सक्रिय केसों की संख्या बढकर 42 हो गई है। एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना पोजेटिव पाया जाने से बडा बाजार स्थित उक्त स्टोर्स को हॉट डिस्प्ले एरिया घोषित कर सील कर दिया गया। मंगलवार को आसपास रहने वाले दुकानदारों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और दुकानदारों के सैम्पल के बारे में परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। जनपद में कोरोना का कहर जारी है। गत दिवस जिले में कोरोना के सात प्रकरण पाए गए थे, जिसके बाद जिले में कोरोना सक्रिय रोगियों की संख्या बढकर 36 हो गई थी। शहर के बडा बाजार स्थित एक बर्तन व्यापारी के परिवार के ही तीन सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव पाई गई है, जिसमें बर्तन व्यापारी की वृद्ध माता और पुत्र शामिल है। मंगलवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर के आदेश पर उक्त स्थानों को हॉट डिस्प्ले एरिया घोषित कर सीलिंग की कार्रवाई पूरी कर ली।] कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच की गई। दोपहर बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम शहर के बदा बाजार पहुंची, जहां उन्होने हॉट डिस्प्ले एरिया में आने वाले लोगों की कोरोना नियम की। उन्होने लोगों के सैम्पल के बारे में मेरठ जांच के लिए भेज दिया है। उन्होने लोगों को कोरोना से आरक्षण को सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने की अपील की है।


मैरिट प्राप्त करने वाले छात्र हुए सम्मानित

मैरिट प्राप्त करने वाले छात्रों को स्मृति चिह्न और स्टेशनरी देकर सम्मानित किया गया


रतन सिंह चौहान
पलवल। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, होडल के प्रांगण में कक्षा दसवीं में मैरिट प्राप्त करने वाले छात्रों को स्मृति चिह्न और स्टेशनरी देकर सम्मानित किया गया। बच्चों के हौसला अफजाई करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं। आप की मेहनत आपके भविष्य का रास्ता तय करता है। बच्चों आप में से कोई बच्चा, एसडीएम, डीसी, डॉक्टर तो कोई बहुत बड़ा अफसर या बिजनेस मैन बनेगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जीत पाल सिंह ने कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि छात्र राजेंद्र प्रसाद पुत्र श्री जयराम ने 500 में से 456 अंक 91% प्राप्त करके विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। फहीम पुत्र श्री नसरू ने 423 अंक लेकर द्वितीय तथा पीयूष पुत्र श्री राजेश ने 407 अंक लेकर तृतीय स्थान  प्राप्त किया।
तीन अन्य छात्रों राशिद पुत्र श्री जान मोहम्मद (394), सचिन पुत्र श्री नरेश (394), डिगंबर पुत्र श्री बीरबल (385) ने विशेष योग्यता प्राप्त की और 15 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर विद्यालय का नाम रोशन किया। कुल 43 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त की।प्रधानाचार्य जीतपाल सिंह ने छात्रों को अपने संदेश में निरंतर परिश्रमी रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपनी आंखों में भविष्य के सपने जगाने की जरूरत है। उन सपनों को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम उनके जीवन की दिशा और दशा को बदल देगा। इसलिए स्वामी विवेकानंद जी द्वारा कहे गए वाक्य 'उठो, जागो और बढ़ चलो और तब तक मत रुको, जब तक तुम्हें तुम्हारा लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए'  को जीवन का मूल मंत्र बना लीजिए। इस अवसर पर नरेंद्र कुमार गुप्ता, जगदीश चंद्र त्यागी, राजेंद्र सिंह, प्रभु दयाल हंस, देवेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह,दीपक रावत, हरीश कुमार आदि शिक्षक  उपस्थित रहे।           


मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...